Monday, 8 July 2019

पहली छमाही की सबसे लोकप्रिय फिल्म Salman Khan की Bharat



Salman Khan की हाल ही में रिलीज़ फिल्म Bharat ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर यह फिल्म इस साल की पहले छमाही की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई है। यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित किए गयें हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, भारत फिल्म ने वायरल न्यूज, न्यूजप्रिंट और डिजिटल श्रेणियों में कवरेज के साथ अधिकतम 100 अंक बनाए हैं। जिसमें सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स भी शामिल हैं।

फिल्म भारत के बाद स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स पर दूसरे स्थान पर हैं, करण जौहर की फिल्म कलंक। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की।  लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कुल 22.78 अंकों के साथ यह फिल्म चार्ट पर बनी रही हैं। 42.6 अंकों के साथ कलंक ने डिजिटल (सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइट) में अधिकतम स्कोर किया हैं।  जबकि न्यूज प्रिंट में 22.56 और वायरल समाचार श्रेणि में 10.09 अंक प्राप्त किए हैं।

विकी कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर तीसरी रैंक पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर रहीं इस फिल्म ने सारी कैटेगरी में कुल मिलाकर 22.35 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया  हैं। उरी ने 40.30 अंकों के साथ डिजिटल और 28.66 अंकों के साथ न्यूज प्रिंट में अच्छा स्कोर किया हैं।

महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म बदलाको सारी कैटेगरी में कुल मिलाकर 17.53 अंकों के साथ चार्ट पर चौथे स्थान पर हैं। तो, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी कुल 16.18 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, “सलमान खान बॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री के अनडिस्प्युटेड सुपरस्टारहैं और उनकी फिल्में चार्ट्स पर हमेशा नेतृत्व करती दिखायी देती हैं। लेकिन मणिकर्णिका जैसी फिल्म आश्चर्यजनक रूप से 6 वें स्थान पर रहीं हैं।  जिसके बाद सातवें स्थान पर ठाकरेरहीं। आठवें स्थान पर गली बॉय और नवें स्थान पर टोटल धमाल  फिल्म रहीं हैं।

अश्वनी आगे कहतें हैं, “इस वर्ष की दूसरी छमाही की शुरूआत में कबीर सिंह की अच्छे प्रदर्शन से यह फिल्म चार्ट पर अब दसवें स्थान पर पहूँच गयी हैं। सालाना रैंकिंग में यह फिल्म चार्ट में शीर्ष पर पहुंचने के लिए अन्य सभी फिल्मों को पार करने का अनुमान है।"  

No comments: