Thursday, 8 October 2020

SUPERSTAR SURIYA ALONG WITH GV PRAKASH UNVEILS THE MUSIC VIDEO OF AMAZON ORIGINAL MOVIE PUTHAM PUDHAI KAALAI



Amazon Prime Video today launched the heart-warming music album of the upcoming Amazon Original Tamil Film Putham Pudhu Kaalai, an anthology of five short films. Commemorating the album release, superstar Suriya unveiled the music video of the title track, composed by iconic, award-winning music director G.V. Prakash. The new, soothing album includes 5 eclectic tracks for various moods, while seamlessly themed around the concept of new beginnings, love, second chances, and a glimmer of hope.

While there are 5 individual stories told in Putham Pudhu Kaalai, the title track complements all the unique stories and has been seamlessly woven into the overall theme of new beginnings. While each film has its own, distinct music style, the title track brings to fore the overall message the film endeavours to deliver.

The anthology marks the union of celebrated directors from the Tamil Cinema Industry including Suhasini Mani Ratnam (Coffee, Anyone?), Sudha Kongara (Ilamai Idho Idho), Gautham Vasudev Menon (Avarum Naanum/Avalum Naanum), Rajiv Menon (Reunion) and Karthik Subbaraj (Miracle) presenting 5 short films with a distinctive storyline, characterization and narrative; however, are seamlessly woven into the common theme of New Beginnings.

Watch the music video / music album herehttps://youtu.be/1sKinWBaU9A

Soundtrack Details:

Song Name

Composer

Lyricist

Singer

Other Credits

Putham Pudhu Kaalai - Title Track

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

G.V. Prakash Kumar

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

Kanna Thoodhu Po Da

Govind Vasantha

 Karky

Bombay Jayashri

Flute- Vishnu, Percussion- Shruthiraj

Manmadhan Naan Dhaana

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

SPB Charan

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

Oho Endhan Baby

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

SPB Charan, GV Prakash Kumar, Bhavani Sre

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

Kulfi Kuchchi

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

GV Prakash Kumar, Bhavani Sre

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

Kannam Adhil Vannam

G.V. Prakash Kumar

Kaber Vasuki

GV Prakash Kumar, Bhavani Sre

Programmer- S. Ganesan, Sound Engineer - Jehovahson Alghar

 

Prime members in India and in more than 200 countries and territories can stream the global premiere of Tamil Amazon Original Movie Putham Pudhu Kaalai on October 16, 2020 exclusively on Amazon Prime Video.

Putham Pudhu Kaalai will join the thousands of TV shows and movies from Hollywood and Bollywood in the Prime Video catalog. These include Indian films V, CU Soon, Gulabo Sitabo, Shakuntala Devi, Ponmagal Vandhal, French Biriyani, Law, Sufiyum Sujatayum, and Penguin, Indian-produced Amazon Original series like Breathe: Into The ShadowsPaatal Lok, The Forgotten Army – Azaadi Ke Liye, Four More Shots Please S1 and 2, The Family ManMirzapurInside Edge S1, and S2, and Made In Heaven and the award-winning and critically acclaimed global Amazon Original series like Tom Clancy's Jack RyanThe BoysHuntersFleabag, and The Marvelous Mrs. Maisel. All this is available at no extra cost for Amazon Prime members. The service includes titles in Hindi, Marathi, Gujarati, Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Punjabi, and Bengali.

Prime members will be able to watch Putham Pudhu Kaalai anywhere and anytime on the Prime Video app for smart TVs, mobile devices, Fire TV, Fire TV stick, Fire tablets, Apple TV, etc. In the Prime Video app, Prime members can download episodes on their mobile devices and tablets and watch anywhere offline at no additional cost. 

Prime Video is available in India to Prime members for just 999 annually or ₹129 monthly, new customers can find out more at www.amazon.in/prime and subscribe to a free 30-day trial.


सलमान खान ने दिया जन आन्दोलन सन्देश


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने थोड़ी देर पहले, अपने ट्विटर अकाउंट पर यह सन्देश पोस्ट किया है-



“भाइयों, बहनों और मित्रों

इन डिफिकल्ट टाइम्स में, ओनली डू थ्री थिंग्स;

६फीट का डिस्टेंस, मास्क पहनो एंड वाश एंड सैनिटाइज़ योर हैंड्स.

आओ अपनाए कोविद के खिलाफ पीएम मोदी का जन आन्दोलन

कमऑन बकअप इंडिया!

जय हिंद !!



सलमान खान ने अपने इस सन्देश से नरेन्द्र मोदी, पीएमओ इंडिया, एमआईबी इंडिया को टैग किया है और हैशटैग यूनाइटेड टू फाइट कोरोना से परिचालित किया है.


यहाँ बताते चलें कि पिछले दिनों सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी. इससे पहले, अक्षय कुमार ने भी भारत की जनता से बॉलीवुड के लिए नकारात्मक सोच न रखने की विनती की थी. वह भी स्कॉटलैंड से बेलबॉटम की शूटिंग पूरी करके वापस आये हैं. उनकी फिल्म लक्ष्मी बोम्ब नवम्बर से ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार से प्रसारित होनी है. ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण के बाद बॉलीवुड के तमाम सुपर सितारों को अपना खम्बा हिलता नज़र आ रहा है.

Tuesday, 6 October 2020

कंगना रानौत ने शुरू की थलैवी की शूटिंग !

 




Coronavirus turned music producer Tatva's life upside down, Read how


The last few months has been an emotional roller coaster for music producer Tatva K, who welcomed a baby girl and lost his father to COVID-19, all within 10 days. The artiste is trying to come to terms, “but it’s distressing,” he says.

While talking about losing his friend cum guide, Tatva K made a shocking revelation. He said, “My father didn’t die of COVID but the sheer wrong treatment of hospital and doctors. He was an ex-naval officer and therefore was taken to the best hospital possible on testing Corona positive (as told to me). Though he was a heart patient, the doctors administered him HCQ (Hydroxychloroquine), which led to a heart stroke and thereby his untimely death. When I later confronted the hospital, they denied giving him HCQ (Hydroxychloroquine).”

He continues, “Luckily I had his report summary which clearly mentions about the inappropriate treatment given to him.”




The loss severely affected Tatva k, not only personally but professionally. “I lost my peace of mind. I couldn’t concentrate on anything for a long time. I am the kind of person who puts heart and soul in his music but when none is at peace, you don’t feel like working. It took every ounce of me to put myself together and start living again. Life doesn’t stop, you know!” he states.

When asked what he would like to say to the government, the artiste seemed to be at the loss of words. “May God bless the government as well. I pray that no one suffers a loss of this kind because of COVID-19,” he utters.

"After all this, I am trying my best to stay strong as I am the only piller of my family and thereby will resume my music production soon!" He concludes.

Ishq Tanha, a heart-break song catches on with the listeners


The best way to cope with heart-break is through music. The latest song on heart-break that has been trending within a week of its release is Ishq Tanha. Produced under 'Indie Music Label' and featuring Arjun Bijlani, Reem S. Shaikh, Nakul Tiwadi, this melancholic song has been written, composed and sung by Siddharth Amit Bhavsar. His track is the kind of music that people turn to when trying to process a void, created by the exit of someone close. That's perhaps why Ishq Tanha continues to enjoy a growing listenership. Not to mention, it is a sentimental yet soulful track that touches upon differences that lead people to grow apart.

Siddharth Amit Bhavsar says, "I am grateful to the listeners who showered this song with love. A big thanks to everyone at the record label who offered me the canvas that went a long way in composing this song and to Arjun Bijlani, who enlivened it with his star presence."

Gaurav Chawla, Line Producer at Indie Music Label says, "The song depicts how we muse after a heart-break and falling out of love. The most interesting thing about the narrative of its music video is that it captures what both the spouses go through while separating. Siddharth Amit Bhavsar has perfectly subsumed the range of emotions two estranged lovers experience through his music and penmanship."

Delighted at the growing popularity of the song, actor Arjun Bijlani says, "When I heard Ishq Tanha the first time, I had a feeling that listeners will love it. I thank the record label for having me feature in the song and I am super happy about the great response. Working with Gaurav (Line Producer) was a great experience and I'm glad that our collaboration has resulted in a song that people loved. We share a great work partnership that goes back to our years of friendship. Kudos to Siddharth Amit Bhavsar for pulling off the colossal task of creating this soothing track."

जिओ पोस्टपेड प्लस के लिए दीपिका पादुकोण !

 





देवानंद के भांजे एक्टर विशाल आनंद का निधन


बॉलीवुड के मशहूर आनंद परिवार के देवानंद, विजय आनंद और चेतन आनंद के भांजे विशाल आनंद का ४ अक्टूबर की रात निधन हो गया. वह ८२ साल के थे. विशाल आनंद ने, फिल्मों में आने से पहले अपने नाम को भीष्म कोहली से बदल कर विशाल आनंद कर लिया था, ताकि बॉलीवुड के मशहूर आनंद भाइयों के नाम का फायदा मिल सके.



उन्होंने हमारा अधिकार, सा रे गा मा पा, चलते चलते, टैक्सी ड्राईवर, इंतज़ार, दिल से मिले दिल, किस्मत और मैंने जीना सीख लिया जैसी ११ फिल्मों में काम किया था. लेकिन, केवल एक फिल्म चलते चलते ही हिट हुई थी. इस फिल्म में उनकी नायिका सिमी ग्रेवाल थी.



विशाल आनंद, ऐसे उदाहरणों में शामिल थे कि अगर आप में प्रतिभा नहीं है तो प्रभावशाली फ़िल्मी परिवार भी कोई मदद नहीं कर सकता. विशाल आनंद, अपने अभिनय में देवानंद की नक़ल करते नज़र आते थे. उन्हें श्रद्धांजलि.

अजय देवगन के छोटे भाई अनिल देवगन का देहांत

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के छोटे भाई अनिल देवगन का देहांत हो गया है. वह ४५ साल के थे. अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी. अनिल देवगन ने अभिनय के क्षेत्र में भाग्य नहीं आजमाया. वह कैमरा के पीछे काम करना चाहते थे. उन्होंने, तीन फिल्मों राजू चाचा, ब्लैक मेल और हाल ए दिल का निर्देशन किया.



पहली दो फ़िल्में बड़े बजट की फ़िल्में थी. राजू चाचा अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्म थी. इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल प्रमुख भूमिका में थे.



ब्लैक मेल में अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा, सुनील शेट्टी और दिया मिर्ज़ा की प्रमुख भूमिकाये थी. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी.



तीसरी फिल्म हाल ए दिल से दो एक्टरों का फिल्म डेब्यू हो रहा था. इस फिल्म के नायक अध्ययन सुमन थे, जो एक्टर और राजनेता शेखर सुमन के पुत्र हैं. अध्ययन की नायिका अमृता पाठक फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक की बेटी हैं. अनिल देवगन आखिर बार, फिल्म सन ऑफ़ सरदार के क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में नज़र आये.

YRF becomes the first music label in India to adopt Dolby Atmos

Yash Raj Films’ DDLJ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) was one of the first few films in India to release in the theatres in Dolby surround sound (25 years ago, in 1995). DHOOM:3 was among the first few Hindi films in India to release in the theatres in Dolby Atmos (in 2013). And now YRF has officially become the first music label in India to bring a new immersive experience to its catalogue of hit music tracks under the album ‘Best of YRF’ in Dolby Atmos®.

With the unfolding of the official 50-year completion announcement, the golden anniversary year is bound to witness ground-breaking film lineup, partnerships and promotion all through the year.

Mr. Anand Gurnani, Vice President – Digital & New Media, Yash Raj Films Pvt. Ltd. commented, “YRF has always pushed the frontiers of new emerging technologies by embracing them proactively. Adoption of Dolby Atmos technology for our music tracks was a natural choice, which will fuel an enriched close-to-studio-music-listening experience for our fans across the globe and will surely be a game-changer. We are committed to scaling up our music catalogue in Dolby Atmos.”

Dolby Atmos Music allows people to connect with their favorite music in a whole new way, pulling listeners into a song and revealing what was lost with stereo recordings. Listeners can discover hidden details and subtleties with unparalleled clarity. YRF music catalogue boasts of some phenomenal tracks across all music genres and listening to it in Dolby Atmos will unleash every detail as it was meant to be heard, completely immersing fans in a whole new way.

Mr. Pankaj Kedia, Managing Director, Emerging Markets, Dolby Laboratories said, “Dolby Atmos is a new experience for creators and music enthusiasts. It presents an array of new possibilities for creators to experiment and express themselves with their recordings. We are very proud of our collaboration with YRF over the years. We are delighted to work with YRF on their 50 year celebration and provide all support needed for bringing Dolby Atmos Music experience to consumers.” 

With such a milestone year ahead, this experience seems like the perfect offering to their fans. Imagine listening to some of their chartbusters like Ghungroo (from WAR), Swag Se Swagat (from TIGER ZINDA HAI) and Nashe Si (from BEFIKRE) in immersive Dolby Atmos. Can’t wait, can you? Watch out for more music from YRF in Dolby Atmos.

Monday, 5 October 2020

Akshay Kumar की रंजित तिवारी निर्देशित स्पाई फिल्म Bell Bottom का टीज़र

 


Sunday, 4 October 2020

खतरे में नशाखोर बॉलीवुड के ब्रांड्स !



लगता है कि बॉलीवुड के नशाखोर एक्टरों की वाट लगने जा रही है। ख़ास कर उन बॉलीवुड हस्तियों को भारी नुकसान होने जा रहा हैजो बड़ी बड़ी कंपनियों के ब्रांडो का प्रचार करते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमन ब्रांड्स (आइआइएचबी) के द्वारा टेलीफोन के जरिये किये गए एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है कि १८ -३० साल तक के युवा फ़िल्मी हस्तियों द्वारा नशीली दवाओं के सेवन का समर्थन नहीं करते हैं । उनका मानना है कि इससे इन हस्तियों की छवि और उनके प्रचारित ब्रांड पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अध्ययन का महत्त्व इस लिहाज़ से हैं कि आजकल ज़्यादातर कंपनियां युवा सितारों से अपने उत्पादों का प्रचार करवाना पसंद करती हैं।



सारा अली खान- वर्तमान समय में सारा अली खान, सबसे अधिक ब्रांड एंडोर्स करती है । उनके पास फैंटा, प्यूमा, विवो, सेरिज, त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी, वीट, आईटीसी फियामा, गर्निएर तथा दूसरे कुछ ब्रांड हैं। अक्षय कुमार के पास रसना, डॉलर क्लब, हौंडा, माइक्रोमैक्स, आदि कुछ दूसरे विज्ञापन हैं। रणवीर सिंह- फिल्म सिम्बा में सारा के नायक रणवीर सिंह इस समय जिओमी इंडिया, सियारामस, कोटक महिंद्रा बैंक, मेक माय ट्रिप, थम्स अप, ड्यूरेक्स, सेट वेट, एडिडास, कॉलगेट, नेक्सा, हेड एंड शोल्डर्स, चिंग्स देसी चाइनीज़ और रॉयल स्टैग जैसे बड़े उत्पादो का प्रचार कर रहे हैं।



दीपिका पादुकोण- उनकी अभिनेत्री पत्नी दीपिका पादुकोण एक्सिस बैंक, जैगुआर लाइटिंग, ओप्पो, तनिष्क, कोका कोला, गोइबोबो, जिलेट वीनस, विस्तारा, ब्रिटानिया, नेस्कैफे, लक्स, केलॉग्स, लोरियल पेरिस और कुछ दूसरे ब्रांड का प्रचार करती हैं।



आलिया भट्ट- फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह की नायिका आलिया भट्ट के पास, उबेर ईट्स, नोकिआ, सनफीस्ट डार्क फैंटसी, स्टार प्लस, मानगो फ्रूटी, फ्रैंकफिन, काप्रेसे, सनसिल्क, जिओनी, कोर्नेटो, फिलिप्स और गार्नियर जैसे उत्पाद हैं।



रकुल प्रीत सिंह- वहीँ दक्षिण में सफल और बॉलीवुड में बड़ी तेज़ी से अपनी जगह बनाती जा रही अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह प्रति ब्रांड डेढ़ करोड़ लेती है । उनके पास एली के स्विच, तेलंगाना सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान और वैभव ज्वैलरस के विज्ञापन हैं ।



भरोसेमंद नहीं नशाखोर बॉलीवुड -आइआइएचबी का यह सर्वे सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या और उसके बाद रिया चक्रवर्ती द्वारा सितारों के नशे के इस्तेमाल करने के खुलासे के बाद किया गया था । इस अध्ययन में, २५१ पुरुषों और २३६ महिलाओं से टेलीफोन के जरिये बात की गई थी । अध्ययन में शामिल युवाओं का विचार था कि नशा करने वाली हस्तियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता । यह युवा इन सेलिब्रिटी के ब्रांड इंडोर्समेंट को नापसंद करते हैं और जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं। आइआइएचबी के अध्ययन में शामिल ८२ प्रतिशत युवा ऎसी हस्तियों के दोषी साबित होने पर, उनके द्वारा प्रचारित किये जा रहे उत्पादों का बहिष्कार करने के पक्ष में हैं ।

विश्वसनीय नहीं ब्रांड भी - जहाँ, बॉलीवुड, सारा अली खान, राकुल प्रीत सिंह और मुकेश छाबड़ा के नाम के बाद ही कांपने लगा है, वही अध्ययन में शामिल युवाओं का कहना है कि उनके खुद के और भरोसेमंद सूत्रों और दूसरे माध्यमों से दूसरी कुछ हस्तियों के नाम भी मालूम है । इस अध्ययन के परिणाम, बॉलीवुड की हस्तियों को संदिग्ध बनाते ही है, इनके द्वारा प्रचारित किये जा रहे ब्रांड्स को भी विश्वास के योग्य नहीं साबित करते हैं।

सबसे आगे सारा अली खान - जहाँ, जया बच्चन ने सेलेब्रिटी के नशेडी होने को २० प्रतिशत का कारनामा बताया था। वही सर्वे के युवा, बॉलीवुड सेलेब्रिटी और नशे को पर्याय मानते हैं । उन्होंने कहा कि उन्हें इनके नशे की गिरफ्त में होने की जानकारी से कोई सदमा नहीं पहुंचा है। अध्ययन के ७० प्रतिशत युवाओं ने इसे तकलीफदेह माना। जब अध्ययन में युवाओं से किसी नशाखोर सितारे का नाम पूछा गया तो ४८ प्रतिशत ने सबसे पहला नाम सारा अली खान का और ४२ प्रतिशत ने रकुल प्रीत सिंह का नाम लिया।  

कुछ बॉलीवुड की ०४ अक्टूबर २०२०


लॉकडाउन के बावजूद, बॉलीवुड में हलचल जारी है. निर्माता अहमद खान की फिल्म ॐ में तारा सुतारिया और आदित्य रॉय कपूर की जोडी बनने जा रही है, जो फिल्म दो विलेन २ में बनंते बनते रह गई थी. दक्षिण के फिल्म अभिनेता विजय सेतुपति की एक वैश्विक कथानक वाली फिल्म हिंदी में भी डब कर रिलीज़ होगी. सोनल प्रधान और कँवर ढिल्लो की जोड़ी एक म्यूजिक विडियो में बनने जा रही है. ऎसी ही कुछ बॉलीवुड की खबरें-


आदित्य रॉय कपूर और तारा सुतारिया की
'ओम'
जोड़ी!आखिरकार, तारा सुतारिया की आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़ी बनने जा रही है। यह दोनों, निर्माता अहमद खान की फिल्म की मुख्य जोड़ी होंगे। इस फिल्म का कामचलाऊ शीर्षक ओम रखा गया है। यह फिल्म हैरतअंगेज़ एक्शन दृश्यों से भरपूर फिल्म होगी। तारा और आदित्य की जोड़ी को निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म दो विलेन के लिये लिया था। लेकिन, आदित्य को लगा कि निर्देशक ने जॉन अब्राहम की भूमिका को महत्व देते हुए, उनकी भूमिका को कम कर दिया। इसके बाद, आदित्य ने प्रोजेक्ट से बाहर निकल जाना ही उपयुक्त समझा । इस प्रकार से दो विलेन मे तारा और आदित्य जोड़ी बनते बनते रह गयी। ओम की शूटिंग २०२१ से शुरू होगी।



विजय सेतुपति की फिल्म हिंदी में -अभिनेता विजय सेतुपति की फिल्म का पै रणसिंगम का कथानक वैश्विक है। इस फिल्म की कहानी है तो तमिलनाडु की। पर इसकी अपील पूरे देश और विश्व को महसूस हो सकती है। यह फिल्म किसान राजनीति पर केन्द्रित है। विजय सेतुपति ने एक ऐसे युवा की भूमिका की है, जो उन किसानों की मदद करता है, जो उद्योगपतियों के हाथ अपनी जमीनें बेचने को मज़बूर हो रहे है। पर देश का सिस्टम इन किसानों की मदद नहीं कर पा रहा। यह पहली तमिल फिल्म है, जो जीप्लेक्स पर हिंदी में भी डब कर रिलीज़ की जायेगी। इसके लिए दर्शकों को कुछ रकम ज़रूर खर्च करनी होगी। इस फिल्म के जीप्लेक्स पर डब कर प्रदर्शित करने से दिलचस्प स्थिति पैदा हो गई है। क्योंकि २ अक्टूबर को जीप्लेक्स पर ही ईशान खट्टर और अनन्या पाण्डेय की फिल्म खाली पीली भी रिलीज़ हो रही है। इससे तमिल फिल्मों के बड़े सितारे विजय सेतुपति बॉलीवुड के तीन फिल्म पुराने ईशान खट्टर के लिए बड़ी चुनौती साबित होने जा रहे हैं।



सोनल प्रधान और कंवर ढिल्लन की याद बारिश में -गायिका- संगीतकार सोनल प्रधान ने सनी देओल की ब्लैंक,  विक्रम भट्ट की सीरीज माया २ और ज़ख़्मी तथा जीत गांगुली की नींदें में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अब यह स्टाइलिस्ट गायिका एक संगीत वीडियो में अभिनय करने जा रही हैं । वह म्यूजिक विडियो याद बारिश में टीवी एक्टर कंवर ढिल्लों के साथ नज़र आने जा रही हैं । याद बारिश में एक रोमांटिक गाना है । यह गाना मुम्बई में फिल्माया गया है ।  अपने इस म्यूजिक विडियो के बारे में सोनल प्रधान बताती हैं कि कैमरे के सामने  यह मेरा पहला संगीत वीडियो था । इस नाते  मैं शूटिंग से पहले थोड़ा घबरा गयी थी। लेकिन, निर्देशक सचिन गुप्ता और कंवर ढिल्लों पूरे शूटिंग में बहुत सहायक साबित हुए ।  म्यूजिक वीडियो याद बारिश की को सोनल प्रधान ने गाया हैं तथा संगीतबद्ध किया है। इस रोमांटिक म्यूजिक विडियो का निर्देशन सचिन गुप्ता ने किया है।



डिज्नी प्लस पर हिंदी में डिज्नी की मुलान - डिज्नी की फिल्म मुलान, कोरोना महामारी से मिली थोड़ी राहत के दौर में ४ सितम्बर को अमेरिका आदि दूसरे देशों के कुछ इलाकों में प्रदर्शित की गई थी। भारत में यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी थी। अमेरिका में फिल्म को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। मुलान की असफलता का असर वंडरवुमन १९८४ और ब्लैक विडो की रिलीज़ पर भी पडा था। खबर है कि यह फ़िल्में इस साल शायद ही रिलीज़ हों। अब खबर यह आई है कि डिज्नी प्लस ने अपनी इस फिल्म को अपने ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस पर स्ट्रीम करने का फैसला किया। एक ऐलान में, प्लेटफार्म ने यह बताया कि भारत में यह फिल्म ४ दिसम्बर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखा जा सकेगा। पूर्व में प्लेटफार्म द्वारा यह ऐलान किया गया था कि मुलान, जिन देशो के सिनेमाघरों पर रिलीज़ नहीं होगी, वहां यह फिल्म डिज्नी के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम की जायेगी। लेकिन, इसके लिए दर्शकों को जेबें ढीली करनी होंगी। नए ऐलान में यह साफ़ नहीं किया गया है कि यह विडियो ऑन डिमांड या प्रति व्यू के आधार पर है या डिज्नी प्लस के ग्राहकों के लिए मुफ्त है!

ओटीटी प्लेटफार्म इतना कमाते हैं प्रति मिनट - कोरोना महामारी के दौर में, जबकि सिनेमाघर बंद पड़े हैं, लोगों के मनोरंजन का साधन टेलीविज़न के अलावा ओटीटी प्लेटफार्म ही है। पिछले दिनों इन प्लेटफार्मों द्वारा नई नई फिल्मों को सीधे प्रसारित करने का सिलसिला शुरू किया है। वह भी, अपने ग्राहकों के लिए बिलकुल मुफ्त। इससे कोई सोच सकता है कि यह प्लेटफार्म अपने ग्राहकों के लिए कितना कुछ सोचते है। लेकिन, अगर आप इनकी कमाई के बारे में जानेंगे तो दंग रह जायेंगे। दुनिया के कुछ प्रमुख प्लेटफार्मों की प्रति मिनट कमाई हैरतंगेज़ है। इस कमाई में सबसे आगे अमेज़न प्राइम विडियो है। इस प्लेटफार्म की प्रति मिनट कमाई ६ लाख ७८ हजार ४१९ डॉलर है। दूसरे स्थान पर ४ लाख ५५ हजार ५८६ मिलियन डॉलर की कमाई के साथ एप्पल है। कमाई के लिहाज़ से गूगल २ लाख ९२ हजार २७७, माइक्रोसॉफ्ट २ लाख ८९ हजार ९८८, फेसबुक, १ लाख ४२ हजार ७०५, नेटफ्लिक्स ४६ हजार ९३२ तथा टेस्ला ४६ हजार ६२ मिलियन डॉलर प्रति मिनट कमाते हैं। 

राष्ट्रीय सहारा ०४ अक्टूबर २०२०