Sunday, 6 May 2018

अब हॉलीवुड से भयभीत होगा बॉलीवुड !

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अजूबा इतिहास स्थापित हो गया है । २७ अप्रैल को, हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर रिलीज़ हुई थी।  २२ सुपर हीरो वाली इस फिल्म के सामने बॉलीवुड की दास देव के अलावा हमारी पल्टन, इश्क़ तेरा और आदित्यम रिलीज़ हुई थी।  यह तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि इंफिनिटी वॉर के सुपरहीरोज़ के सामने दास देव आदि फ़िल्में टिक सकेंगी।  हुआ भी वही सुधीर मिश्रा की राहुल भट, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्डा की फिल्म दास देव की हॉलीवुड की फिल्म के सामने दुर्दशा हुई। यह फिल्म बमुश्किल तमाम १६ लाख की ओपनिंग ही ले सकी। मगर, बॉलीवुड फिल्मों के लिए दहशत पैदा की अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने । इस फिल्म ने, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर २०१८ की सबसे बड़ी  ओपनिंग फिल्म साबित होते हुए ३१.३० करोड़ का कारोबार किया। हॉलीवुड की यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म तो बन ही गई है, यह यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खुद से बड़ा ग्रॉस करने की बड़े बॉलीवुड के अभिनेताओं के लिए चुनौती भी बन गई है।
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के सामने दास देव तथा दूसरी दो फिल्मों की जो दुर्दशा हुई है, उससे आगामी महीनों में, उन कम बजट फिल्मों के निर्माताओं की चिंता बढ़ गई होगी, जिनकी फिल्मों के सामने हॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है । हालाँकि, हॉलीवुड की गैर सुपर हीरो फिल्मों एवं भारतीय दर्शकों के कम जाने पहचाने चेहरों वाली फिल्मों से बड़ी फिल्मों में कोई घबराहट नहीं होगी, लेकिन नए या बॉक्स ऑफिस पर कम पहचाने जाने चेहरों वाली छोटे बजट की फिल्मों के निर्माता तो इन फिल्मों से भी घबराएंगे ।
कम बजट की फ़िल्में पसीना पसीना
बहुत दूर नहीं जाना है । आज से दूसरे शुक्रवार १८ मई को डाकू फ़िल्म फेमस के साथ शाहिद कपूर की बहन साशा कपूर की कॉमेडी फिल्म खजूर पे अटके, ओबामा लव्स ओसामा और रीड्रम अ लव स्टोरी रिलीज़ हो रही है । इसी शुक्रवार, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के ताज़ा सुपर हीरो डेडपूल पर दूसरी फिल्म डेडपूल २ रिलीज़ हो रही है । क्या इस फिल्म से उपरोक्त चार फिल्मों को चिंता नहीं होनी चाहिए ? बिलकुल होनी चाहिए । बावजूद इसके कि फिल्म फेमस में जैकी श्रॉफ, जिमी शेरगिल, केके मेनन और पंकज त्रिपाठी, खजूर पे अटके में मनोज पाहवा और विनय पाठक,  व्हेन ओबामा लव्ड ओसामा और रीड्रीम अ लव स्टोरी में हिंदी दर्शकों के कम पहचाने चेहरे हैं, इन फिल्मों के निर्माता चिंतित होंगे । यह निर्माता दास देव का अवेंजर्स के २२ सुपर हीरोज के सामने हश्र देख चुके हैं । फिर, डेडपूल २ तो भारत में भी बढ़िया सफलता हासिल करने वाली फिल्म डेडपूल की सीक्वल फिल्म है ।
इन्हें चिंतित होना ही चाहिए !
क्या सोनाक्षी सिन्हा और अनिल ग़दर शर्मा इतने ताक़तवर हैं कि वह हॉलीवुड की हॉरर या भयावनी फिल्म को भयभीत कर सकें । इसमे कोई शक नहीं कि सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान की फिल्मों की हीरोइन हैं । अनिल शर्मा ने भारतीय सिने इतिहास की सबसे ज्यादा सफल फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा निर्देशित की है । लेकिन, जब २४ अगस्त को हैप्पी फिर भाग जायेगी और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म जीनियस के सामने हॉलीवुड की किआनु रीव्स अभिनीत विज्ञान फंतासी फिल्म रेप्लिकाज और हॉरर फिल्म स्लेंडरमैन आएगी, तब ऐसा नहीं कहा जा सकेगा । कुछ ऎसी ही थरथराहट, ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के शाहिद कपूर को विज्ञान फंतासी फिल्म किन से महसूस होगी । जेपी दत्ता के १९६७ के युद्ध में चीन के दांत खट्टे कर देने वाले भारतीय सैनिकों पर फिल्म पलटन को इतना ताकतवर साबित होना होगा कि वह ७ सितम्बर को हॉलीवुड की फिल्म द नन के हॉरर और पेपरमिंट की फंतासी से प्रभावित न हो । 
क्या घबराहट नहीं होगी बॉलीवुड के सुपर हीरोज को ?  
हॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज़ की तारीख़ सालों पहले निश्चित हो जाती है । उसी हिसाब से यह फ़िल्में रिलीज़ भी होती है । इन हॉलीवुड फिल्मों को विश्वास होता है कि वह वर्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है । इन फिल्मों का यही विश्वास बॉलीवुड फिल्मों सुपरस्टार्स के लिए चिंता की बात होनी चाहिए । भारत की फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार रजनीकांत का उदाहरण सामने हैं । उनकी तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में फिल्म काला, पहले अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से १५ अगस्त को आमने सामने थी । इसलिए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदल कर ७ जून कर दी गई । अब यह बात दीगर है कि अब भी यह फिल्म मैट डेमन की ओसियन सीरीज की फिल्मों की स्पिन ऑफ फिल्म की पहली फिल्म ओसियन ८ से टकरा रही है । ओसियन फ़िल्में भारत में भी खूब सफल हुई थी । इसमे कोई शक नहीं कि सलमान खान बॉक्स ऑफिस के सुल्तान हैं । उनकी फ़िल्में ईद पर बेहतरीन प्रदर्शन करती है । इसके बावजूद, १५ जून को, जब सलमान खान की फिल्म रेस ३ ईदी पाने की इच्छा से बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी, वह एनीमेशन चरित्रों वाली फिल्म द इनक्रेडिबल्स २ से खुद को असहज महसूस कर रही होगी । दो हफ्ते बाद २९ जून को रणबीर कपूर की, संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू से हॉलीवुड की फिल्मों सिकारियो डे ऑफ़ द सोलडाड़ो और एमजीएम की कॉमेडी द हसल से हो रहा होगा । वही २७ जुलाई को रियल लाइफ अभिनेता संजय दत्त की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ से मिशन इम्पॉसिबल ६ : फॉलआउट से टकराएगी । इससे पहले, १३ जुलाई को अनिल कपूर और ऐश्वर्य राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान से स्काई स्क्रेपर और होटल ट्रान्सिलवानिया ३ समर वेकेशन भिड़ी होंगी । रजनीकांत की चुनौती चाहे न हो, लेकिन १५ अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड को हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर अल्फा और रोमकॉम क्रेजी रिच एशियन्स की चुनौती पेश होगी । सितम्बर में १४ तारीख़ को सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट को विज्ञान फंतासी फिल्म द प्रिडेटर सुपरहिट होने से रोकेगी । वहीँ, २०१८ की दो बड़ी फिल्मों में से एक २१ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को एक्वामैन, बम्बलबी, अलिटा बैटल एंजेल और होम्स एंड वाटसन हीरो साबित होने से रोकेंगी
कुछ दूसरे बड़े मुक़ाबले     
इसमे कोई शक नहीं कि हिंदी फिल्म दर्शक, अब कंटेंट अर्थात कथ्य को महत्व देने लगा है । इस लिहाज़ से संदीप और पिंकी फरार, सुई धागा, परमाणु, आदि को सफल कहा जा सकता है।  लेकिन, जब कोई शक नहीं अगर ३ अगस्त को संदीप और पिंकी फरार से द डार्केस्ट माइंडस और डिज्नी की क्रिस्टोफर रोबिन से मुकाबला करने में पसीना पसीना हो रही होगी २८ सितम्बर को सुई धागा मेड इन इंडिया ख़ास हो जाती है । लेकिन इस फिल्म की हॉलीवुड की तीन फिल्मों कॉमेडी लिटिल वुमन नाईट स्कूल, हॉरर सेरेनिटी और एनीमेशन स्मालफूट से ज़बरदस्त भिडंत होनी है । इससे पहले, भारत के पहले परमाणु परीक्षण पर फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और एक सजग नागरिक की कहानी भावेश जोशी को २५ मई को स्टार वार्स सीरीज की फिल्मों की अगली कड़ी सोलो : अ स्टार वार्स स्टोरी से प्रतिस्पर्द्धा करनी होगी । इसी प्रकार से, १२ अक्टूबर को अनिल कपूर, जूही चावला, सोनम कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा से हेलफेस्ट, गूज़बम्पस २ और फर्स्ट मैन तथा १९ अक्टूबर को नमस्ते इंग्लैंड से हॉरर हेलोवीन और एनीमेशन एक्शन एडवेंचर मोगली का दिलचस्प मुक़ाबला होगा
नए चेहरों का दिल धड़केगा !
इस साल, कुछ नए चेहरों का हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय होने जा रहा है । इन नए चेहरों में कुछ बड़े सितारों के बच्चे हैं । इसके बावजूद इन स्टार एक्टर्स का दिल भी धड़क रहा होगा । क्योंकि,  बॉलीवुड के सुपर स्टार बनने की कोशिश में इन नए चेहरों की फिल्मों को हॉलीवुड की चर्चित फिल्मो से मुक़ाबला करना पड़ रहा है। सबसे पहले, २० जुलाई को शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क रिलीज़ होगी । धड़क को हॉलीवुड की हिट फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की सीक्वल द इक्वलाइज़र २ और द मम्मा मिया हियर वी गो अगेन से होगा । घबराहट होगी सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा को भी, जिनकी ५ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म लवरात्रि को मार्वेल का सुपर विलेन वेनम चुनौती देने आ रहा है । इस फिल्म में, दूसरा नया चेहरा वरीना हुसैन का है । दो नए चेहरे, अनन्या पांडेय और तारा सुतारा, २३ नवम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में भी है । यह फिल्म हॉलीवुड की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म क्रीड २ और एक्शन एडवेंचर रॉबिनहुड से घिरी होगी


बॉलीवुड न्यूज़ ६ मई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: