फिल्म अशोक
में शाहरुख खान की पत्नी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री ऋषिता भट्ट लंबे अंतराल के
बाद वापसी कर रही हैं । २० अप्रैल को रिलीज होने जा रही इश्क तेरा, एक बिखरे मन वाली महिला
एवं टूटे दिल वाले आदमी के बीच की रियल स्टोरी पर बेस्ड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इश्क तेरा में ऋषिता भट्ट एक बेहद चुनौतीपूर्ण किरदार में दिखेंगी। इसी फिल्म के
प्रमोशन के सिलसिले में इसकी स्टार कास्ट अभिनेत्री हर्षिता भट्ट और मोहित मदान
बुधवार को राजधानी के दिल कहलाने वाले कनाट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर
पहुंचे और वहां मीडिया से रुबरू हुए। जोजो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म
एवं इसमें अपने किरदार के बारे में ऋषिता ने बताया, ‘यह फिल्म स्प्लिट पर्सनैलिटी की कहानी है, जिसमें मैंने कल्पना और लैला नामक दो
युवतियों का कैरेक्टर प्ले किया है। स्प्लिट पर्सनैलिटी की कहानी पर आधारित ये
किरदार मेरे लिए बेहद चैलेंजिंग थे। इसमें एक राज भी है, जो फिल्म के अंत तक कायम रहता है।’ ऋषिता ने कहा, ‘इश्यु बेस्ड यह फिल्म आम जिंदगी में
डिसऑर्डर की कहानी बयां करती है। ऐसे रोल को करना बेहद मुश्किल काम था। कई बार
मुझे एक किरदार से दूसरे किरदार में शिफ्ट करने के लिए काफी दिक्कतें आती थीं।
मुझे थोड़ी सांस लेनी पड़ती थी। हालांकि मैंने साइकॉलजी पढ़ी है, इसलिए इस किरदार को समझ सकी। फिल्म की
स्टोरी राइटर दीक्षा सिंह ने एक रियल लाइफ से इंस्पायर होकर इसकी कहानी लिखी है।
मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए यह फिल्म एक अनोखा तोहफा होगी।’ मोहित मदान ने अपने अनुभवों का खुलासा करते हुए कहा, ‘उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे, क्योंकि यह एक कंटेंट आधारित फिल्म है और
हमारी फिल्म इंडस्ट्री में इस विषय को अब तक बहुत ज्यादा हाईलाइट नहीं किया गया
है। यह बात हमारी फिल्म के पक्ष में जाती है और इसीलिए मैं आशा करता हूं कि इसे
लोगों की भरपूर सराहना हासिल होगी। इस फिल्म में काम करने का हमारा अनुभ्व भी बेहद
अच्छा रहा, क्योंकि हमने पूरी एकजुटता के साथ इसमें
अपना योगदान दिया है,
फिल्म का सेट
बहुत अच्छा था और सारे कलाकारों के बीच एक बेहतरीन ट्यूनिंग भी थी। इसलिए कुल
मिलाकर यह एक अद्भुत अनुभव था।’
कौन होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका ! - क्लिक करें
बिग बैनर एंटरटेनमेंट और मीडिया एलएलपी द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘इश्क तेरा’ में ऋषिता भट्ट एवं मोहित मदान के अलावा ईरानी एक्टर मोहन तराने, शहबाज खान, अमन वर्मा,
गणेश यादव, मनोज पहवा आदि की भी अहम भूमिकाएं हैं।
गीतकार मनोज यादव,
दिनकर शिर्के, अमोघ बाला के लिखे गीतों को संगीत से
संगीतकार स्वपनिल एच. दिग्डे ने सजाया है, जबकि इन गीतों को सोनू निगम, श्रेया घोषाल,
सिद्धार्थ
महादेवन और सुनिधि चैहान ने स्वर दिया है।
कौन होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म में शाहरुख़ खान की नायिका ! - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment