Showing posts with label फिल्म प्रमोशन. Show all posts
Showing posts with label फिल्म प्रमोशन. Show all posts

Thursday 19 April 2018

‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के प्रमोशन पर ईशान खट्टर और मालविका मोहनन

सुंदर-सलोने उभरते अभिनेता ईशान खट्टर एवं प्रतिभाशाली अभिनेत्री मालविका मोहनन अपनी बहुत जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्सके प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दिनों राजधानी के पंचतारा होटल संग्रीला पहुंचे। यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी के साथ दोनों लीड कलाकारों ने मीडिया के साथ खुलकर बातें कीं। इसी महीने की 20 तारीख को रिलीज होने वाली इस फिल्म की कामयाबी को लेकर फिल्म से जुड़े सभी लोग बेहद उत्साहित नजर आए।
संवाददाता सम्मेलन में फिल्म के डायरेक्टर माजिद मजीदी ने मीडिया के सवालों का जवाब    देते हुए कहा, ‘मैं बाॅलीवुड के दो उभरते एवं बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों ईशान खट्टर एवं मालविका मोहनन के साथ काम करके खुद को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इन दोनों में मेरी उम्मीदों एवं अपेक्षाओं से कहीं आगे जाकर अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दिया है। हालांकि, दोनों कलाकार बाॅलीवुड के कलाकार घरानों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन फिल्म में इन्हें कास्ट करने से पहले तक मुझे इस सच की कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन, आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ईशान खट्टर एवं मालविका मोहनन दोनों न केवल आनेवाले कल के बाॅलीवुड के चमकते सितारे हैं, बल्कि ग्लोबल सिनेमा का भी ये अहम हिस्सा होंगे।इस फिल्म का आइडिया कहा से आया? के बारे में पूछने पर डायरेक्टर माजिद मजीदी ने कहा, ‘मैं अपनी हर फिल्म का विषय समाज से ही उठाता हूं। कई बार भ्रमण करने के दौरान भी अच्छी कहानी मिल जाती है, तो कभी समाज में घटने वाली घटनाओं से प्रभावित और प्रेरित हो जाता हूं। मेरी पहले की फिल्मों की ही भांति बियांड दि क्लाउड्सभी मेरा एक ऐसा ही सिनेमाई अनुभव है, जो मानवी मूल्यों, प्रेम, दोस्ती और परिवार के संबंध के जड़ों तक जाता है।उल्लेखनीय है कि बियांड दि क्लाउड्समाजिद मजीदी निर्देशित पहली हिंदी फिल्म है।
वहीं, अभिनेता ईशान खट्टर ने कहा, ‘माजिद मजीदी जैसे इंटरनेशनल ख्यातिप्राप्त निर्देशक की पहली हिंदी फिल्म का हिस्सा होना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बियांड दि क्लाउड्सकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में भाई-बहन की दिल छू देने वाली कहानी को सामने रखा गया है।हिंदी भाषा की फिल्म बियांड द क्लाउड्सका नाम अंग्रेजी में रखने के बारे में ईशान ने बताया, ‘चूंकि इस फिल्म को पूरे विश्व में प्रदर्शित किया जा रहा है, इसलिए इस फिल्म का नाम ऐसा रखा है, जिसे हर देश का दर्शक समझ सके, लेकिन कोई सख्त या कठिन अंग्रेजी नाम नहीं रखा गया है। यह एक युनिवर्सल फिल्म है। बता दें कि बियॉन्ड द क्लाउड्सपाकिस्तान सहित 34 देशों में रिलीज होगी। यह फिल्म गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (जीसीसी) के देशों- ईरान, दुबई, कुवैत, ओमान, बाहरेन और कतर की 70 स्क्रींस पर दिखाई जाएगी। जीसीसी देशों के अलावा इस फिल्म की ओपनिंग अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, मालदीव, लग्जमबर्ग, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, जापान, कोरिया और इंडोनेशिया में भी होगी।
फिल्म की कहानी एवं इसमें काम करने के अनुभव के बारे में ईशान खट्टर ने कहा, ‘तमाम कलाकार ऐसे हैं, जिन्हें ऐसा सुनहरा मौका नहीं मिलता। माजिद मजीदी की यह फिल्म काफी जटिल है। मेरे किरदार में कई लेअर हैं, लेकिन मुझे कोई डर नही लगा, क्योंकि इस फिल्म ने मुझे चुना था, मैंने इस फिल्म को नहीं चुना। जब मुझे यह फिल्म मिली, तब और आज भी मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि मैं माजिद मजीदी की फिल्म को चुन सकूं। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि जब माजिद मजीदी ने मेरा आॅडिशन लेकर मुझे इस फिल्म के लिए चुना, उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि मैं फिल्मी परिवार से संबंध रखता हूं। माजिद सर मेरे लिए पिता के समान हैं। जब तक आपके साथ उनका इक्वेशन न बन जाए, वह आपसे बात नहीं करते हैं। एक बार उनके साथ आपकी ट्यूनिंग बैठ गई, तो वह आपको इंसानों की तरह प्यार करने लगते हैं। वह पारिवारिक इंसान हैं और उनके लिए रिश्ते बहुत अहमियत रखते हैं। यही वजह है कि वह अपनी फिल्मों में भी रिश्तों को बड़ी खूबसूरती से पेश करते हैं। जहां तक फिल्म बियांड द क्लाउड्सकी कहानी की बात है, तो बियांड द क्लाउड्सकी कहानी के केंद्र में बचपन में ही अनाथ हो चुके एक उन्नीस वर्ष के लड़के आमीर और उसकी बहन तारा है। आमीर ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ है, क्योंकि उसे रातों रात बहुत बड़ा इंसान बनना है। तारा अपने भाई को हर मुसीबत से बचाने के लिए प्रयत्नशील रहती है, लेकिन एक दिन पुलिस तारा को ही गिरफ्तार कर जेल में डाल देती है। कुछ दिन में ही तारा को अहसास हो जाता है कि वह जेल की काल कोठरी में मरना नहीं चाहती, लेकिन उनकी जिंदगी की रोशनी पर तो बादल छाए हुए हैं। कुल मिलाकर यह फिल्म भाई-बहन के बीच के रिश्ते और उनके बीच के गठबंधन की बात करती है। फिल्म पारिवारिक रिश्तों की बात करती है। इसमें मैंने मैंने आमीर का किरदार निभाया है।

मालविका मोहनन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘माजिद मजीदी सर के अब तक के करियर की पहली हिंदी फिल्म के लिए कास्ट किया जाना मेरे लिए किसी सपने के साकार होने से कमतर नहीं है, क्योंकि मैं काफी छोटी उम्र से ही माजिद सर के काम की प्रशंसक रही हूं। इस फिल्म में मैंने ईशान की बड़ी बहन का किरदार निभाया है, जिसे किसी वजह से अचानक जेल की सजा हो जाती है। इसके बाद ईशान मुझे हर तरह से बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिसकी जिंदगी अचानक से बदल जाती है।


उरी में ख़ुफ़िया अधिकारी की भूमिका में यामी गौतम -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 7 April 2018

२० अप्रैल को इश्क तेरा !

फिल्म अशोक में शाहरुख खान की पत्नी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री ऋषिता भट्ट लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रही हैं । २० अप्रैल को रिलीज होने जा रही इश्क तेरा, एक बिखरे मन वाली महिला एवं टूटे दिल वाले आदमी के बीच की रियल स्टोरी पर बेस्ड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इश्क तेरा में ऋषिता भट्ट एक बेहद चुनौतीपूर्ण किरदार में दिखेंगी। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसकी स्टार कास्ट अभिनेत्री हर्षिता भट्ट और मोहित मदान बुधवार को राजधानी के दिल कहलाने वाले कनाट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर पहुंचे और वहां मीडिया से रुबरू हुए। जोजो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म एवं इसमें अपने किरदार के बारे में ऋषिता ने बताया, ‘यह फिल्म स्प्लिट पर्सनैलिटी की कहानी है, जिसमें मैंने कल्पना और लैला नामक दो युवतियों का कैरेक्टर प्ले किया है। स्प्लिट पर्सनैलिटी की कहानी पर आधारित ये किरदार मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग थे। इसमें एक राज भी है, जो फिल्म के अंत तक कायम रहता है।ऋषिता ने कहा, ‘इश्यु बेस्ड यह फिल्म आम जिंदगी में डिसऑर्डर की कहानी बयां करती है। ऐसे रोल को करना बेहद मुश्किल काम था। कई बार मुझे एक किरदार से दूसरे किरदार में शिफ्ट करने के लिए काफी दिक्कतें आती थीं। मुझे थोड़ी सांस लेनी पड़ती थी। हालांकि मैंने साइकॉलजी पढ़ी है, इसलिए इस किरदार को समझ सकी। फिल्म की स्टोरी राइटर दीक्षा सिंह ने एक रियल लाइफ से इंस्पायर होकर इसकी कहानी लिखी है। मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए यह फिल्म एक अनोखा तोहफा होगी। मोहित मदान ने अपने अनुभवों का खुलासा करते हुए कहा, ‘उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे, क्योंकि यह एक कंटेंट आधारित फिल्म है और हमारी फिल्म इंडस्ट्री में इस विषय को अब तक बहुत ज्यादा हाईलाइट नहीं किया गया है। यह बात हमारी फिल्म के पक्ष में जाती है और इसीलिए मैं आशा करता हूं कि इसे लोगों की भरपूर सराहना हासिल होगी। इस फिल्म में काम करने का हमारा अनुभ्व भी बेहद अच्छा रहा, क्योंकि हमने पूरी एकजुटता के साथ इसमें अपना योगदान दिया है, फिल्म का सेट बहुत अच्छा था और सारे कलाकारों के बीच एक बेहतरीन ट्यूनिंग भी थी। इसलिए कुल मिलाकर यह एक अद्भुत अनुभव था। 
बिग बैनर एंटरटेनमेंट और मीडिया एलएलपी द्वारा प्रस्तुत फिल्म इश्क तेरामें ऋषिता भट्ट एवं मोहित मदान के अलावा ईरानी एक्टर मोहन तराने, शहबाज खान, अमन वर्मा, गणेश यादव, मनोज पहवा आदि की भी अहम भूमिकाएं हैं। गीतकार मनोज यादव, दिनकर शिर्के, अमोघ बाला के लिखे गीतों को संगीत से संगीतकार स्वपनिल एच. दिग्डे ने सजाया है, जबकि इन गीतों को सोनू निगम, श्रेया घोषाल, सिद्धार्थ महादेवन और सुनिधि चैहान ने स्वर दिया है। 


कौन होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका ! - क्लिक करें 

Friday 6 April 2018

वरुण धवन ने किया दिल्ली में अक्टूबर का प्रमोशन

बी टाउन के प्रतिभाशाली और सुंदर अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म अक्टूबर’, जो १३ अप्रैल को रिलीज होगी, के प्रमोशन का कोई भी मौका वरुण नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली के अशोक विहार- स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज का दौरा किया और छात्रों के साथ फिल्म को लेकर बातचीत की। वरुण को काॅलेज में देख कर उनकी महिला प्रशंसक तो मानो पागल ही हो गईं । कह सकते हैं कि हर कोई उनके आकर्षण की गिरफ्त में था। छात्रों के साथ बातचीत में वरुण ने अपनी फिल्म के बारे में बताया, "अक्टूबरकेवल एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि प्रेम के बारे में एक स्पेशल कहानी है।" वरुण ने हर किसी से यह फिल्म देखने की अपील की। यह फिल्म पूरी तरह से दिल्ली के द्वारका, कनाट प्लेस, नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में शूट की गई है। उल्लेखनीय है कि फिल्म अक्टूबरमें वरुण डेन नामक युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो एक होटल में हाउस कीपिंग का काम करता है। बनिता संधु, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, वह स्यूली नाम की लड़की की भूमिका निभा रही हैं और इसी होटल में काम करती हैं। अचानक फिल्म की कहानी एक ऐसा मोड़ लेती है कि डेन और स्यूली की जिंदगी बदल जाती है। फिल्म में गीतांजलि राव भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा सह-निर्मित, जूही चतुर्वेदी लिखित, शूजित सरकार निर्देशित अक्टूबर’ १३ अप्रैल को रिलीज होने वाली है।.


ओमपूरी की आखिरी इंटरनेशनल फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 10 March 2018

आइनॉक्स में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की रेड

अजय देवगन अपनी थ्रिलर फिल्म रेड के प्रचार में लगे हुए हैं । इसी सिलसिले में वह फिल्म की लीड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज के साथ दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित आइनॉक्स पहुंचे। इनके साथ फिल्म निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता,  आइनॉक्स समूह के निदेशक सिद्धार्थ जैन और सीईओ आलोक टंडन भी मौजूद थे। इस मौके पर रेडकी टीम ने आइनॉक्स इनसिग्निया को भी भी लॉन्च किया, जिसे दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का पहला लेसरप्लेक्स के रूप में जाना जाता है। मीडिया से बातचीत करते हुए अजय और इलियाना ने फिल्म के बारे में अपने अनुभव और विशिष्टता साझा की। सामाजिक रूप से गंभीर फिल्मों का हिस्सा होने पर और राजनीतिज्ञों के विरोधी मुद्दों को उठाने पर अजय ने कहा, ‘केवल राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि आप और हम, मीडिया वाले, सब कहीं आसमान से नहीं आते हैं, बल्कि हम एक ही समाज से आते हैं। हम उसी समाज का हिस्सा हैं, जो अच्छे लोगों और बुरे, दोनों तरह के लोगों से बना है। स्वाभाविक तौर पर यहां भ्रष्ट लोग भी हैं। और राजनीतिज्ञ विरोधी होने का मतलब यह नहीं है कि देश का हर राजनीतिज्ञ भ्रष्ट है। इस फिल्म में हम कुछ भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहे हैं, हम कुछ भ्रष्टाचार दिखा रहे हैं।अजय ने अपने किरदार के बारे में बताया, ‘इस फिल्म में मैं इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक का किरदार निभा रहा हूं। फिल्म की कहानी लखनऊ पर आधारित है। यह फिल्म लखनऊ एवं रायबरेली में ही शूट की गई है और इसकी कहानी के केंद्र में १९८० के दशक का उत्तर प्रदेश है। इसकी कहानी उस दौर में हुई एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स रेडपर आधारित है। फिल्म के टाइटल को पंचलाइन हीरो हमेशा यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आते दी गई है । फिल्म में इलियाना का रोल भी काफी स्ट्रॉन्ग है। अपने रोल के बारे में इलियाना बताती हैं, ‘भले ही मेरा किरदार बहुत लंबा नहीं है, लेकिन काफी इंट्रस्टिंग है। इसमें मेरा किरदार एक इनकम टैक्स ऑफिसर की पत्नी का है, जो समझदार है, अपने दिल से बात करती है और अजय की ताकत है।बकौल इलियाना, ‘इस कपल की ताकत फिल्म के गीतों और भावनात्मक दृश्यों में नजर आती है, जहां आपको यह महसूस होता है कि ऑफिसर की पत्नी उसके लिए कितनी चिंतित रहती है।अपने साथी कलाकार अजय देवगन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘अजय काफी अच्छे और पॉजिटिव व्यक्ति हैं। रितेश शाह की लिखी और राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म रेडटी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म में अजय देवगन एवं इलियाना डी क्रूज के अलावा सानंद वर्मा और सौरभ शुक्ला की भी अहम भूमिका है। फिल्म १६ मार्च को रिलीज होगी।

बीस दिन में श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ ख़त्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 7 March 2018

टी-सीरीज स्टेजवक्र्स एकेडमी में हेट स्टोरी ४

इरोटिक थ्रिलर फिल्म हेट स्टोरीसीरीज की चौथी कड़ी हेट स्टोरी ४ इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है। आजकल इस फिल्म की लीड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और निर्देशक विशाल पंड्या काफी व्यस्त है। इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में यह दोनों टी-सीरीज स्टेजवक्र्स एकेडमी में भी पहुंचे।  इस अवसर पर उर्वशी और निदेशक विशाल ने मीडिया के साथ न केवल खुलकर बातचीत की, बल्कि प्रोत्साहन कार्यक्रम में मौजूद छात्रों के बैच को प्रेरित भी किया । अपने विचारों को साझा करते हुए उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘मैंने अपनी फिल्म सनम रे भी टी-सीरीज के साथ की है। मुझे यह कहने में हिचक नहीं कि यदि आप टी-सीरीज से जुड़े हैं, तो आप एक बड़े फलक वाली छतरी के नीचे बिल्कुल सुरक्षित हैं, क्योंकि मेरे पास इस ब्रांड के साथ काम करने का एक शानदार अनुभव है।’ ‘हेट स्टोरीफ्रेंचाइजी के बारे में अधिक खुलासा नहीं करते हुए उन्होंने बताया कि हेट स्टोरीऔर टी-सीरीज के बीच इसके दूसरे सीक्वल हेट स्टोरी 2से शुरू हुआ सहयोग इसे चौथे थ्रिलर के साथ भी जारी है। उर्वशी ने इसकी कहानी के बारे में बताया कि ‘‘हेट स्टोरी-4की कहानी पिछली तीन फिल्मों की तरह नहीं है .है। पूर्ववर्ती तीन फिल्मो की तरह नफरत की कहानी नहीं है, बल्कि यह बदला लेने की कहानी है।’  हेट स्टोरी 4 की प्रमुख भूमिकाओं में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भटेना, इहाना ढिल्लों के नाम शामिल हैं। 




Saturday 24 February 2018

निर्भया के संघर्ष और इन्साफ की आवाज है इंडियन नेवर अगेन निर्भया


दिल्ली बस गैंग रेप पर आधारित " इंडियन नेवर अगेन  निर्भया " प्रदर्शन  के लिए तैयार है। हाल में ही फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लांच किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक बिदिशा अधिकारी, कंचन अधिकारी, अभिनेता दिनेश के मेहता, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अभिनेत्री गहना वशिष्ट एवं फिल्म वितरक मनोज नंदवाना उपस्थित थे।  
फिल्म नेवर अगेन निर्भया देश की राजधानी दिल्ली में १६ दिसंबर २०१२ को चलती बस में  घटित रेप व हत्याकांड का प्रतिगुंजित रूप है। साथ ही बलात्कार के निषेधात्मक प्रभावों तले दम तोड़ती स्त्री को बचाये रखने की बेचैन लड़ाई का प्रतीक भी। निर्भया ने अपनी आखिरी ख्वाहिश यही जताई थी कि उन सभी को जिंदा जला देना चाहिए। क्या निर्भया की आखिरी ख्वाहिश पूरी हो सकेगी, क्या कानूनी लड़ाई में निर्भया को इंसाफ मिल पाएगा।  
इस अवसर पर निर्माता एवं निर्देशक कंचन अधिकारी ने कहा, "देश में २०१२ की घटना के बाद बलात्कार जैसे घृणित आपराध प्रति एक जबरजस्त आक्रोश है। किसी भी समाज के लिए यह एक शर्मशार करनेवाली घटना है। हमारे लिए यह एक मुश्किल फिल्म है। क्योकि फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। इसलिए कोशिश की गयी है कि उस हैवानियत की काली रात में क्या हुआ परदे पर दिखाया जा सके। फिल्म की शूटिंग के समय हम सब को कई बार महसूस हुआ की निर्भया को कितना तकलीफ़ का सामना करना पड़ा होगा। फ़िल्म का मुख्य उद्देश्य हैंकि  २१वी शताब्दी में आज  स्त्रियों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।" फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में ऋचा शर्मा, बिदिशा अधिकारी, दिनेश के मेहता, रवि कुमार, राजू खेर, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राजू श्रेष्ठ, अनिल यादव गोपाल सिंह, पप्पू पॉलिस्टर, कंचन अधिकारी विभिन्न भूमिकाओं में नजर आयेंगे।  साथ ही अभिनेत्री गहना वशिष्ट एक आयटम सांग में नजर आएँगी




पूजा भट्ट सड़क २ में अलिया भट्ट – पढ़ें के लिए क्लिक करें 

Friday 16 February 2018

नीरज पांडेय की ऐय्यारी, थ्रिल पर भारी

हिंदी फिल्म दर्शक, नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी काउनकी पहले की फिल्मों अ वेडनेसडे, स्पेशल २६, बेबी और एमएस धोनी :द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों के कारण कर रहे थे। नीरज पांडेय की थ्रिलर फ़िल्में रहस्य की परतें कुछ इस तरह से खोलती चलती है कि क्लाइमेक्स दर्शकों को चौंका मारता है।  उनकी फिल्मों के संवादों में देशभक्ति कूट कूट कर भरी होती है।  लेखक-निर्देशक नीरज पांडेय की फिल्म ऐय्यारी संवादों के  मामले में तो तालियां बजवा ले जाती है।  लेकिन, कहानी कहने में वह थोड़ा चूक गए और कहा जाए तो चुक भी गए लगते हैं। कहा जा रहा है कि नीरज ने  फिल्म की कहानी आदर्श सोसाइटी घोटाले पर लिखी है।  लेकिन, यह घोटाला सनसनीखेज नहीं, सनसनी को बचाने के लिए रचा गया लगता है।  ऐसा लगता है कि नीरज ने फिल्म को या तो टुकड़ों में लिखा है या इसमें समय समय पर काफी बदलाव भी किया है।  क्योंकि, नीरज कहीं भी रुकते प्रतीत नहीं होते।  वह, जब तक हथियारों की खरीद में घोटाले पर नज़र रखते हैं, कहानी तेज़ रफ़्तार भागती है।  रहस्य की परतें खुलती  जाती हैं, दर्शकों की रूचि बढ़ती ही जाती है।  यही उलझ जाते हैं नीरज पांडेय।  स्टोरी को  कैसे लपेटे।  मिलिट्री की सीक्रेट सर्विस  को बचाने की आड़ में नीरज पांडेय आर्म्स डीलर से  समझौता करते लगते हैं।  वह पहले तो पत्रकारों को  लपेटते लगते हैं, फिर उन्हें बख्श भी देते हैं।  जिस बचकाने ढंग से चैनल की बड़ी रिपोर्टर घोटाले को पेश करती है, वह फिल्म के अब तक के प्रभाव को ख़त्म कर देता है। स्पेशल २६ में जिस प्रकार से दर्शक हतप्रभ रह जाते हैं, यहाँ ऐय्यारी में वह नीरज पांडेय की ऐय्यारी का शिकार हो  जाते हैं। फिल्म सामान्य-सी  बन कर रह जाती है।  कहा जा सकता है कि ऐय्यारी में लेखक नीरज पांडेय ने अपने डायरेक्टर नीरज पांडेय को कुछ बढ़िया लिख कर नहीं दिया। काफी अस्वाभाविक घटनाये फिल्म को नुकसान पहुंचाने वाली साबित होती है। अभिनय के लिहाज़ से, मेजर जय बक्शी और कर्नल अभय सिंह की भूमिका में  सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई बढ़िया काम कर जाते हैं।   लेकिन, मनोज अब थके थके से लगते  हैं। शायद वह कुछ बीमार हैं । उनके चेहरे से चमक नदारद है । सोनिया  गुप्ता की भूमिका में रकुल प्रीत सिंह से ज़्यादा कैप्टेन माया सेमवाल की भूमिका में पूजा चोपड़ा जमी हैं। सबसे ज़्यादा प्रभावित करते हैं रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरिंदर सिंह की भूमिका में कुमुद मिश्रा।  जब वह परदे पर आते हैं छा जाते हैं।  विक्रम गोखले जनरल प्रताप मलिक की भूमिका में अपना काम  बखूबी करते हैं।  लेकिन, अफसोस हुआ हथियार विक्रेता मुकेश कपूर की भूमिका में आदिल हुसैन, बाबूराव  शास्त्री की भूमिका में नसीरउद्दीन शाह और तारिक़ अली की भूमिका में अनुपम खेर को देख कर । इन लोगों ने खुद को जाया किया है।संजय चौधुरी का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के प्रभाव को बढ़ाने वाला है।  सुधीर पलसाने का कैमरा अपना शिकार ढूंढ पाने में कामयाब रहता है।  १६० मिनट की फिल्म को छोटा किया जा सकता था। 

ब्लैक पैंथर : सुपरहीरो जो सुपरह्यूमन ज़्यादा है – पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Thursday 15 February 2018

वेलेंटाइन डे के अवसर पर दिल्ली में सोनू के टिटू की स्वीटी


आगामी कॉमेडी ड्रामा फ़्लिक सोनू के टिटू की स्वीटी के सुपर रोमांचक कलाकार नई दिल्ली में वैलेंटाइन के खास दिन के दौरान देखा गया। चूंकि यह फिल्म रिलीज के करीब है, इसलिए कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा सीएसी के होटल ले मेरिडियन में हुई प्रेस सम्मेलन के लिए एक साथ आए थे। उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की और मूवी के साथ-साथ वेलेंटाइन डे के बारे में अपने विचारों और रहस्यों को साझा किया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म ब्रोमेंस और रोमांस के बीच एक खुली युद्ध के रूप में घोषित की गई है। फिल्म और शीर्षक के बारे में कार्तिक को पूछने पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह फिल्म अलग-अलग है, अब तक ऐसी कोई फिल्म नहीं देखी गई है, जो इस तरह की कहानी का प्रदर्शन करती है जो रोमांस और ब्रोमन्स से संबंधित होती है। सोनू के टिटू की स्वीटी उस विषय को छूती है जहां एक लड़का और लड़की एक लड़के के लिए लड़ रही है। एक अपने दोस्त के लिए और प्यार के लिए अन्य एक यह फिल्म प्रेम और भाईचारे के एक साथ मिलकर रखती है। मुझे यकीन है कि हर कोई इस अवधारणा को प्यार करेगा। हम अधिक आत्मविश्वास से भरोसा नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए भी आश्वस्त हैं। "पंंचमा सेक्वेल की तुलना में, उन्होंने कहा," यह पंचन्नामा की अगली कड़ी नहीं है जाहिर है, दोनों फिल्मों में एक अंतर है, जब आप सोनू के टीटू देखते हैं, तो आप अंतर का एहसास है। "प्रमुख अभिनेत्री नुसरत भी उत्साहित लग रही थीं, फिल्म के गाने के लिए उन्होंने कहा," फिल्म में हमारे पास बहुत अच्छा संगीत है, हनी सिंह ट्रैक्स वास्तव में खास हैं, और हमने उसी जादू को बनाए रखने में बहुत मेहनत की है गाने के लिए शूटिंग।" जहां तक ​​सनी ने अपने अनुभव के बारे में अब तक पूछते हुए कहा, "मेरा अनुभव कार्तिक और नुसरत दोनों के साथ बहुत अच्छा था, क्योंकि मुझे दोनों पक्षों से लाड़ प्यार था। हम वास्तविक और रील जीवन में एक महान रसायन विज्ञान को एक साथ साझा करते हैं।" टी-सीरीज और लव फिल्म्स की प्रस्तुति और लूव रंजन द्वारा निर्देशित "सोनू के टिटू की स्वीटी"  २३ फरवरी, २०१८ को रिलीज करने के लिए किया गया है।




Tuesday 13 February 2018

दिल जंगली के प्रोमोशन में दिल्ली में तापसी पन्नू और साकिब सलीम


कॉमेडी फ़िल्म दिल जंगली की पूरी टीम, प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख, अभिनेत्री तापसी पन्नू, निर्देशक आलिया सेन और फ़िल्म अभिनेता साक़ीब सलीम  के साथ दिल्ली में थी । यह लोग  मीडिया से रूबरू हुए और फ़िल्म की अनूठी कहानी के बारे में बताया। तापसी व सलीम दोनो अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने फ़िल्म को एक रोमांचक लव स्टोरी बताया। फिल्म की रोमांटिक जोड़ी तापसी व सलीम की है। फ़िल्म में कैसे एक हंसी मजाक से दोस्ती प्यार में बदलती है दिखाया गया है। आर जे अभिलाष थपलियाल भी इस फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।वशु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में निधि सिंह, अभिलाष थपलियाल और सृष्टि श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे । १६ फरवरी को रिलीज हो रही "दिल जंगली" आलिया सेन शर्मा द्वारा निर्देशित है जिसके निर्माता  दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वासु भगनानी है। 



Thursday 8 February 2018

रियल और रील बीवियों के साथ दिल्ली में पैडमैन !

अभी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के लिए दिल्ली में थे। उनके साथ उनकी रियल लाइफ पत्नी ट्विंकल खन्ना और रील लाइफ बीवी राधिका आप्टे भी थी। महिलाओं में स्वच्छता की समस्या और माहवारी के दिनों में पैड के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता वाली इस फिल्म के निर्देशक आर बाल्की भी रियल पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनथम के साथ मौजूद थे। आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मुख्य भूमिकाओं में सोनम कपूर और राधिका आप्टे शामिल हैं। ट्विंकल खन्ना द्वारा निर्मित' पैड मैन तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनंतम के जीवन से प्रेरित है। एक वेल्डर मुरुगनंतम को जब पता चलता है कि उनकी पत्नी, शांती पीरियड्स के वक्त गंदे कपड़ो का इस्तमाल करती है तो वह खुद पैड्स बनाने की ठान लेते है। अक्षय कुमार, फिल्म में अरुणाचलम मुरुगनंतम के रोल में दिखेंगे जिन्हें भारत का सेनेटरी मैन भी कहा जाता है। अक्षय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद, इस बॉयोलोजिकल सर्कल के बारे में लोगों को बात करने में कोई झिझक नहीं होगी। मुझे आशा है कि यह फिल्म समाज में बदलाव लाएगी। अभी तक 82% महिलाओं ने  पैड का इस्तेमाल नहीं किया है।  मुझे यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों में अच्छा बदलाव आएगा । मैं हमारी सरकार से अनुरोध करता हूं कि हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में सैनिटरी नैपकिन नि:शुल्क मुहैया कराए।"



Tuesday 16 January 2018

बनने अब्रॉडिया राजा चला अब्रॉड

म्यूनिख में रहने वाले जर्मन-भारतीय लखविंदर शबला ने पहली शॉर्ट फिल्म जर्मन भाषा में बनाई थी। फिर वह भारत आये तो उन्होंने पहली देसी फिल्म 'वापसी' पंजाबी भाषा में बनाई। इस फिल्म में वह अभिनय भी कर रहे थे। हाल ही में उनकी दूसरी फिल्म राजा अब्रॉडिया का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। लेकिन, यह फिल्म पंजाबी भाषा में नहीं, बल्कि हिंदी में है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे निर्माता, निर्देशक, लेखक और एक्टर लखविंदर शबला ही है। शबला फिल्म्स के अंतर्गत बनाई जा रही राजा अब्रॉडिया में रॉबिन सोही, वैष्णवी पटवर्धन, अभिषेक सिंह पठानिया, ओल्गा हॉफमैन, अलंकृता बोरा, वैष्णवी मैक्डोनाल्ड और योगराज सिंह को लिया गया है। पोस्टर लॉन्चिंग के मौके पर लखविंदर के साथ फिल्म के नायक-नायिका रॉबिन सोनी और वैष्णवी पटवर्धन के साथ हैरी वर्मा और अभिषेक सिंह मौजूद थे। फिल्म की कहानी राजा के अब्रॉडिया बनने की है।  राजा एक गाँव का अमीर युवक है। मस्त मौला और शाही तरीके से जीने वाला। एक शराबी ग्रामीण उसका अपमान कर देता है क्योंकि ग्रामीण का बेटा अब्रॉड से एक विदेशी लड़की से शादी कर आया था। इस पर नाराज़ राजा प्रण करता है कि वह भी अब्रॉडिया बनेगा यानि विदेश जायेगा। फिल्म की नायिका प्रीटी भी अब्रॉड जाना चाहती है। तब दोनों एक डील करते हैं, अब्रॉड जाने और अपने सपने पूरे करने की। क्या झेलना पड़ता है, फिल्म देख कर मालूम करें। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और जर्मनी में हुई है। यह फिल्म, दर्शकों को २३ फरवरी को देखने का मौका मिलेगी। 


अकिव अली की फिल्म में तब्बू से रोमांस नहीं करेंगे अजय देवगन-  पढ़ने के लिए क्लिक करें

Saturday 13 January 2018

केके मेनन ने किया 'वोदका डायरीज' का प्रमोशन

साल की शुरुआत से ही बॉलीवुड कलाकारों का अपनी-अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आगमन जारी है। इसी क्रम में आनेवाली फिल्म 'वोदका डायरीज' के डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव भी कलाकारों केके मेनन एवं मंदिरा बेदी के साथ दिल्ली पहुंचे। मकसद था अपनी नई फिल्म का प्रमोशन। बता दें कि केके मेनन, राइमा सेन एवं मंदिरा बेदी की अदाकारी से सजी 'वोदका डायरीज' एक मर्डर मिस्ट्री की इंवेस्टिगेशन पर आधारित है। फिल्म में जो मर्डर हुए हैं, उनकी जांच एसीपी अश्विनी दीक्षित (केके मेनन) कर रहे हैं। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए केके मेनन अपनी बीवी भी खो देते हैं और अजीबोगरीब घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। कहानी के मुताबिक फिल्म में एक ही रात में चार मर्डर होते हैं और सभी मर्डर के पीछे किसी एक शख्स का हाथ है, लेकिन यह शख्स कौन है, यही सस्पेंस है।
मीडिया से बातचीत में केके मेनन ने कहा, 'यह फिल्म बिल्कुल अलग स्टाइल में बनी है, जिसमें एक ऐसा कैरेक्टर है, जो लगातार कविताएं सुनाता रहता है। विषय-वस्तु आधारित फिल्म लोगों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है। जब आप अन्य प्रकार की फिल्म देखते हैं और बोर नहीं होते, तो मुझे लगता है कि विषय-वस्तु पर आधारित फिल्म आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए अच्छी होगी। दरअसल, किसी फिल्म में काम करने के लिए सबसे अहम चीज है पटकथा की परिपक्वता। फिल्म की पटकथा ऐसी होनी चाहिए कि यह आपको इसमें काम करने के लिए प्रेरित करे। हालांकि, मैं फिल्मों का विश्लेषण नहीं करता, लेकिन अगर मुझे कोई पटकथा रोचक लगती है, तो स्वाभाविक तौर पर आप इसकी लय के साथ काम करने लगते हैं। 'वोदका डायरीज' बहुत कुछ इसी तरह की फिल्म है।' 'वोदका डायरीज' की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है। इस अनुभव के बारे में मेनन ने कहा, 'ठंडे मौसम में काम करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि हमारे पास सर्दियों के कपड़े पहनने की सुविधाएं नहीं थीं।'
फिल्म के टाइटल के बारे में पूछने पर मंदिरा बेदी ने कहा, 'दरअसल, यह फिल्म एक ही रात हुई हत्याओं के रहस्य पर बेस्ड है और ये सभी हत्याएं वोदका डायरीज नाम के नाइट क्लब से जुड़ी हुई हैं।' मंदिरा ने कहा, 'मैं अरसा बाद किसी फिल्म में नजर आनेवाली हूं। इसकी वजह यह है कि बहुत दिनों के बाद किसी फिल्म की स्क्रिप्ट ने मुझे प्रभावित किया। वैसे, सबसे खास बात यह है कि पहली बार इस फिल्म में मुझे रोमांटिक भूमिका मिली है, जिसके लिए भी मैं बहुत उत्साहित हूं।'
19 जनवरी को रिलीज हो रही विशालराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'वोदका डायरीज' का निर्देशन कुशल श्रीवास्तव ने किया है। वह इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'बतौर डायरेक्टर यह मेरी पहली फिल्म है। स्वाभाविक रूप से मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि इस फिल्म पर हम सबने बहुत मेहनत की है। इसके लिए मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करता हूं और दर्शकों से आग्रह करता हूं कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और हमारी मेहनत को सराहें।
एक जून को सोनम कपूर की वीरे दी वेडिंग- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Wednesday 10 January 2018

'मुक्काबाज' की टीम ने किया फिल्म का प्रमोशन

फिल्मकार अनुराग कश्यप की खेल एवं खिलाड़ी पर आधारित फिल्म 'मुक्काबाज' की टीम ने दिल्ली में होटल ललित में अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया। फिल्म के प्रमोशन के दौरान न केवल अनुराग कश्यप, बल्कि फिल्म के एक्टर विनीत कुमार, रविकिशन एवं इसमें लीड रोल निभा रही जोया हुसैन भी मौजूद थे। मीडिया के साथ बातचीत करते हुए अनुराग कश्यप ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में बहुत कुछ साझा किया और इस दौरान अपनी फिल्म को लेकर वह बेहद उत्साहित भी दिखे। उन्होंने कहा, "हमें केवल खेलों की ही सराहना नहीं करनी चाहिए, बल्कि खेल के प्रति खिलाड़ियों की संघर्षपूर्ण यात्रा पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 'मुक्काबाज़' इसी थीम को लेकर बनी फिल्म है, जो प्रत्येक बॉक्सर को उसकी एक व्यक्तिगत फिल्म महसूस होगी। इस फिल्म में आपको वास्तविक मुक्केबाज़ मिलेगा, कोई कोरियोग्राफर या एक्शन नहीं होगा, क्योंकि यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हम मुक्केबाजों के बारे में बताना चाहते हैं। यह एक वास्तविक फिल्म है, जो इस देश के हर मुक्केबाज के जीवन का जीवंत प्रदर्शन करेगा। 'मुक्काबाज़' कोई गैर सरकारी संगठन या चैरिटी द्वारा निर्मित फिल्म नहीं है।" दूसरी ओर अभिनेता विनीत ने कहा, "यह फिल्म भावनाओं से लैस है। यह हर एक खिलाड़ी के लिए एक सपना है, जो मेरे लिए सच हुआ। मुझे इस परियोजना का हिस्सा बनने पर बेहद गर्व है और इसके लिए मैं वास्तव में अनुराग सर का शुक्रगुजार हूं। अनुराग सर को वास्तव में फिल्म के लिए बॉक्सिंग चैंपियन विजेंदर सिंह जैसा कलाकार चाहिए था। उस किरदार को सही साबित करने के लिए मैं पंजाब च गया और वहां अपना प्रशिक्षण लिया। यह वास्तव में एक अद्भुत अनुभव था। वाकई में 'मुक्काबाज़' पूरी तरह से एक नेचुरल फिल्म है, लेकिन इसमें खेल को लेकर सियासत पर की कहानी भी है। जहां तक फिल्म की कहानी की बात है, तो इसमें उत्तर प्रदेश में खेलों को लेकर सियासत का तानाबाना बुना गया है, इस तानेबाने में फिल्म के एक्टर विनीत फंसते हैं। फिल्म में विनीत पहलवान का किरदार निभा रहे हैं, जिसे ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन जैसे ही लड़की के चाचा (जिम्मी शेरगिल) को इस बात की खबर मिलती है, वैसे ही वह विनीत को बर्बाद करने की सोचता है। बता दें, फिल्म में जिम्मी राज्य मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष का रोल निभा रहे हैं और इस तरह वह अपनी पोजिशन का इस्तेमाल कर के विनीत के करियर को बर्बाद करने का तय करते हैं। फैंटम फिल्म्स और कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर के तहत निर्मित 'मुक्काबाज़' 12 जनवरी को रिलीज होगी।

Thursday 28 December 2017

The Spirit of Mukkabaaz- Blood, Sweat & Vineet Singh

More than 700 days of training, more than 20 injuries, more than 2000 kms of travel and countless punches – Vineet Kumar Singh, the lead protagonist of Anurag Kashyap’s forthcoming movie Mukkabaaz got trained like a professional boxer to pull off his role in the love story, produced by Aanand L Rai’s Colour Yellow Productions. 
Mukkabaaz talks about an aspiring boxer Shravan (Vinit) who slogs day and night to achieve his dream of being a recognised boxer. Things go awry when he falls in love with a high caste, mute girl who happens to be the niece of his arch nemesis, the head of the state boxing federation, Bhagwandas Mishra (Jimmy). 
A look at Vineet’s training video and it's unlikely that you will fail to be completely and utterly stunned by the bone-crunching, muscle-wrenching physicality of the role that Vineet had gone through. 
From lifting tyres and weights, runs, grueling workouts and, of course, boxing like a pro… Vineet had undergone all that a professional boxer would do to resemble and punch like a boxer on screen. 
While most boxers quit boxing by the age of 35, Vineet got into the garb of a boxer by actually getting into the rigorous training mode of a boxer, much to the surprise of Anurag Kashyap.  
Anurag Kashyap says, “I told Vineet that Mukkabaaz will be possible only if he is ready to get trained like a professional boxer. The same night he packed everything left for Punjab to become a boxer and came back after a year." 
"During his initial days of training, there was no acceptance for Vineet as they felt that he is an actor and he is doing all this for a role. But gradually they accepted him and made him part of their group. Mukkabaaz was possible only because of his sheer dedication and perseverance.” 

Presented by Eros International & Aanand L Rai and produced by Colour Yellow in association with Phantom Films, Mukkabaaz directed by Anurag Kashyap also features Zoya Hussain, Jimmy Shergill and Ravi Kishan.