Sunday 5 January 2020

राष्ट्रीय सहारा ०५ जनवरी २०२०





कुछ बॉलीवुड की ०५ जनवरी २०२०


सुनील शेट्टी का हॉलीवुड फिल्म डेब्यू 
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, दक्षिण के फिल्म अभिनेता विष्णु मांचू और काजल अगरवाल के साथ एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। हैदराबाद के, पूरी दुनिया में चर्चित हुए एक आईटी घोटाले पर आधारित इस फिल्म का नाम मोसागल्लू (धोखेबाज़) रखा गया है। फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के फिल्म निर्देशक जेफरी गी चिन कर रहे हैं। यह फिल्म, सुनील शेट्टी, विष्णु मांचू और काजल अगरवाल की एक साथ पहली फिल्म है। इस फिल्म से इन तीनों का हॉलीवुड फिल्म डेब्यू भी हो रहा है। इस फिल्म में नज़र आने वाले फिल्म और टेलीविज़न के कुछ दूसरे कलाकारों में महिमा मकवाना (शुभ आरम्भ की रानी), आकाश दभाड़े (स्त्री, आर्टिकल १५, हाउसफुल ४), तेलुगु फिल्मों के हर्ष चेमूडु, सौरभ गोयल (अकिरा) के नाम उल्लेखनीय है। फिल्म में सुनील शेट्टी ने घोटाले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की भूमिका की है। विष्णु मांचू और काजल अगरवाल भाई-बहन की भूमिका में हैं।  इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिग हैदराबाद में पूरी हो चुकी हैं। बाकी का हिस्सा लॉस एंजेल्स में पूरा किया जा रहा है। यह फिल्म तीन भाषाओं अंग्रेजी, तेलुगु और हिंदी में साथ साथ शूट की जा रही है। फिल्म के मार्च में रिलीज़ किये जाने की संभावना है।  
सिद्धांत चतुर्वेदी को चार फ़िल्में
गली बॉय का एमसी शेर सिद्धांत चतुर्वेदी, शेर की तरह छलांगे मार रहा है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट  सिद्धांत का अभिनय की दुनिया में प्रवेश वेब सीरीज इनसाइड एज (२०१७) से हुआ था। एक्सेल एंटरटेनमेंट की इस सीरीज में नवोदित तेज़ गेंदबाज़ प्रशांत कनौजिया की भूमिका से सिद्धांत ने फरहान अख्तर और उनकी बहन ज़ोया अख्तर को प्रभावित किया था। नतीजे के तौर पर, सिद्धांत को एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म गली बॉय की रैपर एमसी शेर की भूमिका मिल गई। इस भूमिका से सिद्धांत ने बॉलीवुड के तमाम निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया। इसी के नतीजे में सिद्धांत चतुर्वेदी की चार फ़िल्में हैं। सिद्धांत को, यशराज फिल्म्स ने, सीक्वल फिल्म बंटी और बबली २ में नए बंटी की भूमिका के लिए चुन लिया है। यह एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है। सिद्धांत की सफलता का नतीजा करण जौहर की अगली फिल्म भी है। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। लेकिन, शकुन बत्रा निर्देशित इस अनाम फिल्म में, सिद्धांत को दीपिका पादुकोण और अनन्या पाण्डेय का साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला रहा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की दो अन्य फिल्मों के लिए भी सिद्धांत को लिया गया है। इनमे से एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमे कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर भी हैं। दूसरी फिल्म एक्शन है। इसके बारे में ज्यादा विवरण उपलब्ध नहीं है। यह सभी फ़िल्में बड़े बैनर की है। इनमे कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी अभिनेत्रियाँ भी हैं। ऎसी फ़िल्में सिद्धांत के करियर को मज़बूत आधार देंगी। यह फ़िल्में भिन्न जॉनर की फ़िल्में हैं। इससे सिद्धांत चतुर्वेदी की अभिनय प्रतिभा का पता भी चलता है। अब वक़्त बताएगा कि गली बॉय के शेर की यह छलांग उन्हें किस ऊंचाई तक पहुंचा पाती है। 
पार्थ सामंत का गैंगस्टर भूमिका से अनुराग
एकता  कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी २ में प्रेरणा शर्मा के रोमांटिक अनुराग की भूमिका करने वाले पार्थ सामंत गैंगस्टर बनने जा रहे हैं। वह एकता कपूर की एक वेब सीरीज में नब्बे के दशक के गैंगस्टर की भूमिका करेंगे। यह एक वास्तविक चरित्र से प्रेरित गैंगस्टर है। कसौटी ज़िन्दगी की में प्रेरणा से पागलों की हद तक प्रेम करने वाले अनुराग बासु की भूमिका में पार्थ सामंत दर्शकों को काफी प्रभावित करते रहे हैं। वह उनमे एक परफेक्ट प्रेमी देखते है। अब उनके प्रशंसक दर्शक उन्हें, बिलकुल उलट गैंगस्टर भूमिका में देखेंगे। वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूँ की कहानी नवाब के १९८० के दशक से १९९० के दशक के बीच की है। जोगेश्वरी की गलियों में रहने वाले नवाब, हर गलत काम करता है। वह नकली डीवीडी का धंधा करता है।  स्मगलिंग और वसूली करता है। वह क़त्ल करने से भी नहीं हिचकता। सीरीज में नवाब के कई रूप देखने को मिलेंगे। इस नकारात्मक भूमिका को करना पार्थ सामंत के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पार्थ का मानना है कि गैंगस्टर पर आधारित बहुत से शो बने हैं और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद भी किया है। लेकिन, अनुराग और नवाब की भूमिका में काफी फर्क है। पार्थ को अनुराग के तौर पर मिली महिला प्रशंसकों की भीड़ उनके गैंगस्टर के कारण छिटक सकती है।परन्तु, पार्थ दिखाना चाहते हैं कि वह हर प्रकार की भूमिका करने में सक्षम है। मैं हीरो बोल रहा हूँ के बाद, पार्थ सामंत सभी वर्ग के दर्शकों को अपना प्रशंसक बना पाएंगे।  
द बिग बुल की शूटिंग में व्यस्त है सोहम शाह
शिप ऑफ़ थीसियस, तुंबाड और वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड अपने अभिनय से प्रभावित करने वाले अभिनेता सोहम शाह आजकल व्यस्त हैं। अपनी हर भूमिका को पूरी मेहनत और लगन से करने का नतीजा है कि वह कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। इनमे सोहम शाह की अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म द बिग बुल उल्लेखनीय फिल्म हैं । इस फिल्म का निर्देशन कुक्की गुलाटी कर रहे है। बिग बुल आर्थिक अपराध ड्रामा है । फिल्म में, सोहम एक दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे । फिल्म की कहानी १९९० और २००० के दशक के दौर के स्टॉक मार्किट की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे सोहम स्टॉक मार्किट से जुडी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति की भूमिका में होंगे । फिल्म शिप ऑफ़ थीसियस में सोहम ने एक स्टॉक ब्रोकर की भूमिका की थी । बाबर फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले सोहम शाह, फिल्म निर्माता भी हैं । उनकी सह निर्मिती फिल्म शिप ऑफ़ थीसियस को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था । उनकी एक अन्य फिल्म तुंबाड भरपूर प्रशंसा मिली थी । इस फिल्म को पसंद करने वाले कई दर्शकों ने सोहम से तुंबाड फिल्म के सीक्वल बनाने की मांग की थी। सोहम ने काफी विचार विमर्श के बाद कहा था फिल्म का सीक्वल आएगा पर कहानी अलग होगी । अलबत्ता सीक्वल फिल्म का संबंध तुंबाड नामक जगह से ज़रूर होगा। अब सोहम, एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर तलाश में है। स्क्रिप्ट पूरी हो जाने के बाद तुम्बाद २ की शूटिंग २०२० में शुरू हो जाएगी।
मलंग आगे, छलांग पीछे
बॉलीवुड की फिल्मों का आगे पीछे खिसकने और वक़्त की छलांग लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। फिलहाल, लव रंजन की फ़िल्में खिसकाई जा रही है और छलांग मार रही हैं। रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ अपनी डब्बा बंद फिल्म का नाम लम्बे समय तक नहीं रख पाने वाले लव रंजन ने, फिल्म तुर्रम खान का नाम बदल दिया है। अब, हंसल मेहता के निर्देशन में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की फिल्म को छलांग टाइटल से जाना जाएगा। छलांग ने, रिलीज़ की तारिख के मामले में भी छलांग मारी है। पहले यह फिल्म ३१ जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। इसी तारीख़ को पांच दूसरी फ़िल्में जवानी जानेमन, हैक्ड, हैप्पी हार्डी एंड हीर, यहाँ सभी ज्ञानी हैं और गुल मकाई भी रिलीज़ हो रही थी। इस टकराव को टालने के लिए तुर्रम खान ने टाइटल के साथ साथ तारीखों की भी छलांग लगा दी। अब यह फिल्म १३ मार्च को रिलीज़ होगी। इस तारीख़ को अनुराग बासु की फिल्म लूडो भी रिलीज़ हो रही है। लूडो में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शैख़, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, आदि भी हैं। यानि, अब छलांग के तुर्रम खान राजकुमार राव खुद से लूडो खेलेंगे। १३ मार्च को ही जाह्नवी कपूर और अंगद बेदी की बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल भी रिलीज़ हो रही है। लव रंजन ने, अपनी एक दूसरी फिल्म मलंग की रिलीज़ की तारीख़ भी बदल दी है। पहले मलंग को वैलेंटाइन्स डे पर १४ फरवरी २०२० को प्रदर्शित किया जा रहा था। इसी तारीख़ को कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रोमांस फिल्म आज कल भी रिलीज़ हो रही थी। लव रंजन ने, शायद ऐसा अपने चेले कार्तिक आर्यन की फिल्म को स्पेस देने के लिए किया। अब मलंग एक हफ्ता पहले यानि ७ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इसी तारीख़ को शिकारा, तानाशाह, पुष्पा आई हेट टीयर्स भी रिलीज़ हो रही है। यानि यह तारीख़ मलंग के लिए भी सुरक्षित तारीख़ है। लव रंजन की २०२० की पहली फिल्म जय मम्मी दी १७ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।
एक शहीद फौजी के परिवार की फौजी कालिंग
लेखक-निर्देशक आर्यन सक्सेना की फिल्म फौजी कालिंग विशुद्ध युद्ध फिल्म नहीं। यह फिल्म एक फौजी की युद्ध के मैदान में दिखाई गई वीरता की कहानी भी नहीं है। यह फिल्म किसी फौजी के सीमा पर तैनात रहने, युद्ध में घायल या मृत हो जाने पर परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव की भावुक दास्तान है। पुलवामा आतंकी हमले पर आधारित इस फिल्म में युद्ध, प्यार और बलिदान को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म की कहानी एक छः साल की बच्ची माही सोनी के ज़रिये कहलाई गई है, जिसका पिता पुलवामा हमले में शहीद हो जाता है। फिल्म में शर्मन जोशी ने एक फौजी की भूमिका की है। पिछले दिनों, इस फिल्म का मोशन पोस्टर लांच हुआ। इस मौके पर फिल्म में, शर्मन जोशी के साथ विभिन्न भूमिकाओं में नज़र आने वाले रांझा विक्रम सिंह, बिदित बेग, माही सोनी, मुग्धा गोडसे, ज़रीना वहाब और शिरीष शर्मा भी मौजूद थे। शर्मन जोशी ने बताया कि फौजी कालिंग एक फ़ोन कॉल के बारे में है, जिसकी वजह से न केवल सीमा पर मौजूद फौजी की बल्कि पूरे देश और परिवार की ज़िन्दगी बदल दी थी। हमने कई युद्ध फिल्मे देखी हैं। इन फिल्मों से यह जानते हैं कि फौज़ी किस परिस्थिति से गुज़रते हैं। पर इस बार हम यह दिखाएंगे कि फौजियों के परिवार वाले कितने खौफ और डर में जीते हैं। यह फिल्म फरवरी में रिलीज़ किये जाने की योजना है।

स्पाइडर-मैन के चार दुश्मन
सोनी और डिज्नी ने स्पाइडर-मैन ३ के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सुपर हीरो पर फिल्म स्पाइडर-मैन ३, जुलाई २०२१ में रिलीज़ की तारीख़ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। कुछ महीने पहले यह खबर थी कि स्पाइडर-मैन की तीसरी कथा में क्रव और स्कॉर्पियन उसके दुश्मन के तौर पर दिखाए जायेंगे। लेकिन, अब इस लिस्ट से कुछ चौंकाने वाले नाम जुड़ने जा रहे हैं। स्पाइडर-मैन ३ में, हमेशा स्पाइडर-मैन की मदद में आगे रहने वाले किंगपिन और बुल्सआई भी उसके लिए परेशानी खडी करेंगे। हालाँकि, स्पाइडर- मैन ३ की शूटिंग का समय अभी काफी दूर है। ऐसे में, स्क्रिप्ट में परिवर्तन होने की पूरी संभावना रहती है। लेकिन, जिन सूत्रों से यह खबर है, बताया जाता है कि उनकी खबरें झूठ नहीं निकलती। इसका मतलब यह कि स्पाइडर-मैन ३ में एक से अधिक यानि कम से कम चार खल चरित्र पीटर पार्कर के लिए परेशानियां खडी करने जा रहे हैं। सभी जानते हैं कि पिछली फिल्म फार फ्रॉम होम में स्पाइडर-मैन की पोशाक में पीटर पार्कर के होने का रहस्य आम हो गया था। अब इस कहानी में क्या रहस्यपूर्ण होगा, इसे देखने की लोगों में उत्सुकता है। स्पाइडर-मैन ३ मे पीटर पार्कर की भूमिका एक बार फिर टॉम हॉलैंड कर रहे हैं। निर्देशक जॉन वाट्स, तीसरी बार स्पाइडर-मैन फिल्म को निर्देशित करेंगे।  उन्होंने ही, स्पाइडर-मैन होमकमिंग और स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम का निर्देशन किया था।
रजनीकांत के दरबारमें नयनतारा
एआर मुरुगादॉस की फिल्म दरबार में, सुपरस्टार रजनीकांत एक सख्त पुलिस अधिकारी आदित्य अरुणाचलम की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म में, तमिल और तेलगु फिल्मों की प्रतिष्ठित अभिनेत्री नयनतारा, आदित्य की पत्नी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ की जा रही है। लेकिन, इस फिल्म से, हिंदी फिल्म दर्शको का नयनतारा से पहला परिचय नहीं होगा। नयनतारा को निर्देशक सुरेंदर रेड्डी की २ अक्टूबर २०१९ को प्रदर्शित  तेलुगु फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी संस्करण में सिद्धम्मा की भूमिका में देखा जा चुका है। हिंदी फिल्म दर्शक, नयनतारा की ज़्यादातर फिल्मों को टेलीविज़न पर डब संस्करण में देख चुके हैं।  इसलिए नयनतारा हिंदी फिल्म दर्शकों का जाना-पहचाना चेहरा ही हैं। वास्तविकता तो यह है कि हिंदी फिल्म दर्शकों का, नयनतारा से सीधा परिचय २००८ में हो जाता, अगर एआर मुरुगादॉस ने, फिल्म गजिनी में आमिर खान के साथ नयनतारा को न लेकर जिया खान को न ले लिया होता।शायद ऐसा आमिर खान के कहने पर किया गया होगा। क्योंकि, मुरुगादॉस ने, अपनी २००५ की हिट तमिल एक्शन फिल्म गजिनी के हिंदी रीमेक में, मूल फिल्म के एक्टर असिन और प्रदीप रावत को कास्ट में शामिल किया था। बहरहाल, नयनतारा की फिल्म दरबार ९ जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म का हिंदी बेल्ट में सख्त मुकाबला काजोल की अजय देवगन के साथ फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर और दीपिका पादुकोण की विक्रांत मैसी के साथ फिल्म छपाक से होगा। क्या नयनतारा, हिंदी फिल्मों की बड़ी अभिनेत्रियों काजोल और दीपिका पादुकोण के सामने दर्शकों के नयन का तारा बन पाएंगी ? 

एक हिट फिल्म वाला जनवरी का महीना !


जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, बॉलीवुड से पांच हिंदी फ़िल्में इंग्लिश की टाँय टाँय फिस्स, भंगड़ा पा ले, एसीआईडी (ACID)- अस्टाउन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस, सब कुशल मंगल और शिमला मिर्ची रिलीज़ हो चुकी होंगी। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने कितना प्यार दिया, यह भी काफी कुछ साफ़ हो चुका होगा। अगर, इन फिल्मों में एकाधिक फ़िल्में भी सफल हो गई तो बॉलीवुड का फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स कमज़ोर साबित हो जाएगा। अन्यथा, बॉलीवुड तो अन्धविश्वास पर विश्वास करने वाला फिल्म उद्योग है ही । यों भी छोटी स्टारकास्ट वाली इन तमाम फिल्मों (शिमला मिर्ची के अलावा) को जिस नाममात्र के प्रचार के साथ रिलीज़ किया गया है, उससे ऐसा नहीं लगता कि इन फिल्मों के निर्माताओं को भी फिल्मों के सफल होने की आशा होगी ।

बॉलीवुड के लिए उत्साहजनक जनवरी
फर्स्ट फ्राइडे में प्रदर्शित फ़िल्में असफल हो जाती है, के अन्धविश्वास को छोड़ दें तो बॉलीवुड  जनवरी के महीने में काफी उत्साहित रहता है। तमाम बड़ी-छोटी फ़िल्में प्रदर्शित होती रहती है। इस साल भी कोई १७ फ़िल्में जनवरी में रिलीज़ होंगी।  १० जनवरी को बॉलीवुड की तानाजी द अनसंग वारियर और छपाक के अलावा दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की द्विभाषी फिल्म दरबार रिलीज़ हो रही है। १७ जनवरी को दो फ़िल्में ऐ काश की हम और जय माता दी, २४ जनवरी को भी दो फ़िल्में स्ट्रीट डांसर ३डी और पंगा तथा ३१ जनवरी को भी पांच फ़िल्में हैक्ड, गुल मकाई, यहाँ सभी ज्ञानी हैं, हैप्पी हार्डी एंड हीर तथा जवानी जानेमन प्रदर्शित हो रही है। इन फिल्मों के साथ सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह फ़िल्में हिट होंगी ?

इतनी फ़िल्में कितनी जानकारी
इससे पहले यह जानना ज़रूरी है कि कितने दर्शकों को इनमे से कितनी फिल्मों के रिलीज़ होने की जानकारी है। जिन फिल्मों के साथ स्टार जुड़े हैं, उनके प्रति प्रशंसक दर्शक जागरूक है। सोनू के टीटू की स्वीटी के सनी सिंह की सोनाली सीगल, सुप्रिया पाठक और पूनम ढिल्लों के साथ कॉमेडी रोमांस फॅमिली फिल्म जय मम्मी दी के बारे में सनी का दर्शक जानकारी रखता है, लेकिन विवान शाह, प्रिया सिंह और सोफिया सिंह की ड्रामा रोमांस थ्रिलर फिल्म ऐ काश के हम भी रिलीज़ हो रही है, कितने दर्शकों को मालूम है ! ३१ जनवरी को रिलीज़ हो रही जवानी जानेमन सैफ अली खान के कारन और हैप्पी हैप्पी हार्डी एंड हीर हिमेश रेशमिया के कारण चर्चा में है, लेकिन हैक्ड, गुल मकाई और यहाँ सब ज्ञानी है का कोई नामलेवा तक नहीं है।

छः फिल्मों को मिलेंगे दर्शक !
मतलब यह कि जनवरी में रिलीज़ हो रही १७ फिल्मों में से लगभग छह फिल्मों को ही दर्शक मिलने की संभावना जताई जा सकती है। दिलचस्प तथ्य यह है कि इन फिल्मों के टकराव की स्थिति भी है। १० जनवरी को अजय देवगन की ऐतिहासिक फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर, दीपिका पादुकोण की बायोपिक फिल्म और रजनीकांत की एक्शन फिल्म दरबार के बीच त्रिकोणात्मक संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। अजय देवगन की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर भीड़ खींचने में कामयाब होती है। उनकी पिछले साल दो फिल्मों ने १०० करोड़ क्लब बनाया था। रजनीकांत की प्रतिष्ठा २.० की सफलता के बाद पूरे भारत के बॉक्स ऑफिस पर बन चुकी है।  दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक कथ्य के कारण दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। लेकिन, वह भी माउथ पब्लिसिटी के बाद ही। २४ जनवरी को वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी का कंगना रनौत की कबड्डी पर फिल्म पन्गा से सीधा पंगा है। दर्शक इन दोनों फिल्मों के बीच चुनाव करना चाहेगा। जनवरी को आखिरी शुक्रवार को भी हो रहा कथित पंचकोणीय मुक़ाबला, वास्तव में सैफ अली खान और हिमेश रेशमिया के बीच सिमटता नज़र आ रहा है।

पांच शुक्रवार तीन टकराव
जनवरी के पांच शुक्रवारों में रिलीज़ हो रही १७ फिल्मों के बावजूद तीन शुक्रवार में एक त्रिकोणीय और दो सीधे मुक़ाबले की स्थिति बन रही है। क्या यह सभी फ़िल्में हिट होंगी ? क्या इन तीन टकराव का नुकसान होगा ? क्या इस टकराव का परिणाम एक फिल्म के फायदे के तौर पर सामने आएगा ? क्या इन मुक़ाबले में सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाएंगी और हिट का टैग पाएंगी ? इससे तो ऐसा लगता है कि हिट होने के लिहाज़ से अधिकतम ७ फ़िल्में हिट हो सकती है। कम से कम तीन फ़िल्में तो हिट होंगी ही। क्या सचमुच ऐसा ही होगा ? बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस के इतिहास के पन्ने पलटने होंगे, जिनमे हिट-फ्लॉप फिल्मों का लेखाजोखा दर्ज है।
जनवरी २०१०- दूल्हा मिल गया, प्यार इम्पॉसिबल, चांस पे डांस, वीर, इश्क़िया, रण और रोड टू संगम रिलीज़ हुई थी। इनमे से कोई छह फ़िल्में सुष्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर, सलमान खान, विद्या बालन और अमिताभ बच्चन जैसी स्टारकास्ट के साथ थी।
जनवरी २०११- नो वन किल्ड जेसिका, इम्पेशेंट विवेक, यमला पगला दीवाना, टर्निंग ३०, मुंबई मस्त कलंदर, ओडिसी ऑफ़ पर्सिस्टेंस, धोबी घाट, हॉस्टल और दिल तो बच्चा है जी रिलीज़ हुई थी।  इनमे से चार फ़िल्में रानी मुख़र्जी, विद्या बालन, धर्मेंद्र, सनी देओल, आमिर खान और अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के साथ थी।
जनवरी २०१२- प्लेयर्स, चालीस चौरासी ४०८४, घोस्ट, साड्डा अड्डा और अग्निपथ रिलीज़ हुई । इनमे से दो फ़िल्में अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, हृथिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों वाली थी।
जनवरी २०१३- टेबल नंबर २१, देहरादून डायरी, मेरी शादी कराओ, मातृ की बिजली का मंडोला, प्यार में ऐसा होता है, गंगूबाई, इंकार, मुंबई मिरर, बन्दूक, रेस २, आकाश वाणी और मैं कृष्णा हूँ रिलीज़ हुई थी। इनमे से दो फ़िल्में इमरान खान, सोनम कपूर, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैकलिन फर्नॅंडेज़ और अनिल कपूर जैसी स्टार कास्ट वाली फिल्मे थी।
जनवरी २०१४- मिस्टर जोए बी कर्वालो, शोले ३डी, डेढ़ इश्क़िया, यारियां, करले प्यार करले, मिस लवली, ओम दरबदर, परांठे वाली गली, स्ट्रिंग्स ऑफ़ पैशन, जय हो और वन बय टू रिलीज़ हुई। इनमे से दो फ़िल्में माधुरी दीक्षित, सलमान खान और तब्बू की थी।
जनवरी २०१५- इंटरनॅशनल हीरो, मुंबई कैन डांस साला, टेक इट इजी, तेवर, अलोन, क्रेजी कक्कड़  फॅमिली, शराफत गई तेल लेने, बेबी, डॉली की डोली, चल गुरु हो जा शुरू, हवाइज़ादा, खामोशियाँ और रहस्य रिलीज़ हुई थी। इनमे से चार फ़िल्में अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, बिपाशा बासु, अक्षय कुमार और सोनम कपूर की थी।
जनवरी २०१६- मानसून शूटआउट, वज़ीर, चाक एन डस्टर, रेबेलियस फ्लावर, एयरलिफ्ट, जुगनी, क्या कूल हैं हम, साला खड़ूस और मस्तीज़ादे रिलीज़ हुई। इनमे से पांच फ़िल्में अमिताभ बच्चन, जूही चावला, शबाना आज़मी, अक्षय कुमार, माधवन और सनी लियॉन अभिनीत थी।
जनवरी २०१७-  हरामखोर, ओके जानू, कॉफ़ी विथ डी, काबिल और रईस रिलीज़ हुई थी। इनमे से तीन फ़िल्में शाहरुख़ खान, हृथिक रोशन और श्रद्धा कपूर की थी।
जनवरी २०१८- १९२१, कालकांडी, मुक्केबाज़, माय बर्थडे सॉन्ग, वोडका डायरीज, निर्दोष, यूनियन लीडर और पद्मावत रिलीज़ हुई थी। इनमे से दो फिल्मों में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने मुख्य भूमिका अदा की थी।
जनवरी २०१९- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, बटालियन ६०९, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, इवनिंग शैडोज, व्हाई चीट इंडिया, एसपी चौहान, फ्रॉड सैयां, ७२ ऑवरस, बोम्बारिया, रंगीला राजा, ठाकरे और मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज़ हुई। इनमे से चार फिल्मे विक्की कौशल, इमरान हाश्मी, अनुपम खेर और कंगना रनौत की मुख्य भूमिकाए थी।


कितनी हुई हिट !
उपरोक्त दस सालों के विवरण से साफ़ है कि हर साल बॉलीवुड के नामचीन एक्टरों की एकाधिक फिल्मे रिलीज़ हुई थी। इसका मतलब यह हुआ कि जनवरी के महीने में रिलीज़ फिल्मों में, २०१० में छह, २०११ में चार, २०१२, २०१३ और २०१४ में दो-दो, २०१५ में चार, २०१६ में पांच, २०१७ में तीन, २०१८ में दो और २०१९ में चार फ़िल्में हिट हुई ! नहीं, वस्तविकता इससे परे है। बड़े सितारे फ़िल्में हिट करा ले जाए, संभव नहीं है। हिट फिल्मों का विवरण देखे तो २०१० में विद्या बालन की फिल्म इश्क़िया, २०११ में विद्या बालन और रानी मुख़र्जी की नो वन किल्ड जेसिका और धर्मेंद्र और सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना,  २०१२ में हृथिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अग्निपथ, २०१३ में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म रेस २ हिट हुई थी।  आज के कार्तिक आर्यन की, २०१३ में कार्तिक तिवारी के नाम से रिलीज़ फिल्म आकाश वाणी स्लीपर हिट साबित हुई थी। २०१४ में, सलमान खान की फिल्म जय हो १०० करोड़ क्लब में पहुंची थी। लेकिन, भारी बजट के कारण इसे हिट फिल्म का तमगा नहीं दिया जा सकता। इस साल, दिव्या खोसला कुमार की की बतौर निर्देशक पहली फिल्म यारियां स्लीपर हिट फिल्म थी।  २०१५ में केवल अक्षय कुमार की फिल्म बेबी हिट साबित हुई थी। २०१६ में भी अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट हिट फिल्मों में शामिल है। २०१७ में हृथिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख़ खान की फिल्म रईस हिट हुई थी। २०१८ में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर  की फिल्म पद्मावत और २०१९ में विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ही हिट साबित हुई। इससे स्पष्ट है कि किसी साल जनवरी में रिलीज़ फिल्मों में सामान्य तौर पर एक ही फिल्म हिट रही है। क्या इस साल यह ट्रेंड कुछ बदलेगा ?

Saturday 4 January 2020

Kartik Aaryan and Deepika Padukone To Work Together?



Kartik Aaryan seems to be on every filmmaker’s wishlist. After the mammoth success of Pati Patni Aur Woh and some big projects tucked under his belt, the actor is the new hit machine in tinsel town. However while any actor in b-town would get carried away with this success, Kartik Aaryan remains humble and shows what a secure star he is. Aaryan last night took the netizens and his fans by surprise when he threw an open challenge to filmmakers to cast him and Deepika Padukone together in a film. This is the first time in Bollywood an actor has openly thrown such challenge. 

Last night, Kartik put up a collage of his throwback picture along with Deepika’s retro still from Om Shanti Om. The message along that picture said - Hai kisi director mein Dum!


Well, now whether it was an open challenge for the filmmakers or was it a hint for his fans, we don’t know. But this surely got us excited. Deepika too took to her Instagram story and replied to him saying, ‘why these pictures though?’ With a ‘LOL’ gif attached to it. The hunk took no time and replied instantly to her and said, ‘kyunki tabse Qainaat iss koshish mein lagi hai’

Now that’s one cheeky reply from the heartthrob. His wit surely got the netizens and his fans excited. Well, the social media chatting didn’t stop there. Deepika yet again replied to him in true OSO style , ‘agar aap kisi cheez ko Sachche Dil Se chaho...’ and today morning Kartik replied back to the actress writing, "sacha dialogue hai dekh lia maine...🤫"


We are loving this new friendship in B-town which started off with the viral Dheeme Dheeme dance challenge, where the two took the nation by storm as they danced their heart out outside an airport.  Now we are just left wondering, are these hints by the actors about their collaboration or are they just enjoying themselves on social media. Our guess is as good as yours.

Kartik Aaryan and Deepika Padukone coming together in a film is surely on everyone’s Wishlist. Their camaraderie at an award function and during the dance challenge has been amazing and audiences surely want the two to work together. Recently in an interview Deepika was all praise for the actor and said she finds Kartik very endearing. Now let’s just keep our fingers crossed and hope that someone just gets them together on the big screen.

Shraddha Kapoor और Varun Dhawan का Illegal Weapon 2.0 फिल्म Street Dancer 3D


Friday 3 January 2020

iDIVA के लिये Neha Dhupia का मादक अन्दाज़





बॉलीवुड का नेपोटिज्म २०२०


बॉलीवुड नेपोटिज्म यानि भाई-भतीजावाद की २०२० में शुरुआत तीसरे दिन से ही हो जाएगी। इस लिहाज़ से, ३ जनवरी २०२० को प्रदर्शित फिल्मों पर नज़र डालना दिलचस्प होगा। रिलीज़ हो रही पांच फिल्मों में से चार फ़िल्में भाई-भतीजावाद की परिभाषा नए तरीके से लिख सकती हैं। क्योंकि, इन फिल्मों से परिभाषा में सिर्फ बेटा-बेटी ही नहीं, पत्नी भी शामिल हो गई है।

बॉलीवुड की बेटा-बेटी  
भंगड़ा पा ले को ही लीजिये।  इस फिल्म का निर्देशन नवोदित स्नेहा तौरानी कर रही हैं।  स्नेहा तौरानी, टिप्स  म्यूजिक कंपनी के मालिक रमेश तौरानी की बेटी हैं। वह पहली बार कोई फिल्म निर्देशित कर रही हैं।  इस फिल्म में, दाक्षिण की सितारा रुखसार ढिल्लों के नायक सनी कौशल हैं। सनी कौशल, पिछले साल की बड़ी हिट फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के नायक  विक्की कौशल के भाई हैं। उरी के निर्माता रोनी स्क्रूवाला ही, भंगड़ा पा ले के निर्माता है।  इस फिल्म का संगीत टिप्स म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी किया जा रहा है।

बच्ची द्वारा बच्चों की फ़िल्में
सब कुशल मंगल है में बच्चों का जमावड़ा है।  फिल्म में गैंगस्टर भूमिका करने वाले एक्टर अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना थे। फिल्म की नायिका रीवा किशन, भोजपुरी फिल्म अभिनेता और कई हिंदी फिल्मों के नायक रह चुके एक्टर रवि किशन की बेटी हैं।  फिल्म में रीवा के नायक प्रियांक शर्मा है। प्रियांक की माँ, पद्मिनी कोल्हापुरे हैं। पद्मिनी की शादी फिल्म निर्माता टूटू शर्मा से हुई थी। प्रियांक, इन्ही दोनों की संतान है। फिल्म की निर्माता प्राची मनमोहन के पिता नितिन मनमोहन एक्टर और फिल्म निर्माता थे।  नितिन के पिता मनमोहन पुराने जमाने की हिंदी फिल्मों के खलनायक थे। मनमोहन को, मनोज कुमार की फ़िल्म शहीद में चंद्रशेखर आज़ाद की भूमिका से पहचान मिली। प्रियांक और प्राची, ली स्ट्रासबर्ग इंस्टिट्यूट न्यू यॉर्क के सहपाठी हैं।

पति की फिल्म में पत्नी  
शिमला मिर्ची से, निर्देशक रमेश सिप्पी की वापसी हो रही है।  इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ राजकुमार  राव और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इसी फिल्म में, निर्देशक रमेश सिप्पी की अभिनेत्री पत्नी और  बुनियाद की वीरावाली और महाभारत की गंगा किरण जुनेजा ८ साल बाद वापसी कर रही हैं।

खुद के लिए फिल्म !
एसिड- अस्टाउन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस का मामला थोड़ा अद्भुत है। इस फिल्म की निर्माता ने खुद को नायिका बनाने के लिए लिखा और निर्देशित भी किया है। मतलब यह कि फिल्म की नायिका प्रियंका सिंह ने, खुद को नायिका बनाने के लिए फिल्म का निर्माण और निर्देशन किया है। देखा, कैसा है हिंदी फिल्मों का नया नेपोटिज्म !   

नवोदय टाइम्स ०३ जनवरी २०२०





Diljit Dosanjh के सूरज पे Manoj Bajpayee का मंगल भारी


परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और द जोया फैक्टर के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म सूरज पे मंगल भारी एक दिलचस्प कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में तीन किरदार दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी और फातिमा सना शैख़ कर रहे हैं। यह फिल्म १९९० के दशक की पृष्ठभूमि पर दूल्हों की जासूसी की काल्पनिक कहानी है। 

दूल्हे की जांच 
दिलजीत दोसांझ शादी करना चाहते हैं। मनोज बाजपेयी मैरिज डिटेक्टिव हैं, जो भावी दुल्हों का इतिहास खंगाल कर, वधु के घर के लोगों को सूचित करता है। ज़ाहिर है कि फातिमा सना शैख़ भावी वधु होनी। लेकिन इस फिल्म की कहानी नब्बे के दशक की क्यों ? इसलिए कि उस समय फेसबुक, ट्विटर या इन्स्टाग्राम जैसे सोशल माध्यम नहीं थे, जिनसे किसी के बारे में जानकारी की जा सकती। ऐसे में भावी दूल्हे की जांच के लिए डिटेक्टिव ज़रूरी है। 
  
फिल्म की खासियत 
सूरज पे मंगल भारी की खास बात यह है कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और मनोज बाजपेयी  के चरित्रों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ है। इन दोनों के बीच व्यंग्यात्मक चुटीले शब्द बाण चलेंगे। लेकिन, इन संवादों में अश्लीलता नहीं होगी। क्योंकि निर्माताओं का दावा है कि यह फिल्म खालिस पारिवारिक है।

पहली बार एक साथ 
फिल्म सूरज पे मंगल भारी में दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपाई, फातिमा सना शैख़ और अभिषेक शर्मा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। जी स्टूडियोज की फिल्म सूरज पे मंगल भारी की शूटिंग ६ जनवरी से शुरू हो जायेगी। फिल्म को २०२० के अंत तक रिलीज़ करने का इरादा है।