Friday, 16 August 2024

#SanjayDutt नहीं साबित हुए #DoubleISMART

 


बॉलीवुड फिल्म अभिनेता  #SanjayDutt भी #RamPothineni और #KavyaThapar की प्रमुख भूमिकाओं वाली तेलुगु फिल्म डबल आईस्मार्ट के हिंदी संस्करण को एक करोड़ नहीं दिला पाए. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित इस फिल्म ने Sancnilk की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने मात्र ४५ लाख के आसपास का व्यवसाय किया. फिल्म में संजय दत्त ने मुख्य खलनायक बिग बुल की भूमिका की है.





#RaviTeja, #BhagyashriBorse, #JagapathiBabu, और #SachinKhedekar की भूमिका वाली एक्शन ड्रामा थ्रिलर तेलुगु फिल्म #MrBachchanTheOnlyHope को बॉक्स ऑफिस पर केवल ५.२५ करोड़ की होप ही मिली.





#VikramKennedy, #MalavikaMohanan, #ParvathyThiruvothu, और #Pasupathy की प्रमुख भूमिका वाली तमिल ऐतिहासिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म #Thangalaan ने बॉक्स ऑफिस पर दोहरी संख्या अर्थात १३.४ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया.





#SijuSunny और #JoemonJyothir की भूमिका वाली युवा कॉमेडी मलयालम फिल्म  #Vaazha ने बॉक्स ऑफिस पर १.१ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. वही एक अन्य मलयालम फिल्म #Nunakkuzhi ने बॉक्स ऑफिस पर १.७ करोड़ का कारोबार किया.





तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म #DemonteColony2VengeanceOfTheUnholy ने ३.३० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया.

 

 


No comments: