आज तमिल और तेलुगु फिल्म अभिनेत्री @AgerwalNidhhi का जन्मदिवस है. इस अवसर पर फिल्म निर्माता @MegaSuryaProd ने निधि की आगामी फिल्म #HariHaraVeeraMallu में निधि की भूमिका #PANCHAMI का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया.
निधि की इस पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म में आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और अभिनेता @PawanKalyan की १७वी शताब्दी के मुग़ल साम्राज्य काल के राजा वीर हरिहर मल्लू की भूमिका कर रहे है.
#KrishJagarlamudi
और
#JyothiKrishna
निर्देशित
फिल्म हरी हर वीर मल्लू में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता @thedeol मुग़ल शसक औरंगजेब की भूमिका कर रहे
है.
यह
फिल्म हिंदी,
तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और
मलयालम भाषाओँ में प्रदर्शित की जायेगी.
यहाँ
बताते चलें कि निधि अगरवाल का हिंदी फिल्म डेब्यू टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म मुन्ना
माइकल से हुआ था. किन्तु,
फिल्म
फ्लॉप हुई थी.
No comments:
Post a Comment