Bollywood के कई बड़े एक्टर्स को अकेले दम पर ललकार लगाने वाली, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने
लम्बी छलांग मार दी है।
वह,
तमिलनाडु के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक जे जयललिता (J Jayalalitha) के किरदार को
सेलुलॉइड पर उतारने जा रही है। तमिल फिल्म
निर्देशक ए एल विजय (A L Vijay) निर्देशित जयललिता बायोपिक का नाम थलेवी (Thalaivi) रखा गया है। इस फिल्म
के लिए, कंगना रनौत को २४ करोड़ का ऑफर दिया गया है।
फिल्म थलेवी की शूटिंग सितम्बर से शुरू हो जाएगी।
ए एल विजय ने देवी, लक्ष्मी और वॉचमैन जैसी फिल्मों का निर्देशन
किया है। उन्होंने,
प्रभुदेवा (Prabhudeva) के साथ हिंदी फिल्म तूतक तूतक तूतिया का निर्देशन किया था।
थलेवी को बाहुबली सीरीज की फिल्मों के अलावा
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़
झाँसी (Manikarnika : The Queen of Jhansi) के लेखक विजयेंद्र प्रसाद (Vijayendra Prasad) लिख रहे हैं।
विजयेंद्र प्रसाद के लिए जयललिता पर फिल्म लिखना किसी चुनौती से कम नहीं
होगा। क्योंकि,
जलयालिता पर इस समय कुछ दूसरे Tamil Film निर्माता भी फिल्म बना रहे हैं। विजयेंद्र प्रसाद को कंगना रनौत अभिनीत फिल्म के कथानक को इन सभी फिल्मों से अलग रखना होगा।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की, इस साल एक फिल्म मेन्टल है क्या (Mental Hai Kya) भी रिलीज़ होगी। वह इस समय अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwini Iyer Tiwari) की फिल्म पंगा
में अभिनय कर रही है।
अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आठ फ़िल्में - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment