भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 30 August 2021
जन्माष्टमी पर फिल्म राधे श्याम के पोस्टर
Sunday, 29 August 2021
जाह्नवी कपूर बनेगी 'हेलेन' !
पापा कपूर यानि बोनी कपूर की आगामी फिल्म में जाह्नवी कपूर हेलेन की भूमिका करेंगी। लेकिन, यह हेलेन बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना हेलेन का रील चरित्र नहीं है।
बोनी कपूर ने एक मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक करने के अधिकारी प्राप्त कर लिए हैं। मलयालम फिल्म हेलेन एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है।
२०१९ में प्रदर्शित यह फिल्म एक मॉल के चिकेन हब में काम करने वाली हेलेन की है, जिसे उसका मालिक भूल से फ्रीजर रूम में बंद कर जाता है। अब हेलेन को पूरे पांच घंटों तक खुद को बचाना है।
इस फिल्म में थ्रिल के साथ साथ क्रिस्चियन-मुस्लिम रोमांस तथा मॉल के गार्ड को देख कर मुस्कराने वाली लड़की का मानवीय पहलू भी है। हेलेन को फिल्म को पहली बार निर्देशित कर रहे मत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने अपने दो साथियों के साथ लिखा था।
फिल्म के हिंदी रीमेक का निर्देशन ज़ेवियर ही कर रहे हैं। अगर वह इसको लिखते भी है तो हिंदी दर्शकों की सोच के उपुक्त किस प्रकार का लिखते हैं, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
मलयालम हेलेन में शीर्षक भूमिका एना बेन ने की थी। हिंदी में इसे मिली नाम से जाह्नवी कपूर करेंगी।
राष्ट्रीय सहारा २९ अगस्त २०२१
कुछ बॉलीवुड की २९ अगस्त २०२१
प्रभास की फिल्म को चुनौती ! - प्रभास की पहली अखिल भारतीय फिल्म राधे श्याम अगले साल संक्रांति पर रिलीज़ होने जा रही है। चूंकि, यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है, इसलिए आशा है कि यह फिल्म शुक्रवार १४ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित हो। प्रभास की पिछली फिल्मों बाहुबली और बाहुबली २ तथा साहो को हिंदी पेटी के दर्शकों का जैसा प्यार मिला है, उससे राधे श्याम को किसी बड़ी हिंदी फिल्म से चुनौती मिलने की संभावना नहीं के बराबर है। परन्तु, प्रभास की फिल्म को ऎसी बड़ी चुनौती दक्षिण में मिल सकती है। अभी तक की सूचना के अनुसार संक्रांति २०२२ में तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों वाली दो फ़िल्में भी प्रदर्शित होने जा रही है। तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की तेलुगु फिल्म सरकारी वारि पात तथा पवन कल्याण और राणा डग्गुबती की फिल्म भीमाला नायक संक्रांति सप्ताह में प्रदर्शित हो रही है। प्रभास की फिल्म राधे श्याम जहाँ पुनर्जन्म पर रोमांस फिल्म है, वही महेश बाबू की परशुराम निर्देशित फिल्म एक्शन से भरपूर है तथा पवन कल्याण और राणा डग्गुबती की फिल्म भीमाला नायक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। देखने वाली बात होगी कि प्रभास की फिल्म इन सितारों की फिल्मों का कैसे सामना कर पाती हैं?
आलिया भट्ट और हृथिक रोशन का भाई ! -फिल्म डिअर ज़िन्दगी (२०१६) में आलिया भट्ट के भाई कबीर की भूमिका करने वाले रोहित सराफ, अब विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में हृथिक रोशन के वेधा के छोटे भाई की भूमिका करने जा रहे है। काठमांडू में जन्मे, नेपाली राष्ट्रीयता वाले इस अभिनेता के अभिनय करियर की शुरुआत चैनल वी के टीन ड्रामा शो बेस्ट फ्रेंड्स से हुई थी। डिअर ज़िन्दगी के बाद, रोहित को कोई महत्वपूर्ण भूमिका वाली फ़िल्में नहीं मिल पाई। अलबत्ता, वह हिचकी, द स्काई इज पिंक और लूडो जैसी फिल्मों से व्यस्त नज़र आये। विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक उनके करियर में बदलाव ला सकता है। क्योंकि, मूल फिल्म में यह चरित्र काफी अहम् भूमिका निभाता है। उनकी नायक के रूप में एक तमिल फिल्म इस साल फरवरी में प्रदर्शित हुई है। नेटफ्लिक्स के शो मिसमैचड और फील्स लाइक इश्क के एक एक एपिसोड में उन्हें देखा जा सकता है।
एक नाती दो बेटियां! - फिल्म निर्देशक जोया अख्तर, आर्ची कॉमिक्स के चरित्रों पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रही है। यह फिल्म एनीमेशन नहीं, लाइव एक्शन फिल्म होगी। बच्चों के पसंदीदा आर्ची, वेरोनिका, बेट्टी, रेग्गी, आदि पर आधारित इस फिल्म से वह फिलहाल फिल्म वालों के तीन बच्चे लांच करने जा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, शाहरुख़ खान की बिटिया सुहाना खान और श्रीदेवी से बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर आर्ची कॉमिक्स के भिन्न चरित्रों के करेंगे। हालाँकि, अभी यह पता नहीं चला है कि यह तीन सितारा बच्चे फिल्म में कौन सी भूमिका करेंगे। लेकिन, इतना साफ़ है कि शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान आर्ची एंड्रूज के प्रमुख चरित्र को करेंगी। बाकी चरित्र उनके चरित्र के इर्दगिर्द घूमने वाले होंगे। नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जाने वाली इस फिल्म के लिए कुछ दूसरे नए चेहरों का चुनाव अभी होना है।
जब विग में लग गई आग ! - बिग बॉस में नज़र आ रही दिव्या अगरवाल टीवी और वेब सीरीज में बराबर सक्रिय हैं। वह एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही सीरीज कार्टेल में एक मेकअप आर्टिस्ट की भूमिका कर रही हैं। इस भूमिका की ख़ास बात यह है कि इस में दिव्या ने कई भेष बनाए हैं। इन्ही में से एक सीन में वह आग में जादू दिखाने वाली बाज़ीगर बनी हैं। इस सीन को करते समय उनकी विग में आग लग गई। इस हादसे से उनको कोई बड़ा नुकसान होता, उससे पहले भी सेट्स पर उपस्थित टीम ने, तुरंत ही इस विग को उतार लिया। हालाँकि इस दुर्घटना से वह काफी डर गई, लेकिन ऎसी अजीबोगरीब परिस्थिति में पड़ने का ख्याल कर उनके चेहरे पर मुस्कराहट भी फ़ैल जाती है।
अफगानिस्तान से हैं अर्शी खान - बिग बॉस की प्रतिभागी अर्शी खान को भारत की फिल्म इंडस्ट्री से शिकायत हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में ठीकठाक काम नहीं मिल रहा। अगर उनमे प्रतिभा या ग्लैमर न हो तो उन्हें इस वजह से काम न मिल पाने का मलाल नहीं होता। उनकी परेशानी का कारण यह है कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें पाकिस्तान से समझते हैं। पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ माहौल को देखते हुए फिल्म टीवी निर्माताओं का उन्हें लेने से परहेज करना स्वभाविक है। लेकिन, अर्शी को इस रुख ने परेशानी में डाल दिया है। इस पर हैरान अर्शी खान ने बात साफ़ करने का निर्णय ले लिया। उन्होंने एक पोर्टल को इंटरव्यू में साफ़ किया कि वह पाकिस्तानी पठान नहीं, बल्कि अफगानिस्तान के युसूफ ज़हीर पठान ग्रुप से वास्ता रखती हैं। आजकल यह ग्रुप तालिबान के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। वह इसे लेकर अफगानिस्तान में अपने परिवार के लिए चिंतित भी हैं। अब देखने वाले बात होगी कि इस सफाई के बाद अर्शी खान को कितनी फ़िल्में या वेब सीरीज मिलती हैं!
लव रंजन और विशाल भरद्वाज के कुत्ते ! - कार्तिक आर्यन के साथ प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी रोमांस फ़िल्में बनाने वाले लव रंजन ने, जब कमीने बनाने वाले विशाल भरद्वाज के साथ सहकार किया है तो परिणाम कुत्ते में नज़र आने वाला है। जी हाँ यह दोनों मिल कर फिल्म कुत्ते बनाने जा रहे हैं। कुत्ते के मोशन पोस्टर के पार्श्व से कुत्तों के भौंकने की आवाज़ें सुनाई देती है। इसके साथ फिल्म के एक्टरों अर्जुन कपूर, कोंकणा सेनशर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भरद्वाज और तब्बू के नाम गुजरते जाते हैं। इस थ्रिलर फिल्म के निर्देशक विशाल भरद्वाज के बेटे आसमान भरद्वाज हैं। संभव है कि फिल्म के एक अभिनेता शार्दुल भरद्वाज भी इनकी रिश्तेदारी में हों। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी।
हॉलीवुड के दो सुपर हीरो का टकराव !
अगले महीने के पहले शुक्रवार यानि ३ सितम्बर को भारत के बॉक्स ऑफिस पर
अद्भुत दृश्य होगा। यह दृश्य इस लिहाज़ से अद्भुत नहीं होगा कि ३ सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के किसी बड़े
सितारे की फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है। ३
सितम्बर को दो हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। निर्देशक हितेश भाटिया की ड्रामा फिल्म शर्माजी
नमकीन की ऋषि कपूर,
परेश रावल और जूही चावला की स्टारकास्ट कभी बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटा लिया
कराती थी। लेकिन,
अब ऋषि कपूर का देहांत हो चुका है।
परेश रावल चरित्र अभिनेता की भूमिका करते हैं। जूही चावला लम्बे समय से
परदे से दूर हैं और उम्रदराज हो चुकी है।
फैक्ट्री के नायक फ़ैसल खान,
आमिर खान के भाई होने के बावजूद अपनी पहली ही फिल्म की असफला का बोझ ढो
रहे हैं। वह गलत कारणों से चर्चित होते
रहते हैं।ऐसे में इन दो फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटा लेने का कोई सवाल नहीं
है।
जुटेगी ३ सितम्बर को भीड़ - इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ जुटी होगी। इस पर क्यों और कैसे के सवाल उठने स्वभाविक हैं। मगर सच्चाई यही है। शुक्रवार ३ सितम्बर २०२१ छुट्टियों का दिन नहीं है। इसके बाद भी बॉक्स ऑफिस पर भीड़ होगी। यह भीड़ जुटेगी हॉलीवुड की तीन फिल्मों के कारण। इन तीन फिल्मों के कारण बड़े परदे पर एक्शन की भरमार होगी। दो सुपरहीरो अपनी अपनी तरह से मानवता को बचाने की कोशिश में होंगे। हॉलीवुड का एक स्टूडियो अपनी दो फिल्मों के कारण सुर्ख़ियों में होगा।
हॉलीवुड की तीन फिल्मों का जलवा - ऐसा होगा फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ९, ब्लैक विडो और शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स के ३ सितम्बर को प्रदर्शित होने के कारण। यह तीनों फ़िल्में ३ सितम्बर को प्रदर्शित हो रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि हॉलीवुड की तीन बड़ी फ़िल्में एक ही दिन प्रदर्शित हों। परन्तु, भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना के प्रकोप के कारण बंद सिनेमाघरों के कारण फिल्मों की रिलीज़ की तरीकें लगातार बदलती रहने के कारण। भारत में यह ख़ास तौर पर हुआ। इससे हॉलीवुड के दो सुपरहीरो आमने सामने आ गए। कार दौड़ का रोमांस सुपरहीरो से टकरा गया।
नवी बार फ़ास्ट एंड फ़ुरियस- वास्तविकता तो यह है कि फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ९ को पूरी दुनिया में १९ अप्रैल २०१९ को प्रदर्शित होना था। परन्तु, हॉब्स एंड शॉ तथा नो टाइम टु डाई के कारण ऍफ़ ९ के प्रदर्शन को टाल दिया गया। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर एक साल बाद १९ मई २९२१ को दक्षिण कोरिया में हुआ। भारत में फिल्म की रिलीज़ जून २०२१ के लिए रखी गई। फिर इसे जुलाई में प्रदर्शित करने की योजना बनी। पर सिनेमाघरों के सिनेमाघरों के न खुल पाने के कारण फिल्म का ५ अगस्त को प्रदर्शन निर्धारित किया गया। फिर इसे बदल कर १९ अगस्त कर दिया गया। तभी अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम के १९ अगस्त को प्रदर्शन की घोषणा कर दी गई। जब ऐसा लगता था कि अक्षय कुमार की फिल्म को हॉलीवुड से कड़ी चुनौती मिलेगी,उनकी फिल्म के लिए मैदान छोड़ दिया गया। फ़ास्ट ९ को ३ सितम्बर की तारीख़ मे भेज दिया गया।
मार्वेल के सुपर हीरो से टकराव - ऐसे में, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २५वी फिल्म शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स से ऍफ़ ९ का टकराव होना ही था। एशियाई स्टार कास्ट और निर्देशक वाली फिल्म शांग ची का वर्ल्ड प्रीमियर १६ अगस्त २०२१ को लॉस एंजेल्स में हुआ है। यह फिल्म ३ सितम्बर को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होनी है। भारत हॉलीवुड फिल्मों का बड़ा बाज़ार है। इस लिहाज़ से हॉलीवुड की तमाम छोटी बड़ी फ़िल्में पूरी दुनिया के साथ भारत में भी प्रदर्शित होती रहती है। इसलिए शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स को पूरी दुनिया के देशों के साथ भारत में भी ३ सितम्बर को प्रदर्शित किया जा रहा है। यह मार्वल की पहली फिल्म होगी, जिसमे एशियाई चरित्र प्रमुखता से दिखाए गए होंगे। इस फिल्म का नायक शांग ची भाड़े के हत्यारे द्वारा पाला गया मार्शल आर्ट्स का योद्धा है। इस भूमिका को कनाडा में जन्मे सिमु लिउ ने किया है।
अकेले मार्वल की ब्लैक विडो - मार्वेल कॉमिक्स का सुपरहीरो चरित्र ब्लैक विडो की ३ सितम्बर को भारत में रिलीज़ होने की दास्तान दिलचस्प है। ब्लैक विडो का वर्ल्ड प्रीमियर २९ जून को हुआ था। इस फिल्म का अमेरिकी सिनेमाघरों में प्रदर्शन ९ जुलाई को हुआ था। वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर ने अपनी फिल्म को सिनेमाघरों के साथ साथ डिज्नी प्लस पर भी स्ट्रीम कर दिया। लेकिन, यह स्ट्रीमिंग अमेरिकी बाजारों तक ही थी। भारत में इस फिल्म को सिनेमाघरों के खुलने की प्रतीक्षा में ओटीटी पर भी प्रदर्शित नहीं किया गया। इस फिल्म के साथ कीर्तिमान जुड़ गया है कि यह मार्वल की पहली फिल्म है, जिसकी रिलीज़ तीन बार टाली गई।
बड़ी सफलता वाली सीरीज - फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों का भारत में बड़ी सफलता मिलती रही है। हालाँकि, २००१ से शुरू इस सीरीज की पहली तीन फ़िल्में भारत में रिलीज़ नहीं हुई। इस सीरीज की पहली रिलीज़ फिल्म सीरीज की चौथी फिल्म फ़ास्ट एंड फ़ुरियस (२००९) थी। इस फिल्म को मिली सफलता के बाद, सीरीज की अन्य फ़िल्में भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने लगी। २०१८ में भारतीय दर्शकों को इंटरनेट के ज़रिये पहली तीन फ़िल्में देखने का अवसर मिला। पिछले बीस सालों से दुनिया के दर्शकों में अपनी जगह बना लेने वाले यह सीरीज अब ख़त्म होने के है। ऍफ़ ९ का दूसरा हिस्सा प्रदर्शित किये जाने के बाद, फ़ास्ट एंड फ़ुरियस सीरीज समाप्त कर दी जाएगी।
पहचान के संकट से जूझते महामानव- ब्लैक विडो और शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स मे यह समानता तो है ही कि यह दोनों सुपरहीरो फ़िल्में हैं। यह दोनों मार्वेल स्टूडियोज की फ़िल्में भी हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन दोनों फिल्मों के प्रमुख चरित्रों को पहचान के संकट से जूझना पड़ रहा है। नताशा रोमानॉफ़ का सुपरपॉवर वाला स्वरुप ब्लैक विडो जब तब पैदा होता रहता है। ब्लैक विडो को दुनिया के दर्शक कैप्टेन अमेरिका और अवेंजर्स फिल्मों में देख चुके हैं। पहली बार अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन ब्लैक विडो के रूप में एकल भूमिका कर रही है। इस फिल्म में नताशा रोमानॉफ़ को अपने अतीत से जबरन दो दो हाथ करने हैं। इसी प्रकार से, शांग ची के सामने भी अपनी पहचान का संकट है। उसे खुद नहीं मालूम कि वह कौन है। वह तो अपना संगठन टेन रिंग्स छोड़ का सैन फ्रांसिस्को में रह रहा है।
रफ़्तार का जादू या सुपर हीरो का चमत्कार - हिंदी दर्शकों के सामने तीन फ़िल्में होंगी। दो सुपरहीरो ब्लैक विडो और शांग ली पहली बार उनके सामने होंगे। लेकिन,फ़ास्ट एंड फ़ुरियस में विन डीजल के डॉमिनिक टोरेटो, मिशेल रोड्रिगुएज की लेट्टी ओर्टिज़, जोर्डना ब्रेवस्टर के मिया टोरेटो, टैरेस गिब्सन के रोमन पेअर्स, आदि चरित्रों से दूसरे चरित्रों के साथ पहले भी देख चुका है। क्या वह नौ बार से आजमाए गए रफ़्तार वाली गाड़ियों के खतरनाक एक्शन और हलके फुल्के क्षणों को देखना पसंद करेगा या मार्वेल के सुपरहीरो को आजमाने की कोशिश करेगा?
Saturday, 28 August 2021
INOX opens its 8th multiplex in Jaipur at JTM Mall, Jaipur
India's
leading multiplex chain with a presence in 69 cities, INOX has announced the
launch of its 8th multiplex in Jaipur and 14th multiplex in Rajasthan at JTM
Mall, Malviya Nagar, Jagatpura, Jaipur. This latest multiplex from INOX
contains 3 impressively designed auditoria with a total capacity of 585 seats,
including 35 luxurious recliners. Each of the 3 laser screens in the multiplex
is soaked in comfort and equipped with the best-in-class cinema technologies
for sound and projection. With this launch, INOX has strengthened its presence
in Rajasthan with a total of 14 properties and 50 screens.
The
auditoria are equipped with an advanced digital projection system for
razor-sharp visuals. The multiplex will possess a string of customer-friendly
digital features like paper-less check-ins, touch-screen and QR code-enabled
ticketing, and interactive food ordering. Guests would also get to experience
INOX's vibrant hospitality and gourmet offerings. The multiplex design delivers
a present-time recall of Rajasthan's regal design heritage in a contemporary
manner, with the use of traditional geometric flooring along with motifs and
patterns.
Commenting
on the launch, Mr. Lalit Ojha, Regional Director, North, INOX Leisure Ltd.,
said, "Jaipur has an extremely rich legacy as far as the cinema industry
is concerned. The city has a wider audience with a huge interest in watching
world-class cinema at the best state of art facilities, and INOX has played a
huge role in this journey. We are delighted to bring in our 8th multiplex in
the Pink City of India. The people of this beautiful city are true connoisseurs
of cinema. With the launch of 3 screens at JTM Mall, we will further continue
to delight our patrons with the best of INOX hospitality with a convenient
location, easy accessibility, state-of-the-art facilities, and high-end
technology. We are waiting to welcome the most passionate cinema-lovers of
Jaipur to the city's latest entertainment destination."
INOX
is adhering to every instruction prescribed by the State Government. We have
curated a hygiene initiative called #SafetyFirst that is a blend of the
measures prescribed by the Government authorities and additional measures
implemented by us. These measures include a 100% vaccinated team operating the
cinema and following the recommended seating restrictions. We also carry out
deep cleaning of cinemas and customer touchpoints like entrance, Box Office,
lobbies, auditorium, F&B counters, restrooms, and exit gates at all
locations. To amplify hygiene, we have implemented protocols like mandatory
masks, temperature checks, e-tickets, contactless payment & entry, and
enhancing the intake of fresh air. INOX aims to make the entire cinema-viewing
experience digitally enabled and touch-free. We have encouraged the use of
e-tickets by issuing them to the guests walking in at the counters before the
movie.
INOX
will offer private screenings for smaller groups of friends and families,
wherein we pamper the guests with our signature hospitality while screening a
movie of their choice. This feature helps to meet the need of audiences to get
together in a safe and secure environment while preserving social distance
norms. Guests can avail of this curated experience at any operational
INOX
cinemas across the country at the date and time of their choice. INOX patrons
can also order their favorite food from INOX through Zomato and Swiggy apps.
With
this launch, INOX will expand its presence to 154 multiplexes spanning 651
screens across 69 cities in the country.
About INOX Leisure Limited - INOX Leisure Limited (INOX) is amid India's largest multiplex chains with 154 multiplexes and 651 screens in 69 cities. INOX has redefined movie experiences in India, making it truly a 7-star experience. Each INOX property is unique with its distinct architecture and aesthetics. Apart from the regular screens, INOX also has INOX INSIGNIA for the discerning audience, KIDDLES for young patrons, MX4D® EFX Theatre for an immersive experience, and ScreenX for a panoramic view at select locations. INOX brings the very latest in projection and audio technology with INOX Laserplex, IMAX & INOX ONYX. The key multiplex features include plush, micro-adjustable leather recliners with a butler-on-call facility, gourmet meal choices by celebrity chef, designer staff uniforms. INOX recently launched Megaplex, massive experience-driven entertainment destinations at Palassio Mall, Lucknow, and at Inorbit Mall, Malad, Mumbai, which is home to the most number of cinema formats in the world.
Friday, 27 August 2021
World digital premiere of Jio Studios’ Malayalam film Pidikittapulli today on Jio Cinema
Watch the Exclusive World Premiere of Jio
Studios’ Malayalam film Pidikittapulli on Jio Cinema, streaming from today with
English subtitles. Starring Sunny Wayne and Ahaana Krishna in lead roles, the
film is helmed by debutant director Jishnu Sreekandan.
Pidikittapulli is a twisty crime comedy with
the story shifting between three parallel tracks. On one side, Shambu (Sunny
Wayne) decides to elope with his love Aswathy (Ahaana) and on the other side,
Shivan (Anoop) and Disney (Saiju Kurup) plan to kidnap Aswathy’s father Kurup
(Major Ravi). On the third side, a driver named Sudhakaran walks in to take
revenge against Kurup. All are unaware that they are all in the same place at
the same time. Soon, a succession of confusions begin to occur. What happens next
is a series of quirky comedy of errors!
If you are love watching thriller movies with
a dash of comedy, don’t miss Pidikittapulli streaming exclusively on Jio
Cinema, #ExclusiveWorldDigitalPremiere.
Thursday, 26 August 2021
अदिति राव और वामीका गब्बी ने फिर शुरू की 'स्टारडस्ट' की शूटिंग !
जो लोग अनजान हैं, उनके लिए विक्रमादित्य मोटवाने का मेगा शो स्टारडस्ट एक बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स है जिसे अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाना है. इस शो में अदिति राव हैदरी और वामिका गब्बी मुख्य किरदार में नज़र आयेंगी ।
शो की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, दुर्भाग्य से, इसे महाराष्ट्र राज्य में कई अन्य शूटिंग की तरह ही रोकना पड़ा, क्योंकि देश में दूसरी कोविड -19 लहर आई थी।
हालाँकि, तब से, क्या आपने शो के बारे में हाल के घटनाक्रमों के बारे में सुना है? यदि नहीं, तो यहां आपके लिए कुछ रोमांचक खबरें हैं! कयासों के माध्यम से यह हमारे ध्यान में आया है कि कोविद -19 की दूसरी लहर खत्म होने के बाद स्टारडस्ट की शूटिंग अब अदिति राव हैदरी और वामिका गब्बी के साथ एक बार फिर से शुरू हो चुकी है।
यह शो प्रतिस्पर्धा से लेकर फिल्म उद्योग की कार्य संस्कृति तक की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह शो 40 के दशक से लेकर अगले 40 सालों तक बॉलीवुड पर एक काल्पनिक रूप से आधारित है, और सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। बताया जा रहा है सीजन एक के लिए आठ से नौ एपिसोड के रूप में इसकी योजना बनाई जा रही है। शो में अन्य उल्लेखनीय अभिनेताओं के अलावा अदिति राव हैदरी, वामिका गब्बी और प्रोसेनजीत चटर्जी नजर आएंगे।
हमारे सूत्र हमें
बताते हैं, “स्टारडस्ट के निर्माताओं ने दो दिन पहले शूटिंग
की थी, लेकिन कोविड -19 की दूसरी लहर के खिलाफ आवश्यक
सावधानी बरतने के लिए शूटिंग को रोकना पड़ा। यह उस समय की बात है जब राज्य भर में
सभी शूटिंग रोकनी पड़ी थी। तो अब, वे सेट पर वापस जाने की तैयारी कर रहे हैं
क्योंकि आज चीजें बेहतर हो रही हैं और चीजें एक बार फिर खुल रही हैं। अदिति और
वामिका मुंबई में फिर से पिछले हफ्ते शूटिंग शुरू कर चुकी है और क्रू फिर से
शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उत्साहित नज़र आये। बंगाली फिल्म सुपरस्टार
प्रोसेनजीत चटर्जी जल्द ही कलाकारों में शामिल होंगे।”
अक्षय ओबेरॉय ने पूरी की दोज़ प्राइसी ठाकुर गर्ल्स की शूटिंग
अपनी हर परफार्मेंस
से लोगों के दिलों पर राज़ करने वाले अक्षय ओबेरॉय पिछले कुछ समय से अपने आगामी
प्रॉजेक्ट " दोज़ प्राइसी ठाकुर गर्ल्स " की शूटिंग में व्यस्त थे। यह
शो अनुजा चौहान द्वारा लिखित बुक पर आधारित है। अक्षय ने इस शो की फाइनल शेड्यूल
कंपलीट कर ली है और अब उनके फैंस को इस शो के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार
है।
इस शो में अक्षय का
एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा वे एक ऐसे किरदार में नज़र आयेंगे जिसे लोगों ने
पहले कभी नही देखा होगा। आप को बता दें कि
अक्षय के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार हैं।
अक्षय ओबेरॉय कहते
हैं कि," इस शो के रिलीज़ होने को लेकर मैं बेहद
उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि हमने सफलतापूर्वक इस शो की शूटिंग पूरी की। यह एक
ऐसा शो है जिसने मुझे एक अलग रूप एक्सप्लोर करने में मेरी मदद की है। इस शो में
मेरा किरदार बहुत ही दिलचस्प है और इसमें
मजेदार एलिमेंट्स भी हैं। मुझे इस शो के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार
है।"
वर्क फ्रंट की बात
करें तो अक्षय ओबेरॉय विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म कोल्ड, दिशा पाटनी अभिनीत फिल्म केटीना और इनसाइड एज सीज़न 3 में नज़र आयेंगे।
Prime Video पर ९ सितम्बर से Mumbai Diaries
नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह को ‘कांटा लगा’
भारत के चहेते
म्यूजिक लेबल देसी म्यूजिक फैक्टरी ने समकालीन आधुनिक संगीत के सबसे बड़े सहकार की
घोषणा की है, जिसमें नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह एक साथ नज़र आयेंगे।
यह तीनों गायक कांटा
लगा गीत को गा रहे है. उम्मीद की जा रही है कि इसे इस साल का पार्टी एंथम माना जायेगा
।
कुछ समय पहले देसी
म्यूजिक फैक्ट्री के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक अंशुल गर्ग ने इस बात की ओर इशारा किया था कि ये तीनों कलाकार
एक साथ आयेंगे। अब देसी म्यूजिक फैक्ट्री ने टेक्स्ट पोस्टर रिलीज़ कर इस गाने की
आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है ।
आप को बता दें कि इन
तीनों कलाकारो ने अपने प्रसंसकों को उनके पसंदीदा डांसिंग नंबर देने के लिए पूरी तैयारी
कर रखी हैं,
देसी म्यूजिक
फैक्ट्री के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक अंशुल गर्ग कहते हैं, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संगीत प्रमियों के तीन सबसे
पसंदीदा हिटमेकर्स कांटा लगा में एक साथ आ रहे हैं। यह समय पहले से कहीं अधिक
अनिश्चित हैं, हम चाहेंगे कि हमारा संगीत श्रोताओं के लिए एक
स्वागत योग्य अवसर हो। हम इस गाने के ज़रिए स्वतंत्र संगीत परिदृश्य में धूम मचाने
की उम्मीद करते हैं।”
Wednesday, 25 August 2021
फिल्म निर्माण में दक्षिण के फिल्मकारों का सहकार
अखिल भारतीय पहचान रखने वाले दो फिल्मकारों मणिरत्नम और शंकर ने एक नया प्रोडक्शन हाउस रेन ऑन फिल्म्स शुरू किया है.
इस प्रोजेक्ट से दक्षिण के कुछ दूसरे फिल्मकार वेत्रिमारन, जीवीएम, लिंगुसामी, मिस्किन, पू ससी, वसंतबालन, लोकेश कनगराज, बालाजी शक्तिवेल और एआर मुरुगादॉस भी जुड़ गए हैं,
ये सभी नई फिल्मों और वेब श्रृंखला का निर्माण संयुक्त रूप से करेंगे ।
बैनर रेन ऑन फिल्म्स के लिए पहली
फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज करेंगे।
आश्रम में बॉबी देओल की छवि सुधारेंगी एषा गुप्ता
एमएक्स प्लेयर की हिट सीरीज आश्रम के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज में, बॉबी देओल एक बार फिर काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका करेंगे.
दूसरे सीजन में चन्दन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, विक्रम कोछर और राजीव सिद्धार्थ भी अपनी अपनी भूमिकाओं में नज़र आयेंगे.
आश्रम के दूसरे सीजन का कथानक क्या होगा, इसमे बाबा के कारनामे किस प्रकार के होंगे, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है. लेकिन यह पता चला है कि इस सीरीज में बाबा अपनी इमेज सुधारने का काम करेगा.
बाबा निराला की इमेज सुधारने के लिए एक प्रोफेशनल पब्लिसिस्ट की नियुक्ति की जायेगी. आश्रम में इस पब्लिसिस्ट की भूमिका जन्नत २, राज़ ३, रुस्तम और कमांडो २ की अभिनेत्री एषा गुप्ता करेंगी. अपनी ग्लैमर से भरपूर छवि के लिए विख्यात एषा गुप्ता बाबा की छवि कितनी अच्छी तरह से सुधार पायेगी, इसे जानने के लिए आश्रम २ के प्रसारण की प्रतीक्षा करनी होगी.
फिलहाल सीरीज की शूटिंग १० सितम्बर से जयपुर में शुरू होगी.
इसके बाद पूरी टीम भोपाल चली जायेगी.
प्रकाश राज ने फिर की अपनी पत्नी से शादी !
Monday, 23 August 2021
फ़ास्ट एंड फ्युरियस और मार्वेल के सुपर हीरो !
मार्वेल स्टूडियोज ने,अपनी २५वी सुपर हीरो फिल्म शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स को अमेरिका के साथ साथ भारत में भी प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की है. यह फिल्म ३ सितम्बर को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओँ में डब कर भी रिलीज़ की जायेगी. यह फिल्म त्रियामी और आईमैक्स प्रभाव में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म की विशेषता है इसका एशियाई निर्देशक और प्रमुख कलाकार.
हालाँकि, अमेरिका में शांग ची को ४५ दिनों तक किसी बड़ी फिल्म का सामना नहीं करना पड़ रहा है. लेकिन भारत में इस फिल्म को विन डीजल की कारों की दौडभाग से भरपूर एक्शन कॉमेडी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ से मुकाबला करना होगा.
विन डीजल की फिल्म पहले २५ जून और फिर १९ अगस्त को प्रदर्शित होनी थी. लेकिन, अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम के लिए फिल्म के प्रदर्शन को ३ सितम्बर तक के लिए टाल दिया गया.
यहाँ बताते चलें कि हॉलीवुड किस पैनी नज़र से भारत के बाज़ार को देखता है, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि शांग ली को तमिल में डब नहीं किया गया है, क्योंकि तमिलनाडु में अभी सिनेमाघरों का खुलना तय नहीं है.
Sunday, 22 August 2021
राष्ट्रीय सहारा २२ अगस्त २०२१
कुछ बॉलीवुड की २२ अगस्त २०२१
विजय सेतुपति करेंगे गाँधी टॉक - पिछले दिनों खबर थी कि तमिल फिल्म विक्रम वेधा को हृथिक रोशन और सैफ अली खान के साथ हिंदी में रीमेक किया जाएगा। इस फिल्म में माधवन ने पुलिस अधिकारी विक्रम और विजय सेतुपति ने गैंगस्टर वेधा की भूमिका की थी। विक्रम वेधा ने विजय सेतुपति के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए हैं। वह इस समय संतोष शिवन की फिल्म मुम्बईकर और कैटरीना कैफ के साथ श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म मेरी क्रिसमस के अलावा निर्देशक राज और डीके की वेब सीरीज भी कर रहे हैं। अब उन्हें जी स्टूडियोज ने अपनी अगली फिल्म गाँधी टॉक के लिए अनुबंधित कर लिया है। यह मूक फिल्म गाँधी के सिद्धांतों को आज के युग में अजमाने वाले युवाओं पर होगी। इस डार्क कॉमेडी फिल्म में विजय का साथ अदिति राव हैदरी दे रही है। यह अदिति के साथ विक्रम की दूसरी दूसरी फिल्म है।
सिनेमाघरों में दिखेंगे अमिताभ और इमरान के चेहरे ! -कैसी विडम्बना है कि कभी बॉलीवुड के मिलेनियम स्टार माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्मों को सिनेमाघरों का मुंह देखने के लाले लग रहे हों। उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो को सिनेमा का पर्दा नहीं मिला। यह फिल्म नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम हुई। इसके बाद, खबर यह थी कि उनकी इमरान हाश्मी के साथ थ्रिलर फिल्म चेहरे भी किसी ओटीटी प्लेटफार्म से ही स्ट्रीम होगी। लेकिन, इमरान हाश्मी निर्माताओं के इस फैसले के खिलाफ थे। इमरान की फिल्म मुंबई सागा को ओटीटी पर भी दर्शक नहीं मिले थे। इसलिए वह चाहते थे कि चेहरे का बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो हश्र हो, पर यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में ही प्रदर्शित हो। अब इमरान की इच्छा पूरी होने जा रही है। रूमी जाफ़री के निर्देशन में रहस्य रोमांस फिल्म २७ अगस्त को प्रदर्शित होगी।
गणतंत्र दिवस २०२३ को फाइटर ! - हृथिक रोशन के साथ बैंग बैंग और वॉर जैसी सुपरहिट एक्शन फ़िल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने जब फिल्म निर्माता बनने का निर्णय लिया तो फिल्म के नायक हृथिक रोशन ही बनाए गए। बैंग बैंग मे हृथिक की नायिका कैटरीना कैफ थी तो वॉर में उनकी जगह वाणी कपूर ने ले ली थी। उम्मीद की जाती थी कि सिद्धार्थ की निर्माता और निर्देशक के रूप में पहली फाइटर की नायिका कैटरीना कैफ या वाणी कपूर में से कोई होगी। लेकिन, सिद्धार्थ ने फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण का चुनाव कर काफी लोगों को चौंका दिया। पर इसमे चौकाने जैसा कुछ नहीं। दीपिका पादुकोण से समय सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म पठान में शाहरुख खान की नायिका की भूमिका कर रही है। इस प्रकार से दीपिका पादुकोण और हृथिक रोशन की जोड़ी पहली बार परदे पर आने जा रही है। इस एक्शन फिल्म की शूटिंग कई विदेशी लोकेशन पर होगी। सिद्धार्थ आनंद के साथ वायकॉम १८ स्टूडियोज की फिल्म फाइटर को २०२३ में गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित किया जाएगा। सभी जानते हैं कि गणतंत्र दिवस वीकेंड हृथिक रोशन की फिल्मों के लिए भाग्यशाली है।
गॉडफादर चिरंजीवी के सलमान खान - मलयालम भाषा की २०१९ में प्रदर्शित फिल्म लुसिफ़र का चिरंजीवी के साथ रीमेक किया जा रहा है। यह फिल्म तेलुगु या तमिल में होगी या आजकल के चलन के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज़ होगी? चिरंजीवी की इस फिल्म चिरु १५३ का शीर्षक गॉडफादर रखे जाने पर विचार किया जा रहा है। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान भी अभिनय करेंगे। फिल्म में उनकी महत्वपूर्ण विस्तृत मेहमान भूमिका होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान खान ने तारीखें दे दी हैं। इससे ऐसा लगता है कि गॉडफादर को अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा करेंगे। फिलहाल तो चिरंजीवी ही इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बाद में इसमें सलमान खान भी शामिल हो जायेंगे।
करीना कपूर बनाएंगी फिल्म - बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, अपने २० साल लम्बे फिल्म करियर के बाद, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरने जा रही है। वह, बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर के साथ फिल्म बनाएंगी। करीना और एकता की, बतौर निर्माता पहली फिल्म एक वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता करेंगे। हंसल मेहता को टीवी सीरीज स्कैम १९९२ से काफी सराहना मिली है। एकता कपूर, करीना कपूर और हंसल मेहता का एक साथ यह पहला प्रोजेक्ट होगा। हंसल मेहता और एकता कपूर, इस से पहले बोस डेड ऑर अलाइव का निर्माण कर चुके हैं। करीना कपूर ने एकता कपूर की फिल्म वीरा दे वेडिंग में अभिनय किया था। इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी। हंसल मेहता इस समय, स्कैम १९९२ की सीक्वल सीरीज स्कैम २००३ का निर्माण कर रहे हैं।
रोड ट्रिप पर प्रियंका, कैटरीना और आलिया - फरहान अख्तर ने, १० अगस्त २०२१ को अपनी निर्देशित पहली फिल्म दिल चाहता है की २०वी वर्षगाँठ मनाई। इस मनाते समय फरहान अख्तर ने अपने प्रशंसकों को एक फिल्म की घोषणा कर चौंका भी दिया। उनकी यह फिल्म रोड मूवी होगी। दिल चाहता है उनकी पहली फिल्म भी थी और रोड मूवी भी। तीन नायकों वाली यह फिल्म काफी सफल हुई थी। इसके बाद, फरहान अख्तर ने ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा का भी निर्देशन किया था। यह भी नायक प्रधान रोड मूवीज थी। दिल चाहता है में जहाँ आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना नायक थे, वहीँ ज़िन्दगी न मिलेगी दो बारा में खुद फरहान अख्तर के साथ हृथिक रोशन और अभय देओल विदेश की सड़कें नाप रहे थे। डॉन २ के बाद किसी फिल्म को निर्देशित कर रहे फरहान अख्तर की फिल्म जी ले ज़रा नायिका प्रधान रोड मूवी होगी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट प्रमुख भूमिका करेंगी। इस फिल्म को खुद फरहान अख्तर अपनी बहन ज़ोया अख्तर और रीमा कागती के साथ लिखेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी तथा २०२३ में प्रदर्शित की जाएगी ।