Thursday 21 September 2017

पद्मावती के पोस्टर हुए रिलीज़

नवरात्री के पहले दिन संजयलीला भंसाली ने १ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही ऐतिहासक गाथा पद्मावती का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया। यह पोस्टर दीपिका पादुकोण के पद्मावती रूप के हैं।  निर्माताओं का दावा है कि दीपिका पादुकोण की मिली हुई भौंहें उन्हें देसी लुक देती है।  लेकिन, पोस्टरों में दीपिका पादुकोण सजी-धजी मॉडर्न महिला ज़्यादा लग रही हैं।  वैसे अच्छी बात यह है कि भंसाली ने इस फिल्म का हिंदी पोस्टर भी रिलीज़ किया है।  खबर है कि पद्मावती १ दिसंबर २०१७ को ८००० प्रिंट्स में रिलीज़ होगी।  ज़बरदस्त ओपनिंग की पूरी पूरी संभावनाएं हैं।

Wednesday 20 September 2017

नानू की जानू का पोस्टर

आज फिल्म नानू की जानू का पोस्टर रिलीज़ किया गया।  यह एक प्रकार से फिल्म के बनाये जाने का ऐलान है।  अभी इस फिल्म की कास्ट पूरी तरह से तय नहीं है।  कुछ समय पहले अभय देओल को लिए जाने का ऐलान हुआ था।  बाद में फिल्म में पत्रलेखा को शामिल किया गया।  इस फिल्म का निर्देशन फ़राज़ हैदर कर रहे हैं।  फ़राज़ एक्टर-डायरेक्टर है।  उन्होंने शार्ट फिल्म द बिगिनिंग के अलावा दो फिल्मों ओये लकी लकी ओये और वॉर छोड़ न यार में अभिनय किया है।  वॉर छोड़ न यार के निर्देशक फ़राज़ हैदर ही थे।  फिल्म के पोस्टर से नानू की जानू आत्मा फिल्म लगती है।  शायद यह नानू की आत्मा की कहानी है। फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।  

कैटरीन कैफ के इन्स्टाग्राम पर सबसे तेज़ ५० लाख फॉलोवर्स

सोशल मिडीया पर लोकप्रिय रहें नामों में अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम सबसे आगे है । लंबे समय से सोशल मिडीया से दूर रहने के बावजुद कैटरीना कैफ के सोशल मिडीया फोलोवर्स की तादाद काफी ज्यादा हैं। कैटरीना कैफ ने सबसे पहले फेसबुक पर जॉइन की । फिर वह इन्स्टाग्राम पर आयीं। इन्स्टाग्राम पर आने के चार महीने और सात दिनों में हीं, उनके फोलोवर्स का आंकडा पचास लाख पार कर गया है। अपने समकालीनों की तुलना में इतने कम समय में इतने ज्यादा फॉलोवर्स पाने वाली कैटरीना कैफ इकलौती अभिनेत्री हैं। अपने शानदार फोटो, मजाकियां कैप्शन्स और बेहतरीन पब्लिक अपिअरन्स के ज़रिये, कैटरीना कैफ का इन्स्टाग्राम अकाउंट काफी मनोरंजक बना हुआ हैं। कैटरीना कैफ कहतीं है, “मुझे काफी मजा आ रहा हैं। मै अपनें इन्स्टाग्राम फोलोवर्स के साथ अपनें कुछ खास पलों को शेअर करतीं हूँ। मेरे मन की बात सांझा करने का यह मंच मुझे काफी अच्छा लगता हैं। यह जैसे मेरा व्यक्तिगत प्रतिबिंब हो। मुझे जो पसंद है मै वो करती हूँ।“ 

हनीप्रीत बनेगी राखी सावंत

कुछ लोग मौके की तलाश में रहते हैं।  कोई विवाद या कांड हुआ नहीं कि ऐसे लोग उसका फायदा उठाने लगते हैं।  ख़ास तौर पर बॉलीवुड के लोग इसमे सबसे आगे हैं।  इनमे भी राखी सावंत का कोई जवाब नहीं। उनके एक भाई हैं राकेश सावंत।  उन्होंने अब तक पांच फ़िल्में डायरेक्ट की हैं।  पाँचों बेतरह फ्लॉप।  उनकी फिल्मों में राजेश खन्ना तक काम कर लिया करते थे।  हालाँकि, राकेश सावंत निर्देशित फिल्म वफ़ा ने राजेश खन्ना की बनी बनाई इज्ज़त का बड़ा गर्क कर दिया था।  अब यही राखी सावंत के भाई राकेश सावंत राम रहीम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  फिल्म का नाम अब होगा इन्साफ (सिनेमा स्कैंडल) होगा।  इस फिल्म में राम रहीम की भूमिका राजा मुराद और हनीप्रीत सिंह का किरदार खुद राखी सावंत कर रही हैं।  फिल्म में एजाज़ खान नाम का कोई एक्टर जांच दल का मुखिया बना है।  लेकिन, फिल्म में उसे  राखी सावंत और रजा मुराद के किरदारों के साथ डांस करते दिखाया गया है।  अब देखने की बात होगी कि राकेश सावंत बाबा राम रहीम की इज्ज़त का कबाड़ा करते हैं या रज़ा मुराद की इज्ज़त का फालूदा करते हैं।  

श्वेता त्रिपाठी बनाएंगी फिल्म

श्वेता त्रिपाठी अब फिल्म बनाएंगी।  श्वेता त्रिपाठी के परिचय में कहा जा सकता है कि उन्होंने टीवी सीरीज क्या लाइफ है मस्त, फिल्म मसान और हरामखोर में काम किया है।  टीवी सीरीज का कोई ज़िक्र नहीं करता।  मसान की पूरी प्रशंसा ऋचा चड्डा बटोर ले गई।  हरामखोर के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को याद किया जाता है। श्वेता त्रिपाठी को इन फिल्मों से कुछ हाथ नहीं लगा। कहने को वह अनुराग कश्यप की फिल्म ज़ू में काम कर रही हैं।  लेकिन, क्या कर रही हैं, यह किसी को नहीं मालूम।  इसलिए एक आईएएस ऑफिस की यह संतान अब फिल्म बनाने जा रही है। जब निर्माता बनने के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे एक डायरेक्टर दोस्त ने मुझे सलाह दी कि जो प्रस्ताव अभी मिल रहे हैंअगर मैं उनसे संतुष्ट नहीं हूँ, तो क्यों नहीं मैं अपनी स्क्रिप्ट पर काम करूं। पहले तो मैंने इसे मज़ाक में उड़ा दिया। लेकिन फ़िर मुझे अहसास हुआ कि शायद काम अपने हाथों में वाँ लेने का मौका आ गया है। मुझे कोशिश करनी चाहिए। शायद सफ़लता हासिल हो ही जाएगी।’ शुभकामनायें श्वेता ! 

परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण के पोस्टर

परमाणु १९९८ में पोखरण में हुए पांच बम विस्फोट की कहानी है। इन विस्फोटों के बाद अमेरिका ने भारत पर आर्थिक प्रतिबन्ध लगा दिए थे।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम और डायना पेंटी सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं।
फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा है।  यह फिल्म ८ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  

जुम्बा वियर का विज्ञापन कर रही हैं बिपाशा बासु