अमिताभ और ऋषि पर सात घंटे लगते थे १०२ नॉट आउट
लुक के लिए
निर्देशक
उमेश शुक्ल की फिल्म १०२ नॉट आउट अमिताभ
बच्चन और ऋषि कपूर के जीवन के लिहाज़ से ख़ास है।
यह दोनों २७ साल बाद एक साथ आ रहे हैं। फिल्म में दोनों पिता और पुत्र की
भूमिका कर रहे हैं। इन दोनों की रील उम्र में २७ साल का फासला है। अमिताभ बच्चन १०२ साल के हैं, जबकि ऋषि कपूर ७५ साल के। उनकी यह रील
लाइफ उम्र रियल उम्र से भी ज़्यादा है।
अमिताभ बच्चन ७५ साल के है और ऋषि कपूर ६५ साल के। बेशक, यह दोनों अब उम्रदराज़ हो चुके हैं।
लेकिन,
रील लाइफ
उम्र से तब भी छोटे हैं। इसे परदे पर लाने
के लिए इन दोनों के चेहरों पर ख़ास तौर पर प्रोस्थेटिक और मेकअप का इस्तेमाल किया
गया। इन्हे, १०२ नॉट आउट लुक में लाने के लिए
आर्टिस्टों को ७ घंटे लगते थे। डायरेक्टर
उमेश शुक्ल बताते हैं, "हमारे दो बुजुर्ग कलाकारों को रोज ही ७
घंटे का थकान भरा मेकअप करवाना पड़ता था।
इसके बाद,
लगातार छह
घंटा शूटिंग करने होती थी। शुरू में मुझे लगा कि यह लोग नाराज़ हो जायेंगे। लेकिन, वास्तव में,
मेकअप कराते
हुए यह दोनों अपने किरदारों को समझने और तदनुसार भाव प्रकट करने लगे। अमिताभ सर और ऋषि सर लाजवाब है। दोनों, हर दिन सुबह ५ बजे नई ऊर्जा के साथ सेट पर मौजूद होते। सात गहनता मेकअप करवाते। फिर हम लंच के बाद शाम ६ बजे तक शूटिंग शुरू करते। कभी कभी, निरंतरता के लिए, शूट रात ९ बजे तक जारी रखना पड़ता। हमारी टीम ने
४५ दिनों तक नौ रात में मुंबई शिड्यूल पूरा किया।" यहाँ बताते चले कि
फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को नकली दांत लगाए गए थे। इनसे अमिताभ बच्चन को ख़ास परेशानी नहीं हुई।
लेकिन,
ऋषि कपूर
ने गंजा टोपी पहन रखी थी। पूरे छह घंटे
तक वह पसीने से नहाये रहते थे। यह टोपी उन्हें बारह घंटे तक पहने रहनी होती थी।
अवेंजर्स के सबसे बड़े खलनायक को राणा डग्गुबाती की
आवाज़ !
अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर २७ अप्रैल की रिलीज़ के लिए तैयार है। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की यह फिल्म पिछले
दस सालों की अभूतपूर्व सिनेमाई यात्रा है।
पूरी दुनिया के दर्शकों के साथ
भारतीय दर्शकों को भी अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के सुपर हीरो और विलेन का इंतज़ार है।
२२ सुपरहीरो वाली इस फिल्म को भारतीय प्रभाव देने के लिए डिज्नी इंडिया ने
इस फिल्म के तमाम किरदारों की डबिंग स्थानीय आर्टिस्टों से करवाई है। भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े सितारों को भी जोड़ा जा रहा है। इनमे राणा डग्गुबाती भी एक हैं। बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लालदेवा की
भूमिका से हिंदुस्तान के सबसे बड़े विलेन के तौर पर स्थापित हो चुके राणा डग्गुबाती
इंफिनिटी वॉर के विलेन थनोस को अपनी आवाज़ देंगे।
यह सभी जानते हैं कि हॉलीवुड
सुपरहीरो फ़िल्में,
हिंदुस्तान में हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी डब कर रिलीज़
की जाती हैं। राणा डग्गुबाती इंफिनिटी वॉर
के सुपर विलेन को तेलुगु भाषा में संवाद देंगे।
डिज्नी इंडिया ने,
भारत में दर्शकों में आधार बनाने के लिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की
है। जब २०१६ में द जंगल बुक भारत में की जानी थी, तब दर्शकों
में पैंठ बनाने के लिए इसके तमाम एनीमेशन किरदारों को बॉलीवुड के सितारों
ने आवाज़ दी थी। इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, नाना पाटेकर, ओमपुरी और शेफाली शाह को जोड़ा गया था।
कैप्टेन अमेरिका सिविल वॉर में कैप्टेन अमेरिका के किरदार को वरुण धवन ने आवाज़ दी
थी। यह एक प्रकार से हॉलीवुड की फिल्मों
में बॉलीवुड का कास्टिंग कू था। अब ऐसा ही
कुछ २७ अप्रैल को अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में नज़र आने जा रहा है।
वेब सीरीज में अक्षरा हासन
वेब सीरीज की
अवधारणा बॉलीवुड के साथ साथ साउथ के एक्टरों को भी रास आने लगी है। दक्षिण के अभिनेता अभिनेत्रियों को भी ऐसा लगता
है कि वेब सीरीज के माध्यम में काफी कुछ किया जा सकता है। इसका प्रभाव भी किसी
फिल्म से कम नहीं। इसी का नतीजा है कि सफल
तमिल फिल्म विवेगम की अभिनेत्री अक्षरा हासन भी वेब सीरीज की ओर मुड़ चली हैं। अक्षरा हासन की इस वेब सीरीज के लिए, निर्माता विउ से बात चल रही है। विउ ने राणा डग्गुबाती के साथ वेब सीरीज सोशल
का निर्माण किया था। यह वेब सीरीज काफी
सफल हुई थी। जहाँ तक, श्रुति हासन की वेब सीरीज का सवाल है, यह सीरीज एंजेला वेर्डनियस की किताब द गुडबाय गर्ल पर आधारित है। इस किताब की कहानी की नायिका निक मेसन है, जो अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई सेना की
सार्जेंट है। वह गुडबाय गर्ल के पत्रों का
आनंद लेती रहती है। अब वह छुट्टियों में
घर जाने की तैयारी कर रही है कि तभी उसे गुडबाय गर्ल का पत्र प्राप्त होता
है। इस पत्र के प्राप्त होने के बाद निक
का इरादा कुछ दूसरा हो जाता है। इस पुस्तक
के भारतीय रूपांतरण में क्या कहानी दिखाई जाएगी, अभी साफ़ नहीं हुआ है। लेकिन, यह पता चला है कि इस वेब सीरीज में अक्षरा
हासन को धुंआधार एक्शन करने होंगे। इस
सीरीज का निर्देशन हिट हिंदी फिल्म आशिक़ बनाया आपने के निर्देशक आदित्य दत्ता
करेंगे।
क्या केदारनाथ के बजाय सिम्बा होगी सारा अली खान की
डेब्यू फिल्म ?
क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा के ऐलान के बाद, सारा अली
खान केदारनाथ के कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त हो गई है।
इससे पहले,
सारा अली खान,
केदारनाथ की रिलीज़ से पहले, सारा अली खान कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं कर
सकती थी। लेकिन, केदारनाथ के
एक प्रोडूसर और फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर से प्रेरणा अरोड़ा की तनातनी के बाद, ऐसा लगता है
कि केदारनाथ की शूटिंग लम्बे समय के लिए
रुक गई है। केदारनाथ के निर्माताओं के बीच
तनातनी से चिंतित सारा के पिता सैफ अली खान और माँ अमृता सिंह सक्रिय हुए। चूंकि, वह अभिषेक कपूर और प्रेरणा अरोड़ा की तनानाती
ख़त्म करा पाने में सफल नहीं हुए, इसलिए सारा अली खान के करियर को देखते हुए उन्हें
कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त करना ही एक विकल्प नज़र आ रहा था। इस प्रकार से, अब सारा अली खान को केदारनाथ के अलावा दूसरी
फिल्म साइन करने की अनुमति दे दी गई है।
हालाँकि,
सारा अली खान के रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा के साइन
करने की खबर पहले ही सुर्ख हो गई थी।
लेकिन,
अड़चन सिम्बा के केदारनाथ से पहले रिलीज़ होने को लेकर थी। हालाँकि, केदारनाथ को २१ दिसंबर को रिलीज़ होना था तथा
सिम्बा एक हफ्ते बाद २८ दिसंबर को रिलीज़ होती।
मगर, जो वर्तमान
स्थितियां थी,
उनमे सिम्बा से पहले केदारनाथ की
रिलीज़ होने की कोई संभावना नहीं थी। जबकि, सिम्बा को
किसी भी दशा में २८ दिसंबर को रिलीज़ होना ही था।
अब जबकि सारा अली खान को कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर दिया गया है, सिम्बा के
२८ दिसंबर को रिलीज़ होने में कोई अड़चन नहीं पड़ेगी। इस प्रकार से, अब सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ
के बजाय सिम्बा होगी। ताज़ा खबर यह भी है कि केदारनाथ अब २०१९ में जनवरी मध्य में
रिलीज़ होगी।
माधवन ने क्यों नहीं की सिम्बा ?
पिछले दिनों यह खबर थी कि रोहित शेट्टी ने अपनी तेलुगु फिल्म टेम्पर की
रीमेक फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के खिलाफ विलेन की भूमिका के लिए आर माधवन को
साइन कर लिया गया है। लेकिन, अब खबर है
कि सिम्बा की विलेन की भूमिका के लिए सोनू सूद को साइन कर लिया गया है। खबर यह भी है कि माधवन ने इस भूमिका को करने से
इंकार किया था। बताते चलें कि पिछले साल
की हिट फिल्म विक्रम वेधा में एक ऐसे पुलिस किरदार विक्रम की भूमिका की थी, जो
अपराधियों को बिना सफाई का मौका दिए मार देने पर विश्वास करता है। संयोग है कि सिम्बा का पुलिस वाला भी एक क्रोधी
और बन्दूक चलाने का शौक़ीन है। उसका मित्र
उसे ऐसा करने से रोकता है और समझाता रहता है कि वह अपने क्रोध का काबू रखे। उसका टकराव एक शातिर अपराधी वसु से होता
है। माधवन को इसी भूमिका को करना था।
लेकिन, माधवन इस
भूमिका को चाहते हुए भी नहीं कर सके। इसका
कारण यह नहीं था कि वह खल भूमिका नहीं करना चाहते थे। बल्कि, वह अपनी एक
पीरियड फिल्म की तैयारी में जिम में बुरी तरह से घायल हो गए थे। कंधे की चोट के कारण उन्हें सैफ के साथ पीरियड
फिल्म को तो छोड़ना ही पड़ा,
सिम्बा को भी न कहानी पड़ी।
सलमान के बहनोई और कैटरीना की बहन की होती
"लवरात्रि" !
कुछ दिनों पहले,
सलमान खान ने ट्वीट किया था- लड़की मिल गई। उस समय सभी लोग चौंक उठे थे कि शायद सलमान खान
को शादी के लिए लड़की मिल गई है। लेकिन, ऐसे तमाम
अनुमान गलत निकले थे। दरअसल, सलमान खान, अपने बहनोई
यानि अर्पिता के पति आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के लिए हीरोइन का ज़िक्र कर रहे
थे। आयुष के लिए सलमान खान ने गुजरात की
लड़की वरीना हुसैन का चुनाव कर लिया था।
आजकल,
आयुष और वरीना गुजरात में लवरात्रि की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन, कितने लोगों को मालूम है कि अगर भाषा आड़े न
आते तो सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले लवरात्रि
कर रही होती। सलमान खान ने कैटरीना कैफ से
उनकी बहन इसाबेले का हिंदी फिल्म डेब्यू कराने का वायदा किया था। जब सलमान खान अपने बहनोई के लिए फिल्म लांच
करने की सोच रहे थे,
उस समय उनके दिमाग में इसाबेले का नाम भी आया था। इसाबेले, आयुष की नायिका बन सकती थी। लेकिन, भाषा की समस्या उनके आड़े आ गई। इसाबेले अपनी बहन की तरह हिंदी-उर्दू बोल पाने
में धाराप्रवाह नहीं थी। कैटरीना कैफ की
कई शुरूआती फिल्मों की डबिंग दूसरे कलाकारों द्वारा की गई थी। लेकिन, इसाबेले के साथ यह संभव नहीं हो पा रहा
था। इसलिए, लवरात्रि के लिए आयुष की नायिका इसाबेले के
बजाय वरीना हुसैन को बना दिया गया।
लवरात्रि का निर्देशन रेमो डिसूज़ा के सहायक स्टैनली डिकोस्टा कर रहे
हैं। यह स्टैनली की भी पहली फिल्म
है। आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म लवरात्रि ५ अक्टूबर को रिलीज़ हो
रही है।
पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ईशा तलवार की डेट्रॉयट
क्रॉसिंग
अमेरिका में, डेट्रॉयट और मिशिगन में रहने वाले प्रवासी
भारतीयों और तमिल गैंग्स की कहानी डेट्रॉयट क्रासिंग/ रनम में पृथ्वीराज सुकुमारन
एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं। थ्रिलर
फिल्म रनम मलयालम,
अंग्रेजी और
तमिल में बनाई जा रही है। यह फिल्म एक
रिवेंज ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में ईशा
तलवार एक छोटी बच्ची की माँ की भूमिका कर रही हैं। सिर्फ ३० साल की ईशा तलवार ने १३ साल की उम्र
में फिल्म हमारा दिल आपके पास है में
ऐश्वर्या राय की किशोर बहन की भूमिका की थी।
फिल्म निर्माता विनोद तलवार की इस बेटी को हिंदी फिल्मों में सफलता नहीं
मिली। लेकिन, मलयालम फिल्म थट्टाथिन मरयाथु से उनका
डेब्यू सफल रहा। आज वह मलयालम फिल्मों की
स्थापित एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कुछ बढ़िया
तमिल फ़िल्में भी की है। इस फिल्म में माँ
की अपनी भूमिका के बारे में ईशा कहती हैं, "कभी कभी ऑब्जरवेशन काफी मददगार साबित होता है। हमारे घर में , मैंने एक बच्चा पालते बढ़ते देखा है।
उसे देख कर जो इमोशन पैदा होते थे, मैंने उन्ही का इस्तेमाल रनम में किया है।" इस फिल्म में
पृथ्वीराज और ईशा के बीच भयंकर टकराव के दृश्य हैं। इसलिए, अनुमान लगाया जा सकता है कि ईशा का किरदार
अपने बच्चे के कारण बदला लेने के लिए विवश होता होगा। ईशा तलवार को इस साल के शुरू में, सैफ अली खान के साथ फिल्म कालकांडी में
राखी की भूमिका में देखा गया था। पिछले
साल की फ्लॉप फिल्म,
सलमान खान की
ट्यूब लाइट में ईशा का कैमिया था। मलयालम रनम और इंग्लिश और तमिल में डेट्रॉयट
क्रासिंग निर्देशक निर्मल सहदेव की पहली फिल्म है। यह फिल्म २० अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
२० अप्रैल को इश्क तेरा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment