Sunday, 12 September 2021

राष्ट्रीय सहारा १५ सितम्बर २०२१

 



कुछ बॉलीवुड की १२ सितम्बर २०२१

कटरीना कैफ से रश्मिका मन्दाना तक डेडली - विकास बहल के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म डेडली पिता-पुत्री के संबंधों को दैनिक जीवन में देखने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन पिता की भूमिका कर रहे हैं। पहले फिल्म में उनकी बेटी की भूमिका के लिए कैटरीना काफी को लिया गया था। फिल्म बूम में कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन की रखैल की भूमिका की थी। तब फिल्म से कैटरीना के निकल जाने के बाद, कृति सेनन का नाम सामने आया। लेकिन, कृति की व्यस्तता उनके आड़े आई। नतीजे के तौर पर, दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना को अमिताभ बचन की बेटी बनने का अवसर मिल गया। परन्तु, रश्मिका चुनाव एकता कपूर का महंगा सौदा है। दक्षिण की महँगी अभिनेत्रियों में शामिल रश्मिका इस फिल्म के लिए पांच करोड़ ले रही है। डेडली, रश्मिका की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। उनकी पहली हिंदी फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है।


लकड़बग्घा दिसंबर से - संख्या से ज़्यादा गुणवत्ता पर भरोसा करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी अंशुमान झा ने फिल्म हम भी अकेले, तुम भी अकेले में समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका की थी ।  उनकी अगली फिल्म 'लकड़बग्घा' एक विशुद्ध एक्शन फिल्म है । इस के लिए वह पांच महीने का गहन प्रशिक्षण लेंगे। विक्टर मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म पूर्वी कोलकाता के पुराने इलाके चाइनाटाउन की पृष्ठभूमि पर है। लकड़बग्घा एक हैंड टू हैंड मार धाड़ वाली यह एक्शन फिल्म बुराई पर अच्छाई की विजय का चित्रण करने वाली है। फिल्म अवैध पशु व्यापार की पड़ताल करेगी । लकड़बग्घा में अंशुमान झा मुख्य भूमिका में होंगे। अफवाह है कि अंशुमान के सामने लाने के लिए मार्शल आर्ट बैकग्राउंड वाली एक्ट्रेस की तलाश जारी है। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से शुरू होगी ।


म्यूजिक स्कूल में शरमन जोशी और श्रिया सरन - एक्टर शरमन जोशी और श्रिया सरन ने किसी म्यूजिक स्कूल में दाखिला नहीं लिया है। बल्कि,यह दोनों इलैयाराजा के १२ गीतों से सजी संगीत और नृत्य प्रधान फिल्म म्यूजिकल स्कूल में अभिनय कर रहे है । यह फिल्म बच्चों को इंजिनियर या डॉक्टर बनने के लिए दबाव डालने वाली शिक्षा प्रणाली पर है, जिसमे सब मशीनी प्रकार का होता है । यह फिल्म बताती है कि पढ़ाई के बीच खेल और कला को भी कुछ समय दिया जाना चाहिए । यह फिल्म हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर है । इस रोमांस और हास्य से भरपूर फिल्म में गोवा का समुद्र तट भी अनोखा संगीत पैदा करेगा । फिल्म का निर्देशन न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से पढ़ाई कर चुके पापा राव बियाला कर रहे हैं । फिल्म में साउंड ऑफ़ म्यूज़िक के तीन गाने भी होंगे जिनका उपयोग स्थितिजन्य रूप से किया जायेगा।


अभिषेक बच्चन बाहर, अर्जुन कपूर अन्दर ! - मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति, निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम के लिए मलयालम फिल्म अय्यापनुम कोशियुम की हिंदी रीमेक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह एक प्रभावशाली और अमीर पूर्व हवालदार कोशी कुरियन (पृथ्वीराज सुकुमारन) और ईमानदार सब इंस्पेक्टर अय्यपन नायर (बीजू मेनन) के बीच टकराव की एक्शन और थ्रिल से भरपूर कहानी थी। २०२० में प्रदर्शित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली। इस फिल्म के रीमेक में अभिषेक बच्चन को लिया गया था। अब उनकी जगह अर्जुन कपूर को ले लिया गया है। इस प्रकार से इस रीमेक फिल्म में जॉन अब्राहम से अभिषेक के बजाय अर्जुन कपूर पंगा लेते दिखाई देंगे। अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम एक विलेन रिटर्न्स में अभिनय कर रहे हैं। इस बदलाव के बाद अर्जुन कपूर बाहुबली और अमीर कोशी और जॉन अब्राहम ईमानदार अय्यपन की भूमिका में एक नहीं कई बार टकराते नज़र आयेंगे।


जवान शाहरुख़ खान की नयनतारा - पिछले दो सालों से, दक्षिण के सुपर डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख़ खान की एक्शन फिल्म की चर्चा हो रही थी। अब यह चर्चा सेलुलोइड पर उतरती नज़र आ रही हैं। अभी तक अनाम एटली की इस फिल्म को जवान शीर्षक दिया गया है। यह फिल्म सैन्य पृष्ठभूमि पर बताई जा रही है। फिल्म में शाहरुख़ खान पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में हैं। पिता शाहरुख़ खान रॉ एजेंट हैं, जबकि उसका बेटा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लगा गैंगस्टर है। इस फिल्म में जवान शाहरुख़ खान का साथ दक्षिण की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा देंगी। नयनतारा और शाहरुख़ खान की यह पहली फिल्म होगी।  कभी नयनतारा ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया था। शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गीत गेट ऑन द डांस फ्लोर के लिए संपर्क किया गया था। हालाँकिनयनतारा को इस पर आपत्ति नहीं थी, लेकिन उन्होंने दो कारणों से इस गीत को करने से मना कर दिया। पहला तो यह कि वह फिल्म से किसी ख़ास गीत के द्वारा नहीं जुड़ना चाहती थी। दूसरा यह कि इस गीत का निर्देशन प्रभुदेवा के भाई राजू सुन्दरम कर रहे थे। कुछ समय पहले ही प्रभुदेवा और नयनतारा में अलगाव हुआ था। नयनतारा नहीं चाहती थी कि अतीत उनके सामने आये।


सुनील शेट्टी के बेटे की तड़प - निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने, अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की अभिनेता के रूप में पहली फिल्म तड़प के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी है। यह रोमांस ड्रामा एक्शन फिल्म ३ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। तेलुगु फिल्म अभिनेता कार्तिकेय गुम्माकोंडा की २०१८ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म आरएक्स १०० की रीमेक फिल्म में अहान शेट्टी कार्तिकेय वाली भूमिका कर रहे हैं। उनका रोमांटिक जोड़ा तारा सूतारिया से बनाया गया है। मूल फिल्म में कार्तिकेय बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं कर पाते थे। आरएक्स १००, पायल राजपूत के कामुक अभिनय के कारण हिट साबित हुई थी। हिंदी संस्करण में पायल वाली कामुकता तारा सुतारिया को दिखानी होगी। इसमे कोई शक नहीं कि वह इस काम में सक्षम हैं। फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया कर रहे हैं। फिल्म को रजत अरोरा ने लिखा है। संगीतकार प्रीतम हैं।

सेलुलॉइड पर कई भाषाएं बोलेंगे सुपरस्टार

कंगना रनौत की तमिलनाडु की फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री की गद्दी तक पहुंची जयललिता के जीवन पर फिल्म थलेवी १० सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने जयललिता की भूमिका की है। थलेवि को तीन भाषाओँ तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म के तमिल संवाद खुद कंगना रनौत ने बोले हैं।


कई भाषाओं का ट्रेंड - थलेवि को इसलिए हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओं मे इसलिए नहीं रिलीज़ किया जा रहा कि यह फिल्म तमिलनाडु की लोकप्रिय मुख्य मंत्री के जीवन पर है, इसलिए दक्षिण के लोग भी फिल्म को देखां चाहेंगे। बल्कि यह एक ट्रेंड बन गया है।  दक्षिण की फिल्मों के डब संस्करणों को हिंदी बेल्ट में मिली सफलता को देखते हुए, दक्षिण के निर्माता अपनी फिल्मों को हिंदी तथा दूसरी भाषाओं में डब कर या शूट कर प्रदर्शित करने लगे हैं। दक्षिण के इस चलन ने बॉलीवुड को भी प्रभावित किया है।  अब बॉलीवुड के निर्माता न केवल दक्षिण के निर्माताओं के साथ सहकार कर फ़िल्में बना रहे हैं, बल्कि अपनी हिंदी फ़िल्में दक्षिण की भाषाओँ मे डब कर या शूट कर प्रदर्शित कर रहे हैं।


दस भाषाओं में आर आर आर - निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर की पिछले कुछ सालों से काफी चर्चा है। तेलुगु  फिल्मों के दो सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर की दक्षिण के पहले स्वतंत्रता संग्राम पर इस फिल्म में हिंदी फिल्मों के दो बड़े सितारों अजय देवगन और आलिया भट्ट के अलावा ओलिविआ मॉरिस, रे स्टीवेंसन और एलिसन डूडी के विदेशी चेहरे भी देश काल के अनुसार महत्वपूर्ण भूमिकाये कर रहे हैं। स्पष्ट रूप से फिल्म का कैनवास अत्यधिक विस्तृत और अंतर्राष्ट्रीय है। इसी के अनुरूप फिल्म को बड़े स्तर पर प्रदर्शित किये जाने की योजना है। यह फिल्म भारत में अखिल भारतीय भाषाओं  हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में  प्रदर्शित की जाएगी।  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए आर आर आर को अंग्रेजी के अलावा पुर्तगीज, कोरियाई, टर्किश, स्पेनिश, जापानी और चीनी भाषाओँ में डब कर प्रदर्शित की जायेगी । इस प्रकार से फिल्म को कुल १० भाषाओं में रिलीज़ किया जायेगा । यह फिल्म १३ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।


कई भाषाओं में अजय देवगन - जबसे सिनेमाघरों में फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ है यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या अजय देवगन का खुद से टकराव होगा ? क्योंकि, आर आर आर में रामचरण और जूनियर एनटीआर के चरित्रों के गुरु की भूमिका करने वाले अजय देवगन फिल्म मैदान में भारतीय फुटबॉल के स्वर्णयुग के कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका कर रहे हैं । यदि अमित रविंदरनाथ शर्मा निर्देशित यह फिल्म १५ अक्टूबर को प्रदर्शित की जाती है तो यह अजय देवगन की दो भूमिकाओं का टकराव होगा ही । अजय देवगन को भी लगातार दूसरी फिल्म मे हिंदी के अतिरिक्त तमिल, तेलुगु और मलयालम बोलते सुना जा सकेगा ।


हिंदी में पुष्पा की टक्कर ! - सामान्य रूप से, बॉलीवुड फिल्मों का क्रिसमस वीकेंड किसी खान अभिनेता या अक्षय कुमार का होता रहा है। इस साल भी क्रिसमस वीकेंड पर खान अभिनेता का कब्ज़ा है। पर उसे दक्षिण से चुनौती मिल रही है। आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लालसिंह चड्डा क्रिसमस वीकेंड पर २४ दिसंबर को प्रदर्शित हो रही है। इसके सामने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म आमिर खान की फिल्म के लिए चुनौती है क्योंकि पुष्पा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और  मलयालम के अलावा हिंदी में भी प्रदर्शित हो रही है। अल्लू अर्जुन अपनी तेलुगु फिल्मों के डब संस्करणों के कारण हिंदी बेल्ट में काफी लोकप्रिय है। ऐसी खबर है कि पुष्पा को टक्कर देने के लिए लाल सिंह चड्डा में तेलुगु सितारे नाग चैतन्य को लिया गया है। हो सकता है कि यह फिल्म तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज़ हो।


बना रहेगा सिलसिला- आगे भी कई भाषाओं में फिल्मो के प्रदर्शन का सिलसिला बना रहेगा । दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों को एकाधिक भाषाओँ में प्रदर्शित करेंगे । ज़्यादातर बड़े सितारों और भारी भरकम बजट वाली फ़िल्में बहुभाषी होंगी । प्रभास की सभी फ़िल्में हिंदी तथा दूसरी भाषाओँ में प्रदर्शित होंगी । नीचे ऐसी फिल्मों का विवरण दिया जा रहा है –

राधे-श्याम – निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांस फिल्म राधे- श्याम १४ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित होगी । इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु के अलावा कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा ।


केजीएफ़ चैप्टर २- कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रशांत नील निर्देशित २०१८ में अखिल भारतीय सफलता प्राप्त करने वाली एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का दूसरा चैप्टर १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित हो रहा है । इस फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने के लिए मुख्य खलनायक के रूप में संजय दत्त और महत्वपूर्ण भूमिका में रवीना टंडन को लिया गया है । इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित किया जा रहा है ।


सालार – प्रभास की श्रुति हासन के साथ एक्शन फिल्म सालार भी अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित की जा रही है । इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा । अगर ऐसा होता है तो निर्देशक प्रशांत नील की दो फ़िल्में आपस में टकराएंगी । क्योंकि, केजीएफ़ चैप्टर २ और सालार के निर्देशक प्रशांत ही हैं ।


ब्रह्मास्त्र- निर्माता करण जोहर और निर्देशक अयान मुख़र्जी की विज्ञान फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रदर्शन की तारीख़ तय नहीं है । रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिया, नागार्जुन और मौनी रॉय के अभिनय वाली ब्रह्मास्त्र को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा ।


लाइगर- कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा की दूसरी हिंदी फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पाण्डेय को लिया गया है । रोमांटिक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म लाइगर को हिंदी और तेलुगु में प्रदर्शित किया जाएगा ।


आदिपुरुष– ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष का कथानक हिन्दुओं के आराध्य राम के चरित्र पर है । इस फिल्म में राम की भूमिका प्रभास और रावण सैफ अली खान बने है । इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित किया जाएगा ।


Monday, 6 September 2021

MX Player पर क्राइम फैक्ट्री (Crime Factory) की धूम


 

केके बिनोजी द्वारा निर्देशित क्राइम फैक्ट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है। फिल्म एमएक्स प्लेयर, हंगामा प्ले और वोडाफोन मूवीज पर स्ट्रीमिंग कर रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही, इसे सभी प्लेटफार्मों पर बहुत उच्च रेटिंग प्राप्त हुई है, जिसमें फिल्म ने सात पुरस्कार, दो नामांकन और प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समारोहों में छह आधिकारिक चयन जीते हैं।

 

मुझे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और वे फिल्म को पसंद कर रहे हैं। मैं अपनी पहली फिल्म के लिए और क्या पूछ सकता हूं? मैं यह जोड़ना चाहूंगा कि निर्माता बेहद सहायक रहे हैं और मेरी पूरी कास्ट और क्रू ने योगदान दिया जिसे मैं एक टीम प्रयास के रूप में कहूंगा," बिनोजी कहते हैं।

 

फिल्म में इस्तेमाल किए गए वास्तविक स्थान जैसे झुग्गी-झोपड़ी और अंधेरे दलदल इस विषय  को और मज़बूत बनाते है। फिल्म का रंग और पृष्ठभूमि पुरस्कार विजेता विश्व सिनेमा द सिटी ऑफ गॉड से मिलता जुलता है लेकिन यह भारतीय पृष्ठभूमि में स्वदेशी रूप से स्थापित है।

 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, बाहुबली-2 फेम एक्शन डायरेक्टर किंग सोलोमन ने इस शैली की अन्य फिल्मों पर बढ़त देते हुए फिल्म के एक्शन को भव्य तरीके से कोरियोग्राफ किया है। फिल्म का संगीत तेलुगु फिल्मों के जाने-माने संगीत निर्देशक सुनील कश्यप का है। क्राइम फैक्ट्री के लेखक-निर्देशक केके बिनोजी हैं, जिन्हें उद्योग में जैक के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने टॉलीवुड उद्योग में 20 से अधिक और सैकड़ों टेलीविजन धारावाहिकों का निर्देशन भी किया है। उनकी तकनीक ने फिल्म को एक तरह की कल्ट फिल्म बना दिया है। उनका लेखन और निर्देशन दर्शकों को हमेशा बांधे रखता है।

राष्ट्रीय सहारा ०५ सितम्बर २०२१

 



कुछ बॉलीवुड की ०५ सितम्बर २०२१



पोस्टर देख कर आया माता-पिता को विश्वास ! - चीनी मूल के कनाडा की राष्ट्रीयता वाले अभिनेता सिमु लिउ भाग्यवान है कि टीवी शो के बाद, उनका हॉलीवुड में प्रवेश मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्म शांग ची द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स में शांग ची की भूमिका से हो रहा है। पैसिफिक रिम एंड वुमन इज लूज़रस में छोटी भूमिकाये करने वाले शिम लिउ का हॉलीवुड के बड़े बैनर की बड़ी फिल्म में नायक की भूमिका करने की खबर किसी को भी अविश्वसनीय लग सकती है। सिमु लिउ के माँ-पिता को भी विश्वास नहीं हुआ था कि उनका बेटा ३ सितम्बर को अपने सुपरहीरो चरित्र द्वारा पूरी दुनिया में  छाने जा रहा है।  उन्हें विश्वास दिलाने के लिए सिमु लिउ को शांग ची द लीजेंड ऑफ़ टेन रिंग्स के चीनी भाषा में बनाये गए पोस्टर को दिखाना पड़ा।  इसके बाद ही सिमु के माँ पिता को विश्वास हो पाया कि उनका बेटा सचमुच हॉलीवुड फिल्म में सुपरहीरो बन कर आ रहा है।


बॉबी देओल की छवि सुधारेंगी एषा गुप्ता ! - एमएक्स प्लेयर की हिट सीरीज आश्रम के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज में, बॉबी देओल एक बार फिर काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका करेंगे। दूसरे सीजन में चन्दन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, विक्रम कोछर और राजीव सिद्धार्थ भी अपनी अपनी भूमिकाओं में नज़र आयेंगे। आश्रम के दूसरे सीजन का कथानक क्या होगा, इसमे बाबा के कारनामे किस प्रकार के होंगे, इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है। लेकिन यह पता चला है कि इस सीरीज में बाबा अपनी इमेज सुधारने का काम करेगा। बाबा निराला की इमेज सुधारने के लिए एक प्रोफेशनल पब्लिसिस्ट की नियुक्ति की जायेगी। आश्रम में इस पब्लिसिस्ट की भूमिका जन्नत २, राज़ ३, रुस्तम और कमांडो २ की अभिनेत्री एषा गुप्ता करेंगी। अपनी ग्लैमर से भरपूर छवि के लिए विख्यात एषा गुप्ता बाबा की छवि कितनी अच्छी तरह से सुधार पायेगी, इसे जानने के लिए आश्रम २ के प्रसारण की प्रतीक्षा करनी होगी। फिलहाल सीरीज की शूटिंग १० सितम्बर से जयपुर में शुरू होगी।  इसके बाद पूरी टीम भोपाल चली जायेगी।


सिनेमाघरों में सुनील शेट्टी के बेटे की तड़प !- निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने, अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की अभिनेता के रूप में पहली फिल्म तड़प के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा कर दी है। यह रोमांस ड्रामा एक्शन फिल्म ३ दिसम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। तेलुगु फिल्म अभिनेता कार्तिकेय गुम्माकोंडा की २०१८ में प्रदर्शित तेलुगु फिल्म आरएक्स १०० की इस रीमेक फिल्म में अहान शेट्टी कार्तिकेय वाली भूमिका कर रहे हैं। उनका रोमांटिक जोड़ा तारा सूतारिया से बनाया गया है। मूल फिल्म में कार्तिकेय बहुत ज़्यादा प्रभावित नहीं कर पाते थे। अलबत्ता यह फिल्म पायल राजपूत के कामुक अभिनय के कारण हिट साबित हुई थी। हिंदी संस्करण में पायल वाली कामुकता तारा सुतारिया को दिखानी होगी। इसमे कोई शक नहीं कि वह इस काम में सक्षम हैं। फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया कर रहे हैं। फिल्म को रजत अरोरा ने लिखा है। संगीतकार प्रीतम हैं। 


सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म - अभिनेता विक्रांत मैसी को हसीन दिलरुबा का फायदा मिल रहा लगता है।  हालाँकि इस फिल्म के बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम दूसरी फिल्म १४ फेरे को बहुत पसंद नहीं किया गया।  लेकिन, हसीन दिलरुबा में अपने अभिनय से विक्रांत ने टिप्स के रमेश तौरानी को प्रभावित कर लिया लगता है।  वह इस बैनर की आगामी अनाम फिल्म में सारा अली खान के साथ रोमांस और ड्रामा करेंगे।  इस फिल्म का निर्देशन जयंत कृपलानी कर रहे हैं।  जयंत निर्देशित फिल्म भूत पुलिस ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर या नवंबर  में शुरू हो सकती  है। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के नायक विक्रांत मैसी ही थे। लेकिन, पूरी सुर्खियां दीपिका लूट ले गई।  विक्रांत के हाथ कुछ नहीं लगा। अब  देखने वाली बात होगी कि उन्हें सारा के साथ कितनी सफलता मिलती है।


द इम्मॉर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा बंद ! - क्या विक्की कौशल को सुपरहीरो बनाने वाली पहली फिल्म द इम्मॉर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा बंद कर  दी गई है ? बॉलीवुड के गलियारों से पहले खबर यह थी कि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग को कोरोना की वजह से टाल दिया है।  जिस समय फिल्म की घोषणा की गई थी, तब इस प्रोजेक्ट को बहुत चर्चा मिली थी।  उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बड़ी हिट फिल्म की निर्देशक-अभिनेता जोड़ी की फिल्म को चर्चा मिलना स्वाभाविक भी था।  अश्वत्थामा के पौराणिक चरित्र को समकालीन सन्दर्भ में देखने वाली इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर करने वाले थे।  विक्की कौशल सुपर पावर रखने वाले  अश्वत्थामा की भूमिका कर रहे थे।  फिल्म के लिए सारा अली खान को भी लिया गया था।  विक्की कौशल और सारा अली खान अपने  चरित्रों के लिए गंभीरता से तैयारी भी कर रहे थे।  तब फिल्म को यकायक क्यों बंद कर दिया गया? इसे लेकर अभी किसी ने कोई बयान नही जारी किया है।  लेकिन, इस  खबर को  लिखने वाले पत्रकार फिल्म के  निर्माता से सुनील शेट्टी के मिलने तथा सलमान खान की पूर्व प्रेमिका कैटरीना कैफ से विक्की कौशल की कथित सगाई का उल्लेख जरूर कर देते हैं। 


अमिताभ बच्चन के साथ सूरज बड़जात्या की ऊंचाई ! - सूरज बड़जात्या, अपने फिल्म करियर मे पहली बार, अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म बनाने जा रहे हैं।  चार दोस्तों की इस कहानी में अमिताभ बच्चन के साथ बोमन ईरानीअनुपम खेर और नीना गुप्ता दोस्ती निभाते दिखाई देंगे।  इस फिल्म का शीर्षक ऊंचाई रखा गया है।  ऊंचाई, सूरज गुप्ता की निर्देशक के रूप  में सातवी फिल्म होगी। सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से अपने निर्देशक की यात्रा  शुरू करने वाले  सूरज बड़जात्या की यह पहली फिल्म होगी, जो परिवार की भीड़ भाड़ वाली नहीं होगी। लेकिन इसमें मानवीय संवेदनाएं भरपूर होंगी।  नीना गुप्ता की अमिताभ बच्चन के साथ गुडबाय के बाद, ऊंचाई दूसरी फिल्म होगी।  इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम किया जा रहा है।  इसके बाद, फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी।   सूरज बड़जात्या अपनी ऊंचाई को अगले साल के दूसरे भाग में प्रदर्शित करना चाहते हैं।  इसके बाद, २०२३ में वह  सलमान खान के साथ अपनी पांचवी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।  यह फिल्म आधुनिक छोटे परिवार की प्रेम कथानक वाली होगी।

क्या थालेवी की हीरोइन बचा पाएगी फिल्म इंडस्ट्री ?



जब अक्षय कुमार ने अपनी स्पाई  थ्रिलर फिल्म बेलबॉटम के ओटीटी प्लेटफार्म के बजाय सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की  घोषणा की थी, तब इसे साहसिक निर्णय बताया गया था।  कोरोना महामारी के दौर में तमाम राज्यों में सिनेमाघरों के या तो बंद रहने या पचास प्रतिशत क्षमता में खुलने के कारण, बॉलीवुड का कोई भी  बड़ा अभिनेता अपनी फ़िल्में प्रदर्शित करने में हिचक रहा था।  ऐसे में अक्षय कुमार का कोरोना के विषाद की आँखों में आँखे डाल कर देखना साहसिक निर्णय ही था।  उस समय फिल्म उद्योग और ट्रेड पंडितों को पूरा भरोसा था कि अक्षय कुमार इंडस्ट्री को मंदी के दौर से उबार लेंगे और बंद होती प्रदर्शन शाखा में उत्साह का संचार होगा।  परन्तु, ....!


बेलबॉटम के २.७५ करोड़ - बेलबॉटम, १९ अगस्त २९२१ को प्रदर्शित हुई थी।  उस समय तक यह तय हो गया था कि महाराष्ट्र के सिनेमाघर नहीं खुलेंगे।  ऐसे में एक समय तो बेलबॉटम की रिलीज़ के टाले जाने की आशंका हो रही थी।  परन्तु, फिल्म प्रदर्शित हुई।  ट्रेड पंडितों का अनुमान था कि अक्षय कुमार की फिल्म सीमित  केंद्रों में सीमित दर्शक क्षमता के बावजूद ५ करोड़ के आसपास का कारोबार कर पाएगी।  क्योंकि बेलबॉटम जिन केंद्रों में प्रदर्शित हो रही थी, वह अक्षय कुमार के गढ़ है। परन्तु, फिल्म ने पहले दिन २.७५ करोड़ का कारोबार किया। फिल्म का पहला वीकेंड १२.७५ करोड़ का रहा। बेलबॉटम ने आठ दिन के वीकेंड में १८.५५ करोड़ का कारोबार किया।  यह कलेक्शन इंडस्ट्री को उत्साहित नहीं कर सका। निगाहें दूसरे वीकेंड पर हैं।   लेकिन, तब तक इंडस्ट्री का उत्साह हल्का पड़ चुका होगा।


पचास लाख भी नहीं !- स्वाभाविक  था कि बेलबॉटम के बाद निर्देशक रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे के प्रति उत्साह देखने को नहीं मिला । थ्रिलर फिल्म चेहरे २७ अगस्त को प्रदर्शित हुई।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की जोड़ी पहली बार बन रही थी।  फिल्म ने निर्माता आनंद पंडित को आशा थी कि बहु ऐश्वर्या राय  बच्चन बच्चन के तगड़े विरोध के बावजूद इमरान हाश्मी के साथ जोड़ी बनाने वाले अमिताभ बच्चन काफी दर्शकों को  सिनेमाघरों में ले आएंगे।  सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, फिल्म प्रेमियों के निशाने पर रही रिया चक्रवर्ती को  प्रचार में शामिल न करने के बावजूद चेहरे दर्शकों का सकारात्मक प्रत्युत्तर पाने में असफल रही।  ट्रेड के अनुसार चेहरे का पहले दिन का कारोबार कठिनाई से ५० लाख  तक पहुँच पाने में कामयाब हो सका ।


हॉलीवुड के दो सुपर हीरो - हालाँकि, ३ सितम्बर को हॉलीवुड की तीन फिल्मों ब्लैक विडो, शांग ची द लीजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स और फ़ास्ट एंड फ़ुरियस ९  प्रदर्शित हो रही है।  पूरी पूरी आशा है कि यह फ़िल्में फिल्म प्रदर्शकों के चेहरे पर चमक ले आएंगी।  परन्तु, बॉलीवुड के दूसरे सेक्टरों का क्या होगा ? पहले ३ सितम्बर को दो हिंदी फ़िल्में प्रदर्शित होने जा रही थी।  लेकिन, अब शर्मा जी नमकीन पलायन कर गई है।  फैक्ट्री की फैक्ट्री में कितने दर्शक घुसेंगे, इसका अंदाजा लगाना ज़्यादा मुश्किल नहीं।  जब अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी जैसी स्टार कास्ट वाली चेहरे दर्शकों के चेहरे देखने को तरस गई तो फैक्ट्री के फैसल खान और राजकुमार कनोजिया जैसे गुमनाम चेहरे क्या ख़ाक दर्शकों को खींच पाएंगे?


बॉक्स ऑफिस पर थालैवी की पकड़ - तब फिल्म निर्माण सेक्टर का क्या होगा ? उसकी आस कैसे जागेगी? हालाँकि, तमाम फिल्मों की शूटिंग लगातार जारी है।  लेकिन, प्रश्न कठिन कि कौन सी फिल्म फिल्म उद्योग में आशा का संचार कर पाएगी! ऐसे में थालेवी पर निगाहें आ टिकती हैं। क्या तमिल फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता पर फिल्म थालेवी कुछ  आस बंधाती है ? फिल्म में कंगना रनौत जे जयललिता की भूमिका में हैं।  ट्रेलर से उनके अभिनय की प्रशंसा हो रही है। कंगना चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी है।  उनकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ भी है।  निर्देशक एएल विजय के द्वारा फिल्माए गए  दृश्य प्रभावित करते हैं।  इस फिल्म को केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा हैं, जिनकी लिखी बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों ने दर्शकों को प्रभावित किया था।  आम तौर पर नारी प्रधान  फ़िल्में काफी दर्शक बटोर लेती है।  इस साल की सबसे ज़्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मं नारी प्रधान रूही है।  इसलिए अगर फिल्म उद्योग थालेवी से उम्मीदें लगाए तो कुछ गलत नहीं।

              

अखिल भारतीय अपील - थालेवी के साथ ख़ास बात यह है कि यह फिल्म अखिल भारतीय आपील वाली है।  इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित किया जा रहा है। जयललिता लोकप्रिय राजनेता थी।  तमिलनाडु की जनता उन्हें अम्मा कह के सम्बोधित करती थी।  दक्षिण की कोरोना काल में प्रदर्शित फिल्मों ने काफी  अच्छा कारोबार किया है।  एएल विजय के प्रशंसक दर्शक दक्षिण में काफी हैं। इसलिए थालेवी के ख़ास तौर पर दक्षिण के सिनेमाघरों में क्लिक कर जाने में शक की गुंजाईश नज़र नहीं आती।  थालेवी को मिली बढ़िया ओपनिंग फिल्म उद्योग को उत्साहित करेगी।  ख़त्म होते जा रहे प्रदर्शन सेक्टर मे जीवन का संचार होगा।


क्या निराशा बनेगी आशा ? - इस निराशा के दौर में यह आशा की किरण है ? क्या थालेवी फिल्म उद्योग को नेतृत्व दे पाएगी ? क्या कोई  महिला प्रधान फिल्म दर्शकों की सिनेमाघरों में वापसी कर पाएगी ? कंगना रनौत की फिल्म थालेवी इसका जवाब बन सकती है।  थालेवी का अर्थ नेता होता है।  थालेवी तमिल फिल्मों की सुपरस्टार से  तमिलनाडु की मुख्य मंत्री की कुर्सी पर बैठी जयललिता जयराम के जीवन पर फिल्म है।जयललिता ने तमिलनाडु की जनता  का सफल नेतृत्व किया।  वह अखिल भारतीय स्तर पर राजनीति को प्रभावित  कर पाई थी।  क्या उनके जीवन पर फिल्म अखिल भारतीय जोश जगा पाने में कामयाब होगी ?


Saturday, 4 September 2021

Bhoot Police | 'Mujhe Pyaar Pyaar Hai', Song Teaser out now!


 

किच्छा सुदीप के जन्मदिन पर 'डेडमैन्स एंथम'?



किच्छा सुदीप स्टारर विक्रांत रोणा पहली मेगा-बजट फिल्म है, जिसकी शूटिंग महामारी के शुरुआती दिनों में की गई थी। फिल्म के निर्माता की प्रत्येक घोषणा इसके शीघ्र रिलीज होने की उम्मीद को और भी बढ़ा रहे हैं।

 

ऐसे में सुपरस्टार के जन्मदिन के अवसर पर, मेकर्स ने फिल्म से सुदीप के जबरदस्त ग्लिम्पस शेयर किया जो दर्शकों के रोंगटे जरूर खड़े कर देगा। यह ग्लिम्पस एक ऐसी दुनिया के वर्णन करते हैं जहां विक्रांत रोणा के आने से उनके दुश्मनों के दिलों को दहला देता है। इस विजुअल में नैरेटर सुदीप के स्वैग को अंधेरे का भगवान कहता है। 'द डेडमैन्स एंथम' की पहली झलक निश्चित रूप से फिल्म के लिए फैंस की उम्मीदों को और बढाती है।

 

 

फिल्म के डायरेक्टर अनूप भंडारी कहते हैं, "मैं बहुत खुश हूं कि हमें सुदीप सर का जन्मदिन 'डेडमैन्स एंथम' के साथ मनाने का मौका मिला, जिसमें विक्रांत रोणा की पहली झलक दिखाई गई है। विक्रांत रोणा एक रहस्यमयी किरदार है और इस पहली झलक में उन्हें देखा जा सकता है। फिल्म बनाते समय, मुझे इसके विशाल पैमाने के बारे में पता था, लेकिन सुदीप सर के टाइटैनिक हीरो के अवतार ने इसे और भी बड़ा बना दिया है। उन्हें जनमदिन की शुभकामनायें।"

 

 

प्रोड्यूसर जैक मंजूनाथ कहते हैं कि ,“हम सुदीप सर को विक्रांत रोणा की पहली झलक के साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। यह अविश्वसनीय है और हम इस तरह की सकारात्मक शुरुआत से बेहद उत्सुक हैं। उनकी एनर्जी, पैशन और समय की कसौटी पर खरा उतरने के लिए सिनेमा बनाने की उनकी इच्छाशक्ति ही विक्रांत रोणा को खास बनाती है।”

 

 

विक्रांत रोणा एक बहुभाषी एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो 14 भाषाओं और 55 देशों में 3-डी में रिलीज की जायेगी। अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित, जैक मंजुनाथ और शालिनी मंजूनाथ ( शालिनी आर्ट्स) द्वारा निर्मित, अलंकार पांडियन (इन्वेनियो फिल्म्स) द्वारा सह-निर्मित, बी अजनीश लोकनाथ द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस फिल्म का सेट केजीएफ के प्रसिद्धि  डीओपी विलियम डेविड और शिवकुमार ने  तैयार किया है। फिल्म विक्रांत रोणा में किच्छा 

अंशुमान झा (Anshuman Jha) की फिल्म 'लकड़बग्घा' की शूटिंग दिसंबर से

 


अंशुमान झा एक ऐसे कलाकार हैं जो क्वांटिटी से ज़्यादा क्वालिटी और बहुमुखी प्रतिभा को तरजीह देते हैं और यह उनकी फिल्मों के चुनाव से साफ़ नज़र आता है। अपनी पिछली रिलीज़, "हम भी अकेले, तुम भी अकेले" में एक समलैंगिक व्यक्ति के संवेदनशील चित्रण के बाद, वह अपने रेंज के दूसरे छोर पर चले गए है। उनकी अगली फिल्म 'लकड़बग्घा' है, जो एक आउट एंड आउट एक्शन फिल्म है जिसके लिए उन्होंने 5 महीने के गहन प्रशिक्षण और तैयारी में निवेश करने का फैसला किया है। विक्टर मुखर्जी द्वारा अभिनीत, फिल्म पूर्वी कोलकाता, चाइनाटाउन में स्थापित है और दिसंबर 2021 में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी।

 

लकड़बग्घा (अंग्रेजी अनुवाद हाइना) एक हैंड टू हैंड मार धाड़ वाली एक्शन फिल्म है। आलोक शर्मा द्वारा लिखित और विक्टर मुखर्जी द्वारा निर्देशित, जो वर्तमान में एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए 'स्वीट ड्रीम्स' का निर्देशन भी कर रहे हैं, यह फिल्म एक 'गुड वर्सेज एविल' कहानी है, जिसमें अवैध पशु व्यापार उद्योग की  कहानी दर्शाएगी। लकड़बग्घा में अंशुमान झा मुख्य भूमिका में होंगे। अंशुमन के साथ प्रमुख एक्ट्रेस और प्रतिपक्षी की घोषणा जल्द ही निर्माताओं द्वारा की जाएगी। यह अफवाह है कि मार्शल आर्ट बैकग्राउंड वाली एक्ट्रेस की तलाश जारी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों और क्रू होने की उम्मीद है, विशेष रूप से कैमरा और एक्शन विभागों में एक्शन दृश्यों को लागू करने के लिए।

 

झा वर्तमान में मार्शल आर्ट में एक नियोजित ट्रेनिंग चरण से गुजर रहे हैं ताकि एक्शन सीन्स को लागू किया जा सके। भारत में जुलाई तक तैयारी करने के बाद, वह अगस्त से न्यूयॉर्क में क्रव मागा सीख रहे थे। झा ने हरीश व्यास की 'हरि-ओम' को 2022 तक आगे बढ़ाया है क्योंकि वह इस फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अपना सारा प्रयास करना चाहते हैं।

 

अपनी नई भूमिका के बारे में अंशुमान कहते हैं, "मुझे जानवरों से प्यार है और मुझे हमेशा से एक्शन फिल्में पसंद हैं - 'लकड़बग्घा' मेरे दोनों जुनून को मिलाती है। मैं पहली बार एक आउट एंड आउट एक्शन फिल्म का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। ट्रेनिंग बहुत सख्त है लेकिन मैं इसके हर हिस्से को प्यार कर रहा हूं और अवसर के लिए आभारी हूं। कहानी एक प्रासंगिक मुद्दे से संबंधित है जो हमारे समाज को पीड़ित करती है - इसलिए अन्य प्रोजेक्ट्स को रोक दिया है ताकि मैं इसे अपना सब कुछ दे सकूं एक्शन कोरियोग्राफी एक ऐसी चीज है जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस एक्शन का आनंद लेंगे।"


Wednesday, 1 September 2021

सनी लियॉन (Sunny Leone) की अनामिका और शेरो



सनी लियॉन के प्रशंसक दर्शकों के लिए खुशखबरी है.


अर्जुन पटियाला (२०१९) के बाद सनी लियॉन की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी थी. हालाँकि, दक्षिण से तमिल फिल्म रुद्रम्मा देवी, कोका कोला और हेलेन के नाम ज़रूर चर्चित हुए. कोका कोला और हेलेन तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी में भी प्रदर्शित होंगी.


इधर सनी लियॉन ने फिल्म शेरो और अनामिका की शूटिंग पूरी की है. तमिल फिल्म शेरो की नायिका सनी लियॉन है. अनामिका एमएक्स प्लेयर के लिए विक्रम भट्ट के निर्देशन में एक थ्रिलर सीरीज है.


ख़ास बात यह है कि इन दोनों ही प्रोजेक्ट मे सनी लियॉन एंग्री यंग वुमन को चित्रित कर रही होंगी. सीरीज अनामिका में वह एक भाड़े की हत्यारिन की भूमिका कर रही हैं. दस कड़ियों में इस सीरीज के एमएक्स प्लेयर पर ५ सितम्बर से स्ट्रीम होने की संभावना है.