Monday, 20 May 2019

अब Dinesh Vijan बनायेंगे Karan Johar की ‘Shiddat’ !


निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) और भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने शिद्दत (Shiddat) बनाये जाने का ऐलान किया है। इस फिल्म में सनी कौशल (Sunny Kaushal), राधिका मदान (Radhika Madan), मोहित रैना (Mohit Raina) और डायना पेंटी (Diana Pentty) मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को भावुक प्रेम कहानी बताया गया है। श्रीधर राघवन (Sridhar Raghvan) और धीरज रतन (Dheeraj Rattan) की लिखी फिल्म का निर्देशन ज़हर, कलयुग और जन्नत सीरीज की फिल्मों के निर्देशक कुणाल देशमुख (Kunal Deshmukh) करेंगे।

यहाँ याद आती है दो साल पहले जोर शोर से ऐलान की गई करण जौहर (Kaan Johar) के साथ साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म शिद्दत (Shiddat) की। यह फिल्म उस समय श्रीदेवी (Sridevi) के कारण चर्चा में आई। क्योंकि, फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और अलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी चौथी बार बनने जा रही थी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी थे। यह फिल्म इस लिहाज़ से कास्टिंग कू थी, क्योंकि फिल्म में श्रीदेवी के साथ संजय दत्त की जोड़ी गुमराह (१९९३) के बाद बन रही थी। फिल्म का निर्देशन नितेश दंगल तिवारी (Nitesh Tiwari) करने जा रहे थे। अब यह बात दीगर है कि श्रीदेवी का अकस्मात् निधन हो गया।



श्रीदेवी (Sridevi) के निधन के बाद, शिद्दत (Shiddat) के खेमे में सन्नाटा छा गया था। कुछ समय बाद, फिल्म शिद्दत में, श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को लिए जाने की खबर आई। मगर बाद में खबर आई कि शिद्दत वह फिल्म नहीं थी, जिसके लिए श्रीदेवी को लिया गया था। पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और माधुरी दीक्षित को लिए जाने की खबर भी उतनी ही सच्ची थी। यह फिल्म शिद्दत नहीं कलंक (Kalank) थी। बाकी बड़ी फ्लॉप फिल्म का इतिहास है।

अब दिनेश विजन (Dinesh Vijan) ने शिद्दत (Shiddat) बनाने का ऐलान किया है। यह फिल्म दो जोड़ों की भावुक प्रेम कहानी है। शिद्दत प्रेम की उस शिद्दत को दिखाने वाली है, जिसमे प्रेम के लिए कुछ भी किया जा सकता है, किसी भी दूरी को तय किया जा सकता है। फिल्म की दो जोडियाँ सनी कौशल (Sunny Kaushal) और राधिका मदान (Radhika Madan) तथा मोहित रैना (Mohit Raina) और डायना पेंटी (Diana Pentty) की हैं। शिद्दत की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी तथा फिल्म को अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ किया जायेगा।


रीमेक न बनाए तो भी बना सकते हैं Satte Pe Satta - क्लिक करें 

रीमेक न बनाए तो भी बना सकते हैं Satte Pe Satta


क्या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) फिल्मों की पनौती बन गए हैं। वह जिस फिल्म में कैमियो करते हैं, फिल्म धडाम हो जाती है। उनकी नायक वाली पिछली दो-तीन फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई हैं। जिस फिल्म में भी वह अभिनय करना चाहते हैं, वह किसी न किसी कारण से अटक जाती है। अब सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक भी उसी रास्ते पर जाता नज़र आ रहा है।

पिछले दिनों, फराह खान (Farah Khan) ने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के साथ कोई फिल्म बनाने की मंशा जाहिर की थी। वह शाहरुख़ खान के ही साथ मैं हूँ न (Main Hoon Na) का सीक्वल बनाना चाहती थी। अभी इस फिल्म पर बात नहीं बन पाई है। लेकिन, खबर थी कि शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की मुख्य भूमिका वाली, १९८२ में रिलीज़ राज एन सिप्पी (Raj N Sippy) निर्देशित फिल्म सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक करना चाहते हैं। बाद में फराह खान और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इस remake का ऐलान भी किया था।


ऐसा लगता है कि सत्ते पे सत्ता के रीमेक को भी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की पनौती लग गई है। खबर है कि सत्ते पे सत्ता के रीमेक के आड़े कानूनी दांवपेच आ रहे हैं। फिल्म के निर्माता सिप्पी एंड संस तो नहीं, संजय दत्त (Sanjay Dutt), अष्टविनायक प्रोडक्शनस (Ashtvinayak Productions) और डायरेक्टर शोहम शाह (Shoham Shah) इस रीमेक के आड़े आ रहे हैं। क्योंकि इन लोगों ने आठ साल पहले इस फिल्म का रीमेक करने के अधिकार ले लिए थे। इन लोगों की अड़चन फिल्म के रीमेक को रोक सकती है।


अब सवाल है कि क्या इस अड़चन को दूर करने का कोई रास्ता है ? यहाँ ध्यान रखना होगा कि सिप्पियों ने सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta), हॉलीवुड फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स (Seven Brides For Seven Brothers) पर बनाई थी। हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) १९५४ में रिलीज़ हुई थी। कॉपी राईट एक्ट (Copy Right Act) के अनुसार ६० साल बाद कोई भी रचना किसी कॉपी राईट के तहत नहीं आती।

शेट्टी और खान के पास दो रास्ते हैं। एक यह कि वह किसी न किसी प्रकार से अष्टविनायक (Ashtvinayak) से सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक बनाने के अधिकार प्राप्त कर लें। दूसरा रास्ता यह है कि वह यह प्रमाणित कर दें कि उनकी फिल्म, सत्ते पे सत्ता का नहीं, हॉलीवुड फिल्म Seven Brides For Seven Brothers की  रीमेक है। उस दशा में इन लोगों की फिल्म कॉपी राईट के झमेले में नहीं फंसेगी।

देश की एकांगी तस्वीर पेश करते Bollywood के 'Nakkash' !


पत्रकार से फिल्म निर्देशक बने जैगम इमाम (Zaigham Imam) की फिल्म नक्काश (Nakkash) की कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर, बनारस के मंदिरों में नक्काशी करने वाले मुस्लिम नक्काश अल्लाह रखा की है। राजनीतिक हलचलों के बीच अल्लाह रखा को अपना काम चोरी-छुपे करना पड़ता है। हालाँकि, उसे मंदिर के ट्रस्टी का संरक्षण प्राप्त है। फिल्म की कहानी में एक दिन भेद खुलता है। तब क्या होता है ?


नक्काश और नक्काश जैसी बहुत सी फ़िल्में इधर एक साल में बनाई गई है। इन ज़्यादातर फिल्मों का विषय साम्प्रदायिक एकता और भाई चारा है। लेकिन, इनमे से ज़्यादातर फ़िल्में किसी ख़ास रुझान से बनाई गई प्रतीत होती हैं। इन फिल्मों का प्रचार भी इसी रुझान के तहत किया जाता है। अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की फिल्म मुल्क (Mulk), हामिद (Hameed), राम की जन्मभूमि (Ram Ki Janmbhoomi), आदि संतुलित फ़िल्में बन कर नहीं उभरती। इसीलिए यह फ़िल्में Festivals के अलावा सामान्य दर्शकों के बीच अपनी जगह नहीं बना पाती।


बॉलीवुड तो ख़ास तौर पर एकांगी फ़िल्में बनाने लगा है। आमिर खान (Aaamir Khan) की पीके (PK), धर्म संकट में (Dharm Sankat Mein) , आदि फिल्मों पर हिन्दू धर्म को निशाना बनाने के आरोप लगे। केदारनाथ (Kedarnath), कलंक (Kalank), माय नेम इज खान (My Name Is Khan) तो मुसलमान लडके से हिन्दू लड़की के प्रेम का कथानक दिखाते दिखाते बदनीयती का शिकार हो गई। अल्बर्ट पिंटू को गुस्सा क्यों आता है (Albert Pinto Ko Gussa Kyon Aataa Hai) के निर्माता को देश में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार नज़र आया।



इस लिहाज से नक्काश (Nakkash) से उम्मीदें बाँधी जा सकती है. यह उम्मीद इस फिल्म के बाप बेटे के बीच के संवाद से होती है. यह किसका घर है !” “भगवान् का” “यह भगवान् कौन है?” “अल्लाह मिया का भाई !साधारण से शब्दों से तैयार यह संवाद अपना सन्देश देने में कामयाब होता है। जबकि बाकी फ़िल्में भाषणबाज़ी करती हुई देश को लांछित करती लगती थी।


नक्काश (Nakkash) के अलावा, निर्देशक लोमहर्ष (Lomharsh) की फिल्म ये है इंडिया (Yeh Hai India) भी भारत की सकारात्मक तस्वीर पेश करती है। ब्रिटेन में रह रहे २५ साल के एनआरआई के दिमाग में भारत की एक पिछड़े हुए, बड़ी आबादी वाले, प्रदूषित और गरीब देश की है। जब वह भारत आता है तब उसे पता है कि देश ने क्या क्या प्रगति कर ली है। देश के प्रति उसकी विचारधारा बदल जाती है।

Malaal का ट्रेलर देख का हो सकता है मलाल !- क्लिक करें 

Malaal का ट्रेलर देख का हो सकता है मलाल !

Sunday, 19 May 2019

Bollywood की Horror Genre की फ़िल्में


भारत के प्रमोशन के दौरान एक चैट शो में अली अब्बास ज़फर के साथ बात करते हुए कैटरीना कैफ ने कहा कि वह अली की अगली हॉरर फिल्म में काम करना चाहेंगी। इस पर अली ने जवाब दिया कि उन्होने कैटरीना के लिए एक अच्छी हॉरर फिल्म लिख रखी है। हालाँकि,  इन दोनों की बातचीत मज़ाकिया लहजे में थी। लेकिन सोशल मीडिया सक्रिय  हो गया। कैटरीना कैफ की अगली फिल्म के हॉरर जॉनर पर बहस होने लगी। इसे देखते हुए कैटरीना कैफ के प्रवक्ता को सफाई देनी पड़ी कि कैटरीना कोई हॉरर फिल्म नहीं करने जा रही। लेकिन, सफाई में भी हॉरर फिल्म की गुंजाईश थी। बयान में कहा गया था, "बिलकुल, जब कैटरीना कैफ अपने  कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने का फैसला करेंगी तो वह कोई हॉरर फिल्म ज़रूर करेंगी ।  बेशक यह हॉरर फिल्म कॉमेडी जॉनर की हो सकती है, स्त्री जैसी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया ।" यानि, कैटरीना कैफ लोकप्रिय हॉरर कॉमेडी जॉनर की किसी फिल्म में काम कर सकती हैं ।

पसंदीदा हॉरर
हॉरर, बॉलीवुड का पसंदीदा जॉनर रहा है। अलबत्ता बॉलीवुड में हॉरर ने उतार-चढ़ाव देखें हैं। कभी इस जॉनर को बड़े निर्माताओं और एक्टरों का संरक्षण मिला, तो कभी यह बी ग्रेड के मामूली एक्टरों की फिल्मों तक सीमित हो गया।  आम तौर पर बॉलीवुड की हॉरर फिल्मे किसी भुतही हवेली या मकान तक सीमित रहती है।  अब यह हॉरर हवेली से निकल कर बाहर आता लगता है।

विक्की कौशल की हॉरर फिल्म
गुजरात में एक पुराने शिपयार्ड पर शूटिंग करते हुए, एक्टर विक्की कौशल चोट खा बैठे। यह फिल्म पुराने जहाज में भुतहा गतिविधियों पर है। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में एक शिपयार्ड में खड़े बेकार जहाज पर की जा रही थी।  इस फिल्म के क्लाइमेक्स में विक्की कौशल को भागते हुए दरवाजा खोलना था।  लेकिन, पुराने जहाज का दरवाजा गिर जाने के कारण वह चोटिल हो गए। वह अपने गाल की हड्डी तुड़वा बैठे। उन्हें १३ टाँके लगवाने पड़े। विक्की कौशल के लिए यह डरावना हादसा, नवोदित निर्देशक भानु प्रताप सिंह की डरावनी फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग के दौरान हुआ। इस फिल्म में विक्की कौशल की नायिका भूमि पेड्नेकर है। इस हॉरर फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है।

तमिल कंचना के रीमेक में अक्षय कुमार
बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। अक्षय कुमार १२ साल बाद फिर हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। वह, तमिल फिल्म निर्देशक राघव लॉरेंस की हॉरर कॉमेडी तमिल फिल्म मुनि २/ कंचना के हिंदी रीमेक लक्ष्मी में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म एक आत्मा के बदले की कहानी है। शिखंडी लक्ष्मी उस आत्मा का बदला चुकवाता है। अक्षय कुमार की पिछली हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया हॉरर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी।

एज्रा के रीमेक में इमरान हाश्मी
अक्षय कुमार, जहाँ तमिल हॉरर के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं, वहीँ इमरान हाश्मी भी एक मलयालम हॉरर फिल्म एज्रा के हिंदी रीमेक में अभिनय करने जा रहे हैं। जय के० निर्देशित तमिल भाषा की सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक न्युक्लियर वेस्ट मैनेजमेंट  स्पेशलिस्ट की भूमिका की थी, जिसकी पत्नी एक पुराने बॉक्स को खरीद लाती है। जब वह बॉक्स खोलती है तो उस घर में आत्मा का भयावना खेल शुरू हो जाता है। इमरान हाश्मी हिंदी रीमेक में पृथ्वीराज वाली भूमिका कर रहे हैं। हिंदी रीमेक को जय के० ही निर्देशित करेंगे।

हॉरर मे सलमान खान भी 
भारत के रिलीज़ होने तथा दबंग ३ और इंशाल्लाह की शूटिंग पूरी करने के बाद, सलमान खान एक हॉरर फिल्म कर सकते हैं। इस फिल्म का टाइटल आदमखोर दर्ज कराया गया है। आदमखोर, एक्टर  सलमान खान के फिल्म करियर की दूसरी हॉरर फिल्म होगी। सलमान खान ने, एक मृत रानी के जीवित हो उठने वाली कहानी वाली हॉरर फिल्म सूर्यवंशी में काम किया था। इस फिल्म में शीबा ने सलमान खान की नायिका की भूमिका की थी। सूत्र बताते हैं कि आदमखोर भी सूर्यवंशी जैसे कथानक वाली फिल्म होगी।

बोस्को की डांस हॉरर फिल्म 
मशहूर कोरियोग्राफर जोड़ी बोस्को- सीज़र के बोस्को मार्टिस का इरादा हॉलीवुड की फिल्म स्टेपअप का रीमेक करने का तो नहीं है। लेकिन, वह एक बढ़िया और महंगी डांस हॉरर फिल्म बनाना चाहते हैं। जी स्टूडियोज द्वारा इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया भी जाएगा। फिलहाल, बोस्को फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। लेकिन, उनका इरादा डांस की भिन्न विधाओं को हॉरर में बांधना है। यह भारत की पहली डांस हॉरर फिल्म बताई जा रही है।

हॉरर फिल्म मलंग 
दिशा पाटनी एक हॉरर रोमांस फिल्म मलंग में अभिनय कर रही हैं। टी-सीरीज और लव फिल्म्स के लिए फिल्म मलंग का निर्देशन मोहित सूरी करेंगे। मोहित सूरी की यह तीसरी हॉरर फिल्म होगी।  वह राज़ द मिस्ट्री कंटिन्यूज और मर्डर २ जैसी म्यूजिकल हॉरर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में दिशा पाटनी और आदित्य कपूर, अनिल कपूर और कुणाल मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।

जाह्नवी कपूर डराएंगी
पिछले दिनों, दिनेश विजन ने  राजकुमार राव और वरुण शर्मा की जोड़ी को लेकर हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह अफ़ज़ा का ऐलान किया था। रूह अफ़ज़ा का भूत ऎसी बेचैन आत्मा है, जो नवविवाहिता की सेज की खुशबू से ही बेचैन हो उठता है और उसे पाने के लिए बेताब होने लगता है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए जाह्नवी कपूर को लिया गया है । जाह्नवी की दोहरी भूमिका वाली यह  पहली फिल्म होगी। वह, फिल्म में रूही और अफसाना की दोहरी भूमिका में नज़र आएँगी । इनमे एक रूह यानि भूत होगी तथा दूसरी एक सामान्य लड़की ।



करण जौहर का हॉरर जॉनर
खबर गर्म है कि निर्माता करण जौहर भी हॉरर जॉनर की ओर आकृष्ट हुए हैं। वह स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ और तख़्त के बाद हॉरर फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शनस से यह दूसरी हॉरर फिल्म होगी। इसके पहले करण जौहर ने शोहम शाह के निर्देशन में हॉरर फिल्म काल का निर्माण किया था। २००५ में रिलीज़ इस फिल्म में अजय देवगन, जॉन अब्राहम, विवेक ओबेरॉय, लारा दुत्ता और एषा देओल जैसी बड़ी स्टारकास्ट ली गई थी। उम्मीद की जानी चाहिए कि उनके प्रोडक्शन से दूसरी हॉरर फिल्म भी बड़े सितारों वाली फिल्म होगी।

बदला माहौल, भिन्न कहानियां
बॉलीवुड की आम भयावनी फिल्मों में एक भूतहा घर या हवेली का कैनवास होता है, जहाँ आत्माए भटकती रहती हैं। जो भी उस घर में जाता है, मार दिया जाता है। लेकिन, विक्की कौशल की अनाम फिल्म पानी में स्थिर हो गए पुराने जहाज की हैं, जहाँ जाने वाले लोगों को डरावने अनुभव होते हैं।  जाह्नवी कपूर की फिल्म इस लिहाज़ से भिन्न लगती है कि फिल्म का भूत एक पुरुष है, जो सुहाग की सेज की खुशबू से उत्तेजित हो कर दुल्हन को पाना चाहता है। यह दोनों ही भूमिकाये जाह्नवी कपूर कर रही हैं। वहीँ बोस्को की फिल्म डांस को हॉरर की पृष्ठभूमि पर दर्शाने वाली है। इन फिल्मों में अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे बड़े अभिनय कर सकते हैं।

बॉलीवुड न्यूज़ १९ मई २०१९ - क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ १९ मई २०१९


स्लीपर हिट फिल्म द ताशकंद फाइल्स !
तत्कालीन सोवियत संघ में, ताशकंद में, भारतीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की फाइलें पलटने वाली, ज़ी स्टूडियोज की विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म द ताशकंद फाइल्स हिट फिल्म साबित हो चुकी है. इस फिल्म को स्लीपर हिट फिल्म कहा जा रहा है। जबकि इस फिल्म को कोंग्रेसी मानसिकता वाले समीक्षकों द्वारा वाशआउट घोषित कर दिया गया था। इस फिल्म ने चार हफ़्तों में १४.३५ करोड़ का कारोबार कर लिया है । यह कारोबार इस लिए ज्यादा ख़ास है कि इस दौरान हॉलीवुड की फिल्म एवेंजरस एन्डगेम ने बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का कत्लेआम मचा रखा था । कलंक जैसी बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्म भी खेत रही थी । इस फिल्म को पहली बार मुंबई, दिल्ली, कलकत्ता और बंगलौर में २५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था । बाद में, इस फिल्म को कोल्हापुर, नासिक, हुबली, कोटा, आदि शहरों में भी ले जाया गया । अब पांचवे हफ्ते में भी यह फिल्म १७० स्क्रीन्स पर चल रही है । ख़ास बात यह है कि इस फिल्म मे अब कुछ दमदार नजर न आने वाले नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बासु प्रसाद, मंदिर बेदी, पल्लवी जोशी, विनय पाठक, आदि सशक्त अभिनेताओं ने भिन्न किरदार किये थे । लेकिन, कथानक और सशक्त निर्देशन के दम पर यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में कामयाब हो रही है ।

आनंद पंडित की फिल्म में अमिताभ-इमरान के चेहरे
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत प्यार का पंचनामा २, सरकार ३, सत्यमेव जयते, बाजार और हालिया ब्लॉकबस्टर टोटल धमाल जैसी सफल बनाने वाले आनंद पंडित की रहस्य-रोमांच से भरपूर अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी जोड़ी पहली बार बन रही है । यह कैसी रहस्य-रोमांच फिल्म होगी, इसका पता तो फिल्म की रिलीज़ के बाद चलेगा । लेकिन इस फिल्म का टाइटल और कहानी सबसे ज्यादा रहस्य वाली लगाती है । इस साल मार्च में इस फिल्म का ऐलान करते समय इसे कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म बर्फ बताया गया था । किसी ने इसे खेल बताया था । यह भी बताया गया कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक जज की भूमिका में हैं । अब, जबकि अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की यह फिल्म फ्लोर पर चली गई है, इसका टाइटल चेहरे बताया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन गली गली में चोर है और गॉड तुस्सी ग्रेट हो के निर्देशक रूमी जाफ़री करेंगे । इस फिल्म में कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, धृतमान चक्रबर्ती और रघुवीर यादव के साथ अन्नू कपूर की भूमिकाएँ महत्वपूर्ण हैं। चेहेरे अगले साल २१ फरवरी को रिलीज़ होगी । देखने की बात होगी कि बनते बनते इस फिल्म का टाइटल क्या बन जाता है ?

अक्षय खन्ना की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म २ अगस्त को
अजय बहल द्वारा निर्देशित फिल्म धारा ३७५, भारतीय दंड संहिता की बलात्कार से सम्बंधित महत्वपूर्ण धारा है। इस धारा के दुरुपयोग की खबरे आये दिन अखबारों में छपती रहती है। फिल्म  धारा ३७५, समस्या के इसी पहलू को छूने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना एक  क्रिमिनल लॉयर की भूमिका में हैं। दीवानगी के बाद, अक्षय खन्ना दूसरी बार वकील की भूमिका में नज़र आयेंगे। फिल्म की कहानी बलात्कार के मुक़दमे पर कोर्ट की कार्यवाही पर केंद्रित है। अक्षय खन्ना, बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार राहुल भट के वकील हैं। जबकि, ऋचा चड्डा सरकारी पक्ष की वकील हैं। ऋचा पहली बार वकील की भूमिका में नज़र आएंगी। अक्षय खन्ना अपने काम में माहिर वकील हैं। पर ऋचा चड्डा भी आसानी से हार नहीं मानने वाली हैं। इस फिल्म में बलात्कार की शिकार महिला की भूमिका मीरा चोपड़ा कर रही है। मीरा चोपड़ा, दक्षिण की व्यस्त अभिनेत्री है। वह बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू गैंग ऑफ़ घोस्ट्स से हुआ था। वह अब तक पांच हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं। उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म कलंक थी। फिल्म २ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म के छः दिन बाद, प्रभाष की एक्शन फिल्म साहो रिलीज़ हो रही है। 

विद्या बालन बनेंगी ह्यूमन कंप्यूटर
तुम्हारी सुलू अभिनेत्री विद्या बालन, निर्देशक अनु मेनन की एक अनाम फिल्म में मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी की भूमिका करेंगी। निर्माता विक्रम मल्होत्रा की इस फिल्म की कहानी बेंगलुरु की एक लड़की की है, जिसने अपनी गणित में महारत के बलबूते पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी। शकुंतला देवी का दिमाग कंप्यूटर की तरह काम करता था। शकुंतला देवी के पिता सर्कस में काम करते थे। एक दिन अपनी तीन साल की बेटी को ताश का खेल समझाते हुए, उन्होंने शकुंतला की गणित की क्षमता को पहचान लिया। शकुंतला देवी को मानव कंप्यूटर कहा जाता था। शकुंतला देवी ने, १९८० में लन्दन के इम्पीरियल कॉलेज में १३ अंकों की दो संख्या के गुणा को २८ सेकंड में हल कर दिया था। उनके इस प्रदर्शन के लिए उनका नाम १९८२ में गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था। उन्होंने गणित पर कई पुस्तकें लिखी थी। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के उत्तरार्ध में शुरू होगी। फिल्म को २०२० की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के बारे में, विद्या बालन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “महान दिन। मैथ जीनियस शकुंतला देवी की भूमिका करने के लिए मैं उत्साहित हूँ। एक छोटे शहर की लड़की, जिसने पूरी दुनिया को अपनी आंधी में समेट लिया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह
निर्माता करण जौहर, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के अपने स्टूडेंट सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर जमाने की हरचंद कोशिश कर रहे हैं। करण एक फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद, दूसरी फिल्म लेकर हाज़िर हो जाते हैं। इस कड़ी में उनकी नई फिल्म शेरशाह का नाम भी आ जुड़ा है। फिल्म का ऐलान कुछ समय पहले हुआ था। उस समय फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया था। लेकिन, इतना ज़रूर बताया गया था कि यह बायोपिक फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टेन विक्रम बत्रा के जीवन पर फिल्म होगी। इस भूमिका के लिए ही सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिया गया था। इस किरदार के लिए सिद्धार्थ ने अप्रैल में मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली थी। अब इसी फिल्म की शेरशाह टाइटल के साथ शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म में, सिद्धार्थ से रोमांस करने के लिए, करण जौहर ने किअरा अडवाणी को लिया है। किअरा अडवाणी ने, करण निर्देशित फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी में वाइब्रेशन मशीन का काल्पनिक उपयोग कर, करण जौहर को कुछ इतना प्रभावित कर लिया है कि किअरा, करण की फिल्म कलंक के एक आइटम में तो आई ही, उनकी फिल्म गुड न्यूज़ की सह नायिका भी बन गई।  अब वह शेरशाह की नायिका है। फिल्म का निर्देश विष्णुवर्धन कर रहे हैं। विष्णुवर्धन ने, बिल्ला, सर्वम और आरम्भम जैसी हिट तमिल फ़िल्में निर्देशित की है।

श्रिया पिलगांवकर फिल्म भांगड़ा पा ले में
पिछले साल, फिल्म निर्माण कंपनी टिप्स के रमेश तौरानी की बेटी स्नेह तौरानी के फिल्म निर्देशन में कदम रखने का ऐलान हुआ था।  म्यूजिक कंपनी टिप्स ने कभी ढेरों संगीतमय फ़िल्में बनाई हैं। ऐसे में, रमेश तौरानी की बेटी का गीत संगीत के प्रति झुकाव होना स्वाभाविक ही था। इसलिए, फिल्म का विषय पंजाब की लोकप्रिय नृत्य विधा भंगड़ा लिया गया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए विक्की कौशल के भाई सनी कौशल को लिया गया। फिल्म की कहानी दो मुख्य चरित्रों के प्रेम की है। फिल्म का कथानक अतीत और वर्तमान में घूमने वाला है। मुख्य चरित्र जग्गी सिंह (सनी कौशल) पार्ट टाइम डीजे है। वह भंगड़ा का उस्ताद है।  वह स्थानीय प्रतियोगिताये जीतता हुआ विश्व नृत्य प्रतियोगिता तक पहुंचता है और इसे जीतता है। इस फिल्म को नाम भी कहानी के अनुरूप भंगड़ा पा ले रखा गया। फिल्म की कहानी को, दिलजीत दोसांझ की सफल फिल्म जाट एंड जूलिएट और सरदार जी के लेखक धीरज रतन ने लिखा है। यहाँ ख़ास बात यह है कि रमेश तौरानी की बेटी के लिए फिल्म का निर्माण आरएसवीपी के रॉनी स्क्रूवाला कर रहे हैं। इस फिल्म की नायिका के तौर पर तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस रुखसार ढिल्लों को लिया गया है। अब एक अहम् भूमिका में श्रिया पिलगांवकर को भी शामिल किया गया। श्रिया को पिछली बार वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में देखा गया था।

डिज्नी की अलादीन में बादशाह और अरमान मालिक
डिज्नी इंडिया का अलादीन देसी टच पाने के लिए बेकरार है। डिज्नी ने, बॉलीवुड रैपर बादशाह और गायक अरमान मालिक को अलादीन के हिंदी संस्करण को देसी तडका लगाने का दायित्व सौंपा है।  रैपर बादशाह, डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म अलादीन का एक प्रचार गीत और उसका विडियो तैयार करेंगे। गायक अरमान मालिक को कोई प्रचार गीत नहीं गाना है। मगर वह वॉयसओवर करेंगे। फिल्म में अलादीन के किरदार को अरमान मालिक अपनी आवाज़ देंगे। खबर यह भी है कि इस गीत संगीत से भरी फिल्म के कुछ गीत अरमान मालिक भी गा सकते हैं। डिज्नी का मकसद, अंग्रेजी भाषा की फिल्म को पूरे देश के दर्शकों तक पहुँचाने का है। इसमे बादशाह का रैप गीत और अरमान मालिक का वॉयसओवर मददगार साबित हो सकता है। १९९२ में रिलीज़ डिज्नी की ही एनीमेशन फिल्म अलादीन के लाइव-एक्शन संस्करण में जिनी की भूमिका विल स्मिथ कर रहे हैं। फिल्म के अलादीन की भूमिका कनाडा में रहने वाले मिस्री मूल के एक्टर मीना मसूद कर रहे हैं। नाओमी स्कॉट राजकुमारी जस्मीन बनी हैं। यह फिल्म, २४ मई को भारत में अंग्रेज़ी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज़ की जा रही है।

बाहुबली तमन्ना भाटिया की ख़ामोशी !
बाहुबली के पहले हिस्से में, बाहुबली को भी ललकारने वाली और धुंआधार तलवारबाज़ी का प्रदर्शन करने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अब ख़ामोशी ओढ़ने जा रही है। उनका यह खामोश रूप, चाकरी टोलेटी की ३१ मई को रिलीज़ होने जा रही हॉरर फिल्म ख़ामोशी में देखने को मिलेगा। चकरी टोलेटी ने हिंदी फिल्म वेलकम टु न्यू यॉर्क का निर्देशन किया था। इस फिल्म में तमन्ना एक गूंगी-बहरी लड़की की भूमिका में है। तमन्ना भाटिया की अब तक की फिल्मों के लिहाज़ से, ख़ामोशी में तमन्ना की भूमिका बिलकुल अलग और चुनौतीपूर्ण है। फिल्म में प्रभुदेवा भी हैं। लेकिन, यहाँ उनका खल रूप नज़र आएगा। इस फिल्म में भूमिका चावला और मुरली शर्मा की भूमिकाये भी हैं। तमन्ना को सपोर्ट करने के लिए, उनके बाहुबली प्रभाष भी मेहमान भूमिका में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है । खबर थी कि फिल्म को ८के कैमरा से शूट किया गया है । इस कैमरा तकनीक से हॉलीवुड की फिल्म गार्डियन्स ऑफ़ गैलेक्सी २ को शूट किया गया था । फिल्म का निर्माण पूजा फिल्म्स के लिए वाशु भगनानी ने किया था। पिछले दिनों खबर थी कि वाशु भगनानी फिल्म के शूट से खुश नहीं है।  इसलिए उन्होंने फिल्म रीशूट करने का निर्णय लिया है।

आतंकवादियों का शिकार करेगा अक्षय कुमार का सूर्यवंशी
रोहित शेट्टी के साथ, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का फर्स्ट लुक जारी हुआ है।  इस लुक में, अक्षय कुमार सादी पोशाक में अपने साथियों के साथ दिखाए गए हैं।  वह फिल्म में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के चीफ की भूमिका में है।  सूर्यवंशी में, अक्षय कुमार की भूमिका की खासियत यह है कि वह एक ऐसे अफसर बने हैं, जो आतंकवादियों को पनपने या वारदात करने से पहले ही ख़त्म कर देने पर विश्वास करता है। इस लुक को जारी करते हुए रोहित शेट्टी कहते भी हैं, "वर्दी नहीं...पुलिस निशान वाली कार नहीं....एंटी टेररिज्म स्क्वाड- द घोस्ट डिपार्टमेंट ऑफ़ आवर पोल्स...सूर्यवंशी।"    ज़ाहिर है कि ऎसी कहानी वाली फिल्म में जहाँ एक्शन होंगे, वही थ्रिल भी ज़बरदस्त होगा। ऎसी फिल्म की सफलता भी सुनिश्चित सी होती है। उस पर अक्षय कुमार की फिल्म ! अक्षय कुमार की पुलिस फ़िल्में हमेशा से सफल होती रही हैं। उनकी पांच पुलिस भूमिका वाली फ़िल्में मैं अनाड़ी तू खिलाडी, मोहरा, खाकी, खिलाडी ७८६ और राउडी राठौर बड़ी हिट फ़िल्में साबित हुई थी। अक्षय कुमार पिछली बार, २०१७ में तापसी पन्नू की फिल्म नाम शबाना में अंडरकवर एजेंट की संक्षिप्त भूमिका में नज़र आये थे।  केसरी के बाद, अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ इस साल रिलीज़ होनी हैं। वह हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम की शूटिग भी कर रहे हैं। लक्ष्मी बम और सूर्यवंशी २०२० में रिलीज़ होंगी।

आंनद एल राय और आयुष्मान खुराना फिर साथ ! 
आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत स्लीपर हिट फिल्म शुभ मंगल सावधान की सफलता के बाद अब मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है । रांझनातनु वेड्स मनु और हैप्पी भाग जायेगी जैसी सफल पारिवारिक मनोरंजन वाली फ्रेंचाइजी के साथ, अब एक और मनोरंजक फ्रेंचाइजी शुभ मंगल सावधान भी शामिल होने जा रही है। इस फ्रैंचाइज़ी का अगला टाइटल शुभ मंगल ज़्यादा सावधान होगा। इस फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या द्वारा किया जाएगा पहली फिल्म शुभ मंगल सावधान में बहुत ही हल्के-फुल्के अंदाज में मर्दाना कमजोरी जैसे वर्जित विषय का चित्रण किया गया था। परन्तुफिल्म का सिक्वल समलैंगिकता के विषय पर आधारित होगा  कलर येलो प्रोडक्शंस के प्रोड्यूसर आंनद एल राय कहते हैं, 'शुभ मंगल सावधान की सफलता ने हमें एक ऐसी फ्रैंचाइज़ी में तब्दील करने के लिए प्रोत्साहित किया जो सबसे हल्के-फुल्के अंदाज में वर्जित विषयों से निपटती है। ज्यादा सावधान के लिए हमारे पास अच्छी कहानी है और यह भूमिका आयुष्मान के लिए ही हैआशा है की यह फिल्म भी दर्शको को पहली फिल्म जितनी ही पसंद आएगी ।“ फ़िलहाल इस फिल्म की कास्टिंग चल रही है। मगर फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ कर दी जायेगी 

राष्ट्रीय सहारा १९ मई २०१९ - क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा १९ मई २०१९

Saturday, 18 May 2019

किस किस को दूं मैं अपना दिल- फिल्म कड़के कमाल के

म्यूजिक विडियो मीन गर्ल्स - साजन शर्मा

Friday, 17 May 2019

गीत जिंदा हूँ मैं तुझमे - फिल्म भारत

म्यूजिक विडियो मैं वही हूँ - रफ़्तार

म्यूजिक विडियो युम्बरज़लू - यावर अब्दाल

नवोदय टाइम्स १७ मई २०१९

Satish Kaushik की हरियाणवी फिल्म


फिल्म एक्टर, निर्माता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने, पहली हरियाणवी फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं (Chhoriyan Chhoron se Kam Nahin Hoti) १७ मई को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को जी स्टूडियोज (Zee Studios) द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। यह फिल्म, सतीश कौशिक और जी स्टूडियोज की पहली हरियाणवी फिल्म (Hariyanavi Film) है।

जैसा कि टाइटल से भी साफ है, लिंग समानता की वकालत करने वाली फिल्म छोरियों से कम नहीं होतीं का निर्देशन सतीश कौशिक ने नहीं, बल्कि राजेश अमरलाल बब्बर (Rajesh Amarlal Sabbarwal) ने किया है। अलबत्ता, सतीश कौशिक फिल्म की केंद्रीय भूमिका मे हैं।

सतीश कौशिक (Satish Kuashik) ने हिंदी फिल्मों में हास्य भूमिकाये ही की हैं। उन्हें उनकी फिल्मों में ख़ास किरदारों में ही पेश किया जाता रहा है। इस लिहाज़ से छोरियां छोरों से कम नहीं होती बिलकुल अलग है। फिल्म में सतीश कौशिक की जयदेव चौधरी की भूमिका में नकारात्मक रंग हैं। इस व्यक्ति का  मानना है कि बेटियां बेटों की बराबरी नहीं कर सकती। बेशक अंत होते होते इस किरदार के विचार बदल भी जाते होंगे। फिल्म में अनिरुद्ध दवे (Anirudh Dave) और रश्मि सोमवंशी (Rashmi Somwanshi) की भूमिका भी अहम् है।

छोरियां छोरों से कम नहीं होती (Chhoriyan Chhoron se Kam Nahin Hoti), सिर्फ लिंग समानता की बात नहीं करती, बल्कि यह फिल्म स्त्री के सशक्तिकरण पर भी जोर देती है. फिल्म के निर्माताओं का मानना है कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns), दंगल (Dangal) और सुल्तान (Sultan) के बाद, हरियाणवी भाषा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाने लगा है। छोरियां छोरों से कम नहीं होती पहली बड़ी हरियाणवी फिल्म है, जिसे बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा है।


रश्मि सोमवंशी (Rashmi Somwanshi) और अनिरुद्ध दवे (Anirudh Dave) का सम्बन्ध टीवी से है। रश्मि ने पिया बसंती रे और बिन कुछ कहे जैसी टीवी सीरीज की हैं। अनिरुद्ध दवे को दर्शक पटियाला बेब्स से अच्छी तरह से पहचानते हैं। फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती आज रिलीज़ हो रही है।

Wednesday, 15 May 2019

जींद माहिया - फिल्म Naughty Gang

तमन्ना भाटिया और प्रभुदेवा की फिल्म ख़ामोशी का ट्रेलर