Tuesday, 29 January 2019

बनेगी तीसरी वंडर वुमन (Wonder Woman) भी


२०१७ में रिलीज़अभिनेत्री गाल गैडोट (Gal Gadot) कीमहिला सुपरहीरो वाली फिल्म वंडर वुमन की सीक्वल फिल्म वंडर वुमन १९८४ अभी रिलीज़ नहीं हुई है। यह फिल्म अगले साल५ जून २०२० को रिलीज़ होगी। लेकिनफिल्म की डायरेक्टर पैटी जेनकिन्स (Patty Jenkins) नेवंडर वुमन सीरीज की तीसरी फिल्म बनाये जाने का संकेत दे दिया है।

उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर को एक बातचीत में पैटी ने कहा कि मुझे लगता है कि अब इस फिल्म को अतीत की ओर नहीं ले जाया जा सकता है। मैं कह सकती हूँ कि यह निश्चित रूप से समकालीन कथा होगी।" यह कहानी क्या होगीइसका कोई संकेत पैटी ने नहीं दिया। क्योंकिअभी कुछ भी अंतिम नहीं किया गया है कि वंडर वुमन ३ का कथानक होगा और यह फिल्म कब बननी शुरू होगी। रिलीज़ होने की तारीख़ के बारे में तो जाने दीजिये।



बताते चलें कि वंडर वुमन १९८४ का कथानक २५ साल पहले की दुनिया का है। इस फिल्म में गाल गैडोट चौथी बार वंडर वुमन का किरदार कर रही होंगी।

हालाँकिवंडर वुमन (२०१७) गाल गैडोट की पहली सोलो वंडर वुमन किरदार वाली फिल्म थी। लेकिनवह इससे पहले२०१६ में बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : द डौन ऑफ़ जस्टिस और बाद में जैक स्निडर (Jack Snyder) निर्देशित जस्टिस लीग में दूसरे सुपरहीरो किरदारों के साथ अपनी वंडर वुमन भूमिका को निबाह चुकी थी।



८ फरवरी २०१९ को रिलीज़ होने जा रही कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म द लीगो मूवी २: द सेकंड पार्ट में अपने एनीमेशन करैक्टर को आवाज़ दे रही है।

वंडर वुमन १९८४ मेंगाल गैडोट एक बार फिर अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टन वीग के चीता से भिड़ती नज़र आएँगी। इस फिल्म में गेम्स ऑफ़ थ्रोन और नरकोस के अभिनेता पैड्रो पास्कल (Padri Pascal) केंद्रीय भूमिका में नज़र आएंगे।


ज़िक्र : मनसुख चतुर्वेदी की आत्मकथा - क्लिक करें 

Monday, 28 January 2019

Monday Blues? Khiladi Kumar, Kriti Sanon & Kartik Aaryan will save the day!


You may have heard of guest appearances in movies and serials, but the makers of Luka Chuppi bring audiences something out of the box. Their latest promotional video featuring leads Kartik Aaryan and Kriti Sanon sees superstar Akshay Kumar groove with them.

The clip begins with a dapper looking Kartik boogie to the film’s foot tapping song “Poster Chapwa Do”, as a beautiful Kriti steps in a few seconds later. Their crackling chemistry exudes a never seen before magic. The lovable pair is just about to finish when an electrifying Akki jumps in from nowhere.

Khiladi Kumar gives the young duo some stiff competition with his snazzy moves,leaving the couple as well as viewers spellbound with his vintage charm. The melody in question was originally from Akshay’s 1997 hit Aflatoon that saw him performing with co star Urmila Matondkar. White Noise studios have recreated the retro number for generation next, with dance sensation Vijay Ganguly helming choreography. 

By the looks of it, Akshay seems to be quite gung ho about this brand new version. The trailer has already left fans gushing over the adorable romance between the film’s stars, and if Akshay’s excitement is anything to go by, its music will have the same effect on everyone. 


The track Poster Chapwa Do goes live on Tuesday. Luka Chuppi, a film by Laxman Utekar and produced by Dinesh Vijan (Maddock films) releases in theaters on the 1st of Match, 2019.


रणदीप को मिल रहे शादी के प्रस्ताव - क्लिक करें 

ज़िक्र : मनसुख चतुर्वेदी की आत्मकथा

इस विरासत का हिस्सा होना एक सम्मान की बात है!- ब्री लार्सन (Brie Larson)


मार्वल स्टूडियोज़ पेश करता है "कैप्टन मार्वल", जो मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के इतिहास में पहले कभी न देखे गए युग का एक नया रोमांच है जो एमसीयू के पहले आत्मनिर्भर, महिला-फ्रैंचाइज़ी वाले मुख्य क़िरदार- कैरल डेनवर्स उर्फ कैप्टन मार्वल को पेश कर रहा है। 

मार्वल के सबसे शक्तिशाली सुपर हीरो माने जानेवाले, कैप्टन मार्वल को 2019 की एक धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तैयार किया गया है और इसमें कोई शक़ नहीं कि यह इस वर्ष की सबसे इंतज़ार की जानेवाली फिल्मों में से एक है।

1990 के दशक की कहानी, कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) कैरल डेनवर्स (Carol Danvers) की यात्रा का पीछा करता है क्योंकि वह ब्रह्मांड के सबसे शक्तिशाली नायकों बन जाती है।

1967 में पहली बार प्रकाशित की गई, पसंदीदा मार्वल कॉमिक बुक सीरीज़ पर आधारित, "कैप्टन मार्वल" में अकादमी पुरस्कार विजेता ब्री लार्सन कैरल डेनवर्स/ कैप्टन मार्वल की, सैम्युअल एल जैक्सन निक फ्यूरी की, बेन मेंडेलसॉन टालोस की भूमिका निभा रहे हैं, और साथ हैं एनेट बिंग, क्लार्क ग्रेग और जूड लॉ स्टारफोर्स कमांडर के रूप में। 


पहली महिला सुपर हीरो फ्रैंचाइज़ी का प्रमुख क़िरदार होने के नाते, ब्री लार्सन को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में कुछ नया कर दिखाने के लिए अपने-आप को साबित करने का एक मौका दिया है। लार्सन कहती हैं, "मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा होने और उन पात्रों की विरासत और कहानी बयां करने की इस प्रक्रिया हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है जो बहुत ही अद्भुत रूप से लोगों के लिए इतनी अर्थपूर्ण है।

ये फ़िल्में उस चीज़ का हिस्सा हैं जो हमारी संस्कृति को सँवारती हैं, हमें आभास कराती हैं कि हम कौन हैं और हम किन नैतिक सिद्धांतों को महत्व देते हैं। यह बेहद अच्छा है। मुझे लगता है कि जब तक यह घोषणा नहीं हो की गई थी कि मैं कैप्टन मार्वल की भूमिका निभाने जा रही हूँ, तब तक मैं इस युग के सांस्कृतिक सत्य का मतलब नहीं समझ पाई थी। मैं धीरे-धीरे सभी चीज़ों की विशालता और उत्कटता समझने लग गई हूँ।"


मार्वल स्टूडियो की कैप्टन मार्वल भारत में 8 मार्च 2019 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी।


दूरी - फिल्म गली बॉय - क्लिक करें 

दूरी - फिल्म गली बॉय

म्यूजिक वीडियो क्यों साथ तुम्हारा छूटा है - सोनू कक्कड़

मुकेश भट्ट की बेटी साक्षी की शादी में उमड़ा बॉलीवुड

तमिल पिंक में अमिताभ बच्चन वाली भूमिका करेंगे अजित कुमार

अजित कुमार 

अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हाड़ी और अंगद बेदी की भूमिका वाली, शूजित सरकार (Shoojit Sircar) द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म पिंक (२०१६) के तमिल रीमेक में, तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) अभिनय करेंगे।

अजित की एक फिल्म विश्वासम इसी साल हिट हुई है।

पिंक के तमिल रीमेक में अजित कुमार, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अधिवक्ता वाली भूमिका करेंगे।  इस फिल्म में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) वाली भूमिका के लिये तमिल-मलयालम फिल्म एक्ट्रेस नाज़रिया नाज़िम (Nazriya Nazim) को लिया गया है।  ऎसी दशा में, कदाचित श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) कीर्ति कुल्हाड़ी (Kirti Kulhari) वाली भूमिका में नज़र आएंगी।

नाज़रिया नाज़िम

फिल्म में टीवी एंकर रंगराज पांडेय (Rangraj Pandey) और अधिक रविचंद्रन (Adhik Ravichandran) को भी साइन कर लिया गया है।  रंगराज का सम्बन्ध बिहार से है।  अधिक रविचंद्रन को अंगद बेदी (Angad Bedi) वाली भूमिका मिली है।  वहीँ, रंगराज उनके वकील की भूमिका में होंगे।

एक्टर अजित कुमार के करियर की यह ५९वी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन एच विनोद (H. Vinod) करेंगे।  पिंक की तमिल रीमेक फिल्म, बॉलीवुड फिल्म प्रोडूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की पहली तमिल फिल्म होगी।

श्रद्धा श्रीनाथ

सूत्र बताते है कि बोनी कपूर अपनी स्वर्गीय पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) की आखिरी इच्छा पूरी कर रहे हैं।  श्रीदेवी खुद तमिल थी। वह चाहती थी कि बोनी कपूर के बैनर से कोई फिल्म अजित कुमार के साथ बनाई जाए। बोनी कपूर इसी इच्छा को पूरी कर रहे हैं।

ख़ास बात यह है कि  बोनी कपूर एक दूसरी फिल्म बीच अजित कुमार के साथ करना चाहेंगे।

तमिल पिंक को १ मई २०१९ को रिलीज़ करने की योजना है। इस दिन अजित का जन्मदिन मनाया जाता है।

बोनी कपूर के साथ अजित की दूसरी फिल्म की शूटिंग भी जुलाई से शुरू हो जाएगी।  लेकिन, यह फिल्म १० अप्रैल २०२० को रिलीज़ होगी।



शाहरुख़ खान की जगह अंतरिक्ष यान में कौन ? - विक्की या सुशांत ?- क्लिक करें 

Sunday, 27 January 2019

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की जगह अंतरिक्ष यान में कौन ? - विक्की (Vicky Kaushal) या सुशांत (Sushant Sing Rajput) ?



फिलहाल, रील लाइफ राकेश शर्मा को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है ।

यह तो तय हो गया है कि शाहरुख़ खान (Sharukh Khan) की हीरोइज्म को जीरो (Zero) के जीरो बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस ने बुरी तरह चोटिल किया है । अब वह खुद की इमेज के साथ कोई प्रयोग नहीं करना चाहते । इसलिए उन्होंने राकेश शर्मा बायोपिक फिल्म सारे जहाँ से अच्छा बीच रास्ते छोड़ दी ।

अब सवाल सामने है कि क्या सारे जहाँ से अच्छा बनेगी ? सैल्यूट से सारे जहाँ से अच्छा बनी इस फिल्म की अंतरिक्ष यान की सीट खाली है । कौन जाएगा इस यान में बैठ कर अंतरिक्ष में ?


दो नाम उछाले जा रहे हैं । पहला नाम सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का है । इस केदारनाथ हीरो के साथ प्लस पॉइंट यह है कि फिल्म चंदा मामा दूर के की तैयारियों के लिए सुशांत ने अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक पर काफी जानकारी हासिल की थी । उनकी इस जानकारी का फायदा फिल्म को हो सकता है । लेकिन, सुशांत ने अभी फिल्म को हाँ नहीं की है ।

दूसरा रील लाइफ अंतरिक्ष यात्री विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हो सकते हैं । विक्की का प्लस पॉइंट उनकी फिल्मों की सफलता है । उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता तो उल्लेखनीय है ।


परन्तु, अभी सुशांत सिंह राजपूत या विक्की कौशल की तरफ से कोई संकेत नहीं दिया गया है। 

इसीलिए, निर्देशक महेश मथाई (Mahesh Mathai) को अपनी फिल्म के लिए अंतरिक्ष यात्री के नाम के फाइनल होने का इंतज़ार है ।

हालाँकि, सारे जहाँ से अच्छा के लेखक अंजुम राजबली (Anjum Rajbali) तो शाहरुख़ खान के फिल्म से निकल जाने की खबर को सिरे से अफवाह बता रहे हैं ।

राष्ट्रीय सहारा २७ जनवरी २०१९ - क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा २७ जनवरी २०१९

सितारों की भीड़ में, बिछुड़े सितारों का मिलन !


शेली चोपड़ा धर की रोमांस ड्रामा फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा में सितारों की भीड़ जमी नज़र आती है। फिल्म में, पहली बार रियल लाइफ पिता- बेटी अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) रील लाइफ में भी पिता-पुत्री की भूमिका में हैं। इस फिल्म में, इन दोनों के अलावा राजकुमार राव (Rajkumar Rao), जूही चावला (Juhi Chawla), ब्रिजेन्द्र काला, मधुमालती कपूर, सीमा पाहवा और दक्षिण की एक्ट्रेस रिजायना कैसांद्रा (Regina Cassandra) ख़ास भूमिकाओं में हैं। फिल्म में पहली बार, राजकुमार राव और सोनम कपूर की जोड़ी बन रही है। लेकिन, दर्शकों के लिए खास होगा, एक जोड़ी का मिलन। यह जोड़ी है अनिल कपूर और जूही चावला की। अनिल कपूर ने जूही चावला से बेनाम बादशाह से शुरुआत करते हुए अंदाज़, लोफर, दीवाना मस्ताना, झूठ बोले कौवा काटे, कारोबार: द बिज़नस ऑफ़ लव और सलाम ए इश्क जैसी फिल्मों में रोमांस का इजहार किया था। अब यह जोड़ी १२ साल एक बार फिर परिपक्व रोमांस की सुगंध बिखेरते नज़र आ रहे हैं तो दर्शकों में इसे देखने की उत्सुकता तो है ही।

१८ साल बाद अनिल कपूर- माधुरी दीक्षित 
निर्देशक इंद्रकुमार (Indra Kumar) की धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल से, अजय देवगन (Ajay Devgan) पहली बार धमाल सीरीज में एंट्री करने जा रहे हैं। इस फिल्म मे कोई १५ सितारे हैं। रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी, जावेद जाफ़री, जोनी लीवर, संजय मिश्र, विजय पाटकर, बोमन ईरानी, सुदेश लहरी, निहारिका रायजादा, पितोबश त्रिपाठी और एषा गुप्ता जैसे सितारों के बीच चाँद जैसे खिलेंगे  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित। निर्देशक इंद्रकुमार की ही फिल्म बेटा में अनिल कपूर के साथ दिल धक् धक् करने लगा जैसा गीत गा कर, युवा दिलों की धड़कन बन गई माधुरी दीक्षित लम्बे समय बाद अनिल कपूर के साथ जोड़ीदार हैं। प्रयागराज की फिल्म हिफाज़त से शुरुआत करने वाली अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने एन चंद्रा की फिल्म तेज़ाब से तेजाबी रोमांस कर सनसनी फैला दी थी. इस फिल्म के बाद यह जोड़ी राम लखन, परिंदा, कन्हैया, प्रतिकार, जमाई राजा, बेटा, खेल, ज़िन्दगी एक जुआ, पुकार, आदि फ़िल्में की। इन दोनों की पिछली फिल्म लज्जा थी, जो २००१ में प्रदर्शित हुई थी। इस लिहाज़ से, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी पूरे १८ साल बाद फिर साथ नज़र आयेगी।


पच्चीस साल बाद कलंक
निर्माता करण जौहर की, अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म ड्रामा पीरियड रोमांस फिल्म कलंक में कुणाल खेमू, मुकेश ऋषि, मीरा चोपड़ा, हितेन तेजवानी, किअरा अडवाणी और कृति सैनन के अलावा वरुण धवन और अलिया भट्ट की हिट जोड़ी के साथ सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर की जोडी पहली बार बनाई गई है। लेकिन, तमाम निगाहें, इन सितारों की भीड़ के बीच दो सितारों को खोजेगी। यह सितारे हैं खतरों के खिलाडी, इलाका, कानून अपना अपना, थानेदार, साजन, खल नायक, साहिबान और महानता की संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की रोमांटिक जोडी। कभी इस जोडी का रोमांस शादी की अफवाहों तक पहुंचा था. लेकिन, बॉम्बे बम ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आने के बाद माधुरी दीक्षित ने उनसे किनारा कर लिया। बताते हैं कि माधुरी के रवैये से संजय दत्त इतना नाराज़ थे कि वह इस फिल्म में माधुरी के साथ जोड़ी नहीं बनाना चाहते थे। लेकिन, करण जौहर के समझाने पर वह २५ साल बाद कलंक करने को तैयार हुए।


प्रियतमा या बहन होगी तब्बू !
अफवाह थी कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने, सलमान खान के साथ फिल्म भारत ऐन मौके पर इस लिए छोड़ दी कि फिल्म में सितारों की भीड़ बढती जा रही थी। सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, आशिफ शैख़, मानव विज, सतीश कौशिक और कुमुद मिश्र के साथ तब्बू, दिशा पटनी, नोरा फतेही और करिश्मा ईरानी की फीमेल स्टारकास्ट शामिल कर ली गई थी। प्रियंका चोपड़ा के जाने के बाद कैटरीना कैफ को सलमान खान की नायिका बना दिया गया. लेकिन, दर्शकों में यह देखने की उत्सुकता है कि जीत, बीवी नंबर १, हम साथ साथ है और जय हो की तब्बू, भारत में सलमान खान के साथ किस भूमिका में हैं ?



मिशन मंगल पर अक्षय-विद्या की भूल भुलैया
जगन शक्ति निर्देशित फिल्म मिशन मंगल की कहानी २०१३ में इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा मगंल में अपना यान भेजने के घटनाक्रम पर फिल्म है। बताते हैं कि इस लॉन्चिंग में भारत की महिला वैज्ञानिकों की अहम् भूमिका थी। इस फिल्म में संजय कपूर, सरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और तपसी पन्नू को देखते समय हिंदी फिल्म दर्शक अक्षय कुमार और विद्या बालन के किरदारों की पड़ताल करना चाहेगा। हे बेबी, भूल भुलैया और थैंक्यू जैसी फिल्मों को साथ करने के बावजूद, कभी भी रोमांस को महत्व न देने वाले अक्षय कुमार और विद्या बालन, मिशन मंगल में किस मिशन को आजमा रहे होंगे।


अजय देवगन से कहेंगे तब्बू दे दे प्यार दे
निर्माता लव रंजन की, आकिव अली निर्देशित फिल्म दे दे प्यार दे में सलमान खान और शाहरुख़ खान का कैमिया बताया जा रहा है। फिल्म में जिमी शेरगिल, अलोक नाथ, हुसैन दलाल और एंजेला क्रिस्लिंज्की की स्टार कास्ट के साथ अजय देवगन, राकुल प्रीत सिंह और तब्बू का रोमांटिक ट्रायंगल हैं। लेकिन इस ट्रायंगल में अजय देवगन और तब्बू का एंगल कुछ ख़ास है। तब्बू के साथ अजय देवगन की रोमांटिक जोड़ी पहली बार फिल्म विजयपथ में बनी थी। इस फिल्म के बाद, दोनों ने हकीकत और तक्षक में अभिनय किया। अब तक्षक के २० साल बाद यह दोनों फिर साथ आ रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि यह पुराने जोड़ीदार राकुल प्रीत सिंह के साथ कैसा ट्विस्ट जमाते हैं।


अक्षय के साथ फिल्म से इंकार
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हाउसफुल ४ का हाउस सितारों की भीड़ से फुल है। फिल्म में बॉबी देओल, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबती, निकितिन धीर, चंकी पाण्डेय, बोमन ईरानी, शरद केलकर, जोनी लीवर, राजपाल यादव और प्रदीप रावत के साथ दो कृति, सैनन और खरबंदा और एक पूजा हेगड़े हैं। यहाँ, दर्शकों में उत्सुकता होगी, शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले के लिए अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग छोड़ देने वाली कृति सनन की जोड़ी कितनी जमती है।


तानाजी अजय देवगन साथ सुनील और सैफ
तानाजी द अन्सुंग वारियर में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और सुनील शेट्टी को देखना दिलचस्प होगा। अजय देवगन और सुनील शेट्टी ने दिलवाले, सर उठा के जियो, क़यामत, एलओसी कारगिल, ब्लैकमेल, टैंगो चार्ली और कैश में साथ काम किया था। एक्शन फिल्मों में इन दोनों की जोडी खूब जमी थी। अजय देवगन और सैफ अली खान, जहाँ फिल्म कच्चे धागे में दोस्त थे, वही ओमकारा में इन दोनों के बीच गहरी अदावत थी। फिल्म तानाजी में भी, सैफ अली खान का किरदार जय सिंह, अजय देवगन के तानाजी का दुश्मन है। इस लिहाज़ से यह देखना रोचक होगा कि सुनील शेट्टी और अजय देवगन क्या धुआधार एक्शन कर रहे होंगे ?


खुदा गवाह है नागार्जुन और अमिताभ बच्चन का ब्रह्मास्त्र
दर्शकों में ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की नई जोडी को देखने की जितनी उत्सुकता होगी, उससे कहीं ज्यादा उत्साह एक मर्दानी जोड़ी को देखने का होगा। इस फंतासी फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन ने फिल्म खुदा गवाह और अग्नि वर्षा साथ साथ की थी।  खुदा गवाह में इन दोनों की जोड़ी काफी चर्चित हुई थी। लेकिन, दोनों ही फ़िल्में हिट नहीं हुई।  नागार्जुन भी साउथ की फिल्मों तक सीमित हो गए।  अब वह १७ साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कर रहे हैं तो उनकी भूमिका काफी ख़ास है। इसलिए इस जोड़ी का भी ब्रह्मास्त्र देखना दिलचस्प होगा।


पानीपत में विधाता के संजय दत्त और पद्मिनी कोल्हापुर

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर सदाशिव राव भाऊ और संजय दत्त अहमदशाह अब्दाली युद्धरत नज़र आयेंगे। इस फिल्म में पद्मिनी कोह्लापुरे गोपिका बाई की भूमिका में है, जो अपने बेटे विश्वास राव को पेशवा बनाना चाहती है। पद्मिनी कोल्हापुरे और संजय दत्त के किरदारों का फिल्म में इतना ही सम्बन्ध है कि गोपिका के बेटे विश्वास राव की मौत पानीपत का युद्ध लड़ते हुए अब्दाली की सेना के हाथों हो गई थी। लेकिन, कभी फिल्म विधाता, बेकरार, दो दिलों की दास्तान और क़ुरबानी रंग लायेगी में इन दोनों ने रोमांटिक किरदार किये थे। क्या पानीपत में संजय दत्त और पद्मिनी कोल्हापुरे के टकराव का कोई दृश्य होगा। 

चाचा भतीजा की पागलपंथी 
अनीस बज़्मी निर्देशित कॉमेडी फिल्म पागलपंथी के अनिल कपूर और जॉन अब्राहम ने फिल्म सलाम ए इश्क, रेस २ और शूटआउट एट वडाला में साथ काम किया था। इन फिल्मों में दोनों के किरदारों के बीच दोस्ताना नहीं था। रेस २ और शूटआउट एट वडाला में तो यह दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन थे। अलबत्ता, २०१५ की फिल्म वेलकम बेक में दोनों के हास्य किरदार थे।