Sunday, 24 December 2017

बॉलीवुड न्यूज़ २४ दिसम्बर

राकेश मेहरा की फिल्म में शाहिद खेलेंगे कबड्डी
शाहिद  कपूर का फिल्म करियर जैसे फिर से ज़िंदा हो उठा है।  २०१७ में फ्लॉप रंगून देने के बावजूद शाहिद कपूर को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रावल रतन सिंह का किरदार करना फायदेमंद साबित हुआ। पद्मावती, बेशक २०१८ के लिए टल गई हो, लेकिन शाहिद कपूर को फ़िल्में मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले दिनों, शाहिद ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के निर्देशक श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू साइन की थी।  इसके बाद, उनके साथ एक फिल्म बनाने का ऐलान इम्तियाज़ अली ने कर दिया।  इम्तियाज़ अली ने शाहिद कपूर के साथ जब वी मेट जैसी हिट फिल्म दी थी।  अब यह दोनों दस साल बाद किसी फिल्म को करेंगे।  ताज़ा तरीन खबर यह है कि शाहिद कपूर की राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ कबड्डी पर आधारित एक फिल्म की बात चल रही है।  यह फिल्म कबड्डी पर आधारित स्पोर्ट्स फिल्म होगी।  पहले इस फिल्म को हृथिक रोशन करने वाले थे।   लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण हृथिक ने राकेश की फिल्म छोड़ दी।  अब अगर, शाहिद कपूर से बात बन गई तो राकेश मेहरा फिल्म फन्ने खान पूरी करने के बाद कबड्डी पर फिल्म शुरू कर देंगे। अगर शाहिद कपूर इस फिल्म को करते हैं तो शाहिद कपूर लगातार तीन निर्देशकों के साथ जोड़ी बनाएंगे।  शाहिद कपूर ने संजय लीला भंसाली के साथ पहली बार पद्मावती में काम किया था। श्री नारायण सिंह और राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ भी शाहिद कपूर पहली बार फिल्म कर रहे होंगे।  जहाँ तक खेल फिल्म करने का सवाल है, क्रिकेट पर दिल बोले हड़िप्पा करने के बावजूद, राकेश की फिल्म खालिस खेल फिल्म होगी।
हृथिक रोशन फिर सुपर हीरो बनेंगे
हृथिक रोशन के दूसरी बार सुपर हीरो बनने की खबर है। हृथिक रोशन पहली बार अपने पिता राकेश रोशन की फिल्म कृष में सुपर हीरो कृष के किरदार में थे । क्या यह दूसरी फिल्म भी कृष जैसी सुपर हीरो कहानी होगी ? सूत्रों की मानी जाए तो यह फिल्म डेविड धवन के निर्देशक बेटे रोहित धवन की फिल्म है । रोहित की पिछली एक्शन फिल्म ढिशूम भाई वरुण धवन और जॉन अब्राहम के साथ थी । लेकिन, रोहित अपनी इस सुपर हीरो फिल्म को वरुण धवन के साथ बनाना नहीं चाहते । उन्होंने अपनी फिल्म की कहानी का खाका हृथिक रोशन के सामने रखा था । हृथिक रोशन को यह अच्छा लगा । उन्होंने रोहित से इसे पटकथा के तौर पर विकसित करने को कहा । सूत्र बताते हैं कि रोहित ने पहला ड्राफ्ट बना लिया है । वह उसमे छिटपुट बदलाव कर रहे हैं । जैसे ही स्क्रिप्ट फाइनल होगी, वह उसे हृथिक रोशन के सामने रख देंगे । अगर हृथिक ने मंज़ूरी दे दी तो रोहित धवन निर्देशित अनाम सुपर हीरो फिल्म, आनंद कुमार पर बायोपिक फिल्म सुपर ३० और सिद्धार्थ आनंद की टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ एक्शन फिल्म पूरी होने के बाद शुरू की जाएगी । यह सुपर हीरो फिल्म हॉलीवुड की टक्कर में होगी तथा काफी महँगी फिल्म बताई जा रही है । इसमे अत्याधुनिक वीएफएक्स और सीजीआइ इफेक्ट्स का इस्तेमाल होगा । इस फिल्म को निर्माता साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे । सूत्र बताते हैं कि साजिद ने ही अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए हृथिक रोशन को फिल्म करने के लिए मनाया । अन्यथा, हृथिक रोशन दो दो फिल्मों के रहते तीसरी फिल्म साइन नहीं करने वाले थे । वैसे साजिद नाडियाडवाला, रोहित धवन और हृथिक रोशन की सुपर हीरो फिल्म २०१९ में रिलीज़ करना तय किया गया है ।
टाइगर के साथ रानी की हिचकी
रानी मुख़र्जी, एक बार फिर हिचकी के लिए कमर कस चुकी हैं । एक महिला की मानवीय भावनाओं, खुद पर विश्वास करने के जज्बे और विपरीत परिस्थितियों का सामना कर, अपना लक्ष्य पाने वाली महिला की इस कहानी का केंद्रीय किरदार रानी मुख़र्जी ही कर रही है । अपने घरेलु बैनर यशराज फिल्म्स की इस फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा है । फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है । फिल्म निर्माताओं का इरादा हिचकी के कथ्य का पूरे भारत के दर्शकों से प्रारंभिक परिचय कराने का है । इसलिए, फिल्म का ट्रेलर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है के साथ रिलीज़ किया जायेगा । टाइगर जिंदा है भी यशराज बैनर की फिल्म है । टाइगर जिंदा है को अभी से ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जा रहा है । इसलिए, जब ऎसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ रानी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज़ होगा तो पूरे हिंदी बेल्ट के दर्शकों को हिचकी आयेगी ही । एक बार फिल्म से दर्शकों का प्रारंभिक परिचय हो जाने के बाद रानी मुख़र्जी अपनी फिल्म की टीम के साथ मिल कर प्रचार का तरीका और स्थान निर्धारित करेंगी । रानी मुख़र्जी ने अपनी पिछली फिल्म मर्दानी का प्रचार भी अपनी फिल्म की टीम के साथ बैठ कर तय किया था ।
क्या रिलीज़ होगी मोहल्ला अस्सी ?
टीवी सीरियल चाणक्य के चाणक्य डॉक्टर चन्द्रप्रकाश ने २०११ में वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक फिल्म मोहल्ला अस्सी का निर्माण शुरू किया था । सनी देओल के काशी के एक संस्कृत पंडित के किरदार वाली इस फिल्म की शूटिंग २०११ में जनवरी में शुरू हो कर मार्च में पूरी भी हो गई थी । चंद्रप्रकाश द्विवेदी का इरादा फिल्म को २०१२ में रिलीज़ करने का था । लेकिन, इसके बाद यह फिल्म विवादों में फंसती चली गई । फिल्म की रिलीज़ पहले कलाकारों को भुगतान न होने के विवाद के कारण टालनी पड़ी । फिल्म में कई विवादित दृश्य थे । कल्पना या स्वप्न दृश्यों में शंकर जी को माँ-बहन की गाली बकते दिखाया गया था । सनी देओल का किरदार भी गाली गलौच करने वाला था । फिल्म अयोध्या विवाद को भी समेटे हुए थी । एक ब्राहमण द्वारा बनाई गई, यह फिल्म ब्राह्मणों के जातिगत हठ और उनकी बेबसी का चित्रण करने वाली थी । इस फिल्म को जाति और धर्म के विरोध में बताया जाने लगा । वाराणसी में फिल्म के कलाकार सनी देओल और निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश के विरुद्ध पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई गई । सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन कर दिया । काफी समय तक यह फिल्म रुकी रही । इस दौरान फिल्म इन्टरनेट पर भी लीक हो गई । इसके बाद फिल्म के निर्माता मामला कोर्ट तक ले गए । दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को बालिगों के लिए वाला प्रमाणपत्र देकर पारित करने के लिए कहा । अब खबर है कि फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है ।
प्रियंका चोपड़ा के एक मिनट के एक करोड़ !
प्रियंका चोपड़ा के पास फिलहाल कोई हिंदी फिल्म नहीं।  लेकिन, इसके बावजूद, मनोरंजन के क्षेत्र में उनकी मांग बहुत ज़्यादा है।  वह ज़ी सिने अवार्ड्स के वार्षिक समारोह में डांस करते नज़र आएँगी। यह पांच मिनट का कार्यक्रम प्रियंका  चोपड़ा के हिट गीतों का मेडले होगा। अवार्ड्स से जुड़े सूत्रों की माने तो प्रियंका चोपड़ा ने पांच मिनट के इस डांस के लिए पांच करोड़ का  चेक लिया है।  यानि, हर एक मिनट के लिए एक करोड़। अवार्ड्स के आयोजकों ने प्रियंका चोपड़ा को इतनी बड़ी रकम दे भी दी।  क्योंकि, वह जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की इस समय सबसे ज़्यादा मांग है।  उनका डांस अवार्ड्स समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। प्रियंका चोपड़ा पूरे दो साल बाद किसी घरेलु अवार्ड फंक्शन में डांस करेंगी।  यहाँ बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा के एक डांस नंबर को रखने के लिए आइफा वाले काफी रूचि रखते थे। उन्होंने ज़ी से पहले प्रियंका से संपर्क भी साधा था।  यह फंक्शन न्यू यॉर्क में होना है। आजकलन्यू यॉर्क प्रियंका चोपड़ा का अस्थाई घर बना हुआ है।  इसके बावजूद आइफा से बात नहीं बन सकी। क्योंकि, वह प्रियंका चोपड़ा को इतनी बड़ी रकम देने में  हिचक रहे थे। आखिरकार बाज़ी ज़ी अवार्ड्स के आयोजकों के हाथ रही। प्रियंका चोपड़ा की देश-विदेश के अवार्ड्स फंक्शन में इतनी ज़्यादा मांग उनके हॉलीवुड के प्रोजेक्ट क्वांटिको, आदि के कारण है। वैसे खबर यह है कि देश में क्रिसमस और न्यू ईयर ईव मनाने के दौरान वह दो तीन हिंदी फ़िल्में साइन कर सकती हैं। 
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बनेंगे बाल ठाकरे !
खबर सनसनीखेज है कि बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी शिव सेना सुप्रीमो स्वर्गीय बाल ठाकरे को ऑन स्क्रीन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी को शिव सेना का राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लिखा है। संजय राउत इस प्रोजेक्ट पर पिछले चार सालों से काम कर रहे हैं। वह शिव सेना सुप्रीमो के साथ लम्बे समय तक रहे हैं और उनके बारे में बारीक जानकारियां रखते हैं।  राउत ने यह प्रोजेक्ट रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म गांधी और जस्टिन चैडविक की फिल्म मंडेला: लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम से प्रेरित हो  कर शुरू किया है। इस फिल्म का दूसरे विस्तृत विवरण और बाल ठाकरे के गेटअप में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का फर्स्ट लुक २१ दिसंबर को अमिताभ बच्चन जारी कर सकते हैं। हालाँकि, इस फिल्म को लेकर संजय राउत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मुंह खोलने को तैयार नहीं।  लेकिन, कोई भी इस खबर को अफवाह नहीं बता रहा। परदे पर बाल ठाकरे का रोल करने जा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी मानसून शूटआउट में एक निर्मम हत्यारे की भूमिका कर रहे हैं।
ह्यूमनॉयड या रोबोट नहीं हैं २.० की एमी जैक्सन !
अभी अक्टूबर में एआर रहमान के कॉन्सर्ट के साथ फिल्म २.० का  संगीत भी लांच हुआ।  इस फिल्म के एक गीत पर ब्रिटिश मूल की अभिनेत्री  एमी जैक्सन नृत्य कर रही थी।  कुछ समय पहले एमी जैक्सन के  किरदार के साथ रजनीकांत के रोबोट किरदार चिट्टी वाला पोस्टर लांच हुआ था।  इस डांस नंबर और पोस्टर से ऐसा प्रतीत होता था कि एमी जैक्सन भी रजनीकांत के चिट्टी की तरह रोबोट या  कोई ह्यूमनॉयड किरदार कर रही हैं।  २.० की मूल फिल्म एंथिरन या रोबोट में कोई महिला रोबोट किरदार नहीं था।   ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रोफेसर डॉक्टर वशीकरण की प्रेमिका की  भूमिका की थी।  इसलिए, जब तक एमी जैक्सन के किरदार के बारे में कोई मुंह न खोले, तब तक कुछ भी दावे से नहीं कहा जा सकता है।  जहाँ तक रोबोट या ह्यूमनॉयड किरदार करने का सवाल है, एमी जैक्सन इसे साफ़ नकारती हैं।  वह कहती हैं, "नहीं ! निश्चित रूप से नहीं।  मैं इस समय अपने रोल के बारे में कुछ नहीं बता सकती।  यह बेहद चुनौतीपूर्ण  किरदार है।  अगर मैं इसके बारे में कुछ बताऊंगी तो फिल्म का पूरा प्लाट ही खुल जायेगा।  बस, इतना  कह सकती हूँ कि मैंने ऎसी  भूमिका पहले कभी नहीं की।" एमी जैक्सन २.० के डायरेक्टर शंकर के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं।  उन्होंने पहली बार फिल्म 'आई' शंकर के साथ की थी।   एमी जैक्सन का हिंदी फिल्म डेब्यू २०१२ में रिलीज़ फिल्म एक दीवाना था से हुआ था।  फिल्म असफल हुई थी।  इस फिल्म के तीन साल बाद वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में नज़र आई।  वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म फ्रीकी अली भी कर चुकी हैं।  लेकिन, एमी जैक्सन अच्छी हिंदी न बोल पाने के कारण मात खाती हैं।  इसलिए, वह अपनी हिंदी पर काफी काम कर रही हैं।  २.० अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी।  इस फिल्म को भारतीय भाषाओँ सहित विश्व  की कुल १५ भाषाओँ में रिलीज़ किया जा रहा है।  देखें, २.० के बाद, बॉलीवुड एमी जैक्सन को कितना स्वीकार करता है !
सूरमा दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी की प्रेरणा
बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी और पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांज इन दिनों भारतीय हॉकी टीम के भूतपूर्व कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म सूरमा की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग पंजाब के एक छोटे से गाँव शाहबाद में की जा रही हैं। संदीप सिंह के जीवन और संघर्ष पर आधारित है, सूरमा में संदीप सिंह के किरदार को दिलजीत सिंह संदीप के बड़े भाई बिक्रमजीत सिंह के किरदार अंगद बेदी कर रहे हैं। अपनी भूमिका को स्वाभाविकता के निकट बनाये रखने के लिए दोनों अभिनेताओं ने संदीप सिंह और उनके भाई बिक्रमजीत सिंह की जीवन शैली को निकट से देख कर  सही ढंग से समझने की कोशिश की ताकि पर्दे पर सही भाव लाए जा सके। अंगद और दिलजीत सेट पर संदीप और बिक्रमजीत के साथ अक्सर हॉकी का अभ्यास करते देखे जाते थे ।सूरमा को अगले साल जून में रिलीज़ किया जाना है। फिल्म में तापसी पन्नू हॉकी खिलाड़ी हरप्रीत का किरदार कर रही हैं।
क्लोथिंग लाइन शुरू करेंगी आथिया शेट्टी

धीरे धीरे ही सही, आथिया शेट्टी ने  खुद को फैशन की दुनिया में स्थापित करना शुरू कर दिया है।  यही कारण है कि एक लोकप्रिय फैशन लेबल ​ने अथिया को अपनी नई क्लोथिंग लाइन जारी करने के लिए अप्रोच किया है ​। अपनी पहली फिल्म हीरो के बाद से यह खूबसूरत अभिनेत्री अपने फैशन विकल्पों के लिए खबर में आती रही है।  जाहिरा तौर पर आथिया ने दिलचस्प सेक्विन, कोल्ड शोल्डर टॉप्सस्ट्रिप्स और इंडो-वेस्टर्न  कपड़ों का मिश्रण में हमेशा अलग लुक दिखाया है। जब भी वे रेड कारपेट उतरती है, उनका ड्रेसिंग सेंस गजब का होता है। इसलिए, कोई आश्चर्य नहीं, अगर कॉलेज के युवाओं के बीच अथिया की क्लोथिंग लाइन पसंद की जानी लगे । ​सूत्र बताते है, "लेबल का मानना है कि  अथिया ​को ​अपने फैशन की समझ के लिए जाना जाता है।" ब्रांड के साथ मीटिंग के बाद आथिया शेट्टी ने भी अपनी रचनात्मक जानकारी साझा की। अथिया एक नया उद्यम शुरू करने को लेकर  काफी उत्साहित है और इस पहल का हिस्सा बनने से खुश है।

हनी सिंह की वापसी का गीत

लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ९ फरवरी को रिलीज़ होगी। आजकल इस फिल्म का ट्रेलर दिखाया जा रहा है। खबर है कि फिल्म का पहला गीत दिल चोरी साड्डा हो गया जनवरी में रिलीज़ होगा।  इस गीत के साथ ही मशहूर पॉप सिंगर यो यो हनी सिंह की वापसी हो जाएगी। यो यो हनी सिंह, दो साल पहले, यकायक गायब हो गए थे।  उस दौरान वह एक म्यूजिक रियलिटी शो कर रहे थे।  उस शो के दौरान भी उन्हें ब्रेक लेना पड़ा था।  दरअसल, हनी बाइपोलर डिसऑर्डर के शिकार हो गए थे। इस  बीमारी का शिकार व्यक्ति कभी चिड़चिड़ा हो जाता है। कभी उसमे निराशा गहरा जाती है, कभी वह खुद को दुनिया का सबसे खुशनसीब, अमीर और क्रिएटिव महसूस करने लगता है।  यानि उसकी मनोदशा दो हिस्सों में बंट जाती है। इसी बीमारी के इलाज़ के लिए हनी सिंह  हिंदी फिल्म और टीवी से गायब हो गए थे।  उनके प्रशंसकों, ख़ास तौर पर युवाओं में उनके लिए चिंता बनी हुई थी। यो यो हनी सिंह सही मायनों में भारतीय युवाओं की पसंद के अनुकूल मस्ती भरे गीत गाने के लिए याद किये जाते हैं। उनका शाहरुख़ खान के लिए फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में गाया लुंगी डांस गीत, मनोरंजन की दुनिया का नेशनल एंथम बन गया था। अब ऐसे पसंदीदा गायक हनी सिंह संगीत की दुनिया में वापसी कर रहे हैं तो उनका वापसी गीत भी युवा फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए हैं। उनका गाया दिल चोरी साड्डा हो गया गीत कार्तिक आर्यन पर फिल्माया गया है। कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों से परिचय लव रजन निर्देशित २०११ में रिलीज़ रोमांस फिल्म प्यार का पंचनामा से हुआ था। बिलकुल नए चेहरों के साथ बिलकुल नए निर्देशक दवारा बनाई गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। इस फिल्म का सीक्वल भी उतना ही सफल हुआ था। कार्तिक आर्यन युवा दर्शकों के प्रतिनिधि बन गए थे। दर्शक उनमे अपना रोमांटिक चेहरा ढूँढता था। यो यो हनी सिंह का गाया और कार्तिक आर्यन पर फिल्माया गया पार्टी नंबर दिल चोरी साड्डा हो गया पंजाबी गायक हंस राज हंस के गीत का रीमेक है। यो यो हनी सिंह ने इस गीत में भांगड़े की सुगंध घोली है। अपनी बीमारी से उबरे यो यो हनी सिंह अपने इस गीत से एक बार फिर युवा दर्शकों के प्रिय बन जायेंगे, ऎसी उम्मीद की जाती है। खुद यो यो हनी सिंह ने भी इस गीत को अपने प्रशंसकों को समर्पित किया है। वह कहते हैं, “यह गीत मेरा प्यार है अपने प्रशंसकों के लिए, जिन्होंने मेरा इतना साल तक इंतज़ार किया।  

बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली चुनौती !

इस साल के आखिरी से ठीक पहले के शुक्रवार (२२ दिसंबर) को रिलीज़ हो रही अजय देवगन और कैटरीना कैफ की स्पाई एक्शन ड्रामा फिल्म टाइगर ज़िंदा है।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत कर ले गई तो फिल्म उद्योग कुछ वैसा ही खुश होगा, जैसा एक बढ़िया एक्शन फिल्म का ज़बरदस्त क्लाइमेक्स देख कर निकल रहा दर्शक होता है।  अन्यथा, इस साल रिलीज़ फिल्मों ने फिल्म निर्माताओं को तो उतना नहीं, लेकिन कहीं बहुत ज़्यादा निराश वितरक-प्रदर्शक हुआ है।  हमेशा की तरह बड़ी संख्या में हिंदी फ़िल्में फ्लॉप हुई।  आम तौर पर कम बजट, गुमनाम कलाकारों की, बेदिल से  बनाई गई फ़िल्में ही फ्लॉप फिल्मों में शामिल हुई नज़र आती हैं।  लेकिन, इस साल तो हिंदी फिल्मों के सुपर सितारों की फ़िल्में भी फ्लॉप फिल्मों में नज़र आई।  कई मझोले सितारे भी असफल साबित हुए।
बॉक्स ऑफिस ने नकारे दो 'एस'
इस साल की फ्लॉप फ़िल्मों में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ओके जानू, राणा डग्गुबाती और तापसी की पन्नू द गाज़ी अटैक,  शाहिद कपूर,  कंगना रनौत और सैफ अली खान की  रंगून,  सोनाक्षी  सिन्हा की फिल्म नूर, अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार ३, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की राब्ता, टाइगर श्रॉफ की मुन्ना माइकल, मधुर भंडारकर की इंदु सरकार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्विलिन फर्नांडीज की अ जेंटलमैन, कंगना रनौत की सिमरन, श्रद्धा कपूर की हसीना पारकर, कपिल शर्मा की फिरंगी, ज़रीन खान की अक्सर २, लक्ष्मी राय की जूली २ और सनी लियॉन की तेरा इंतज़ार के नाम उल्लेखनीय हैं।  फिल्म उद्योग को बड़ा झटका लगा रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ  की जग्गा जासूस,  शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सजा, अजय देवगन की फिल्म बादशाओ और सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की असफलता से।  शाहरुख़ खान और सलमान खान को तो जोड़ घटाव के बाद वितरकों का घाटा कम करने के लिए अपनी जेब से रकम  वापस करनी पड़ी। इसके अलावा दो बड़े सितारों संजय दत्त की फिल्म  भूमि, सैफ अली खान की फिल्म शेफ, अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी और सनी देओल की फिल्म पोस्टर बॉयज को भी असफलता मिली। दिलचस्प बात यह थी कि २०१३ की हिट फिल्म कमांडो की सीक्वल कमांडो २ भी बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट गई।  अब्बास मुस्तान जोड़ी के अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा की बतौर नायक डेब्यू फिल्म मशीन को बुरी असफलता का सामना करना पड़ा।  इसके अलावा हरामखोर, रनिंग शादी,  आ गया हीरो, ट्रैप्ड, अनारकली ऑफ़ आरा, पूर्णा, लाली की शादी में लड्डू दीवाना, मातृ,  मेरी  प्यारी बिंदु,  बहन होगी तेरी, फुल्लो, बैंक चोर, एक हसीना थी एक दीवाना था, गेस्ट इन लंदन, स्निफ्फ, कैदी बैंड, बाबूमोशाय बन्दूकबाज़,  लखनऊ सेंट्रल, क़रीब क़रीब सिंगल, आदि फिल्मों को असफलता का मुंह देखना पड़ा।  देखें तो इस साल दोनों एस यानि  शाहरुख़ खान (जब हैरी मेट सेजल) और सेक्स (अक्सर २, जूली २, तेरा इंतज़ार) बॉक्स ऑफिस पर नहीं चले।
हॉलीवुड और महिला प्रधान फ़िल्में औसत
इस साल की औसत साबित फिल्मों की सूची थोड़ा दिलचस्प है।  इस लिस्ट में हॉलीवुड की ट्रांसफार्मर्स ५, हॉरर फिल्म इट और सुपर हीरो फिल्म जस्टिस लीग के नाम शामिल हैं।  हालाँकि, हॉलीवुड की यह तीनों फ़िल्में दुनिया के दूसरे देशों मे कामयाब साबित हुई थी।  जस्टिस लीग के हिंदी संस्करण के सेंसर के  झमेले में फंसने का खामियाज़ा भुगतना पड़ा। जस्टिस लीग, पहले हफ्ते में इंग्लिश संस्करण  में ही रिलीज़ हो सकी थी।  जहाँ तक बॉलीवुड की औसत कारोबार करने वाली फिल्मों  का सवाल है, यह ज़्यादातर फ़िल्में महिला प्रधान फ़िल्में थी।  इन औसत साबित फिल्मों में अनुष्का शर्मा की दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा के साथ भूत फिल्म  फिल्लौरी,  तापसी पन्नू की बेबी (२०१५) की सीक्वल फिल्म नाम शबाना,  विद्या बालन और गैंग की १९४७ के देश विभाजन  के दौर में वेश्याओं के कोठे पर फिल्म बेगम जान,  श्रीदेवी की अपनी बेटी को बचाने के लिए सब कुछ दांव में लगाने वाली माँ पर केंद्रित फिल्म मॉम और छोटे शहर की एक लड़की बिट्टी के स्वप्नों की कहानी बरेली की बर्फी के नाम शामिल हैं।  अनीस बज़्मी ने वेलकम बैक के दो साल बाद वापसी की थी।  उनकी कॉमेडी फिल्म  मुबारकां उनकी ख़ास शैली में बनी फिल्म थी। चाचू अनिल कपूर के भांजे अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका वाली फिल्म मुबारकां औसत कारोबार कर पाने में कामयाब हुई।  अभय चोपड़ा का १९६९ की राजेश खन्ना और नंदा की फिल्म  इत्तेफ़ाक़ का रीमेक बनाना कुछ ज़्यादा फायदेमंद नहीं रहा।  जहाँ १९६९ की इत्तेफ़ाक़ हिट फिल्म साबित हुई थी।  वहीँ, सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ  मल्होत्रा और अक्षय खन्ना की फिल्म मर्डर थ्रिलर फिल्म इत्तेफ़ाक़ औसत कारोबार ही कर सकी।
हॉलीवुड का जलवा, विषय की भिन्नता
हिंदी फिल्मों में हॉलीवुड का जलवा बरकरार है।  अगर इस साल की हिट फिल्मों पर एक नज़र डाले तो स्पाइडर-मैन होमकमिंग, डंकिर्क, एनाबेली क्रिएशन और थॉर रागनरॉक जैसी हॉलीवुड फिल्मों के नाम शामिल नज़र आते हैं।  ख़ास बात यह रही कि सफल हॉलीवुड फिल्मों में दो सुपर हीरो स्पाइडर-मैन होमकमिंग और थॉर रागनरॉक थी।  डंकिर्क एक्शन फिल्म थी और एनाबेली क्रिएशन एक हॉरर फिल्म थी ।  इन हॉलीवुड फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर काफी तंग किया।  आम तौर पर, दो बड़ी फिल्मों का मुक़ाबला खराब माना जाता है।  लेकिन, इस साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ दो फिल्मों रईस और काबिल का मुक़ाबला नुकसानदेह साबित नहीं हुआ। शाहरुख़ खान की फिल्म रईस और हृथिक रोशन की फिल्म काबिल ने बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मारी।  २०१७ की हिट फिल्मों की खासियत थी कि यह किसी ख़ास जॉनर की फ़िल्में नहीं थी।  मोहित  सूरी निर्देशित हाफ गर्ल फ्रेंड रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। बायोपिक फिल्म सचिन अ मिलियन ड्रीम एक स्पोर्ट्स फिल्म थी। लिपस्टिक अंडर माय बुरखा का विषय मुस्लिम समाज में महिलाओं का पिछड़ापन था। शुभ मंगल सावधान रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी।  चुनाव की पृष्ठभूमि पर न्यूटन  सोशल मैसेज वाली थी।सीक्रेट सुपरस्टार की किशोरी नायिका बुर्का पहन कर गीत जाती थी। तुम्हारी सुलु एक गृहणी की सेल्फ रेस्पेक्ट का चित्रण करने वाली फिल्म थी।  फुकरे रिटर्न्स खालिस कॉमेडी  फिल्म थी।
दो सुपर स्टार : अक्षय कुमार और वरुण धवन
बॉलीवुड की सुपर हिट  फिल्मों के लिहाज़ से अक्षय कुमार सुपर स्टार नज़र आते हैं।  इस साल उनकी दो फिल्मे जॉली एलएलबी २ और टॉयलेट एक प्रेम कथा सुपर हिट साबित हुई।  इन दोनों फिल्मों का वर्ल्डवाइड ग्रॉस क्रमशः  १९७.३३ करोड़ और २१६.५८ करोड था।  इन फिल्मों की  लागत भी काफी कम थी।  जॉली एलएलबी २  का बजट ३० करोड़ था तो टॉयलेट एक प्रेम कथा के निर्माण में सिर्फ १८ करोड़ खर्च हुए थे।  युवा अभिनेता  वरुण धवन ने भी १०० करोड़ क्लब वाली दो फ़िल्में दी।  बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने वर्ल्डवाइड २०० करोड़ का ग्रॉस किया तो वहीँ  जुड़वाँ २ ने २२७.५ करोड़ का कारोबार किया।  जबकि, इन दोनों फिल्मों का बजट क्रमशः ४५ करोड़ और ६५ करोड़ था।  इससे एक बात साबित हुई कि अक्षय कुमार की फिल्म कम लागत की होने की वजह से ही बड़ी सफलता पा सकी।  इरफ़ान खान और पाकिस्तान की सबा कमर की मुख्य भूमिका वाली व्यंग्य फिल्म  हिंदी मध्यम को भी बॉक्स  ऑफिस पर  सुपर सफलता मिली।  हिंदी मीडियम के निर्माण में २३ करोड़ खर्च हुए थे।  यह फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड १०२.७७ करोड़ का ग्रॉस करने का मौका मिल।
सिर्फ दो फ़िल्में आल टाइम ब्लॉकबस्टर
आल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्मों की बात की जाये  तो पायदान पर अभी तक सिर्फ दो फ़िल्में ही नज़र आती हैं। एसएस राजामौली की ऐतिहासिक काल्पनिक कहानी बाहुबली २ और एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन ने दो सौ करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर यह  स्थान पाया।  बाहुबली द कन्क्लूजन मूल रूप में तेलुगु  और तमिल भाषा में बनाई गई थी।  फिल्म के पहले भाग बाहुबली द बेगिनिंग को हिंदी बेल्ट में जैसी सफलता मिली थी, उसे देखते हुए ही द कन्क्लूजन को भी हिंदी में डब कर रिलीज़ किया गया था ।  इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में ५०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया था।  इस लिहाज़ से अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन काफी  पिछड़ती नज़र आती है।  लेकिन, ३०९ करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस करके यह फिल्म आल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।
टाइगर के लिए बाहुबली चुनौती
अगर, संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक कल्पना पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ हो जाती तो शायद ब्लॉकबस्टर फिल्मों  में एक का इज़ाफ़ा हो जाता।  वैसे २२ दिसंबर को रिलीज़ टाइगर ज़िंदा है से ऎसी उम्मीद की जाती है।  टाइगर ज़िंदा है  १४० करोड़ के भारी बजट से  बनी फिल्म है।  इस फिल्म के लिए सवाल यह नहीं है कि यह ३०० करोड़ का कारोबार करेगी या नहीं।  फिल्म को हिट साबित होना है तो इतना कारोबार तो करना ही होगा।  मगर, बॉलीवुड के खान अभिनेताओं के लिहाज़ से सवाल यही होगा कि क्या इनकी फ़िल्में बाहुबली २ की ५००  करोड़ की चुनौती को कितना छू पाएगी ! अगर, टाइगर ज़िंदा है ५०० करोड़ के पार नहीं हुई तो अगले सालों में बॉलीवुड के सुपर  स्टारों के लिए बाहुबली २ चुनौती बनी रहेगी।  

Saturday, 23 December 2017

बार बार क्यों आती है फिल्म राइटर को हिचकी !

रानी मुख़र्जी की फिल्म हिचकी के ट्रेलर के जारी होते  ही, फिल्म विवादों में आ गई।  ऑस्ट्रेलिया के एक भारतीय लेखक ने यशराज फिल्म्स पर अपनी स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाने के बावजूद क्रेडिट न देने का आरोप लगा दिया।  ऑस्ट्रेलिया के निशांत कौशिक ने एक के बाद एक ट्वीट कर हिचकी को अपनी पटकथा पर लिख फिल्म बताते हुए, डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा पर आरोप लगा दिया कि वह फिल्म की कहानी का क्रेडिट खुद ले रहे हैं।  इस पर सिद्धार्थ ने बाकायदा प्रेस रिलीज़ निकाल कर, निशांत के आरोपों का खंडन किया और यह साफ़ किया कि हिचकी हॉलीवुड फिल्म फ्रंट ऑफ़ द क्लास का महिला संस्करण है। उन्होंने यह साफ भी किया कि  निशांत कौशिक की स्क्रिप्ट अप टू मार्क नहीं थी।  इसलिए उस पर कभी विचार ही नहीं किया गया।  सिद्धार्थ ने यह भी साफ़ किया कि निशांत को इसकी सूचना दे भी दी गई थी।  अपने तौर पर सिद्धार्थ ने बात साफ़ कर दी थी और इस पर अब विराम लग जाना चाहिए था।  लेकिन, हिचकी ने अपूर्व असरानी के हिचकी ला दी।  ऐसा नहीं था कि अपूर्व असरानी ने भी हिचकी की स्क्रिप्ट पर काम किया था।  दरअसल, अपूर्व असरानी दूध के जले हुए थे। अपूर्व ने सिमरन के निर्देशक हंसल मेहता पर आरोप लगाया था कि हंसल ने उनकी स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाने के बावजूद क्रेडिट नहीं दिया। यह  स्क्रिप्ट विवाद काफी दूर तक भी गया था। परन्तु, सिमरन के फ्लॉप हो जाने के बाद ख़ामोशी छा गई थी। बॉलीवुड में असफलता का कोई श्रेय नहीं लेता।  परन्तु, हिचकी, निशांत कौशिक और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के कारण अपूर्व असरानी फिर नाराज़ हो गए।  दरअसल, हुआ यह कि  सिमरन के निर्देशक हंसल मेहता ने सिद्धार्थ की ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिख दिया कि लेखकों के लिए अब समय आ गया है कि सम्बंधित पार्टी  के साथ आपस में बैठ कर मसला सुलझाए। यो सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप लगाना ठीक नहीं। इससे आम जनता बिना कुछ जाने समझे निष्कर्ष पर पहुंचने लगती है।हंसल मेहता की ट्वीट पर उनसे कुढ़े बैठे अपूर्व असरानी ने लिखा, "शर्म करो हंसल मेहता।  लेखक की शिकायत को बड़बड़ बताना ठीक नहीं।  यह गलत काम करने वालों को प्रोत्साहित करने वाली बात है। हंसल मेहता कहते हैं कि लेखकों को अपनी शिकायत  व्यक्तिगत बैठ कर सुलटानी चाहिए, न कि सोशल मीडिया में जाना चाहिए।  सहमत हूँ, जब  तक कि उन जैसे डायरेक्टर गलत काम करके फिर सामने नहीं आते।" अपूर्व असरानी ने हंसल मेहता की ट्वीट की ओर इशारा करते हुए यह भी लिखा कि यह बयान उस आदमी  से आया है, जो  नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक के खिलाफ  सोशल मीडिया पर टिप्पणी करता है।  जबकि यह इस पोजीशन  में हैं कि इन्हे सीधे पत्र लिखे।  इनकी सोशल मीडिया अकाउंट हर आदमी के लिए   इस प्रकार की बकवास से भरी हुई है। अब चुप्पी मारने की बारी हंसल मेहता की थी।  

बॉक्स ऑफिस पर : बाहुबली के पीछे टाइगर जिंदा है

इस साल की आखिरी फिल्म टाइगर ज़िंदा है से फिल्म उद्योग को धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी। सलमान खान ने भारी संख्या में अपने प्रशंसकों के बलबूते बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग ली भी।  इस साल की, २२ दिसंबर से पहले तक की, सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म अजय देवगन की कॉमेडी हॉरर फिल्म गोलमाल अगेन (३० करोड़) थी। ट्रेड रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर ने ३३.७५ करोड़ का कलेक्शन कर अजय देवगन  फिल्म गोलमाल अगेन को पीछे छोड़ दिया।  इस प्रकार से एक था टाइगर २०१७ की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई। लेकिन, टाइगर ज़िंदा है की जिस प्रकार की हाइप बनी थी, जिस प्रकार इसे सबसे ज़्यादा ४६००+ प्रिंट में रिलीज़ किया गया था, टिकट दरें बढ़ा दी गई थी, इसकी टक्कर में हॉलीवुड की फिल्म भी नहीं थी,  इसके बावजूद एक था टाइगर ३५ करोड़ का  आंकड़ा तक छूने में असफल रही।  ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि एक था टाइगर का कलेक्शन ३६ करोड़ के आसपास या ४० करोड़ तक होगा।  लेकिन, सलमान खान की यह फिल्म आमिर खान की फिल्म धूम ३ के ३२.४ करोड़ के कारोबार से तो ज़्यादा कलेक्शन कर ले गई। लेकिन, शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (३६.३१ करोड़)  के पीछे रही ही, अपनी ही दो फिल्मों के कलेक्शन से भी काफी पीछे छूट गई।  सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने पहले दिन ३६.५९ करोड़ और प्रेम रतन धन पायो ने ३९.३२ करोड़ का कारोबार किया था। यह कहा जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म नॉन-हॉलिडे में रिलीज़ हुई थी। लेकिन, बॉलीवुड के सितारे अपनी फ़िल्में वीकेंड के आधार पर रिलीज़ करते हैं। टाइगर ज़िंदा है को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ ही इसी लिए किया गया था, ताकि पूरे चार दिनों का उठाया जा सके। इस प्रकार से, यह कहा जा सकता है कि टाइगर ज़िंदा है, लेकिन बाहुबली के पीछे।  इस साल अप्रैल में रिलीज़ बाहुबली २: द कन्क्लूजन के हिंदी संस्करण ने पहले दिन ४०.७५ करोड़ का कारोबार किया था। 

सोशल मेसेज देने वाली फ़िल्में

पैडमैन 
क्या सामजिक सन्देश देने वाली फिल्मों का सिलसिला चल निकला है ? क्या सलमान खान की फिल्म को पहले दिन ३४ करोड़ की कमाई करवाने वाला हिंदी फिल्म दर्शक इन फिल्मों को स्वीकार भी कर रहा है ? २०१७ की बात की जाए तो टॉयलेट एक प्रेम कथा और पिंक में सामजिक सन्देश भी था और इन्हे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता भी मिली थी।  यह कहा जा सकता है कि इन दोनों फिल्मों में बॉलीवुड के दो सुपर स्टार अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे, इसलिए इन दोनों फिल्मों को बड़ी सफलता मिली।  बेशक यह सच्चाई है।  टॉयलेट एक प्रेम कथा अक्षय कुमार के बल पर ही १०० करोड़ क्लब में शामिल हो सकी। राजकुमार राव की मुख्य भूमिका वाली अलीगढ और न्यूटन की सफलता को क्या नाम देंगे ! लिपस्टिक अंडर माय बुर्खा, हिंदी मीडियम, आदि कुछ फिल्मों की सफलता सामाजिक सन्देश और दर्शकों की स्वीकार्यता का ही परिणाम है।
हिचकी 
२०१८ में बीच संदेशात्मक फ़िल्में
यही कारण है कि २०१८ में भी हिंदी फ़िल्में सामजिक सन्देश देती नज़र आएंगी।  यह फ़िल्में समाज के विभिन्न वर्ग की समस्याओं पर  केंद्रित होंगी।  बेशक, २०१७ की तरह २०१८ की फिल्मों में भी बॉलीवुड के बड़े सितारे आगे आगे होंगे।  बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की बतौर निर्माता और अभिनेता फिल्म पैडमैन महिलाओं की मासिक  धर्म के  दौरान स्वच्छता को लेकर है।  इस फिल्म में, गरीब और ग्रामीण  महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन की ईज़ाद करने वाले अरुणाचलम मुरुगनंथम पर है।  यह फिल्म  स्वच्छता का सन्देश देने   वाली फिल्म है।इस फिल्म को अभी से पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है।  हिचकी भी महिला सशक्तिकरण की समर्थक फिल्म है।  एक महिला बात करते करते हिचकी आने की बीमारी की शिकार है।  हर जगह उसे नीचा देखना पड़ता है।  लेकिन, वह इस खामी से विचलित नहीं होती।  वह इसे अपने हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती है। वह एक स्कूल की न केवल अध्यापिका बनती है, बल्कि शरारती बच्चों को भी सही राह पर ले आती है।  निर्माता मनीष शर्मा की सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्दशित फिल्म हिचकी की केंद्रीय भूमिका में रानी मुख़र्जी हैं।  पैडमैन का निर्देशन आर बाल्की ने किया है।
सुई धागा 
युवा सितारे भी दे रहे सन्देश
सामजिक सन्देश देने के मामले में युवा सितारे भी पीछे नहीं।  वरुण धवन २०१७ के सबसे सफल युवा अभिनेता साबित हुए थे।  २०१८ में उनके पास कुछ मसाला फ़िल्में हैं।  लेकिन, वह सामजिक सन्देश  देने वाली फ़िल्म करने में पीछे नहीं।  उनकी अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म सुई धागा, प्रधान मंत्री के मेक इन इंडिया को समर्पित और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि स्वरुप फिल्म है।  यह  फिल्म स्व-निर्भरता की  समर्थक और स्वदेशी पर केंद्रित फिल्म है।  यह फिल्म स्वदेशी हथकरघा उद्योग और श्रमिकों को गौरव का प्रतीक समझने  वाली फिल्म है।  फिल्म के पोस्टरों से  वरुण धवन फिल्म में दरजी की भूमिका निभाते लगते हैं।  टॉयलेट एक प्रेम कथा से स्वच्छता का सन्देश देने वाले डायरेक्टर-लेखक श्री नारायण सिंह अब बिजली की समस्या पर ध्यान आकर्षित करने जा रहे। उनकी फिल्म  बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी आम आदमी के बिजली वितरण में कंपनियों के घोटालों के विरोध में संघर्ष की कहानी है।  एक वकील की भूमिका में शाहिद कपूर इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं।
लव सोनिया 
यह किसी से कम नहीं

वरुण धवन और शाहिद कपूर युवा सुपर स्टार हैं।  उनका सामजिक सन्देश देने वाली फ़िल्में करना मुंह का स्वाद बदलने जैसा है।  मगर, कुछ छोटे अभिनेता भी सामाजिक सन्देश के झंडाबरदार बने हुए हैं।  मज़दूर समस्या पर कोई फिल्म काफी साल बाद आई है।  निर्देशक संजय पटेल की फिल्म यूनियन लीडर एक ईमानदार मज़दूर नेता की कहानी है, जो एक कुख्यात केमिकल फैक्ट्री के गलत कामों का विरोध करते समय अपने परिवार  को तक खतरे में डाल देता है।  इस यूनियन  लीडर की भूमिका अभिनेता राहुल भट कर रहे हैं।  विद्युत् जम्वाल अपने विलेन चोला  किनारे डाल कर हाथियों को बचाने उतर आये हैं।  द मास्क, अ नाईटमेयर ऑन एल्म स्ट्रीट और द स्कोर्पियन किंग जैसी फिल्मों के निर्देशक चक रसेल हाथी और इंसान के प्यार के साथ साथ हाथियों के शिकार और हाथी दांत के अवैध व्यापार जैसी अछूती समस्या पर दर्शकों का ध्यान विद्युत् जम्वाल के किरदार अस्वथ के माध्यम से करना चाहते हैं।  इस फिल्म में विद्युत् जम्वाल के किये खतरनाक  एक्शन दृश्य विद्युत् के प्रशंसकों को सिनेमाघरों तक आसानी से खींच लाएंगे।  मानव व्यापार की समस्या पर तबरेज़ नूरानी की फिल्म लव सोनिया है।  वह फिल्म में देह व्यापार से जुड़े गिरोह के चंगुल में फंसी जवान लड़कियों की  दुर्दशा की ओर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हैं।  इस फिल्म से हॉलीवुड के कई सितारे भी जुड़े हैं।  इनमे मृणल ठाकुर, फ्रीडा पिंटो और डेमी मूर के नाम ख़ास हैं।  बताते हैं कि यह फिल्म वास्तविक घटना पर है।  जिसमे एक लड़की चीन से आ रहे जहाज के कंटेनर में एक युवती बरामद होती है।  

फुटबॉल के 'बेफ़िक्रे' 'बाजीराव' रणवीर सिंह

सेंसर में उलझी अपनी फिल्म पद्मावती से बेफिक्र रणवीर सिंह फुटबॉल के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।  रणवीर सिंह के फुटबॉल प्रेम से कौन वाक़िफ़ नहीं ! वह हमेशा से आर्सेनल फुटबॉल क्लब के समर्थक रहे हैं। वह पूरे सीजन,  प्रीमियर लीग के तमाम मैचों को नज़दीकी से देखते रहे हैं।  अब उनके इस फुटबॉल और प्रीमियर लीग प्रेम के मद्देनज़र एक आधिकारिक सहभागिता की  गई है।  इसके अंतर्गत, रणवीर सिंह अपनी एम्बेसडर की भूमिका में लीग के पूरे भारत में सामुदायिक प्रयासों को सपोर्ट करेगी।  वह फुटबॉल को प्रमोट करेंगे और फुटबॉल  प्रेमियों को अपने फुटबॉल प्रेम से अवगत कराएँगे।  यहाँ बताते चलें कि द प्रीमियर लीग ने हाल ही में बेंगलुरु में एक अंतर्राष्ट्रीय फैन पार्क का आयोजन किया था। इस आयोजन से पूरे भारत से कोई २० हजार सदस्यों ने फुटबॉल क्लबों और उनकी गतिविधियों को नज़दीक से देखा था।  यह लीग २००७ से भारत में प्रीमियर स्किल्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय सामुदायिक कार्यक्रम चला रहा है।  इसका उद्देश्य ज़मीनी और उच्च स्तर फुटबॉल के विकास को समर्थन देना है।  प्रीमियर स्किल्स का संचालन इंडियन सुपर लीग का साझा है कार्यक्रम है। रणवीर सिंह, प्रीमियर लीग और आईएसएल  के बीच की २०१४ से शुरू साझेदारी को  मज़बूत करेंगे।  इस साझेदारी को सेलिब्रेट करने के लिए २२ दिसंबर को हुए आर्सेनल बनाम लिवरपूल मैच के समय रणवीर सिंह भी मौजूद थे। प्रीमियर लीग के प्रबंध निर्देशक रिचर्ड मास्टर्स कहते हैं, "रणवीर सिंह प्रीमियर लीग के उत्साहित समर्थक हैं।  उनमे  हिंदुस्तान और दुनिया के तमाम फुटबॉल प्रेमियों से जुड़ने की क्षमता है।  खेल सम्बन्धी  उनका और समर्पण फुटबॉल के विकास में सहयोगी होगा। इसी लिए हमने रणवीर सिंह से यह साझेदारी की है।" प्रीमियर लीग के समर्थक दर्शक इस मैचों को स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट और हॉटस्टार देख सकेंगे। 

कहाँ मनाएंगे नया साल ?

हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की व्यस्तता से समय निकाल कर क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा इस साल क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए मुंबई पहुँच चुकी हैं।  उन्हें, १९ दिसंबर को जी सिने अवार्ड्स में इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड भी दिया जा चुका है। इस लिहाज़ से प्रियंका चोपड़ा मुंबई में होंगी।  हो सकता है कि वह इस दौरान पास पड़ी एक-दो स्क्रिप्ट्स  पर फिल्मों के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दें।  लेकिन, तमाम बॉलीवुड फिल्म स्टार नए साल का जश्न विदेश में मनाने की तैयारी में हैं। हो सकता है कि क्रिसमस में मोमबत्ती जलाने और क्रिसमस ट्री सजाने के बाद काफी सितारे विदेश गमन कर जाये। वैसे ऐसे सितारों की कमी नहीं, जो मुंबई न सही, देश के किसी दूसरे शहर में नए साल का जश्न मनाएं।  
परिवार के लिए घर 
बॉलीवुड की बहुत सी हस्तियां अपने परिवार की खातिर फॉरेन ट्रिप पर नहीं जा रही ।  इनका नया साल, अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई या आसपास के अपने फार्म हाउस में बीतेगा। पद्मावती के बाद शाहिद कपूर का फ़िल्मी करियर गज़ब का चल निकला है।  वह बत्ती गुल मीटर चालू के अलावा इम्तियाज़ अली की फिल्म सहित दो दूसरी फ़िल्में भी कर रहे हैं। वह इस साल मुंबई में अपने घर में पत्नी और बेटी के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे। करण जौहर और तुषार कपूर दो ऎसी ,फिल्म सेलिब्रिटी हैं, जो अपने बच्चों की खातिर विदेश में नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे।  करण जौहर के जुड़वा बच्चे रूही और यश इतने  छोटे हैं कि लंदन तक की लम्बी यात्रा नहीं कर सकते।  इसलिए करण जौहर इस साल अपना न्यू ईयर हमेशा की तरह लंदन में न मना कर मुंबई में ही मना रहे होंगे।  तुषार कपूर इस साल दुबई जाने वाले थे।  लेकिन, बच्चे लक्ष्य के कारण उन्होंने भी यह इरादा छोड़ दिया है।  देवगन परिवार का नया साल कर्जत में फार्म हाउस में मनेगा। इसके लिए अजय देवगन की बेटी न्यासा सिंगापुर में अपने स्कूल से छुट्टियों में वापस आ रही हैं।  राधिका आप्टे और भूमि पेडनेकर का नया साल भी बिलकुल मराठी स्टाइल में बीतेगा।  राधिका आप्टे पुणे में होंगी, जबकि भूमि  मुंबई में ही अपने दोस्तों के साथ घर में नया साल मनाएंगी। यामी गौतम, तापसी पन्नू और निम्रत कौर की पंजाबी तिकड़ी बिलकुल नई तरह से एक साथ नया साल मनाती हैं। यह तीनों चंडीगढ़ में इकठ्ठा होंगी। वैसे इन तीनों का इरादा गोवा के तटों पर घूम घूम कर नया साल मनाने का है।  
न्यू ईयर पर टाटा मुंबई 
न्यू ईयर ईव मनाने के लिए मुंबई को छोड़ने वाले सितारों की भीड़ है। क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का न्यू ईयर तो विदेश में मनना ही था।  यह दोनों  इस दौरान दक्षिण अफ्रीका में होंगे। क्योंकि, दक्षिण अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज खेलने जा रही है। टीम के कप्तान विराट कोहली ही हैं। हो सकता है कि इस समय अक्षय कुमार भी परिवार के साथ वही जाएँ। जुड़वा २ की जैक्विलिन फर्नांडेज नया साल मनाने के लिए श्रीलंका नहीं, बाली जाएंगी।  बेशक उनके साथ उनका परिवार होगा। हालाँकि, जैक्विलिन का हैप्पी क्रिसमस उनके श्रीलंका में खरीदे गए एक द्वीप में ही मनेगा।जैक्विलिन की तरह श्रद्धा कपूर भी जहाँ भी होंगी, अपने परिवार के साथ होंगी। उनका विदेश का कार्यक्रम उनकी फिल्मों की शूटिंग के शिड्यूल पर निर्भर होगा।  हृथिक रोशन तो हमेशा की तरह अपने बेटों के साथ किसी खूबसूरत विदेशी वादियों में होंगे। इसमें उनका साथ पूर्व पत्नी सुज़ैन खान देगी या नहीं, यह बाद में फोटोग्राफ्स से ही पता चलेगा। आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ तो नहीं, अपने दोस्तों के साथ विदेश में न्यू ईयर मनाती हैं। इस साल उनका नया साल कहाँ और कैसा बीतेगा, वह दोस्तों पर निर्भर करेगा। अगले साल जनवरी में आलिया की एक दोस्त की शादी भी है।  आलिया भट्ट के कपूर एंड संस फिल्म में एक हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा का इरादा विदेश में छोटी छुट्टी मनाने का है।  क्योंकि, उन्हें अपनी २६ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही फिल्म ऐय्यारी के प्रमोशन में भी शामिल होना है। रोहित शेट्टी अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में होंगे। अर्जुन रामपाल, जेपी दत्ता निर्देशित अपनी युद्ध फिल्म पल्टन की लद्दाख में लम्बी शूटिंग पूरी कर वापस आएंगे।  वह अपने परिवार के साथ छोटी हॉलिडे ट्रिप प्लान कर सकते हैं।  इलीना डिक्रूज़ भी विदेश में नया साल मनाएंगी। सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी, हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स की शूटिंग पूरी करने के बाद मुंबई वापस आएंगी। लेकिन, दोनों अभिनेत्रियां तुरंत ही विदेश चली जाएंगी।  सोनम कपूर का इरादा भी अपने पिता, माँ और भाई के साथ किसी विदेशी लोकेशन पर नया साल मनाने का है। दीपिका पादुकोण होंगी तो बेंगलुरु में। लेकिन उनका इरादा भी पूरे परिवार के साथ किसी विदेशी जमीन पर जश्न मनाने का है। हो सकता है कि अच्छे भावी दामाद का  किरदार समझने के लिए रणवीर सिंह भी साथ हों। 
काम पहले बाद में न्यू ईयर 
ऐसे बहुत से बॉलीवुड सितारे हैं, जिनके लिए काम प्राथमिकता पर है। यह सितारे छुट्टियाँ मनाने के बजाय अपने अधूरे काम को ज़ल्द से ज़ल्द पूरा करना चाहते हैं, ताकि इत्मीनान से छुट्टियाँ मनाई जा सकें। जिस समय सारा देश हैप्पी न्यू इयर कह रहा होगा, उस समय बॉलीवुड के दो युवा सितारे सुशांत सिंह राजपूत और उनकी फिल्म केदारनाथ में कोस्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ का महत्वपूर्ण हिस्सा पूरा कर रहे होंगे।  पैर की चोट से कई दिनों तक मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग न कर सकी कंगना रानौत भी छुट्टियाँ भूल कर फिल्म को पूरा करने में लगी होंगी ताकि फिल्म पूरी हो कर अप्रैल में रिलीज़ हो सके।  चित्रांगदा सिंह ने अभी अभी फिल्म निर्माण के क्षेत्र मे कदम रखा है।  वह हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक फिल्म सूरमा से बतौर प्रोडूसर जुड़ी हुई हैं।  आजकल इस फिल्म की शूटिंग जोरशोर से जारी है। संजय दत्त देश में नहीं हैं।  लेकिन, वह छुट्टियों पर भी नहीं हैं।  वह सुदूर कीर्गिस्तान में फिल्म तोरबाज़ की  शूटिंग कर रहे हैं। उनके लिए अच्छी  छुट्टियां भी मना लेने का मौक़ा यह है कि कीर्गिस्तान में उनकी पत्नी मान्यता और बच्चे भी पहुँच चुके हैं। सनी देओल तो बतौर निर्देशक तो व्यस्त हैं ही, वह एक बाप के तौर पर भी बेटे के लिए चिंतित हैं। करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास के डायरेक्टर सनी देओल भी हैं।  वह अपने बेटे की परफेक्ट लॉन्चिंग के लिए कुछ इतना जूझे हुए हैं कि न्यू ईयर ईव ही भूल चुके हैं।  

डेज़ी शाह को प्रमोट कर रहे हैं या बॉबी देओल को सलमान खान

१९६५ में रिलीज़ प्रदीप कुमार और मीना कुमारी की फिल्म भीगी रात के लिए रोशन की धुन पर राजिंदर कृष्ण ने एक गीत हसीं आजकल के खुदा हो गए हैं लिखा था।  उसी साल सलमान खान का जन्म हुआ था। आज आधी सदी बाद यह गीत  सलमान खान पर फिट बैठता है।  वह काफी कुछ खुदा बन गए लगते हैं।  किसी एक्टर को स्टार बनाना है, तो सलमान खान हैं। किसी एक्ट्रेस को बॉलीवुड में सरपरस्ती पानी हैं तो सलमान खान हैं न। सलमान खान जिस एक्टर से नाराज़ हुए तो समझो वह एक्टर विवेक ओबेरॉय या रणबीर कपूर हो जाएगा। अलबत्ता, अभिनेत्रियों के साथ उनके सम्बन्ध हमेशा मधुर ही रहते हैं।  उनकी हर खता को वह खुदा की तरह माफ़ कर देते हैं। कैटरीना कैफ अकेली उदाहरण नहीं। इस समय वह डेज़ी शाह को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। डेज़ी शाह मूल रूप से डांसर हैं। सलमान खान की फिल्म तेरे नाम के लगन लगी गीत में डेज़ी  सलमान खान के साथ डांस करती नज़र आ रही थी। यह डेज़ी की पहली फिल्म थी।  कुछ फिल्मों की  कोडांसर डेज़ी शाह को बड़ा मौका सलमान खान ने दिया फिल्म जय हो में। फिल्म और डेज़ी शाह, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कारनामा नहीं कर सकी। हालाँकि, सलमान खान के बार बार मना करने के बावजूद डेज़ी शाह ने इरोटिका हेट स्टोरी ३ में हाथ जला लिए। इसके बावजूद सलमान खान डेज़ी से नाराज़ नहीं। उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए डेज़ी शाह को रेस ३ दिलवा दी। यह तो बॉलीवुड के खुदा सलमान खान की दयानतमंदी का उदाहरण था।  अब रेस ३ से ही देखिये उनकी नाराज़गी। सलमान खान ने रेस ३ में जो भूमिका बॉबी देओल कर रहे हैं, उसके लिए इमरान हाश्मी की सिफारिश की थी। लेकिन, इमरान ने यह भूमिका करने से मना कर दिया। इसके बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा को शामिल किया गया।  सिद्धार्थ को बाद में स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगी। उन्होंने रेस ३ छोड़ दी। अब बॉबी देओल को फिल्म दी गई। बॉलीवुड से लगभग साफ हो चुके बॉबी देओल ने यह फिल्म तत्काल मंज़ूर कर ली। अब जहाँ सलमान खान, इमरान हाश्मी से नाराज चल रहे हैं, वहीँ उन्होंने बॉबी देओल का करियर बनाने के लिए कमर कस ली है। वह, बॉबी को शारीरिक गठन, करियर और एक्शन कैसे किये जाये, आदि पर सलाह दे रहे हैं।  जिस बॉबी के घर एक्शन स्टार सनी देओल हो, उसे इन मामलों में सलमान खान की मेहरबानी की ज़रुरत नहीं पड़नी चाहिए।  लेकिन, सलमान खान बॉबी पर मेहरबान हो चुके हैं।  सलमान खान की बॉबी पर यह मेहरबानी इस लिए कि बॉबी देओल बिना न-नुकुर के डेज़ी शाह के नायक बनने को तैयार हो गए।  जबकि इमरान हाश्मी ने यह हिम्मत की थी कि वह चुने कि डेज़ी शाह के बजाय जैक्विलिन फर्नांडिस के नायक बनना चाहते हैं। बताते चलें कि रेस ३ में  सलमान खान की नायिका जैक्विलिन फर्नांडिस हैं। सलमान खान की २०० करोड़ क्लब वाली पहली फिल्म किक की नायिका जैक्विलिन फर्नांडिस ही थी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या सलमान खान रेस ३ से डेज़ी शाह और बॉबी देओल का करियर बना पाएंगे ? क्या वह बॉबी देओल को आगे भी प्रमोट करते रहेंगे !

हनी त्रेहन बाहर विशाल भरद्वाज अन्दर

क्रिएटिव डिफरेंस भी क्या क्या गुल नहीं खिलाते ! कहाँ विशाल भरद्वाज अपने चेले, फिल्म मकडी और मक़बूल से लेकर ओमकारा और डेढ़ इश्किया तक उनकी फिल्मों के सह निर्देशक हनी त्रेहन को स्वतंत्र रूप से डायरेक्टर बनाने जा रहे थे, कहाँ खुद ही कमान सम्हाल ली।  हनी त्रेहन के लिए यह बड़ा मौक़ा था।  क्योंकि, इस अनाम फिल्म में उन्हें इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को निर्देशित करना था। इस फिल्म से इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण दूसरी बार दर्शकों के सामने पेश  होने वाले थे।  अंतर्राष्ट्रीय सुपर स्टार इरफ़ान खान और बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में एक दीपिका पादुकोण की जोड़ी के साथ पहली निर्देशित फिल्म सचमुच ख्वाब सच होने के सामान था। इस अनाम फिल्म की कहानी का सही सही पता किसी को नहीं था।  सिर्फ यह अनुमान था कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक महिला डॉन का किरदार कर रही हैं।  इसीलिए, यह खबर चौंकाने वाली थी कि अब हनी त्रेहन को डायरेक्टर की कुर्सी से हटा दिया गया है और उनकी जगह विशाल भरद्वाज ने सम्हाल ली है।  विशाल भरद्वाज क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म के निर्माता भी हैं।  कहा गया कि यह क्रिएटिव डिफरेंस था, जिससे फिल्म हनी के हाथ से निकल गई। हर फिल्मकार का किसी कहानी को देखने का अपना विज़न होता है।  वह बतौर डायरेक्टर उसी प्रकार से फिल्म बनाना चाहता है।  हनी त्रेहन का अपना विज़न रहा होगा।  सभी जानते हैं कि डार्क फिल्मों को विशाल भरद्वाज किस प्रकार से देखते हैं।  हनी तो खास तौर पर इसे जानते होंगे।  कहानी को कहने का तरीका क्या हो, यही विशाल और होने के बीच का मतभेद था। इसे एक बयान के ज़रिये विशाल भरद्वाज ने कहा, "फिल्म के प्रति भिन्न आर्टिस्टिक विज़न के कारण, हनी और मैं इस निर्णय पर पहुंचे कि  डायरेक्टर के रूप में ज़्यादा ठीक रहूंगा और इसे आखिर तक देखता भी रहूँ।" सालों से विशाल भरद्वाज के सहायक रहे हनी  त्रेहन भी इस निर्णय से सहमत नज़र आये।  वह कहते हैं, "क्रिएटिव अंडरस्टैंडिंग की भिन्नता कारण, हम दोनों को लगा कि फिल्म की भलाई के लिए विशाल सर फिल्म को डायरेक्ट करें।" बहरहाल, हनी त्रेहन को निराश होने की ज़रुरत नहीं। हनी जल्द ही, विशाल भरद्वाज पिक्चर्स और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म का निर्देशन करते नज़र आएंगे। अब जबकि, सभी क्रिएटिव डिफ्रेंसेज़ सुलझा लिए गए हैं, उम्मीद की जानी चाहिए कि इरफ़ान और दीपिका की फिल्म फरवरी से शूट होने लगेगी।  

Friday, 22 December 2017

क्या साजिद के हाउसफुल ४ के लिए फरहाद से मिलेंगे साजिद ?

फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला और अभिनेता अक्षय कुमार के बीच बैठके चालू हो गई हैं।  अक्षय कुमार, एक के बाद एक अपनी हाथ की फिल्मों को पूरा कर रहे हैं।  पैडमैन अगले महीने रिलीज़ होने वाली है। गोल्ड की शूटिंग ख़त्म हो  चुकी हैं   इसके बाद अक्षय कुमार केसरी की शूटिंग शुरू करेंगे । केसरी के बाद सबसे सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग शुरू हो जायेगी । यह तो पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि हाउसफुल ४ इस फ्रैंचाइज़ी की सबसे महँगी फिल्म होगी । यह पुनर्जन्म पर कॉमेडी फिल्म होगी । खबर यह है कि हाउसफुल ४ की  पुनर्जन्म की कहानी का पहला हिस्सा बाहुबली के दौर का है और दूसरा हिस्सा आज के दौर का । मतलब राब्ता जैसा कुछ रायता फैलेगा। चूंकि, यह बाहुबली दौर की पृष्ठभूमि पर भी फिल्म होगी, इसलिए साजिद नाडियाडवाला इसे भव्य बनाने की सोच रहे हैं । अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला की हर बैठकी में इसी पर विचार किया जाता है । अभी अक्षय कुमार के अलावा कास्ट और क्रू तय नहीं हुए हैं । इसलिए, यह भी विचार किया जाता है कि हाउसफुल ४ लिखने की कमान किसी सौंपी जाये । पहले ऐसा लग रहा था कि साजिद और साजिद यानि नाडियाडवाला और खान साजिद के बीच समझौता हो गया है । हाउसफुल ४ साजिद खान ही डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने पहली हाउसफुल डायरेक्ट की थी । शायद वही लिखें बीच। लेकिन, अब तीसरे साजिद की भी एंट्री की खबर है । यह तीसरे साजिद होंगे कहानी और पटकथा-संवाद लेखक साजिद समजी । साजिद समजी ने अपने भाई फरहद समजी के साथ हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की तीनों फिल्मों के अलावा गोलमाल सीरीज की फ़िल्में भी लिखी हैं । इन दोनों के खातों में रेडी, डबल धमाल, सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, जुड़वा २, आदि फ़िल्में दर्ज हैं । लेकिन, अब इन दोनों भाइयों ने अलग अलग काम करने का निर्णय लिया है । ऐसा नहीं कि ज़रुरत पड़ने पर वह क्रिएटिविटी में साथ नहीं होंगे । लेकिन, सामान्य तौर पर वह अलग अलग ही काम करेंगे, ताकि दोनों अपनी स्वतंत्र सोच के साथ संवाद और फ़िल्में लिख सकें । इसी लिए अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर इस जोड़े को हाउसफुल ४ के हाउस में साथ बैठाना चाहते हैं । फरहाद समजी को नाडियाडवाला ग्रंसों एंटरटेनमेंट ने दो प्रोजेक्ट के लिए साइन कर रखा है । लेकिन, फरहाद समजी, साजिद नाडियाडवाला की लिखी कहानी पर हाउसफुल ४ के केवल पटकथा और संवाद लिखेंगे । बहरहाल, इतना तय है कि हाउसफुल ४ को साजिद-फरहाद की जोड़ी लिखे या अकेले फरहाद, लेकिन इतना तय है कि हाउसफुल ४ हर तरह से भव्य अतिरंजित कल्पना होगी । 

सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करेंगीं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी फैन फॉलोइंग तो बहुत है लेकिन वो कोई सोशल मीडिया एकाउंट हैंडल नही करती हैं। उनकी आने वाली फिल्म हिचकीके ट्रेलर लांच के दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर न होने की बात दोहराई और कहा कि वो इस भीड़ का हिस्सा नही बनना चाहती हैं । रानी वाई.आर.एफ. के ऑफिशल हैंडल से ही फ़िल्म को प्रमोट करेंगी। रानी हमेशा से कुछ अलग करने और दर्शकों के लिए कुछ नया करने के लिए जानी जाती हैं। ब्लैकजैसे ब्लॉकबस्टर से लेकर चोरी चोरी चुपके चुपके’ जैसी क्लासिक मूवी तक हर बार उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाई है। रानी की हर फ़िल्म की अप्रत्याशित सफलता इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आज के इस डिजिटल दौर में भीबिना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आए मन-माफ़िक रिजल्ट पाया जा सकता है। दर्शकों के दिल में उनकी फिल्मों को लेकर जो प्यार है वो फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम की दुनिया से बहुत ज्यादा पॉवरफुल है। फिर भीजिस तकनीक को पूरी दुनिया अपना चुकी है उससे दूर रहने का क्या कारण हो सकता हैइसके कई जवाब हो सकते हैंसोशल मीडिया विशेषज्ञ राजू सिंह राठौर बताते हैं, “सबसे पहले तो रानी ने अपनी स्टारडॉम को बनाए रखा है उसकी तारीफ करनी होगी। भले ही वह सोशल मीडिया पर नही हैं लेकिन उन्होंने अपने स्टारडम को बहुत अच्छे स्तर पर बनाये रखा है। लेकिन इसके पीछे का कारण अब भी सबसे अनजान है। हो सकता है कि इसके पीछे रणबीर कपूर वाली थ्योरी हो जिसके हिसाब से किसी भी सेलिब्रिटी को अपने फैंस से कुछ दूरी बनाकर रखना चाहिए। दूसरा कारण एक जाने -माने क्रिकेटर आशीष नेहरा के कारन जैसा जैसा हो सकता है जो कहते हैं कि वो स्मार्टफोन और गैजेट्स से दूरी ही बनाये रखनी चाहिए । सोशल मीडिया पर अकाउंट नहीं रखने के लिए दोनों सेलिब्रिटीज चर्चे में रहे हैं। आखिरकारप्रशंसकों को आपसे जोड़े रखना किसी बड़ी रणनीति से कम नही है। 

‘सूरमा’ की शूटिंग के दौरान अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका मिला तापसी पन्नू को

तापसी पन्नू ने हाल ही में शाद अली की फिल्म सूरमाका भारतीय शिड्यूल पूरा किया है। यह फिल्म भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में तापसी के साथ दलजीत दोसांझ और अंगद बेदी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। तापसी दलजीत के अपोजिट एक हॉकी प्लेयर का किरदार निभा रही हैं। वर्तमान में सूरमाकी शूटिंग हरियाणा के एक छोटे से गांव शाहाबाद में चल रही है। सिख परिवार से आने वाली तापसी शाहाबाद में शूटिंग करते वक्त अतीत की यादों में खो गईं क्योंकि उनके जीवन का अधिकांश समय दिल्ली और मुंबई में बीता है। अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश में तापसी का बचपन दिल्ली में गुजरा, लेकिन वह पंजाब में मौजूद अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलीं और हमेशा उनका प्रयास रहा कि घास के मैदानों के बीच कुछ वक्त बिताया जाए और काम के तनाव से मुक्त होकर गांव के जीवन का आनंद उठाया जाए। सूरमाकी शूटिंग करते वक्त उन्होंने अपनी यह इच्छा भी पूरी कर ली और स्थानीय गुरुद्वारा पर मत्था टेका, स्थानीय ढाबों में खाना खाया, पारम्परिक पोशाकें पहनीं, गेहूं और गन्ने के स्थानीय खेतों की सैर की। इस तरह तापसी ने वहां काफी अच्छा समय गुजारा। शाहाबाद में समय बिताते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी के एक-एक पल का आनंद उठाया, जो महानगरों में रहते हुए एक सपना बन कर रह गया था। तापसी के लिए बेहतरीन क्षण वो थे जो अपनी संस्कृति के साथ जुड़ाव बनाए रखते हुए उन्होंने गुजारे। इस अनुभव के संबंध में जब तापसी से पूछा गया तो उनका जवाब था, “जब मैं बड़ी हो रही थी तब लगभग हर छुट्टियों में अपने पंजाब स्थिति पुस्तैनी गांव जाना एक परम्परा निबाहने जैसा कार्य होता था। लेकिन बाद में जब मैं मुंबई चली आई तो वहां जाने का मुझे अधिक समय ही नहीं मिल पाया। शाहाबाद आकर तमाम पुरानी यादें ताजा हो गईं। उस माहौल और जगह पर शूटिंग करते हुए मुझे वाकई बड़ा मजा आया। खेतों में दौड़-दौड़ कर खेलना, ट्यूबवेल का पानी उछालना, घरों में बने खास पंजाबी पराठों का लुत्फ उठाना जैसी कई यादें इस शिड्यूल से जुड़ गई हैं। इन इलाकों की हवा खींच कर मुझे अतीत में ले जाकर खड़ा कर देती है।