Saturday, 2 February 2019

रील लाइफ के सैयद किरमानी !


फिल्म  '83 'में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी की भूमिका निभाएंगे यू ट्यूबर  साहिल खट्टर ।

कबीर खान की '83 'में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी की भूमिका को निभाने के लिए प्रसिद्ध यू ट्यूबर और टीवी होस्ट साहिल खट्टर को चुना गया है, इससे पहले पंजाबी स्टार अम्मी विर्क और दक्षिण स्टार जिवा को फिल्म में कास्ट किया गया है। 

 सैयद किरमानी एक प्रसिद्ध विकेटकीपर रहे है , जो भारतीय क्रिकेटर टीम के लिए खेले, उन्हें सन 1983 क्रिकेट विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर से सम्मानित किया गया था ।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी निचले क्रम के बल्लेबाज थे, वे टीम इंडिया के निचले क्रम भरोसेमंद बल्लेबाज रहे । 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव के साथ नौवें विकेट के लिए सर किरमानी 126 रनों की साझेदारी क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण पलों में से है , इस अहम् साझेदारी में पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी ने २६ रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली थी  ।

साल 1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत पर आधारित, कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे।

इस यादगार जीत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक ख़ासा उत्साहित है। इससे पहले, निर्माताओं ने 83 में विश्व कप उठाने वाली पूरी पूर्व टीम के साथ फिल्म की घोषणा करते हुए एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी।

कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की पहली जीत दिलाई थी, 1983 का विश्व कप क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में छपी एक गहरी छाप की है।

फ़िल्म में जहां रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे, वहीं फिल्म में एक मजबूत सपोर्ट कास्टिंग देखने मिलेगी और जल्द ही अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों की कास्टिंग की घोषणा की जाएगी।


रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और मधु मंटेना द्वारा निर्मित, विष्णु इंदुरी और कबीर खान की फ़िल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज़ होगी।

बीमारी के बावजूद ब्री लार्सन ने ली गहन फ्लाइट ट्रेनिंग - क्लिक करें 

बीमारी के बावजूद ब्री लार्सन ने ली गहन फ्लाइट ट्रेनिंग


मार्वल स्टूडियोज़ की पेशकश फिल्म कैप्टन मार्वल, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के पहले कभी न देखे गए इतिहास के युग का एक बिल्कुल नया रोमांच है, जिसमें एमसीयू के पहले एकल, महिला-फ्रैंचाइज़ी वाले मुख्य क़िरदार- कैरल डेनवर्स उर्फ कैप्टन मार्वल को पेश किया जा रहा है।

मार्वल के सबसे शक्तिमान सुपर हीरो के रूप में पहचाने जानेवाले, कैप्टन मार्वल को 2019 की धमाकेदार तरीके से शुरुआत करनेवाला बताया जा रहा है और इसमें कोई शक़ नहीं की यह इस साल की सबसे अधिक इंतज़ार की जा रही फ़िल्मों में से एक है।

१९९० के दशक की कहानी, जैसे-जैसे कैरल डेनवर्स ब्रह्मांड की एक सबसे शक्तिशाली नायिका बनती जाती है "कैप्टन मार्वल" की यात्रा आगे बढ़ती जाती है।

पहली बार १९६७ में प्रकाशित पसंदीदा मार्वल कॉमिक बुक सीरीज़ पर आधारित, "कैप्टन मार्वल" में अकादमी पुरस्कार विजेता ब्री लार्सन कैरोल डैनवर्स/कप्तान मार्वल का क़िरदार निभा रही हैं, सैमुअल एल. जैक्सन निक फ्यूरी की भूमिका में, टैलोस की भूमिका में मेंडेलसोह्न और साथ में हैं, एनेट बेनिंग, क्लार्क ग्रेग और जूड लॉ स्टारफोर्स कमांडर के रूप में।

ऑस्कर जीत चुकी ब्री लार्सन ने इस क़िरदार की तैयारी में ज़बरदस्त कड़े प्रशिक्षण वाली दिनचर्या को अपनाया। उसने असली फ्लाइट ट्रेनिंग भी की जो काफी मुश्क़िल थी और बीमार होने के बावजूद ब्री ने ट्रेनिंग को पूरा किया!


उड़ान प्रशिक्षण के बारे में पूछे जाने पर, ब्री ने कहा, "अरे, मैंने तो बहुत उल्टियाँ कीं। ये मुझे मेरा कॉल साइन मिलने का हिस्सा है। सभी पायलट मुझे कह रहे थे कि आप किसी को मत बताना, पर मुझे बताने में कोई शर्म नहीं थी। लेकिन हम एक डॉग फाइट का दृश्य बना रहे थे, इसलिए मैं हर तरफ़ इधर-उधर घूम रही थी। मेरा पायलट इतना बेहद कमाल का और बहुत ही होशियार था। हम 6.5 Gs तक पहुँचे। उन सबका अनुभव अद्भुत था, खासकर जब हम सेट पर वापस आए तब। जब हम एक बैरल के लुढ़कने का सीन कर रहे थे, तो मुझे याद आ रहा था कि असल में, कैसा महसूस होता है, आपके शरीर कैसा महसूस होता है, साँस लेने में कितनी तकलीफ़ होती है। यह उन सारी बारीकियों में से एक है जो मुझे लगता है कि इस फ़िल्म में आयेंगी ताकि आप चाहे जो भी हों, आप वायु सेना हैं या आप एक पायलट हैं या जो कुछ भी है, आप उस चीज़ को पहचान लेंगे। वह इतना वास्तविक लगता है।"

एक इंटरव्यू में, लार्सन ने बताया कि उनकी शक्ति की ट्रेनिंग-जिसमें १०० किलोग्राम डेडलिफ्ट्स और २०० किलोग्राम के हिप थ्रस्ट शामिल हैं - ने उन्हें न केवल शारीरिक तौर पर बदलकर रख दिया, बल्कि उन्हें मार्वल कॉमिक्स यूनिवर्स में सबसे शक्तिशाली नायिका, कैप्टन मार्वल बनने के लिए मानसिक रूप से तैयार करने में भी मदद की।

"कैप्टन मार्वल का एक अहम हिस्सा उसकी ताकत होती है" लार्सन ने कहा। "मुझे पता होता कि अगर मैं उस चीज़ से गुज़र सकती हूँ, तो मैं उसके और करीब जा पाऊँगी और मैं उसे नहीं समझ पाऊँगी।"


मार्वल स्टूडियो की कैप्टन मार्वल भारत में ८ मार्च २०१९ को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है।

स्वरा भास्कर के कहानीवाले की पहली फिल्म कृष्णा सेन बायोपिक - क्लिक करें 

स्वरा भास्कर के कहानीवाले की पहली फिल्म कृष्णा सेन बायोपिक


हाल ही में "कहानीवाले" नामक प्रॉडक्शन हाउस लॉच करने के बाद, स्वरा भास्कर और उनके भाई इशान ने अपनी पहली फिल्म की घोषणा कर दी है| यह फिल्म कृष्णा सेन उर्फ़ स्वीटी सेन के जीवन पर आधारित होगी।

कृष्णा सेन ने आदमी होने का दावा किया था और २ महिलाओं के साथ शादी की थी| कृष्णा सेन एक ऐसी महिला की कहानी है जो वास्तविक रूप में जिज्ञासु और अविश्वसनीय है, जिसने दुनिया को चार साल तक विश्वास दिलाया कि वह एक पुरुष है और कथित तौर पर इंटरनेट पर उन्होंने कई महिलाओ को बहकाया और उनसे विवाह किया|

इस फिल्म की स्क्रिप्ट अभी लिखी जा रही है l निर्माताओं ने मिस. सेन के जीवन के राइट्स को विशेष रूप से खरीद लिया है और  अगले कुछ महीनों में इसका प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो जायेगा और इसी साल फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी|

ईशान कहते हैं, "अनारकली ऑफ आरा, निल बट्टे सन्नाटा, वीरे दी वेडिंग हो या स्वरा की नई वेब सीरीज "इट्स नॉट डेट सिम्पल" इन सब में स्वरा ने बहुत बोल्ड और चुनौतीपूर्ण रोल किये है| हम स्वरा के लिए ऐसी ही कहानी की तलाश में थे जो उनकी पिछली फिल्मों की परफॉरमेंस को मैच करेंकृष्णा सेन की कहानी एक रहस्यमय वास्तविक जीवन चरित्र को चित्रित करने के साथ-साथ बड़े परदे पर एक सच्ची कहानी को जीवंत करने के लिए सही विकल्प है| उनके बिंदास रवैये और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को निभाने की क्षमता के चलते, स्वरा ही, इस बायोपिक में शीर्षक भूमिका निभाने के लिए आदर्श विकल्प बनती है. ऐसा ईशान ने कहा.


ईशान ने आगे कहा की "ऐसे फिल्ममेकर जीनके पास अच्छी स्क्रिप्ट और स्टोरी है, पर उन्हें फिल्म बनाने का मौका नही मिलता ऐसे लोगो को हम हमारे प्रॉडक्शन हाऊस द्वारा सपोर्ट करना ही, यह हमारा उद्देश् है।"

Marshmello Goes Bollywood  with Pritam  - क्लिक करें 

Marshmello Goes Bollywood -- Collaboration with Pritam Sparks New Era of Global Starpower


JioSaavn brings Marshmello and Pritam together for global record, “BIBA”
Powered by Artist Originals (AO), the famously-anonymous DJ is releasing his first Hindi track with renowned singer and composer, Pritam
The music video will have a Bollywood-esque treatment and look from the house of Dharma Productions & Student of the Year 2 Director, Punit Malhotra
(Mumbai, IN and New York, NY) February 1, 2019 – In an industry first, electronic dance music DJ-producer Marshmello and Bollywood’s most sought after music-composer Pritam are releasing “BIBA” today, a collaborative track. As the latest release from Artist Originals (AO), JioSaavn’s in-house music label for independent artists, “BIBA” is Marshmello and Pritam’s first project together.

“BIBA,” which is now live for streaming worldwide, represents an increasingly multicultural music industry that weaves together genres, languages and starpower across borders. The uplifting, romantic track combines the pure emotion and joy of Bollywood with Marshmello’s world-class contemporary production that fills stadiums and festival-grounds around the world. The track also features Indo-Kiwi artist and Youtube phenomenon Shirley Setia.

Marshmello, who has more than 20 million combined social media followers, has consistently landed at the top of global dance charts since his 2016 breakout single, “Alone,” the video for which is at 1 billion views on YouTube. His latest smash hit single "Happier" with Bastille topped the charts around the world, with cumulative streams nearing one billion. His signature chilled out vibe, undeniable talent and mysterious profile earned him No. 5 on U.S. dance charts for his album Joytime, climbing to No. 1 in 2018 with Joytime II. Marshmello is currently nominated for six iHeartRadio Music Awards, including Best New Pop Artist, Best Dance Artist, and Best Producer. Marshmello won his first American Music Award for “Best Electronic Artist” at the 2018 AMA's and a 2018 MTV EMA Award for "Best Electronic Artist.” Slated to be one of the highest-earning DJs in 2019, Marshmello graced the cover of the 2018 Forbes 30 Under 30 issue. Forbes included his manager Moe Shalizi on the list and called Marshmello “infinitely scalable.”


 “I went to India for the first time ever a few years ago and I had no clue how much it would change me. The amount of love, strength and compassion the people of India have is remarkable. I’ve never been somewhere where I felt so appreciated and loved by so many and from that moment on it became one of my favorite places and I always wanted to do something for the culture.” Marshmello stated. “When I connected with Pritam, I told him we have to do something fun together, something that makes you want to get up and dance and I think Biba is perfectly that. I’m excited for the world to hear it!”

Entirely in Hindi, “BIBA” could be viewed as Marshmello’s most directly cross-cultural project to date. His collaborator is Bollywood’s most successful composer, having scored music for more than 100 Indian films. And with an understanding of popular music, JioSaavn saw Pritam as a natural fit for the track. For “BIBA,” Pritam experimented with genres and created completely new sounds.

Pritam added, "Marshmello's team and I wanted to collaborate on music that would be very popular and still retain that Indian sound, something that could play at weddings. I enjoyed working on 'BIBA' with him and the experience allowed me to see why he is the biggest music producer."  

Pritam’s new track with Marshmello is powered by AO. The genesis of the collaboration came through JioSaavn COO, Gaurav Sharma, and represents the significant role JioSaavn continues to play in bridging the Western and Indian music industries. Previously, JioSaavn facilitated a viral Dillon Francis remix of the 2017 AO hit “Bom Diggy” by Zack Knight and Jasmin Walia. When Sharma and Shalizi met in 2018, plans were already underway to leverage JioSaavn’s platform and user base to elevate Indian culture and music across the globe.  With Marshmello looking for new ways to engage with his global fans, Sharma and Shalizi quickly saw an opportunity to align.


“When I first met Moe, he told me he grew up in a house that had Devdas and SRK (Shahrukh Khan) movies playing all day. Music is an incredible way for cultures to connect and find common ground, and that was really the genesis of all of this. Mello wanted to make music that was authentic to India for the millions of fans he had here. He wanted to be part of the culture - not just feature in it, and that meant a lot to us.” Sharma, COO – JioSaavn, said about the release.  “Music in India is evolving - it’s taking more risks, it’s becoming more artist driven, and it’s becoming more international. BIBA represents all of that. For JioSaavn, we’re going to continue to be the platform for both Indian and International artists to build, collaborate, succeed, and bring our culture to the global stage. This is just the beginning.”

Stay tuned for the forthcoming music video for “BIBA,” which will be directed by superstar filmmaker, Punit Malhotra. The director will also be releasing one of the most anticipated films of 2019, Student of the Year 2 in May.

As part of the collaboration, Marshmello will perform select shows in India. Fans can catch him at Supersonic Arena in Hyderabad (February 15th); Huda Grounds in New Delhi (February 16th); and Supersonic Festival in Pune (February 17th). Top Indian electronic act and fellow AO artists, Lost Stories, will be joining Marshmello for the mini-tour. 



JioSaavn’s AO, which was launched in 2017, is the first full-spectrum streaming label and artist platform to develop, distribute and market South Asian talent from around the world.  AO artists have consistently landed at the top of the charts.  “Bom Diggy”by Zack Knight and Jasmin Walia was #1 on iTunes India for approximately 3 months and has been streamed more than 75 million times. Prateek Kuhad’s folk-pop title track “cold/mess” was #1 on iTunes Charts for approximately 2 weeks. 


AO artists have gained global notoriety with unprecedented industry access and large-scale marketing campaigns.  Queens rapper Anik Khan found himself on a Times Square billboard for his "Big Fax" anthem for immigrant pride. Next up is a forthcoming LP for California alt-soul vocal sensation, Sid Sriram.



मालोबिका चाहे बॉलीवुड की फ़िल्में- क्लिक करें 

मालोबिका चाहे बॉलीवुड की फ़िल्में

 


पिछले दिनों, मुंबई के एंजेल स्टूडियो में, बांगला फिल्मों की नायिका और गायिका मालोबिका बनर्जी ने अपने गाये गीत का विडियो शूट किया।

कील करदा बोल वाला गीत शब्बीर अहमद ने लिखा है और राज आशु ने संगीतबद्ध किया है। इस गाने के विडियो के लिए मालोबिका ने तीन दिनों तक रिहर्सल की थी। इस विडियो को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

मालोबिका बनर्जी ने कई विज्ञापन फ़िल्में और बांगला भाषा की लीक से हट कर फ़िल्में की हैं। वह मिस कोलकत्ता भी रह चुकी हैं।


राज मुख़र्जी की फिल्म मिस्टर फन्टूश (२००८) से फिल्म डेब्यू करने वाले मालोबिका की उल्लेखनीय बांगला भाषा की फिल्मों में चोराबली, सदा कैनवास, कताकुती कोखोनो, बिदे बोलो न, माते बोहु करी नि जा, मिस्टेक काठमांडू, और मिस्टर भादुरी के नाम उल्लेखनीय हैं 

मालोबिका जी म्यूजिक कंपनी के द्वारा जारी शाहिद माल्या के गाये सिंगल दिलबर में भी काम किया है । वह कनिका कपूर के म्यूजिक विडियो प्रेटी गर्ल में भी काम कर चुकी हैं 

बांगला फिल्मो के बावजूद मालोबिका की इच्छा बॉलीवुड फ़िल्में, ख़ास तौर पर मेघना गुलजार, संजय लीला भंसाली और करण जौहर की फ़िल्में करने की है । शायद कील करदा इसमे उनकी कोई मदद कर दे. 


VARTAK NAGAR opens  Jharkhand International Film Festival  - क्लिक करें 

VARTAK NAGAR opens Jharkhand International Film Festival


‘VARTAK NAGAR’ – a Hindi feature film produced by Amit Agarwal, under his banner Adarsh Telemedia, has been selected as the opening film at JIFF (Jharkhand International Film Festival), 2019. 

The film, directed by Atul Taishete, features Jimmy Sheirgil and Raghu Ram in pivotal roles. It is a story of four kids and their friendship against the backdrop of the Bombay Mills strike that took place in the 1980s. 

VARTAK NAGAR is ready for release and is on festival rounds at the moment. Already screened at CINEQUEST FILM FESTIVAL (San Jose, California, USA) and KOLKATA INTERNATIONAL FILM FESTIVAL (Kolkata, India) the film got selected as the Opening Film at JIFF – JHARKHAND INTERNATIONAL FILM FESTIVAL (Ranchi, Jharkhand).

Amit Agarwal started Adarsh Telemedia in 2005 in Kolkata and from a film post-production studio in Kolkata, he ventured into film production. Beginning with Bengali Film ASTRA in 2012, Amit graduated to Bollywood when he initiated as producer the Hindi film M.S. DHONI - THE UNTOLD STORY. Later he produced the film SIMRAN starring Kangana Ranaut which was released in 2017. 


He is also the Producer of Hindi Film RAAHGIR being directed by internationally acclaimed filmmaker GOUTAM GHOSE. RAAHGIR was entirely shot in Jharkhand (Ranchi surroundings and Netarhat). The film would travel to various film festivals across the globe and thereafter would have its theatrical release. 

Amit is also working as the Director of AJOOBA, an animation film in Hindi which has Gulshan Grover, Tisca Chopra and Mukesh Khanna as the lead voice cast. 


Amit Agarwal feels that Jharkhand has immense scope of development in this segment. It has very talented artistes and technicians who just need little motivation and support to showcase themselves. Amit also feels that Jharkhand has beautiful natural locations which are very rare and filmmakers around the world should be made aware of this. He is very thankful to Jharkhand Film Development Corporation for coming up with the idea of Subsidy Policy which according to him is one of the biggest opportunities for all genres of filmmakers. He is also very thankful to JIFF – Jharkhand International Film Festival for starting an event of such a scale, where filmmakers, both national and international are participating to screen their films.


फिल्म हॉब्स एंड शॉ का ऑफिसियल ट्रेलर - क्लिक करें 

फिल्म हॉब्स एंड शॉ का ऑफिसियल ट्रेलर

Friday, 1 February 2019

लक्ष्मी राय की तमिल फिल्म नीया २ का ट्रेलर

नवोदय टाइम्स ०१ फरवरी २०१९

नितेश तिवारी के कॉलेज जीवन से प्रेरित है छीछोरे के उपनाम


लेखक-निर्देशक नितेश तिवारी वर्तमान में साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ काम कर रहे हैं।

फिल्म निर्माता ने सभी कलाकारों के किरदारों के नाम और उपनाम का खुलासा किया है। जबकि एक किरदार (वरुण शर्मा) को सेक्सा कहा जाता है, क्योंकि वह हमेशा सोने की फिराक में रहता है, वही एक का नाम एसिड है।

फिल्म के पहले पोस्टर में यह खुलासा किया गया था कि यह फिल्म दो युगों में स्थापित हैं, जिसमें एक साल 1992 कॉलेज में स्थापित है और दूसरा वर्तमान समय में।

विचित्र नाम रखने के कारणों को साझा करते हुए, नितेश तिवारी ने कहा, "मैंने हॉस्टल में चार साल बिताए हैं और मेरे आईआईटी के दिनों के दौरान, लोगों का नाम रखना और टैग करने की परंपरा हुआ करती थी। जिन उपनामों को हम रखा करते थे, वे लोगों के नाम और संदर्भ के आधार पर पारंपरिक से लेकर बेहद अजीब हुआ करते थे।

निर्देशक ने आगे कहा, “पोस्टर में आपने जो नाम देखे हैं वे मेरे हॉस्टल से उत्पन्न हुए हैं लेकिन हमने उन्हें पात्रों के अनुरूप बनाया है। उदाहरण के तौर पर, 'एसिड' एक बहुत ही क्रोध वाला आदमी है, 'मम्मी' घरेलू लड़का है और अपनी माँ को सबसे ज्यादा याद करता है। अजीब बात यह है कि आपके तथाकथित रूममेट आपको हमेशा उपनामों से बुलाएंगे और यहाँ तक कि मैं अभी भी ऐसा ही करता हूं। आईआईटी बॉम्बे से मेरे दोस्तों के निक नेम गुप्पा, गुच्ची, पूक, बी-जीरो, दर्द कुमार, स्किनी, भिंडी, डंडा और बहुत सारे हैं। "

हाल ही में रिलीज किए गए मज़ेदार पोस्टर में प्रसिद्ध हिंदी कहावत 'कुत्ते की दुम टेड़ी की टेडी' सबसे ऊपर देखने मिली और फ़िल्म की कास्ट युवा और बूढ़े जैसे दो वर्शन में नज़र आ रही है जो एक शानदार और अनोखी कहानी का संकेत दे रही हैं।

फ़िल्म में श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत के साथ प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे, सहर्ष शुक्ला और नवीन पोलिशेट्टी जैसे कलाकार नज़र आएंगे।


फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले "छिछोरे" प्रस्तुत करने के लिए तैयार है जो साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित होगी। फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ द्वारा सह-निर्मित यह फ़िल्म नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित है।

फ़िल्म इस साल ३० अगस्त, २०१९ को देशभर में रिलीज होगी।

बीएसएफ ने किया यामी गौतम का सम्मान - क्लिक करें 

बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस की डरावनी अमावस !


आज रिलीज़ हो रही फिल्म अमावस से,  रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार कर ने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की वापसी हो रही है।  हालाँकि, नरगिस फाखरी का, अमावस जैसी हॉरर फिल्म से वापसी करने का प्रयास करना उनकी मज़बूरी ज़्यादा है। इस प्रकार से नरगिस फाखरी हिंदी फिल्मों की कुछ बड़ी  एक्ट्रेस में शुमार हो जाती हैं, जिन्होंने हॉरर फिल्मों में अभिनय किया। परन्तु, मधुबाला से लेकर अनुष्का शर्मा तक, इन अभिनेत्रियों की हॉरर फ़िल्में उनके नाकाम करियर का परिणाम नहीं थी ।  

मधुबाला की महल (१९४९) - निर्देशक कमाल अमरोही की बतौर निर्देशक पहली फिल्म महल को हिंदुस्तान की पहली हॉरर फिल्म कहा जाता है।  हालाँकि, इस फिल्म में, दर्शकों को डराने की कोई अतिरिक्त कोशिश नहीं की गई थी।  इस फिल्म की नायिका मधुबाला थी।  अशोक कुमार, एम् कुमार, विजयलक्ष्मी, कनु रॉय, एस नज़ीर, आदि सितारों की बड़ी भीड़ थी।  फिल्म के रहस्य से भरपूर बनाने वाले फिल्म के संगीतकार खेमचंद प्रकाश उस समय के बड़े संगीतकार थे।  फिल्म का संपादन करने वालों मे बिमल रॉय भी शामिल थे।  फिल्म के आएगा आएगा आने वाला आएगा गीत ने  गायिका लता मंगेशकर को स्थापित कर दिया था। अमेरिकी फिल्म द इंकार्नेशन ऑफ़ पीटर प्राउड (१९७५) की कहानी महल की कहानी से प्रेरित थी।

वहीदा रहमान की बीस साल बाद (१९६२) और कोहरा (१९६४)- साठ के दशक में रिलीज़ इन दोनों फिल्मों के निर्माता, निर्देशक, लेखक, नायक और नायिका तथा संगीतकार एक ही थे । बीस साल बाद और कोहरा के निर्माता हेमंत कुमार थे । फिल्म के निर्देशक बिरेन नाग और लेखक ध्रुव चटर्जी थे । नायक बिस्वजीत की नायिका वहीदा रहमान थी । दोनों ही फिल्मों की सह भूमिकाओं में मनमोहन कृष्ण, मदन पूरी और असित सेन थे । फिल्म की सफलता में इसके संगीत का बड़ा हाथ था, जिसे हेमंत कुमार ने दिया था । तमाम गीत भी हेमंत कुमार और लता मंगेशकर ने सोलो गाये थे ।

नंदा की गुमनाम (१९६५)- राजा नवाथे की इस हॉरर फिल्म गुमनाम में सात लोगों को हवाई जहाज से एक वीरान द्वीप में उतार दिया जाता है । वहां एक एक कर उनकी हत्या होने लगाती है । कौन है हत्यारा, इसके रहस्य में दर्शक उलझा रहता था । फिल्म में नंदा की मुख्य भूमिका थी । मनोज कुमार, प्राण, हेलेन, महमूद, मदनपुरी, आदि दूसरे किरदारों में थे । इस फिल्म में शंकर जयकिशन का मधुर संगीत फिल्म की जान था ।

रीना रॉय और रेखा की नागिन (१९७६) और जानी दुश्मन (१९७९)- दरअसल, राजकुमार कोहली की इन दोनों भयावनी फिल्मों में सितारों की भीड़ जुटा कर, गज़ब का भय और रहस्य से भरपूर माहौल बनाया गया था । इन फिल्मों में रीना रॉय और रेखा के अलावा योगिता बाली, मुमताज़, प्रेमा नारायण, नीतू सिंह और बिंदिया गोस्वामी जैसी बड़ी नायिकाओं के अलावा बॉलीवुड के उस समय के कई बड़े अभिनेता मौजूद थे । इन दोनों ही फिल्मों में लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल का मधुर संगीत हिट हुआ था ।

उर्मिला मातोंडकर की भूत (२००३)- निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने फिल्म भूत में अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर के साथ रेखा, नाना पाटेकर, सीमा बिस्वास और विक्टर बनर्जी जैसे सशक्त कलाकारों को शामिल किया था । लेकिन, फिल्म का साउंड ट्रैक दर्शकों की रूह कंपा देता था । यह फिल्म साउंड इफ़ेक्ट के कारण लाजवाब थी । 

विद्या बालन और अमीषा पटेल की भूल भुलैया (२००७) - प्रियदर्शन की फिल्म भूल भुलैया अपने साइकोलॉजिकल थ्रिलर विषय के कारण दर्शकों को डराने में कामयाब होती थी । इस फिल्म में, अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी आहूजा, परेश रावल, आदि सितारों की मौजूदगी ने फिल्म को काफी दिलचस्प बना दिया था ।

अनुष्का शर्मा की परी (२०१८)- प्रोसित रॉय निर्देशित परी की निर्माता भी अनुष्का शर्मा थी । यह फिल्म अनुष्का शर्मा द्वारा खुद पर किये गए एक्सपेरिमेंट और दहला देने वाले दृश्यों की कारण याद की जाती है । 

भारत के फ़क़ीर वेनिस में - क्लिक करें 

भारत के फ़क़ीर वेनिस में


आनंद सुरपुर की फिल्म द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस मानव व्यवहार की है।  फिल्म में फरहान अख्तर एक ठग की भूमिका में हैं, जिसे एक ऐसे व्यक्ति को लाने का जिम्मा सौंपा गया है, जो रेगिस्तान में समाधी ले सके। फरहान अख्तर मुंबई में झुग्गी में रहने वाले अपने मित्र को ऐसा साधु बना कर ले जाते है। अब यह बात दूसरी है कि सब कुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है।  फिल्म में फरहान अख्तर के दोस्त की भूमिका अनु कपूर कर रहे हैं। यह फिल्म १० साल पहले बन कर पुरी हो चुकी थी।  लेकिन, कुछ झंझटों के कारण तब  रिलीज़ नहीं हो सकी।  अगर रिलीज़ हो जाती तो आज की चर्चित कुछ फ़क़ीर, साधु या बाबा वाली फिल्मों की कड़ी में सबसे आगे होती।


पीके (२०१४)- राजकुमार हिरानी की व्यंग्य हास्य ड्रामा फिल्म पीके  में सौरभ शुक्ल ने तपस्वी बाबा की भूमिका की थी। आमिर खान का एलियन किरदार पीके इस बाबा की पोल खोलता है।  फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक पत्रकार जगत जननी साहनी की  थी, जो सुशांत सिंह  राजपूत के पाकिस्तानी प्रेमी सरफराज यूसुफ़ से प्रेम करती है।


ओएमजी - ओह माय गॉड (२०१२)- निर्देशक उमेश शुक्ल की फिल्म ओएमजी ओह माय गॉड में परेश रावल का किरदार भगवान् के अस्तित्व पर सवाल लगाता रहता है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान् कृष्ण की भूमिका की थी।  यह फिल्म बाबाओं और मुस्लिम धर्म गुरुओं की पोल खोलती थी।  फिल्म  में मिथुन चक्रवर्ती बाबा लीलाधर महाराज, गोविन्द नामदेव ने सिद्धेश्वर महराज और पूनम झावर ने गोपी मैया की भूमिका की थी।


सिंघम रिटर्न्स (२०१४)- अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स में अमोल गुप्ते ने सत्यराज चंद्र बाबा की भूमिका थी।  रोहित शेट्टी ने फिल्म में ढोंगी बाबाओं और नेताओं के गठजोड़ को  दिखाया था। 


धर्म संकट में (२०१५) - फवाद खान निर्देशित फिल्म धर्म संकट में  नसीरुद्दीन शाह ने एक ढोंगी बाबा नीलानंद की भूमिका थी।  यह फिल्म परेश रावल की फिल्म ओह माय गॉड का एक्सटेंशन लगती थी। लेकिन, प्रभावहीन साबित होती थी। 


ग्लोबल बाबा (२०१६)-  निर्देशक मनोज तिवारी की फिल्म ग्लोबल बाबापाखंडी बाबाओं का पर्दाफाश करने वाली फिल्म थी।  इस फिल्म में अभिमन्यु सिंह फ़र्ज़ी बाबा चिल्लम पहलवान बने थे।



जादूगर (१९८९)-  निर्देशक प्रकाश मेहरा और अभिनेता अमिताभ बच्चन की जोड़ी की आखिरी फिल्म जादूगर की कहानी दिलचस्प थी।  फिल्म में अमरीश पूरी ने महाप्रभु जगतसागर  चिंतामणि की भूमिका की थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और अमरीश पुरी पुत्र और पिता की भूमिका में थे।  अमरीश पुरी का किरदार जादू के कुछ गुर जानता है।  उसी के बल पर खुद को दैवीय शक्ति का मालिक बता कर लोगों को ठगता है।  अमिताभ बच्चन का चरित्र गोगा अपने जादू से उसकी पोल खोलता है।  यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।

एस्केप  रूम का ट्रेलर - क्लिक करें

Thursday, 31 January 2019

एस्केप रूम का ट्रेलर

सस्पेंस है कि अमावस रिलीज़ होगी या होगा झोल



नरगिस फाखरी की वापसी फिल्म अमावस की रिलीज़ की तारीख़ तीसरी बार बदल दी गई है।

सचिन जोशी के साथ नरगिस की इस हॉरर फिल्म को पहले ११ जनवरी को रिलीज़ होना था। चूंकि, जनवरी में, ख़ास तौर पर ११ जनवरी को बहुत सी फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही थी, इसलिए फिल्म अमावस की रिलीज़ १ फरवरी तक के लिए टाल दी गई।


भूषण पटेल निर्देशित हॉरर फिल्म अमावस, नरगिस फाखरी की वापसी के लिहाज़ से खास मानी जा रही थी। फिल्म के निर्माता चाहते थे कि फिल्म के प्रमोशन में नरगिस ज़रूर हिस्सा ले। नरगिस ने शुरू में प्रमोशन में हिस्सा लिया। सचिन जोशी के साथ फोटोशूट किये।  इंटरव्यू भी दिए।

लेकिन, नरगिस का इंटरव्यू लेते समय पत्रकारों की रूचि फिल्म के बारे में, नरगिस के रोल के बारे में जानने के बजाय नरगिस की निजी ज़िन्दगी में ज़्यादा  थी। उन्होंने नरगिस से उनके प्रेमियोंउनसे टूटन और कथित गर्भ की खबरों पर ज़्यादा सवालात किये।


इससे नरगिस नाराज़ हो गई।  उन्होंने  पूछने वाले पत्रकारों को कड़े जवाब भी दिए। कई इंटरव्यू कैंसिल भी कर दिए। एक दिन यकायक उड़ चली अपने देश।

निर्माता उनकी वापसी की बात जोहते रहे। नरगिस वापस नहीं लौटी। ऐसे में निराश निर्माताओं ने, अमावस की रिलीज़ की तारीख़ १ फरवरी के बजाय ८ फरवरी कर दी। अब यह नरगिस फाखरी की अमावस ८ फरवरी को रिलीज़ होगी।


इसी तारीख़ को, निर्देशक विभास अरोरा की जिमी शेरगिल, युविका चौधरी और यशपाल शर्मा की ड्रामा फिल्म एसपी चौहाननिर्देशक अजय यादव की विक्रांत मस्तल, अंतरा बनर्जी और मधुमिता बिस्वास की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म सस्पेंस, निर्देशक विक शक्ति के की विक शर्मा और राशूल टंडन अभिनीत कॉमेडी ड्रामा फिल्म झोल और योगेश मिश्रा की अकबर खान, दीना उप्पल और मोहित गौर अभिनीत एक्शन ड्रामा फिल्म पार्किंग क्लोज्ड भी रिलीज़ हो रही है।  



प्रियंका चोपड़ा बनेंगी ओशो की माँ शीला - क्लिक  करें