Monday, 14 January 2019

सोनी मैक्स से १६ जनवरी से ३१ जनवरी तक प्रसारित होने वाली फ़िल्में


WED
16-Jan-19
09:00:00PM
RAJ MAHAL 3
THU
17-Jan-19
09:00:00PM
DASHING DETECTIVE 
FRI
18-Jan-19
09:00:00PM
FANNEY KHAN
SAT
19-Jan-19
08:00:00PM
Sonu Ke Titu Ki Sweety
SUN
20-Jan-19
08:00:00PM
3 IDIOTS
MON
21-Jan-19
08:00:00PM
INCREDIBLE HULK
TUE
22-Jan-19
09:00:00PM
THE RETURN OF REBEL 2
WED
23-Jan-19
09:00:00PM
SURA
THU
24-Jan-19
09:00:00PM
SETHUPATHI 
FRI
25-Jan-19
09:00:00PM
EKKADIKI 
SAT
26-Jan-19
08:00:00PM
Therii
SUN
27-Jan-19
08:00:00PM
DJ
MON
28-Jan-19
08:00:00PM
SURA
TUE
29-Jan-19
09:00:00PM
RAJ MAHAL 3
WED
30-Jan-19
09:00:00PM
Rambo Straight Forward
THU
31-Jan-19
09:00:00PM
A AA

Zee Studios to release Punjabi film Kala Shah Kala worldwide today- क्लिक करें 

Zee Studios to release Punjabi film Kala Shah Kala worldwide today


Zee Studios, in association with Naughty Men Productions, Infantry Pictures and Dreamityata Entertainment, today announced the release of their upcoming Punjabi romedy, Kala Shah Kala worldwide on February 14, 2019.

Written and directed by Amarjit Singh, the film stars Sargun Mehta, Binnu Dhillon and Jordan Sandhu in the lead roles. Kala Shah kala is a romantic comedy with an important social message. The film will bring Sargun Mehta and Binnu Dhillon on the screen together for the first time.

Speaking on the film, Shariq Patel, CEO, Zee Studios said, “The Punjabi industry is flourishing, and we are happy to bring Kala Shah Kala to the audiences, broadening our presence in the regional markets. It’s a heart-warming story with a special social message, I hope the audiences like the film”.

Actor Sargun Mehta said, “Our intent was to make this film in a way that it feels like a warm hug; it’s a film that celebrates love and will bring a smile on the audiences’ faces. It will reiterate that love is all about the heart and not about appearances. Even though this is my first film with Zee Studios, my association with Zee is a decade old as I stepped into the entertainment industry with a Zee TV show (12/24 Karol Bagh). Over the last years, Zee has become like a family, with this film, it’s like coming back home.”

Actor-producer Binnu Dhillon commented, “In our society so much emphasis is put on looks, whether it’s a boy or a girl that sometimes we neglect to see what really matters in life. This is the story that a lot of people will relate to, it’s a story of an underdog. This is my first association with Zee Studios. It’s great to see that mainstream studios see value in Punjabi films now, it’s good for the growth of our industry.”


Kala Shah Kala will release worldwide on February 14, 2019.



हॉलीवुड सेंसेशन क्रिस्टल का टोटल धमाल बॉलीवुड डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हॉलीवुड सेंसेशन क्रिस्टल का टोटल धमाल बॉलीवुड डेब्यू


इंद्र कुमार अपनी धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी और बहुप्रतीक्षित एडवेंचर कॉमेडी टोटल धमाल के साथ अपने दर्शकों को एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने के लिए तैयार हैं। 

फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जावेरी, संजय मिश्रा और पिटोबाश जैसे कलाकार हैं।  लेकिन, इन सबसे अलग आकर्षण का केंद्र बनने वाली है हॉलीवुड सेंसेशन क्रिस्टल। यह बंदरिया अजय देवगन के कंधे पर चढ़ कर, कॉमेडी का नया धमाल पेश करेगी।  

हॉलीवुड में काफी मशहूर क्रिस्टल, बॉलीवुड के तमाम पशु एक्टर में एक अभिनेत्री हैं। इस बंदरिया ने हॉलीवुड की कुछ प्रसिद्ध कॉमेडी ब्लॉकबस्टर्स जैसे हैंगओवर २जॉर्ज ऑफ़ द जंगल, नाइट एट द म्यूज़ियम जैसी कुछ फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखाए हैं। 


अब यह करिश्माई एक्ट्रेस फिल्म टोटल धमाल में अहम किरदार निभाती नजर आएगी और हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी करिश्माई अभिनय प्रतिभा से खुश कर देगी ! 

फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत टोटल धमाल का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स, अशोक ठाकरिया, इंद्र कुमार, श्री अधिकारी ब्रदर्स, आनंद पंडित के साथ सह-निर्माता के तौर पर संगीता अहीर और कुमार मंगत पाठक ने किया है। यह फिल्म २२ फरवरी को रिलीज हो रही है।

अपना टाइम आएगा - फिल्म गली बॉय  - क्लिक करें 

अपना टाइम आएगा - फिल्म गली बॉय

वर्ल्डवाइड पंजाबी - फिल्म टाइगर द मूवी

नींदें - जीत गांगुली

टोटल धमाल: बिछुड़ी जोड़ियों का कमाल



नहीं कहा जा सकता कि अगले महीने रिलीज़ होने जा रही धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमालसही मायनों में २०११ में रिलीज़ फिल्म डबल धमाल की सीक्वल है या नहीं। मगर इतना तय है कि फिल्म मे धमाल और डबल धमाल के संजय दत्त और आशीष चौधरी नहीं होंगे।

फिल्म में धमाल मचाने के लिए नए खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। टोटल दमकल में पांच पुनर्मिलन होने जा रहे  है। क्या है यह पुनर्मिलन ?


फिल्म मेंदोनों धमाल फिल्मों के रितेश देशमुख, जावेद जाफ़री और अरशद वारसी तीसरी बार धमाल तिकड़ी बनाएंगे ।

१९८० और १९९० के दशक की तेज़ाब, किशन कन्हैया, बेटा, राम लखन, खेल, पुकार, राजकुमार, आदि फिल्मों अनिल  कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी कोई १८ साल बाद फिर बनेगी।  यह दोनों पिछली बार २००१ में रिलीज़ फिल्म लज्जा में  नज़र आये थे।

अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और इंद्रकुमार २७ साल बाद, फिर तिकड़ी जमा रहे हैं। इन तीनों ने १९९२ में बेटा जैसी हिट फिल्म देने के बावजूद दूसरी फिल्म नहीं की थी।  टोटल धमाल से एक बार फिर यह तिकड़ी जमेगी।

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने इंद्रकुमार के साथ अलग अलग चार फ़िल्में की हैं।  माधुरी  दीक्षित और इंद्रकुमार ने दिल और राजा तथा अनिल कपूर ने मन और रिश्ते इंद्रकुमार के साथ की हैं।

इंद्रकुमार की धमाल सीरीज में, अजय देवगन की एंट्री हो रही है।  यह अजय  देवगन और इंद्रकुमार  का १५ साल बाद पुनर्मिलन होगा। इन दोनों ने पिछली बार मस्ती (२००४)  फिल्म में साथ काम किया था।

अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी भी दूसरी बार बनेगी।  इन तीनों ने राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा में काम किया था।  यह  बात दीगर है कि लज्जा में इन तीनों के एक भी दृश्य साथ नहीं थे।



वेनिस पहुंचे भारत के दो ठग - क्लिक करें 

एशा गुप्ता का सॉंग वीडियो गेट रेडी

Sunday, 13 January 2019

वेनिस पहुंचे भारत के दो ठग



इस शुक्रवार रिलीज़, फरहान अख्तर की बतौर एक्टर फिल्म फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस लम्बे समय से रुकी फिल्म है। यदि यह फिल्म, निर्देशक आनंद सूरापुर की फिल्म निर्माण कंपनी फैट फिश और प्रीतिश नंदी की पीएनसी से आर्थिक झगड़ों में न उलझी होती। क्योंकि, यह फिल्म २००९ में ही, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ लॉस एंजेल्स में दिखाई जा चुकी है।

अगर, यह फिल्म वक़्त पर रिलीज़ हो जाती तो फरहान अख्तर की बतौर एक्टर डेब्यू फिल्म होती।  फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस, १० साल पहले पूरी हो गई थी।  परन्तु, आपसी झगड़ों ने फिल्म को इतना रोका कि पहले फरहान अख्तर की डेब्यू फिल्म रॉक ऑन (२००८) बन गई।  इस फिल्म की सीक्वल फिल्म रॉक ऑन २ बन कर रिलीज़ भी हो गई।

अब फिल्म फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस झगड़ों से उबर चुकी है। अब यह फिल्म बिना किसी खास प्रचार के १८ जनवरी को रिलीज़ हो रही  है ।  इस फिल्म में, फरहान अख्तर के साथ अनु कपूर भी हैं। यह दोनों ठग की भूमिका में  हैं। यह दोनों, बड़ा हाथ मारने के लिए वेनिस जाते हैं।

दरअसल, फरहान अख्तर के करैक्टर को एक ऐसे व्यक्ति को खोज लाने को कहा जाता है, जो खुद को एक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के लिए रेत में दफ़न कर सके।  फरहान अख्तर एक झुग्गी में रहने वाले अन्नू कपूर को ले जाता है। लेकिन वेनिस पहुँच कर सब उल्टा पुल्टा हो जाता है। 

फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस को गोल्ड के लेखक राजेश देवराज ने लिखा है। फिल्म की कहानी फाइंडिंग फैनी और कॉकटेल के होमी अडजानिया की है। इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है।


सजने को तैयार है बॉलीवुड का युद्ध का मैदान !- क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा १३ जनवरी २०१९

सजने को तैयार है बॉलीवुड का युद्ध का मैदान !


अगर फ़िल्में हिट हो गई तो २०१९ बॉलीवुड की युद्ध फिल्मों के लिए याद किया जाएगा।  आधे दर्जन से ज़्यादा युद्ध फ़िल्में, पूरी हो कर रिलीज़ को तैयार हैं या निर्माण के भिन्न चरणों में हैं। लेकिन, सब ठीक रहा तो यह युद्ध फ़िल्में इसी साल रिलीज़। चूंकि, इन युद्ध फिल्मों में से कुछ बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फ़िल्में हैं, इसलिए इन पर दर्शकों की निगाहें होंगी। यह  फिल्मे प्रभावित कर पाई तो बॉलीवुड २०१९ में युद्ध फिल्मों का नया इतिहास लिख पाने में कामयाब होगा। 

प्राचीन युद्धों पर फ़िल्में 
बॉलीवुड की तीन चार फ़िल्में प्राचीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर हैं।  यानि इनमे प्राचीन कॉस्ट्यूम पहने योद्धा तीर और तलवार से युद्ध कौशल दिखाते नज़र आएंगे। यह फ़िल्में इतिहास के पन्नों में से होंगी या काल्पनिक भी।  बाहुबली फिल्मों की सफलता के बाद, ऎसी फिल्मों के प्रति दर्शकों को झुकाव बना है।

मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी - १८५७ के प्रथम विश्व युद्ध पर फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के प्रारंभिक जीवन, उसके झांसी की रानी बनने और अंग्रेज़ों से भारत की आज़ादी के लिए युद्ध करने की कहानी है। फिल्म में, अभिनेत्री कंगना रनौत ने झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई, अतुल कुलकर्णी ने तात्या टोपे, जोशुआ सेन गुप्ता ने झाँसी के राजा और मणिकर्णिका के पति गंगाधर राव, अंकिता लोखंडे ने झलकारी बाई, रिचर्ड कीप ने जनरल ह्यु रोज, सुरेश ओबेरॉय ने बाजीराव, डैनी डैंग्जोप्पा ने लक्ष्मी बाई के समर्थक गुलाम गौस खान और मोहम्मद ज़ीशान अयूब ने झाँसी की रानी के दुश्मन सदाशिव की भूमिका की है।  इस भूमिका को पहले सोनू सूद करने  वाले थे। फिल्म का निर्देशन कृष के साथ कंगना रनौत ने किया है।  यह फिल्म २५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।

केसरी - निर्देशक अनुराग सिंह की फिल्म केसरी, १२ सितम्बर १८९७ को लड़े गए, दुनिया के सबसे लम्बे युद्धों में से एक युद्ध पर आधारित है।  बैटल ऑफ़ सारागढ़ी से विख्यात इस युद्ध में, तत्कालीन नार्थ वेस्ट फ्रंटियर प्रान्त में, ब्रितानी सेना की सिख रेजिमेंट के २१ सिपाहियों ने, हवलदार ईशर सिंह के नेतृत्व में २१ सिख सैनिकों ने १० हजार अफगान सैनिकों का मरते दम तक मुक़ाबला किया था, जब तक कि ब्रितानी सेना की अतिरिक्त कुमुक नहीं आ गई । फिल्म में ईशर सिंह की भूमिका अक्षय कुमार कर रहे हैं।  फिल्म में परिणीति चोपड़ा, भाग्यश्री, अश्वथ भट्ट, मीर सरवर, आदि हैं। फिल्म २१ मार्च २०१९ को रिलीज़ होगी।

तानाजी : द अनसंग वारियर- तानाजी की कहानी १६७० में मराठा सेना और मुगलों के बीच सारागढ़ी के किले पर कब्ज़ा करने के लिए लड़ी गई थी।  इस युद्ध में तानाजी वीरता का प्रदर्शन करते हुए, वीरगति को प्राप्त हुए थे। निर्माता अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं।  फिल्म में तानाजी की भूमिका खुद अजय देवगन और सैफ अली खान उदय भान राठौर की खल भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में जगपति बाबुल, सुनील शेट्टी और पंकज त्रिपाठी की ख़ास भूमिकाओं के अलावा काजोल देवगन रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका में दिखाई देंगी।  यह फिल्म २२ नवंबर को प्रदर्शित हो रही है।

पानीपत- आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत, १७६१ में १४ जनवरी को मराठा साम्राज्य द्वारा अहमद शाह अब्दाली की अफगान सेना के बीच लड़े गए, पानीपत के तीसरे युद्ध पर है।  इस फिल्म में मराठा सरदार सदाशिव राव भाउ की भूमिका अर्जुन कपूर, अहमद शाह अब्दाली  की भूमिका संजय दत्त, पारवती बाई कृति सैनन, गोपिका बाई पद्मिनी कोल्हापुरे और बालाजी बाजीराव  की भूमिका मोहनीश बहल कर रहे है। यह फिल्म ६ दिसंबर को रिलीज़ होगी।

आधुनिक युद्धों पर फिल्म 
हिंदी फिल्म दर्शकों का पसंदीदा विषय रहा है भारत-पाकिस्तान युद्ध। १९६५ के भारत- चीन युद्ध पर चेतन आनंद की फिल्म हकीकत और १९६५ के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर फिल्म बॉर्डर को बड़ी सफलता मिली थी। कारगिल युद्ध पर एलओसी कारगिल और १९६७ के भारत-चीन युद्ध पर फिल्म पल्टन भी रिलीज़ हो चुकी है। इस साल, कम से कम तीन हिंदी फिल्मे रिलीज़ होने जा रही हैं।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक- निर्देशक आदित्य धर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, १८ सितम्बर २०१६ के बाद के घटनाक्रम का रोमांचक और साहसिक विवरण है।  १८ सितम्बर २०१६ को, पाकिस्तान से आतंकवादी संगठन द्वारा उरी में सेना के कैंप पर हमला कर कुछ  सैनिकों को मार दिया गया था। यह हमला पठानकोट और गुरदासपुर  के बाद, भारतीय सेना के कैंप पर तीसरा हमला था। इस हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकी ठिकानों को तबाह करने का निर्णय लिया। उरी हमले के ११ दिन बाद २९ सितम्बर को सर्जिकल स्ट्राइक की गई। इस स्ट्राइक में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के अलावा ७० आतंकवादी भी मार डाले गए। फिल्म में, विक्की कौशल ने मेजर विहान शेरगिल, परेश रावल ने अजित डोवाल, मोहित रैना ने कैप्टेन करण कश्यप और योगेश सोमन ने तत्कालीन प्रतिरक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर की भूमिका की है। यह फिल्म ११ जनवरी को रिलीज़ हो जाएगी।

बटालियन ६०९- उरी की रिलीज़ की तारीख़ को ही रिलीज़ हो रही के काल्पनिक युद्ध फिल्म। यह फिल्म तालिबान से लोहा लेने वाली बटालियन ६०९ के पाकिस्तानी सेना के साथ काल्पनिक क्रिकेट मैच को लेकर है। मैच की शर्त के अनुसार, जो टीम हारेगी, वह नियंत्रण रेखा से १८ किलोमीटर पीछे हट जाएगा। बृजेश बटुकनाथ त्रिपाठी के निर्देशन में, इस फिल्म की कहानी अजीबोगरीब लगती है। यह फिल्म राजनीतिक व्यंग्य है या हास्य, कहना ज़रा मुश्किल है। फिल्म में शोएब इब्राहिम, एलेना कज़ान, फरनाज शेट्टी, विश्वास किनी, जश्न सिंह कोहली, चंद्रप्रकाश ठाकुर, स्पर्श शर्मा और विक्की आहूजा जैसी साधारण सी स्टार कास्ट है। यह फिल्म भी ११ जनवरी को रिलीज़ हो जाएगी।

७२ ऑवरस: मार्टीर व्हू नेवर डाईड - निर्देशक अविनाश ध्यानी ने अपनी फिल्म ७२ ऑवरस का नायक भारतीय सेना के राइफलमैन जसवंत सिंह रावत को बनाया है, जिन्होंने १९६२ के भारत-चीन युद्ध के दौरान, नेफा बॉर्डर पर, अरुणांचल प्रदेश के नुरुनान्ग बेस की रक्षा करते हुए बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए अपनी जान गंवाई थी। वह अपनी यूनिट चौथी गढ़वाल राइफल के साथ ७२ घंटे तक लगातार युद्ध करते रहे। इस हेतु जसवंत सिंह को महावीर चक्र दिया गया था। यहाँ के लोगों ने, उनकी याद मे एक मंदिर का भी निर्माण करवा रखा है। राइफलमैन जसवंत सिंह की भूमिका खुद अविनाश ध्यानी ने की है।  अन्य भूमिकाओं में मुकेश तिवारी, वीरेंदर सक्सेना, अलका अमीन, शिशिर शर्मा, आदि हैं।  यह फिल्म १८ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।

शायद बन न सके यह युद्ध फ़िल्में 
२०१७ में, अज़ूरे एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने २००० में सिएरा लीओन में बंधकों को छुड़ाने के लिए भारतीय सेना के ऑपरेशन की पृष्ठभूमि पर फिल्म ऑपरेशन खुकरी बनाने का ऐलान किया था।  इस फिल्म में खुद शाहरुख़ खान मुख्य भूमिका करना चाहते थे। २०१७ में ही, एक अनाम से निर्देशक मुहम्मद अली ने, आज़ादी के ठीक बाद, कबाइलियों की आड़ में पाकिस्तानी सेना के कश्मीर के कुछ हिस्से पर कब्ज़ा कर लेने की कहानी पर फिल्म मुग़ल रोड बनाये जाने का ऐलान किया था।  फिल्म में मनोज बाजपेयी, अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी और आरिफ ज़करिया को स्टारकास्ट में शामिल किया गया था।  २०१७ में ही, पंकज सहगल की फिल्म एमईएस ट्वेंटी फाइव के बनाये जाने का  भी ऐलान हुआ था। इस फिल्म में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के ५० जवानो को, १९६२ के युद्ध के दौरान, चीनी सेना के बढ़ने से रोकने के लिए सामरिक महत्त्व के पुलों को तोड़ने का जिम्मा दिया जाता है। मिशन ख़त्म करने के बाद, सिर्फ ६ सैनिक ही जीवित वापस आते हैं। इन फिल्मों के अलावा, अजय देवगन ने बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर तथा अक्षय कुमार द्वारा पृथ्वीराज चौहान पर फिल्म बनाने का ऐलान भी कर रखा है। 


बॉलीवुड न्यूज़ १३ जनवरी २०१९ - क्लिक करें

बॉलीवुड न्यूज़ १३ जनवरी २०१९


बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की दहाड़ से भागा रंगीला राजा
रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर १५० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी है। इसके बावजूद इसकी रफ़्तार में कमी नहीं आई है। इसे भांपते हुए ही, अनुभवी फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने, अपनी गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली फिल्म रंगीला राजा को पोस्टपोन कर दिया है। अब रंगीला राजा ११ जनवरी के बजाय १८ जनवरी को रिलीज़ होगी। ११ जनवरी को, सिम्बा तीसरे हफ्ते में प्रवेश करेगी। चूंकि, यह बॉक्स ऑफिस पर, इस समय भी बढ़िया कारोबार कर रही है, तो कोई भी प्रदर्शक रंगीला राजा के लिए अपने सिनेमाघरों की स्क्रीन्स से सिम्बा को नहीं उतारना चाहेगा। गोविंदा की पिछली फिल्म फ्राईडे ने पहले दिन मामूली ३० लाख का कारोबार किया था । फिल्म ने वीकेंड में १.२० करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन १.७५ करोड़ रहा । जब गोविंदा की फ़िल्में इतना बुरा कलेक्शन देती हों तो कौन गोविंदा की फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन से कई गुना ज्यादा कारोबार कर रही, सिम्बा को उतार कर रंगीला राजा को प्रदर्शित करना चाहेगा ! लेकिन, रंगीला राजा को १८ जनवरी को भी रंगरेलियां मनाने का मौका नहीं मिल पायेगा । क्योंकि, इस शुक्रवार (१८ जनवरी) ७२ ऑवरस,  बोम्बरिया,  चीट इंडिया, फ्रॉड सैयां,  हॉरर ७०६ और द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस भी रिलीज़ हो रही है । इसलिए, सिम्बा की दहाड़ से भागे रंगीला राजा को चैन मिलेगा, नहीं कहा जा सकता !

सतीश कौशिक की फिल्म के निर्माता-वितरक सलमान खान
सतीश कौशिक ने कुछ समय पहले एक फिल्म कागज़ का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश के, आजमगढ़ जिले के इस किसान को १९७५ में सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। वह खुद को जीवित घोषित करवाने के लिए २० साल तक भटकता रहा। यहाँ बताते चलें कि सतीश कौशिक ने, २०१२ में ही मृतक घोषित किये गए लाल बिहारी पर फिल्म मृतक बनाने का ऐलान किया था। लेकिन, किन्ही कारणों से यह फिल्म शुरू नहीं हो सकी। अब सतीश कौशिक इसी फिल्म को कागज़ के टाइटल के साथ बनाने जा रहे हैं। फिल्म में लाल बिहारी की भूमिका पंकज त्रिपाठी कर रहे हैं। सतीश कौशिक की फिल्म के साथ सलमान खान भी आ जुड़े हैं। वह इस फिल्म के निर्माता भी बन गए हैं और अपने ही बैनर तले फिल्म को वितरित भी करेंगे। दरअसल, सतीश कौशिक, सलमान खान की फिल्म भारत में मेहमान भूमिका कर रहे हैं। सतीश ने अपनी फिल्म की कहानी, भारत की शूटिंग के दौरान सलमान खान को सुनाई। इस कहानी से सलमान खान बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने तुरंत ही, कागज़ को प्रोडूस करने और वितरित करने की मंज़ूरी दे दी। यहाँ, बताते चलें कि सतीश कौशिक ने सलामन खान की २००३ की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम का निर्देशन किया था।
 
एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की प्रियंका वाड्रा अहाना कुमरा
शार्ट फिल्म और टीवी सीरीज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली आहना कुमरा को पहली बार, अमिताभ बच्चन के साथ टीवी सीरीज युद्ध में, अमिताभ बच्चन की बेटी तरुणी की भूमिका से पहचाना गया। फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरखा में दे दना दन बोल्ड दृश्यों ने कुमरा को चर्चित और विवादित कर दिया। आहना के कुछ् चर्चित प्रोजेक्ट में इनसाइड एज काफी ख़ास है। आहना कुमरा काफी बोल्ड और सेक्सी हैं।  उनके, अपनी सोशल साइट्स में डाले गए चित्र इसकी पुष्टि करते हैं। अब वह, ११ जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म द  एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में प्रियंका गाँधी की भूमिका में नज़र आयेंगी।  अनुपम खेर की, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका वाली यह फिल्म विवादों के घेरे में हैं। क्या बड़े परदे पर प्रियंका गाँधी वाड्रा बन कर आहना कुमरा दर्शकों का ध्यान खींच पाएंगी ! जी५ की वेब सीरीज रंगबाज़, उत्तर प्रदेश के कुख्यात  हत्यारे श्रीप्रकाश शुक्ल के जीवन पर है। इस सीरीज में आहना कुमरा, लखनऊ के मशहूर होटल क्लार्क्स अवध की रिसेप्शनिस्ट बबिता की भूमिका कर रही हैं।  श्रीप्रकाश शुक्ल इसी होटल में अक्सर ठहरा करता था।  इस सीरीज की शूटिंग के दौरान लखनऊ और खास तौर पर इस होटल में आकर कुमरा अतीत की यादों  में खो गई। क्योंकि वह अपने परिवार के साथ इसी होटल में डिनर किया करती थी।  

गोलमाल के लिए रोहित शेट्टी और अजय देवगन  
जब, सिम्बा सिनेमाघरों में सफलता के झंडे गाड़ रही थी, उसी समय सिम्बा २ बनाने का ऐलान भी हो गया था। लेकिन, इससे पहले, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार को लेकर फिल्म सूर्यवंशी पूरी करते। उस समय, ऐसा लगा था कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी की एक साथ फिल्म जल्दी नहीं बन पाएगी। लेकिन, अब सूर्यवंशी पूरी हो जाने के बाद, अजय देवगन और रोहित शेट्टी एक फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म के साथ गोलमाल कनेक्शन है। पर यह कनेक्शन गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की फिल्म नहीं है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी की अगली फिल्म एक क्विकी होगी। इस फिल्म के लिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी बिना किसी फीस के काम करेंगे। यह फिल्म अष्टविनायक फिल्म्स के लिए बनाई जाएगी। अष्टविनायक फिल्म ने, रोहित शेट्टी और अजय देवगन की गोलमाल सीरीज का निर्माण किया था।  अष्टविनायक के ढिलिन मेहता ने, फिल्म के शुरूआती दौर में रोहित शेट्टी और अजय देवगन को काम की पूरी छूट दे रखी थी। रोहित और अजय, इस फिल्म के ज़रिये ढिलिन मेहता की वापसी करवाना चाहते हैं । अष्टविनायक के ढिलिन मेहता और उनके साथ दो कार्यकारी निर्देशकों को, ईओडब्ल्यू ने, शैल कंपनी बना कर ८२४ करोड़ रुपये का गोलमाल करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से, यह कंपनी बिलकुल बर्बाद हो गई। अब इस कंपनी को सहारा देने के लिए रोहित शेट्टी और अजय देवगन साथ आ रहे हैं।  

फातिमा सना शैख़ की सारे जहाँ से अच्छा ?
जीरो के धडाम होने के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्मों के लिए दर्शकों में उत्साह बचा नज़र नहीं आता ।  जीरो की असफलता के बाद, बायोपिक फिल्म सारे जहाँ से अच्छा के बंद कर दिए जाने की खबरें तक उड़ गई थी। अब खबर फिल्म की नायिका में बदलाव को लेकर है ।खबर है कि सारे जहाँ से अच्छा में राकेश शर्मा की पत्नी की भूमिका फातिमा सना शैख़ करेंगी।  इससे पहले, आखिरी बार, दम लगा का हईशा की भूमिका पेडनेकर के शाहरुख़ खान की नायिका बनने की खबरें थी। जब सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने, पहली बार, आमिर खान के साथ राकेश शर्मा बायोपिक पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था, तब दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति जिज्ञासा पैदा हो गई थी। इस फिल्म में आमिर खान की पत्नी की भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था। अब यह बात दीगर है कि आमिर खान ने अपने प्रोजेक्ट महाभारत के लिए राकेश शर्मा बायोपिक छोड़ दी, शाहरुख़ खान आ गए । शाहरुख़ खान के आने से प्रियंका को फिल्म छोड़नी पड़ी । फिल्म को सल्यूट नाम दे दिया गया। कुछ समय पहले, यह खबर आई कि सारे जहाँ से अच्छा में भूमि पेडनेकर को ले लिया गया है। अब फातिमा सना शैख़ की खबर आ गई है। 

जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के साथ सुशांत सिंह राजपूत की ड्राइव
पिछले दिनों, निर्माता करण जौहर ने, एक्शन थ्रिलर फिल्म ड्राइव की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान एक टीज़र के साथ किया ।  यह फिल्म २८ जून २०१९ को पूरे देश में प्रदर्शित की जायेगी । बताते चलें कि फिल्म ड्राइव की शूटिंग मार्च २०१७ में शुरू हुई थी। उस समय तक, सुशांत सिंह राजपूत एमएस धोनी बायोपिक की सफलता से झूम रहे थे । राबता रिलीज़ नहीं हुई थी । जून में राबता रिलीज़ हुई और बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शुमार हुई । इसके साथ ही, ड्राइव की ड्राइविंग स्पीड धीमी पड़ गई । अब चूंकि, केदारनाथ हिट हो चुकी है।  सुशांत के दिन भी बहुर गए हैं। फिल्म डकैती की सनसनीखेज कहानी है। यह फिल्म २०११ की अमेरिकन फिल्म ड्राइव पर आधारित है। फिल्म में, रयान गॉस्लिंग ने, एक कार ड्राइवर की भूमिका की थी, जो डकैती डालने के लिए डाकुओं को अपनी सेवा देता है। हिंदी फिल्म में यह भूमिका यानि ड्राइवर सुशांत सिंह राजपूत बने हैं। निर्देशक तरुण मनसुखानी की फिल्म ड्राइव की दूसरी अहम् भूमिकाओं को विक्रमजीत विर्क, सपना पब्बी, पंकज त्रिपाठी और बोमन ईरानी ने किया है। फिल्म में सुशांत सिंह की प्रेमिका की भूमिका में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ है।

विवेक ओबेरॉय बनेंगे प्रधान मंत्री !
एक नई बायोपिक फिल्म का ऐलान हुआ है। इस फिल्म का टाइटल पीएम नरेंद्र मोदी है। यह फिल्म, नरेंद्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने तक के सफर पर फिल्म है। इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह कर रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे है। इस फिल्म में, अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधान मंत्री की भूमिका करेंगे। पहले फिल्म में, नरेंद्र  मोदी  की भूमिका के लिए परेश रावल को लिया जा रहा था। मगर अब यह प्रतिष्ठित भूमिका विवेक ओबेरॉय को दे दी गई है। फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार को फिल्म मैरी कॉम के लीये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। वह बायोपिक फिल्म बनाने के उस्ताद है। मैरी कॉम के अलावा फिल्म सरबजीत इसका प्रमाण है। फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी का फर्स्ट लुक पोस्टर ७  जनवरी को रिलीज़ किया गया । यह फर्स्ट लुक पोस्टर २३ भाषाओं में है । फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य तक शुरू हो जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के अलावा दिल्ली,  उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश मे होगी। ऐसा लगता है कि २०१९ के चुनाव में इस फिल्म की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।  क्योंकि, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से कांग्रेस नीत सरकार के कारनामों की पड़ताल शुरू हो चुकी है। ओमंग कुमार की फिल्म नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने का काम कर सकती है। 

विदेशी ब्रांड की घड़ियों की पहली भारतीय यामी गौतम
यामी गौतम आजकल अनेकों ब्रांड्स का चेहरा बन गई है। कुछ बेहतरीन ब्रांड्स की पहचान के तौर पर धूम मचाने के बाद, यामी अब विदेशी ब्रांड के प्रचार के क्षेत्र में अपना हाथ आज़माने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वॉर फिल्म उरी में इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका करने वाली यामी गौतम को अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड माइकल कोर्स ने अपनी घड़ियों की ब्रांड एम्बेसडर  चुना है।  माइकल कोर्स फैशन व्यवसाय की एक अग्रणी कंपनी है। न्यूयॉर्क की इस कंपनी के मालिक माइकल कोर्स हैं। उनके द्वारा मुख्य रूप से शानदार घड़ियों का निर्माण किया जाता है। भारतीय फिल्म उद्योग से यामी पहली अदाकारा होंगी, जो माइकल कोर्स ब्रांड की घड़ियों का प्रचार करेंगी। इस ब्रांड ने यामी को उनकी लोकप्रियता, उनके सफल अतीत और उनकी ख़ूबसूरती के साथ-साथ सादगी के लिए चुना है। कहा जाता है कि उनकी इसी खासियत के कारण वह जिस ब्रांड का प्रचार करती हैं उनकी फिल्मों के प्रशंसक दर्शक उस ब्रांड की ओर आकर्षित हो जाते हैं। यामी की अगली फ़िल्म उरी, ११ जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म, २०१६ में हुए पठानकोट हमले के बाद, भारतीय सेना के द्वारा उरी में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं। 

सॅटॅलाइट शंकर की शूटिंग शुरू
सूरज पंचोली की दूसरी फिल्म या कहा जाए तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। हिंदी फिल्मों में, नायक से खलनायक तक का सफर तय करने वाले आदित्य पंचोली और राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म चितचोर की नायिका ज़रीना वहाब के बेटे सूरज का फिल्म डेब्यू, २०१५ में सलमान खान के बैनर तले फिल्म हीरो से हुआ था। १९८४ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ की हिट फिल्म हीरो का रीमेक होने के बावजूद सूरज की फिल्म बुरी तरह से असफल हुई।  इस फिल्म के बाद, सूरज की किसी दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ।  पिछले साल, सूरज पंचोली को, कैटरीना कैफ की बहन इसाबेले कैफ की पहली फिल्म टाइम टू डांस का नायक बनाये जाने का ऐलान हुआ था । इस लिहाज़, सॅटॅलाइट शंकर, सूरज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन इरफ़ान कमल कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग, देश के १० अलग अलग राज्यों में होगी। इस फिल्म में, सूरज पंचोली एक सैनिक की भूमिका में होंगी। यह उनका टाइटल रोल है। अपने किरदार को, स्वाभाविकता देने के लिहाज़ से, सूरज पंचोली ने अमृतसर, पठानकोट और चितकुल में सैनिकों के साथ काफी वक़्त गुजार कर,  उनके जीवन को समझने की कोशिश की है। क्या सूरज पंचोली अपनी इस तीसरे प्रयास में देश के हीरो बन पाने में कामयाब होंगे !

क्या मोदी की स्क्रीन इमेज से भी घबराते हैं राजनेता ?- क्लिक करें 

क्या मोदी की स्क्रीन इमेज से भी घबराते हैं राजनेता ?


पिछले दिनों, फिल्म प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी हुआ।  इस पोस्टर में अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मेकअप और गेटअप  में नज़र आ रहे थे।

जैसा कि फिल्म के टाइटल  साफ हैमैरी कॉम फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओमंग कुमार के निर्देशन में यह फिल्म देश के प्रधान मंत्री के जीवन पर है।

बायोपिक फिल्म के इस दौर में फिल्म प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का महत्त्व है।  २००४ से २०१४ तक यूपीए सरकार के प्रधान मंत्री, जो अपने समय में मौनी बाबा के  तौर पर विख्यात हुए थेमनमोहन सिंह के जीवन पर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम  मिनिस्टर दर्शकों का ध्यान खींच पाने में कामयाब हुई है।

इसी महीने, २५ जनवरी को, महाराष्ट्र की शिव सेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर फिल्म ठाकरे रिलीज़ होने जा रही है।

इस लिहाज़ से, स्वाभाविक था कि सभी ख़ास और आम का ध्यान इस पोस्टर पर जाता। ट्विटर पर समर्थकों और विरोधियों के ट्वीट की भरमार हो गई।

लेकिन, निशाने पर आई, जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री उमर  अब्दुल्ला की टिप्पणी।  उन्होंने ट्वीट किया, "जिंदगी ज़्यादती करती है। डॉक्टर मनमोहन सिंह को अनुपम खेर जैसा सामर्थ्यवान मिला। बेचारे मोदी जी उन्हें विवेक ओबेरॉय पर संतोष करना पड़ रहा है। सलमान खान होता तो क्या मज़ा आता।"

देश विरोध बयान से कुख्यात हो चुके फारूख अब्दुल्ला की ट्वीट पर बहस शुरू हो गई। मगर उमर अब्दुल्ला की ट्वीट खिसियानी सी लगती है। इसमें कोई शक नहीं कि अनुपम खेर सशक्त अभिनेता हैं। लेकिन, विवेक ओबेरॉय को कम आंकना अन्याय होगा।

विवेक ने अपनी पहली फिल्म कंपनी से अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था। वह साथिया, युवा, ओमकारा और रक्त चरित्र जैसी फिल्मों से इसे साबित कर चुके हैं। इसलिए, मोदी बायोपिक में, वह दर्शकों को निराश नहीं करेंगे।

जहाँ तक सलमान खान का सवाल है, उमर जानते ही होंगे कि सलमान खान स्टार हैं पर एक्टर नहीं। नरेंद्र मोदी बायोपिक को एक्टर की ज़रुरत है न कि स्टार की। स्टार तो खुद नरेंद्र मोदी हैं।

मराठी फिल्म लकी का कोपचा गीत - हिम्मतवाला  को टक्कर  - क्लिक करें 

Saturday, 12 January 2019

मराठी फिल्म लकी का कोपचा गीत - हिम्मतवाला को टक्कर