प्रभास की फिल्म को चुनौती ! - प्रभास की पहली अखिल भारतीय फिल्म राधे श्याम अगले साल संक्रांति पर रिलीज़ होने जा रही है। चूंकि, यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है, इसलिए आशा है कि यह फिल्म शुक्रवार १४ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित हो। प्रभास की पिछली फिल्मों बाहुबली और बाहुबली २ तथा साहो को हिंदी पेटी के दर्शकों का जैसा प्यार मिला है, उससे राधे श्याम को किसी बड़ी हिंदी फिल्म से चुनौती मिलने की संभावना नहीं के बराबर है। परन्तु, प्रभास की फिल्म को ऎसी बड़ी चुनौती दक्षिण में मिल सकती है। अभी तक की सूचना के अनुसार संक्रांति २०२२ में तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों वाली दो फ़िल्में भी प्रदर्शित होने जा रही है। तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की तेलुगु फिल्म सरकारी वारि पात तथा पवन कल्याण और राणा डग्गुबती की फिल्म भीमाला नायक संक्रांति सप्ताह में प्रदर्शित हो रही है। प्रभास की फिल्म राधे श्याम जहाँ पुनर्जन्म पर रोमांस फिल्म है, वही महेश बाबू की परशुराम निर्देशित फिल्म एक्शन से भरपूर है तथा पवन कल्याण और राणा डग्गुबती की फिल्म भीमाला नायक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। देखने वाली बात होगी कि प्रभास की फिल्म इन सितारों की फिल्मों का कैसे सामना कर पाती हैं?
आलिया भट्ट और हृथिक रोशन का भाई ! -फिल्म डिअर ज़िन्दगी (२०१६) में आलिया भट्ट के भाई कबीर की भूमिका करने वाले रोहित सराफ, अब विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में हृथिक रोशन के वेधा के छोटे भाई की भूमिका करने जा रहे है। काठमांडू में जन्मे, नेपाली राष्ट्रीयता वाले इस अभिनेता के अभिनय करियर की शुरुआत चैनल वी के टीन ड्रामा शो बेस्ट फ्रेंड्स से हुई थी। डिअर ज़िन्दगी के बाद, रोहित को कोई महत्वपूर्ण भूमिका वाली फ़िल्में नहीं मिल पाई। अलबत्ता, वह हिचकी, द स्काई इज पिंक और लूडो जैसी फिल्मों से व्यस्त नज़र आये। विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक उनके करियर में बदलाव ला सकता है। क्योंकि, मूल फिल्म में यह चरित्र काफी अहम् भूमिका निभाता है। उनकी नायक के रूप में एक तमिल फिल्म इस साल फरवरी में प्रदर्शित हुई है। नेटफ्लिक्स के शो मिसमैचड और फील्स लाइक इश्क के एक एक एपिसोड में उन्हें देखा जा सकता है।
एक नाती दो बेटियां! - फिल्म निर्देशक जोया अख्तर, आर्ची कॉमिक्स के चरित्रों पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रही है। यह फिल्म एनीमेशन नहीं, लाइव एक्शन फिल्म होगी। बच्चों के पसंदीदा आर्ची, वेरोनिका, बेट्टी, रेग्गी, आदि पर आधारित इस फिल्म से वह फिलहाल फिल्म वालों के तीन बच्चे लांच करने जा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरुख़ खान की बिटिया सुहाना खान और श्रीदेवी से बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर आर्ची कॉमिक्स के भिन्न चरित्रों के करेंगे। हालाँकि, अभी यह पता नहीं चला है कि यह तीन सितारा बच्चे फिल्म में कौन सी भूमिका करेंगे। लेकिन, इतना साफ़ है कि शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान आर्ची एंड्रूज के प्रमुख चरित्र को करेंगी। बाकी चरित्र उनके चरित्र के इर्दगिर्द घूमने वाले होंगे। नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जाने वाली इस फिल्म के लिए कुछ दूसरे नए चेहरों का चुनाव अभी होना है।
जब विग में लग गई आग ! - बिग बॉस में नज़र आ रही दिव्या अगरवाल टीवी और वेब सीरीज में बराबर सक्रिय हैं। वह एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही सीरीज कार्टेल में एक मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका कर रही हैं। इस भूमिका की ख़ास बात यह है कि इस में दिव्या ने कई भेष बनाए हैं। इन्ही में से एक सीन में वह आग में जादू दिखाने वाली बाज़ीगर बनी हैं। इस सीन को करते समय उनकी विग में आग लग गई। इस हादसे से उनको कोई बड़ा नुकसान होता, उससे पहले भी सेट्स पर उपस्थित टीम ने, तुरंत ही इस विग को उतार लिया। हालाँकि इस दुर्घटना से वह काफी डर गई, लेकिन ऎसी अजीबोगरीब परिस्थिति में पड़ने का ख्याल कर उनके चेहरे पर मुस्कराहट भी फ़ैल जाती है।
अफगानिस्तान से हैं अर्शी खान - बिग बॉस की प्रतिभागी अर्शी खान को भारत की फिल्म इंडस्ट्री से शिकायत हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में ठीकठाक काम नहीं मिल रहा। अगर उनमे प्रतिभा या ग्लैमर न हो तो उन्हें इस वजह से काम न मिल पाने का मलाल नहीं होता। उनकी परेशानी का कारण यह है कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें पाकिस्तान से समझते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ माहौल को देखते हुए फिल्म टीवी निर्माताओं का उन्हें लेने से परहेज करना स्वभाविक है। लेकिन, अर्शी को इस रुख ने परेशानी में डाल दिया है। इस पर हैरान अर्शी खान ने बात साफ़ करने का निर्णय ले लिया। उन्होंने एक पोर्टल को इंटरव्यू में साफ़ किया कि वह पाकिस्तानी पठान नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के युसूफ ज़हीर पठान ग्रुप से वास्ता रखती हैं। आजकल यह ग्रुप तालिबान के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। वह इसे लेकर अफगानिस्तान में अपने परिवार के लिए चिंतित भी हैं। अब देखने वाले बात होगी कि इस सफाई के बाद अर्शी खान को कितनी फ़िल्में या वेब सीरीज मिलती हैं!
लव रंजन और विशाल भरद्वाज के कुत्ते ! - कार्तिक आर्यन के साथ प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी रोमांस फ़िल्में बनाने वाले लव रंजन ने, जब कमीने बनाने वाले विशाल भरद्वाज के साथ सहकार किया है तो परिणाम कुत्ते में नज़र आने वाला है। जी हाँ यह दोनों मिल कर फिल्म कुत्ते बनाने जा रहे हैं। कुत्ते के मोशन पोस्टर के पार्श्व से कुत्तों के भौंकने की आवाज़ें सुनाई देती है। इसके साथ फिल्म के एक्टरों अर्जुन कपूर, कोंकणा सेनशर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भरद्वाज और तब्बू के नाम गुजरते जाते हैं। इस थ्रिलर फिल्म के निर्देशक विशाल भरद्वाज के बेटे आसमान भरद्वाज हैं। संभव है कि फिल्म के एक अभिनेता शार्दुल भरद्वाज भी इनकी रिश्तेदारी में हों। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी।