Saturday, 2 October 2021

अब १७ दिसंबर को #AlluArjun की #PushpaTheRise

 


अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के प्रशंसकों के पास खुश होने की एक खास वजह है और वह यह है कि उनके फेवरेट स्टार्स की फिल्म 'पुष्पा - द राइज' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा निर्मित, एक्शन-ड्रामा-थ्रिलर 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होगी।

 

 

सोशल मीडिया पर फ़िल्म के पोस्टर, फर्स्टलुक, और पहला गाना रिलीज़ होने के बाद  लोगों में इस आगामी फिल्म के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ गई है। निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें पहली बार आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नज़र आयेगी। वर्ष के अंत में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में आइकॉन स्टार, सुकुमार, और देवी श्री प्रसाद की ये तिकड़ी तीसरी बार एक साथ काम करते हुए नज़र आए। अल्लू अर्जुन स्टारर का दूसरा हिस्सा साल 2022 में रिलीज़ किया जायेगा।

 

 

मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई. रवि शंकर संयुक्त रूप से कहते हैं, “हमने हमेशा से यही प्रयास किया है कि दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करें और थिएट्रिकल रिलीज के अनुभव को यादगार बनाऐं। हमें उम्मीद है कि फिल्म पुष्पा: द राइज में दर्शकों को एक्शन, रोमांस और इमोशन पसंद आएंगे। यह एक ऐसी फिल्म है जो एक अद्वितीय कहानी को दर्शाती है। भारतीय सिनेमा में ऐसी कहानी अब तक दिखाई नहीं गई हैं। हम अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के प्रशंसकों के साथ रिलीज की तारीख साझा कर बेहद उत्साहित हैं। ”

 

 

मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रवि शंकर द्वारा निर्मित, सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल द्वारा अभिनीत, , पुष्पा द राइज़ 17 दिसंबर 2021 को रिलीज़ होगी।

Friday, 1 October 2021

फ्लॉप हुई थी तमिल पिसासु की हिंदी रीमेक नानू की जानू



बॉलीवुड के फिल्म निर्माता किसी फिल्म का रीमेक बनाते समय उसके साथ कैसा दुर्व्यवहार करते हैं, इसका उदाहरण तमिल फिल्म पिसासु यानि पिशाच है। निर्देशक म्य्स्किन की तमिल फिल्म पिसासु २०१४ में प्रदर्शित हुई थी। इस  फिल्म से दो नए चेहरों  नाग और प्रयागा मार्टिन का  तमिल दर्शकों से परिचय हो हा था।  इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी।


एक वायलिन वादक, रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त लड़की को हॉस्पिटल  पहुंचाता है।  पर तब तक बहुत देर हो जाती है।  वह लड़की उसका हाथ पकड़े पकड़े दम तोड़ देती है।  इस दुर्घटना के बाद, वह अवसादग्रस्त हो जाता है।  इसके साथ ही उसके साथ विचित्र  घटनाये होने लगती है। उसे महसूस होता है कि उसके आसपास कोई लड़की है।


मिस्कीन  इस कथानक पर, निर्देशक फ़राज़ हैदर ने फिल्म नानू की जानू (२०१८) का निर्माण किया था।  अभय देओल और पत्रलेखा जैसे स्थापित चेहरों के बावजूद नानू की जानू दर्शकों को नापसंद हुई।पंद्रह करोड़ के बजट में बनी यह  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ४.१२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी।


इस फिल्म का उल्लेख ७ साल बाद इसलिए कि अब तमिल फिल्म पिसासु का सीक्वल पिसासु २  बनाया जा रहा है।  सीक्वल फिल्म का निर्देशन मिस्कीन ही कर रहे हैं।  पर मुख्य भूमिका में एंड्रिया जेरेमिया है।  वह फिल्म में पिशाचग्रस्त लड़की की भूमिका कर रही हैं।  फिल्म से उनके पिशाचग्रस्त चेहरे वाले चित्र काफी प्रभावशाली है।  तमिल दर्शक  उम्मीद कर रहे हैं कि पिसासु २ में उन्हें एंड्रिया का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा। आप भी देखिये एंड्रिया जेरेमिया के फर्स्ट लुक को।

Thursday, 30 September 2021

अभिषेक बच्चन (#AbhishekBachchan) बाहर, अर्जुन कपूर (ArjunKapoor) अन्दर !



मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति, निर्माता और अभिनेता जॉन अब्राहम के लिए मलयालम फिल्म अय्यापनुम कोशियुम की हिंदी रीमेक फिल्म बनाने जा रहे हैं।


यह एक प्रभावशाली और अमीर पूर्व हवालदार कोशी कुरियन (पृथ्वीराज सुकुमारन) और ईमानदार सब इंस्पेक्टर अय्यपन नायर (बीजू मेनन) के बीच टकराव की एक्शन और थ्रिल से भरपूर कहानी थी।


२०२० में प्रदर्शित इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता मिली। इस फिल्म के रीमेक में अभिषेक बच्चन को लिया गया था। अब उनकी जगह अर्जुन कपूर को ले लिया गया है।


इस प्रकार से इस रीमेक फिल्म में जॉन अब्राहम से अभिषेक के बजाय अर्जुन कपूर पंगा लेते दिखाई देंगे। अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम एक विलेन रिटर्न्स में अभिनय कर रहे हैं।


इस बदलाव के बाद अर्जुन कपूर बाहुबली और अमीर कोशी और जॉन अब्राहम ईमानदार अय्यपन की भूमिका में एक नहीं कई बार टकराते नज़र आयेंगे।

म्यूजिक स्कूल में #SharmanJoshi और #ShriyaSaran



एक्टर शरमन जोशी और श्रिया सरन ने किसी म्यूजिक स्कूल में दाखिला नहीं लिया है। बल्कि,यह दोनों इलैयाराजा के १२ गीतों से सजी संगीत और नृत्य प्रधान फिल्म म्यूजिकल स्कूल में अभिनय कर रहे है ।


यह फिल्म बच्चों को इंजिनियर या डॉक्टर बनने के लिए दबाव डालने वाली शिक्षा प्रणाली पर है, जिसमे सब मशीनी प्रकार का होता है ।


यह फिल्म बताती है कि पढ़ाई के बीच खेल और कला को भी कुछ समय दिया जाना चाहिए । यह फिल्म हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर है । इस रोमांस और हास्य से भरपूर फिल्म में गोवा का समुद्र तट भी अनोखा संगीत पैदा करेगा ।


फिल्म का निर्देशन न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से पढ़ाई कर चुके पापा राव बियाला कर रहे हैं । फिल्म में साउंड ऑफ़ म्यूज़िक के तीन गाने भी होंगे जिनका उपयोग स्थितिजन्य रूप से किया जायेगा।

लकड़बग्घा दिसंबर से



संख्या से ज़्यादा गुणवत्ता पर भरोसा करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी अंशुमान झा ने फिल्म हम भी अकेले, तुम भी अकेले में समलैंगिक व्यक्ति की भूमिका की थी ।


उनकी अगली फिल्म 'लकड़बग्घा' एक विशुद्ध एक्शन फिल्म है । इस के लिए वह पांच महीने का गहन प्रशिक्षण लेंगे। विक्टर मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म पूर्वी कोलकाता के पुराने इलाके चाइनाटाउन की पृष्ठभूमि पर है।


लकड़बग्घा एक हैंड टू हैंड मार धाड़ वाली यह एक्शन फिल्म बुराई पर अच्छाई की विजय का चित्रण करने वाली है। फिल्म अवैध पशु व्यापार की पड़ताल करेगी ।


लकड़बग्घा में अंशुमान झा मुख्य भूमिका में होंगे। अफवाह है कि अंशुमान के सामने लाने के लिए मार्शल आर्ट बैकग्राउंड वाली एक्ट्रेस की तलाश जारी है। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से शुरू होगी ।

#KatrinaKaif से #RashmikaMandanna तक #Deadly





विकास बहल के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म डेडली पिता-पुत्री के संबंधों को दैनिक जीवन में देखने वाली फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन पिता की भूमिका कर रहे हैं।


पहले फिल्म में उनकी बेटी की भूमिका के लिए कैटरीना काफी को लिया गया था। फिल्म बूम में कैटरीना कैफ ने अमिताभ बच्चन की रखैल की भूमिका की थी।


तब फिल्म से कैटरीना के निकल जाने के बाद, कृति सेनन का नाम सामने आया। लेकिन, कृति की व्यस्तता उनके आड़े आई।


नतीजे के तौर पर, दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना को अमिताभ बचन की बेटी बनने का अवसर मिल गया। परन्तु, रश्मिका चुनाव एकता कपूर का महंगा सौदा है।


दक्षिण की महँगी अभिनेत्रियों में शामिल रश्मिका इस फिल्म के लिए पांच करोड़ ले रही है। डेडली, रश्मिका की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। उनकी पहली हिंदी फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है।

#ShahrukhKhan की #Nayanthara



पिछले दो सालों से, दक्षिण के सुपर डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख़ खान की एक्शन फिल्म की चर्चा हो रही थी। अब यह चर्चा सेलुलोइड पर उतरती नज़र आ रही हैं।


अभी तक अनाम एटली की इस फिल्म को जवान शीर्षक दिया गया बताया जा रहा है। यह फिल्म सैन्य पृष्ठभूमि पर बताई जा रही है। फिल्म में शाहरुख़ खान पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में हैं। पिता शाहरुख़ खान रॉ एजेंट हैं, जबकि उसका बेटा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लगा गैंगस्टर है।


इस फिल्म में जवान शाहरुख़ खान का साथ दक्षिण की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा देंगी। नयनतारा और शाहरुख़ खान की यह पहली फिल्म होगी।


कभी नयनतारा ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया था। शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गीत गेट ऑन द डांस फ्लोर के लिए संपर्क किया गया था।


हालाँकि,  नयनतारा को इस पर आपत्ति नहीं थी, लेकिन उन्होंने दो कारणों से इस गीत को करने से मना कर दिया। पहला तो यह कि वह फिल्म से किसी ख़ास गीत के द्वारा नहीं जुड़ना चाहती थी। दूसरा यह कि इस गीत का निर्देशन प्रभुदेवा के भाई राजू सुन्दरम कर रहे थे। कुछ समय पहले ही प्रभुदेवा और नयनतारा में अलगाव हुआ था। नयनतारा नहीं चाहती थी कि अतीत उनके सामने आये। 

सीधे ओटीटी पर #Atrangee Re

  


 

आनंद एल राज के निर्देशन में पहली बार काम करे रहे अक्षय कुमार की रोमांस फिल्म अतरंगी रे अब सीधे सिनेमाघरों का मुंह नहीं देखेगी।  धनुष और सारा अली खान की रोमांटिक भूमिका वाली यह प्रेम त्रिकोण फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

 

अतरंगी रे के निर्माताओं का यह फैसला चौंकाने वाला है।  जब एक ओर कई छोटे बड़े और मझोले बजट वाली फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की घोषणा की जा रही है। ऐसे में  अतरंगी रे का ओटीटी पर सीधे आना चौंकाने वाला फैसला तो है ही।

 

तमिल फिल्मो के सुपरस्टार माने जाने वाले धनुष का हिंदी फिल्मों में प्रवेश आनंद एल राज की सोनम कपूर के साथ रोमांस फिल्म राँझना से हुआ था।  यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।  हिंदी बेल्ट के दर्शकों ने धनुष के अभिनय को काफी पसंद किया था।  ऐसे में धनुष और आनंद एल राज की जोड़ी की दूसरी फिल्म का यों ओटीटी पर प्रदर्शित होना गले नहीं उतरता। क्यों ओटीटी पर रिलीज़ हो रही है अतरंगी रे ?

 

दरअसल इसे मज़बूरी का नाम अक्षय कुमार और आनंद एल राज कहना उपयुक्त होगा।  आनंद एल राज की पिछली फिल्म बड़े बजट और शाहरुख़ खान जैसे सितारे के साथ फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर डब्बा साबित हुई थी। इधर तमाम बड़ी फिल्मों की रिलीज़ एक के बाद एक हो चुकी है। लगभग पूरे साल कोई न कोई बड़े बजट की फिल्म हर हफ्ते प्रदर्शित हो रही है।  ऐसे में अतरंगी रे को खाली सप्ताह मिलाना संभव नहीं हो पा रहा था।  किसी न किसी फिल्म से टकराव होना ही था।

 

इस पर विचार करने के बाद, फिल्म के निर्माताओं को लगा कि अतरंगी रे को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दर्शकों की उपेक्षा झेलना भारी पड़ सकता है।  फिल्म पर्याप्त कमाई भी नहीं कर सकती थी।  मगर ओटीटी पर रिलीज़ कर पैसा तो मिलता ही अच्छे दर्शक भी मिल सकते थे। इसके अलावा, जब अतरंगी रे की प्रचार सामग्री रिलीज़ की गई तो दर्शकों में बहुत उत्साह नहीं पैदा कर सकी।  इसलिए फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी पर रिलीज़ करने बेहतर समझा गया।

#VickyKaushal की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म #SardarUdhamOnPrime का ट्रेलर


 

क्या गंगुबाई काठियावाड़ी के लिए मनहूस साबित होगा पहला शुक्रवार या जर्सी ?



संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अगले साल ६ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट, शीर्षक भूमिका यानि गंगूबाई की  भूमिका कर रही है।  यह फिल्म मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की बाई गंगूबाई के  जीवन पर आधारित है।  १९६० के दशक में गंगूबाई, कमाठीपुरा के कोठे को चलाती थी। इसलिए उन्हें गंगूबाई कोठेवाली कहा जाता था।  लेकिन, भंसाली ने इसे काठियावाड़ी कहा है।

 

एक प्रकार से गंगूबाई काठियावाड़ी, २०२२ की पहली फिल्म बनने जा रही है।  यह एक साहसिक फैसला लगता है।  क्योंकि, बॉलीवुड फिल्म  इंडस्ट्री पहले शुक्रवार की मनहूसियत का साया पड़ा है। फिल्म निर्माताओं में यह अन्धविश्वास है कि किसी साल के पहले शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली फिल्म बुरी तरह से असफल होती है।  अनिल  कपूर की बुलंदी और आमिर खान की फिल्म मेला की असफलता इसे पुख्ता करती है।


परन्तु, कही ऐसा लगता है कि यह फिल्म उद्योग की खुद की असुरक्षा ज्यादा है।  अगर कोई अच्छी फिल्म पहले शुक्रवार प्रदर्शित होगी तो ज़रूर हिट होगी।  रानी मुख़र्जी और विद्या बालन की फिल्म नो वन किल्ड जेसिका की सफलता इसका प्रमाण है।  ऐसे कुछ अन्य उदाहरण हैं।  पर बॉलीवुड असफल फिल्मों के असफलता से ज़्यादा घबराता है।


अब चूँकि, संजय लीला भंसाली गंगूबाई काठियावाड़ी को ६ जनवरी को प्रदर्शित कर रहे हैं तो यह उनके अपने प्रोडक्ट पर विश्वास को इंगित करता है।  संजय को विश्वास है कि उनकी फिल्म इतनी मनोरंजक बनी है कि दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों तक जरूर आएगा।


वैसे इसे संजय लीला भंसाली की मज़बूरी भी  कही जा सकती है।  वह अपनी  गंगूबाई को रिलीज़ करें भी तो कब! तमाम अनुकूल तिथियां ब्लॉक हो गई है।  रोज नए नए टकराव सुनने को मिल रहे हैं।  गंगूबाई, अजय देवगन के बावजूद आलिया भट्ट पर निर्भर नायिका प्रधान फिल्म है। इसे बड़े नायकों की फिल्मों के मुक़ाबले दर्शक बहुत काम मिल सकते हैं।  ऐसे में फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स ही, गंगूबाई काठियावाड़ी को सूट कर सकता है।


परन्तु  यहाँ भी पेंच है।  ६ जनवरी या इसके आगे पीछे कोई दूसरी नायक प्रधान फिल्म प्रदर्शित हो सकती है।  ३१ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित हो रही, आलिया भट्ट के शानदार साथी शाहिद कपूर की क्रिकेट पर फिल्म जर्सी, उनकी पिक्चर खराब कर सकती है।  खबर गर्म है कि एसएस राजामौली की पीरियड फिल्म आर आर आर को ७ जनवरी २०२२ को  प्रदर्शित किया जाए।  ऐसे में परदे पर गंगूबाई का कोठा आबाद  होने से पहले ही उजाड़ जायेगा।


क्या Friday Zinx तोड़ पायेगी #AliaBhatt की #GangubaiKathiawadi

 


संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अगले साल ६ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट, शीर्षक भूमिका यानि गंगूबाई की  भूमिका कर रही है।  यह फिल्म मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की बाई गंगूबाई के  जीवन पर आधारित है।  १९६० के दशक में गंगूबाई, कमाठीपुरा के कोठे को चलाती थी। इसलिए उन्हें गंगूबाई कोठेवाली कहा जाता था।  लेकिन, भंसाली ने इसे काठियावाड़ी कहा है।

 

एक प्रकार से गंगूबाई काठियावाड़ी, २०२२ की पहली फिल्म बनने जा रही है।  यह एक साहसिक फैसला लगता है।  क्योंकि, बॉलीवुड फिल्म  इंडस्ट्री पहले शुक्रवार की मनहूसियत का साया पड़ा है। फिल्म निर्माताओं में यह अन्धविश्वास है कि किसी साल के पहले शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाली फिल्म बुरी तरह से असफल होती है।  अनिल  कपूर की बुलंदी और आमिर खान की फिल्म मेला की असफलता इसे पुख्ता करती है।

 

परन्तु, कही ऐसा लगता है कि यह फिल्म उद्योग की खुद की असुरक्षा ज्यादा है।  अगर कोई अच्छी फिल्म पहले शुक्रवार प्रदर्शित होगी तो ज़रूर हिट होगी।  रानी मुख़र्जी और विद्या बालन की फिल्म नो वन किल्ड जेसिका की सफलता इसका प्रमाण है।  ऐसे कुछ अन्य उदाहरण हैं।  पर बॉलीवुड असफल फिल्मों के असफलता से ज़्यादा घबराता है।

अब चूँकि, संजय लीला भंसाली गंगूबाई काठियावाड़ी को ६ जनवरी को प्रदर्शित कर रहे हैं तो यह उनके अपने प्रोडक्ट पर विश्वास को इंगित करता है।  संजय को विश्वास है कि उनकी फिल्म इतनी मनोरंजक बनी है कि दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों तक जरूर आएगा।

 

वैसे इसे संजय लीला भंसाली की मज़बूरी भी  कही जा सकती है।  वह अपनी  गंगूबाई को रिलीज़ करें भी तो कब! तमाम अनुकूल तिथियां ब्लॉक हो गई है।  रोज नए नए टकराव सुनने को मिल रहे हैं।  गंगूबाई, अजय देवगन के बावजूद आलिया भट्ट पर निर्भर नायिका प्रधान फिल्म है। इसे बड़े नायकों की फिल्मों के मुक़ाबले दर्शक बहुत काम मिल सकते हैं।  ऐसे में फर्स्ट फ्राइडे जिंक्स ही, गंगूबाई काठियावाड़ी को सूट कर सकता है।

 

परन्तु  यहाँ भी पेंच है।  ६ जनवरी या इसके आगे पीछे कोई दूसरी नायक प्रधान फिल्म प्रदर्शित हो सकती है।  ३१ दिसंबर २०२१ को प्रदर्शित हो रही, आलिया भट्ट के शानदार साथी शाहिद कपूर की क्रिकेट पर फिल्म जर्सी, उनकी पिक्चर खराब कर सकती है। खबर गर्म है कि एसएस राजामौली की पीरियड फिल्म आर आर आर को ७ जनवरी २०२२ को  प्रदर्शित किया जाए।  ऐसे में परदे पर गंगूबाई का कोठा आबाद  होने से पहले ही उजाड़ जायेगा।

Wednesday, 29 September 2021

बकरीद २०२२ में #EkVillainReturns



सेक्सी दिशा पाटनी जब यह कहती है कि इस बार ईदी विलेन देगा. तारिख आप याद रखना’ तो तारिख आसानी से याद हो जाती है कि ८ जुलाई २०२२ को हिट एक विलेन सीरीज में दूसरी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की वापसी हो रही है.


एक विलेन रिटर्न्स, २०१४ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म एक विलेन की सीक्वल फिल्म है, जो ८ साल के लम्बे अंतराल के बाद प्रदर्शित हो रही है. एक विलेन में विलेन रितेश देशमुख थे. फिल्म के नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा थे और श्रद्धा कपूर फिल्म की नायिका थी. फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था.


एक विलेन रिटर्न्स का निर्देशन भी मोहित सूरी ही कर रहे हैं. लेकिन, एक विलेन नाम के साथ रिटर्न्स जोड़ने वाली इस फिल्म में सब कुछ बदला हुआ है.


फिल्म में एक नहीं दो विलेन प्रकार के विलेन होंगे. यह विलेन जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के रूप में होंगे. इनकी नायिका की जिम्मेदारी तारा सुतारिया और दिशा पाटनी के नाज़ुक कन्धों पर है.

#DisneyPlusHotstarVIP पर #VidyutJammwal की #Sanak १५ अक्टूबर से



@VidyutJammwal एक बार फिर रेस्क्यू मिशन पर है. इस  बार उन्हें अपनी पत्नी और कुछ दूसरे  बंधकों को छुड़ाना है। उनकी यह यात्रा १५ अक्टूबर २०२१ से @DisneyPlusHotstarVIP  पर शुरू होगी।


विद्युत् जामवाल की इस यात्रा में उनका साथ नेहा धूपिया, चन्दन रॉय सान्याल और रुक्मिणी मैत्रा दे रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है।  सनक, कनिष्क वर्मा की पहली पूरी लम्बाई की फिल्म है। फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियोज हैं।

 

सनक कोमहाराष्ट्र के सिनेमाघरों के २२ अक्टूबर से खुलने से पहले ही डिजिटल प्लेटफार्म पर  स्ट्रीम करने का  फैसला मज़बूरी में लिया गया लगता है।  क्योंकि, महाराष्ट्र के सिनेमाघरों के खुलने की आहट मात्र से ही बड़े बड़े निर्माताओं द्वारा अपनी बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज़ की तारीखों का ऐलान कर दिया गया।  नतीज़तन कोई  भी तारीख़ ऎसी नहीं बची है, जिसमे एकाधिक फ़िल्में न  प्रदर्शित हो रही हों । इसे देखते हुए सनक को डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने का फैसला सही लगता है।


यहाँ बताते चलें कि विपुल अमृतलाल शाह ने विद्युत् जामवाल के साथ कमांडो सीरीज की एक्शन फ़िल्में बनाई है. यह फ़िल्में भी विद्युत् को किसी न किसी मिशन पर दिखाती थी. इन फिल्मों में विद्युत् जामवाल की मार्शल आर्ट्स की कला को उभरने का मौका मिला. इसके परिणामस्वरुप फ़ोर्स का खलनायक, नायक बन गया.


कमांडो ३ के बाद, विद्युत् जामवाल की तीन फ़िल्में यारा, खुदा हाफ़िज़ और द पॉवर डिजिटल प्लेटफार्म पर ही देखने को मिली. सनक होप अंडर सीज डिजिटल मध्यम से स्ट्रीम होने वाली चौथी फिल्म होगी. 


@SonyPicsIndia की फिल्म #Venom : Let There Be Carnage अब १४ अक्टूबर को



सोनी पिक्चरस इंडिया की हॉरर फिल्म #Venom Let Thre Be Carnage अमेरिका में १ अक्टूबर को रिलीज़ होने के दो सप्ताह बाद भारत में रिलीज़ हो रही है. पहले यह फिल्म १५ अक्टूबर से प्रदर्शित होनी थी. लेकिन इसे अब एक दिन पहले यानी १४ अक्टूबर को प्रदर्शित कर दिया जाएगा.

 

#Venom : Let There Be Carnage २०१८ में प्रदर्शित फिल्म Venom के आगे की कहानी है. # Marvel Comics के सुपर हीरो पर इस फिल्म की कहानी पत्रकार एडी ब्रोक के अपने वेनम के साथ ही अपनी पत्रकारिता पर ध्यान लगाने के लिए किये गए प्रयत्नों के कारण एक सीरियल किलर से जूझने की कहानी है.

 

Venom : Let There Be Carnage का निर्देशन #Andy Serkis ने किया है. इस फिल्म में वेनम की भूमिका में अभिनेता #Tom Hardy हैं.

 

जहाँ, वेनम पूरे भारत में १४ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है. वहीँ यह फिल्म महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने के उपरांत २२ अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.

 

दर्शक इस फिल्म को अपनी भाषा यानि अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और तेलुगु में भी देख सकेंगे. Venom : Let There Be Carnage आम तौर पर सामान्य परदे पर देखने के अलावा 3D, IMAX, 4DX में भी देख सकेंगे.

#Disney+HotStar पर १ अक्टूबर से शिद्दत (#Shiddat)

 


फिल्म शिद्दत की कहानी सुनने में दिलचस्प लगेगी. यह फिल्म परदे पर समानांतर चलने वाली दो प्रेम कहानियों पर है.

 

 

 

इन दोनों प्रेम कहानियों को परदे पर सनी कौशल, मोहित रैना, राधिका मदान और डायना पेंटी कर रहे हैं. सनी कौशल अभिनेता विक्की कौशल के भाई है. वह अपने भाई जितनी सफलता तो नहीं पा सके. पर वह अब तक चार फ़िल्में कर चुके हैं. अब यह बात दूसरी है कि उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई.

 



राधिका मदान की पहली हिंदी फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता थी. इस फिल्म के बाद, उनकी फिल्म पटाखा और अंग्रेजी मीडियम प्रदर्शित हो चुकी है . शिद्दत उनकी तीसरी फिल्म है . उनकी दो अन्य फ़िल्में कुत्ते और गो गोवा गॉन २ की घोषणा हुई है.

 

मोहित रैना हिंदी दर्शकों के लिए देवों के देव महादेव हैं . सनी कौशल के भाई विक्की कौशल की हिट फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मोहित रैना ने विकी के भाई की भूमिका की थी. वह फिल्मों से ज्यादा टीवी सीरियल या सीरीज में अधिक प्रभावित करते हैं. हाल ही में प्राइम वीडियोस से स्ट्रीम सीरीज मुंबई डायरीज २६/११ में डॉक्टर कौशिक ओबेरॉय की भूमिका में वह दर्शकों द्वारा काफी पसंद किये गए.

 

डायना पेंटी को याद करना है तो दर्शकों को कॉकटेल की मीरा साहनी और हैप्पी भाग जायेगी की हैप्पी को याद करना होगा. २०१९ में उनकी एक फिल्म खानदानी शफाखाना रिलीज़ हो चुकी हुई. एक अन्य फिल्म सेल्यूट रिलीज़ होने वाली है .

 

फिल्म के निर्देशक कुनाल देशमुख हैं. कुणाल ने जन्नत और जन्नत २ तथा तुम मिले जैसी रोमांस से भरपूर फ़िल्में बनाई है. लेकिन, कुणाल की फिल्मों में रहस्य मिश्रित होता है. चूंकि, इस फिल्म को श्रीधर राघवन ने लिखा है. इसलिए पूरी संभावना है कि फिल्म में रहस्य का रोमांच भी हो. इस फिल्म को बड़े परदे के बजाय डिजिटल माध्यम डिज्नी प्लस हॉट स्टार के माध्यम से दर्शकों द्वारा देखा जा सकता है. इसे १ अक्टूबर २०२१ से देखा जा सकेगा.

 

शिद्दत के बारे में एक दिलचस्प तथ्य. विकिपीडिया में इस फिल्म के चार चरित्रों को कार्तिक नेगी (राधिका मदान), जग्गी सहगल (सनी कौशल), गौतम कपूर(मोहित रैना) और इरा शर्मा (डायना पेंटी) नाम दिया गया है. जबकि IMDB में इनके किरदारों के नाम इनायत खान, खामिद सिद्दीकी, जाकिर सिद्दीकी और रोशना इब्राहीम दिए गए हैं. वास्तव में किरदार क्या है ? फिल्म फिल्म की पृष्ठभूमि हिन्दू है या मुस्लिम ! इसे जानने के लिए १ अक्टूबर को शिद्दत को देखना ही होगा.