Saturday, 17 August 2024

सुपर नेचुरल #Jatadhara हैं #SudheerBabu



आप #SudheerBabu को पहचानते होंगे! जिन दर्शकों ने, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी देखी है, वह आंध्र प्रदेश के शीर्ष के बैडमिंटन खिलाड़ी सुधीर बाबु को राघव की भूमिका में पहचान गए होंगे.




बैडमिंटन खिलाडी से फिल्म अभिनेता बने सुधीर बाबू ने प्रमुख रूप से तेलुगु फिल्में की है. वह अब तक डेढ़ दर्जन फिल्में कर चुके है. इनमे से एक हिंदी फिल्म बागी भी है.




अब वह एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म #Jatadhara में मुख्य भूमिका करने जा रहे है. आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ.





हिंदी, तेलुगु और तमिल में बनाई जा रही इस फिल्म के पोस्टर में सुधीर बाबू त्रिशूल थामे दिखाई दे रहे है, उनके पीछे जटाधारी शिव के दर्शन होते है.






इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जटाधरा का शिव से सम्बन्ध है. लेखक निर्देशक @venkatkaly44863 इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शीघ्र प्रारंभ हो रही है. फिल्म के महाशिवरात्रि २०२५ में प्रदर्शित होने की संभावना है.

No comments: