Wednesday, 6 March 2019

केसरी से टकराव के बावजूद मर्द को दर्द नहीं होता


नवोदित अभिनेता अभिमन्यु दसानी फ़िल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे है। अभिमन्यु अपनी पहली ही फ़िल्म के साथ अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित केसरी के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ते हुए नज़र आएंगे।

अभिमन्यु दसानी की फ़िल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' और अक्षय कुमार की 'केसरी' २१ मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। दोनों फिल्मों की शैली पूरी तरह से अलग है, ऐसे में ज़ाहिर है कि दोनों फिल्मों की ऑडियंस भी अलग होंगे ।

बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मो की भिड़त देखना मज़ेदार होगा। जहाँ एक तरफ़ नवोदित अभिनेता अभिमन्यु दासानी कॉमेडी शैली में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है, वही अक्षय के प्रशंसक केसरी पर अपनी नज़रे टिकाये होंगे ।


अभिमन्यु दसानी केसरी अपनी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' को लेकर बहुत आश्वस्त है। यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रशंसा बटोर रही है।

मामी फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सरहाया गया था और इसी के साथ फ़िल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई है। एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक लड़के की असामान्य कहानी दिखाने वाली फ़िल्म मर्द को दर्द नहीं होता टीआईएफएफ में मिडनाइट मैडनेस अवार्ड जीत चुकी है।


अभिमन्यु दसानी और राधिका मदान फिल्म के मनोरंजक एक्शन दृश्यों में मार्शल आर्ट के साथ एक्शन का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।

आरएसवीपी के बैनर तले बनी यह फ़िल्म रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है, और वासन बाला द्वारा लिखित और निर्देशित है। अभिमन्यु दासानी, राधिका मदान, गुलशन देवैया, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी फ़िल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगे।



Varun's 24 hour visit to Mumbai for Kalank -  क्लिक करें 

No comments: