Sunday, 30 December 2018

ऊंची दूकान के फीके पकवान, बड़ी हिट छोटी फ़िल्में


जब, संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत को बड़ी सफलता मिली थी तो लगा था कि अभी भी बड़ी फ़िल्में ही बड़ा कारोबार करने में सक्षम है।  पद्मावत (२५ जनवरी २०१८) ने, कुछ राज्यों में रोक के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया था।  रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी की भूमिका से सजी इस फिल्म की सफलता के पीछे बड़ी स्टारकास्ट और बड़ा बजट भी था।  इसीलिए, बॉलीवुड को बड़ी फिल्मों के इंतज़ार था।  सलमान खान की फिल्म रेस ३ (१५ जून २०१८) ऎसी पहली फिल्म थी।  इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैक्विलिन फर्नॅंडेज़, डेज़ी शाह, आदि सितारों की भीड़ थी।  ईद वीकेंड पर रिलीज़ रेस ३ ने बड़ी ओपनिंग भी ली।  फिल्म ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश भी पाया।  इसके बावजूद फिल्म ऊंची दूकान के फीके पकवान जैसी साबित हुई।  क्योंकि, यह फिल्म १८५ करोड़ के भारी बजट से बनी थी। फिल्म को औसत पाया गया।

जून में संजू सुपरहिट  
जब इंडस्ट्री, रेस ३ की असफलता से स्तब्ध नज़र आ रही थी, उसी समय २९ जून को रणबीर कपूर की फिल्म संजू रिलीज़ हुई।  संजू, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय दत्त पर राजकुमार हिरानी की फिल्म थी।  संजय  दत्त अब सफल नहीं हो पाते।  रणवीर कपूर ने भी, जग्गा जासूस, तमाशा, बॉम्बे वेलवेट और रॉय जैसी बड़ी फ्लॉप फ़िल्में दी थी।  इसके बावजूद, संजू ने सिर्फ रणबीर कपूर के शानदार अभिनय के बूते पर बढ़िया ओपनिंग तो पाई ही, २०१८ की सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फ़िल्म भी बन गई।  ऐसा लगा रेस ३ असफल हुई तो क्या हुआ बड़ा सितारा और बैनर दर्शक खींच ही लाता है।  बॉलीवुड से यहीं गलती हो गई। 

छुट्टियों के वीकेंड में बड़े सितारों के द एंड
बड़ी सितारों और बड़े बजट की फिल्मों पर खुशफहमी पालने का नतीजा  नवंबर और दिसंबर में देखने को मिला।  इन दो महीनों में तीन बड़ी हिंदी फ़िल्में और एक साउथ की डब फिल्म रिलीज़ होनी थी।  हालाँकि, २.० को धर्मा प्रोडक्शंस ने हिंदी बेल्ट में रिलीज़ किया था, लेकिन  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को पूरी उम्मीद ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान, जीरो और  सिम्बा पर लगी हुई थी।  रजनीकांत की पिछली फिल्म काला को हिंदी दर्शकों ने ठुकरा दिया था।  उनकी फिल्म २.० (२९ नवंबर २०१८) क्या ख़ाक कारोबार कर सकती थी।  जबकि, आमिर खान ने दंगल जैसी बड़ी हिट फिल्म दी थी।  शाहरुख़ खान की फिल्म रईस भी सफल हुई थी।  इसलिए, दक्षिण के सुपरस्टार के बजाय इंडस्ट्री ने बॉलीवुड के सुपरस्टार पर  भरोसा किया।  परन्तुबॉलीवुड के हीरो अक्षय कुमार के साथ, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत छा गये।  विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० को हिंदी डब संस्करण २०० करोड़ के क्लब के करीब है।  वही, आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की भारी बजट वाली फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (८ नवंबर २०१८), दीवाली वीकेंड का फायदा उठाते हुए ५० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार करने में कामयाब हुई।  लेकिन, इस हर तरह से खराब बनी फिल्म ने दर्शकों को निराश किया।  इसे दुगुनी बैड माउथ पब्लिसिटी मिली।  दूसरे दिन ही फिल्म लुढ़क गई।  दो हफ्ते में फिल्म परदे से उतर गई।  सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल के नायक आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान १५० करोड़ से पहले ही रुक गई।  इसे डिजास्टर फिल्म के तौर पर याद किया जाएगा। इसके बाद, २१ दिसंबर को, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की काफी हाइप बनाई गई थी।  आक्रामक प्रचार भी किया गया था।  लेकिन, ट्रेलर से फिल्म का अंदाजा लगाने में माहिर हिंदी फिल्म दर्शकों ने जीरो को हीरो नहीं बनने दिया।  इस फिल्म की मुश्किल से २० करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग लगी।  दूसरे दिन फिल्म १० प्रतिशत नीचे आई।  अब इस फिल्म को भी, डिजास्टर की ओर जाती समझा जा रहा है। 

अक्षय कुमार से अनुष्का शर्मा तक
अगर, जनवरी के बाद और नवंबर-दिसंबर के बीच रिलीज़ फिल्मों के कारोबार पर नज़र डाला जाए तो संकेत बढ़िया मिलते हैं।  इस दौरान रिलीज़ फ़िल्में बेशक खान अभिनेताओं की नहीं थी।  लेकिन, अजय देवगन और अक्षय कुमार  के साथ कुछ युवा अभिनेताओं ने बॉक्स ऑफिस को गुलजार कर दिया।  फिल्म अभिनेत्रियों ने नायिका प्रधान फिल्मों से अपना इक़बाल बुलंद कर दिया।  जनवरी में पद्मावत धमाके के बाद अक्षय कुमार का पैडमैन अपना सन्देश आम दर्शक को पहुंचा पाने में कामयाब हुआ।  पैडमैन हिट फिल्मों में शुमार की गई।  इसके बाद, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी बढ़िया संगीत और युवा दर्शकों को आकर्षित करने वाली थीम के कारण १०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई। 

मार्च में तीन हिट 
मार्च में तीन फ़िल्में हिट  श्रेणी में  रखने के काबिल समझी गई।  अजय देवगन और इलीना डिक्रूज़ के अभिनय से सजी थ्रिलर फिल्म रेड बढ़िया स्क्रिप्ट और अजय देवगन के अभिनय की गहराई की वजह से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब हुई।  इसके बाद, रानी मुख़र्जी की माँ बनने के बाद रिलीज़ पहली फिल्म हिचकी को भी कामयाबी हासिल हुई।  इस फिल्म में, रानी मुख़र्जी ने हिचकी आने की  बीमारी के बावजूद टीचर बनने वाली महिला की भूमिका की थी।  इसके बाद, फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर युवा शक्ति का अनुभव हुआ।  टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की एक्शन फिल्म बागी २ ने न केवल धमाकेदार शुरुआत की, बल्कि १०० करोड़ क्लब में शामिल होने में भी कामयाब हुई।  मार्च में अनुष्का शर्मा की पहली हॉरर फिल्म परी को भी दर्शकों ने पसंद किया।

नारी प्रधान फ़िल्में सफल
अप्रैल में, वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर को दर्शकों की पसंदगी मिली।  लेकिन बॉक्स ऑफिस गुलजार किया  हॉलीवुड की सुपरहीरोज फिल्म अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर ने।  यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में पहुँचाने में कामयाब हुई।  मई में, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राज़ी, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म १०२ नॉट आउट और जॉन अब्राहम और लिसा हैडन की फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण ने सफलता की इबारत लिखी।  लेकिन, राज़ी ने नारी प्रधान फिल्मों  की सफलता की शुरुआत कर दी।  यह फिल्म भी १०० करोड़ क्लब की दावेदार बनी।  जून में, संजू के अलावा करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की फिल्म वीरे दी वेडिंग सफल ही। वीरे दी वेडिंग ने फिर से नारी शक्ति का परिचय दिया। यह फिल्म भी १०० करोड़ क्लब में पहुंची।  जुलाई में, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान का धड़क से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ। इसी महीने हॉकी पर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा रिलीज़ हुई। सूरमा औसत रही ।

सफल फिल्मों के तीन महीने
बॉलीवुड के लिए अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर के तीन महीने अहम् साबित हुए ।  इन तीन महीनों में अक्षय कुमार की हॉकी पर फिल्म गोल्ड, जॉन  अब्राहम की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग सत्यमेव जयते, मलयालम सुपर स्टार दुलकर सलमान की इरफ़ान खान के साथ डेब्यू फिल्म कारवां, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर फिल्म स्त्री, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा, आयुष्मान खुराना की दो फ़िल्में बधाई हो और अंधाधुन, हॉरर फिल्म तुम्बाद और सैफ अली खान की फिल्म बाज़ार रिलीज़ हुई।  यह सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अपने हिस्से का रेवेन्यू बटोर पाने में सफल हुई।  ख़ास बात यह थी कि यह फ़िल्में नारी सशक्तिकरण  का चित्रण करने वाली और भिन्न कथानक वाली फ़िल्में थी। 

यानि कथानक जीता  
२०१८ की फिल्मों की ख़ास बात यह रही कि कंटेंट यानि कथानक जीता।  बढ़िया कथानक हो तो दर्शकों ने स्टारकास्ट नहीं देखी।  यह भी नहीं देखा कि फिल्म हीरो सेंट्रिक है या हीरोइन सेंट्रिक।  रानी मुखर्जी सफल हुई तो श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट भी सफल हो गई। अंधाधुन की सफलता में फिल्म में तब्बू की भूमिका महत्वपूर्ण थी।   जहाँ, आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान नहीं चले, वही आयुष्मान खुराना ने दो सफल फ़िल्में बधाई हो और अंधाधुन अपने नाम लिखवा दी।  कार्तिक आर्यन ने सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी १०० करोडिया फिल्म का हीरो बनने का, आमिर खान और सलमान खान वाली प्रतिष्ठा हासिल कर ली।  साफ तौर पर, बॉलीवुड की बड़ी दूकान के सुपरस्टार पकवान फीके साबित हुए, वही छोटे छोला भटूरा एक्टर हिट हो गए।

बाप-बेटी के रिश्ते को समर्पित गायक शान का गीत- क्लिक करें 

बाप-बेटी के रिश्ते को समर्पित गायक शान का गीत


बेटियों के लिए सबसे करीबी दोस्त होते हैं, उनके पिता। अपने पिता को देखकर ही बेटियाँ जिंदगीं को जीने का तरीका सिखती हैं।  पिता हर बेटी के लिए रोल मोडलहोता हैं।

बाप-बेटी के इसी खास रिश्ते को डेडिकेट करता हुआ गाना, सुप्रसिध्द पार्श्वगायक शान ने गाया हैं। शान का गाया नो स्मोकिंग पापा’ गीत बहुत खूबसूरत गीत है। यह गाना १ जनवरी को लाँच होने जा रहा हैं।

वीडियो पैलेस की प्रस्तुति, डॉ. दीपा सुरेंद्र देसाई और अनुराज फास्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड, और एडलिब्स प्रॉडक्शन्स की पेशकश नो स्मोकिंग पापाके गीत प्रितीश कामत ने लिखे हैं। शान के गाये इस गाने को मितेश-प्रितेश ने संगीत दिया हैं। 


अपने गाने के बारे में बात करते हुए गायक शान कहते हैं, "मैने हाल ही में, इस गाने का वीडियो देखा है। यह गाना जितना सुरीला हैं, उतना ही, इसका विडीयो भी मजेदार हैं। जब किसी सुरीले गीत को उतना ही खुबसुरत विडीयो मिलता हैं, तब वह गाना सुनने और देखने का मजा ही कुछ और होता हैं। इस गाने के अंत में एक खास ट्विस्ट हैं, जो मुझे बेहद पसंद आया। गाने का टिजर लाँच हुआ हैं। जिसका मुझे काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं। और मुझे पुरा यकीन है कि जब यह विडीयो रिलीज होगा, तब वह काफी लोगों को प्रेरित करेगा।



सोनाक्षी सिन्हा इस फोटोशूट के साथ करेंगी नये साल का स्वागत - क्लिक करें 

Saturday, 29 December 2018

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इस फोटोशूट के साथ करेंगी नये साल का स्वागत









सेंसर के फंदे में लिटिल टेररिस्ट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सेंसर के फंदे में लिटिल टेररिस्ट


कुछ हफ़्तों पहले, समाचार रिपोर्टें सामने आई थीं, जिसमें अपनी शॉर्ट फ़िल्म लिटिल टेररिस्ट के लिए भारत के सबसे कम उम्र के ऑस्कर नामांकित निर्देशक अश्विन कुमार, ने खुद को ऐसी जगह पाया, जहाँ कोई फिल्म निर्माता नहीं होना चाहता। एक रचनात्मक माध्यम होने के नाते, फिल्मों का सीबीएफसी के साथ लंबे समय से  मुद्दों पर टकराव का एक व्यापक स्तर रहा है। किसी आवाज पर अंकुश लगाने के उनके बढ़ते तरीकों के साथ साथ, कई फिल्मों को अस्वीकार कर देने या गलत प्रमाण पत्र देने के अपने विभिन्न कारणों के संदर्भ में सीबीएफसी कई बार खबरों में रहा है। और अश्विन कुमार की अगली फिल्म नो फादर्स इन कश्मीरइस समय ऐसा ही नया मुद्दा है। जुलाई से लेकर अब तक सीबीएफसी के साथ फिल्म का अपना अनुभव रहा है जब फिल्म ने पहली बार प्रमाणन के लिए आवेदन किया था। इस प्रक्रिया में आमतौर पर जहां 60-68 दिन लगते हैं, इस फिल्म को केवल प्रमाण पत्र प्राप्त करने में भी 100 दिन लगे। फिर इसके बावजूद कि बोर्ड द्वारा बनाए गए सभी वैध दिशानिर्देशों का पालन किया गया, सीबीएफसी ने अक्टूबर में फिल्म को '' सर्टिफिकेट दिया। 


नो फादर्स इन कश्मीर 16 साल के दो मासूमों की प्रेम कहानी है, जो अपने पिता के खो जाने की समान परिस्थिति में एक दूसरे मिलते हैं। उनके पिता वापसी की अनिश्चितता के साथ कश्मीर में गायब हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि अश्विन ने इससे पहले इंशाल्लाह फुटबॉल और इंशाल्लाह कश्मीर नामक दो अन्य लघु फिल्में बनाई हैं, जिन पर पहले फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रतिबंध लगाया था और बाद में दोनों ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। अब जब फिल्म निर्माताओं ने अपनी नवीनतम फिल्म के लिए यू/ए के लिए प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए सवाल व अनुरोध करने का फैसला किया, तो यह मामला फिल्म प्रमाणन के लिए अंतिम निर्णय लेने वाली संस्था एफसीएटी को दे दिया गया। मामले की जांच के बाद, एफसीएटी ने अपनी स्क्रीनिंग में जो 11 दिसंबर को आयोजित की गई थी, सीबीएफसी संशोधन समिति से फिल्म को उचित सुनवाई के लिए देने की मांग की और 10 दिनों में यानी 21 दिसंबर तक एक लिखित उचित प्रमाण पत्र देने के लिए कहा। तब से सीबीएफसी ने पहले ही आदेश को हटा दिया है और फिल्म पर अपना आदेश देने के लिए और विस्तार के लिए कहा है। 



यह एक फिल्म निर्माता के लिए बुरे सपने समान होता है, जिसने फिल्म बनाने में पैसे के अलावा समय और रचनात्मकता का निवेश किया है, खासकर जब यह स्वतंत्र प्रोजेक्ट हो। इन दो फिल्म प्रमाणन निकायों के बीच चल रही रस्साकशी ने नो फादर्स इन कश्मीर के निर्माताओं को अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर काफी अनिश्चितता में डाल रखा है। इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, सोनी राजदान और अंशुमान झा जैसे प्रभावशाली कलाकारों की टीम है जिसमें दो बच्चे ज़ारा वेब, शिवम राणा भी हैं।    



तमिल फ़िल्म के लिए निकिता रावल का ग्लैमर फ़ोटो शूट  - क्लिक करें 

तमिल फ़िल्म के लिए निकिता रावल का ग्लैमर फ़ोटो शूट



मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता रावल ने हाल ही में, मुंबई में एक तमिल फ़िल्म के लिए ग्लैमर फ़ोटोशूट कराया । इस फोटोशूट के लिए निकिता रावल ने कई ड्रेस पहन कर ग्लैमर मुद्रा में फ़ोटोशूट करवाया ।

निकिता रावल की यह तमिल फ़िल्म फरवरी २०१९ से भारत और इंडोनेशिया के बाली में शूट होगी। 


फ़िल्म के निर्माता हैं शिवा शरन फिल्म्स और निर्देशक हैं रवि शंकर।

निकिता इस फ़िल्म में एक कॉर्पोरेट बिज़नेस लेडी का किरदार करनेवाली हैं।


इस तमिल फ़िल्म के हीरो हैं विजय कुमार शेट्टी। निकिता ने इस फोटो शूट के लिए दस किलो वज़न भी कम किया है।

निकिता एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं  इन्होने ५०० से ज़्यादा शो किये हैं ,बीस से ज़्यादा म्यूजिक वीडियो किये है।  वह, दस हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।


ALTBalaji’s special episode of X.X.X Uncensored will leave you evoked - क्लिक करें 

ALTBalaji’s special episode of X.X.X Uncensored will leave you evoked


The trailer of ALTBalaji’s XXX Uncensored, recently gave its fans a glimpse into the urban-sensual story that left them asking for more. With audiences now waiting in bated breath, the wait is now finally over as the sensational new episode of the youth erotica is now streaming on the ALTBalaji app and is set to leave the audience in awe. The new episode featuring Meherzan Mazda, Sneha Arun and Pryanca Talukdar is explosive yet erotic.

This one-of-a kind series had already taken the digital world by storm from the first episode itself, which featured Rithvik Dhanjani and Kyra Dutt. The much 


anticipated and uninhibited episode number six promises to be more raunchy, steamier, exciting and breathtaking. Popular actors Meherzan Mazda, Sneha Arun and Pryanca Talukdar will be seen giving jaw-dropping performances.


The show assures to give netizens a thrilling experience with risqué and bold moments throughout. The latest addition to the series will definitely live up to the expectations and will not disappoint. Download the ALTBalaji app now and tune into the sensational new episode of XXX Uncensored. Link: bit.ly/XXX-Uncensored  



पूजा भट्ट की कैबरे की स्ट्रीमिंग जी५ पर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की कैबरे की स्ट्रीमिंग जी५ पर


तीन साल पहलेपूजा भट्ट की फिल्म कैबरेबड़े धूमधाम से शुरू हुई थी।  इस फिल्म में एक कैबरे डांसर की भूमिका में ऋचा चड्डा थी।

कौस्तव नारायण नियोगी के निर्देशन में इस फिल्म को बॉलीवुड डांसर एक्ट्रेस हेलेन के जीवन पर बताया जा रहा था।

दो गुलशन एक्टर, अभिनेता गुलशन ग्रोवर और गुलशन देवैया फिल्म कैबरे की कास्ट में शामिल थे। 

इस फिल्म में, उस समय क्रिकेटर श्रीसंथ के भूमिका के कारण काफी चर्चा मिली थी। उस समय श्रीसंथ किसी न किसी कारण से विवादित हो रहे थे।

अब यह बात दीगर है कि पूरी हो जाने के दो साल बाद भीकैबरे सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो सकी। 


ऐसा स्वाभाविक भी था। बड़े परदे पर बिकाऊ चेहरे ही चलते हैं। अपने दम पर ऋचा चड्डा का कोई दम कभी भी नहीं था । हालाँकि, बताते हैं कि फिल्म में कैबरे डांसर की भूमिका के लिए ऋचा चड्डा ने काफी मेहनत की थी। इस फिल्म में उन पर फिल्माया गया पानी पानी गीत इंटरनेट पर काफी देखा गया था। 



इसके अलावा हेलेन नाम की डांसर की बायोपिक में दर्शकों को कुछ ख़ास इंटरेस्ट नहीं था। पूजा भट्ट भी बतौर निर्माता अपना जिस्म वाला स्टीम खो चुकी थी। श्रीसंथ भी  क्रिकेट के दागी साबित हो रहे थे।

अब यह फिल्म डिजिटल मीडिया परज़ी ५ से स्ट्रीम होने जा रही है। अभिनेत्री और फिल्म की निर्माता पूजा भट्ट नेइस फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुएइसकी जानकारी दी। फिल्म कैबरे को९ जनवरी से ज़ी ५ इंडिया पर ज़ी ५ ओरिजिनलस पर देखा जा सकेगा।  

हॉट एन सेक्सी प्राची तेहलान ! - क्लिक करें 

हॉट एन सेक्सी प्राची तेहलान !

हॉरर कॉमेडी शो में प्राची तेहलान

  
सफलता के रास्ते पर, आप कई नए लोगों से मिलते हैं। लेकिन उन्हें याद रखना और जीवन में एक मुकाम हासिल करने के बाद भी उनके समर्थन को स्वीकार करना हर कोई नहीं करता। हालांकि, प्राची तेहलान उन लोगों में से एक हैं, जो उस हर एक व्यक्ति के लिए सम्मान और प्यार रखते हैं, जिसने भी उन्हें उस मुकाम तक पहुंचने में योगदान दिया है, जो कुछ भी वो आज है। इसी कारण ही कुछ समय से टेलीविजन जगत से दूर रहने और अपने रास्ते में आने वाले बड़े शो को न कहने के बावजूद प्राची ने हाल ही में एक नया शो साइन किया जो एक हॉरर कॉमेडी टीवी शो है। 


"बैंड बाजा बंध दरवाजा" शीर्षक वाला यह शो टुक टुक पिक्चर कंपनी के तहत मकबूल खान और अमितोष नागपाल द्वारा निर्मित किया जा रहा है और 26 जनवरी से प्रत्येक शनिवार दिखाया जाएगा। 


प्राची बताती है "जब मुझे इस शो के निर्माताओं से कॉल आया, तो मैंने सिर्फ इसकी अद्भुत स्क्रिप्ट और इसके खूबसूरत चरित्र की वजह से इसे "हाँ" नहीं बोला जिसके लिए उन्होंने मुझसे संपर्क किया था। पिछले कुछ महीनों से मैं फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और मैंने सोच समझ कर टेलीविजन से ब्रेक लिया था, लेकिन मैं किस तरह उन लोगों के साथ काम करने से इनकार कर सकती हूं। जहाँ से मैंने इस जगत में अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। मैं कभी नहीं भूल सकती की मकबूल सर ने मुझे एक छोटे बच्चे की तरह संभाला, अभिनय के सभी छोटी-बड़ी बारीकियों को समझाकर मेरा मार्गदर्शन किया और मुझे उस सेटअप में खुद को ढालने में मदद की। प्राची ने कहा,“ इस टीम के साथ मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं और मैं इस बात को पूरी तरह से स्वीकार करती हूं कि मैंने उस पूरी टीम के लिए इस प्रोजेक्ट को साइन किया है, जो भी इसमें शामिल है। यह निर्माता के तौर पर उनका पहला प्रोजेक्ट है और मुझे उनकी नई पहल में योगदान करने में बेहद खुशी है। 


टीम के साथ फिर से काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, प्राची ने कहा, “मकबूल सर और अमितोष सर जैसे रचनात्मक लोगों के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। उन्हें इस क्षेत्र में बहुत अच्छा अनुभव है और पिछले वर्षों में उन्होंने सराहनीय काम किया है। उदाहरण के लिए, 100 से अधिक संगीत वीडियो के निर्देशन में सहायता करने के अलावा, मकबूल सर ने प्यार की एक कहानीऔर फियर फाइल्सजैसे बड़े शो का व्यक्तिगत रूप से  निर्देशन किया है। इसके अलावा, उन्होंने 'दीया और बाती हम' और 'पृथ्वी वल्लभ' जैसे कुछ हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा शो को भी संचालित किया। दूसरी ओर, अमितोष ने 'ओए लकी लकी ओए और 'हिंदी मीडियमके लिए जैसी फिल्मों के लिए गीत और डायलॉग लिखे हैं। वह एक अद्भुत अभिनेता के साथ साथ एक अद्भुत शख्शियत भी है। उन्होंने दबंग, बेशरम, जैसी कई भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है। 



प्राची अपनी इस साप्ताहिक सीरीज़ के लिए एक हरियाणवी लड़की का रोल प्ले करेंगी। इसका टीज़र पहले ही दिखाया जा चुका है और शो 2 और 3 फरवरी, 2019 से प्रसारित किया जाएगा। प्राची अपनी फिल्म ममंकम की शूटिंग एक लंबे अंतराल के बाद जनवरी से शुरू करेंगी। इसके अलावा, प्राची फ़िलहाल कुछ तेलुगु परियोजनाओं के लिए हैदराबाद की यात्रा कर रही हैं। उनकी तरफ से अभी बहुत कुछ आना बाकी है। बस इंतजार करें और देखें।

 सिम्बा मीट एंड ग्रीट के विजेताओं से मिले रणवीर सिंह - क्लिक करें 

Friday, 28 December 2018

सिम्बा मीट एंड ग्रीट के विजेताओं से मिले रणवीर सिंह और सारा अली खान

आतिशा म्यूजिक विडियो

रामचरण की फिल्म विनया विधेया रामा का ट्रेलर

एबीसीडी यानि अमेरिकन बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी का मोशन पोस्टर

सुपरस्टार रजनी की तमिल फिल्म पेट्टा का ट्रेलर

फिल्म फ्रॉड सैयां का ट्रेलर

Sherrin Varghese sings a birthday treat for Salman Khan fans


Sherrin Varghese, the Indian pop maestro, who is also a member of India's first boy band - A Band Of Boys, has sang a new song on the occasion of Bollywood actor Salman Khan’s b’day to show his fan love penned by Prashant Ingole.

In Sherrin’s words, it’s his fan tribute to Bollywood’s BHAI and to everyone’s HERO! He also stated that, “A few days ago renowned lyricist Prashant Ingole of #Malhari fame came to my studio in Pune to just hang, courtesy Indiavocal celebrity Prajakta Albuquerque. A few hours later his music producer Harland Braver came over with a track & I finished dubbing a song called #BollywoodRomeo for Salman Khan, just in time for his birthday. Instant satiation this group, I must say!”


This musical number is believed to be as a birthday treat to Salman Khan’s fans around the  world. As ecstatic Sherrin sounds in his statement, Salman’s fans will feel the same after listening to this song.



पंकज त्रिपाठी बनेंगे आयरन मैन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पंकज त्रिपाठी बनेंगे आयरन मैन !


बहुमुखी अभिनेता और हर लिहाज से 'मैन ऑफ 2018' पंकज त्रिपाठी अपनी हर फिल्म में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में जारी डिजिटल सीरीज मिर्जापुर में कलीन भैया के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए उन्होंने आलोचकों और दर्शकों की समान रूप से प्रशंसा जीती। सभी तरह के सिनेमा चाहे वह एक बॉलीवुड कमर्शियल हो, या इंडी शैली सिनेमा, एक वेब श्रृंखला हो या कोई लघु फिल्म, पंकज का नाम उल्लेखनीय रहता है। पावरहाउस कलाकार पंकज त्रिपाठी अब अपनी अगली शॉर्ट फिल्म में एक साधारण आयरन मैन अर्थात लॉन्डरी वाले का रोल करने वाले हैं।



हाल ही में, पंकज कोलकाता में लाली नामक एक लघु फिल्म शूट करने गये थे, जिसे अभिरूप बसु द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इसमें पंकज लॉन्डरी आयरन मैन की भूमिका निभाएंगे और इस असामान्य 20 मिनट की शॉर्ट फिल्म में कैमरे पर एकमात्र चरित्र दिखाई देगा। पंकज के मुताबिक, लाली एक बहुत ही असामान्य फिल्म है, जिसका नायक अपनी सांसारिक दिनचर्या में फंसा हुआ एक अकेला व्यक्ति है जब तक कि वह उस महिला के संपर्क में नहीं आता जो वास्तव में एक लाल रंग की ड्रेस है।  'अंग्रेज़ी में कहते हैं' में दिखाई देने वाले एकवली खन्ना फिल्म के एकमात्र दूसरे अभिनेता हैं और वो भी क्लाइमेक्स में दिखाई देते हैं। इसके अलावा, कोलकाता में शूटिंग करने का भी उनका यह पहला मौका है, हालांकि कोलकाता उनकी पत्नी मृदुला का होमटाउन है। तो पंकज को एकल अभिनेता वाली फिल्म में प्रदर्शन करते देखना काफी दिलचस्प होगा।


इस वैलेंटाइन सीज़न रिलीज़ होगी मराठी फिल्म 'लकी' - क्लिक करें