Showing posts with label Rajkumr Hirani. Show all posts
Showing posts with label Rajkumr Hirani. Show all posts

Wednesday, 24 June 2020

Shahrukh Khan एक बार फिर 'परदेस'


खबर पुख्ता है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म को हरी झंडी दे दी है। यह एक हलकी-फुलकी ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के बाद, अक्टूबर में शुरू हो सकती है। अब हिरानी को अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट स्मूथ करनी है और फिल्म की शूटिंग के लिए रेकी करनी है।

२०१८ के बाद
शाहरुख़ खान ने, दिसम्बर २०१८ को आनंद एल राय की फिल्म जीरो की असफलता के बाद, कोई भी नई फिल्म साइन नहीं की थी। हालाँकि, उनके पास फिल्मों की स्क्रिप्ट भेजी गई। लेकिन, उन्होंने किसी को भी पसंद नहीं किया। क्योंकि, वह अब ऐसी कोई फिल्म करना चाहते थे, जो सामान्य दर्शकों के पसंदीदा जॉनर में तो हो। पर एक्सपेरिमेंटल और खालिस रोमांस फिल्म बिलकुल भी न हो।

बीस स्क्रिप्ट के बाद
२०१८ के बाद, से शाहरुख़ खान ने स्क्रिप्ट पढ़ने और डिजिटल माध्यम पर फ़िल्में और टीवी शो बनाने पर ध्यान दिया। उन्होंने करीब २० स्क्रिप्ट पढी। राजकुमार हिरानी की फिल्म इन्ही में से एक थी। इस स्क्रिप्ट को हिरानी ने कनिका ढिल्लों और अभिजात जोशी के साथ लिखा है।

भावनात्मक प्रवासी कथानक
बताया जा रहा है कि यह ड्रामा फिल्म दर्शकों के साथ भावनात्मक सम्बन्ध जोड़ लेगी। क्योंकि, फिल्म की स्क्रिप्ट को प्रवासी समस्या की पृष्ठभूमि में तैयार किया गया है। इस फिल्म में व्यवस्था पर व्यंग्य करने की कोशिश की गई है। संभव है कि शाहरुख़ खान, अब समाज सुधारक का चोला ओढ़ने जा रहे हों।

पहली बार खान-हिरानी जोड़ी
शाहरुख़ खान और राजकुमार हिरानी, पहली बार एक साथ कोई फिल्म करेंगे। इससे पहले, राजकुमार हिरानी दो बार, मुन्नाभाई एमबीबीएस और ३ इडियट्स के दौरान शाहरुख़ खान को अपनी फिल्मों का नायक बनाना चाहते थे। लेकिन, उस समय बात नहीं बन पाई तथा संजय दत्त और आमिर खान इन फिल्मों में आ गये।

बादशाह वापसी का इरादा !
शाहरुख खान का इरादा जबरदस्त वापसी करने का है। इसके लिए राजकुमार हिरानी ही सबसे बढ़िया निर्देशक साबित हो सकते थे। क्योंकि हिरनी की अभी तक कोई भी फिल्म सुपरहिट से कम साबित नहीं हुई है। एक बार फिर, सुपरहिट फिल्मों का बादशाह बनने के लिए शाहरुख़ खान ने राज एंड डीके, सिद्धार्थ आनंद और एटली को स्क्रिप्ट के साथ तैयार रहने के लिए भी कहा है। वह कोई एक्शन फिल्म कर सकते हैं। क्या शाहरुख़ खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के बादशाह बनने जा रहे है ?

Friday, 31 January 2020

Rajkumar Hirani की फिल्म में दो खान !




लम्बे समय सेशाहरुख़ खान की अगली फिल्म की चर्चा हो रही थी। जीरो के बादशाहरुख़ खान सुषुप्तावस्था में चले गए थे। वह डिजिटल सीरीज तो बना रहे थेलेकिन किसी नई फिल्म को हाँ नहीं कर रहे थे। हालाँकिइस बीच कई निर्देशकों की फिल्मों के नाम सामने आये। बताया जा रहा है कि अब शाहरुख़ खान ने राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करने को मंजूरी दे दी है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान की जोड़ी करीना कपूर खान के साथ बन रही है। अगर ऐसा होता है तो यह दो खान यानि करीना और शाहरुख़ ९ साल बाद कोई फिल्म साथ करेंगे।  इन दोनों की पिछली फिल्म रा.वन थी। इस फिल्म के बादशाहरुख़ खान और करीना कपूर की जोड़ी नज़र नही आई।  हालाँकिशाहरुख़ खान की कुछ फिल्मों के नाम के साथ करीना कपूर का नाम जुड़ा। २०१७ मेंखबर थी कि आनंद एल राय अपनी फिल्म में शाहरुख़ खान की जोड़ीदार करीना कपूर को बनाना चाहते हैं। लेकिनकरीना कपूर ने फिल्म को इंकार कर दिया। शायद यह फिल्म जीरो थी। इस फिल्म के बादकरीना कपूर का नाम सैल्यूट के लिए भी सामने आया।  ऑस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा के जीवन पर इस फिल्म में करीना कपूर को राकेश शर्मा की रील लाइफ पत्नी की भूमिका करनी थी। करीना को यह भूमिकाआमिर खान के फिल्म से निकल जाने और शाहरुख़ खान द्वारा प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से इंकार कर देने के बाद मिली थी। यह संयोग ही था कि जीरो की असफलता के बादसल्यूट भी बंद कर दी गई। राजकुमार हिरानी की दोनों खान वाली फिल्म का टाइटलकहानी और दूसरे कलाकारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

Sunday, 8 July 2018

राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म होगी रणबीर कपूर के साथ ?

अमूमन होता यह है कि किसी फिल्म के हिट होते ही, उसके सीक्वल या उस फिल्म के एक्टर या डायरेक्टर की अगली फिल्म को लेकर बातें होने लगती है।

ऐसा कम होता है कि अनुमानों या अफवाहों का बाजार ही गर्म हो जाए।

संजू की सफलता के बाद दोनों ही हो गये लगता है।

संजू के प्रमोशन के दौरान, जब किसी ने राजकुमार हिरानी से सवाल पूछा था कि क्या वह रणबीर कपूर के साथ एक और फिल्म करेंगे ?

राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के साथ दो फ़िल्में बतौर नायक मुन्नाभाई  एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई बनाई थी। इसके बाद, उन्होंने आमिर खान के साथ भी दो फ़िल्में ३ इडियट्स और पीके बनाई थी। इसलिए, यह सवाल स्वाभाविक था। लेकिन, राजकुमार हिरानी का सपाट जवाब था, "कोई नहीं।"

उस समय ऐसा लगा कि शायद राजकुमार हिरानी अपने प्रिय सितारे आमिर खान के साथ ही फ़िल्में बनाना चाहते हैं। उस समय ३ इडियट्स का सीक्वल बनाये जाने की खबरें भी सुर्ख हो गई।

लेकिन, अब जबकि संजू ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश को तैयार है, फिर अफवाहें उड़नी लगी हैं।

एक अफवाह यह है कि राजकुमार हिरन और रणबीर कपूर पांच फ़िल्में करेंगे।

दूसरी अफवाह यह है कि राजकुमार हिरानी इस बार मुन्नभाई फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रणबीर कपूर के साथ बनाएंगे।

लेकिन, इतना तय है कि राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म रणबीर कपूर के साथ ही होगी। इस फिल्म में ओरिजिनल संजू यानि संजय दत्त भी होंगे।

हो सकता है कि यह किसी ट्विस्ट के साथ मुन्नाभाई फ्रैंचाइज़ी फिल्म ही हो।  

करनजीत कौर, सनी लियॉन की अनटोल्ड स्टोरी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 6 July 2018

राजकुमार हिरानी की फिल्म को हिरानी की फिल्म ने पीछे छोड़ा !


रणबीर कपूर की संजय दत्त बायोपिक संजू ने कल अपनी रिलीज़ के सातवे दिन ही, आमिर खान की फिल्म ३ इडियट्स के लाइफ टाइम कारोबार को पछाड़ दिया ।

यह फिल्म, आमिर खान की फिल्म धूम ३ के लाइफ टाइम बिज़नेस से सिर्फ ६२ करोड़ पीछे है।

संजू ने अपने पहले हफ्ते में २०२.५० करोड़ से ज़्यादा कारोबार कर लिया।

ख़ास बात यह है कि नॉन-हॉलिडे वीकेंड होने के बावजूद, संजू ने पहले तीन दिनों में, ३४.७५ करोड़, ३८.६० करोड़ और ४६.७१ करोड़ का कारोबार करते हुए १०० करोड़ क्लब में अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली।

फिल्म ने वीकेंड में भी अपनी पकड़ बनाये रखी।

संजू ने सोमवार को २५.३५ करोड़, मंगलवार को २२.१० करोड़, बुद्धवार को १८.९० करोड़ और गुरुवार को १६.१० करोड़ कारोबार करते हुए २०० करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया।

संजू अब तक २०२.५१ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

रणबीर कपूर की फिल्म की दर्शकों पर पकड़ लगातार बनी हुई है।

चालू हफ्ते में, संजू के सामने कोई चुनौती नहीं है।

गोविंदा की कॉमेडी फिल्म फ्राई डे आज  रिलीज़ हुई है। लेकिन, अब गोविंदा और उनकी फिल्मों में वह बात नहीं रही कि किसी पकड़ बना चुकी फिल्म के दर्शक छीन सकें।

इसलिए, संजू के लिए दूसरा हफ्ता एक प्रकार से बिलकुल खाली है।

अगले हफ्ते, आपको यह सुन कर बिलकुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए कि संजू ने दूसरे हफ्ते में ही ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया।  



 सनी लियॉन की जुबानी करनजीत कौर के सनी लियॉन बनने की कहानी - क्लिक करें 

Friday, 29 June 2018

हिरानी और राय की अनुष्का शर्मा

शाहरुख़ खान के साथ, आदित्य चोपड़ा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (२००८) से अपने करियर की  शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने संजू तक १७ फिल्मों की दूरी तय कर ली है।

आज वह एक ऐसी अभिनेत्री बन गई है, जिसने तीनों खानों के साथ  फ़िल्में कर ली है।

वह शाहरुख खान के साथ जब तक है जान और जब हैरी मेट सेजल कर चुकी है। आमिर खान के साथ पीके और सलमान खान के साथ सुलतान जैसी बड़ी हिट फ़िल्में कर चुकी है।

वह यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के अलावा मनीष शर्मा, निखिल अडवाणी, विशाल भरद्वाज, अनुराग कश्यप, ज़ोया अख्तर, अली अब्बास ज़फर और इम्तियाज़ अली जैसे प्रतिष्ठित निर्देशकों की फिल्मों के नायिका बन चुकी हैं।

लेकिन, उनके करियर में राजकुमार  हिरानी और आनंद एल राय जैसे निर्देशकों का ख़ास योगदान है।

राजकुमार हिरानी ने अनुष्का शर्मा को आमिर खान के साथ पहली फिल्म पीके तो दिलाई ही, उन्हें ३०० करोड़ कमाने वाली फिल्म की बॉलीवुड की इकलौती अभिनेत्री भी बना दिया। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की जगत जननी की भूमिका काफी दिलचस्प भी थी। इस फिल्म ने अनुष्का को स्टीरियो टाइप अभिनेत्री बनने से भी रोका।

यही कारण है कि उन्होंने राजकुमार हिरानी निर्देशित, आज रिलीज़ हो रही फिल्म संजू में छोटी भूमिका करना भी मंज़ूर कर लिया।


अनुष्का शर्मा, निर्माता निर्देशक आनंद एल राय के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रही हैं। आनंद एल राय की, शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म जीरो दिसंबर में रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म की कहानी एक बौने किरदार के इर्दगिर्द घूमती है।  वह हीरो बनना चाहता है।  उसकी इस जद्दोजहद में उसका प्यार एक असफल हो रही फिल्म अभिनेत्री और एक मंदबुद्धि लड़की से होता है।

फिल्म में, अभिनेत्री की भूमिका कैटरीना कैफ ने की है। जबकि, मंदबुध्दि लड़की की भूमिका अनुष्का शर्मा कर रही है।  यह भूमिका अनुष्का शर्मा को संवेदनशील अभिनेत्री साबित कर सकती है।   


कैटरीना  कैफ और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ खेल रहीं हैं बिल्ली बिल्ली ? - क्लिक करें 

Thursday, 28 June 2018

क्या संजू बनाएगी रणबीर कपूर को २०० करोड़ क्लब का हीरो ?

यह तो तय हो गया है कि सलमान खान की फिल्म रेस ३, २०० करोड़ क्लब तक भी नहीं पहुँच पाएगी।  हालाँकि, रेस ३ अपने निर्माताओं के लिए मोटे फायदे की रेस साबित होती है। तमाम राइट्स बेच कर इस फिल्म के निर्माताओं ने कई गुना फायदा बटोर लिया है। सलमान खान की स्टार पावर की वजह से यह फिल्म पहले तीन दिनों में ही, १०० करोड़ क्लब तक भी पहुच गई।  लेकिनइसकी कहानी अगर बढ़िया होती तो....!
रणबीर के स्टारडम की परीक्षा 
अब किन्तु-परन्तु का मौक़ा नहीं। चालू हफ्ता काफी ख़ास है।  सलमान खान के स्टारडम के बाद, रणबीर कपूर के स्टारडम का इम्तिहान होगा।  इस वीकेंड पर, २९ जून को रणबीर कपूर की संजय दत्त की भूमिका वाली फिल्म संजू रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म में संजय दत्त मुख्य किरदार कर रहे हैं। फिल्म की, छोटी-बड़ी भूमिकाओं में कई दूसरे एक्टर भी हैं।  लेकिन, तमाम फोकस रणबीर कपूर के किरदार पर ही है। जहाँ तक बॉक्स ऑफिस का सवाल है, संजय दत्त की फ़िल्में अब चलती नहीं।  तो क्या उनके किरदार पर बनी फिल्म चलेगी ?

रील में रियल लाइफ 
बात, संजय दत्त की रील लाइफ की नहीं है। यों समझिये संजू एक कहानी है। एक एक्टर की, जो नशेड़ी था, जो जेल गया, जो टॉप पर भी पहुंचा। इस कहानी में कई रंग हो सकते हैं। बेशक यह सारे रंग संजय दत्त की कहानी में है। लेकिन, संजू को तो एक फिल्म की कहानी की तरह देखना होगा।संजू में, संजय दत्त की उतार चढ़ाव से भरी ज़िन्दगी है।  उनका नशे में डूबना, स्टारडम पाना और फिर तत्काल ही देशद्रोह के अपराध में जेल जाना। एक व्यक्ति  के जीवन के इतने रंग ! क्या ट्विस्ट एंड टर्न वाली हिंदी फिल्मों के लिहाज़ से यह कहानी बढ़िया नहीं ? 

रणबीर के एक्टर की परीक्षा 
संजय दत्त की इस रियल लाइफ को परदे पर कोई संजय दत्त नहीं कर रहा।  संजय दत्त का रियल में भोगा हुआ, रणबीर कपूर रील में भोगेंगे।  वह परदे पर  संजय दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव को जियेंगे। यह रणबीर कपूर के अभिनय की परीक्षा होगी।  इसमें कोई शक नहीं कि रणबीर कपूर आज की पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता है। वह इसे पहली फिल्म सावरिया से लेकर राजनीति, बर्फी, तमाशा, ऐ दिल है मुश्किल, जग्गा जासूस, आदि फिल्मों तक, बार बार साबित कर चुके हैं। संजू में उन्हें अपनी प्रतिभा फुख्ता करने का एक और मौक़ा है।

दिखानी होगी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ 
उनकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ भी है।  उनकी पिछली फ़िल्में इसकी गवाह है कि रणबीर की फिल्मों का पहला दिन ज़ोरदार होता है।  उनकी टॉप १० की फिल्मो में, सबसे कम कलेक्शन करने वाली तीन फ़िल्में अनजाना अनजानी (८ करोड़), जग्गा जासूस (८.५७ करोड़) और बर्फी (९.२० करोड़) भी दर्शक जुटा ले जाती हैं।  उनकी सात फिल्मों ने १० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया है। उनकी फ्लॉप फिल्म बेशर्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक २१.५६ करोड़ का इनिशियल जुटाया था। ये जवानी है दीवानी ने पहले दिन १९.४५ करोड का इनिशियल मिला।  रणबीर कपूर की १० करोड़ से ज़्यादा का इनिशियल जुटाने वाली पांच फिल्मों में ऐ दिल है मुश्किल (१३.३० करोड़), रॉकस्टार (११ करोड़), तमाशा (१०.८७ करोड़), रॉय (१०.४० करोड़) और राजनीति (१०.२१ करोड़)  के नाम शामिल है।

रणबीर कपूर की दोहरी परीक्षा !
रणबीर कपूर की कड़ी परीक्षा है।  वह एक ऐसे सितारे हैं, जिसे हर फिल्म में दोहरी परीक्षा देनी होती है।  पहली परीक्षा उनके अभिनय की होती है।  कैसा अभिनय किया है ! कितना जी पाए हैं अपना किरदार ! अब यह बात दीगर है कि रणबीर कपूर इस परीक्षा में हमेशा सफल होते रहे हैं। वह जिस शिद्दत से बेशर्म का बकवास सा किरदार कर ले जाते हैं, उसी महारत से वह बर्फी के हकलाने वाले बर्फी को कर ले जाते हैं।  इतना गहरा और संवेदनशील अभिनय रणबीर के बस की ही बात है। इसके अलावा उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी परीक्षा देनी पड़ती है।  बतौर नायक, अपने करियर की १७ फिल्मों में, १० करोड़ से ज़्यादा का इनिशियल देने वाली सात  फ़िल्में देने वाले रणबीर कपूर से बॉक्स ऑफिस को कुछ ज़्यादा की चाहत होती है। उन्हें एक अदद हिट फिल्म की सख्त ज़रुरत है। वह ये जवानी है दीवानी के बाद से बेशर्म, रॉय, बॉम्बे वेलवेट, तमाशा और जग्गा जासूस जैसी असफल फिल्म दे चुके हैं।  रणबीर कपूर की सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी ही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर १९० करोड़ का नेट किया था।  क्या संजू अपने खाते में नए आंकड़े या नया क्लब  पाएंगे ?

२०० और ३०० करोड़ क्लब के राजकुमार !
संजूरणबीर कपूर को बढ़िया इनिशियल दिला सकती है।  संजू, रणबीर कपूर के खाते में नया क्लब ऐड कर सकती है।  इस फिल्म से २०० करोड़ की उम्मीद की जा रही है। यह संभव हो सकता है।  क्योंकि, रणबीर कपूर के साथ संजू के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं।  राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड के २०० करोड़ और ३०० करोड़ के क्लब बनाये हैं। उनकी फिल्मों ३ इडियट्स ने २०० करोडिया और पीके ने ३०० करोड़ क्लब बनाया था। संजू को बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है। संजू को देश में ४००० प्रिंट्स में रिलीज़ किया जा रहा है। इस साल रेस ३ के बाद, यह सबसे ज़्यादा स्क्रीन हैं।  विदेश में, ६५ देशों में फिल्म को १३०० से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा। स्क्रीन्स की इतनी बड़ी संख्या रणबीर कपूर की किसी फिल्म के लिए अभूतपूर्व है ही, राजकुमार हिरानी की फिल्म के लिए भी। ऐसी दशा में भी, क्या राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू को २०० करोड़ क्लब में जगह बनाने में सफलता हासिल नहीं हो सकेगी ?  


हॉलीवुड फ़िल्में देख कर कॉमेडी करेगी कृति खरबंदा- देखने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 23 May 2018

तीसरी बार परदे पर आएगा मुन्ना भाई भी

जिस दौरान संजय दत्त और अरशद वारसी की फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई पूरे देश में गांधीगिरी का परचम लहरा रही थी, उसी समय मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म के बनाये जाने की खबरें आने लगी थी।

ऐसा सोचा जाना स्वाभाविक भी था।

इस सीरीज की दोनों फिल्मों ने बड़ी सफलता हासिल की थी।

५.५० करोड़ के बजट से बनी मुन्नाभाई सीरीज की पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का लाइफटाइम ग्रॉस १५० करोड़ हुआ था।  दूसरी मुन्नाभाई फिल्म के निर्माण ४२ करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म ने १२६ करोड़ का ग्रॉस किया था।

उस समय इस सीरीज की तीसरी फिल्म को मुन्नाभाई चले अमेरिका टाइटल के साथ बनाये जाने की खबर गर्म हुई थी।  लेकिन, बाद में यह सिर्फ अफवाह ही साबित हुई।

इसके बाद हुआ ऐसा कि मुन्नाभाई सीरीज की फिल्मों के निर्देशक आमिर खान के साथ व्यस्त हो गए।  उन्होंने आमिर खान के साथ पहले ३ इडियट्स और फिर पीके बना डाली।

यह सभी फ़िल्में बड़ी हिट फ़िल्में साबित हुई।

दिलचस्प बात यह थी कि राजकुमार हिरानी जिस संजय दत्त की मुन्नभाई सीरीज को छोड़ कर आमिर खान के साथ फ़िल्में बनाने लगे थे, उन्ही हिरानी ने संजय दत्त के करैक्टर पर ही फिल्म लिख डाली।

फ़िल्म संजू में संजय दत्त की रियल लाइफ किरदार के लिए राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को रील लाइफ संजय दत्त बना डाला।

कहने का मतलब यह कि तब भी संजय दत्त को लेकर मुन्नाभाई ३ बनाने की कोई कोशिश नहीं की गई है। लेकिन, अब जबकि संजू २९ जून को रिलीज़ होने जा रहे है, राजकुमार हिरानी मुन्नाभाई ३ के काम में जुट गए हैं।

सूत्र बताते हैं कि दो बार स्क्रिप्ट तैयार कर लेने के बावजूद राजकुमार हिरानी को स्क्रिप्ट फिल्म बनाने लायक नहीं लगी।

परन्तु, अब कुछ ऐसा मसाला मिल गया है, जिसे स्क्रिप्ट में विक्सित कर मुन्नाभाई ३ बनाई जा सकती है।  


मुन्नाभाई ३ की स्क्रिप्ट कब तक फाइनल हो जाएगी ! अभी कुछ साफ़ नहीं है।  लेकिन, इतना तय है कि संजू की रिलीज़ के कुछ माह बाद ही मुन्नभाई ३ पर काम शुरू हो पायेगा।  



अंकुश भट्ट की कॉमेडी फिल्म ३ देव  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 24 April 2018

संजय दत्त की कई ज़िन्दगियों की संजू


निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू का पोस्टर अभी जारी हुआ।

फिल्म संजू बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर फिल्म है।

फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर ने की है।

संजू के पोस्टर में पांच किरदार नज़र आ रहे हैं।  यह किरदार, संजय दत्त की ज़िंदगी की अलग अलग कहानियों पर हैं।

इन पांच किरदारों में अभिनेता रणबीर कपूर शानदार लग रहे हैं।

रॉकी के दौर के नशे में डूबे रहने वाले संजू, अस्सी के दशक के सफल संजय दत्त और फिर बॉम्बे ब्लास्ट के दोषी के तौर पर जेल गए संजय दत्त की झलक इस पोस्टर में देखने को मिलती है।  

संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर को देखना अनूठा अनुभव होगा। पोस्टर में दिखाए गए विभिन्न रूपों में रणबीर कपूर के हाव भाव और शारीरिक सञ्चालन देखने योग्य है।

इस फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे रियल लाइफ किरदारों को करते नज़र आयेंगे। फिल्म में अनुष्का शर्मा एक वकील की भूमिका में है।

दूसरे एक्टर, जिन्होंने संजय दत्त के जीवन से जुडी हस्तियों की भूमिकायें की है, उनमे परेश रावल (सुनील दत्त), मनीषा कोइराला (नर्गिस दत्त), सोनम कपूर (टीना मुनीम), करिश्मा तन्ना (माधुरी दीक्षित), दिया मिर्ज़ा (मान्यता दत्त), जिम सरभ (सलमान खान), विक्की कौशल (कुमार गौरव), बोमन ईरानी (संजय गुप्ता) और तब्बू खुद की भूमिका में नज़र आयेंगी। 

विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और फॉक्स स्टार स्टूडियोज की फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ हो रही है। 

वीरे दी वेडिंग का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें