Sunday, 15 November 2020

कुछ बॉलीवुड की १५ नवम्बर २०२०

 


जोए बिडेन के जीतने का जश्न मना रहे वरुण धवन ! - पिछले दिनों, वरुण धवन के तीन चित्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इन चित्रों मे वरुण धवन हास्य मुद्रा मे है। उन्होंने अमेरिकी झंडे का लुक देने वाली पोशाक पहन रखी है। इससे वरूण धवन बेगानी शादी मे अब्दुल्ला दीवाना बने नजर आते हैं। ऐसा लगता बैं वह डेमोक्रेट जोए बिडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद का जश्न मना रहे हैं। अंग्रेज़ी भाषा की फिल्म पत्रिका फिल्मफेयर ने लिखा भी- निश्चित ही वरूण धवन भी जोए बिडेन के अमेरिकी चुनाव जीतने पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।पर, आपको ऐसा समझने की जरूरत नहीं। वास्तव मे बात बिल्कुल अलग है। वरूण धवन, आजकल सारा अली खान के साथ फिल्म क़ुली नं १ का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन मे उन्होंने सारा के साथ कई फोटोशूट कराए हैं। यह चित्र भी उसी श्रंखला मे क़ुली नं १ के प्रमोशन के लिये हैं। डेविड धवन निर्देशित यह फिल्म कॉमेडी जो है।

फ़िरोज़ नाडियादवाला पर एनसीबी का छापा! - आज आवारा पागल दीवाना, वेलकम, फिर हेराफेरी और वेलकम बैक जैसी फिल्मो के निर्माता फ़िरोज़ नाडियादवाला के घर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरो ने छापा मारा। छापे के दौरान फ़िरोज़ घर पर नहीं थे। तलाशी मे उनके घर से ३.५९ लाख के नशीली पदार्थ बरामद हुए। इसके बाद ब्यूरो ने फ़िरोज़ की पत्नी शबाना सईद को गिरफ़्तार कर लिया है। एनसीबी के यह छापे ७ और ८ नवम्बर की रात तीन ड्रग्स पेडलर की गिरफ़्तारी के बाद तार अन्य जगहों के साथ मारे गये। ब्यूरो ने फ़िरोज़ नाडियादवाला को पूछताछ के लिये समन भेजा है। यहॉं बताते चले कि फिरोज नाडियादवाला को पिछले साल मई मे टीडीएस की रक़म जमा न करने के अपराध मे ३ महीने का सजा सुनाई गई थी।

शाहरुख़ खान पहले पठान या एटली का एक्शन!- शाहरुख़ खान के अगले फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में खबरें बड़ी उलझाने वाली है। उनके तीन प्रोजेक्ट लगातार चर्चा में हैं । वह यशराज फिल्म्स की २०१९ की सुपर डुपर हिट फिल्म वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की अगले एक्शन फिल्म पठान में अभिनय करने जा रहे हैं । इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ पहली बार जॉन अब्राहम तथा ओम शांति ओम की शांति दीपिका पादुकोण भी हैं। दूसरी फिल्म दक्षिण के निर्देशक एटली की हिंदी फिल्म है । इसका अभी नाम नहीं रखा गया है । तीसरी राजकुमार हिरानी की अनाम फिल्म  की काफी समय से चर्चा है । परन्तु यह फिल्म अभी स्क्रिप्ट की स्टेज पर है । इस लिहाज़ से दो ही फ़िल्में ऎसी है, जो पहले या बाद शुरू हो सकती है। ऐसे में उलझन यह है कि शाहरुख़ खान लगभग ९०० दिनों बाद, पहले किस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे- सिद्धार्थ आनंद की या एटली की ! कुछ सूत्र पठान की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने का दावा कर रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि पहले एटली की फिल्म शुरू होगी । अधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ़ नहीं है। 

कृष ४ मे चार ऋतिक रौशन!!- हृथिक रोशन के सन्दर्भ  में दो खबरें बड़ी गर्मागर्म हो रही है। एक उनके हॉलीवुड के प्रोजेक्ट को लेकर है, दूसरी उनकी घरेलु फिल्म कृष ४ के बारे में। हालाँकि, अभी किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में कोई ऐलान नही हुआ है। खबर है कि हृथिक रोशन ने अमेरिका की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को साइन किया था ताकि वह उन्हें हॉलीवुड की फिल्मों के लिए प्रस्तुत कर सकें।  इसका नतीजा निकल आने की खबर है।  खबर है कि हृथिक रोशन हॉलीवुड की एक स्पाई थ्रिलर फिल्म में समान्तर भूमिका करते नज़र आएंगे। हृथिक रोशन ने फिल्म के अपने  संभावित दृश्य के संवादों का ऑडिशन टेप कर भेजा है। देश में हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ की चर्चा है।  कोई मिल गया ( २००३) से शुरू कृष फ्रैंचाइज़ी की  चौथी फिल्म कृष ४ से खबरें ज़ोरदार हैं।  कृष ४ में भी हृथिक रोशन सुपरहीरो की भूमिका में है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा । कृष ४ को लेकर सबसे दिलचस्प खबर यह है कि फिल्म में हृथिक रोशन की चार भूमिकाये होंगी।  वह सुपर पावर रखने वाले कृष तो  बनेंगे  ही, पहली फिल्म का रोहित भी लौटेगा।  बाकी की दो भूमिकाओं के बारे में राकेश रोशन कुछ नहीं बताते।  

इच्छाधारी नागिन श्रद्धा कपूर ! - कुछ दिनों पहले, वीरे  दी वेडिंग और दबंग ३ के एक निर्माता और बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर निखिल द्विवेदी ने  इच्छाधारी नागिन पर तीन हिस्सों में फ्रैंचाइज़ी फिल्म बनाने का ऐलान किया था।  उस समय यह बताया गया था कि इच्छाधारी नागिन की भूमिका के लिए बॉलीवुड की शीर्ष की अभिनेत्रियों से बात की जा रही है। दसहरे के दिन, श्रद्धा कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।  यह तस्वीरें निखिल द्विवेदी के दफ्तर के बाहर ली गई थी।  उसी समय यह अटकलें लगाई जाने लगी थी कि श्रद्धा कपूर, निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी की इच्छाधारी नागिन बन सकती है। अब यह आधिकारिक हो गया है कि निखिल द्विवेदी की नागिन फ्रैंचाइज़ी फिल्म की  इच्छाधारी नागिन श्रद्धा कपूर ही होंगी।  बताते हैं कि वह इस फिल्म में आज के समय की इच्छाधारी नागिन की भूमिका करेंगी। नागिन फ्रैंचाइज़ी का निर्देशन मराठी फिल्म निर्देशक विशाल फुरिआ करेंगे।  विशाल फुरिआ को मराठी फिल्म लपाछपी से मराठी इंडस्ट्री से बाहर भी पहचान मिली।  सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का निर्देशन भी प्रकाश फुरिआ ने किया था। इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग अगले साल से शुरू   होगी ।

फिल्मों का ढेर, परमानद लेती जैक्वेलिन फर्नांडेज़



कोरोना काल में भी जीवन का परमानन्द लेना तो कोई जैक्वेलिन फर्नांडेज़ से सीखे।  वह अपने सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाये गए घर में पसरी,  तरह तरह की पोशाकों में अजीबोगरीब भाव-भंगिमाओं वाले फोटो शूट करवा रही हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रही है। इन चित्रों को देख कर ही उनका प्रशंसक गदगद है । प्रशंसात्मक टिप्पणियों की भरमार है । इन्स्टाग्राम पर उनके प्रशंसकों की संख्या ४.६० करोड़ के आसपास है ।

फ्लॉप फ़िल्मो के बावजूद

जैक्वेलिन फर्नांडेज़ के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं। हालाँकि, उनका पिछला साल काफी खराब गया था। साल के शुरू में ही सुशांत राजपूत के साथ उनकी थ्रिलर फिल्म ड्राइव सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज़ हुई।  पर फिल्म को दर्शकों ने नापसंद कर दिया । उनकी एक वेब फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म मिसेज सीरियल किलर पिछले साल ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने एक ऎसी सीरियल किलर की भूमिका की थी, जो अपने पति को लड़कियों की ह्त्या के अपराध से बचाने के लिए ठीक उसी प्रकार से ह्त्या करने की कोशिश कराती है, जिस प्रकार से हत्या का इल्जाम उसके पति पर लगा था । परन्तु कमज़ोर पटकथा वाली यह फिल्म भी दर्शकों द्वारा नकार दी गई।

आइटम सांग की जैक्वेलिन फर्नांडेज़

कभी ऐसा लगता है कि जैक्वेलिन फर्नांडेज़ आइटम सांग की अभिनेत्री बनती जा रही है प्रभास की एक्शन फिल्म साहो में उनका एक आइटम गीत बैड बॉय था । इस गीत में वह अपनी सेक्स अपील से दर्शकों को निहाल किये दे रही थी । यह एक बड़ी फिल्म थी । परन्तु, तो किसी भी फिल्म में आइटम करती नज़र आ जाती है । मसलन, बागी २ को ही ले लीजिये ! टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में वह एक आइटम गीत एक दो तीन चार कर रही थी । वही ग्लैमरस अवतार । जैक्वेलिन ने यह आइटम इस लिए किया था कि वह २०१६ में रिलीज़ टाइगर श्रॉफ की फिल्म अ फ्लाइंग जट की नायिका थी । हालाँकि, यह फिल्म असफल हुई थी । इस फिल्म से पहले भी जैक्वेलिन फिल्म रमैया वस्ता वैया में एक आइटम जादू की झप्पी कर रही थी । दरअसल वह आइटम गीतों की महिमा जानती है । इन गीतों के जरिये दर्शकों और निर्माताओं के दिमाग में रहा जा सकता है । क्योंकि, जब उनकी पहली दो फिल्में अलादीन और जाने कहाँ से आई है फ्लॉप हो गई थी, तब उन्हें हाउसफुल के आइटम कासिनों डांसर के रूप में धन्नो ने सुर्खियाँ दिला दी थी । इसी के नतीजे में वह हाउसफुल २, रेस २ और किक जैसी बड़ी फ़िल्में पाने में कामयाब हो गई थी ।।।।।।।।।।

फिल्मों का परमानंद

जैक्वेलिन फर्नांडेज़ की पिछली बड़ी हिट फिल्म रेस ३ ही थी । इसके बाद उनकी तमाम फ़िल्में फ्लॉप ही हुई हैं । इसके बावजूद, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को फ़िल्में मिलना जारी है। वह मशहूर और हिट हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की पांचवी फिल्म हाउसफुल ५ में होंगी, इसका ऐलान काफी पहले हो गया था। इस फिल्म में पूजा शेट्टी भी हैं । क्या पूजा की मौजूदगी में वह अक्षय कुमार की नायिका बन पाई होंगी ? लॉकडाउन के दौरान उन्हें सलमान खान की फिल्म किक २ की नायिका बनाये जाने की खबर आई। यह जैक्वेलिन फर्नांडेज़ के लिहाज़ से बहुत बड़ी फिल्म है। वह आजकल पवन कृपलानी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग गोवा में कर रही है। इस फिल्म में उनके सह सितारे सैफ अली खान, यमी गौतम और अर्जुन कपूर हैं । जैक्वेलिन को मिली सबसे ताज़ी फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में रणवीर सिंह के साथ फिल्म सर्कस है। यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक कॉमेडी ऑफ़ एरर पर आधारित गुलजार की फिल्म अंगूर की रीमेक फिल्म है। जैक्वेलिन को यह फिल्म मिलना इस लिहाज़ से ख़ास है कि रोहित शेट्टी की अगले साल रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म सूर्यवंशी की नायिका कैटरीना कैफ की उपेक्षा कर उन्हें लिया गया है ।

हर जोनर की फिल्म  

जैक्वेलिन फर्नांडेज़ के पास हर जोनर की फिल्म है । वह जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक में अभिनय कर रही है। फिल्म में उन पर काफी खतरनाक एक्शन दृश्य फिल्माए गए हैं । उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म करने की लम्बे समय की इच्छा भूत पुलिस से पूरी हो चुकी है। यह फिल्म जोम्बी को मारने वाली पुलिस की फिल्म है । वह हरियाणवी, हिंदी, तमिल और अंग्रेजी में बनी फिल्म मिस मैच इंडिया में भी भूमिका कर रही है। उनकी एक हॉलीवुड फिल्म केजड वेंजेंस अगले साल रिलीज़ होने वाली है।  


Tuesday, 10 November 2020

अब अभिमन्यु दासानी निकम्मा !



सलमान खान की फिल्म  मैंने प्यार किया की नायिका सुमन की  भूमिका करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु भी हीरो बन गया है। अभिमन्यु का फिल्म डेब्यू निर्देशक वासन बाला की एक्शन कॉमेडी फिल्म  मर्द को दर्द नहीं होता (२०१८) थी। नाम के अनुरूप यह फिल्म काफी दिलचस्प थी। लेकिन, अभिमन्यु के साथ राधिका  मदान के नए चेहरे दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असमर्थ रहे।

निकम्मा पूरी

पिछले दिनों, अभिमन्यु की एक फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई। पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के विपरीत निकम्मा एक खालिस एक्शन फिल्म है। बताते हैं कि निकम्मा खालिस बॉलीवुड मसाला फिल्म है। इसमें एक्शन के अलावा रोमांस, कॉमेडी और भावुकता भी है।

राधिका के बाद सेतिया 

निकम्मा में अभिमन्यु की नायिका शर्ले सेतिया हैं।  शर्ले की पहली फिल्म मस्का सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी।  पर कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म को ओटीटी पर  प्रदर्शित करना पड़ा। निकम्मा के दूसरे कलाकारो में शिल्पा शेट्टी का नाम उल्लेखनीय है।

टाइगर को हीरो बनाने वाले निर्देशक की फिल्म

अभिमन्यु के करियर लिहाज़  से  निकम्मा  बेहद ख़ास है।  यह उनकी दर्शकों में लोकप्रिय जॉनर एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान कर रहे हैं। शब्बीर खान, अक्षय कुमार और करीना कपूर के लिए फिल्म कम्बख्त इश्क़ का निर्देशन कर चुके हैं।  परन्तु, उन्होंने टाइगर श्रॉफ के डेब्यू को दमदार बना दिया था। टाइगर की फिल्म हीरोपंथी बड़ी हिट हुई थी।  शब्बीर और टाइगर की जोड़ी की दूसरी फिल्म बागी भी बड़ी हिट साबित हुई। अब यह बात दीगर है कि तीसरी फिल्म मुन्ना माइकल को उतनी सफलता नहीं मिली।

अभिमन्यु की २०२१ में दो फ़िल्में 

ऐसा लगता है कि अभिमन्यु की दो फ़िल्में २०२१ में प्रदर्शित होंगी।  निकम्मा तो २०२१ मे होगी ही। पर अभिमन्यु के  फिल्म करियर की दूसरी फिल्म पारिवारिक कॉमेडी आँख मिचोली भी २०२१ में रिलीज़ होगी।  हालाँकि, इस फिल्म की रिलीज़ इस साल नवंबर मेंतय की गई है।  इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी नायिका है।  

Sunday, 8 November 2020

कुछ बॉलीवुड की ८ नवम्बर २०२०



दिवाली रिलीज़ चाहे शाहरुख़ का पठान !- निर्माता आदित्य चोपड़ा और यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान की शूटिंग नवम्बर से शुरू हो जायेगी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ पहली बार जॉन अब्राहम अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख़ खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण भी हैं। पठान का निर्देशन २०१९ की सुपरहिट फिल्म वॉर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। शाहरुख़ खान की इस खालिस एक्शन फिल्म की रिलीज़ की अस्थाई तारीख़ भी तय कर दी गई है। शाहरुख़ खान और आदित्य चोपड़ा की योजना पठान को दिवाली में रिलीज़ करने की है। आम तौर पर दिवाली की छुट्टियों में अजय देवगन या सलमान खान की फ़िल्में ही रिलीज़ होती रही है। लेकिन, यह देखा गया कि निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा और अभिनेता शाहरुख़ खान की फ़िल्में भी दिवाली के अवसर पर ही रिलीज़ होती रही है। इन्हे बड़ी सफलता भी मिली है। इसलिए यह तय पाया गया है कि पठान को भी दिवाली पर रिलीज़ किया जाए।

फिल्म सेलेब्रिटी के भाई और बेटों की तारा सुतारिया ! - सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म तड़प के बाद, अभिनेत्री तारा सुतारिया एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से जुड़ने जा रही हैं। उन्हें टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म हीरोपंथी २ में टाइगर श्रॉफ की नायिका  बनाया गया है। हीरोपंथी २ का निर्देशन अह्मद खान करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग देशी विदेशी लोकेशन पर दिसम्बर से शुरू हो जायेगी। तारा सुतारिया की तीसरी फिल्म दो विलेन है। इस फिल्म में तारा सुतारिया को जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी का साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलेगा। इन तीनों फिल्मों की ख़ास बात यह होगी कि तारा को सितारों के बच्चों-भाइयों के साथं स्क्रीन शेयर करने वाली अभिनेत्री का खिताब मिल सकता है। क्योंकि, टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ है तो अहान शेट्टी सुनील शेट्टी के बेटे हैं। आदित्य रॉय कपूर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं। तारा की यह तीनों फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होंगी।



सुपर हीरो कैटरीना कैफ का नहीं होगा कोई हीरो ! - यह कहना है निर्माता-निर्देशक अली अब्बास ज़फर का ! वह, फिल्म भारत की रिलीज़ के दौरान ही, कैटरीना कैफ के साथ एक लेडी सुपर हीरो फिल्म का निर्माण करना चाह रहे थे। फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, साफ़ नहीं है। क्योंकि, लॉकडाउन के दौरान इंडोर काम करने के बावजूद कैटरीना कैफ के सुपर हीरो किरदार वाली फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का बहुत सा काम बाकी है। हालाँकि, अली अब्बास ज़फर इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाना चाहते हैं। लेकिन, वह फिल्म में अपनी सुपर हीरो का कोई हीरो भी नहीं रखना चाहते हैं। कैटरीना कैफ के साथ ही फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन से अपने निर्देशक की शुरुआत करने वाले अली अब्बास ज़फर को ऐसा लगता है कि कैटरीना कैफ को किसी हीरो की ज़रुरत नहीं, वह अपने आप में ही हीरो है। इसलिए अली की फिल्म में कैटरीना का सुपर हीरो ही सब कुछ होगा। इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड, जॉर्जिया, दुबई, अबू धाबी और उत्तराखंड में होगी। उत्तराखंड में अली ने अपना घर बना रखा है। अभी यह तो मालूम नहीं कि कैटरीना कैफ वाली सुपर हीरो फिल्म कैसी होगी, लेकिन, बकौल अली यह फिल्म बिलकुल अलग और नई होगी। तो इंतजार करिए सुपर हीरो कैटरीना कैफ का!

क्या भाड़े के हत्यारे बने हैं बॉबी देओल ? - इस बार, शाहरुख़ खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मन मुंद्रा के दृश्यम फिल्म्स ने लव हॉस्टल के लिए हाथ मिला लिया है। यह फिल्म उत्तर भारत के एक सीधे सादे युवा उत्साही दम्पति की कहानी है, जिनकी एक भाड़े के हत्यारे को तलाश है। जिन लोगों ने निर्देशक शंकर रमण की गुडगाँव देखी है, वह लव हॉस्टल की कहानी का अनुमान लगा सकते हैं। क्योंकि, फिल्म के लेखन और निर्देशन का दायित्व शंकर रमण को ही सौंपा गया है। इस फिल्म में बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के चरित्रों के बीच फिल्म की कहानी घूमती रहती है। इस कास्ट से ऐसा लगता है कि युवा जोड़ा विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा का हैं तथा भाड़े के हत्यारे की भूमिका बॉबी देओल कर रहे हैं।  निर्माता शाहरुख़ खान की यह दूसरी फिल्म है, जो उन्होंने बॉबी देओल के साथ बनाई है। इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए रेड चिलीज की फिल्म क्लास ऑफ़ '८३ में भी बॉबी देओल की प्रमुख भूमिका थी।  लव हॉस्टल की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।  

प्रियंका चोपड़ा का हॉलीवुड प्रोजेक्ट टेक्स्ट फॉर यू - बेशक, प्रियंका चोपड़ा की झोली में बॉलीवुड की कोई फिल्म न हो, लेकिन मिसेज जोनस बनने के बाद, विदेशी प्रस्तावों से उनकी झोली भरी हुई है। वह नेटलिक्स, आदि के लिए फ़िल्में और कार्यक्रम कर रही हैं। हॉलीवुड की फ़िल्में भी उनके पास हैं। अब उनके पास एक नई फिल्म टेक्स्ट फॉर यू भी आ जुडी है। सितारों से भरी इस फिल्म में वह सैम हयूअन और सेलीन डिओन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।  टेक्स्ट फॉर यू का निर्देशन ग्रेस इज गॉन के जिम स्ट्रॉस करेंगे। यह फिल्म २०१६ में रिलीज़ जर्मन फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म की कहानी एक ऎसी महिला की है, जो एक दुर्घटना में अपने प्रेमी को गंवा चुकी है। वह अपने प्रेमी को खोने के सदमे से उबरने और शांति पाने के लिए अपने एक पुराने नंबर पर रोमांटिक पत्र लिखने लगती है। संयोगवश वह नंबर एक ऐसे व्यक्ति के पास है, जो कुछ इसी प्रकार से सदमे से गुजर रहा है। 

राष्ट्रीय सहारा ०८ नवम्बर २०२०




 

Saturday, 7 November 2020

Divided by caste but united by love in the next episode of Zing’s Pyaar Tune Kya Kiya


The new season of Zing's Pyaar Tune Kya Kiya (PTKK) is showcasing new age love stories, which the viewers can relate to. This season is all about the myriad of situations which the young generation goes through in order to understand this simple word ‘love’ but with a complicated twist. The theme being 'Confusion in Love' and to portray the same on screen the channel has roped in Shashwat Tripathi and Payal Gupta for the 3rd episode. 

This episode depicts a love story of an aspiring IAS but of lower caste, Kundan and Shambhavi, the daughter of a famous industrialist and speculated politician. Their fate happens to strike when Kundan’s coaching class is placed right across the Maharani Girls College Jaipur where Shambhavi is studying. Both meet and can’t resist falling for each other. Their love-story takes a turn when Kundan parks himself inside Shambhavi’s house, working as an assistant to her brother Prince. In no time Kundan gains her family’s trust. But when they get caught together by Shambhavi’s family, their love-story takes an unusual turn. 

What consequences will they face when Shambhavi’s father comes to know about their love?

To know more about this story, catch the next episode of Paree Sanitary Pads presents Pyaar Tune Kya Kiya season 11 co-powered by Yamaha Fascino 125 FI, Vicks Cough drop and grooming partner Philips Trimmer, Saturday 7th November, 7 PM only on Zing

अमाल मलिक का पॉप डेब्यू तू मेरा नहीं रिलीज़



सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा प्रस्तुत, अमाल मलिक का पहला पॉप सिंगल, तू मेरा नहीं बड़ी उम्मीदों और उनके प्रति सेलिब्रिटीज के प्यार और विश्वास के साथ रिलीज़ किया जा रहा है। एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ, सुनील शेट्टी, मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, हनी सिंह, रोचक कोहली, म्यूजिक कंपोजर शेखर रावजियानी, प्रकृती कक्कड़ और सुकर्ती कक्कड़ के साथ-साथ अमालीयंस की सेना को भी मलिक के पहले इंडिपेंडेंट सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार था, और अब यह गाना रिलीज़ कर दिया गया है।

 

इस नए सिंगल को सुपर स्पेशल तरीके से पेश करते हुए, अमाल ने इसकी आधिकारिक रिलीज़ से पहले ही यूट्यूब पर लाइव आकर दर्शकों और श्रोताओं को आश्चर्यचकित कर दिया। संगीतकार-गीतकार-गायक, जिन्हें युवा श्रोताओं के साथ एक अटूट संबंध रखने के लिए जाना जाता है, उन्होंने यूट्यूब प्रीमियर के माध्यम से उनके साथ बातचीत भी की। स्वतंत्र संगीत का जश्न मनाते हुए, अमाल ने अपनी पॉप डेब्यू की अपेक्षाओं  को ध्यान में रखते हुए इस गाने को धूमधाम से पेश किया।

 

इस साल के अल्टीमेट हार्टब्रेक सॉन्ग को अमाल मलिक द्वारा संगीबद्ध और स्वरबद्ध किया गया है और  इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में इंटरनेट सेंसेशन अदिति बुधाथोकि और अमाल मलिक नज़र आएंगे। एक संगीतकार के रूप में अमाल के अद्भुत काम और सिनेमेटिक म्यूज़िक में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए, यह गाना श्रोताओं के दिलों को जीतने और मॉर्डन पॉप शैली में  अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।

 

अमाल कहते हैं, "मैंने हमेशा संगीत को जुनून, प्यार और ईमानदारी के साथ बनाया है। 'तू मेरा नहीं' के साथ मैंने चुनिंदा एलीमेंट्स को संगीत कौशल के साथ और दृष्टिगत रूप से  दुबई की अलौकिक सुंदरता के साथ पेश किया है। इस गानें में रेगिस्तान जैसे अकेलेपन का भी आपको एहसास होगा जो लाइव म्यूजिशियन्स की कला और विराग सर द्वारा लिखे गए बोल पर भी विशेष रूप से प्रकाश डालता है। 'तू मेरा नहीं' को  रिलीज से पहले ही दर्शकों से जो प्यार मिला है उसका मैं बेहद आभारी हूं और अब जब ये गाना रिलीज़ हो गया है तो मैं उम्मीद करता हूं कि इसे और भी ज्यादा प्यार मिलेगा। सोनी म्यूज़िक को मेरी शुकामनाएं कि वे नई चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। किसी भी गाने के ऑडियो को वीडियो से पहले रिलीज़ करने का काम एक आर्टिस्ट कतई नहीं करता जब तक कि वह गाना किसी बड़ी फिल्म या कंपनी से जुड़ा हो। इस गाने में जो आत्मीय एहसास और सिनेमेटिक अनुभव है, उसे लेकर हमें विश्वास है कि यह गाना सबका दिल ज़रूर जीतेगा। मैं इसके कई वोकल कवर्स, इंस्ट्रुमेंटल कवर्स और डांस कवर्स देख रहा हूं। मैं हर अमालीयन को उसी रोमांच की शुभकामनाएं देता हूं जो इस समय मैं अनुभव कर रहा हूं।"

 

सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा प्रस्तुत इस गाने को अमाल मलिक ने कंपोज और स्वरबद्ध किया है, जिसमें वे और अदिति बुधाथोकि नजर आएंगे। रश्मि विराग द्वारा लिखा गया यह गाना ' तू मेरा नहीं' सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है|

Friday, 6 November 2020

‘Bam Bhole’ has superb energy and a very positive vibe: Akshay Kumar


Singer and rapper Viruss is on cloud nine as he is making his Bollywood debut with superstar Akshay Kumar’s upcoming film ‘Laxmii’. His original rap ‘Bam Bhole’, which was released by ACME MUSIC three years back, has been recreated by the emerging singer for this movie.


Sharing his excitement and the pressure of working with such established people, Viruss said, “The original song ‘Bam Bhole' was already a hit with more than 350 Million+ views when the makers approached us. Everyone was already in love with it. However, they wanted to add more energy to the song as the story and the situation of the film required it. That is where Team Ullumanati stepped in and added more power and a Bollywood flavour to it and now, it definitely sounds like a Bholenath Bollywood anthem.”


Viruss also revealed that everyone including Akshay appreciated the work. “It was a great experience working with the whole team. Appreciations came from each one of them but the best one was from the man himself - Akshay Kumar. He told me that he had heard the original version earlier and absolutely loved it. He also added that the song has superb energy and a very positive vibe. He was very excited and energetic on the sets,” stated the artiste.


Since it’s his first song for a Bollywood movie, Viruss has high expectations. “This is my first Bollywood song and the first one is always special. Moreover, this song has always been special to me as it has given me positive energy and blessings of Bholenath. This is definitely the best thing that has happened to me in my career and I’m looking forward to doing many other Bollywood songs in near future,” he concluded.


I would say that this happened with the blessings of Bholenath and all the efforts made by Anup Kumar Paaji, he has always delivered the best music to Bollywood.

 

Viruss recalls that it was Anup Kumar, owner of Ullumanati, who made everything happen.  “Anup Paaji came in touch with the makers and the music coordinator Azeem Dayani. Anup ji was initially planning to give this song to a Telugu film. But Akshay Kumar expressed his willingness to release it in his movie. That’s how we came to a conclusion and recreated this for ‘Laxmii’. I am sure people will love it as much as they love the original version.”

क्या! कृष ४ मे चार ऋतिक रौशन!!


 

हृथिक रोशन के सन्दर्भ  में दो खबरें बड़ी गर्मागर्म हो रही है। एक उनके हॉलीवुड के प्रोजेक्ट को लेकर है।  दूसरी खबर उनकी घरेलु फिल्म कृष ४ के बारे में। हालाँकि, अभी किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में कोई ऐलान नही हुआ है।

खबर है कि हृथिक रोशन ने अमेरिका की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी को साइन किया था ताकि वह उन्हें हॉलीवुड की फिल्मों के लिए प्रस्तुत कर सकें।  इसका नतीजा निकल आने की खबर है।  खबर है कि हृथिक रोशन हॉलीवुड की एक स्पाई थ्रिलर फिल्म में समान्तर भूमिका करते नज़र आएंगे।  हालाँकि, अभी इस फिल्म, इसके दूसरे कलाकारों  और निर्देशक के बारे में जानकारी नहीं हुई है।  यह ज़रूर पता चला है कि हृथिक रोशन ने फिल्म के अपने  संभावित दृश्य के संवादों का ऑडिशन टेप कर भेजा है।



घरेलु बाज़ार में हृथिक रोशन की फिल्म कृष ४ की चर्चा है।  कोई मिल गया ( २००३) से शुरू कृष फ्रैंचाइज़ी की  चौथी फिल्म कृष ४ से खबरें दिलचस्प हैं।  कृष ४ में भी हृथिक रोशन सुपरहीरो की भूमिका में है।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।  राकेश रोशन इस फिल्म को दर्शनीय बनाना चाहते हैं।  ताकि फ्रैंचाइज़ी में दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहे।



कृष ४ को लेकर सबसे दिलचस्प खबर यह है कि फिल्म में हृथिक  रोशन की चार भूमिकाये होंगी।  वह सुपर पावर रखने वाले कृष तो  बनेंगे  ही, पहली फिल्म का रोहित भी लौटेगा।  बाकी की दो भूमिकाओं के बारे में राकेश रोशन कुछ नहीं बताते।  अलबत्ता, फिल्म में जादू की भी वापसी होगी।  अभी  कृष ४ की नायिका का चयन नहीं हुआ है। 


नब्बे के दशक के रोमांस की याद दिलाता सूरज पे मंगल भारी का वारेया


90 का दशक एक अनोखा समय था और हम सभी के लिए यादगार है। अपनी फिल्म की जीवंतता को ध्यान में रखते हुए, सूरज पे मंगल भारि के निर्माताओं ने फिल्म का संगीत लॉन्च किया। ब्रीजी रेट्रो गाने और आधुनिक धुनों से भरपूर फिल्म के मिजाज को दर्शाते हैं।

ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित, अभिषेक शर्मा द्वारा निर्दर्शित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख मुख्या भूमिका में है। फिल्म का अब तक का मुख्य आकर्षण बसंती गाना था, लेकिन इस एल्बम में 7 अनूठे ट्रैक शामिल हैं - वारेया, लद्की ड्रामेबाज़ है, सूरज पे मंगल भारी टाइटल ट्रैक, बैड बॉयज़ और दौड़ा दौड़ा। जूक बॉक्स में एक अलग रूप में वारेया गाना का अलग संस्करण उपलब्ध है जो ज़ी म्यूज़िक पर रिलीज़ किया गया है। यह एल्बम किंग्सुक चक्रवर्ती के साथ जावेद-मोहसिन द्वारा रचित किया है।

वारेया जावेद-मोहसिन द्वारा रचित और कुनाल वर्मा द्वारा लिखित यह गाना खुद जावेद-मोहसिन, विभोर पाराशर और पलक मुछाल ने गाया है। यह गीत मोबाइलों और डेटिंग ऐप्स के आगमन से पहले पुराने दौर के रोमांस का उत्सव  है। वर्तमान समय में, इंटरनेट के युग में डेटिंग का एक अस्थायी अनुभव है, लेकिन वारेया पुराने दौर के प्यार की याद दिलाएगा। अपने मधुर धुन के कारन, यह गीत निर्माताओं के सबसे करीब है। वीडियो में पुराने समय के कई झलकियां है जैसे पेजर और पब्लिक फोन बूथ पर रोमांस करना, एक मनमोहक फिल्मी अंदाज में दिलजीत का फातिमा को लुभाना!

निर्देशक अभिषेक शर्मा कहते हैं, "गीत का मुख्य आकर्षण यह है कि यह आपको पुराने दिनों की यादों में ले जायेगा, फिल्म की तरह ही, आपको पुराने समय में वापस ले जाता है। ताजा एनर्जी के साथ यह गीत ज़िंदादिली और रोमांच से भरा है। दिलजीत और फातिमा की एक सहज केमिस्ट्री है जो गाने के माध्यम से चमकती है, जो इस गाने को सबसे अलग करती है।"

एल्बम के अन्य गीतों में बसंती शामिल है, जिसे पायल देव और दानिश साबरी ने गया है और दानिश ने लिखा भी हैं। दिव्या कुमार के साथ जावेद-मोहसिन ने दौड़ा दौड़ा गाना गाय है, और मोहसिन द्वारा रैप शामिल है। गाने को साबरी ने लिखा है। दूसरे शानदार नंबर लद्की ड्रामेबाज़ है को मोहसिन, ज्योतिका तांगरी, ऐश्वर्या भंडारी ने गाया है और मेल्लो डी द्वारा  रैप हैं और इसकी रचना  किंग्सुक चक्रवर्ती ने किया है। सूरज पे मंगल भारी टाइटल ट्रैक जो खुद अभिषेक शर्मा द्वारा लिखा गया है, किंग्सुक चक्रवर्ती और आदित्य पुष्करणा द्वारा रचित और सांज वी और चिन्मयी त्रिपाठी द्वारा गाया गया है।    

निकम्मा की शूटिंग पूरी



सलमान खान की फिल्म  मैंने प्यार किया की नायिका सुमन की  भूमिका करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु भी हीरो बन गया है।  अभिमन्यु का फिल्म डेब्यू निर्देशक वासन बाला एक्शन कॉमेडी फिल्म  मर्द को  दर्द नहीं होता (२०१८) थी। नाम के अनुरूप यह फिल्म काफी दिलचस्प थी।  लेकिन, अभिमन्यु के साथ राधिका  मदान के नए चेहरे दर्शकों को आकर्षित कर पाने में असमर्थ रहे।

पिछले दिनों, अभिमन्यु की एक फिल्म निकम्मा की शूटिंग पूरी हुई।  पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के विपरीत निकम्मा एक खालिस एक्शन फिल्म है। बताते हैं कि निकम्मा खालिस बॉलीवुड मसाला फिल्म है। इसमें एक्शन के अलावा रोमांस, कॉमेडी और भावुकता भी है।

निकम्मा में अभिमन्यु की नायिका शर्ले सेतिया हैं।  शर्ले की पहली फिल्म मस्का सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी।  पर कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म को ओटीटी पर  प्रदर्शित करना पड़ा।  निकम्मा के दूसरे कलाकारो में शिल्पा शेट्टी का नाम उल्लेखनीय है।



अभिमन्यु के करियर लिहाज़  से  निकम्मा  बेहद ख़ास है।  यह उनकी दर्शकों में लोकप्रिय जॉनर एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान कर रहे हैं।  शब्बीर खान, अक्षय कुमार और करीना कपूर के लिए फिल्म कम्बख्त इश्क़ का निर्देशन कर चुके हैं।  परन्तु, उन्होंने टाइगर श्रॉफ के डेब्यू को दमदार बना दिया था। टाइगर की फिल्म हीरोपंथी बड़ी हिट हुई थी।  शब्बीर और टाइगर की जोड़ी की दूसरी फिल्म बागी भी बड़ी हिट साबित हुई।  अब यह बात दीगर है कि तीसरी फिल्म मुन्ना माइकल को उतनी सफलता नहीं मिली।

ऐसा लगता है कि अभिमन्यु की दो फ़िल्में २०२१ में प्रदर्शित होंगी।  निकम्मा तो २०२१ मे होगी ही। पर अभिमन्यु के  फिल्म करियर की दूसरी फिल्म पारिवारिक कॉमेडी आँख मिचोली भी २०२१ में रिलीज़ होगी।  हालाँकि, इस फिल्म की रिलीज़ इस साल नवंबर मेंतय की गई है।  इस फिल्म में मृणाल ठाकुर उनकी नायिका है।