भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 1 December 2022
पठान के चार पोस्टर फिल्म ५५ दिनों बाद
Bollywood at the News18 Showreel conclave
Bollywood's most talented
and popular actors were featured in News18's blockbuster event Showreel. Kartik
Aaryan was the first to attend the event where he talked about his films and
struggles in the industry. The film Bhool Bhulaiyaa 2 became a super hit at the
box office. He said at the event, “Whether it is my hits or failures,
everything is my decision. I am proud of my journey and my decisions. This year
has been a big game-changer for me. I just have to entertain the audience and
work now.” He also shared the fact that people wanted Bhool Bhulaiyaa 2 to be
released on OTT but he didn't agree to it.
Talking about coming to
Mumbai to make his dream come true, Kartik said “My parents are doctors, their
dream was that I should also become a doctor or engineer. If I had told them
directly that I wanted to become an actor, my family would never have allowed
it. So, I found a way to travel to Mumbai on the pretext of an engineering
entrance exam. I used to go for auditions about 2 times a week. The first
audition was cracked after a year and a half. I remember I got a check for Rs
1500 after being successful in that audition.”
Next in the line was the
action star of Bollywood Vidyut Jammwal, who has made a place in the heart of
India through his martial arts prowess. Jammwal, who is known for his sculpted
physique, also talked about discipline with the people at the event. Sharing
about his childhood and learning the martial art of Kalaripayattu, Vidyut said,
“My father was in the army and if your parents do a government job then you
know that you get a chance to travel across the country. That is how I got to
know about Kalari and learned it. I have lived in Kerala and also in very small
places in the country.”
Bollywood actress Mrunal
Thakur also graced the event and shared stories about her journey saying, “I
used to bunk college and go for auditions. Due to this, attendance in the
college also decreased. Everyone has their own journey. I just want to say that
in the journey that I have been through, from Super 30 to Sita Ramam, I am very
proud of it.”
Darlings fame actor Vijay
Verma engaged in a candid chat and shared, “The plan I had made to run away
from home, and I made the best plan for it. I confirmed the seat in the film
school, arranged the fees, and arranged the expenses for the month. After that,
I took my mother's permission and ran away without informing my father.”
Actress Vaani Kapoor too
shared her experience of appearing for her first audition for her first film
Shuddh Desi Romance. Remembering her first encounter with Shanoo Sharma for an
audition, Vaani said, “She made me dance for 2 hours and I do not know why.
There was also a time when she used to call me to the salon where she was
getting pedicures done. Then she would tell me, ‘Let's say the line, let's
act.’ I understood that she is trying to open me up to the people. she wanted
to ease my hesitation, as I am an introvert by nature.”
Kajol and Revathy also
attended the News18 Showreel conclave where they both shared their experience
of working together for their upcoming film Salaam Venky. When asked about the
star cast of the film, Kajol said “After 30 years I am working with Kamal
Sadanah in a movie. I started my career with him in my debut film Bekhudi and
it was a surprise for me that he was my co-actor in this film.” Revathy praised
Kajol for her exceptional talent and said, “Kajol tells a lot with her eyes,
she is very expressive.”
Popular actress Yami
Gautam too shared moments from the initial days of her career and said, “I used
to get nervous and scared about media interactions. I used to say in my mind,
“Please ask questions to my co-actors and not me.”
Prominent actor Ayushmann
Khurrana also shared anecdotes from his journey and said, “The movies I have
done so far are on such topics that no one has ever touched. For me,
entertainment is the number one priority. We can spread our message through
entertainment.” When asked about working on international projects, Ayushmann
said “I want to explore all the aspects of Indian cinema first. If anything
beyond a stereotypical role for an Indian in an international film comes, only
then I would love to do it.”
Wednesday, 30 November 2022
भूमि और पेडणेकर का ब्रानेट ब्लाउज
Friday, 25 November 2022
दरगाह के बाद काशीविश्वनाथ मंदिर में अजय देवगन
काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ की पूजा कर रहे
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन की यह तस्वीर देख कर, यह तो नहीं कहा जा सकता कि अजय देवगन
की अक्ल ठिकाने आ गई. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद सीधे एक दरगाह में
हाजिरी बजाने गए अजय देवगन के विरुद्ध कड़ी प्रतिक्रिया का परिणाम यह चित्र नहीं
कहा जा सकता. अजय देवगन को फिल्म थैंक गॉड की असफलता के बाद अक्ल आ गई, ऐसा कहना भी उपयुक्त नहीं होगा.
इस चित्र को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट @AjayDevgn पर लगाते हुए अजय देवगन ने लिखा- काशी
विश्वनाथ के दर्शन 🔱 Been
waiting for this for a very long time! हर हर महादेव।
के भी गूढार्थ निकालने की आवश्यकता नहीं. यदि वह इस दर्शन की लम्बे समय से
प्रतीक्षा कर रहे थे तो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद दरगाह क्यों गए ?
इसलिए यह चित्र अजय देवगन के व्यवहार में किसी परिवर्तन
का द्योतक नहीं है. बॉलीवुड के लोग अन्धविश्वासी होते है, उनकी सोच प्रचारात्मक होती है. वह किसी
दरगाह या मंदिर में उस धर्म या पंथ से जुड़े लोगों के बीच छवि निखारने और प्रभावित
करने की दृष्टि से जाते है. अजय देवगन की दरगाह और मंदिर यात्रा को इसी दृष्टि से
देखा जाना चाहिए.
कुछ भी हो, अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म दृश्यम २ हिट हो चुकी है. इस
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सैकड़ा जमा लिया है, वह भी केवल ७ दिनों में. १८ नवम्बर २०२२ को दृश्यम २ ने
१५.३८ करोड़ बटोरे थे. इसके बाद, फिल्म
का आंकडा लगातार बढ़ता चला गया. फिल्म ने २१.५९, २७.१७. ११.८७, १०.४८, ९.५५
और ८.६२ का कलेक्शन करते हुए कुल १०४.६६ करोड़ का कलेक्शन कर लिया. बॉलीवुड गदगद है
कि अच्छे दिन आ गए. बॉलीवुड को शुभकामनाएं.
लेकिन, यह
सफलता अजय देवगन के स्तर के अभिनेता के लिए सराहनीय नहीं. दृश्यम २ से पहले भी
बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की कई फिल्मों ने बड़ा कारोबार किया है. जिस दिवाली पर इस
साल अजय देवगन मार खाए, उन्होंने दोहरा
शतक तक जमाया है. अजय देवगन बेजोड़ अभिनेता है. संवेदनशील अभिनय करने में उनका कोई
सानी नहीं. पर वह इसके लिए भी मौलिक कथानक पर नहीं, रीमेक पर भरोसा कर रहे है. उनकी निर्देशित और अभिनीत
फिल्म बाबा भी तमिल फिल्म कैदी की रीमेक है. इस प्रकार से तो वह रीमेक पर टिके
अभिनेता साबित होते है.
अजय देवगन को रीमेक के बजाय मौलिक कथानकों पर फ़िल्में
करनी होंगी. तभी वह बॉक्स ऑफिस और फिल्म उद्योग के अजय, देवगन अभिनेता साबित होंगे.
IT’S A BLOCKBUSTER AVATAR AT THE INDIAN BOX-OFFICE!
निर्माता महावीर जैन ने की उंचाई की सफलता सेलिब्रेट
आर बाल्की, कबीर खान, आनंद एल राय, लव रंजन, मधुर भंडारकर और निर्माता महावीर जैन ने गोवा में ईफ्फी
में दिग्गज अनुपम खेर की शानदार यात्रा और सूरज बड़जात्या की उंचाई की सफलता का
जश्न मनाया।
भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में
से एक अनुपम खेर, जिन्होंने हाल
ही में निर्माता महावीर जैन के साथ राजश्री प्रोडक्शन के साथ उनकी नवीनतम फिल्म
उंचाई में काम किया था, तभी से वे
निर्माता की प्रशंसा कर रहे हैं। महावीर जैन 'राम सेतु', 'गुड लक जैरी' आदि फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं।
अनुपम खेर ने पुरस्कार विजेता निर्माता की प्रशंसा करने
के लिए ट्विटर पर लिखा, “2022 में मेरी
सफलता और #ऊंचाई की सफलता
का स्वागत करने के लिए कुछ बेहतरीन निर्देशकों को एक साथ लाने के लिए धन्यवाद #महावीर जैन जी। धन्यवाद प्रिय आर बाल्की , आनंद एल राय , लव रंजन, मधुर भंडारकर, कबीर खान आपकी गर्मजोशी और प्रशंसा के लिए! मैं आप सभी
की प्रशंसा करता हूं।🙏❤️ बेस्ट
गिफ्ट।
2022 राम सेतु, गुड लक जेरी और ऊंचाई के साथ महावीर जैन के लिए काफी
अच्छा साल रहा है, 3 बैक टू बैक
फिल्में दर्शकों द्वारा सराही जा रही हैं।
उनका 2023 भी रामसेतु के अभिषेक शर्मा के साथ एक अन
टाइटल प्रॉजेक्ट के साथ-साथ पाइपलाइन में कुछ और परियोजनाओं के साथ उतना ही
रोमांचक लग रहा है।
इफ्फी के एशियन प्रीमियर गाला में यामी गौतम की 'लॉस्ट'
जी स्टूडियोज और नमः पिक्चर्स की फिल्म 'लॉस्ट' को भारत के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इफ्फी में खूब सराहना मिली। फिल्म को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल और अटलांटा इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे कई प्रसिद्ध फिल्म समारोहों में प्रेरक प्रतिक्रिया मिलने के बाद, इसका प्रीमियर इफ्फी में एशियाई प्रीमियर गाला के लिए निर्धारित किया गया था। गाला में फिल्म का शानदार स्वागत किया गया क्योंकि दर्शक फिल्म की लुभावनी कहानी की सराहना करने के लिए खड़े हो कर तालियाँ बजा रहे थे । स्क्रीनिंग के टिकट सात घंटे से भी कम समय में पूरी तरह बिक गए। अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित लॉस्ट एक मनोरंजक खोजी ड्रामा थ्रिलर है ।
स्क्रीनिंग में यामी गौतम धर, निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी, पत्नी सुप्रिया पाठक कपूर के साथ पंकज
कपूर, ज़ी स्टूडियो के
सीबीओ तुषार पांडे, शारिक पटेल, निर्माता शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडिस और कंवल कोहली शामिल
हुए।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित, लॉस्ट एक उत्साही युवा महिला क्राइम रिपोर्टर की कहानी
है जो एक युवा थिएटर एक्टिविस्ट के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई की खोज में
लगी है।
पेचीदा ड्रामा में सक्षम कलाकारो की यामी गौतम के साथ,पंकज कपूर, राहुल खन्ना और नील भूपलम, पिया बाजपेई और तुषार पांडे सहित युवा
प्रतिभाओं का एक समूह प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देगा ।
निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने साझा किया, “मुझे बहुत खुशी हो रही है कि एशियन
प्रीमियर गाला में फिल्म को इतना जबरदस्त स्वागत मिला। मैं वास्तव में सम्मानित
महसूस कर रहा हूं कि फिल्म का प्रीमियर इफ्फी जैसे प्रतिष्ठित मंच पर किया गया।
दर्शकों की तालियां फिल्म की मुख्य अभिनेत्री यामी गौतम
धर के लिए एक और गर्व का क्षण बन गईं। फेस्टिवल में फिल्म को मिली प्रतिक्रिया के
बारे में पूछे जाने पर, यामी ने कहा -
"फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया ने मुझे वास्तव में उत्साहित कर दिया।
इफ्फी के एशियन प्रीमियर गाला में फिल्म की स्क्रीनिंग से मुझे खुशी हुई और यह
गर्व की बात रही । मुझे यह भूमिका निभाना बहुत पसंद आई क्योंकि यह बहुत खास अनुभव
था, इसने मुझे एक अभिनेत्री के रूप में
भावनाओं की कई परतों का पता लगाने की अनुमति दी। मैं अब फिल्म की आधिकारिक रिलीज
का इंतजार और नहीं कर सकती।"
कहानी श्यामल सेनगुप्ता और अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा
लिखी गई है, पटकथा श्यामल
सेनगुप्ता द्वारा लिखी गई है और संवाद रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं। अविक
मुखोपाध्याय फोटोग्राफी के निर्देशक हैं। संगीत शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित है और
गीत स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखे गए हैं। लॉस्ट ज़ी स्टूडियोज, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, सैम और इंद्राणी मुखर्जी द्वारा
निर्मित है।
गुइलेर्मो डेल टोरो ने कहा - 'अवतार २ चौंका देने वाली उपलब्धि है
अब एक महीने से भी कम समय रह गया है जब
पूरी दुनिया इस साल के सबसे बेहतरीन और सबसे बड़े दृश्यों में से एक, जेम्स कैमरून के अवतार: द वे ऑफ वॉटर
को देखेगी।'
अवतार: द वे ऑफ वॉटर के निर्माता जॉन लैंडौ फिल्म के प्रदर्शन को सफलतम बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है, इस पीढ़ी के महानतम निर्देशकों में से
एक निर्देशक गुइलेर्मो डेल टोरो ने फिल्म को महाकाव्य बताया है!
वह कहते हैं, “एक
चौंका देने वाली उपलब्धि है. अवतार वैभवशाली महाकाव्य और भावनाओं से भरपूर भी है, अपनी शक्तियों के चरम पर भी । ”
क्या इसे फिल्म की पहली समीक्षा समझा
जाना चाहिए ? कदाचित, हम सभी ऐसा सोचते हैं कि अवतार द वे ऑफ़
वाटर दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक विशुद्ध सिनेमाई अनुभव होने जा रही है।
ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज इंडिया अवतार: द वे ऑफ वॉटर
को १६ दिसंबर, २०२२ को पूरे भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज कर रहा है । यह पहली ऎसी हॉलीवुड फिल्म
होगी, जिसका
मलयालम अवतार भी होगा ।
गोवा में रणदीप हुड्डा ने इलियाना डिक्रूज से कहा- तेरा क्या होगा लवली
आईएफएफआई गोवा में रणदीप हुड्डा और
इलियाना डिक्रूज अभिनीत सामाजिक कॉमेडी फिल्म तेरा क्या होगा लवली का प्रीमियर
संपन्न हुआ । बलविंदर सिंह जंजुआ निर्देशित तथा बलविंदर सिंह जंजुआ, रूपिंदर चहल, अनिल रोधन और कुणाल मांडेकर द्वारा
लिखित, तेरा
क्या होगा लवली हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है तथा गोरी त्वचा के प्रति
भारतीयों के जुनून पर प्रकाश डालती है।
यह फिल्म सिर्फ एक सांवली लड़की के
इर्द-गिर्द नहीं घूमती, बल्कि
उस सामाजिक पूर्वाग्रह को भी इंगित करती है तथा दिखाती है कि उस सांवली लड़की ने
इसके विरोध में क्या किया कि रुढ़िवादी समाज में भावनात्मक हलचल मच गई!
तेरा क्या होगा लवली, रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज की एक
साथ पहली फिल्म है । क्या, सोनी
;पिक्चरस
फिल्म्स इंडिया की फिल्म तेरा क्या होगा लवली सिनेमाघरों में उपस्थित दर्शकों को
भी प्रभावित कर पायेगी?
यहाँ बताते चलें कि इस फिल्म का नाम पहले अनफेयर एंड लवली था। #terakyahogalovely #unfairandlovely #balwindersinghjanjua @sonypicsfilmsin #randeephooda #illeanadcruz
Monday, 21 November 2022
कुछ बॉलीवुड की २० नवम्बर २०२२
भेड़िया के वीएफएक्स के पीछे एमपीसी - भेड़िया का ट्रेलर, जबसे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, चारों ओर इसी की चर्चा है. हास्य के बादशाह वरुण धवन का रात में भेड़िया बन जाने वाले मानव का चरित्र करना दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रहा है. दर्शकों के बीच वरुण धवन का अभिनय और उनकी हिम्मत की चर्चा तो हो ही रही है, इसके श्रेष्ठ वीएफएक्स की भी चर्चा हो रही है. वास्तव में भेड़िया के वीएफएक्स अत्यंत उच्च स्तरीय है. इसे, ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष के वीएफएक की तुलना में श्रेष्ठ बताया जा रहा है. यहाँ बताते चलें कि आदिपुरुष को ५०० करोड़ के बजट में बनी फिल्म बताया जा रहा है. जबकि, भेड़िया का बजट १५० करोड़ से कम ही बताया जा रहा है. इतने कम बजट में इतना अच्छा विशिष्ठ प्रभाव प्रशंसनीय है. इसके लिए हॉलीवुड की वीएफएक्स निर्माता कंपनी एमपीसी उत्तरदाई है. इस कंपनी ने हॉलीवुड की अक्वामैन, स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम, गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी, हैरी पॉटर, ब्लेड रनर २०४९, पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन सीज: डेड मैन टेल्स नो टेल्स, टर्मिनेटर जेनिसिस, गॉडजिला वर्सेज कोंग और टॉम गन मर्वेरिक जैसी फिल्मों के वीएफएक्स तैयार किये है.
तेलुगु सुपरस्टार कृष्णा का निधन - तेलुगु फिल्मों के युवा सुपरस्टार महेश बाबू के फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता पिता गट्टामनेनी शिव राम कृष्णामूर्ति का ७९ साल की आयु में हृदयाघात से देहांत हो गया. वह १९६०, १९७० और १९८० के दशक की तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार कहलाते थे. उन्होंने ३५० से अधिक तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया. उनके पद्मालय स्टूडियो से कई हिट हिंदी फिल्मों का निर्माण भी हुआ. कृष्णा के नाम, दो अभिनेत्रियों विजय निर्मला के साथ ४८ और जया प्रदा के साथ ४७ फिल्में करने का कीर्तिमान लिखा हुआ है. कृष्णा ने, तेलुगु फिल्मों में कई नई तकनीक और जोनर के साथ फिल्मों का परिचय कराया. काऊबॉय फिल्मों की शुरुआत भी कृष्णा ने की. पहली सिनेमास्कोप फिल्म अल्लूरी सीताराम राजू के निर्माता भी कृष्णा थे. पहली ईस्टमैन कलर फिल्म ईनाडु, पहली ७०एमएम् फिल्म सिंहासन, पहली डीटीएस फिल्म वीर लेवारा से कृष्णा का नाम जुड़ा हुआ था. उन्होंने तेलुगु भाषा की पहली स्पाई फिल्म गुदाचारी ११६ (१९६६) अभिनय करने के बाद जेम्स बांड ७७७ (१९७१), एजेंट गोपी (१९७८), रहस्य गुदाचारी (१९८१) और गुदाचारी ११७ (१९८९) जैसी स्पाई थ्रिलर फिल्मों में भी अभिनय किया. उन्होंने अपने बेटे महेश बाबु को लेकर छः फिल्मों का निर्देशन किया. उन्होंने कुल १७ फीचर फिल्मों का निर्देशन किया. वह कांग्रेस पार्टी के टिकट से लोकसभा के लिए भी चुने गए.
जापान मेड इन इंडिया - पिछले दिनों, सोशल मीडिया पर एक तमिल फिल्म जापान के पोस्टर जारी हुए. इस फिल्म के नायक कार्ति है. पोस्टर में उनका लुक ध्यान खींचने वाला है. वह एक सिंहासन में अधलेटे से है तथा उनका शरीर स्वर्णाभूषणों से भरा हुआ है. इन पोस्टरों को जारी करते हुए फिल्म के नायक कार्ति ने लिखा, “मैं एक विचित्र युवा की अनोखी यात्रा फिल्म को करने के लिए उत्साहित हूँ. जापान मेड इन इंडिया. बताते है कि इस डकैती थ्रिल्लर फिल्म में कार्ति एक चोर की भूमिका कर रहे है. इस भूमिका के लिए कार्ति भिन्न रूपों में दिखाई देंगे. ठीक धूम २ के ऋतिक रोशन की तरह. समाचार है कि यह पीरियड फिल्म है तथा एक चोर की सच्ची कहानी. कार्ति के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह बढ़िया अवसर है. वह इस प्रकार से पूरे भारत के दर्शकों को लुभा सकते है. क्योंकि, यह फिल्म तमिल के अतिरिक्त तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी प्रदर्शित की जाएगी. कार्ति की इस साल दो फिल्में सुल्तान और पीएस १ हिट हो चुकी है. राजू मुरुगुन के निर्देशन में जापान कार्ति के करियर की पचीसवी फिल्म है. इस फिल्म में अनु इमानुएल, विजय मिल्टन, सुनील, आदि की उल्लेखनीय भूमिकाये है.
मेरी बीवी के हस्बैंड - कुछ फिल्मकारों को ऐसा लगता है कि वह किसी अजीबोगरीब शीर्षक साथ फ़िल्में बनायेंगे तो दर्शक सिनेमाघरों तक दौड़े चले आयेंगे. हैप्पी भाग जायेगी के बाद हैप्पी फिर भाग जायेगी बनाने वाले मुदस्सर अजीज को ऎसी ही गलतफहमी लगती है. हालाँकि,सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी जैसी ५एक्सेल और ६एक्सेल पहनने वाली अभिनेत्रियों के साथ डबल एक्सेल फिल्म बनने वाले मुदस्सर अजीज ने फिल्म की असफलता से कोई सबक नहीं लिया है. इसी लिए उनकी अगली फिल्म का शीर्षक मेरे हस्बैंड की बीवी है. उन्होंने इस फिल्म का हस्बैंड, बायकाट बॉलीवुड का हैशटैग चलाने वाले सोशल मीडिया के लोगों को देख लेने की धमकी देने वाले अर्जुन कपूर को बनाया है. उनकी बीवी और उनकी बीवी का परिचय देने वाली अभिनेत्रियाँ कौन है, इसका पता नहीं चलता. पर फिल्म में दो अभिनेत्रियां राकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडणेकर है. जिस प्रकार से, भूमि ने मुदस्सर की पिछली फिल्म पति पत्नी और वह में पत्नी की भूमिका की थी, उससे ऐसा ही लगता है कि वही राकुल के हस्बैंड की बीवी बनी होंगी. मेरे हस्बैंड की बीवी को २०२३ के मध्य में प्रदर्शित किया जाना है, इसलिए फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य तक पूरी हो जायेगी.
बिग बी के लिए खून पसीना बहाने वाले राकेश कुमार - इसे विडम्बना ही कही जायेगी कि कभी अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, रेखा, शशि कपूर, अमजद खान, आदि जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ खून पसीना, मिस्टर नटवर लाल, दो और दो पांच और याराना जैसी बड़ी हिट बनाने वाले निर्देशक राकेश कुमार का १० नवम्बर को देहांत हो गया. पर इस समाचार को कोई हैडलाइन नहीं मिली. राकेश कुमार ने जंजीर और समाधि फिल्म में सह निर्देशक की भूमिका निभाने के बाद अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और रेखा के साथ खून पसीना से पहली बार स्वतंत्र रूप से निर्देशन किया था. सलमान खान, शीबा और अमृता सिंह के साथ फिल्म सूर्यवंशी (१९९२) उनकी अंतिम निर्देशित फिल्म थी. उन्होंने रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी फिल्म रानी की कहानी का निर्माण भी किया था. राकेश कुमार कैंसर से पीड़ित थे. निधन के समय उनकी आयु ८१ साल की थी. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हुई सभा में अमिताभ बच्चन तो नहीं पहुंचे पर उनकी तरफ से उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन उपस्थित रही. अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की फिल्म जंजीर के सह निर्देशक थे राकेश कुमार.
कीअनु रीव्स चौथी बार जॉन विक - मोटे तौर पर, एक वास्तविक घटना पर बनी कीआनु रीव्स की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म जॉन विक का चौथा चैप्टर २४ मार्च २०२३ को प्रदर्शित होने जा रहा है. हिट मैन जॉन विक की यह कहानी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच चुकी है. जॉन विक को अब न्यू यॉर्क से पेरिस और जापान से बर्लिन तक अपना कारोबार कर रहे ड्रग माफियाओं से भिड़ना है. जॉन विक की यह अंतर्राष्ट्रीय यात्रा, २०१४ में फिल्म जॉन विक में रुसी माफिया से टकराव से प्रारंभ हुई थी. इस माफिया की कार से उसकी पत्नी की अंतिम निशानी एक पप्पी के कुचल जाने से होती थी. पहला चैप्टर २४ अक्टूबर २०१४ को प्रदर्शित हुआ था. इस फिल्म का बजट ३० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ८८.७७ मिलियन डॉलर की कमाई की थी. तीन साल बाद जॉन विक चैप्टर २ प्रदर्शित हुई. १० फरवरी २०१७ को प्रदर्शित इस फिल्म का बजट ४० मिलियन डॉलर का था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १७१.५४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. जॉन विक चैप्टर ३, १७ मई २०२९ को प्रदर्शित हुई थी. फिल्म का बजट ७५ मिलियन डॉलर था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३२६.७ मिलियन डॉलर का कारोबार किया. जॉन विक सीरीज की तीन फिल्मों को मिली इतनी बड़ी सफलता का परिणाम था कि अब इसका चौथा चैप्टर प्रदर्शित होने जा रहा है. इस फिल्म का बजट ९० मिलियन डॉलर है. जॉन विक सीरीज की फिल्मों की विशेषता यह है कि इन फिल्मों के मुख्य चरित्र और निर्देशक में कोई बदलाव नहीं हुआ. जॉन विक कीआनु रीव्स को अभी तक चाड स्तःलेस्की ही कर रहे है. इस फिल्म के पांचवे चैप्टर और बर्रेलियम भी बनाई जायेगी. बरेलियम जॉन विक चैप्टर ३ के बाद की कहानी होगी.
दिनेश विजन को ‘मर्डर मुबारक’ ! - कभी फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा को फिल्म फैक्ट्री कहा जाता था. वह थोक के भाव फिल्में बनाया करते थे. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर हुआ करती थी. अब फिल्म निर्माता और निर्देशक दिनेश विजन और उनका प्रोडक्शन हाउस मैडोक फिल्म्स भी फिल्म निर्माण की फैक्ट्री में बदल गए है. उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कृति सेनन है. निर्माता दिनेश विजन और उनकी फिल्म फैक्ट्री मैडोक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया २५ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में पसंदीदा कृति सेनन के साथ वरुण धवन भेड़िया नायक बने है. पर इस फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले ही दिनेश विजन के बैनर ने कृति सेनन के साथ नहीं जाह्नवी कपूर के साथ एक अन्य फिल्म मर्डर मुबारक की घोषणा कर दी है. इस फिल्म में होमी अदजानिया दिनेश के साथी निर्माता भी है. यह क्राइम थ्रिलर फिल्म अनुजा चौहान के बेस्ट सेलर उपन्यास क्लब यू टू डेथ (२०२१) पर आधारित है. इस फिल्म में जाह्नवी का साथ आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और डिंपल कपाडिया दे रहे है.फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार बन रही है. पंकज त्रिपाठी ने जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल फिल्म में पिता की भूमिका की थी. वह दिनेश विजन की फिल्म मिमी में कृति सेनन के किराए के पति बने थे. फिल्म में होमी अदजानिया की प्रिय अभिनेत्री डिम्पल कपाडिया भी है. इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जायेगी. फिल्म को २०२३ के अंत तक प्रदर्शित करने का इरादा है.