Tuesday, 21 November 2017

दिलजीत दोसांझ बने 'रंगरुट'

पंजाबी पॉप गायक और उड़ता पंजाब और फुल्लौरी जैसी हिंदी फिल्मों के अभिनेता दिलजीत दोसांझ अब प्रथम विश्व युद्ध में ब्रितानी सेना के साथ दुश्मनों से लोहा लेने वाली सिख रेजिमेंट के रंगरूट बनेंगे।  इस फिल्म में वह सज्जन सिंह का किरदार करेंगे।  पंजाबी भाषा में बनाई जा रही फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट में दिलजीत दोसांझ का साथ पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा दे रही हैं।  रंगरूट सुनंदा की बतौर अभिनेत्री पहली फिल्म होगी। सुनंदा को पंजाबी संगीत में  रूचि रखने वाले बिल्ली अख, पटके, जट्ट यमला, आदि गीतों की गायिका के तौर पर पहचानते हैं। फिल्म में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी अहम् किरदार कर रहे हैं। प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि स्वरुप इस फिल्म को गुरप्रीत सिंह पल्हाडी ने लिखा है।  फिल्म के निर्देशक गोरियन दफा करो और बम्बूकट फिल्म के निर्देशक पंकज बत्रा करेंगे।  रंगरूट को भगत सिंह के बलिदानी दिवस वीकेंड पर २३ मार्च २०१८ को रिलीज़ किया जायेगा।  

No comments: