Wednesday, 6 May 2020

Aditya Dhar के अश्वत्थामा होंगे Vicky Kaushal !

फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक आदित्य धर, अब महाभारत के किरदार अश्वत्थामा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। आदित्य धर, महाभारत को कालजयी-सार्वभौमिक महाकाव्य मानते हैं। इस महाकाव्य के विशाल कथानक का एक चरित्र है अश्वत्थामा, जो गुरु द्रोणाचार्य का बेटा है। वह महाबली और अलौकिक शक्तियों वाला है। उसे महाभारत के युद्ध में पांडवों ने गुरु का बेटा होने के कारण, अपमानित करने के लिए, माथे की मणि निकल कर छोड़ दिया था। कहते हैं कि अश्वत्थामा की अपमानित आत्मा आज भी भटक रही है।
आज का अश्वत्थामा
आदित्य धर की फिल्म इसी चरित्र पर है। आदित्य धर इस चरित्र को सभी मानवीय कमियों यानि अहम्, विद्वेष, क्रोध, आदि से भरा व्यक्ति मानते हैं। इन्ही कमियों के कारण अलौकिक शक्तियों वाला अश्वत्थामा मानव भी है। आदित्य धर ने इस मानव चरित्र को महाभारत से निकाल कर आज के सन्दर्भ में जोड़ा है। यानि यह पौराणिक किरदार कलियुग के दौर का अलौकिक शक्तियों वाला साधारण इंसान है।
कागज़ पर उतर रहा है अश्वत्थामा
आदित्य धर की यह फिल्म फिलहाल पटकथा लेखन के स्तर पर है। खुद आदित्य धर इस काम को कर रहे है। कोरोना वायरस के लॉकडाउन का, वह इस किरदार को विकसित करने में भरपूर उपयोग कर रहे हैं। वह इस फिल्म को इस प्रकार से लिखना चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक अश्वत्थामा के चरित्र से खुद को जोड़ पाए।
विक्की कौशल बनेंगे अश्वत्थामा
बजट के लिहाज़ से आदित्य धर की अश्वत्थामा पर फिल्म बड़े बजट की होगी। इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है। उन्होंने ही फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्माण किया था। उरी के निर्माण में २८ करोड़ खर्च हुए थे। इस लिहाज़ से रोंनी की फिल्म अश्वत्थामा ५०० करोड़ के बजट से तो नहीं बनाई जायेगी। लेकिन बड़े कैनवास में होने के कारण इस फिल्म का बजट ६० करोड़ के आसपास रखा गया है।  यहाँ साफ़ करते चलें कि अश्वत्थामा पर फिल्म के अश्वत्थामा, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के मेजर विहान सिंह शेरगिल यानि विक्की कौशल ही होंगे।

Tuesday, 5 May 2020

ShemarooMe brings devotees closer to their Gods digitally with Live Darshan


ShemarooMe’s latest initiative will bring devotees closer to their Gods by bringing exclusive Live Darshan from holy temples across India 24*7, thereby, providing an opportunity for the devotees to worship their favourite lords in these testing times. During these unprecedented times, when everyone is practicing social distancing and staying home with restricted access to places of worship, the Live Darshan service on ShemarooMe will provide instant access to devotees to offer their prayers online while practising social distancing and adhering to the government regulations.

ShemarooMe, the video streaming OTT platform from the house of Shemaroo Entertainment, launched in 2019, has multiple categories and hosts a genre of shows across various languages. One of the unique genres of offering is Bhakti, which showcases live darshans from temples and shrines for devotees across the globe. In a first of its kind offering, the app will enable devotees access to live darshan across famous temples in India like Shani Shingnapur; Jhandewalan Temple Delhi, Prati Shirdi, Pune; Ozar Ganpati; Icchapuran Balaji – Churu- Rajasthan, RanjanGaon, Isckon Temple, Girgaon Mumbai, Jivdani Temple Mumbai & Shri Mansa Devi Shaktipith, Panchkula, to name a few.
Special Aartis from Shirdi Saibaba Temple & Ganga Ghat Varanasi will also be live streamed on the app. Users can have access to the live darshans free of cost by just downloading the app. In addition to the live darshans 

ShemarooMe also provides access to around 200+ documentaries for the devotees. These documentaries include auspicious places like Char Dham Yatra, Murudeshwar Temple, Ambaji Temple, Shani Shingnapur Temple, Pahsupatinanth Temple and more. 

Commenting on this unique initiative, Mr. Hiren Gada, CEO, Shemaroo Entertainment Limited said, “Shemaroo has been entrenched in the devotional ecosystem for more than a decade now and we have constantly innovated and upgraded to provide the best digital darshan experience to devotees across India and beyond. Amidst the lockdown and the global pandemic crisis, live darshans and streaming are becoming immensely popular amongst consumers who are now finding their peace and tranquillity by digitally connecting with their gods. We understand this need and are constantly adding more shrines and temples on the live streaming list, so each deity can now reach every believer.” 

Devotees can experience the live streaming by downloading ShemarooMe app from Google Playstore or Apple app store & also through www.shemaroome.com

Sunday, 3 May 2020

World Paranormal Day in Laal Ishq


With television and cinema booming with interesting content, fantasy – horror has always been an audience’s favourite. &TV’s Laal Ishq which showcases this genre perfectly has made its place in the audience’s heart with its intriguing and spooky content. It has always been a fascination for viewers to watch ghosts on television screens, but do you know what goes behind making them look so real and scary?

A ghost must be fearsome enough to match the imagination of fear in one’s mind. There are multiple steps involved in creating a ghost, right from conceiving a thought to building a scary character. The producers of Laal Ishq have some interesting insights to share with you this World Paranormal Day. “We have had around 230 ghosts on Laal Ishq. To make them look real and frightening to the audience, a lot of prosthetic make up is used on them. These prosthetics take approximately 4 – 5 days to be made and even after that, if they don’t look a certain way then we get it redone which is an extensive process to go through. After this, in the postproduction phase, the editing involves heavy VFX which plays another important role in the making of the ghost. We rely heavily on VFX and prosthetics while making the ghost look petrifying and spooky.”

Mayank Mishra who plays a ghost in Laal Ishq shares his experience of working in the show. He goes on to say, “Taking up the role of a ghost is mentally and physically challenging as one doesn’t get a chance to showcase who he is. It takes up almost 6 hours for me to get ready for my role in Laal Ishq due to the heavy prosthetics and costume. The initial thought that crossed my mind when I took up the role was that this is going to be challenging. Also, I secretly dreamt of playing the bad ghost while growing up. Every child has a certain perception of a ghost and I got to play one which was a great opportunity to come out of my fantasy world.”

This World Paranormal Day Laal Ishq brings in some intriguing and spine – chilling episodes for its viewers.

केबीसी का 12वां सीजन : डिजिटल होगी चयन एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन की घोषणा की है। अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर चुका केबीसी संभवतः भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित शो है। व्यापक तौर पर इसकी पहचान एक ऐसे शो के रूप में है, जिसने ज्ञान की शक्ति के जरिएआम लोगों की जिंदगी बदलीहै। यह शो स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बनेगा और इसकी चयन प्रक्रिया सोनी लिव ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी।जी हां, वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए संपूर्ण चयन प्रक्रिया अब डिजिटल होगी। जहां इस समय लोगों के पास बड़े पैमाने पर स्मार्टफोंसहैं और लोग पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं,वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि केबीसी पहले से कहीं ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और इसमें भाग लेने वालों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।

पहला कदम - रजिस्ट्रेशन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन,केबीसी के 12वें सीजन के रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू कर रहा है, जो 22 मई तक जारी रहेगा। इसमें हर रात 9बजे सोनी टीवी पर श्री बच्चन एक नया सवाल पूछेंगे। आप इन सवालों के जवाब एसएमएस के जरिए या सोनी लिव ऐप के जरिए दे सकते हैं।

दूसराकदम- स्क्रीनिंग
जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रश्नों का सही उत्तर देंगेऔररैंडम विधि पर आधारित,पहले से तय की गई विशेष प्रक्रिया के तहत चुनेजाएंगे, उनसेआगे की प्रक्रिया के लिए टेलीफोन द्वारा संपर्क किया जाएगा।

तीसरा कदम- ऑनलाइन ऑडिशन
केबीसी के इतिहास में पहली बार सामान्य ज्ञान परीक्षा और वीडियो प्रस्तुति,विशेष तौर पर सोनी लिव के जरिए होगी।जहां ये काम आपको भले ही मुश्किल नजर आए, लेकिन एक सरलट्यूटोरियल के जरिए इसकी हर प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है, जोकि सोनी लिव पर आसानी से देखा जा सकता है।

चौथा कदम  - पर्सनल इंटरव्यू
इस प्रक्रिया का अंतिम और निर्णायक राउंड पर्सनल इंटरव्यू पर समाप्त होगा, जहां ऑडिशन देने वाले चुने गए प्रतिभागियों का इंटरव्यू भी वीडियो कॉल के जरिए लिया जाएगा।
प्रतिभागियों के चुनाव की इस संपूर्ण प्रक्रियाकी जांच एक स्वतंत्र ऑडिट फर्म के द्वारा की जाएगी।

श्री बच्चन ने भी केबीसी के लिए पहली बार अपने घर में शूटिंग की है। जाने-माने फिल्मकार नितेश तिवारी ने दूर से ही रजिस्ट्रेशन प्रोमो का निर्देशन किया है, जो आप सभी को खासा आकर्षित करेगा।इसमेंश्री बच्चन यह कहते हुए सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित कर रहे हैं कि हर चीज को ब्रेक लग सकता है... सपनों को नहीं...।

केबीसी में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं 9 मई से रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

टिप्पणियां:
अमित रायसिंघानी, हेड - बिजनेस प्लानिंग एवं कम्युनिकेशन, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
हम अपने प्रतिष्ठित शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। केबीसी के इतिहास में पहली बार समस्त स्क्रीनिंग एवं चयन प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी।हर बार जब भी हम केबीसी का नया सीजन शुरू करते हैं,तो हमें आश्चर्यजनक रूप से पहले से कहीं ज्यादा उम्मीदवार मिलते हैं,जिससे इस शो की लोकप्रियता का पता चलता है। इस सीजन में काफी चीजें पहली बार हो रही हैं और हमें भी पूरा विश्वास है कि यह सीजन भी ज्ञान की शक्ति को पुनः परिभाषित करेगा।

नितेश तिवारी, लेखक-निर्देशक
हर साल जब भी हम केबीसी के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो हम कई तरह की बारीकियों पर गौर करते हैं, ताकि एक प्रभावी प्रस्तुतीकरण बनाया जा सके। हालांकि इस बार हम जिस माहौल में हैं, उसी विषय को इस प्रोमो फिल्म में शामिल किया गया है।केबीसी लोगों के लिए सिर्फ एक गेम या क्विज़ नहीं है। यह इससे कहीं ज्यादा है। यह लोगों के सपने सच करने का एक बड़ा मौका है। हमारे देश की विविधता को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति सपने देखना नहीं छोड़ता। असल मेंसपने ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं और यही इस फिल्म के पीछे का विचार है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग करना भी चुनौतीपूर्ण था। पहले मैंने खुद ही एक स्क्रैच फिल्म की शूटिंग की और इसे श्री बच्चन को दिखाने के लिए भेजा ताकि उन्हें मेरे विजन का आइडिया मिल सके। इसके बाद श्री बच्चन ने पूरी फिल्म खुद ही अपने घर पर शूट की। मैं उम्मीद करता हूं कि यह कैंपेन दर्शकों को पसंद आएगा और वे इसमें दिल खोलकर हिस्सा लेंगे।

ओटीटी प्लेटफार्म पर ट्रैंड कर रही है लव आज कल


देश में लॉकडाउन की वजह से सभी सिनेमाघर बंद हैं। लेकिन दर्शकों के मनोरंजन का नहीं रुका है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक नई फ़िल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उन फ़िल्मों का भी प्रसारण कर रहे हैं, जो हाल ही में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई हैं। उनमें से एक है कार्तिक आर्यन और सारा अली की 'लव आज कल' 
इम्तियाज़ अली की इस सीक्वल फ़िल्म को हालही में नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की गयी है। कई लोग फ़िल्म सिनेमाघर में इसे देखने से चूक गए होंगे या तो कुछ लोग यह फ़िल्म फिर से ऑनलाइन देख रहे हैं, जिसके चलते फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रैंड हो रही है । फ़िल्म का ट्रेंड होना लाज़मी है , हालही में फ़िल्म जब प्रदर्शित हुई थी, तभी कार्तिक को फ़िल्म में उनकी अदाकारी के लिए क्रिटक्स एवं फैन्स खूब सराहा था । इस फ़िल्म दो दौर के किरदार में नजर आए है , और उसके लिए कार्तिक ने 90s के दौर के लुक में ढलने के लिए अपने मौजूदा वजन से कम वजन कर लिया था। फिल्म में कार्तिक ने रघु और वीर के किरदार निभाये हैं। रघु का किरदार 90 से संबंध रखता है। वहीं वीर नए जमाने का है। ऐसे में दोनों किरदारों में पूर्ण रूप से भिन्नता दिखाने के लिए कार्तिक ने अपनी पूरी जीजान से किरदार निभाए थे ,इस किरदार के लिए उन्होंने अपने सिग्नेचर अंदाज़ के हेयर स्टाइल को भी बदला, ताकि वह स्कूल किड लग सकें।

फ़िल्म अब सिनेमाघरों से निकलकर डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हुई है , डिजिटल प्लेटफार्म पर भी कार्तिक का जादू चल रहा है और फ़िल्म लव आज कल ट्रेंड हो रही है । फ़िल्म के लिए तभ भी कार्तिक को तारीफ मिली थी और अब फ़िल्म ओटीटी पर आयी है तो नेटिजन्स भी फ़िल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर कार्तिक की तारीफ के क़सीदे पढ़ रहे है ।

कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त है , वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे है और इसके लिए उन्होंने "कोकी पूछेगा" यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है , इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है । इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं ।  #CoronaStopKaroNa मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम् मोदी भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं, इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक १ करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं।

कुछ बॉलीवुड की ३ मई २०२०

मोहित सूरी का विलेन यूनिवर्स 
कोरोना के दौर में, अपने अपने घरों में बंद फिल्म निर्माता-निर्देशकों को नए नए ख्याल आने लगे हैं। कोई अपनी शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म लिखने में जुटा है तो कोई अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिल्म के नायक के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन, फिल्म निर्देशक मोहित सूरी किसी दूसरे यूनिवर्स में घूम रहे हैं। वह इस समय अपनी फिल्म एक विलेन २ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जोड़ी बना रही है। लेकिन, मोहित सूरी का इरादा अपनी इस फिल्म से विलेन यूनिवर्स बनाने का है। वह इस यूनिवर्स की कहानियों में बुरे व्यक्ति के नए नए पहलुओं को सामने लाना चाहते है। इसके लिए वह एक से ज्यादा विलेन अपनी कहानी में शामिल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन २ का टाइटल दो विलेन किया जा सकता है। इस फिल्म के खालिस खलनायकों को अगली फिल्मों में अलग अलग या क्रॉसओवर कर दिखाया जा सकेगा । यह विलेन यूनिवर्स कैसा होगा, इसका पता तो एक विलेन २ या दो विलेन की रिलीज़ के बाद ही चल पायेगा!
डिजिटल प्लेटफार्म पर हॉलीवुड की फ़िल्में
बॉलीवुड की बड़ी फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी या नहीं, भविष्य बतायेगा। लेकिन, हॉलीवुड में बड़ी फिल्मों की डिजिटल रिलीज़ का सिलसिला शुरू हो गया है। यूनिवर्सल पिक्चर्स की फिल्म ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर १० अप्रैल से डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने लगी है। यूनिवर्सल पिक्चर्स का इरादा अपनी दूसरी फ़िल्में भी डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने का है। इस स्टूडियो की द इनविजिबल मैन, द हंट और एमा डिजिटल प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी। अलबत्ता, काफी महँगी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी। इतना ही नहीं एक दूसरा स्टूडियो पैरामाउंट और डिज्नी भी अपनी फिल्मों द लवबर्ड्स और आर्टेमिस फाउल जैसी फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म से सीधे रिलीज़ करने जा रहा है।
मध्यम-छोटी फ़िल्में ओटीटी पर
बड़ी हिंदी फिल्मों के थिएटर के बजाय डिजिटल मध्यम से रिलीज़ होने की खबरों पर अभी संशय की स्थिति ज़रूर बनी हुई है। लेकिन, छोटी और मध्यम दर्जे की फिल्मों की स्थिति बिलकुल साफ़ है। इन फिल्मों को लॉकडाउन खुलने के बाद भी परदे नहीं मिलने जा रहे। तमाम प्रदर्शक बड़ी फिल्मों को अपने परदे देकर बड़ा मुनाफा कमाना चाहेंगे। यही कारण है कि रिलीज़ के एक ही दिन बाद, सिनेमाघरों से उतार दी गई इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम अब ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने लगी है। दो छोटी फिल्मों को लेकर खबर पक्की है कि यह फ़िल्में डिजिटल माध्यम पर प्रसारित होंगी। यह दो फ़िल्में कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिमी और सनी कौशल, मोहित रैना, राधिका मदान और डायना पेंटी की फिल्म शिद्दत हैं, जो डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने जा रही है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार जैसे भारी भरकम प्लेटफार्म की निगाहें कम और मंझोले बजट की फिल्मों पर लगी हुई है। ज़ल्द ही इन फिल्मों के प्रसारण की तारीखों का पता चल सकता है। पर सबसे सनसनीखेज खबर तो यह है कि हॉटस्टार पर लक्ष्मी बॉम्ब, नेटफ्लिक्स पर सूर्यवंशी और उल्लू पर राधे स्ट्रीम हो सकती है।
विद्या बालन को नहीं मिली ए-लिस्टर अभिनेताओं की फिल्म
विद्या बालन एक ऎसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने खुद के बूते पर इश्किया, द डर्टी पिक्चर, कहानी और तुम्हारी सुलू जैसी फ़िल्में बड़ी हिट बनाई है। विद्या बालन की फिल्मों पर नज़र डालें तो सैफ अली खान के साथ फिल्म परिणीता से डेब्यू करने वाली विद्या बालन ने ज्यादा फ़िल्में छोटे या बॉक्स ऑफिस पर बहुत पकड़ न रखने वाले अभिनेताओं के साथ की। हालाँकि, उन्होंने सलमान खान, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के साथ भी फ़िल्में की। लेकिन, बड़े सितारों के सामने उन्हें बहुत कम लिया गया। अलबत्ता, विद्या बालन ने अक्षय कुमार के साथ मिशन मंगल तक हे बेबी और भूल भुलैया जैसी तीन फ़िल्में की। परन्तु, उनकी शाहरुख़ खान, आमिर खान और हृथिक रोशन के साथ जोडी बनाने की कोशिश नहीं की गई। सलमान खान की फिल्म सलाम ए इश्क की एक नायिका विद्या बालन थी, लेकिन, उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ नहीं थी। हालाँकि, विद्या बालन को कभी लगता है कि उन्हें ए ग्रेड के अभिनेताओं की नायिका नहीं बनाया गया। मगर, वह जिस प्रकार की फिल्मे खुद के लिए चुनती है, उनमे कहानी होती है और उनकी भूमिका मज़बूत होती है। किसी खान की फिल्म में उन्हें यह सुविधा नहीं मिल सकती।
अलादीन के लिए रिजेक्ट की गई थी अनन्या पाण्डेय
पति पत्नी और वह के बाद, अनन्या पाण्डेय बॉलीवुड में अपना स्थान बना पाने में कामयाब हो गई लगती है। फ्लॉप फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से शुरुआत करने वाली अनन्या पाण्डेय की एक फिल्म खाली पीली इस साल रिलीज़ हो सकती है। इस फिल्म में उनके नायक ईशान खट्टर हैं। अनन्या पाण्डेय, निर्देशक शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण और ईशान चतुर्वेदी के साथ अभिनय कर रही है। वह तेलुगु फिल्म स्टार विजय देवराकोण्डा की अनाम बहुभाषी फिल्म की भी रोमांटिक नायिका हैं। ज़ाहिर है कि उन्होंने एक ही साल में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म अलादीन के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। जब अलादीन की टीम ऑडिशन के लिए भारत आई थी, तब अनन्या ने भी अपना संवाद रिकॉर्ड कर स्टूडियो के पास भेजा था। उनसे फिल्म में जैस्मिन के संवाद बुलवाए भी गए थे। इसके बावजूद उन्हें इनकार कर दिया गया।  जानते हैं क्यों ? दरअसल, फिल्म के निर्माता चाहते थे कि जैस्मिन के लिए जो अभिनेत्री ली जाए, वह गीत भी गा सकती हो। अनन्या को गीत गाना नहीं आता है। इसलिए वह अलादीन की जैस्मिन के तौर पर नकार दी गई।
अब दूरदर्शन पर श्री कृष्णा भी
दूरदर्शन पर, रामानंद सागर की रामायण की अपार सफलता के बाद, रामानंद सागर का एक दूसरा धार्मिक शो श्री कृष्णा भी टेलीकास्ट होने जा रहा है। इस सीरियल को लेकर दिलचस्प तथ्य यह है कि इस सीरियल को पहली बार दूरदर्शन से प्रसारित करने से इनकार कर दिया गया था। ऐसा उस समय के राजनीतिक माहौल के मद्देनज़र किया गया था। तब इस शो का मॉरिशस में प्रीमियर हुआ। इसे कनाडा में प्रसारित किया गया। इसे इटली के रिमी सिनेमा फेस्टिवल में भी पुरस्कृत किया गया। इसके बाद, १९९३ में, एक विज्ञापनदाता की कोशिशों के परिणामस्वरुप श्री कृष्णा को नए शुरू डीडी २ से प्रसारित किया गया। उस समय इस शो को बड़े शहरों के दर्शक ही मिले। १९९६ में अरुण जेटली इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गये। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद यह शो डीडी १ से रात ९ बजे प्रसारित हो सका। बाद में इसकी जगह चंद्रकांता को दे दी गई। फिर यह जी टीवी से प्रसारित होने लगा। २००१ में यह शो सोनी से प्रसारित हुआ। अब यह उत्तर रामायण के बाद, फिर दूरदर्शन से प्रसारित होगा। श्री कृष्णा के प्रसारण पर दूरदर्शन ने अपने दर्शकों से राय भी मांगी थी। जिसे ज़बरदस्त समर्थन मिला है।
कवयित्री की भूमिका में कृति सेनन के बाद आलिया भट्ट
सबसे पहले, सेल्फ कॉरेन्टाइने के समय में कृति सेनन ने अपने अंदर के काव्य कौशल का प्रदर्शन किया था । उनकी कविता थम जा, ठहर जा बताने की कोशिश थी कि इस दौड़ भाग की दुनिया में थोड़ा स्लो होना भी अच्छा है। उनकी इस कविता को उनके प्रशंसकों ने पसंद किया । उनके  कविता लिखने के कौशल से सारा अली खान, आयुष्मान खुराना, आदि भी कविता लिखने को प्रेरित हुए। अब इस कड़ी में अलिया भट्ट का नाम भी आ जुड़ा है । आलिया भट्ट ने पृथ्वी दिवस के मौके पर एक बहुत ही खूबसूरत कविता लिखकर अपने इंस्टाग्राम पर वीडियों शेयर किया। इन अभिनेत्रियों द्वारा शुरू किये गए ट्रेंड को सोशल मीडिया पर पसंद भी किया जा रहा है । जहाँ तक फिल्मों की बात है कृति सेनन काफी व्यस्त है । हाउसफुल ४ की अभिनेत्री कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिमी अब डिजिटल माध्यम पर प्रदर्शित होने जा रही है । इसके अलावा कृति सेनन अक्षय कुमार के अपोज़िट बच्चन पांडेय में नज़र आएंगी। वही दूसरी और गली बॉय की सफलता के बाद आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगी।

राष्ट्रीय सहारा ०३ मई २०२०




डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होंगी लक्ष्मी बॉम्ब और '८३ ?

कुछ महीने पहले तक, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और सलमान खान की फिल्म राधे २२ मई को जोर आजमाइश के लिए तैयार थी। लेकिन अब फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के सिनेमाघरों में रिलीज़ न होने की खबर है। ज़बरदस्त अफवाह है कि यह फिल्म वेब सीरीज के तौर पर किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो सकती है। खबरों पर भरोसा करें तो अक्षय कुमार तथा फिल्म से जुड़े दूसरे निर्माता फिल्म को वेब सीरीज के तौर पर रिलीज़ करने के लिए डिज्नी प्लस और हॉट स्टार से बातचीत कर रहे हैं। अगर बात सफल हो गई तो अक्षय कुमार और किआरा अडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब दर्शकों को घर बैठे डिजिटल माध्यम से देखने को मिल सकती है। अलबत्ता, अक्षय कुमार चाहते हैं कि इस सौदे से फिल्म से जुड़े किसी पक्ष को कोई नुकसान न हो। ताज़ा खबर यह है कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से स्ट्रीम किया जाएगा। हालाँकि, इस फिल्म की स्ट्रीमिंग की तारीख़ तय नहीं है। लेकिन, पता चला है कि यह फिल्म ईद से स्ट्रीम होने लगेगी। लक्ष्मी बॉम्ब के लिए निर्माता अक्षय कुमार से ९० करोड़ में सौदा पटा है। इस फिल्म के निर्माण में ४० करोड़ खर्च हुए हैं।  

लॉकडाउन की वजह से रिलीज़ न हो सकी फ़िल्में
लॉकडाउन से पहले, इरफ़ान खान और करीना कपूर की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज़ हुई थी। इसके बाद, कोई भी हिंदी फिल्म, सिनेमाघरों के बंद होते जाने के कारण रिलीज़ नहीं हो सकी थी। वर्तमान स्थिति में, ऐसा लगता है कि मई में भी कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकेगी। लॉकडाउन के कारण प्रदर्शित न हो सकने वाली फिल्मों में २० मार्च को संदीप और पिंकी फरार, २४ मार्च को सूर्यवंशी, २ अप्रैल को हाथी मेरे साथी, १० अप्रैल को ८३, १७ अप्रैल को गुलाबो सिताबो, १ मई को कुली नंबर १, ८ मई को दिल बेचारा, शकुंतला देवी, द गर्ल ऑन द ट्रेन और झुण्ड प्रमुख थी। २२ मई को अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और सलमान खान की एक्शन फिल्म राधे की सीधी टक्कर होनी थी। अब यह सभी फ़िल्में, लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद किसी उपयुक्त महीने में रिलीज़ होंगी!

५५० करोड़ का नुकसान
इस प्रकार से देखें तो लॉकडाउन की वजह से, अब तक फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान का सामना करना पडा है। सबसे अधिक नुकसान प्रदर्शन सेक्टर का है। फिल्म इंडस्ट्री ने अप्रैल के अंत तक ५५० करोड़ का नुकसान झेल लिया था। मई में स्थिति कितनी सम्हलती है, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा। लेकिन, जिस प्रकार से महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को मई तक बढाने का निर्णय लिया है, उत्तर प्रदेश मे ३० जून तक कोई भी बड़ी भीड़ जुटाने पर रोक लगा दी गई है, दिल्ली और गुजरात में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है, ऐसा लगता नहीं कि जून तक भी स्थिति सामान्य हो पायेगी। इतना ही नहीं सिनेमाघरों के खुलने के बाद भी, गारंटी नहीं है कि दर्शक सिनेमाघरों में लौटेंगे। दर्शकों में कोरोना का भय बना रहेगा। एक सर्वे के मुताबिक ९७ प्रतिशत दर्शक सिनेमाघर खुलने के बावजूद फिल्म देखने जाने के लिए तैयार नहीं है। चीन में भी छिटपुट सिनेमाघर खुलने के बाद, दर्शकों के अभाव में बंद कर दिए गए थे ।

डिजिटल प्लेटफार्म से आकर्षक प्रस्ताव!
इसे देखते हुए ही अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया है कि कई बड़ी फ़िल्में डिजिटल माध्यम में सीरियल के तौर पर या फीचर फिल्म सेक्शन में रिलीज़ की जायेंगी। इन अफवाहों का शिकार लक्ष्मी बॉम्ब के अलावा, रणवीर सिंह की कबीर खान निर्देशित क्रिकेट पर फिल्म ८३ भी है, जिसके डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित होने की खबरें गर्म हैं। बताया तो यहाँ तक जा रहा है कि एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म ने फिल्म ८३ के निर्माताओं को फिल्म को अपने प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने के लिए १४३ करोड़ ऑफर किये हैं। इसी प्रकार से, कुछ दूसरी बड़ी फिल्मों गुजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, खाली पीली, कुली नंबर १, जिनी वेड्स सनी, सायना, इन्दू की जवानी, शेरशाह, आदि के निर्माताओं के पास भी ओटीटी प्लेटफारमों के प्रस्ताव हैं। यह प्रस्ताव इतने आकर्षक बताये जा रहे हैं कि फिल्म के निर्माताओं को अपनी लागत के अलावा भी काफी मुनाफा हो जाएगा। लेकिन, अभी यह सब बातें लिखा-पढ़ी में नहीं है। इधर, ’८३ के एक निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फिल्म के डिजिटल फॉर्म में रिलीज़ किये जाने की खबरों का भी खंडन कर दिया है। यशराज फिल्म्स तो अपनी लम्बे समय से टलती चली आ रही फिल्म संदीप और पिंकी फरार को किसी भी दशा मे डिजिटल माध्यम पर पहले प्रसारित करने को तैयार नहीं।

लॉकडाउन खुलने पर निगाहें
फिलहाल तो फिल्म निर्माताओं की निगाहें लॉकडाउन खुलने पर लगी हुई है। क्या लॉकडाउन ३ मई या उसके बाद भी बढाया जा सकता है ? सारे जवाब इसी सवाल पर टिके हुए हैं। अगर लॉकडाउन मई तक बढ़ता है तो डिजिटल माध्यम से बड़ी फिल्मों की रिलीज़ का सिलसिला शुरू हो सकता है। क्योंकि, लॉकडाउन, जून में खुलने का मतलब यह होगा कि दर्शकों का सिनेमाघरों में सामान्य आगमन अगस्त से ही शुरू हो पायेगा। ऐसे में कुल ५ महीने ही फिल्म इंडस्ट्री के पास होंगे। इस स्थिति में एक ही शुक्रवार में एकाधिक बड़ी फिल्मों का टकराव आम देखने को मिलेगा। इससे इंडस्ट्री को बहुत फायदा तो नहीं ही होगा। अन्यथा, फिल्मों की रिलीज़ २०२१ तक बढानी पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में लागत में बढ़ोतरी होती चली जायेगी। ऐसे में संभव है कि कुछ निर्माता अपना बही-खाता खोल कर बैठे, नफ़ा नुक्सान का आकलन करे। तब वह निर्णय ले सकते हैं कि अपनी फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़  करें या नहीं !

Saturday, 2 May 2020

Indian Entertainment Industry & Facebook join forces on mega ‘I FOR INDIA’ concert



Facebook has collaborated with some of the biggest names in Indian entertainment to put together a home-to-home fundraiser concert, I For India. 100% proceeds from the fundraiser concert will go to the India COVID Response Fund managed by GiveIndia, to support on-ground relief efforts. GiveIndia (www.giveindia.org) is India’s largest giving platform with reach across 23 states. It is associated with over 100 NGOs, working on-ground to support the required interventions with prevention, healthcare infrastructure, livelihood support and essentials for people in need.

The vision for the concert by leaders from the entertainment industry is three-pronged: to entertain those locked down in their homes. To pay tribute to those who are working on the frontlines. And to raise funds for those who have no work and no home and do not know where their next meal is coming from.

The four-hour long concert will be live globally on Facebook (www.facebook.com/Facebookindiapp) on Sunday, 3rd May 2020 at 7:30pm IST and will feature performances and personal messages from 85+ Indian and global stars including:

 A R RAHMAN • AAMIR KHAN • ABHISHEK BACHCHAN • ADITYA ROY KAPUR • AISHWARYA RAI BACHCHAN • AJAY - ATUL • AKSHAY KUMAR • ALIA BHATT • AMAAN ALI BANGASH & AYAAN ALI BANGASH • USTAD AMJAD ALI KHAN• ANIL KAPOOR • ANKUR TEWARI • ANOUSHKA SHANKAR • ANUSHKA SHARMA •ARIJIT SINGH • ARJUN KAPOOR • AYUSHMANN KHURRANA • B PRAAK • BADSHAH• BHUMI PEDNEKAR • BRYAN ADAMS • DIA MIRZA • DILJIT DOSANJH • DIVINE •DULQUER SALMAAN • FARAH KHAN • FARHAN AKHTAR & BAND • GULZAR •HARIHARAN • HARSHDEEP KAUR • HRITHIK ROSHAN • JACK BLACK • JAVED AKHTAR • JAY SEAN • JOE JONAS • KAPIL SHARMA • KARAN JOHAR • KAREENA KAPOOR KHAN •KARTIK AARYAN • KATE BOSWORTH • KATRINA KAIF • KEVIN JONAS •KIRAN RAO • KUSHA KAPILA • LILLY SINGH • LISA MISHRA • MADHURI DIXIT • MAME KHAN • MICK JAGGER • MINDY KALING • NALANDAWAY FOUNDATION •NICK JONAS • PAPON • PARINEETI CHOPRA • PRITAM • PRIYANKA CHOPRA JONAS• RAJA KUMARI • RANA DAGGUBATI • RANI MUKHERJI • RANVEER SINGH • REKHA BHARDWAJ • ROHIT SHARMA • RUSSELL PETERS • SAIF ALI KHAN • SANIA MIRZA• SHABANA AZMI • SHAH RUKH KHAN • SHAHEEN BHATT • SHANKAR EHSAAN LOY • SHIAMAK DAVAR • SHREYA GHOSHAL • SHRUTI HAASAN • SIDHARTH MALHOTRA • SONU & NEVAAN NIGAM • SOPHIE TURNER • SUNIDHI CHAUHAN • THE SHILLONG CHAMBER CHOIR • TIGER SHROFF • TWINKLE KHANNA •VARUN DHAWAN • VICKY KAUSHAL • VIDYA BALAN • VIRAT KOHLI • VISHAL BHARDWAJ •WILL SMITH • USTAD ZAKIR HUSSAIN • ZOYA AKHTAR

I for India’s Fundraiser is already active on Facebook and people can donate via https://fb.me/IforIndiaFundraiser. People will also be able to make a donation via the donate button next to the video while watching the concert.

Ajit Mohan, Vice President and Managing Director, Facebook India, said, “As a company, Facebook is committed to being an ally for India as the country fights the coronavirus outbreak. Our efforts so far have been focused towards providing access to accurate health information and supporting communities around the country. We recently launched Facebook Fundraisers, that allow people to leverage the full scale and power of the platform, and their passion, to direct resources to initiatives that can protect and save lives. We’re grateful to the creators, celebrities and publishers participating in ‘Social For Good’ Live-athon to drive the fundraisers. The ‘I for India’ concert is the grand finale of these efforts, featuring well-known artists and influencers.”

Atul Satija, CEO, GiveIndia, said: "The I For India fundraiser concert, backed by a fabulous line up of stars, really feels like a nation coming together - though we are isolated, we are united in our efforts to win this battle against COVID-19. We have already received tremendous support for our missions to provide humanitarian aid to those most affected by this crisis, particularly migrant workers and daily wagers. But with the concert going live on the world's largest social media platform, it will help reach the millions of people who want to contribute to this war-like effort. We are extremely grateful to the organisers for putting their trust in us as the donations partner."

The event is produced by Fountainhead MKTG. V G Jairam, Co-Founder, Fountainhead MKTG said “It is a matter of great pride for us at Fountainhead MKTG to work with the world’s largest film industry, the world’s largest social network and India’s biggest gving platform to pioneer an entertainment-with-purpose format that is India’s biggest home-to-home concert featuring over 85 large global celebrities across genres. This show has been produced in a record two weeks. We hope everyone enjoys the show and donates wholeheartedly. We are all, truly, in this together.”

Here’s a preview of just some key voices from the concert:

Priyanka Chopra - “Unexpected, uncontrolled, unparalleled. The coronavirus has forged a brutal path across the world, and in the line of fire is well - you me and pretty much everyone across the world. Lockdowns, quarantines, social distancing - yeh hain humara naya normal. Khud ko surakshit rakhne ke liye hume ek dusre se dur rehna pad raha hai Phir bhi mann hi mann main hum ek saath hain, as always.”

Anushka Sharma 'While we may be social distancing, and that’s the requirement, I don’t think we’ve ever been more connected. People helping each other, spreading awareness just so that we can protect each other and that is the victory of human spirit’

 Rani Mukerji ‘Instances of child abuse have increased during lockdown. I urge you all to stay more vigilant. If you see or hear anything suspicious or odd please report it to the authorities immediately. My daughter Adira calls this coronavirus an invisible monster lurking in the streets, she tells me mamma, this monster will surely go away one day.’

Anoushka Shankar “Humans have an incredible capacity for hope and resilience, and finding new ways to help others who need more than we do. Every end is a new beginning"

Zoya Akhtar - “May we remember the lessons learnt and never forget we aren’t above nature, we’re just a small part of it.”

Shabana Azmi “It’s time we realised how interdependent we are on each other. Irrespective of caste, class, gender, religion or country. It’s time for introspection. It’s time to shed our prejudices, it’s time to come together in kinship and harmony.”

Katrina Kaif - “There are 1000s of frontliners and emergency workers who are putting their lives on the line every day in the fight against COVID-19. Every rupee we collect today will help equip these heroes better thus protect them better. So please help keep safe those who keep us safe.” 

Friday, 1 May 2020

Statement from Irrfan Khan’s Family - His wife Sutapa and sons Babil, Ayaan


How can I write this as a family statement when the whole world is taking it as a personal loss? How can I begin to feel alone when millions are grieving with us at the moment? I want to assure everyone that this is not a loss, it is a gain. It’s a gain of the things he taught us, and now we shall finally begin to truly implement it and evolve. Yet I want to try to fill in the things that people don’t already know.
It’s unbelievable for us but I would put it in Irrfan’s words, “it’s magical” whether he is there or not there, and that’s what he loved, he never loved one dimensional reality. The only thing I have a grudge against him is; he has spoiled me for life. His strive for perfection doesn’t let me settle for ordinary in anything. There was a rhythm which he always saw in everything, even in cacophony and chaos, so I have learnt to sing and dance to the music of that rhythm, even with my tone-deaf voice and two left feet. Funnily, our life was a masterclass in acting, so when the dramatic entry of the “uninvited guests” happened, I had by then learnt, to see a harmony in the cacophony. The doctor’s reports were like scripts which I wanted to perfect, so I never miss any detail that he sought for in his performance. We met some amazing people in this journey and the list is endless, but there are some whom I have to mention, our oncologist Dr. Nitesh Rohtogi (Max hospital Saket) who held our hand in the beginning, Dr. Dan Krell (UK), Dr. Shidravi (UK), my heartbeat and my lantern in the dark Dr. Sevanti Limaye (Kokilaben hospital). It’s difficult to explain what a wondrous, beautiful, overwhelming, painful and exciting this journey has been. I find this 2 and 1/2 years to have been an interlude, which had its own beginning, middle and culmination with Irrfan helming the role of the orchestra conductor, separate from the 35 years of our companionship, ours was not a marriage, it was a union. I see my little family, in a boat, with both my sons Babil and Ayaan, paddling it forward, with Irrfan guiding them “wahan nahi, yahan se modo” but since life is not cinema and there are no retakes, I sincerely wish my children sail this boat safely with their father’s guidance in mind and rockabye through the storm. I asked my children, if possible, they could sum up a lesson taught by their father that has been important to them;

Babil: ’Learn to surrender to the dance of uncertainty and trust your faith in the universe”

Ayaan: “Learn to control your mind and to not let it control you.”

Tears will flow as we will plant a raat ki rani tree, his favourite, to the place where you have put him to rest after a victorious journey. It takes time but it will bloom and the fragrance will spread and touch all the souls whom I won’t call them fans but family for years to come.

नवोदय टाइम्स १ मई २०२०