Showing posts with label Abhimanyu Dasani. Show all posts
Showing posts with label Abhimanyu Dasani. Show all posts

Wednesday 21 August 2019

नमूने Abhimanyu Dasani निकम्मा भी !


अभिमन्यु दासानी मर्द है।  इसलिए उन्हें अपनी पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के फ्लॉप होने से दर्द नहीं हुआ। क्योंकि, इस फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई थी।  बॉलीवुड में स्टारडम की दौड़ में शामिल रहने के लिए, पूर्व अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे के लिए इतना ही काफी था। 

नमूने और निकम्मा 
लेकिन, यह क्या ? वह तो नमूने साबित हो रहे हैं ! निर्देशक शब्बीर खान तो उन्हें निकम्मा कहते हैं। फिर भी अभिमन्यु दासानी खुश नज़र आ रहे हैं। भला क्यों ? दरअसल, नमूने और निकम्मे वह दो फ़िल्में हैं, जिनकी स्टारकास्ट में अभिमन्यु को शामिल किया गया है। यह दोनों फ़िल्में, अभिमन्यु के लिए स्टारडम का रास्ता साफ़ कर सकती है।

उमेश शुक्ल के नमूने अभिमन्यु
नमूने के निर्देशक निर्देशक उमेश शुक्ला है।  उमेश शुक्ला ने ओह माय गॉड और १०२ नॉट आउट जैसी बढ़िया कॉमेडी फ़िल्में निर्देशित की हैं।  इन फिल्मों में, उमेश ने अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, परेश रावल, आदि बड़े सितारों का जलवा था।  इस लिहाज़ से, उमेश की फिल्म नमूने छोटी स्टारकास्ट वाली फिल्म साबित होती है।  हालाँकि, नमूने की नमूना ब्रिगेड में, परेश रावल और अरशद वारसी के साथ, मृणाल ठाकुर भी अभिमन्यु का साथ दे रही हैं। मृणाल ठाकुर की हृथिक रोशन के साथ फिल्म सुपर ३० ने १५० करोड़ के क्लब में शामिल होने का कारनामा दिखाया है। उनकी एक फिल्म बाटला हाउस, १५ अगस्त को रिलीज़ हुई है।

एक्शन फिल्म निकम्मा
अभिमन्यु दासानी की शब्बीर खान के साथ फिल्म निकम्मा एक्शन फिल्म है।  शब्बीर खान की फिल्मों हीरोपंथी, बागी और मुन्ना माइकल के एक्शन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। निकम्मा में अभिमन्यु की नायिका अभिनेत्री शिर्ले सेतिया हैं।  शिर्ले की पहचान यूट्यूब की सनसनी के तौर पर है। यह उनकी पहली फिल्म होगी। वह दो फिल्मों में गीत भी गा चुकी हैं।

अभिमन्यु की शिर्ले और मृणाल
वासन बाला की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाले अभिमन्यु की पहली फिल्म में नायिका राधिका मदान टीवी स्टार थी। अब वह दूसरी बार, किसी टीवी स्टार यानि मृणाल ठाकुर के साथ अभिनय करने जा रहे हैं।  शिर्ले की तो यह पहली फिल्म है।  इस लिहाज़ से, निकम्मे और नमूने फिल्म में अभिमन्यु की ज़िम्मेदारी बाद जाती हैं। क्योंकि, उन्हें खुद को खुद के बूते ही साबित करना होगा।

Monday 22 July 2019

Bhagyashree का बेटा Abhimanyu Dassani अब निकम्मा !


दर्द सह ले जाने वाला मर्द कभी निकम्मा नहीं हो सकता।  लेकिन,अगर वह फ़िल्मी मर्द है तो ऐसा होना तय है। इसी साल प्रदर्शित निर्देशक वासन बाला (Vasan Bala) की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता (Mard Ko Dard Nahi Hota) में नायक की भूमिका कर चुकेअभिमन्यु (Abhimanyu Dassani) की फिल्म में जितनी प्रशंसा हुईउसके मुक़ाबले फिल्म को सफलता नहीं मिली।

इसके बावजूद, फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyaar Kiya) में सलमान खान (Salman Khan) की नायिका भाग्यश्री (Bhagyashree) के बेटे अभिमन्यु फिल्म  निर्माताओं की निगाहों में चढ़ गए। Sony Pictures और शब्बीर खान (Shabbir Khan) ऐसे ही निर्माता है ।

शब्बीर खान ने, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का Kriti Sanon के साथ फिल्म हीरोपंथी (Heropanthi) से सफल फिल्म डेब्यू करवाया था । टाइगर और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ निर्देशित उनकी दूसरी फिल्म बागी (Baaghi) भी हिट हुई थी ।

शब्बीर खान ने, जब अभिमन्यु को देखा तो उन्हें टाइगर श्रॉफ की याद आ गई । उनकी यह याद, सोशल मीडिया की सनसनी और गायिका शिर्ली सेतिया (Shirley Saitia) को देख कर पूरी हो गई । उन्हें इन दोनों में, हीरोपंथी की कृति सेनन और टाइगर याद आ गए । नतीजे के तौर पर निकम्मा फिल्म है ।

यह एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म होगी । इस फिल्म का निर्देशक शब्बीर खान ही करेंगे ।

खबर है कि इस फिल्म का एक शिड्यूल पूरा भी हो चुका है ।    

Wednesday 6 March 2019

केसरी से टकराव के बावजूद मर्द को दर्द नहीं होता


नवोदित अभिनेता अभिमन्यु दसानी फ़िल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे है। अभिमन्यु अपनी पहली ही फ़िल्म के साथ अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित केसरी के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते हुए नज़र आएंगे।

अभिमन्यु दसानी की फ़िल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' और अक्षय कुमार की 'केसरी' २१ मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। दोनों फिल्मों की शैली पूरी तरह से अलग है, ऐसे में ज़ाहिर है कि दोनों फिल्मों की ऑडियंस भी अलग होंगे ।

बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मो की भिड़त देखना मज़ेदार होगा। जहाँ एक तरफ़ नवोदित अभिनेता अभिमन्यु दासानी कॉमेडी शैली में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है, वही अक्षय के प्रशंसक केसरी पर अपनी नज़रे टिकाये होंगे ।


अभिमन्यु दसानी केसरी अपनी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' को लेकर बहुत आश्वस्त है। यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा बटोर रही है।

मामी फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सरहाया गया था और इसी के साथ फ़िल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई है। एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक लड़के की असामान्य कहानी दिखाने वाली फ़िल्म मर्द को दर्द नहीं होता टीआईएफएफ में मिडनाइट मैडनेस अवार्ड जीत चुकी है।


अभिमन्यु दसानी और राधिका मदान फिल्म के मनोरंजक एक्शन दृश्यों में मार्शल आर्ट के साथ एक्शन का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।

आरएसवीपी के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है, और वासन बाला द्वारा लिखित और निर्देशित है। अभिमन्यु दासानी, राधिका मदान, गुलशन देवैया, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी फ़िल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगे।



Varun's 24 hour visit to Mumbai for Kalank -  क्लिक करें 

Monday 4 March 2019

अभिमन्यु के मर्द को क्यों नहीं दर्द होता ?


मर्द को दर्द नहीं होता के पोस्टर दिलचस्पी पैदा करने वाले हैं। इस फिल्म के अब तक रिलीज़ पोस्टरों में फिल्म के नायक अभिमन्यु दासानी के भिन्न पोज नज़र आते हैं।

इन पोस्टरों से ऐसा आभास होता है कि अभिमन्यु का किरदार सूर्य एक ऐसा युवक है, जिसे कितनी भी बड़ी चोट लग जाए, उसे दर्द नहीं होता।


अब इस फिल्म का राधिका मदान वाला पोस्टर जारी हुआ है। इस फिल्म में वह किक मारती नज़र आ रही हैं। पोस्टर में उनके किरदार के परिचय में लिखा गया है- सुप्री एज निंजा वारियर ब्लैक बेल्ट।

इन पोस्टरों से दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा होती है। यहाँ बताते चलें कि फिल्म के नायक अभिमन्यु दासानी, सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे हैं।


फिल्म में उनकी नायिका राधिका मदान हैं। राधिका टीवी एक्ट्रेस हैं। उनका टीवी करियर एकता कपूर के शो मेरी आशिकी तुम्ही से से हुई थी। उनका फिल्म डेब्यू पिछले साल रिलीज़ विशाल भरद्वाज की दो बहनों की कहानी पटाखा से हुआ था। फिल्म फ्लॉप हुई थी।

इसलिए, मर्द को दर्द नहीं होता की सफलता की ज़रुरत अभिमन्यु दासानी और राधिका मदान दोनों को ही है।

मर्द को दर्द नहीं होता के लेखक निर्देशक वासन बाला हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के बैनर आरवीएसपी द्वारा किया जा रहा है।


फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में गुलशन देवइया, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी है। 

क्या २१ मार्च को रिलीज़ हो रही फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता सफल होगी ? अगर नहीं हुई तो सच मानिये मर्द को ही नहीं, औरत को भी दर्द होगा !  


कौन है मोहित सूरी की मलंग तिकड़ी ?- क्लिक करें 

Saturday 21 July 2018

क्या भाग्यश्री के बेटे को भी दर्द होता है !

त्यागी, क़ैद में है बुलबुल और पायल !

यह तीनों फ़िल्में १९९२ में रिलीज़ हुई थी।

१९८९ के बाद, रिलीज़ इन तीन फिल्मों का ज़िक्र इस लिए कि इन फिल्मों की नायिका, १९८९ में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया से फिल्म डेब्यू करने वाली भाग्यश्री थी।

मैंने प्यार किया की बड़ी सफलता के बावजूद भाग्यश्री ने अपने सुनहरे फिल्म करियर को टाटा कर दी और अपने लम्बे समय के प्रेमी हिमालय दासानी से विवाह कर लिया।

अब यह बाद दीगर है कि हिमालय भी फिल्म एक्टर बनना चाहते थे।

चूंकि, बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के सर पर भाग्यश्री का जादू बोल रहा था, इसलिए भाग्यश्री ने शर्त रख दी कि वह अपनी अगली फिल्म अपने पति हिमालय के साथ ही करेंगी।

इस शर्त ने बॉलीवुड के कई बड़े निर्माताओं को छिटका दिया।  लेकिन, रविंद्र पीपट जैसे पारिवारिक मित्रों ने भाग्यश्री की शर्त को सर आँखों पर रख कर फिल्म बनाना मंजूर कर लिया।

हिमालय और भाग्यश्री के नायक-नायक वाली पहली फिल्म क़ैद में है बुल बुल २७ मार्च १९९२ को रिलीज़ हुई। दिलचस्प तथ्य यह था कि मैंने प्यार किया से भाग्यश्री के फैन बन चुके दर्शकों को भी क़ैद में है बुलबुल में कोई दिलचस्पी नहीं बची थी। फिल्म पहले ही दिन फ्लॉप घोषित कर दी गई। 

इसके बाद हिमालय और भाग्यश्री की दो और फ़िल्में क़ैद और त्यागी रिलीज़ हुई और इन दोनों फिल्मों को भी हिमालय जैसी असफलता हासिल हुई।

अब इन तीन हिमालय जैसी बड़ी असफलता पाने वाली फिल्मों के नायक नायिका हिमालय और भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु हिंदी फिल्मों में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं।

वह, फिल्म क़ैद में है बुलबुल में, टीवी सीरियल मेरी आशिक़ी तुम से ही की एक्ट्रेस राधिका मदान के नायक बन कर आ रहे हैं।

राधिका मदान की पहली फिल्म विशाल भारद्वाज की पटाखा २८ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रहे फिल्म में सान्या मल्होत्रा के साथ हैं।

कैसा इत्तफ़ाक़ है कि अभिमन्यु दासानी की माँ भाग्यश्री भी एक टीवी एक्ट्रेस थी। उन्हें सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया भी टीवी सीरियल कच्ची धुप और होनी अनहोनी के कारण मिली थी।

वासु बाला निर्देशित फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के लिए अभिमन्यु ने मार्शल आर्ट्स सीखी है।  अभिमन्यु बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।  उन्हें मार्शल आर्ट्स के अलावा तैराकी, जिमनास्टिक, हैंड ट्रेनिंग, आदि भी ली है।

क्या हिंदी फिल्मकार, अभिमन्यु की इन तमाम प्रतिभाओं का फायदा उठा पाएंगे ?

फिलहाल तो मर्द को दर्द नहीं होता का इंतज़ार करना होगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितना दर्द या ख़ुशी दे पाती है!



जह्वानी और ईशान की 'धड़क' से धडकेगा दर्शकों का दिल ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें