Showing posts with label पंजाबी फिल्म. Show all posts
Showing posts with label पंजाबी फिल्म. Show all posts

Friday 11 May 2018

‘हरजीता’ से पंकज त्रिपाठी का पंजाबी फिल्म डेब्यू

हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्मों के जरिए लाखों लोगों का दिल जीतने वाले और 65 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म 'न्यूटन' में अपने विशेष प्रदर्शन के लिए स्पेशल मेंशन जीतने वाले वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी की मांग इन दिनों बॉलीवुड में काफी बढ़ गई हैं।

हिंदी सिनेमा को एक्सप्लोर करने के बाद, पंकज एक बड़ी तमिल फिल्म "काला" के साथ रीजनल सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।

उन्हें पहली बार सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखा जाएगा।

अब वह विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म "हरजीता" के साथ पंजाबी फिल्म में डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हैं ।  

हरजीता, एक पेशेवर भारतीय हॉकी खिलाड़ी हरजीत सिंह, जो 2016 के मेंस जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कैप्टन थे, के जीवन की असाधारण कहानी पर आधारित एक बायोपिक है।

इस फिल्म में पंकज, पंजाबी एक्टर और सिंगिंग स्टार एमी विर्क के हॉकी कोच का किरदार निभाएंगे।

पंकज पहली बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ खुद को जोड़गे। वह अपने कैरेक्टर को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो असल जीवन में उनके किरदार की तरह है।


पंजाबी फिल्म में डेब्यू के बारे में पूछे जाने पर पंकज ने कहा, "पंजाबी फिल्म का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश और उत्साहित हूँ, क्योंकि पंजाबी में वाकई कई अच्छी फिल्में बनी हैं।

जब मैंने हरजीता फिल्म का स्क्रिप्ट पढ़ा, तो मुझे लगा कि यह कैरेक्टर बिल्कुल मेरी तरह है।

क्योंकि मैं शुरू से ही एक स्पोर्ट्समैन रहा हूँ।

फिल्म में मेरा कैरेक्टर बिल्कुल रियल है और मेरे दिल के करीब है। 

इसके जरिए बिहार से जुड़ी मेरी यादें भी ताजा हो गई।

इस फिल्म में मेरा किरदार पटना से संबंधित है और वह हॉकी टीम का नेशनल कोच है और यह काफी हद तक वास्तविक है।"


ज़िन्दगी के क्रॉसरोड्स में राम कपूर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 17 February 2018

नीरू बाजवा की पंजाबी फिल्म लौंग लाची

कनाडा की पंजाबी मूल की १८ साल की नीरू बजवा ने देवानंद की हिंदी फिल्म मैं सोलह बरस की से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप हुई। जैसा कि होता आया है फ्लॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रीजनल सिनेमा या टीवी सीरियलों की ओर चल  देती है। नीरू बजवा भी टीवी सीरियल और पंजाबी फिल्मों की ओर मुड़ गई। पंजाबी फिल्मों में नीरू ने खूब नाम और नामा कमाया। नतीजे के तौर पर वह २०१६ में फिल्म निर्माता भी बन गई। वह अब तक चन्नो कमली यार दी और सरगी का निर्माण कर चुकी हैं। अब उनकी तीसरी फिल्म लौंग लाची बन कर तैयार है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अम्बरदीप सिंह हैं। अम्बरदीप सिंह की फिल्म लाहोरिये को बड़ी सफलता मिली थी। लौंग लाची में नीरू बजवा के नायक अम्बरदीप सिंह ही हैं। फिल्म में एमी विर्क की अहम् भूमिका है। इस फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही हंसी मज़ाक वाला मगर पारिवारिक लगता है। यह फिल्म ९ मार्च को रिलीज़ हो रही है। 




Thursday 1 February 2018

दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म रंगरूट का पोस्टर जारी

पंजाबी पॉप स्टार और फिल्म सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी पंजाबी फिल्म  रंगरूट का पोस्टर जारी किया।  इस पोस्टर में, दिलजीत दोसांझ सैनिक वेशभूषा में बन्दूक थामे पहारा देते नज़र आ रहे है।  यह फिल्म प्रथम विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बताई जा रही है।  पंकज बत्रा  निर्देशित रंगरूट से पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  इस फिल्म में सुनंदा, दिलजीत के करैक्टर रंगरूट सज्जन  सिंह की पत्नी की  भूमिका कर रही हैं।   रंगरूट का ट्रेलर ६ फरवरी को रिलीज़ होगा।  फिल्म २३ मार्च को भगत सिंह के बलिदान दिवस पर रिलीज़ होगी। 

Wednesday 24 January 2018

दिलजीत दोसांझ के लिए मुंबई में पटियाला

दिलजीत दोसांझ, पहले ऐसे पगधारी एक्टर हैं, जिन्हें हिंदी फिल्मों में बड़ी सफलता मिली है। अब तक हिंदी फिल्मों में सरदार होने का मतलब कॉमेडियन होता था। अक्षय कुमार और सनी देओल ने इस सिख चरित्र को मान्यता दिलाने की सफल कोशिश की। लेकिन, यह दोनों गैर सिख अभिनेता थे। किसी सिख अभिनेता को हिंदी फिल्मों मे ऐसी सफलता नहीं मिली थी। दिलजीत दोसांझ, उडता पंजाब के बाद सफलता के घोड़े पर सवार हैं। वह फिल्मो के अलावा रियलिटी शो में भी काफी व्यस्त हैं। यही कारण है कि वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए पंजाब नहीं जा पा रहे हैं।  पंजाबी फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट में दिलजीत दोसांझ ने एक रंगरूट सज्जन सिंह का किरदार किया है। इस फिल्म का कुछ हिस्सा दिलजीत को पूरा करना है। लेकिन, वह फिल्म के लिए इतना वक़्त नहीं निकाल पा रहे थे कि मुंबई से पंजाब तक की दूरी तय कर सकें। इसका हल निकाला फिल्म के निर्देशक पंकज बत्रा ने। उन्होंने दिलजीत को मुंबई से पंजाब उड़ाने के बजाय पटियाला को ही मुंबई ले जाना ठीक समझा। अब खबर है कि गोरेगाव जहाँ, दिलजीत के रियलिटी शूटिंग चल रही है, फिल्म के निर्माता ने पटियाला का निर्माण कर दिया है। इस सेट पर, दिलजीत रियलिटी शो की शूटिंग पूरी कर पहुंच जाते हैं और अपने  रंगरूट वाले किरदार में आ जाते हैं। इस प्रकार से दिलजीत फिल्म का आखिरी शिड्यूल पूरा कर पाने में सक्षम हो सके हैं। ब्रितानी शासन के दौर की पीरियड ड्रामा फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट ६ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। 

Thursday 14 December 2017

अब गिप्पी ग्रेवाल पहनेंगे सैनिक यूनिफार्म

पॉलीवूड यानि पंजाबी फिल्म उद्योग में भी बड़े बजट की फिल्मों का ज़माना आ गया है।  कुछ समय पहले पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की प्रथम विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर अनाम फिल्म का फर्स्ट लुक खुद  दिलजीत  दोसांझ ने  जारी किया था।  इस फर्स्ट लुक में दिलजीत युद्ध के मैदान में एक सिख सैनिक के रूप में नज़र आ रहे थे।  अब एक दूसरे पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल भी युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म सूबेदार जोगिन्दर सिंह में भारतीय सेना के सूबेदार जोगिन्दर सिंह का रोल कर रहे हैं।  जोगिन्दर सिंह ने
१९६२ के भारत चीन  युद्ध में हिस्सा लिया था।  वह बुमला में युद्ध करते हुए घायल हो गए थे और चीनी सैनिकों की पकड़ में आ गए थे ।  उनकी मृत्यु चीन की एक जेल  में हुई थी।  उन्हें परम वीर चक्र भी दिया गया था।  इन्ही वीर सैनिक पर फिल्म का निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है। सिमरनजीत सिंह ने डैडी कूल मुंडे फूल, बाज़ और  अँगरेज़ का निर्देशन किया था ।  फिल्म में गायिका-अभिनेत्री अदिति शर्मा ने सूबेदार जोगिन्दर सिंह की पत्नी बीबी गुरदयाल कौर बंगा का रोल  किया है।  सूबेदार जोगिन्दर सिंह पंजाबी के अलावा हिंदी, तेलुगु और तमिल भी डब कर रिलीज़ की जाएगी।  यह फिल्म ६ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ होगी।  

Tuesday 5 December 2017

१५ दिसंबर को रिलीज़ होगी पंजाबी फिल्म 'हार्ड कौर'

महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा उनके उत्थान पर आधारित पंजाबी फिल्म 'हार्ड कौर' १५  दिसंबर को रिलीज़ होगी। भले ही यह पंजाबी फिल्म है, लेकिन इसे सभी भाषा-भाषी दर्शकों को जेहन में रखकर बनाया गया है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्रीडियना उप्पल हैं, जो मिस इंडिया (यू.के), बिग ब्रदर की फाईनेलिस्ट तथा खतरों के खिलाड़ी में भी देखी जा चुकी हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसके स्टार कास्ट निर्मल ऋषि, दृष्टि ग्रेवालडियना उप्पल, नीत कौर, स्वाति बख्शी पिछले दिनों दिल्ली में थे, जहां उन्होंने मीडिया के साथ दिल खोलकर बातें कीं। खास बात यह कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ गेस्ट प्रख्यात सिंगर दलेर मेहंदी, प्लेबैक सिंगर कुमार सानू, अभिनेता अक्षय आनंद एवं पीटीसी के सीईओ रज्जे शिंदे भी मौजूद थे।
मीडिया के साथ बातचीत में फिल्म के निर्देशक अजीत राजपाल ने बताया कि यह फिल्म आज तक की आई सभी पंजाबी फिल्मों से अलग है, क्योंकि यह फिल्म एक नारी प्रधान फिल्म है और महिला सशक्तिकरण पर आधारित है। यह महिला प्रधान फिल्म है, जिसे काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। खास बात यह है कि फिल्म सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक आवाज उठाती है। डियना उप्पल ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के रिलीज होने पर दर्शकों को इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि फिल्म में महिला सशक्तिकरण का कितना उम्दा तरीके से फिल्मांकन किया गया है।
वहीं डियना उप्प्ल ने कहा कि 'हार्ड कौर' की कहानी पंजाब की साहसी महिलाओं, जो अपनी जिंदगी में आए हुए दुखों, उत्तर चढ़ाव और दूसरी चुनौतियों का मुकाबला करती हैं, पर आधारित है। महिला सशक्तिकरण जैसी थीम पर बनी इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं।

सनी लियॉन के करियर में क्या गड़बड़ है !

Tuesday 21 November 2017

दिलजीत दोसांझ बने 'रंगरुट'

पंजाबी पॉप गायक और उड़ता पंजाब और फुल्लौरी जैसी हिंदी फिल्मों के अभिनेता दिलजीत दोसांझ अब प्रथम विश्व युद्ध में ब्रितानी सेना के साथ दुश्मनों से लोहा लेने वाली सिख रेजिमेंट के रंगरूट बनेंगे।  इस फिल्म में वह सज्जन सिंह का किरदार करेंगे।  पंजाबी भाषा में बनाई जा रही फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट में दिलजीत दोसांझ का साथ पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा दे रही हैं।  रंगरूट सुनंदा की बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म होगी। सुनंदा को पंजाबी संगीत में  रूचि रखने वाले बिल्ली अख, पटके, जट्ट यमला, आदि गीतों की गायिका के तौर पर पहचानते हैं। फिल्म में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी अहम् किरदार कर रहे हैं। प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि स्वरुप इस फिल्म को गुरप्रीत सिंह पल्हाडी ने लिखा है।  फिल्म के निर्देशक गोरियन दफा करो और बम्बूकट फिल्म के निर्देशक पंकज बत्रा करेंगे।  रंगरूट को भगत सिंह के बलिदानी दिवस वीकेंड पर २३ मार्च २०१८ को रिलीज़ किया जायेगा।  

Sunday 4 June 2017

सोनम बाजवा ने सेंकी रोटियाँ

पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ की पहली पंजाबी सुपरहीरो फिल्म सुपर सिंह में दिलजीत दोसांझ के साथ अभिनेत्री सोनम बाजवा जोड़ी बना रही है । राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक अनुराग सिंह की इस फिल्म का हवा विच गीत हाल ही में लॉन्च हुआ है । इस गीत का जादू संगीत प्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा है। इस सॉन्ग के वीडियो में सोनम बाजवा रोटियां सेंकती दिखाई देती है । लेकिनयह सिर्फ एक प्रमोशनल सीन नहीं हैबल्कि सोनम ने वास्तव में सेट पर अपने क्रू मेंबर्स के लिए रोटियां बनायीं हैं । उन्हें इतनी रोटियां बनानी पड़ी कि उनके हाथ दर्द लगे । सोनम बाजवा अपने क्रू मेम्बर्स के लिए रोटियां बनाकर ज्यादा ख़ुश थी । सुपर सिंह १६ जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है ।
        

Sunday 23 April 2017

कैनेडा के डिफेंस मिनिस्टर​ हरजीत सिंह​ सज्जन से मिले सुपर सिंह एक्टर दिलजीत दोसांझ

अभिनेता दिलजीत सिंह आगामी पंजाबी फिल्म में पहली एक सरदार सुपर हीरो का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में रिलीज़ फ़िल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा । फ़िल्म का दूसरा पोस्टर कैनेडा के डिफेंस मिनिस्टर सज्जन सिंह ने जारी किया।  उन्होंने फिल्म के इस पोस्टर पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने फ़िल्म के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह बढ़िया मौका था, इतने फेमस और विनम्र दिलजीत से मिलने का। उनका विजन युथ के बारे बहुत अच्छा है।  मुझे आज मौका मिला कि में उनकी आगामी फ़िल्म सुपर सिंह का पोस्टर लॉन्च करने का। मैं फ़िल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ ।" सज्जन सिंह ने दिलजीत को सम्मनित बेज भी भेट किया।" ​एकता कपूर के बालाजी मोशन पिचर्स तथा अनुराग सिंह और पवन गिल की ब्रैट फिल्म्स निर्मित  "सुपर सिंह" १६ जून २०१७ को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

Tuesday 17 January 2017

एकता कपूर की पहली पंजाबी फिल्म

बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसरों का रुझान पंजाबी सिनेमा की और बढ़ता जा रहा है। अक्षय कुमार २०१३ में भाजी इन प्रॉब्लम जैसी सुपर हिट पंजाबी फिल्म बना चुके हैं।  फिल्म मुझसे शादी करोगी में उनकी नायिका प्रियंका चोपड़ा भी १३ जनवरी को रिलीज़ पंजाबी फिल्म सरवन के साथ पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर का तमगा हासिल कर चुकी हैं।  अब इस दिशा में बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर भी पंजाबी फिल्मों के निर्माण में कूद चुकी हैं।  उनकी बतौर पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर डेब्यू फिल्म "सुपर सिंह" होगी। यह एक सुपर हीरो फिल्म होगी। इस फिल्म में उड़ता पंजाब से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके दिलजीत दोसांज एक अहम् भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे । बताते चलें की दिलजीत और अनुराग पंजाब १९८४ और जाट एंड जूलियट की सीरीज में एक साथ काम कर चुके है। दिलजीत दोसांझ कहते हैं," मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं पंजाब की ऑडियंस को उनका सुपर हीरो दे सकूं । मुझे गर्व है कि मेरा यह सपना जल्द ही साकार होनेवाला है । सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को मेरे फ़ेवरिट डायरेक्टर अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।" दिलजीत जल्द ही अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म फिल्लोरी में भी नज़र आएंगे।

Saturday 7 May 2016

जोरावर का दिखा जोर पहले दिन कमाए २ करोड़ ७३ लाख

पंजाबी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्म जोरावर जबरदस्त रिलीज हुई​, ​पीटीसी मोशन पिचर्स , रजी एम शिंदे और रवींद्र नारायण निर्मित तथा विनील मारकन निर्देशित म्यूजिक सेंसेशन हनी सिंह अभिनीत फिल्म "ज़ोरावर" बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हुई है। फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट मसाले से भरपूर है । जोरावर पहली ऐसी पंजाबी फिल्म है​ ​ की वर्ल्ड वाइड ६ जगह ​प्रदर्शित हुई है यानी की, यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में। फिल्म का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा है, फिल्म के रिलीज के दिन ही ज़ोरावर ने हिंदी फिल्मों के मुकाबले जबरदस्त कमाई की है। जोरावर इस साल की पहली पंजाबी फिल्म है जिसने पंजाब में धमाल मचाया है। हनी सिंह पहली फिल्म और उनके फिल्म  रैप सॉन्ग और एक्शन देखने के लिए लोग सिनेमा घरों का रुख कर रहे है इसी का नतीजा है की फिल्म ने पहले ही दिन २ करोड़ ७३ लाख कमाए है , अंदाजा है की कमाई आंकड़ा आगे आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगा। ​पीटीसी मोशन पिक्चर्स, रजी एम शिंदे और रवींद्र नारायण द्वारा निर्मित और विनील मारकन निर्देशित तथा हनी सिंह, पारुल गुलाटी, गुरबानी न्यायाधीश, पवन मल्होत्रा , अंचित कौर अभिनीत फिल्म जोरावर ६ मई २०१६ को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है।

Monday 12 October 2015

इरोस रिलीज़ करेगा दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म

इरोस इंटरनेशनल मीडिया ने दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म 'मुख्तियार चड्ढा' वर्ल्डवाइड रिलीज़ के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं।  यह फिल्म २७ नवम्बर को रिलीज़ होनी है।  ब्लाकबस्टर कॉमेडी फिल्म 'सरदारजी' के बाद दिलजीत एक बार फिर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं।  'मुख्तियार चड्ढा' में दिलजीत दोसांझ के साथ ओशिन साईं नायिका के किरदार में हैं।  इस फिल्म को चेतन परवाना के साथ खुद दिलजीत दोसांझ ने लिखा है।  फिल्म का डायरेक्टर गिफ्फी करेंगे।  फिल्म की अन्य भूमिकाओं में यशपाल शर्मा, किरण जुनेजा, जसवंत, राठोर ख्याली के नाम शामिल हैं।  फिल्म का संगीत जसपाल सिंह ने किया है।  

Thursday 27 August 2015

टोरेंटो फ़िल्म फेस्टिवल में फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस् 'की होगी विशेष प्रस्तुति


जंगल बुक एंटरटेनमेंट के द्वारा निर्मित की गयी फ़िल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेस' को टोरेंटो फ़िल्म फेस्टिवल 2015 में एक विशेष प्रस्तुति के लिए चयनित किया गया है, यह भारत की ऐसी पहली फ़िल्म है जो महिलाओं की जिगरी दोस्ती के ताने बाने में बुनी हुयी है और इसकी दमदार भूमिकाओं को सात बहुमुखी अभिनेत्रियाँ सारा-जेन डिआस, तनिष्ठा चटर्जी, अनुष्का मनचंदा, संध्या मृदुल, अमृत मघिरा, पवलीन गुजराल,और राजश्री देशपांडे आदि निभा रही है।
इस फ़िल्म की कहानी शुरू होती है फ्रीडा से(सारा जेन डियास)जो क़ि  अपनी जिगरी महिला मित्रों को अपनी शादी की उद्धघोषणा के लिए गोआ आमंत्रित करती है।वहाँ वह सबके साथ मिलकर एक तूफानी बेचलर पार्टी का आयोजन करती है, इस दौरान वह सभी इस प्रक्रिया में भावनाओं के बवंडर में गोते लगाते हुए अपने चरित्रों के अलग अलग रंगों को दर्शाती हैं, उनकी, अराजकता ,आनंद और जटिलताएं उन्हें क्रोधित भारतीय देवी में तब्दील कर देती हैं।
जंगल बुक एंटरटेनमेंट अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म क्षेत्र में कोई अनजान नाम नहीं है बल्कि वो पहले भी एक बेहद सफल डॉक्यूमेंट्री 'फेथ कनेक्शन्श' बना चुका है।फ्रांस के सहनिर्माता के साथ बनायीं गयी यह डॉक्यूमेंट्री कुम्भ मेला 2013 पर आधारित है।इसे अब तक16 देशों के सिनेमाघरों में इस डॉक्यूमेंट्री को रिलीज़ किया जा चुका है।फ़िल्म 'एंग्री इंडियन गोडेसेस' जंगल बुक एंटरटेनमेंट को भारतीय सिनेमा की मुख्यधारा में ले आई है।
'जंगल बुक एंटरटेनमेंट' में दुनिया भर में प्रख्यात निर्देशक पैन नलिन (संसारा, वैली ऑफ़ फ्लावर) और बहुमुखी निर्माता गौरव ढींगरा (पेड़लेर्स, आइस रोड ट्रकर्स)एक दुसरे के सहयोगी हैं।यह दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीवी और फ़िल्म के अनुभवी दिग्गज हैं।
जंगल बुक के बारे में बात करते हुए गौरव ढींगरा ने बताया "हमार लक्ष्य विश्व स्तरीय फ़िल्मों को बनाना है जिसकी भावुक पटकथा भारतीय होने के साथ साथ वैश्विक भी हो और हमारी आने वाली फ़िल्म ए.आई.जी. ठीक उसी तरह के बेहतरीन और अर्थपूर्ण सिनेमा का उत्कृष्ट उदाहरण है जैसा हम बनाना चाहते हैं। हमारी जंगल बुक एंटरटेनमेंट से यही आकांक्षा थी, जिससे ऐसा सिनेमा बनाया जाये जो मनोरंजन के साथ साथ प्रेरित भी करे। 
पैन नलिन बताते हैं "कई सालों से मेरी यह इच्छा रही है कि मैं जुनूनी भारतीय महिलाओं के साथ मुख़्य भूमिका वाली फ़िल्म कर सकूं जो पूर्णतः विद्रोह की भावना रखती हो क्योंकि लगभग 96 प्रतिशत बॉलीवुड फिल्मो में महिलाओं की भूमिका सिर्फ सजावट के रूप में होती है।फ़िल्म 'कहानी' और 'क्वीन' से काफी पहले ही, मैं शक्तिशाली महिला प्रधान चरित्र की मुख्य भूमिका वाली फिल्मों की दमदार स्क्रिप्ट ले कर कई निर्माताओ के पास बार बार गया, लेकिन कोई भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ और फिर मेरी मुलाकात नीरज ढींगरा से हुयी जिन्होंने इस प्रोजेक्ट पर विश्वास जताया और पूरा समर्थन दिया। 'ए.आई.जी' का चयन टी. आई एफ.एफ में विशेष प्रस्तुति के लिए, एक बहुत बड़ी बात है।हमारे बहुत सारे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स जिनकी अत्यंत ही सशक्त कहानी और अन्य सामग्री है, लगभग शुरू ही होने वाले है जिनके बारे में आपको शीघ्र ही पता चल जायेगा।


Thursday 9 July 2015

निर्माता सनी देओल की पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी'

निर्माता सनी देओल की विजयेता फिल्म्स के बैनर तले पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' का ट्रेलर. इस फिल्म से सनी देओल और गुड्डू धनोवा का एक बार फिर साथ हो रहा है . इस एक्शन रोमांस फिल्म में दीप सिद्धू और रोनिका सिंह का लीड रोमांटिक जोड़ा है . फिल्म में राहुल देव, ग्रीश सहदेव, ज़फर ढिल्लों, अनिल ग्रोवर, आदि भी खास भूमिका में हैं . निर्माता विजय सिंह धनोआ के इम्पॉसिबल फिल्मस के साथ सनी देओल की यह फिल्म १४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है . 

Sunday 28 June 2015

हीरो : नाम याद रखी का प्रचार शुरू

पंजाबी फिल्मों के सुपर सितारे जिमी शेरगिल की सेक्सी सुरवीन चावला के साथ फिल्म 'हीरो नाम याद राखी' का प्रचार शुरू  हो गया है।  यह एक थ्रिलर रोमांस फिल्म है।  जिसके लेखक निर्देशक बलजीत सिंह देव हैं। फिल्म के अन्य कलाकार मुकुल देव, शिवेंद्र महल और जग्गी छीना हैं। यह फिल्म १० जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।
Embedded image permalink

Monday 13 April 2015

पंजाबी आइकॉन सुरवीन चावला

​सुरवीन चावला की पॉपुलैरिटी सिर्फ बॉलीवुड में  ही नहीं।  वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर है । हाल ही में सुरवीन को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए पंजाबी आइकॉन अवार्ड्स से नवाजा गया। इस टैलेंटेड एक्टर ने अपना करिअर टीवी से शुरू किया था।  वह अब पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बड़ी तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रही है । सुरवीन ने पंजाबी भाषा की 'धरती', 'सिंह वर्सेज कौर' और 'डिस्को किंग' जैसी कई बड़ी सक्सेसफूल फ़िल्में की है । पंजाबी आइकॉन अवार्ड से नवाज़े जाने के बाद ​सुरवीन ने कहा, ''​ मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मेरे काम को पसंद किया गया।  पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री  में योगदान के लिए मुझ पर गौरव किया गया । में इस सब के लिए अपने सभी फैंस और बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इडस्ट्री को धन्यवाद कहती हूँ ।"
 



Thursday 12 March 2015

कल से सिनेमाघरों में 'व्हॉट द जट्ट'

हिंदी पंजाबी फिल्म दर्शकों के लिए साकेत बहल का नाम काफी परिचित नहीं होगा, लेकिन वह लम्बे समय से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।  वह १९९६ से टीवी शो, एड फ़िल्में, लघु फ़िल्में, आदि का निर्माण कर रहे हैं।  २००३ में रिलीज़ उनकी बतौर निर्माता फिल्म 'धूप' ने अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा और पुरस्कार बटोरे।  यह फिल्म एक ऐसे दम्पति की कहानी थी, जिन्होंने युद्ध में अपना बेटा खो दिया।  ओम पूरी और रेवती मुख्य भूमिका में थे।  साकेत ने इस फिल्म से आश्विन चौधरी जैसे सक्षम निर्देशक से इंडस्ट्री का  परिचय कराया था।  अनुराग कश्यप को टीवी शो लास्ट ट्रैन टू महाकाली में निर्देशक के रूप में ब्रेक देने वाले साकेत ही थे । साकेत यशराज के शो पाउडर में भी पार्टनर थे। अब साकेत चौधरी पंजाबी फिल्म 'व्हॉट द जट्ट' के बतौर निर्माता दर्शकों के सामने हैं। ' व्हॉट द जट्ट' पंजाब के एक छोटे गांव के दो दोस्तों राज और फ़तेह है, जो एक्टर बनना चाहते हैं।  अपनी इस कोशिश में दोनों एक के बाद एक हास्यास्पद परिस्थितियों में फंसते चले जाते हैं।  इसके बावजूद वह कामयाब होते हैं, क्योंकि वह सही मायनों में जाट हैं।  अपनी पहली पंजाबी फिल्म के बारे में साकेत कहते हैं, " मुझे पंजाबी कहानी बहुत अच्छी लगी और निर्माता ने मुझे निर्देशन करने को कहा और मैंने हाँ कर दी।"  फिल्म में दो दोस्तों की भूमिका हरीश वर्मा और विपुल रॉय ने की है।  अन्य भूमिकाओं में बीनू ढिल्लों ,बी एन शर्मा ,ईशा रेकी, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। फिल्म 'व्हॉट द जट्ट' कल यानि १३ मार्च को रिलीज़ हो रही है।