बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, दक्षिण के फिल्म अभिनेता विष्णु मांचू और
काजल अगरवाल के साथ एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं। हैदराबाद के, पूरी
दुनिया में चर्चित हुए एक आईटी घोटाले पर आधारित इस फिल्म का नाम मोसागल्लू (धोखेबाज़) रखा गया है। फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के फिल्म निर्देशक जेफरी गी चिन कर रहे हैं। यह फिल्म,
सुनील शेट्टी, विष्णु मांचू और काजल अगरवाल की एक साथ पहली फिल्म है। इस फिल्म से
इन तीनों का हॉलीवुड फिल्म डेब्यू भी हो रहा है। इस फिल्म में नज़र आने वाले फिल्म
और टेलीविज़न के कुछ दूसरे कलाकारों में महिमा मकवाना (शुभ आरम्भ की रानी),
आकाश दभाड़े (स्त्री, आर्टिकल १५,
हाउसफुल ४), तेलुगु फिल्मों के हर्ष चेमूडु,
सौरभ गोयल (अकिरा) के नाम उल्लेखनीय है। फिल्म में सुनील शेट्टी ने घोटाले
की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की भूमिका की है। विष्णु मांचू और काजल अगरवाल
भाई-बहन की भूमिका में हैं। इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिग हैदराबाद में पूरी हो चुकी
हैं। बाकी का हिस्सा लॉस एंजेल्स में पूरा किया जा रहा है। यह फिल्म तीन भाषाओं अंग्रेजी,
तेलुगु और हिंदी में साथ साथ शूट की जा रही है। फिल्म के मार्च में रिलीज़ किये
जाने की संभावना है।
सिद्धांत चतुर्वेदी को चार फ़िल्में
गली बॉय का एमसी शेर सिद्धांत चतुर्वेदी, शेर की तरह
छलांगे मार रहा है। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट
सिद्धांत का अभिनय की दुनिया में प्रवेश वेब सीरीज इनसाइड एज (२०१७) से हुआ
था। एक्सेल एंटरटेनमेंट की इस सीरीज में नवोदित तेज़ गेंदबाज़ प्रशांत कनौजिया की
भूमिका से सिद्धांत ने फरहान अख्तर और उनकी बहन ज़ोया अख्तर को प्रभावित किया था।
नतीजे के तौर पर, सिद्धांत को एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म
गली बॉय की रैपर एमसी शेर की भूमिका मिल गई। इस भूमिका से सिद्धांत ने बॉलीवुड के
तमाम निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया। इसी के नतीजे में सिद्धांत
चतुर्वेदी की चार फ़िल्में हैं। सिद्धांत को, यशराज
फिल्म्स ने, सीक्वल फिल्म बंटी और बबली २ में नए बंटी की
भूमिका के लिए चुन लिया है। यह एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है। सिद्धांत की सफलता का
नतीजा करण जौहर की अगली फिल्म भी है। अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है।
लेकिन, शकुन बत्रा निर्देशित इस अनाम फिल्म में,
सिद्धांत को दीपिका पादुकोण और अनन्या पाण्डेय का साथ स्क्रीन शेयर करने
का मौका मिला रहा है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की दो अन्य फिल्मों के लिए भी सिद्धांत
को लिया गया है। इनमे से एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमे कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर
भी हैं। दूसरी फिल्म एक्शन है। इसके बारे में ज्यादा विवरण उपलब्ध नहीं है। यह सभी
फ़िल्में बड़े बैनर की है। इनमे कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी
अभिनेत्रियाँ भी हैं। ऎसी फ़िल्में सिद्धांत के करियर को मज़बूत आधार देंगी। यह
फ़िल्में भिन्न जॉनर की फ़िल्में हैं। इससे सिद्धांत चतुर्वेदी की अभिनय प्रतिभा का
पता भी चलता है। अब वक़्त बताएगा कि गली बॉय के शेर की यह छलांग उन्हें किस ऊंचाई
तक पहुंचा पाती है।
पार्थ सामंत का गैंगस्टर भूमिका से अनुराग
एकता कपूर के शो कसौटी ज़िन्दगी २
में प्रेरणा शर्मा के रोमांटिक अनुराग की भूमिका करने वाले पार्थ सामंत गैंगस्टर
बनने जा रहे हैं। वह एकता कपूर की एक वेब सीरीज में नब्बे के दशक के गैंगस्टर की
भूमिका करेंगे। यह एक वास्तविक चरित्र से प्रेरित गैंगस्टर है। कसौटी ज़िन्दगी की
में प्रेरणा से पागलों की हद तक प्रेम करने वाले अनुराग बासु की भूमिका में पार्थ
सामंत दर्शकों को काफी प्रभावित करते रहे हैं। वह उनमे एक परफेक्ट प्रेमी देखते
है। अब उनके प्रशंसक दर्शक उन्हें, बिलकुल उलट
गैंगस्टर भूमिका में देखेंगे। वेब सीरीज मैं हीरो बोल रहा हूँ की कहानी नवाब के
१९८० के दशक से १९९० के दशक के बीच की है। जोगेश्वरी की गलियों में रहने वाले नवाब,
हर गलत काम करता है। वह नकली डीवीडी का धंधा करता है। स्मगलिंग और वसूली करता है। वह क़त्ल करने से भी
नहीं हिचकता। सीरीज में नवाब के कई रूप देखने को मिलेंगे। इस नकारात्मक भूमिका को
करना पार्थ सामंत के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पार्थ का मानना है कि
गैंगस्टर पर आधारित बहुत से शो बने हैं और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद भी किया
है। लेकिन, अनुराग और नवाब की भूमिका में काफी फर्क है।
पार्थ को अनुराग के तौर पर मिली महिला प्रशंसकों की भीड़ उनके गैंगस्टर के कारण
छिटक सकती है।परन्तु, पार्थ दिखाना चाहते हैं कि वह हर प्रकार की
भूमिका करने में सक्षम है। मैं हीरो बोल रहा हूँ के बाद,
पार्थ सामंत सभी वर्ग के दर्शकों को अपना प्रशंसक बना पाएंगे।
द बिग बुल की शूटिंग में व्यस्त है सोहम शाह
शिप ऑफ़ थीसियस, तुंबाड और वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड अपने
अभिनय से प्रभावित करने वाले अभिनेता सोहम शाह आजकल व्यस्त हैं। अपनी हर भूमिका
को पूरी मेहनत और लगन से करने का नतीजा है कि वह कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में काम
कर रहे हैं। इनमे सोहम शाह की अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म द बिग बुल उल्लेखनीय फिल्म
हैं । इस फिल्म का
निर्देशन कुक्की गुलाटी कर रहे है। बिग बुल आर्थिक अपराध ड्रामा
है । फिल्म में, सोहम एक दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे । फिल्म की कहानी १९९० और २०००
के दशक के दौर के स्टॉक मार्किट की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे सोहम स्टॉक मार्किट से जुडी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति की भूमिका में होंगे । फिल्म शिप ऑफ़ थीसियस में सोहम ने एक स्टॉक ब्रोकर की भूमिका की थी । बाबर फिल्म से
अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले सोहम शाह, फिल्म निर्माता भी हैं । उनकी सह
निर्मिती फिल्म शिप ऑफ़ थीसियस को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में श्रेष्ठ फिल्म का
पुरस्कार मिला था । उनकी एक अन्य फिल्म तुंबाड भरपूर प्रशंसा मिली थी । इस फिल्म
को पसंद करने वाले कई दर्शकों ने सोहम से तुंबाड फिल्म के सीक्वल बनाने की मांग की
थी। सोहम ने काफी विचार विमर्श के बाद कहा था फिल्म का सीक्वल आएगा पर कहानी अलग
होगी । अलबत्ता सीक्वल फिल्म का संबंध तुंबाड नामक जगह से ज़रूर होगा। अब सोहम, एक
अच्छे स्क्रिप्ट राइटर तलाश में है। स्क्रिप्ट पूरी हो जाने के बाद तुम्बाद २ की शूटिंग
२०२० में शुरू हो जाएगी।
मलंग आगे, छलांग पीछे
बॉलीवुड की फिल्मों का आगे पीछे खिसकने और वक़्त की छलांग लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। फिलहाल, लव रंजन की फ़िल्में खिसकाई जा रही है और छलांग मार रही हैं। रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ अपनी डब्बा बंद फिल्म का नाम लम्बे समय तक नहीं रख पाने वाले लव रंजन ने, फिल्म तुर्रम खान का नाम बदल दिया है। अब, हंसल मेहता के निर्देशन में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की फिल्म को छलांग टाइटल से जाना जाएगा। छलांग ने, रिलीज़ की तारिख के मामले में भी छलांग मारी है। पहले यह फिल्म ३१ जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। इसी तारीख़ को पांच दूसरी फ़िल्में जवानी जानेमन, हैक्ड, हैप्पी हार्डी एंड हीर, यहाँ सभी ज्ञानी हैं और गुल मकाई भी रिलीज़ हो रही थी। इस टकराव को टालने के लिए तुर्रम खान ने टाइटल के साथ साथ तारीखों की भी छलांग लगा दी। अब यह फिल्म १३ मार्च को रिलीज़ होगी। इस तारीख़ को अनुराग बासु की फिल्म लूडो भी रिलीज़ हो रही है। लूडो में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शैख़, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, आदि भी हैं। यानि, अब छलांग के तुर्रम खान राजकुमार राव खुद से लूडो खेलेंगे। १३ मार्च को ही जाह्नवी कपूर और अंगद बेदी की बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल भी रिलीज़ हो रही है। लव रंजन ने, अपनी एक दूसरी फिल्म मलंग की रिलीज़ की तारीख़ भी बदल दी है। पहले मलंग को वैलेंटाइन्स डे पर १४ फरवरी २०२० को प्रदर्शित किया जा रहा था। इसी तारीख़ को कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रोमांस फिल्म आज कल भी रिलीज़ हो रही थी। लव रंजन ने, शायद ऐसा अपने चेले कार्तिक आर्यन की फिल्म को स्पेस देने के लिए किया। अब मलंग एक हफ्ता पहले यानि ७ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इसी तारीख़ को शिकारा, तानाशाह, पुष्पा आई हेट टीयर्स भी रिलीज़ हो रही है। यानि यह तारीख़ मलंग के लिए भी सुरक्षित तारीख़ है। लव रंजन की २०२० की पहली फिल्म जय मम्मी दी १७ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।
एक शहीद फौजी के परिवार की फौजी कालिंग
लेखक-निर्देशक आर्यन सक्सेना की फिल्म फौजी कालिंग विशुद्ध युद्ध फिल्म नहीं। यह फिल्म एक फौजी की युद्ध के मैदान में दिखाई गई वीरता की कहानी भी नहीं है। यह फिल्म किसी फौजी के सीमा पर तैनात रहने, युद्ध में घायल या मृत हो जाने पर परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव की भावुक दास्तान है। पुलवामा आतंकी हमले पर आधारित इस फिल्म में युद्ध, प्यार और बलिदान को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म की कहानी एक छः साल की बच्ची माही सोनी के ज़रिये कहलाई गई है, जिसका पिता पुलवामा हमले में शहीद हो जाता है। फिल्म में शर्मन जोशी ने एक फौजी की भूमिका की है। पिछले दिनों, इस फिल्म का मोशन पोस्टर लांच हुआ। इस मौके पर फिल्म में, शर्मन जोशी के साथ विभिन्न भूमिकाओं में नज़र आने वाले रांझा विक्रम सिंह, बिदित बेग, माही सोनी, मुग्धा गोडसे, ज़रीना वहाब और शिरीष शर्मा भी मौजूद थे। शर्मन जोशी ने बताया कि फौजी कालिंग एक फ़ोन कॉल के बारे में है, जिसकी वजह से न केवल सीमा पर मौजूद फौजी की बल्कि पूरे देश और परिवार की ज़िन्दगी बदल दी थी। हमने कई युद्ध फिल्मे देखी हैं। इन फिल्मों से यह जानते हैं कि फौज़ी किस परिस्थिति से गुज़रते हैं। पर इस बार हम यह दिखाएंगे कि फौजियों के परिवार वाले कितने खौफ और डर में जीते हैं। यह फिल्म फरवरी में रिलीज़ किये जाने की योजना है।
मलंग आगे, छलांग पीछे
बॉलीवुड की फिल्मों का आगे पीछे खिसकने और वक़्त की छलांग लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। फिलहाल, लव रंजन की फ़िल्में खिसकाई जा रही है और छलांग मार रही हैं। रणबीर कपूर और अजय देवगन के साथ अपनी डब्बा बंद फिल्म का नाम लम्बे समय तक नहीं रख पाने वाले लव रंजन ने, फिल्म तुर्रम खान का नाम बदल दिया है। अब, हंसल मेहता के निर्देशन में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की फिल्म को छलांग टाइटल से जाना जाएगा। छलांग ने, रिलीज़ की तारिख के मामले में भी छलांग मारी है। पहले यह फिल्म ३१ जनवरी २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। इसी तारीख़ को पांच दूसरी फ़िल्में जवानी जानेमन, हैक्ड, हैप्पी हार्डी एंड हीर, यहाँ सभी ज्ञानी हैं और गुल मकाई भी रिलीज़ हो रही थी। इस टकराव को टालने के लिए तुर्रम खान ने टाइटल के साथ साथ तारीखों की भी छलांग लगा दी। अब यह फिल्म १३ मार्च को रिलीज़ होगी। इस तारीख़ को अनुराग बासु की फिल्म लूडो भी रिलीज़ हो रही है। लूडो में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शैख़, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, आदि भी हैं। यानि, अब छलांग के तुर्रम खान राजकुमार राव खुद से लूडो खेलेंगे। १३ मार्च को ही जाह्नवी कपूर और अंगद बेदी की बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल भी रिलीज़ हो रही है। लव रंजन ने, अपनी एक दूसरी फिल्म मलंग की रिलीज़ की तारीख़ भी बदल दी है। पहले मलंग को वैलेंटाइन्स डे पर १४ फरवरी २०२० को प्रदर्शित किया जा रहा था। इसी तारीख़ को कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की रोमांस फिल्म आज कल भी रिलीज़ हो रही थी। लव रंजन ने, शायद ऐसा अपने चेले कार्तिक आर्यन की फिल्म को स्पेस देने के लिए किया। अब मलंग एक हफ्ता पहले यानि ७ फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इसी तारीख़ को शिकारा, तानाशाह, पुष्पा आई हेट टीयर्स भी रिलीज़ हो रही है। यानि यह तारीख़ मलंग के लिए भी सुरक्षित तारीख़ है। लव रंजन की २०२० की पहली फिल्म जय मम्मी दी १७ जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।
एक शहीद फौजी के परिवार की फौजी कालिंग
लेखक-निर्देशक आर्यन सक्सेना की फिल्म फौजी कालिंग विशुद्ध युद्ध फिल्म नहीं। यह फिल्म एक फौजी की युद्ध के मैदान में दिखाई गई वीरता की कहानी भी नहीं है। यह फिल्म किसी फौजी के सीमा पर तैनात रहने, युद्ध में घायल या मृत हो जाने पर परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव की भावुक दास्तान है। पुलवामा आतंकी हमले पर आधारित इस फिल्म में युद्ध, प्यार और बलिदान को बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म की कहानी एक छः साल की बच्ची माही सोनी के ज़रिये कहलाई गई है, जिसका पिता पुलवामा हमले में शहीद हो जाता है। फिल्म में शर्मन जोशी ने एक फौजी की भूमिका की है। पिछले दिनों, इस फिल्म का मोशन पोस्टर लांच हुआ। इस मौके पर फिल्म में, शर्मन जोशी के साथ विभिन्न भूमिकाओं में नज़र आने वाले रांझा विक्रम सिंह, बिदित बेग, माही सोनी, मुग्धा गोडसे, ज़रीना वहाब और शिरीष शर्मा भी मौजूद थे। शर्मन जोशी ने बताया कि फौजी कालिंग एक फ़ोन कॉल के बारे में है, जिसकी वजह से न केवल सीमा पर मौजूद फौजी की बल्कि पूरे देश और परिवार की ज़िन्दगी बदल दी थी। हमने कई युद्ध फिल्मे देखी हैं। इन फिल्मों से यह जानते हैं कि फौज़ी किस परिस्थिति से गुज़रते हैं। पर इस बार हम यह दिखाएंगे कि फौजियों के परिवार वाले कितने खौफ और डर में जीते हैं। यह फिल्म फरवरी में रिलीज़ किये जाने की योजना है।
स्पाइडर-मैन के चार दुश्मन
सोनी और डिज्नी ने स्पाइडर-मैन ३ के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सुपर हीरो पर फिल्म स्पाइडर-मैन ३, जुलाई २०२१
में रिलीज़ की तारीख़ के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। कुछ महीने पहले यह खबर थी कि
स्पाइडर-मैन की तीसरी कथा में क्रव और स्कॉर्पियन उसके दुश्मन के तौर पर दिखाए
जायेंगे। लेकिन,
अब इस लिस्ट से कुछ चौंकाने वाले नाम जुड़ने जा रहे हैं। स्पाइडर-मैन ३ में, हमेशा
स्पाइडर-मैन की मदद में आगे रहने वाले किंगपिन और बुल्सआई भी उसके लिए परेशानी खडी
करेंगे। हालाँकि,
स्पाइडर- मैन ३ की शूटिंग का समय अभी काफी दूर है। ऐसे में, स्क्रिप्ट
में परिवर्तन होने की पूरी संभावना रहती है। लेकिन, जिन सूत्रों से यह खबर है, बताया जाता
है कि उनकी खबरें झूठ नहीं निकलती। इसका मतलब यह कि स्पाइडर-मैन ३ में एक से अधिक
यानि कम से कम चार खल चरित्र पीटर पार्कर के लिए परेशानियां खडी करने जा रहे हैं।
सभी जानते हैं कि पिछली फिल्म फार फ्रॉम होम में स्पाइडर-मैन की पोशाक में पीटर
पार्कर के होने का रहस्य आम हो गया था। अब इस कहानी में क्या रहस्यपूर्ण होगा, इसे देखने
की लोगों में उत्सुकता है। स्पाइडर-मैन ३ मे पीटर पार्कर की भूमिका एक बार फिर टॉम
हॉलैंड कर रहे हैं। निर्देशक जॉन वाट्स, तीसरी बार स्पाइडर-मैन फिल्म को निर्देशित
करेंगे। उन्होंने ही, स्पाइडर-मैन
होमकमिंग और स्पाइडर-मैन फार फ्रॉम होम का निर्देशन किया था।
रजनीकांत के ‘दरबार’ में नयनतारा
रजनीकांत के ‘दरबार’ में नयनतारा
एआर मुरुगादॉस की फिल्म दरबार में, सुपरस्टार
रजनीकांत एक सख्त पुलिस अधिकारी आदित्य अरुणाचलम की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म
में, तमिल और तेलगु फिल्मों की प्रतिष्ठित
अभिनेत्री नयनतारा, आदित्य की पत्नी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म
तमिल और तेलुगु भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ की जा रही है। लेकिन,
इस फिल्म से, हिंदी फिल्म दर्शको का नयनतारा से पहला
परिचय नहीं होगा। नयनतारा को निर्देशक सुरेंदर रेड्डी की २ अक्टूबर २०१९ को
प्रदर्शित तेलुगु फिल्म सये रा नरसिम्हा
रेड्डी के हिंदी संस्करण में सिद्धम्मा की भूमिका में देखा जा चुका है। हिंदी
फिल्म दर्शक, नयनतारा की ज़्यादातर फिल्मों को टेलीविज़न पर
डब संस्करण में देख चुके हैं। इसलिए
नयनतारा हिंदी फिल्म दर्शकों का जाना-पहचाना चेहरा ही हैं। वास्तविकता तो यह है कि
हिंदी फिल्म दर्शकों का, नयनतारा से सीधा परिचय २००८ में हो जाता,
अगर एआर मुरुगादॉस ने, फिल्म गजिनी
में आमिर खान के साथ नयनतारा को न लेकर जिया खान को न ले लिया होता।शायद ऐसा आमिर
खान के कहने पर किया गया होगा। क्योंकि, मुरुगादॉस
ने, अपनी २००५ की हिट तमिल एक्शन फिल्म गजिनी के हिंदी रीमेक में,
मूल फिल्म के एक्टर असिन और प्रदीप रावत को कास्ट में शामिल किया था।
बहरहाल, नयनतारा की फिल्म दरबार ९ जनवरी २०२० को
प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म का हिंदी बेल्ट में सख्त मुकाबला काजोल की अजय
देवगन के साथ फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर और दीपिका पादुकोण की विक्रांत मैसी के
साथ फिल्म छपाक से होगा। क्या नयनतारा, हिंदी
फिल्मों की बड़ी अभिनेत्रियों काजोल और दीपिका पादुकोण के सामने दर्शकों के नयन का
तारा बन पाएंगी ?
No comments:
Post a Comment