Sunday, 18 July 2021

कुछ बॉलीवुड की १८ जुलाई २०२१



मिस्ट्री ऑफ टैटू से अमीषा पटेल की वापसी - मोनार्क ग्रुप की थ्रिलर फिल्म मिस्ट्री ऑफ़ टैटू को अमीषा पटेल की एक बार फिर वापसी वाली फिल्म बताया जा रहा है इससे पहले सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट (२०१८) को अमीषा की चार साल बाद वापसी फिल्म कहा जा रहा था अब तीन साल बाद, अमीषा के सन्दर्भ में मिस्ट्री ऑफ़ टैटू का जिक्र हो रहा है इस बीच अमीषा पटेल की देसी मैजिक, ग्रेट इंडिया कैसिनो और तौबा तेरा जलवा पोस्ट प्रोडक्शन से ही नहीं उबार पाई. बहरहाल, मिस्ट्री ऑफ़ टैटू में इन्स्टाग्राम से चर्चित मायारा सरीन और रोहित राज के साथ अर्जुन रामपाल की मौजूदगी भी ख़ास होगी पर अनीस बज्मी द्वारा लिए गए इस फिल्म के महूरत शॉट के लिए अर्जुन रामपाल मौजूद नहीं थे पर वह बुडापेस्ट से फिल्म के लन्दन शिड्यूल में शामिल होंगे


दो अखिल भारतीय फिल्मों की शूटिंग शुरू - कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के ख़त्म होने के साथ ही दक्षिण के फिल्म उद्योग ने अपनी फिल्मों की शूटिग शुरू कर दी है। पहले एसएसएस राजामौली  निर्देशित फिल्म आरआरआर की शूटिंग २९ जून से शुरू हुई। इस शिड्यूल में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने हिस्सा लिया। फिल्म के कई अहम् हिस्से शूट किये गए। १० जुलाई से शुरू एक अन्य शिड्यूल में अलिया भट्ट, रामचरण और जूनियर एनटीआर हिस्सा लेंगे। इस शिड्यूल में रामचरण और अलिया भट्ट के बीच एक रोमांटिक गीत फिल्माया जाएगा। इसी शिड्यूल में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जायेगी ताकि फिल्म को इसी साल १३ अक्टूबर को प्रदर्शित की जा सके। आरआरआर के बाद, दक्षिण की दूसरी बड़ी फिल्म पुष्पा है, जिसकी शूटिंग जुलाई से शुरू हो गई है। इस चालीस दिन के शिड्यूल में फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो जायेगी। अल्लू अर्जुन की अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म पुष्पा इस साल की चौथी तिमाही में प्रदर्शित होगी। पुष्पा में अल्लू अर्जुन की नायिका रश्मिका मंदना है।


मणिरत्नम की वेब सीरीज नवरस - रोजा और बॉम्बे जैसी फिल्मों के निर्माता मणिरत्नम वेब की दुनिया मे तहलका मचाने जा रहे हैं उनकी नौ कड़ियों में यह वेब सीरीज नव रस पर आधारित होगी। हालाँकि, यह वेब सीरीज तमिल में होगी। पर इसे देश की दूसरी भाषाओं में भी देखा जा सकेगा। नेटफ्लिक्स से अगस्त में स्ट्रीम होने जा रही सीरीज नवरस में दक्षिण के तमाम बड़े सितारों का जमावड़ा है। इस वेब सीरीज की नौ कड़ियों में अलग अलग कलाकार अलग अलग रसों में चरित्र निभाते नज़र आयेंगे। इस सीरीज की हर कड़ी को अलग अलग निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नाम्बियार, पोनरम, कार्तिक सुब्बराज, हलिथा शमीम, कार्तिक नरेन, रतिन्द्रन आर प्रसाद और अरविन्द स्वामी निर्देशित करेंगे। इन नौ कड़ियों में सूर्या, रेवती, पार्वती, सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, प्रकाश राज, विक्रांत, गौतम कार्तिक और ऐश्वर्या राजेश के अलावा प्रसन्ना, नित्या मेनन, सिम्हा, पूर्णा, अशोक सेल्वन, रोबो शंकर, सरवनन, अलागम पेरूमल, रमेश तिलक, सनत, विधु और श्रीराम महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस सीरीज का फर्स्ट लुक जल्द रिलीज़ किया जाएगा।


यूटर्न में अलिया एफ ! - निर्माता एकता कपूर अब २०१६ में रिलीज़ कन्नड़ हिट फिल्म यू टर्न के हिंदी रीमेक की अधिकृत निर्माता बन गई है। यू टर्न की कहानी एक फ्लाईओवर पर बने यू टर्न पर एक मोटर साइकिल सवार मृत्यु की घटना से शुरू होती है। इस यूटर्न पर होने वाली मौतों पर एक युवा पत्रकार को संदेह होता है। वह अपने एक पुलिस मित्र के साथ इन मौतों की जांच करने लगती है। कन्नड़ फिल्म में यह भूमिका श्रद्धा श्रीनाथ ने की थी। कन्नड़ यूटर्न की इसी टाइटल के साथ तमिल और तेलुगु रीमेक का निर्माण २०१८ में किया गया था। फिल्म में पत्रकार की भूमिका सामंता अक्किनेनी ने की थी। हिंदी संस्करण में पत्रकार की भूमिका आलिया एफ कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन नवोदित आरिफ कर रहे हैं।


रामचरण के साथ भी शंकर ! - रजनीकांत के साथ, २०१८ की बड़ी हिट फिल्म . निर्देशित करने वाले निर्देशक शंकर, अब कमल हासन की फिल्म इंडियन के पूरी होने से पहले ही, रामचरण के साथ एक अखिल भारतीय पहुँच वाली फिल्म करने जा रहे हैं। रामचरण की इस १५वी फिल्म की शूटिंग सितम्बर से शुरू होने जा रही है। पहले इस शिड्यूल को जुलाई में होना था। परन्तु, कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी शंकर की यह फिल्म विज्ञान  फंतासी शैली की नहीं, बल्कि सोशल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। शंकर इस फिल्म की शूटिंग छः महीने के शिड्यूल में पूरी कर लेना चाहते हैं यह फिल्म पुलिस से नेता बने रामचरण की है, जो व्यवस्था को बदल देना चाहता है। इस फिल्म में रामचरण की नायिका किअरा अडवाणी है। फिल्म में एक सुपरस्टार को कैमिया में  लिए जाने की खबर है। इस सुपरस्टार के हिस्से की शूटिंग २५ दिनों में पूरी हो जायेगी। रामचरण की फिल्म पूरी करने के बाद शंकर, रणवीर सिंह के साथ अपनी निर्देशित तमिल फिल्म अपरिचित की रीमेक की शूटिंग करेंगे।


प्रिया आनंद की ड्रीम में एंट्री - सारेगामा ओरिजिनल की प्रस्तुति, म्यूजिक वीडियो ड्रीम मे एंट्री आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है।  इस गीत को ज्योतिका टांगरी ने  गाया है। गौरव दासगुप्ता के संगीतबद्ध और विश्वास राणे के लिखे इस एल्बम की खासियत है अभिनेत्री प्रिया आनंद। वह एक स्वप्निल संसार जैसी लगती है। इस एल्बम की कहानी अपनी अच्छी दोस्त की शादी में आई कुछ सहेलियों के नृत्य गीत, ख़ुशी मनाने की है। इन सहेलियों में एक प्रिया आनंद भी है। प्रिया आनंद, मूल रूप से दक्षिण की फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उनका फिल्म डेब्यू तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वामनम से २००९ में हुआ था। उनकी पहली हिंदी फिल्म श्रीदेवी की वापसी फिल्म इंग्लिश विन्ग्लिश (२०१२) में हुआ था। उनकी एक दूसरी हिंदी फिल्म फुकरे रिटर्न्स थी। प्रिया के लिए बॉलीवुड का अनुभव काफी कड़वा साबित हुआ था। इसीलिए वह तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों तक सीमित रह गई। उनकी दो तमिल और दो कन्नड़ फ़िल्में निर्माण के विभिन चरणों में हैं 

Friday, 16 July 2021

Allu Arjun की बेटी फिल्मों में

 


तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन की बेटी अर्हा का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है. वह तेलुगु फिल्म शाकुंतलम से पहली बार कैमरा का सामना करेंगी.


चार साल की अर्हा अल्लू परिवार की चौथी पीढ़ी से है. गुणशेखर निर्देशित शाकुंतलम में शकुंतला की भूमिका सामंता अक्किनेनी कर रही है. अर्हा उनके बेटे राजकुमार भारत की भूमिका करेंगी.


अर्हा के पिता अल्लू अर्जुन ने गुणशेखर के निर्देशन में फिल्म रुद्रम्मादेवी में अभिनय किया है. सामंता के साथ अर्जुन की फिल्म सन ऑफ़ सत्यमूर्ति को भारी सफलता मिली थी.


अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामालिंगैया ने १००० फिल्मों में अभिनय किया था. क्या अल्लू परिवार की चौथी पीढ़ी की अर्हा भी उतनी ही सफल होगी?

फिल्म Mimi का Param Sundari गीत

Rajamouli Claps For Bellamkonda Sai Sreenivas Film



Actor Bellamkonda Sai Sreenivas, renowned director VV Vinayak and Bollywood’s successful production house Pen Studios are joining forces for a Bollywood project which is an official remake of India’s leading director SS Rajamouli’s blockbuster movie Chatrapathi.

 

The yet to be titled mass action entertainer film has been launched today in a grand ceremony in Hyderabad with the key team, Bellamkonda Sreenivas, VV Vinayak, Dr. Jayantilal Gada, and few special guests including Rajamouli and Sukumar gracing it. Rajamouli has sounded clapboard for the muhurtham shot, while star Rama Rajamouli switched on the camera and producer AM Ratnam did the honorary direction. The script has been handed over to the makers by Vijayendra Prasad.

A grand set is constructed in the same location of Rangasthalam village set and the film’s regular and lengthy schedule commences from today.

 

Present at the Muhurtham Dhaval Jayantilal Gada, Director at Pen Studios said, “We are tremendously excited and thrilled as this is one of our grand projects along with talented actor Bellamkonda Sai Sreenivas and renowned Director VV Vinayak. We are confident that this collaboration will be loved by the audience and will make history in the Indian cinema.”

 

After proving his mettle as one of the most happening stars of Tollywood, Bellamkonda Sai Sreenivas who is well-known for North audiences is all set to make his entry in Bollywood with this mega-budget venture. Bellamkonda will be stepping into the shoes of ‘Baahubali’ fame Prabhas. Tollywood’s mass director VV Vinayak who has numerous blockbusters to his credit in Telugu is also set to make his debut in Bollywood with this project.

 

Rajamouli’s father KV Vijayendra Prasad who penned the story for the original is the writer for the remake version as well. Known as a writer for blockbuster Hindi films such as Bajrangi Bhaijaan and Manikarnika, he made few changes to the script according to the tastes and sensibilities of Hindi audiences.

 

Known for making critically acclaimed and commercially successful movies, the film is presented by Dr. Jayantilal Gada (Pen Studios) and produced by Dhaval Gada and Aksshay Gada. Worldwide Distribution will be by Pen Marudhar Cine Entertainment. Pen studios will be making the film on a grand scale without compromising on the budget.

 

These four forces are coming together to translate this project into a magnum opus.

 

Cast: Bellamkonda Sai Sreenivas, Sahil Vaid, Amit Nair, Rajendra Gupta, Shivam Patil, Swapnil, Ashish Singh, Mohammad Monajir, Auroshika Dey, Vedika, Jason and others.

 

Technical Crew:

Director: VV Vinayak

Story: KV Vijayendra Prasad

Presenter: Dr. Jayantilal Gada

Producers: Dhaval Jayantilal Gada and Aksshay Jayantilal Gada

Banners: Pen Marudhar Cine Entertainment, Pen Studios

DOP: Nizar Ali Shafi

Stunt Master: Anl Arusu

Music Director: Tanishk Bagchi

Dialogues: Mayur Puri

Production Designer: Sunil Babu

Art Director: Sreenu

Costume Designer: Archa Mehta

Associate Director: Safdar Abbas

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता सुरेखा सीकरी का निधन



फिल्म बधाई हो में, आयुष्मान खुराना की दादी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का हृदयाघात से निधन हो गया है. वह ७६ साल की थी.


१९ अप्रैल १९४५ को दिल्ली में जन्मी सुरेखा सीकरी के अभिनय जीवन की शुरुआत रंगमंच से हुई थी. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की स्नातक सुरेखा सीकरी की फिल्मों में अभिनय यात्रा अमृत नाहटा की राजनीतिक व्यंग्य फिल्म किस्सा कुर्सी का (१९७५) से हुई थी.


उन्होंने अपने अभिनय जीवन में रंगमंच, फिल्म और टीवी में समान अधिकार से अभिनय किया. उन्होंने अभिनय के लिए तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलें. यह पुरस्कार तामस, मम्मो और बधाई हो के लिए थे. फिल्म बधाई हो में सुरेखा सीकरी ने आयुष्मान खुराना की दादी की भूमिका से दर्शकों और समीक्षकों को बेहद प्रभावित किया था.


नसीरुद्दीन शाह, सुरेखा सीकरी के पूर्व जीजा थे. नसीरुद्दीन शाह की बेटी हिबा शाह ने टीवी सीरियल बालिका वधु में अपनी मौसी की युवा भूमिका की थी. सुरेखा सीकरी को १९८९ में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया था. उन्हें श्रद्धांजलि.

Thursday, 15 July 2021

जारी हुए फिल्म HUNGAMA 2 के Chinta Na Kar गीत में शिल्पा शेट्टी की झलक देती Pranitha Subhash