अंट-मैन एंड
द वास्प की कहानी दो युद्धों के बीच की है। इस फिल्म की कहानी को कैप्टेन अमेरिका:
सिविल वॉर और अवेंजर्स : इनिफिनिटी वॉर के दर्शक ज़्यादा अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
वोग इंडिया के कवर पर अदिति राव हैदरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
सिविल वॉर के बाद स्कॉट लँग को उसके घर में नज़रबंद कर लिया जाता है। स्कॉट को पिता के
रूप में अपनी घरेलू और अंट-मैन के रूप में दुनिया के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को संतुलन बनाते हुए निभाना है।
उसी
समय होप वैन डीन और हेंक पीम उसके सामने एक नया मिशन पेश करते हैं, जिसमे इन
लोगों का रहस्य छिपा हुआ है। इस मिशन में उसका साथ वास्प बन कर डीन देगी।
अंट-मैन एंड
द वास्प के निर्देशक अंट-मैन के निर्देशक पेटोन रीड ही कर रहे हैं।
स्कॉट
लाँग/अंट-मैन की भूमिका पॉल रड ही कर रहे हैं।
अभिनेत्री एवंजलीन लिली दूसरी
बार होप वैन डीन/वास्प की भूमिका कर रही हैं।
लिली कैनेडियन एक्ट्रेस हैं। उन्हें
एबीसी की सीरीज लॉस्ट की केट ऑस्टेन की भूमिका से पहचान मिली।
फिल्मों में अंट-मैन
के अलावा होब्बिट सीरीज की फिल्मों की टॉरिएल उनकी उल्लेखनीय भूमिकाये हैं।
फिल्म में
माइकल पेना (लुइस), वाल्टन गोग्गिंस (सोनी बर्च), बॉबी काँनवाल (पैक्सटन),
जुडी ग्रिएर (मैगी), आदि की भूमिकाये ख़ास हैं।
निर्माता
केविन फीज की फिल्म अंट-मैन एंड वास्प ६ जुलाई २०१८ को रिलीज़ हो रही है।
वोग इंडिया के कवर पर अदिति राव हैदरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment