Monday, 9 March 2020

Special Screening of ALTBalaji and ZEE5's Mentalhood



ALTBalaji and ZEE5’s most-awaited web-series of 2020 Mentalhood has been earning a host of rave reviews ever since the announcement and the trailer of the show have been launched. Ahead of its launch on March 11, the digital platforms hosted a special star-studded screening in Mumbai with the lead actors – Karisma Kapoor, Sandhya Mridul, Shruti Seth, Tillotama Shome, Sanjay Suri, Dino Morea and Shilpa Shukla. The evening was an exclusive affair and were joined by popular faces from the Bollywood and television fraternity like Kareena Kapoor Khan, Amrita Arora, Babita Kapoor, Tusshar Kapoor, Kabir Khan, Mini Mathur, Shamita Shetty, Rashmi Desai, Karishma Tanna, Mouni Roy, Gaurav Chopra, Divyanka Tripathi, Anita Hassanandani, Hina Khan, Sriti Jha, Shraddha Arya, Pearl Puri, Mandana Karimi, Parth Samthaan, Erica Fernandez, Harleen Sethi, Riddhima Pandit, Vikas Gupta, Shefali Jariwala, Kushal Tandon and many more along with the content czarina Ekta Kapoor who applauded the stellar performances by the ensemble cast.

Featuring a large pool of talented actors, the web-series features Karisma Kapoor, as Meira Sharma, who hails from a small town, along with Sanjay Suri as her husband do their best to be the perfect dream team for their three kids. The web series showcases the topsy-turvy ride of the various kinds of mothers that exist and how they maneuver their way through unreasonable expectations and eccentricities to raise their children.

Sunday, 8 March 2020

भावनाओं के इज़हार और तनाव के Holi Geet


हालाँकि, अब हिंदी फिल्मों में होली गीत नज़र नहीं आते. लेकिन, कभी रोमांस, उत्तेजना और डर दिखाने का बेहतरीन जरिया थे होली गीत. यह गीत हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों की सेक्स अपील का प्रदर्शन करने के लिए भी थे. फिल्म निर्माता अभिनेत्री को कसे और थोड़े झीने कपडे पहना कर रंगों से सरोबार कर देते थे. ज़्यादातर हिंदी फिल्मों में होली का कुछ ऐसा ही उपयोग किया. लेकिन, काफी ऐसी फ़िल्में है, जिनमे होली गीतों से संवेगों का अभिव्यक्ति हुई. प्रेम, कामुकता, उत्साह और उल्लास इन गीतों में नज़र आया. बद्रीनाथ की दुल्हनिया, वक़्त द रेस अगेंस्ट टाइम, एक्शन रीप्ले, आदि फिल्मों के गीतों में नायक नायिका का रोमांस ही ख़ास था। लेकिन, कुछ फिल्मों के गीत तो घटनाप्रद थे। ऐसी ही कुछ फ़िल्में और उनके होली गीत।

होली गीत के बाद गब्बर का हमला
याद आता है शोले का होली गीत होली के दिन। इस गीत में धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने हिस्सा लिया था। इस गीत में तीन भिन्न मनोभाव और घटना होती। इस गीत के ख़त्म होते ही गब्बर सिंह का खूनखराबा शुरू हो जाता था। गीत के दौरान धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के बीच का प्रेम परवान चढ़ता था। हेमा मालिनी के शरीर पर मला गया रंग और गुलाल उन्हें सेक्सी अंदाज़ में पेश करता था। इस गीत में पहली बार जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के किरदारों के बीच का खामोश प्रेम झलकता था।

होली गीत में डर
यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म डर का यह गीत उत्साह और प्रेम की अभिव्यक्ति करने वाला होने के बावजूद दर्शकों में डर पैदा करता था। क्योंकि उत्साह और उमंग में नाचते गाते अनुपम खेर, सनी देओल और जूही चावला के बीच ढोल बजाता शाहरुख़ खान का चरित्र भी आ पहुंचता है। उसके चेहरे पर गहरा नीला रंग पुता हुआ है, लेकिन, शाहरुख़ खान रंग में भीगी जूही चावला के प्रति अपने भावों को व्यक्त कर ले जाने में कामयाब होते थे। दर्शक पूरे गीत के दौरान सोचता रह जाता था कि फिल्म में जूही की स्टाकिंग कर रहा शाहरुख़ खान अब क्या करता है!

भावनाओं की अभिव्यक्ति
यश चोपड़ा की फिल्मों में होली बड़ी ख़ास हुआ करती थी। ज़्यादातर फिल्मों में होली गीत रोमांस की अभिव्यक्ति करने वाले हुआ करते थे। आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म मोहब्बतें में पहली बार फिल्म के तीन युवा जोड़े अपने प्रेम की अभिव्यक्ति करते थे। इस समय शाहरुख़ खान भी अपनी मृत प्रेमिका ऐश्वर्या राय की मौजूदगी की कल्पना कर रहे थे। लेकिन, इससे कहीं दिलचस्प था अमिताभ बच्चन जया बच्चन, रेखा और  संजीव कुमार के चरित्रों पर फिल्माया गया रंग बरसे गीत। इस गीत में भंग के नशे में डूबे अमिताभ बच्चन, रेखा के प्रति अपने प्यार को जोश के साथ व्यक्त कर जाते हैं। इसके बाद इन चारों किरदारों के बीच तनाव बन जाता है। घटनाओं से भरे होली गीत
दामिनी के होली गीत के दौरान मीनाक्षी शेषाद्री घर की नौकरानी के साथ बलात्कार होता देखती है।  वह इस बलात्कार की इकलौती चश्मदीद है। यह घटना उनके वैवाहिक जीवन को खतरे में डाल देती है। इस लिहाज़ से अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ये जवानी है दीवानी का होली गीत भी काफी दिलचस्प लगता है। इस गीत में, अंतर्मुखी दीपिका पादुकोण खुल कर रणबीर कपूर से अपने प्रेम का इज़हार करने को तैयार है। रणबीर कपूर खुद उसके इस रूप को देख कर हैरान है। दीपिका अपना प्रेम व्यक्त करना चाहती है कि तभी आदित्य रॉय कपूर बताता है कि रणबीर कपूर विदेश जा रहा है। दीपिका खामोश रह जाती है। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार अपनी नाराज़ पत्नी भूमि को लट्ठमार होली के दौरान मार खा कर, उसे पसीजने को मज़बूर कर देता है। वही फिल्म बागबान और गोलियों की रास लीला राम-लीला के होली गीत बड़ी उम्र के बीच रोमांस और दो दुश्मन परिवार के बच्चों के बीच रोमांस का चित्रण करने वाले थे। फिल्म कटी पतंग में राजेश खन्ना होली खेलते हुए, विधवा आशा पारेख के सर पर गुलाल डाल देते हैं। यह गीत राजेश खन्ना और आशा पारेख के चरित्रों के बीच वैचारिक टकराव और विधवा विवाह को मान्यता को स्थापित करता है।


कुछ बॉलीवुड की ८ मार्च २०२०


बनदेव की भूमिका के लिए राणा
तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस साल की सबसे बड़ी एडवेंचर ड्रामा फिल्म हाथी मेरे साथी में राणा डग्गुबाती बनदेव की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। हिंदी में हाथी मेरे साथी टाइटल से बनाई गई एरोस इंटरनेशनल की फिल्म में पुलकित सम्राट के साथ श्रिया पिलगाँवकर और ज़ोया हुसैन भी दिलचस्प भूमिकाओं में नज़र आएंगे। लेकिन, सबसे दिलचस्प है तेलुगु सुपरस्टार राणा डग्गुबाती का बनदेव। इस भूमिका में राणा डग्गुबाती का लुक चर्चा में है। उन्हें इससे पहले इस तरह के अवतार में नहीं देखा गया । ३५ साल के राणा फिल्म में बनदेव नामक जंगल मैंन की भूमिका में है । फिल्म में, वह लम्बी दाढ़ी और ग्रे रंग के बालों में दिखाई देते हैं। पूरी फिल्म में उनके कंधे झुके हुए होंगे। इस लुक के लिए राणा ने एक सख्त डायट का पालन किया। उन्होंने अपना वजन तीस किलो से भी ज्यादा वज़न कम करने के लिए कड़ी  मेहनत की । राणा डग्गुबाती के बनदेव में, दर्शकों की दिलचस्पी बनाये रखने के लिए फिल्म शुरू होने के पहले दिन तक उनका लुक रिवील नहीं किया गया था। अपने इस फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में राणा खुलासा करते हैं, “प्रभु सर चाहते थे कि सब कुछ रियल और ऑर्गैनिक हो। मेरे लिए वजन कम करना बहुत ही मुश्किल था, क्योंकि मैं हमेशा से ही बड़ी फिज़िक वाला रहा हूं। मुझे बनदेव के इस किरदार में दुबला दिखने के लिए व्यापक फिज़िकल ट्रेनिंग लेनी पड़ी। यह मेरे लिए अद्भुत और सीखने वाला अनुभव रहा है।हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या टाइटल के साथ २ अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ रही है। हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काज़ीरंगा में हाथी गलियारों को घेरने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं।राणा दगुपति द्वारा निभाया गया किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जिसने अपने जीवन का अधिकांश समय जंगल में व्यतीत किया हैं और जिसने जानवरों को बचाने का एकमात्र लक्ष्य बनाया है।  लेकिन इन सबके लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ता हैं।

२४ अप्रैल को क्यों सूर्यवंशी ?
पिछले साल जून में, निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने, सलमान खान की उस समय ईद वीकेंड २०२० पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म इंशाअल्लाह से टकराव को टालने के लिए, अपनी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीख़ २७ मार्च २०२० कर दी थी। यह, रोहित शेट्टी के साथ अक्षय कुमार के नायक वाली पहली फिल्म थी। बिना अक्षय कुमार से पूछे, सूर्यवंशी की तारीख़ बदलने का अक्षय कुमार ने बुरा भी माना था । आज स्थिति यह है कि ईद २०२० वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म इंशाल्लाह नहीं, राधे रिलीज़ हो रही है तथा राधे के सामने अक्षय कुमार की लक्ष्मी बोम्ब डटी हुई है। राधे और लक्ष्मी बोम्ब का टकराव काफी चर्चित हो रहा है । लेकिन, आजकल सूर्यवंशी की रिलीज़ की तारीखें काफी चर्चा में हैं । रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी को २७ मार्च को रिलीज़ करने का ऐलान किया था । यह देख कर कि २० मार्च को कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही, अक्षय कुमार ने सूर्यवंशी की रिलीज़ दो दिन आगे करते हुए २५ मार्च कर दी । इस दिन महाराष्ट्र और कोंकणी हिन्दुओं का मनाया जाने वाली गुडी पडवा का पर्व भी है । अक्षय कुमार, इस पर्व के जरिये सूर्यवंशी को बढ़िया ओपनिंग दिलवाना चाहते हैं । लेकिन, अब पता चला है कि सूर्यवंशी का गुडी पडवा जश्न २४ मार्च से ही शुरू हो जाएगा । सूर्यवंशी को २५ मार्च में नियमित शो में तो रिलीज़ किया ही जाएगा, एक दिन पहले शाम साढ़े छः बजे के शो से सूर्यवंशी का गुडी पडवा पर्व शुरू हो जाएगा । अक्षय कुमार का यह मूव चतुराई भरा है । क्योंकि इस प्रकार से वह गुडी पडवा मनाने वाले दर्शकों के साथ खड़े नज़र आते हैं । बस अब देखने वाली बात होगी कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को इस शुरुआत से कितना और कैसा फायदा होगा ? वैसे फिल्म प्रदर्शक इसे हाथों हाथ लेंगे । 

आयुष्मान खुराना के निर्देशक वरुण धवन की ओर
बॉलीवुड संयोगों की प्रयोगशाला है। कभी बना संयोग, बड़ा दिलचस्प संयोग बन जाता है। ऐसा ही एक दिलचस्प संयोग आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना के निर्देशक और वरुण धवन का बन गया है। वरुण धवन, निर्देशक राज शांडिल्य की अगली फिल्म मस्कारा करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक स्टैंडप कॉमेडियन के जीवन पर है। वरुण धवन को राज शांडिल्य की सुनाई रूपरेखा पसंद आई है। मस्कारा, राज शांडिल्य की निर्देशक के रूप मे दूसरी फिल्म है।  वेलकम बैक, फ्रीकी अली, भूमि और जबरिया जोड़ी के लेखक राज शांडिल्य की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ड्रीम गर्ल थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल की भूमिका में थे। मस्कारा, वरुण धवन की पहली फिल्म नहीं होगी, जो ऐसे निर्देशक के साथ है, जिसने उनसे पहले आयुष्मान खुराना के लिए फिल्म निर्देशित की थी। इससे पहले, शूजित सरकार, आयुष्मान खुराना और वरुण धवन का संयोग बन चूका था।  शूजित सरकार ने, वरुण धवन को फिल्म अक्टूबर में निर्देशित किया था। शूजित ने ही, आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर का निर्देशन किया था। आयुष्मान खुराना की सामाजिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दम लगा हईशा का निर्देशन शरत कटारिया ने किया था। यह फिल्म आयुष्मान की हिट फिल्मों में शामिल है। लेकिन, जब तीन साल बाद शरत ने सुई धागा का निर्देशन किया तो इसमें अनुष्का शर्मा के दरजी वरुण धवन थे। यह संयोग वरुण धवन से आयुष्मान खुराना भी हुआ है। आयुष्मान खुराना को, उनके करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म अंधाधुन का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। इससे पहले श्रीराम राघवन की ही फिल्म बदलापुर ने वरुण धवन की कॉमेडी इमेज को बदल दिया था। क्या इसे संयोग कहा जाएगा कि दम लगा के हईशा और बदलापुर २०१५ में तथा अंधाधुन और सुई धागा २०१८ में प्रदर्शित हुई थी। एक दिलचस्प घुमाव और ! आयुष्मान खुराना की २०२० में प्रदर्शित होने जा रहे फिल्म गुलाबो सिताबो का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना से वरुण धवन और फिर आयुष्मान खुराना की ओर वापसी।

आलिया भट्ट नहीं, प्रियंका चोपड़ा बनेंगी माँ आनंद शीला
जिन  लोगों को ओशो रजनीश की याद होगी, उन्हें माँ आनंद शीला के नाम से प्रख्यात शीला बर्न्सटील की भी याद होगी।  वह साये की तरह रजनीश के साथ लगी रहती थी। उनका सारा काम सम्हालती थी।  बेहद खूबसूरत और विदुषी तो थी ही वह।  इसी कारण से वह हमेशा विवादों में भी घिरी रही।  उन पर हमले और हत्या के आरोप भी लगे।  १९८४ में उन्हें इसके लिए दोषी मानते हुए सज़ा भी मिली।  इसी माँ शीला पर एक फिल्म का निर्माण किया जा  रहा है।  इस फिल्म में माँ आनंद शीला की भूमिका प्रियंका चोपड़ा कर रही है। इस लेकर, आनंद शीला ने प्रियंका  चोपड़ा को  कानूनी नोटिस भी भेजा था।  दरअसल,  शीला बर्नस्टील यह चाहती हैं कि सेलुलॉइड पर उनकी भूमिका आलिया भट्ट करे।  आलिया भट्ट में ही सेलुलॉइड पर शीला जैसी जीवटता और साहस है।  इस सन्दर्भ में माँ आनंद शीला ने निर्माता प्रियंका चोपड़ा को कानूनी नोटिस भी भेजा था। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा ने इस नोटिस पर कोई ध्यान नहीं दिया।  शीला टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी निक यारबोरौ ने लिखी है। फिल्म का निर्देशन बैरी लेविंसन कर रहे हैं।  

सलमान खान की फिल्म से अली फज़ल बाहर
बड़ी फ्लॉप फिल्म ऑलवेज कभी कभी से डेब्यू करने वाले एक्टर अली फज़ल के बारे में अब यह आम हो गया है कि वह अपनी फिल्मों के लिए पनौती साबित होता है। हैप्पी फिर भाग जाएगी, मिलन टॉकीज और  प्रस्थानम की असफलता के बाद, अली के पनौती होने का सबसे पहला एहसास एक्टर और फिल्म निर्माता सलमान खान को हुआ है। सलमान खान ने अपनी फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और डेज़ी शाह के साथ अली फज़ल को अनुबंधित किया था। लेकिन, अब अली की जगह सुनील ग्रोवर ने ले ली है। कहा तो यह जा रहा है कि फुकरे कोस्टार ऋचा चड्डा से निकाह के चलते अली फज़ल फिल्म के लिए तारीखें नहीं दे पा रहे थे। कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर से प्रभावित सलमान खान ने सुनील ग्रोवर की प्रतिभा को भांपते हुए ही, अपनी अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित फिल्म भारत में अपने दोस्त की भूमिका में सुनील ग्रोवर को लिया था। अब, सुनील को बुलबुल मैरिज हॉल में डेज़ी शाह का जोड़ीदार बना दिया गया है। बताते हैं कि बुलबुल मैरिज हॉल में सुनील ग्रोवर की भूमिका काफी सशक्त है। इस भूमिका में उनके लिए अभिनय के मौके हैं। उन्हें अपने हास्य स्तर भी दिखाने का मौका मिलेगा। रोहित नय्यर द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल की कहानी लखनऊ की पृष्ठभूमि पर भारी भरकम भारतीय शादी को दर्शाने वाली कहानी पर है। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है। फिल्म की शूटिग आगामी गर्मियों में शुरू हो जाएगी तथा साल के अंत तक फिल्म के रिलीज़ होने की संभावना है।

शिवाजी महाराज पर ट्राइलॉजी बनायेंगे रितेश देशमुख
अशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत के बाद, इसी साल प्रदर्शित अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर की सफलता के बाद, फिल्मकारों में ऐतिहासिक फिल्मों के निर्माण की तरह रुझान बढ़ा है। लेकिन, ज़्यादातर फ़िल्में मराठी फिल्मकारों द्वारा मराठा शासकों पर बनाई जा रही है। ऎसी ही एक फिल्म निर्माता रितेश देशमुख की, सैराट निर्देशक नागराज मंजुले के निर्देशन में बनाई जा रही है। यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति शिवजी महाराज पर होगी। यह वास्तव में ट्राइलॉजी फिल्म होगी। इस फिल्म में शिवाजी के जीवन को तीन हिस्सों में दिखाया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्म का ऐलान शिवाजी के ३९०वे जन्मदिन पर किया गया। एक्टर रितेश देशमुख की कंपनी मुंबई फिल्म कंपनी की यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। अभी इस फिल्म के दूसरे विवरण का पता नहीं चलता है। क्योंकि, इस समय रितेश देशमुख, अपनी टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन फिल्म बागी ३ के प्रमोशन में व्यस्त है। यह फिल्म ६ मार्च को प्रदर्शित हो रही है। संभव है कि ६ मार्च के बाद, रितेश देशमुख फिल्म के बारे में कुछ बताएं। वैसे, निर्देशक नागराज मंजुले खुद भी अमिताभ बच्चन के साथ फुटबॉल पर फिल्म झुण्ड में व्यस्त है। झुण्ड ८ मई २०२० को प्रदर्शित की जायेगी।

परेश रावल के साथ शिल्पा शेट्टी का हंगामा
हेरा फेरी, हंगामा, हलचल, गरम मसाला, भागम भाग, मालामाल वीकली, ढोल, भूल भुलैया, आदि ज़बरदस्त कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन की हिंदी फिल्मों में वापसी होने जा रही है। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म रंगरेज़ २०१३ में प्रदर्शित हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई थी। उनकी एक सुपर हिट कॉमेडी फिल्म हंगामा २००३ मे रिलीज़ हुई थी। इस प्रकार से निर्देशक प्रियदर्शन, अपनी १७ साल पहले निर्देशित फिल्म हंगामा की सीक्वल फिल्म हंगामा २ से, ७ साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। हंगामा २ की शूटिंग जनवरी से शुरू हो चुकी है। लेकिन, फिल्म की कहानी पर कुछ ख़ास रोशनी नहीं डाली गई है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी है। हंगामा में परेश रावल के किरदार की पत्नी की भूमिका करने वाली शोमा आनंद को, हंगामा २ में शिल्पा शेट्टी ने रिप्लेस किया है। इस फिल्म में मीजान जाफ़री को भी लिया गया है। मीजान जाफरी, एक्टर जावेद जाफ़री के बेटे हैं। फिल्म में उनकी जोड़ीदार प्रणिता सुभाष को बनाया गया था। कुछ समय पहले यह खबर आई कि फिल्म में तमिल-तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस कविता शर्मा को भी शामिल किया गया है। अभी यह साफ़ नहीं है कि वह फिल्म से नया जुड़ाव हैं या उन्होंने प्रणिता सुभाष को रिप्लेस किया है। हंगामा का संगीत नदीम श्रवण ने दिया था। लेकिन हंगामा २ का संगीत अनु मलिक दे रहे हैं। यह फिल्म १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित की जायेगी। 

राष्ट्रीय सहारा ०८ मार्च २०२०






Boldness का एहसास कराती बॉलीवुड की अभिनेत्रियां


कभी टॉप पर रही बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, अब चरित्र भूमिकाओं में नज़र आने लगी हैं। रवीना टंडन अनीता राज, रानी मुख़र्जी, आदि भी अपनी उम्र के अनुरूप भूमिकाये करने लगी है। यह अभिनेत्रियाँ अपने से छोटी उम्र के एक्टर से ठिठोली करती परदे पर अच्छी लगेंगी भी नहीं। उनके हमउम्र खान अभिनेता भी इनके साथ रोमांस करने में हिचकते हैं। ऐसे में बॉलीवुड को नए चेहरों की ज़रुरत है। ज़रुरत ही नहीं, ढेरों नए चेहरे मिल भी रहे हैं बॉलीवुड को। लेकिन, यह नए चेहरे, सिर्फ एक चेहरा भर नहीं। वह अपनी पूर्ववर्ती बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों से कई मायनों में अलग है। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल तो हैं ही, प्रतिभाशाली और साहसी भी हैं।

उम्रदराज अभिनेताओं की काजल और रानी
इस साल प्रदर्शित, अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में तानाजी मलुश्रे यानि अजय देवगन की रील लाइफ पत्नी सावित्रीबाई मलुश्रे की भूमिका, उनकी रियल लाइफ पत्नी काजोल कर रही थी। काजोल आजकल जब भी परदे पर आती हैं किसी परिपक्व चरित्र भूमिका में ही होती है। अक्षय कुमार की मार्च में रिलीज़ हो रही, रोहित शेट्टी के साथ पहली एक्शन फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की जोड़ी लम्बे समय बाद बन रही है।२००७ में इस जोड़ी ने तहलका मचा दिया था। सैफ अली खान बबली और बंटी २ में नए बंटी बने है, लेकिन उनकी बबली वही पुरानी रानी मुख़र्जी हैं। संजय दत्त के साथ सड़क २ में एक बार फिर सड़क वाली पूजा भट्ट उनकी जोड़ीदार हैं। लाल सिंह चड्डा में टाइटल भूमिका में आमिर खान की रील लाइफ लवर करीना कपूर खान बनी हुई है।

उम्रदराज एक्टरों की कमउम्र अभिनेत्रियाँ
लेकिन,अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से नज़ारा काफी बदला बदला सा नज़र आता है। उस दिन, सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई भी रिलीज़ हो रही है। इन दोनों ही फिल्मों में फिफ्टी प्लस के अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ उनके रोमांस के तौर पर, कल बॉलीवुड में उतरी छोरियां हैं। बेशक यह युवा अभिनेत्रियाँ अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और सलमान खान की फिल्म राधे में अपने नायकों के एक्शन और तनाव के क्षणों में अपने ग्लैमर से दर्शकों को थोड़ी राहत पहुंचाएंगी। लेकिन, अपनी दूसरी फिल्मों में वह बिलकुल नए अंदाज़ और नए रूप में भी नज़र आयेंगी।

किअरा अडवाणी- लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार के राघव की प्रिया बनी किअरा अडवाणी अपनी प्रतिभा का परिचय अपनी पहले की फिल्मों में दे चुकी हैं। वह बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हैं। वह फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में साक्षी धोनी की भूमिका से दर्शकों की निगाहों में चढी। लस्ट स्टोरीज मे, अपने पति से वैवाहिक सुख न पा सकने वाली बोल्ड भूमिका से किअरा ने हलचल मचा दी। उन्होंने, पिछले साल रिलीज़ दो फिल्मों कबीर सिंह और गुड न्यूज़ में अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित किया। इस साल वह इंदु की जवानी, शेरशाह और भूल भुलैया २ में नज़र आयेंगी।

दिशा पटनी - लक्ष्मी बॉम्ब के साथ रिलीज़ सलमान खान की फिल्म राधे में नायिका की भूमिका कर रही दिशा पाटनी की पहली फिल्म किअरा अडवाणी के साथ एमएस धोनी ही थी। इस फिल्म में वह धोनी की एक्सीडेंट में मृत प्रेमिका प्रियंका झा की भूमिका कर रही थी। दिशा ने अपनी अभिनय प्रतिभा का एक बार फिर लोहा मनवाया फिल्म बागी २ से। इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ की नायिका थी। वह भारत में सलमान खान की प्रेमिका की भूमिका कर रही थी। राधे, सलमान खान के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। फिल्म केटीना तो उन पर केन्द्रित फिल्म है।

साहसी अभिनेत्रियाँ
अगर युवा अभिनेताओं की बात करें तो उनकी फिल्मों में उनकी नायिका उनकी हमउम्र अभिनेत्रियाँ ही हैं। इस अभिनेताओं की फिल्मों का जैसा फॉर्मेट होता है, उसमे किसी उम्रदराज अभिनेत्री की गुंजाईश भी नहीं होती है। पिछले साल रिलीज़ कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी में उनकी नायिका कृति सेनन थी, जबकि पति पत्नी और वह में अनन्या पाण्डेय और भूमि पेडनेकर उनकी सह अभिनेत्रियाँ थी। कृति सेनन, अनन्या पाण्डेय और भूमि पेडनेकर ने इन फिल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। वह बोल्ड भी साबित होती है। कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी लिव इन रिलेशनशिप पर बोल्ड फिल्म थी। हाउसफुल ४ में हलकी फुलकी रोमांस भूमिका करने वाली कृति ने फिल्म पानीपत में पारवती बाई की भूमिका में ढल कर दिखाया था। वह आगामी फिल्म मिमी में एक माँ की भूमिका करने से भी परहेज नहीं कर रही। भूमि पेडनेकर ने तो पिछले साल ही सांड की आँख में एक बूढी दादी की भूमिका कर, अपने ग्लैमर को चुनौती दे दी थी। वह इस साल प्रदर्शित भूत द हॉन्टेड शिप में नज़र आई हैं। यह भूमि की प्रतिभा का ही परिणाम था कि फिल्म दुर्गावती में एक भुतहा बंगले में कैद आईएएस की जटिल भूमिका कर रही है। यह फिल्म उन पर ही केंद्रित है।

श्रद्धा कपूर और कंगना रानौत
नया चेहरा न होने के बावजूद श्रद्धा कपूर और कंगना रानौत में आज भी ताज़गी है। उनका अभिनय ताज़ी हवा का झोका जैसा है। श्रद्धा कपूर अपनी हसीना पार्कर, स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू और छिछोरे फिल्म से खुद को हरफनमौला एक्ट्रेस साबित करती है। कंगना रानौत एक ऎसी अभिनेत्री बन गई है जो अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का ध्यान खींचती है। फिल्म थलाइवा में वह तमिलनाडु की मुख्य मंत्री जे जयललिता और तेजस में भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट की भूमिका कर रही है। मृणाल ठाकुर ने फिल्म लव सोनिया, सुपर ३० और बाटला हाउस से खुद को संवेदनशील अभिनेत्री साबित किया था। आगामी फिल्मों जर्सी, तूफ़ान और आँख मिचोली से इसे पुख्ता ही करेंगी।

नए चेहरों का जलवा भी
पिछले दो सालों में, कई नए ग्लैमर से भरे चहरे दर्शकों के सामने आये हैं। यह ज़्यादातर चेहरे बॉलीवुड के पुराने सितारों की बच्चियां ही है। लेकिन, उन पर सितारों की बच्चियां का टैग जड़ने से पहले काफी सोचने की ज़रुरत है। यह ग्लैमर से भारी सेक्सी भूमिकाओं के ज़रिये दर्शकों को नही लुभा रही। इनमे अभिनय प्रतिभा है और वह इसी प्रतिभा की बदौलत दर्शकों का प्यार पाना चाहती है। यह कहा जा सकता है कि उन्होंने इसे काफी हद तक पा भी लिया है।



सारा अली खान और जाह्नवी कपूर
यह दोनों अभिनेत्रियाँ स्टारडम से जुड़ी बच्चियां हैं। सारा अली खान की माँ और पिता फिल्म एक्टर हैं। अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ फिल्म बेताब से डेब्यू किया था। वह अपनी बिंदास भूमिकाओं के कारण चर्चित होती थी। सैफ अली खान को भी दमदार एक्टर नहीं माना गया। लेकिन उनकी बेटी सारा अली खान इन दोनों से अलग करियर बनाती नज़र आती है। सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ में, उनकी मन्दाकिनी की भूमिका संवेदनापूर्ण थी। उन्होंने दर्शकों को प्रभावित भी किया था। हालिया रिलीज़ फिल्म लव आज कल बेशक असफल हुई, लेकिन सारा ने अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने पहली फिल्म धड़क से खुद के अभिनयशील होने की पुष्टि की थी। वह अपनी आगामी फिल्मों से भरोसा जगाती लगती है। उनकी भूमिकाये भिन्न है।गुंजन सक्सेना कारगिल गर्ल में वह भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट की भूमिका कर रही है। रूही अफ्जाना में वह दोहरी टाइटल भूमिकाये कर रही है। इनमे एक भूत है।

राज़ी अलिया भट्ट
नई अभिनेत्रियाँ कैसी भी भूमिकाएं करने को तत्पर है। इसका पहला इज़हार अलिया भट्ट ने ही किया था। महेश भट्ट की इस एक्ट्रेस बेटी ने स्टूडेंट ऑफ़ द इयर के बाद दुल्हनिया सीरीज की दो फिल्मों से खुद की रोमांटिक इमेज बनाई थी। इसे उन्होंने ध्वस्त किया मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी से। राज़ी में अलिया ने देश के लिए अपनी ज़िन्दगी दांव पर लगाने वाली सहमत खान की भूमिका की थी। वह आगामी फिल्म गंगुबाई कठियावाडी में महिला गैंगस्टर और कमाठीपुरा के कोठों की मैडम की गंभीर भूमिका कर रही है।

अनन्या पाण्डेय, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शैख़
इन तीन अभिनेत्रियों में सबसे नवोदित अनन्या पाण्डेय हैं। पिछले साल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से डेब्यू करने वाली अनन्या पाण्डेय ने पति पत्नी और वह में एक ग्लैमरस स्वार्थी आधुनिका की भूमिका की थी। इन ग्लैमरस भूमिकाओं से भिन्न वह, निर्माता अली अब्बास ज़फर की फिल्म खाली पीली में एक रहस्यमय भूमिका कर रही है। यह काफी अलग किस्म की भूमिका बताई जा रही है। उन्हें पुरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म में अर्जुन रेड्डी एक्टर विजय देवराकोण्डा के साथ अभिनय का मौक़ा मिल रहा है। सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शैख़ का हिंदी फिल्म डेब्यू आमिर खान की फिल्म दंगल में फोगाट बहनों की भूमिका से हुआ था। यह दोनो अभिनेत्रियाँ अनुराग बासु की अपराध एन्थोलॉजी फिल्म लूडो में नज़र आयेंगी। हालाँकि फातिमा सना शैख़ आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान कर चुकी हैं। लेकिन, करियर के लिहाज़ से ज्यादा सफल सान्या मल्होत्रा है, जो अपने खाते में बधाई हो जैसी सफल फिल्म दर्ज करा चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्मों में विद्या बालन के साथ शकुंतला देवी और पगलैट भी शामिल है। फातिमा सना शैख़ की भूत पुलिस और सूरज पे मंगल भारी काफी दिलचस्प भूमिकाओं वाली फ़िल्में हैं।

दूसरी अभिनेत्रियाँ
कुछ दूसरी अभिनेत्रियाँ भी अपनी अभिनय प्रतिभा से प्रभावित कर रही है। इस साल रिलीज़ फिल्म जवानी जानेमन में, उम्रदराज सैफ अली खान की जोडीदार तब्बू थी। लेकिन, दर्शकों का ध्यान खींचा उनकी बेटी की भूमिका में कबीर बेदी की नातिन अलया ऍफ़ ने। निर्माता अलाया को अपनी फिल्म में लेने के लिए बेताब हैं। फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ की एक दूसरी नायिका तारा सुतारिया फिल्म मरजावां में एक गूंगी लड़की की भूमिका से दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब होती थी। उनकी आगामी फिल्म तड़प है। इसी तरह से, फिल्म मुक्काबाज़ से जोया हुसैन, शाहरुख़ खान की फिल्म फैन से श्रिया पिलगांवकर, फिल्म पटाखा से राधिका मदान, आदि भी अपनी अपनी फिल्मों से प्रभावित कर चुकी हैं। भविष्य में उनसे कुछ बढ़िया फ़िल्में मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

क्यों हैं बोल्ड ?
ग्लैमरहीन और लीक से हटकर भूमिकाये करना सभी अभिनेत्रियों के बस की बात नहीं। प्रियंका चोपड़ा ने द स्काई इज पिंक में एक माँ की संवेदनशील भूमिका से दर्शकों को चकित किया था। छपाक में एसिड हमले की शिकार लड़की की भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण ने अपनी ग्लैमरस इमेज को दांव पर लगा दिया था। क्या ऎसी अन्य दूसरी फ़िल्में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की ताकत का अंदाज़ा नहीं कराती ?


Friday, 6 March 2020

Anushka Shetty की फिल्म निशब्दम का हिंदी ट्रेलर


Mohanlal की फिल्म Marakkar का हिंदी ट्रेलर


Travel + Leisure के India Digital Cover पर Richa Chadha










Jassi Gillk, पत्नी और वह छोटी बच्ची



'
पंगा' में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल अपने प्रशंसकों को खुश रखना जानते हैं। भारत के सबसे बड़े पंजाबी त्यौहार क्रॉस ब्लेड में एक शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद, अभिनेता ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है| बहुत कम लोगों को पता है कि जस्सी गिल शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है| हाल ही में जस्सी गिल ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ पहली फोटो शेयर की|

हाल में ही जस्सी की बेटी रूजस ने अपना दूसरा जन्मदिन मनाया ऐसे में उन्होंने इस पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं। इसी के साथ उन्होंने पहली बार अपनी बेटी और पत्नी को भी दुनिया के सामने पेश किया। पंजाबी हार्टथ्रोब ने बहुत कम समय में सभी के दिल में जगह बना ली है, और अब उन्होंने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर अपने लेटेस्ट फोटोज़ के साथ लोगों का दिल जीत लिया है| हैप्पी फ़िर भाग जाएगी एक्टर को इस तस्वीर पर कई अच्छे कमेंट्स मिले| नेहा कक्कड़ ने लिखा, "आखिरकार!", टोनी कक्कड़, रंजीत बावा, बी प्रैक, जगदीप सिद्धू ने हार्ट इमोजी पोस्ट की|

पंगा के बाद जल्द ही जस्सी गिल 'सोनम गुप्ता बेवफा है' में दिखाई देंगे।

इंडियाज़ बेस्ट डांसर में मलाइका अरोड़ा ने खोला अपनी फिटनेस का राज




सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का अपना शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर, 29 फरवरी 2020 से आपके टेलीविजन स्क्रीन पर प्रसारित होने जा रहा है। यह अपनी तरह का अनूठा शो है, जिसमें एक दिलचस्प फॉर्मेट होगा। इस मंच पर प्रतिभागियों की केवल सोलो परफॉर्मेंस होंगी, जो पहला पहला राउंड तभी पार कर पाएंगे, जब वो केवल 90 सेकेंड्स में जजों को अपने तीन बेहतरीन मूव्स दिखाने में सफल होंगे। प्रतिभागियों को अलग-अलग स्तर पर खुद को साबित करना होगा, जिसमें जज उनकी परफॉर्मेंस तीन बातों पर परखेंगे। इसमें उनका "ईएनटी"  जांचा जाएगा, यानी एंटरटेनमेंट, नयापन और टेक्निक। इस शो को टेरेंस लुइस और गीता कपूर के साथ मिलकर जज कर रहीं मलाइका अरोड़ा ने एक दिलचस्प चर्चा के दौरान अपनी फिटनेस का राज खोला।

लंबे समय से मलाइका अरोड़ा की फिटनेस उनके प्रशंसकों के लिए एक राज बना हुआ था। इस शो में अपनी फिटनेस के बारे में बताते हुए मलाइका ने कहा, "मैंने केवल डांस के लिए एक्सरसाइज़ शुरू की थी। पहले मैं फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देती थी, लेकिन जब मैंने डांस शुरू किया, तब मुझे फिटनेस का महत्व समझ आया और तब से मैं कभी नहीं रुकी।यह सुंदरी कई महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल बनी हुई हैं और उनका यह मंत्र उनके फैंस के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को भी प्रेरित करेगा।

इस शो में सारे जजेस कई दिलचस्प खुलासे करेंगे, जिनसे उनके फैंस और दर्शक प्रेरित होंगे। इस दौरान टेरेंस और मलाइका के बीच एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो खुद को फिट रखने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं और इसे लेकर हमेशा सजग रहते हैं।

देखिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर, शुरू हो रहा है 29 फरवरी से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Celebrate the super girls Harmanpreet and Jemimah this weekend on Zing Game On!



This weekend Zing Game On is all set to celebrate the power of women with two stalwarts from the Indian women’s cricket team - Harmanpreet Kaur and Jemimah Rodrigues. The two talented cricketers will reveal about their cricket journey, the struggles and how they overcame all the obstacles with the eyes on their goal.

Harmanpreet revealed about how she is inspired by Virender Sehwag and she faced a leather ball for the first time after her 10th grade. She even shared a memory from her childhood days on how she got hit by a ball when she and her brother had gone to play cricket and  they did not tell this to their parents.. Hailing from Punjab, Harmanpreet loves all the good things in life and is a huge DDLJ fan. The young cricketer also enacted a sequence from the movie wrapped up in the Punjabi flavour, which left the audience asking for more.

On the other hand, cricketer Jemimah mesmerised the audience with a special performance as she displayed her vocal skills by singing and playing the guitar. The cricketer spoke about the various reactions she faced as a young player and how her family has always been supportive of her career and ambitions.

Watch these super girls take you through their journey this Saturday- Sunday, 7pm only on Zing!

बहुभाषी फिल्म Silence का तमिल ट्रेलर


दक्षिण की फिल्मों में अयोध्या की Lavanya Tripathi


तेलुगु और तमिल फिल्मों की प्रसिद्द अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने, हाल ही में एक फिल्म तमिल एक्टर अथर्वा मुरली के साथ साइन की है।  इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र माधव करेंगे।  यह फिल्म लावण्या के करियर की तीसरी  तमिल फिल्म होगी।

तमिल-तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री  में लावण्या के नाम से मशहूर लावण्या त्रिपाठी का उत्तर प्रदेश कनेक्शन है।  वह अयोध्या में जन्मी है ।  आगरा उनका गृह नगर है। वह २००६ में  मिस उत्तराखंड बनी।  वह एक वकील और अध्यापिका माँ की संतान  हैं।  वह प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी हैं।  उन्होंने मॉडलिंग की है।


लावण्या ने अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं की है। लेकिन, टीवी दर्शक उन्हें प्यार का बंधन की मिष्टी के रूप में पहचानता है।