Saturday, 17 August 2024

#ShraddhaKapoor की #Stree2 पर बॉक्स ऑफिस की श्रद्धा !




#ShraddhaKapoor और #RajkummarRao अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म #Stree2 ने, प्रीव्यू शो सहित पहले दो दिनों में, बॉक्स ऑफिस पर शतक जमा लिया है या नहीं, इस पर विवाद की स्थिति है.




दो ट्रेड पंडित, दो आंकडे दे रहे है.





Sacnilk के अनुसार स्त्री २ ने बुद्धवार को हुए प्रीव्यू में ८.५ करोड़ का नेट किया था. जबकि, ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श इसे ९.४० करोड़ बताते है.




तरन आदर्श द्वारा दिया गया स्वतंत्रता दिवस का नेट ५५.४० करोड़ का है. किन्तु, सैकनिल्क इसे ५१.८ करोड़ ही दिखा रहा है.





कल अर्थात शुक्रवार को स्त्री ने तरन आदर्श के अनुसार ३५.१० करोड़ का नेट कर शतक जमा लिया है. वही सैकनिल्क के अनुसार मंजिल अभी दूर है. फिल्म ने अभी मात्र ९१.७ करोड़ का नेट किया है. इसके अनुसार स्त्री२ ने शुक्रवार को ३१.४ करोड़ का नेट ही किया है.





तथ्य चाहे जो हो, इतना तय है कि स्त्री २ ने दूसरे दिन ३० करोड़ से ऊपर का नेट करके, फिल्म की दर्शकों पर पकड़ की पुष्टि कर दी है.

No comments: