रणबीर कपूर की संजय दत्त बायोपिक संजू ने कल अपनी रिलीज़ के सातवे दिन ही,
आमिर खान की फिल्म ३ इडियट्स के लाइफ टाइम कारोबार को पछाड़
दिया ।
यह फिल्म,
आमिर खान की फिल्म धूम ३ के लाइफ टाइम बिज़नेस से सिर्फ ६२ करोड़ पीछे
है।
संजू ने अपने पहले हफ्ते में २०२.५० करोड़
से ज़्यादा कारोबार कर लिया।
ख़ास बात यह है
कि नॉन-हॉलिडे वीकेंड होने के बावजूद, संजू ने
पहले तीन दिनों में, ३४.७५ करोड़, ३८.६० करोड़
और ४६.७१ करोड़ का कारोबार करते हुए १०० करोड़ क्लब में अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली।
फिल्म ने वीकेंड में भी अपनी पकड़ बनाये रखी।
संजू ने सोमवार को २५.३५ करोड़, मंगलवार को
२२.१० करोड़, बुद्धवार को १८.९० करोड़ और गुरुवार को १६.१०
करोड़ कारोबार करते हुए २०० करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया।
संजू अब तक २०२.५१ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
रणबीर कपूर की फिल्म की दर्शकों पर पकड़ लगातार बनी हुई है।
चालू हफ्ते में, संजू के
सामने कोई चुनौती नहीं है।
गोविंदा की
कॉमेडी फिल्म फ्राई डे आज रिलीज़ हुई
है। लेकिन, अब गोविंदा
और उनकी फिल्मों में वह बात नहीं रही कि किसी पकड़ बना चुकी फिल्म के दर्शक छीन
सकें।
इसलिए,
संजू के लिए दूसरा हफ्ता एक प्रकार से बिलकुल खाली है।
अगले हफ्ते, आपको यह सुन कर बिलकुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए
कि संजू ने दूसरे हफ्ते में ही ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया।
सनी लियॉन की जुबानी करनजीत कौर के सनी लियॉन बनने की कहानी - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment