Wednesday 22 April 2020

Mindshare India and Vidooly’s latest report examines the online video consumption shifts in COVID times


With 1.3 Billion population under lockdown in India, Mindshare India and Vidooly have released a report that ascertains the impact on online content consumption trends over the first quarter of 2020. The report has studied the video platforms of YouTube, Facebook and Instagram aiming to highlight the new ways people are looking to entertain themselves as well as be socially connected with their friends and families.
  
The comprehensive study analyses the impact of the pandemic, COVID-19 and the subsequent lockdown on the content consumption patterns observed across genres. The report’s findings showcased a steep increase in content consumption as it reported the time spent by the average user to be over 4 hours per day as compared to previous ~1.5 hours on social media platforms.
  
The comparison of the online content consumption trends of Q4' 2019 and Q1'2020 details the high and low points showcasing the stickiness of the content on the video platforms with deep-dive analysis of monthly trends for each genre in Q1'2020.

As a primary video sharing platform, YouTube alone has garnered over ~300 B views in Q12020 which is 13% more than Q42019 & 11% more than Q12019. The millennials remain the most active group on YouTube in India with 70% of viewership coming from the age group 18-34. Entertainment, Music & News were the top 3 genres based on content consumption contributing to over 70% of views in Q120. Over 90% of the views on YouTube were through Mobile devices.

A section of the report, Impact of COVID-19 on social media, identifies the content consumption trends and analyses how creators/influencers, brands and government agencies are utilizing social media platforms to communicate with their audience during this lockdown period.

YouTube has seen a 20.5% surge in subscribers-base in a span of 45 days of lockdown. COVID-related content has seen a surge of 98% in terms of views and 199% in terms of engagement. While informational content as well as trivia is specific to YouTube, awareness/prevention videos are thriving on Facebook. In order to garner better engagement, brands are indulging into thorough marketing through Facebook and Instagram. The Government of India’s efforts in spreading awareness have gained mileage over YouTube.

M A Parthasarathy, CEO, Mindshare South Asia commented: “In unprecedented times like these, it is important to keep a finger on the pulse of the consumer. Mindshare’s partnership with Vidooly enables us to leverage data and digital analytics to truly understand the shifts in consumer behavior when it comes to content consumption on online media platforms. Insights from this study will help us partner our clients in crafting relevant, timely and effective content solutions.”
  
Subrat Kar, CEO, Co-founder Vidooly says, "The worldwide lockdown has resulted in significant shifts in audience behavior, specifically in terms of online content consumption. I believe in such a scenario retention rate and watch time of videos will be the key metrics to filter and identify the best performing channels. We at Vidooly have been closely monitoring these dynamics to ascertain content that will work best for brands, influencer and government. We can definitely say that the world stage has been set to witness the new normal." 

Genre-specific observations from the report indicate a 120% spike in the number of uploads in the ‘Education’ category post lockdown. While the ‘Music’ genre, majorly short-form content, has seen a 9% decline in consumption during the lockdown period, which also indicates the shift in the consumer behaviour towards long form content. An increase in time at a consumer’s disposal is cited as the reason for this shift. Certain genres that have seen a significant increase in viewership are Food & Recipe (52%), Gaming (23%), and Information (42%).

Richa Chadha shares the simplest things to follow on World Earth Day



On Earth Day, Richa Chadha made a video encapsulating a few things we can all practice to make a difference to nature. The video was simple and easy to understand for her fans of all ages. Admittedly, she’s vegan because of the damage caused to the environment by large scale meat production. Here’s hoping everyone can take a cue and learn to make basic changes to their lifestyles, so that the benefits of nature we’re enjoying during this lockdown, can extend even when everyone gets back to work.

Richa's minute-long video explains simple tips and tricks to help save the earth. It’s not always about the larger things, small changes and differences can start at home. Her tips are easy to follow varying from making a small space to grow own basic produce like herbs at home or using recycled bottles of water instead of plastic or even avoid running tap water during brushing or segregating one's home waste or using kitchen scraps as compost for plants.

Richa says on her social media, “Made a video today for earth day. These things are simple enough even for a 6-year-old but sometimes we tend to forget even the basics that can help contribute. While everyone is busy sharing videos and images of peacocks on roads, dolphins in the sea, clear blue skies. We shouldn’t forget that nature is healing and we must not get back to our old ways when the lockdown is relaxed”.

नवोदय टाइम्स २२ अप्रैल २०२०





Sunday 19 April 2020

Nidhi Agerwal - पढ़ने का बहाना !





Arshad Warsi को Amrtia Rao का हैप्पी बर्थडे



अभिनेता हर दिन कई लोगों से मिलते हैं, लेकिन फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके साथ वे काम करते हैं और सहकर्मियों से मित्र तक का सफर खास बन जाता है। अभिनेत्री अमृता राव और अरशद वारसी ऐसा ही एक उदाहरण हैं। आज अरशद वारसी का जन्मदिन है और उनकी तीन-फिल्म सह-कलाकार अमृता राव ने उन्हें ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बड़े अच्छे तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और साथ में COVID 19 महामारी से बचने के लिए एक संदेश भी दिया। सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गए और उनके प्रशंसकों से बहुत प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

" ऑल-राउंडर अभिनेता, डांसर और कलाकार मेरे जॉली गुड को-स्टार @ अरशदवर्सी को जन्मदिन की शुभकामनाएं , हमेशा की तरह चमकते रहें। स्टे होम, स्टे सेफ अमृता ने कैप्शन में लिखा। अमृता और अरशद ने 'शॉर्ट कट', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' और 'जॉली एलएलबी' में एक साथ स्क्रीन शेयर की। लॉकडाउन के कारण, अभिनेता को घर पर अपना जन्मदिन मनाना होगा। अभिनेत्री ने उन दोनों की कुछ मनमोहक तस्वीरें भी एक साथ अपलोड कीं। अरशद वारसी जो अमृता को मिस वाओ कहते हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "थैंक यू मिस वाओ " का जवाब दिया।

अभिनेत्री द्वारा साझा की गई तस्वीरें इंटरनेट पर प्रशंसकों ने काफी पसंद की । फैंस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। कई प्रशंसकों ने यह भी इच्छा व्यक्त की कि दोनों को किसी परियोजना के लिए फिर से सहयोग करना चाहिए। अमृता और अरशद को आखिरी बार जॉली एलएलबी में एक साथ देखा गया था जिसने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था।

Janhvi Kapoor- सोशल डिस्टेंसिंग है न !



राष्ट्रीय सहारा १९ अप्रैल २०२०





कुछ बॉलीवुड की १९ अप्रैल २०२०


अब साइन लैंग्वेज में भी मुस्कुराएगा इंडिया
कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे देश को उत्साहित करता अक्षय कुमार और जैकी भगनानी की संयुक्त पहल मुस्कुराएगा इंडिया की पहल की प्रधान मंत्री ने भी  सराहना की । इसे समाज के सभी वर्गों ने भी बहुत सराहा। देश की एकता की भावना और आशा का संचार करने वाले इस गीत को इंडियन सिंगिंग हैंड्स नामक एक समूह ने वधिर लोगों तक पहुंचाने के लिए इस गीत को सांकेतिक भाषा में दोबारा तैयार किया है । अक्षय कुमार और उनके साथ जैकी भगनानी का इस प्रेरणादायक गीत को बनाने के पीछे भयंकर महामारी की आशंका से जूझ रहे लोगों में आशा का संचार करना तो था ही यह विचार भी था कि इससे होने वाली पूरी आय, पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड को दान दी  जायेगी । इस गानें में अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, तापसी पन्नू, शिखर धवन, और रकुल प्रीत नज़र आते हैं । इस गानें को विशाल मिश्रा ने संगीत देने के साथ साथ अपनी आवाज़ भी दी है। इस गीत को कौशल किशोर ने लिखा है ।

सोनू सूद ने दिया अपना ऑफिस और खिला रहे हैं खाना
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने घातक कोरोनावायरस से लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के ठहरने के लिए मुंबई के अपने जुहू होटल में की है। सोनू सूद के लिए देश भर में चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दृढ़ता से खड़ा होना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लोग सबसे आगे खड़े हो कर कोरोनोवायरस से युद्ध लड़ रहे हैं और देश को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसके अलावा सोनू सूद ने अब जरूरतमंदों की मदद के लिए एक विशेष भोजन और राशन अभियान भी शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने दिवंगत पिता, शक्ति सागर सूद के नाम पर यह पहल की है, जिसका उद्देश्य मुंबई में दैनिक आधार पर पैतालीस हजार से अधिक लोगों को भोजन कराना है।  भोजन और राशन ड्राइव को शक्ति अन्नदानम कहा जा रहा है । यह उनके दिल के बहुत करीब है । यह पहली बार नहीं है जब सूद ने अपने पिता के नाम पर जनता की मदद की है।  इससे पहले भी उन्होंने अलग-अलग गुरुद्वारों में लोगों को भोजन कराया है।

कोरोना से बचाने की गुहार है 'नइया पार करोना'
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे भारत के लोगों के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए सब लोग अपनी अपनी प्रकार से कुछ न कुछ कर रहे हैं । इसी कड़ी में   अभिनेता परितोष त्रिपाठी भी एक हैं । उन्होंने एक गीत लिखा जो कि सिर्फ गीत ही नहीं है एक प्रकार की प्रार्थना है । यह ईश्वर से प्रार्थना है कि इस मुसीबत को संसार से दूर कीजिये । इस गीत के म्यूजिक वीडियो का शीर्षक है नइया पार करोना । इसके गायक और संगीतकार बृजेश शांडिल्य है और म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट और निर्देशन कुणाल ह्रदय ने किया है । इस विडियो के गीत को परितोष त्रिपाठी ने लॉक डाउन के दौरान लिखा है ।  कोरोना वायरस की वजह से सब कुछ बंद हो गया लोग अपने घरो में कैद गए है सभी की हालत बहुत ख़राब हो रही होगी।  इसी बात को सोचते हुई परितोष ने इस प्रार्थना गीत को लिखा है ।  इसे लिखने के बाद परितोष ने इस गीत के बोल गायक बृजेश शांडिल्य को फ़ोन करके सुनाये । ब्रिजेश को यह बोल अच्छे लगे और तय पाया गया कि इस गीत को प्रार्थना के रूप में बनाया जाएगा । इस प्रार्थना गीत के म्यूजिक वीडियो का कांसेप्ट और निर्देशन कुणाल ह्रदय ने किया । ख़ास बात यह है कि इस गीत को पूरी सावधानी और सोशल डिस्टन्सिंग ध्यान रखते हुए पूरा किया है । म्यूजिक वीडियो नइया पार करोना  डिजिटल मीडियम पर रिलीज हो गया है ।

उर्वशी शर्मा को हस्तकला का सहारा 
अक्षय खन्ना और बॉबी देओल के साथ निर्देशक जोड़ी अब्बास-मुस्तान की फिल्म नकाब से फिल्म डेब्यू करने वाली मॉडल अभिनेत्री उर्वशी शर्मा को हिंदी फिल्मों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली. २०१२ में, उर्वशी ने एक उद्योगपति के बेटे और अभिनेता सचिन जोशी से विवाह कर लिया. विवाह के बाद, उर्वशी ने अभिनय को तो छोड़ दिया. लेकिन हस्तकला के क्षेत्र में रूचि लेनी शुरू कर दी । उर्वशी शर्मा ने मोमबत्ती बनाने और कढ़ाई करने का नया शौक अपनाया। वह इस समय मोमबत्ती और फूल बनाने, कढ़ाई, बुनाई और मोती पिरोने का काम कर रही हैं। उर्वशी शर्मा ने अपने पति सचिन जोशी के साथ, २०१२ में बिग ब्रदर फाउंडेशन को एक गैर-लाभकारी पहल के रूप में स्थापित किया था। इस संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण के खास कार्य किये जाते हैं। हाल ही में, इस संगठन ने कोरोना वायरस की महामारी के कठिन समय में देश भर में खाद्यपदार्थ  वितरण कर जरूरतमंदों की मदद कर रही है। उर्वशी का इरादा अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को बेच कर ज़रुरतमंदों के लिए धनराशी जुटाने का है ।

पर्यावरणविद प्रज्ञा कपूर को मिला शाहरुख़ खान का साथ
लॉकडाउन के इस कठिन समय में बहुत से लोग बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस मुश्किल के दौर में पर्यावरणविद प्रज्ञा कपूर जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आई हैं। उनका 'एक साथ फाउंडेशन' ज़रूरतमंदो को खाना उपलब्ध करवा रहा है । उनकी इस पहल को मीर फाउंडेशन के माध्यम से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से समर्थन मिला है। प्रज्ञा कपूर के फाउंडेशन एक साथ और शाहरुख़ खान के  मीर फाउंडेशन ने मिलकर मुंबई में कम से कम एक महीने के लिए साढ़े पांच हजार से अधिक परिवारों के दैनिक भोजन की आवश्यकता को करने का फैसला किया है । इतना ही नहीं वे घर और अस्पतालों की मदद के लिए हर दिन दो हजार लोगों के लिए ताजा पकाया भोजन भेजने के लिए एक रसोईघर भी स्थापित करेंगी। इसके अलावा  एक साथ, शाहरुख़ खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन के सहयोग से कई लोगो की अन्य जरूरतों को भी पूरा करेंगी।

कोरोना योद्धाओं से कार्तिक आर्यन का कोकी पूछेगा
बॉलीवुड के युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन से हमेशा ही किसी अप्रत्याशित की उम्मीद की जाती है । पिछले दिनों, उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में देश के प्रधान मंत्री की मदद के लिए पीएम केयर्स में १ करोड़ की धनराशी देने का ऐलान क्या था । कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्मों में उनके मोनोलोग काफी चर्चित रहे हैं । कार्तिक आर्यन ने अपनी इसी विशेषता का उपयोग सामजिक सन्देश देने में भी किया है । उन्होंने, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व बताने के लिए २ मिनट और २४ सेकंड लम्बे मोनोलोग #कोरोनास्टॉपकरोन जारी किया । सोशल मीडिया पर कार्तिक का यह सन्देश देखते ही देखते वायरल हो गया । यहां तक कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर इस सन्देश के बारे में बात की। आज अभिनेता ने जनता के लिए एक और बड़ा कदम उठाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जो हमें उनके यूट्यूब चैनल पर उनकी नई श्रृंखला की झलक देता है। कोविद १९ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, कार्तिक आर्यन अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल कार्तिक आर्यन- बेबी स्टेप्सपर एक नया शो लेकर आ रहे है। श्रृंखला को कोकी पूछेगा नाम दिया गया है । यह कार्तिक का उपनाम है, जो उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें दिया है । इस में आर्यन वास्तविक जीवन के कोरोना योद्धा नायकों, डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और घातक वायरस से लड़ने और जीवित रहने वाले लोगों का साक्षात्कार लेंगे।

लॉकडाउन के बीच पंकज त्रिपाठी का प्रशंसकों से संवाद
बॉलीवुड की तमाम हस्तियाँ अपनी अपनी तरह से वर्तमान लॉकडाउन के भावनात्मक प्रभावों से निपटने और अपने प्रशंसकों का मार्गदर्शन करने की कोशिश कर रही है। जहां कुछ हस्तियां अपने फिटनेस शेड्यूल के बारे में बताते हैं, वहीं अन्य अपने प्रशंसकों से उनकी रचनात्मक सलाह के बारे में बात कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने का सबसे अनूठा तरीका अपनाया है। पंकज त्रिपाठी ने अपने फेसबुक पेज पर एक श्रंखला शुरू की है, जिसमे वह अपने स्वयं के अनुभवों से जुडी ऎसी कहानियों को सुनाते है, जिन्होंने उनके जीवन के दृष्टिकोण को बदल दिया। वह अपनी बचपन की यादों को साझा करते हैं । यह ऎसी कहानियाँ है, जिन्होंने उनके दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी है। ऐसी कहानियों में से एक में, पंकज बताते हैं कि कैसे ट्रेन और उसकी आवाज़ उनके बचपन के दिनों की यादों को ताजा करती है। उस दौरान, ट्रेन की आवाज़ उनके लिए घड़ी का काम करती थी । इस श्रंखला में वह अपने से जुडी हर चीज की याद करते हैं, जिससे वह अपने लक्ष्यों के प्रति और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित हुए। लॉकडाउन के समय, अपने माता-पिता से मीलों दूर, अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर में रह रहे पंकज स्वीकार करते है कि अब माता- पिता के साथ का पहले से कहीं अधिक महत्व समझने लगे है।

वीडियो कॉल पर एक विलेन के सीक्वल की तैयारी
फिल्म मलंग की हालिया सफलता के बाद इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता मोहित सूरी और आदित्य रॉय कपूर ने २०१४ की ब्लॉकबस्टर फिल्म, 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए हाथ मिलाया है । फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए, आदित्य कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह अपने डायरेक्टर मोहित सूरी की मदद से फिल्म के सीक्वल के लिए तैयारियां शुरू कर चुकें हैं । उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग २०२० की दूसरी छमाही में शुरू होगी । कोरोनो वायरस महामारी के भारत में आने से कुछ हफ्ते पहले आदित्य, मोहित के साथ अपने फार्महाउस पर थे । उन्होंने यहाँ सीक्वल की स्क्रिप्ट और अपने किरदार के बारे में भी चर्चा की । लॉकडाउन के बाद, मोहित और आदित्य अपने-अपने घरों से अलग-अलग काम कर रहे हैं । दोनों एक दूसरे को रोज़ वीडियो कॉल करते हैं और फिल्म के किरदार और प्लॉट की बारीकियों पर चर्चा करते हैं । 'एक विलेन' के सीक्वल में जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया प्रमुख भूमिका में हैं।

एक साहिर लुधियानवी, इतनी गुस्ताखियां !


फिलहाल, निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने, फिल्म गीतकार और शायर साहिर लुधियानवी पर फिल्म बनाने का इरादा छोड़ दिया है। वह एक अन्य महिला चरित्र गंगूबाई पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बनाने में मशगूल है। बताते हैं कि संजय लीला भंसाली, पिछले पांच सालों से इस शायर पर फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस प्रोजेक्ट को, भंसाली के दिल के काफी करीब भी बताया जा रहा था। बावजूद इसके कि कथित साहिर लुधियानवी बायोपिक के एक्टरों के बारे में अफवाह उड़ती रही, इस प्रोजेक्ट को फिल्म के लेखक और निर्देशक के पंख नहीं लग सके। कुछ ऐसा ही साहिर बायोपिक वाले दूसरे प्रोजेक्ट के साथ भी हुआ। 

प्रोजेक्ट की मनहूसियत
यह प्रोजेक्ट हमेशा से मनहूसियत से घिरा रहा है। शुरू में साहिर लुधियानवी पर फिल्म का निर्माण अर्शी दुआ करने वाली थी। शाहिद कपूर या इरफ़ान खान से साहिर की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था। प्रियंका चोपड़ा को अमृता प्रीतम की भूमिका में फाइनल बताया गया था। लेकिन, बाद में प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी। साहिर लुधियानवी का परिवार भी इस प्रोजेक्ट के खिलाफ था। फिल्म के एक निर्माता विक्रम मल्होत्रा को यह प्रोजेक्ट फायदेमंद नहीं लगा। बताते हैं कि उस समय निर्माता फिल्म में साहिर और अमृता की भूमिका के लिए फवाद खान और सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते थे। कहने का मतलब यह कि एक साहिर, गुस्ताखियां कई।

जसमीत रीन की पहली फिल्म
इसे गुस्ताखियां नहीं तो और क्या कहा जाए कि २०१३ में यह ऐलानिया बता  दिया गया कि साहिर पर फिल्म में पंजाबी कवयित्री अमृता प्रीतम की भूमिका करीना कपूर करेंगी।  अलबत्ता, करीना कपूर के साहिर के तौर कोई शाहिद कपूर या इरफ़ान खान नहीं, बल्कि फरहान अख्तर का नाम आया था।इसके बावजूद,  इस प्रोजेक्ट पर आगे काम नहीं शुरू हो सका।  अलबत्ता, इस फिल्म के निर्माता के तौर पर अशी दुआ और निर्देशक के रूप में जसमीत रीन का नाम आया।  यह जसमीत रीन की, बतौर निर्देशक पहली फिल्म होती।

विवाद साथ साथ
जिस समय अशी दुआ, इरफ़ान खान के साहिर के साथ प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ रही थी, उन्हें  अमृता प्रीतम के परिवार वालों की तरफ से कानूनी नोटिस  मिला।  क्योंकि, अमृता प्रीतम के परिवार के लोग चाहते थे कि  अमृता प्रीतम को उनकी कविताओं से जाना जाए, न कि उनकी निजी ज़िन्दगी से।  परन्तु फिल्म के निर्माता इस फिल्म को बनाने के लिए आमादा थे।  उन्होंने इरफ़ान खान के साथ प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया।  फिल्म में उनकी अमृता प्रीतम प्रियंका चोपड़ा को बनाया गया।  इससे अमृता प्रीतम के परिवार को खासी निराशा हुई।  अब यह बात दीगर है कि पहले प्रोजेक्ट से प्रियंका चोपड़ा बाहर हुई।  बाद में इरफ़ान खान भी फिल्म से दूर हो गए।

शाहरुख़ बाहर, अभिषेक अंदर
जब साहिर लुधियानवी बायोपिक संजय लीला भंसाली के  पास गई, तब लगा कि अब बात बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ेगी। लेकिन, उनके प्रोडक्शन में तो साहिर एक्टर  बदलने का सिलसिला बन गया।  शुरू में ऐसा लगा था कि बायोपिक फिल्म में साहिर की भूमिका इरफ़ान खान या पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान करेंगे।  फिर एक दिन यकायक, संजय लीला भंसाली ने अपने प्रिय देवदास एक्टर शाहरुख़ खान को साहिर बनाने का ऐलान कर दिया।  यह वह समय था, जब शाहरुख़ खान जब हैरी मेट सेजल और जीरो में काम कर रहे थे।  उस समय यह भी खबर थी कि शाहरुख़ खान के साहिर की अमृता प्रीतम प्रियंका चोपड़ा होंगी।  हालाँकि, डॉन २ के बाद, शाहरुख़ खान और प्रियंका  चोपड़ा के बीच जो दूरिया बनी थी, उसे देखते हुए ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा था।  ऐसा हुआ भी।  जब संजय लीला भंसाली ने साहिर लुधियानवी बायोपिक का टाइटल गुस्ताखियां का ऐलान कर दिया था, उसके बाद ही  शाहरुख़ खान फिल्म से निकल गए।  उनकी जगह अभिषेक बच्चन ने ले ली थी।  हालाँकि, इस खबर की भी पुष्टि नहीं हुई थी।  वैसे अगर यह फिल्म बनती तो अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ब्लफमास्टर, दोस्ताना और द्रोण के बाद चौथी बार जोड़ी बनाते।

क्यों छोड़ी प्रियंका ने संजय की गुस्ताखियां ?
प्रियंका चोपड़ा ने संजय  लीला  भंसाली की फिल्म गुस्ताखियां छोडने की गुस्ताखी क्यों की ? इसे लेकर दो कहानियां हैं।  पहली तो यह कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म को लेकर काफी उत्तेजित थी।  वह फिल्म की अमृता प्रीतम बनना चाहती थी। लेकिन, इसके साथ ही वह फिल्म की निर्माता के तौर पर भी शामिल होना चाहती थी। उन्होंने अपनी यह इच्छा संजय लीला भंसाली को बताई भी थी।  लेकिन, संजय नहीं चाहते थे कि प्रियंका उनके प्रोडक्शन से जुड़े। अपने प्रस्ताव पर संजय का ठंडा रुख देख कर, प्रियंका चोपड़ा की फिल्म के प्रति रूचि ख़त्म हो गई। उन्होंने संजय लीला भंसाली से बता दिया कि वह किसी ऎसी फिल्म में काम करना नहीं चाहेंगी, जिसमे वह लीड नहीं होंगी। दूसरी कहानी यह है कि हालाँकि, प्रियंका चोपड़ा की हिंदी फिल्म जय गंगाजल असफल हो गई थी। लेकिन, अमेरिकी सीरीज क़्वान्टिको ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया था।  उन्हें हॉलीवुड की कुछ फ़िल्में भी ऑफर हो रही थी। इस समय तक, वह हॉलीवुड की दो फ़िल्में पूरी भी कर चुकी थी। इसलिए उन्हें अब  बॉलीवुड में कोई  दिलचस्पी नहीं रह गई  थी।  वह बॉलीवुड को समय नहीं दे सकती थी।

दीपिका पादुकोण की गुस्ताखी
यह वह समय था, जब भंसाली के कैंप से एक के बाद एक, अफवाहें फ़ैल रही थी।  प्रियंका के फिल्म से निकल जाने के बाद, गुस्ताखियां की अमृता प्रीतम संजय लीला भंसाली फिल्मों की लीला, मस्तानी और पद्मावती दीपिका पादुकोण के बनने की खबर आई।  जिस प्रकार से, संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के बीच केमिस्ट्री बन गई थी, उससे ऐसा लगता था कि दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की लगातार चौथी फिल्म गुस्ताखियां में दूसरी बार अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ी बनाएगी।  इन दोनों की पहली एक साथ फिल्म,   आशुतोष गोवारिकर निर्देशित खेले हम जी जान से थी।  पद्मावत २०१८ में रिलीज़ हुई और   भंसाली के साथ दीपिका की लगातार तीसरी हिट फिल्म साबित हुई।  इसके बावजूद गुस्ताखियां के ऐलान के बजाय दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का ऐलान हुआ।

अभिषेक बच्चन का साहिर
संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में, अभिषेक बच्चन के साहिर बनने का एपिसोड लम्बे समय तक चला।  खबर थी कि अभिषेक बच्चन ने  गुस्ताखियाँ का साहिर बनने के लिए तैयारियां तेज़ कर दी थी। इसके लिए वह अपने पिता अभिनीत और साहिर के लिखे गीतों वाली फिल्मों के गीतों को खूब सुन रहे थे। कभी कभी और त्रिशूल ऎसी ही फ़िल्में थी।  संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में ख़ास बात यह थी कि इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर जसमीत रीन अंतिम थी।  अलबत्ता,  अभिषेक की नायिकाएं बदल रही थी।  एक वक़्त तो दीपिका के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन के अमृता प्रीतम बनने की अफवाह भी उड़ने लगी थी।  परन्तु गुलाब जामुन की तरह फिल्म गुस्ताखियां में भी यह जोड़ी बन नहीं सकी। इसके बाद, भंसाली के कैंप में तापसी पन्नू की एंट्री की खबर भी उड़ी।  तापसी पन्नू ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म मनमर्ज़ियाँ की थी।  परन्तु, यह खबर तापसी के पीआर की कारस्तानी साबित हुई।

विराम से पहले 
गुस्ताखियां पर विराम लगाने से पहले की खबर यह थी कि संजय लीला भंसाली को अपनी गंगूबाई आलिया  भट्ट में अमृता प्रीतम भी दिखती है।  उन्हें लगता था कि आलिया भट्ट अब काफी  परिपक्व हो चुकी है।  संजय ने आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई पर काम करने के दौरान उनमे ग्रोथ होते देखी थी। उन्हें ऐसा लगता था कि आलिया भट्ट  में अब किरदार समझने की इतनी  अच्छी समझ विक्सित हो चुकी है कि वह साहिर की अमृता को परदे पर पूरी संजीदगी से उतार सकती है।  सूत्रों का कहना था कि खुद आलिया भट्ट भी साहिर बायोपिक को करना चाहती हैं।  

तीन अभिनेत्रियों ने ठुकराई बायोपिक
संजय लीला भंसाली की गुस्ताखियां बनेगी ? क्या आलिया भट्ट ही फिल्म की अमृता प्रीतम होंगी ?यहाँ यह ध्यान रखना होगा कि आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की पहली पसंद नहीं थीं। संजय  इस भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को अप्रोच कर चुके थे । परिणीति चोपड़ा ने तो प्रियंका के इंकार को देखते हुए फिल्म से किनारा कर लिया था। तीनों ही एक्ट्रेसेज ने यह कह कर ऑफर ठुकरा दिया कि यह रोल दमदार नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब गुस्ताखियां बनेगी, तब क्या भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी आलिया को इस फिल्म में अपनी भूमिका दमदार नज़र आएगी !

साहिर पर सीरीज !
अगले साल, ८ मार्च २०२१ को साहिर लुधियानवी  की जन्मशती है। इस मौके को मनाने के लिए रैनबॉक्स स्टूडियोज का इरादा साहिर लुधियानवी  पर एक वेब सीरीज बनाने का है। इसके उन्होंने किताब साहिर लुधियानवी द पीपलस पोएट के पटकथा रूपांतरण के अधिकार लेखक अक्षय मनवानी से खरीद लिए है।  अब  देखने वाली बात होगी कि साहिर की जन्मशती पर कोई फिल्म रिलीज़ हो या न हो, रैनबॉक्स की यह सीरीज प्रसारित होगी या नहीं !

Friday 17 April 2020

Disney India premiering three Cosmos-Maya shows this summer



In a move that will put a smile on the faces of millions of young viewers staying home, Disney India is premiering on TV Guddu, Bapu and Gadget Guru Ganesha, three new shows produced by Cosmos-Maya. With the addition of these IP’s, the Singapore and India based leading Asian animation studio Cosmos-Maya will now have 20 of its own produced series IP’s airing worldwide now. The three shows are also launching digitally on a leading OTT platform, the details of which will be out shortly.

The news comes soon after 2 other Cosmos-Maya IPs, Titoo and Lambuji Tinguji were greenlit by Turner India for their channels Cartoon Network and Pogo. 


Anish Mehta, CEO Cosmos-Maya said, “We are very happy with this development and our heartfelt thank you goes out to Disney India. Both parties have tasted great success with the very popular show Selfie With Bajrangi, and just like Bajrangi, these three shows are also in line with Cosmos-Maya’s USP of ‘Novelty with Relatability’. Our concerted efforts to bring joy and cheer to our young viewers have neared fruition and we are excited. For a studio the size of Cosmos-Maya, it was no small task to keep operations running, but crisis or no crisis, the show must go on. We have kept production operations running remotely from home to ensure that children are kept engaged and entertained at home.”

Guddu chronicles the exploits of the anthropomorphic circus lion Guddu, a spin-off character from the very popular Motu Patlu franchise. The show pushes the envelope of 3D animation quality with never seen before visuals.


Bapu, the first of its kind IP inspired by the teachings of Mahatma Gandhi, tells the story of a wise elder of a contemporary neighborhood in the modern world. Bapu and his three monkeys always endeavor to help kids face their problems, right wrongs and add a positive spin to adversity.

Both Guddu and Bapu have been directed by Suhas Kadav, who is also the Director of the Motu Patlu franchise.

Gadget Guru Ganesha is a slice of life buddy comedy set on a quintessential Indian family and beautifully encapsulates the nuances of Indian culture in an entertaining format. Gadget Guru Ganesha is directed by Dheeraj Berry, also the Director of another highly popular Cosmos-Maya show Selfie With Bajrangi.

Kartik Aaryan Does An Adorable Tik-Tok On Hrithik Roshan’s Iconic Scene



We all are pretty much bored with our mobile games and running out of favourite passtimes in this lockdown period. But looks like, if there’s one knight to rescue us from boredom and keep us entertained with his crazy antics is none other than our hunk, Kartik Aaryan.

The heartthrob of the nation has several ways to keep us smiling all day long across every social media platform. Now recently the Bhool Bhulaiyaa 2 actor has taken to Tik Tok and shared an adorable video. In the video released by the actor, Aaryan is seen in a tiny tot avatar using a filter, and mouthing Hrithik Roshan’s dialogue from Koi Mil Gaya. The actor is holding an extension board and using it as a prop to make the iconic ‘Om Om Om’ sounds to call upon the spaceship and the aliens. His sister makes an appearance in the video, where she mouths the evergreen Rekha’s dialogue and Kartik in an adorable HR’s impersonation leaves us in splits. Now we wonder, if the actor is calling the extraterrestrials for a little help on Earth in these difficult times. We must say that we love Kartik Aaryan’s sense of humour and how he always manages to make us laugh across all platforms. The young actor is truly an entertainer and the best we have in showbiz.

Kartik Aaryan was one of the first celebrities to join the app and his first video had crossed millions of views within 24 hours and driven the app users crazy. While with his funny tik-tok videos and his hot selfies, he keeps us occupied (and our hearts skip a beat), with his new hit series Koki Poochega, the actor enlightens us in the wake of the pandemic. Kartik Aaryan’s new show which has taken the social media by storm has him playing the virtual host and interview the Corona warriors and the brave survivors of the fatal disease. His unique initiative is being loved by all and has become the talk of the town. Moreover Aaryan pledging Rs 1 crore to the PM CARES Relief Funds is one act that has surely made him the true hero in everyone’s eyes, as he goes out of his way for his nation to fight the disease. A heartthrob with surely makes our hearts melt all the time.

तय तारीख़ पर ही आयेगी Suicide Squad 2


कोरोना वायरस की वजह से, हॉलीवुड की तमाम फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई हैं। सिनेमाघरों के भी बंद हो जाने से, फिल्मो की रिलीज़ की तारीखों में अफरा तफरी का माहौल है। हॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाली जा रही हैं। ऐसे समय में, सुपर हीरो फ़िल्में देखने के शौक़ीन दर्शकों के लिए खुशखबरी है। निर्देशक जेम्स गन की दो फ़िल्में अपनी निर्धारित तारीखों में ही प्रदर्शित होंगी।

डीसी कॉमिक्स की द सुसाइड स्क्वाड
जेम्स गन की इस समय दो फिल्मों पर काम कर रहे है। उनकी डीसी कॉमिक्स पर आधारित सुपर हीरो फिल्म द सुसाइड स्क्वाड ६ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित होनी है। जेम्स गन कोरोना वायरस के कहर से पहले ही इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। हालाँकि, अब इस फिल्म की शूटिंग रुक गई है। लेकिन, २०१६ में रिलीज़ डेविड अयेर की फिल्म सुसाइड स्क्वाड की रिबूट फिल्म का काम निर्धारित शिड्यूल से काफी आगे चल रहा है। इसलिए द सुसाइड स्क्वाड की रिलीज़ की तारीख़ में कोई बदलाव नहीं होगा।



गैलेक्सी सीरीज की तीसरी फिल्म
जेम्स गन, जिस दूसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं, वह गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ है। जेम्स गन, गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी २ की २०१७ में रिलीज़ के बाद से ही तीसरी गैलेक्सी फिल्म पर काम कर रहे थे। लेकिन, उनके द्वारा २०१४ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ टिपण्णी के सतह पर आ जाने के बाद, डिज्नी स्टूडियो ने जुलाई २०१८ में उन्हें गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ से बर्खास्त कर दिया। मार्च २०१९ में, जेम्स गन की प्रोजेक्ट में वापसी हुई। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई २०२० में शुरू होगी। अभी इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं है। लेकिन, फिल्म अपने निर्धारित शिड्यूल में ही पूरी हो जायेगी।

मार्गोट रॉबी और वाइला डेविस
द सुसाइड स्क्वाड को सुसाइड स्क्वाड २ भी कहा जा रहा है। क्योंकि, यह फिल्म २०१६ में प्रदर्शित सुसाइड स्क्वाड की अगली कड़ी भी है। यह फिल्म डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की ११वी फिल्म है। इस फिल्म के दो मुख्य महिला चरित्र हर्ले क्विन और अमांडा वेलर की भूमिका मार्गोट रोबी और वाइला डेविस कर रही है।