Sunday, 24 October 2021

सूर्यवंशी का सूर्य अस्त कर सकते हैं एटरनल्स!

दिवाली वीकेंड का फायदा उठाने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को ५ नवंबर २०२१ को सोलो यानि एकल फिल्म के रूप में रिलीज़ किया जा रहा है। यानि इस फिल्म के विरुद्ध, व्यस्त कैलेंडर के बाद भी कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं प्रदर्शित की जा रही है। एक  प्रकार से यह अक्षय कुमार का बॉलीवुड का वॉकओवर भी कहा जा सकता है। मगर सूर्यवंशी को हॉलीवुड की एक फिल्म वॉकओवर देने नहीं जा रही । सूर्यवंशी को चुनौती देने वाली फिल्म है मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्म एटरनल्स। यह फिल्म सूर्यवंशी के लिए खतरा भी साबित हो सकती है। क्योंकि यह मार्वेल के भावी सुपरहीरो वाली एवेंजर्स फिल्म है।


मार्वेल के एवेंजर्स - क्या एटरनल्स सचमुच सूर्यवंशी के कॉप को चुनौती बन सकती है? बिलकुल, एटरनल्स को हलके में लेने की आवश्यकता नहीं। वास्तविकता तो यह है कि एवेंजर्स को गंभीरता से लेना होगा। एटरनल्स, मार्वेल के एवेंजर्स की जगह लेने वाले बताये जा रहे हैं। मार्वेल सिनेमेटिक स्टूडियो से भारत सहित दुनिया के सभी देशों ने स्पाइडर-मैन और एक्स-मेन के बाद, सबसे पहले आयरन मैन, फिर द इनक्रेडिबल हल्क, आयरन मैन २ और थॉर जैसे सुपरहीरो वाली फ़िल्में देखी। अवेंजर्स से दर्शकों  का पहला परिचय कैप्टेन अमेरिका द फर्स्ट एवेंजर के पहले एवेंजर कैप्टेन अमेरिका से हुआ।  इसके बाद, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स से क्रॉसओवर फिल्म द एवेंजर्स  आई। इसके साथ ही मार्वल के एवेंजर्स का दबदबा पूरी दुनिया में बन गया।


एवेंजर्स का बॉलीवुड को 'तेज़' झटका - एवेंजर्स का पहला ज़बरदस्त झटका बॉलीवुड के सुपर सितारों ने २०१२ में सहा। २७ अप्रैल २०१२ को मोहनलाल, अनिल कपूर, अजय देवगन, ज़ायेद खान, कंगना रनौत, बोमन ईरानी और समीरा रेड्डी  अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म तेज़ प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म से इतने बड़े नाम जुड़े हुए थे, इसलिए तेज़ की बॉक्स ऑफिस पर सफलता सुनिश्चित मानी जा रही थी कि तभी हॉलीवुड की क्रॉसओवर एवेंजर फिल्म द एवेंजर्स सामने आ गई। इस फिल्म को भारत में एक हफ्ता पहले रिलीज़ किया गया था। द एवेंजर्स में आयरन मैन और कैप्टेन अमेरिका के साथ हल्क, थॉर, ब्लैक विडो, हॉकेये, आदि एवेंजर्स जुटे थे। हॉलीवुड के इन सुपरहीरो चरित्रों ने बॉलीवुड के सुपरहीरो की हवा निकाल दी। तेज़ को बॉक्स  ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत जरूर मिली जरूर । पर इसे जल्द ही एवेंजर्स ने निगल लिया। कुछ ऐसा ही खतरा सूर्यवंशी को एटरनल्स से भी हो सकता है।  इस फिल्म में तो एक एवेंजर किन्गो बॉलीवुड हीरो जो है।


दूसरी फिल्मों को भी खतरा- जो खतरा सूर्यवंशी को एटरनल्स से हो सकता है, यदि वह बॉक्स ऑफिस पर सच साबित होता है तो आगामी सप्ताहों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को ऐसा खतरा हो सकता है। हालाँकि, अधिकतर फ़िल्में एकल रिलीज़ हो रही है। यानि उनके सामने कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं। पर इन तमाम फिल्मों को हॉलीवुड की फिल्मों से कड़ी चुनौती फिल्म रही है। इसे चुनौती नहीं, खतरा कहना ज़्यादा सही होगा।


घोस्टबस्टर बनाम बॉलीवुड के कॉन - सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की कॉन फिल्म बंटी और बबली २ को हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म घोस्टबस्टर आफ्टरलाइफ से चुनौती हो सकती है।  यह दोनों फ़िल्में १२ नवंबर को प्रदर्शित होगी। घोस्ट बस्टर हिट फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। हालाँकि, बंटी और बबली २, यशराज फिल्म्स की २००५ में प्रदर्शित फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल फिल्म है। पर रानी मुख़र्जी में अब वह बात नहीं रही। सैफ अली खान में तो कभी वह बात नहीं थी। इसलिए सुपरनैचरल कॉमेडी फिल्म घोस्टबस्टर आफ्टरलाइफ का आगे निकल जाना नामुमकिन नहीं है।


बच्चन पांडेय और बैटमैन - आने वाले समय में अक्षय कुमार की कई फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी। उसी के अनुसार उनकी फिल्मों का हॉलीवुड से बड़ा टकराव भी होगा। अक्षय कुमार की फरहाद सामजी के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडेय को भी एक अन्य सुपरहीरो फिल्म द बैटमैन से टकराना होगा । बच्चन पांडेय, तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म जिगरठण्डा की रीमेक फिल्म है। जबकि, हॉलीवुड फिल्म भारत में हिट बैटमैन फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में से है। इस फिल्म में ब्रूस वेन उर्फ़ बैटमैन गौटम शहर से भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रयास करेगा।


सत्यमेव जयते २ और अंतिम की रेजिडेंट ईविल- पहले ऐसा था कि जॉन अब्राहम की विजिलान्ते एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते २ को २६ नवंबर को  एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित होना था। टकराने आदत के चलते सलमान खान ने आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ मे अपनी भूमिका को लम्बी करने का शोशा छोड़ते हुए २६ नवंबर को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी । पर इन फिल्मों को खुद से तो खुद से टकराना ही है। इनके सामने हॉलीवुड से कॉमेडी एन्कांटो और एक्शन फिल्म रेजिडेंट ईविल टू रेकुन सिटी भी प्रदर्शित हो रही है। पिशाच हॉरर एक्शन फिल्म सीरीज रेजिडेंट ईविल को मिला जोवोविच के कारण काफी दर्शक पसंद करते हैं। इसलिए जॉन अब्राहम और सलमान खान, दोनों को चिंता करनी होगी। सोचिये ऐसे में ३ दिसंबर को हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म नाईटमेयर इन एले और ड्रामा फिल्म हाउस ऑफ़ गुची के सामने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली फिल्म तड़प का  क्या हाल होगा?


थॉर झाड़ देगा टाइगर की हीरोपंथी ? - टाइगर श्रॉफ की २९ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म  हीरोपंथी २, उनकी पहली फिल्म हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म है। हीरोपंथी के बाद से, टाइगर श्रॉफ इक्का दुक्का असफलताओं को छोड़ कर लगातार हिट फिल्मे देते रहे हैं। इस वॉर हीरो की सफलता पर सभी इत्मीनान से हो सकते है। लेकिन शायद इस बार वह इत्मीनान से नहीं होंगे ।  क्योंकि हीरोपंथी २ को हॉलीवुड का सुपरहीरो थॉर लव एंड थंडर से ज़बरदस्त चुनौती दे रहा है। थॉर सीरीज की सभी फ़िल्में हिंदी फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मे मानी जाती हैं।


पहला विश्वकप या मैट्रिक्स ४ - दिलचस्प तथ्य यह है कि १९८३ का एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने वाले भारत के सुपरहीरो को चुनौती देने का प्रयास हॉलीवुड की विज्ञानं फंतासी फिल्म मैट्रिक्स ४ रिसरेक्शन और किंग्स मैन दे रही है। बेशक यह चुनौती शुरुआत में आमने सामने की नहीं होगी। क्योंकि बायोपिक फिल्म '८३ जहाँ २४ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है. वही हॉलीवुड की फ़िल्में २२ दिसम्बर को प्रदर्शित हो जायेगी। परन्तु आगे चल कर, यह '८३ की पारी लम्बी नहीं जाने देगी। 

कुछ बॉलीवुड की २४ अक्टूबर २०२१

मिलिंद गुनाजी की वापसी -पपीहा और द्रोह-काल फिल्म से अपने फ़िल्मी जीवन की शरूआत करने वाले मिलिंद गुनाजी पानीपत के बाद थोडा सुस्त हो गए थे। कोरोना ने वैसे भी फिल्म उद्योग को प्रभावित किया था। अब तक ढाई सौ के लगभग फ़िल्में और टीवी शो कर चुके मिलिंद पर दर्शैकों का ध्यान फिल्म फरेब के पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका के कारण गया। वह अब तक देवदास, फिर हेरा फेरी, खट्टा मीठा, विरासत, जुल्मी, गॉड मदर, जोर, आदि कई फिल्मों में यादगार चरित्र कर चुके हैं। वह इंडस्ट्री को कोरोना प्रोटोकॉल से मुक्ति के बाद, पूनः फिल्मो की शूटिंग में जुट गए हैं। उनके कुछ प्रोजेक्ट ख़ास है। इनमे कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया २, राजकुमार राव के साथ हिट, अर्जुन रामपाल के साथ भीमा कोरेगाव तथा विंग्स ऑफ़ गोल्ड कर रहे हैं। उनके पास कुछ बढ़िया डिजिटल फ़िल्में और सीरीज भी हैं।


क्या राम सेतु से बाहर होगी जैक्वेलिन फर्नांडेज़ ? - बॉलीवुड में यह अफवाह जोर पकड़ रही है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म राम- सेतु से जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को बाहर करने वाले हैं। इसके पीछे कारण जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का २०० करोड़ की मनी लॉन्डरिंग के मामले में नाम आना बताया जा रहा  है। बताते चलें कि जैक्वेलिन फर्नांडेज़ पिछले दिनों उन्हें मिले एनफोर्समेंट डायरेक्टर के दो सम्मनों  के बाद भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईजबकि इस दौरान वह अपनी फिल्म राम सेतु की ऊटी मे शूटिंग कर रही थी। यह श्रीलंकाई सुंदरी ईडी को धता बता रही होगी, ऐसा नहीं कहा जा सकता।  लेकिन, वह जिन निर्माताओं की फिल्मों राम सेतु के अलावा अटैक और सर्कस में काम कर रही हैं, वह चिंतित होंगे। इन फिल्मों के अलावा वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पाण्डेय और किच्चा सुदीप के साथ फिल्म विक्रांत रोणा पूरी कर चुकी हैं।


टॉप पर कंगना की थालैवी- दुनिया के तमाम देशों में, कोरियाई फिल्म स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होते हुए टॉप पर बनी हुई है। लेकिन, भारत सहित तमाम एशियाई देशों में कंगना रानौत की फिल्म थालैवी ने स्क्विड गेम को पछाड़ दिया है। यह फिल्म भारत के अलावा पाकिस्तान, बंगला देश और श्रीलंका में पहले नंबर पर है। ओमान और यूनाइटेड अरब अमिरात में यह फिल्म दूसरे नंबर पर तथा क़तर में तीसरे और सिंगापुर में ८वे स्थान पर है। भाषा की जानकारी न होते हुए भी कंगना रानौत को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयलिता के चरित्र में मार्मिक अभिनय करते देखना दर्शकों के दिलों को छू रहा है। इसे कंगना रानौत की स्टार पॉवर भी कहा जा सकता है।


अब ड्राइविंग लाइसेंस हिंदी में ! - बॉलीवुड एक अन्य रीमेक फिल्म बनाने जा रहा है। इस बार उसका निशाना मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस है। लाल जूनियर द्वारा निर्देशित ड्राइविंग लाइसेंस कॉमेडी ड्रामा शैली में बनी फिल्म है। एक सुपरस्टार का ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है। उसे इस लाइसेंस के लिए मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पास जाना पड़ता है। लेकिन, ट्रांसपोर्ट ऑफिस में पत्रकारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। यह देख कर सुपरस्टार वापस हो लेता है। इस बीच कुछ गलतफहमियां पैदा हो जाती है, जो हास्यास्पद और नाटकीय होती हैं। मलयालम फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका पृथ्वीराज सुकुमारन और इंस्पेक्टर की भूमिका सूरज वेंजराम्मूदु ने की थी। ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक गुड न्यूज़ वाले राज मेहता निर्देशित करेंगे। राज मेहता ने अपनी फिल्म का सुपरस्टार अक्षय कुमार को चुना हैं। फिल्म में व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिका इमरान हाश्मी करेंगे। यहाँ एक ख़ास बात और। मलयालम ड्राइविंग लाइसेंस के निर्माता पृथ्वी राज सुकुमारन थे। हिंदी रीमेक से भी पृथ्वीराज सह निर्माता के रूप में जुड़े हुए हैं। यह फिल्म जनवरी २०२२ में यूनाइटेड किंगडम में शूट होनी शुरू होगी तथा इसे चालीस दिनों के शिड्यूल में पूरा कर लिया जाएगा।


रेजिडेंट ईविल की रिबूट फिल्म - दर्शक चाहे भारत का हो या दुनिया के किसी दूसरे देश का, फिल्म के मामले में समीक्षकों पर ज्यादा भरोसा नहीं करता। इसका एक उदाहरण हॉलीवुड की रेजिडेंट ईविल सीरीज की छः फ़िल्में हैं। जापानी वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर इस सीरीज की शुरुआत २००२ में फिल्म रेजिडेंट ईविल से हुई थी। इसके बाद, रेजिडेंट ईविल अपोकेलिप्स (२००४), रेजिडेंट ईविल एक्सटिंक्शन (२००७), रेजिडेंट ईविल आफ्टरलाइफ (२०१०). रेजिडेंट ईविल रेट्रिब्यूशन (२०१२) और रेजिडेंट ईविल द फाइनल चैप्टर (२०१६) बनाई गई। इन सभी फिल्मों की समीक्षकों ने कड़ी आलोचना की। पर दर्शकों ने इस पिशाच फ्रैंचाइज़ी को खूब देखा।  सीरीज की छः फिल्मो ने वर्ल्डवाइड १.८ बिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया। इस फिल्म के प्रमुख चरित्र ऐलिस को मिला जोवोविच ने किया था। फिल्म के निर्देशन का भार उनके पति पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन ने अलेक्सेंडर वित्त और रसेल मुलाची के साथ किया था। अब रेजिडेंट ईविल की रिबूट यानि इस सीरीज की सातवी फिल्म रेजिडेंट ईविल वेलकम टू रेकुन सिटी प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। लेकिन इस सातवी फिल्म में मिला जोवोविच नहीं हैं, क्या मिला की गैर मौजूदगी में इस फिल्म को पहली छः फिल्मों जितनी सफलता मिलेगी?


मनी लॉन्डरिंग में नोरा फतेही - ईरान से आयातित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और नर्तकी नोरा फतेही को २०० करोड़ के मनी लॉन्डरिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। नोरा से ईडी के सवाल जवाब सुकेश चंद्रशेखर के कथित अवैध वसूली और मनी लॉन्डरिंग के मामले मे होनी है। सुकेश इस समय हिरासत में हैं। आरोप है कि चंद्रशेखर ने टीटीवी दिनकरन नामक व्यक्ति से, उसे चुनाव आयोग के कर्मचारियों को अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह दो पत्तियां दिलवाने की ऐवज में घूस के रूप में लिया था. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ से भी ईडी द्वारा अगस्त में चार घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। गवाह के रूप में उनके बयान प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के अंतर्गत दर्ज किये जा चुके हैं।नोरा फतेही कोई बॉलीवुड में रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, स्त्री, स्ट्रीट डांसर ३डी और मरजावां के गर्मागर्म डांस नम्बरो के कारण याद किया जाता है। वह पिछली बार डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम अजय देवगन की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया मे देखा गया था।


Wednesday, 20 October 2021

अब देर से परदे पर आयेंगे मार्वेल के सुपर हीरो !




हॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस जानकारो का मानना है कि मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म इटरनल्स बॉक्स ऑफिस पर १०० मिलियन डॉलर का शुरूआती कारोबार कर सकती हैं. दिसम्बर २०१९ के बाद, हॉलीवुड की फिल्मों को पहली बार १०० मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेने का मौक़ा मिलेगा.


इटरनल्स के बाद, मार्वेल को अपनी कुछ दूसरी सुपर हीरो फिल्मों से आशाएं हैं. इस सफलता को सुनिश्चित करने के लिए मार्वेल और डिज्नी मिल कर काम कर रहे हैं.


इसी का नतीजा है कि मार्वेल की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस अब २५ मार्च २०२२ के बजाय ६ मई २०२२ को प्रदर्शित होगी.


६ मई को मार्वेल की एक अन्य सुपर हीरो फिल्म थोर लव एंड थंडर प्रदर्शित हो रही थी. यह फिल्म अब ८ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी.


इस तारीख़ यानि ८ जुलाई को रिलीज़ होने वाली फिल्म ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर ११ नवम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी.इस कारण से ११ नवम्बर को रिलीज़ होने वाली द मार्वेल्स अब १७ फरवरी २०२३ को प्रदर्शित होगी. इंडिआना जोंस ५, की रिलीज़ की तारीख़ एक महीना बढ़ा कर ३० जून २०२३ से २९ जुलाई २०२३ कर दी गई है. अंट-मैन एंड द वास्प क्वांटमानिया अब २८ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी.

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ६ मई २०२२ को



न्यूयॉर्क का दम्भी न्यूरोसर्जन डॉक्टर स्टेफेन स्ट्रेंज एक कार  दुर्घटना  में अपना हाथ बुरी तरह से चोटिल कर बैठता है. पर इस चोट के बाद, उसके चोटिल हाथ में अनोखी शक्तियां आ जाती है. उधर काठमांडू नेपाल में, एक पुस्तकालय से एक जादूगर लाइब्रेरियन की हत्या का कुछ प्राचीन आध्यात्मिक पुस्तके चुरा ले जाता है. डॉक्टर स्ट्रेंज को जादूगर की असुरी शक्तियों का सामना करना पड़ता है.


डॉक्टर स्ट्रेंज टाइटल वाली यह फिल्म ४ नवम्बर २०१६ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल डॉक्टर स्ट्रेंज २ की रिलीज़ २५ मार्च २०२२ से बढ़ा कर ६ मई २०२२ कर दी गई है.


इस सीक्वल फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में बेनेडिक्ट कम्बरबैच जादुई ताकतों से टकराते दिखाई देंगे. डॉक्टर स्ट्रेंज का निर्देशन स्कॉट डेरिक्सन ने किया था. पर सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस की कमान सिम रेमी को थमाई गई है.


डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २८वी फिल्म है.


एकल फिल्म के रूप मे रिलीज़ होंगी #Maanaadu और #Annaatthe



बॉलीवुड की खासियत है कि यहाँ टकराव पैदा किये जाते हैं. विशेष रूप से बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार दूसरी फिल्मों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी फ़िल्में सामने ला देते हैं. हालिया उदाहरण सलमान खान हैं, जिन्होने अपने विस्तृत भूमिका वाली फिल्म अंतिम को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ के विरुद्ध ला खडा किया.


पर दक्षिण का फिल्म उद्योग इससे अलग पहचान बना रहा है. पहले राजामौली ने फिल्म आर आर आर का प्रभास की फिल्म राधे श्याम से टकराव टाला. अब रजनीकांत और सिलाम्बरासन ने भी अपनी फिल्मों के टकराव को टाल दिया है। 


दीवाली वीकेंड पर दो बड़ी तमिल फ़िल्में रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म अन्नथे और शिलाम्बरम की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म मानाडु प्रदर्शित हो रही थी। दिवाली के बावजूद यह एक बड़ा टकराव था। इससे दोनों ही फिल्मों के राजस्व को नुकसान होना ही थी.


यहाँ समझदारी दिखाई मानाडु के निर्माताओं ने। उन्होंने रजनीकांत  वरिष्ठता का सम्मान करते हुए, उनकी फिल्म को एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित होने का रास्ता साफ़ कर दिया है। शिलाम्बरासन की फिल्म मानाडु अब २५ नवंबर को प्रदर्शित होगी।  

 

@BhajarangiTwo का दैत्य आरका पोस्टर



कन्नड़ फिल्मों के बारे में हिंदी बेल्ट में दर्शक बहुत ज्यादा जानकारी नहीं रखता है. लेकिन, कन्नड़ में बड़ी रुचिकर और भिन्न विषयों वाली फ़िल्में बनती हैं. निर्देशक ए हर्षा की २०१३ में प्रदर्शित फंतासी एक्शन फिल्म भजरंगी ऎसी ही एक फिल्म है.


इस फिल्म की कहानी रामदुर्ग गाँव की है, जिसके निवासियों पर एक तांत्रिक ने अत्याचार कर रखा है. वह लोगों को मार डालता है, औरतों से बलात्कार करता है, उनका धन छीन लेता है.


नायक भजरंगी उसका मुकाबला करता है. पर तांत्रिक एक बाल दैत्य को उसका बेटा बता कर अपने वश में कर लेता है.


अब इस फिल्म का दूसरा हिस्सा भजरंगी २ प्रदर्शित हो रहा है. इस फिल्म में दैत्य आरका का कहर है, जो बड़ा हो चुका है. इस दैत्य को ख़त्म करने के लिए भजरंगी के बेटा जीव सामने आता है.


भजरंगी २ में भजरंगी और जीव की भूमिका शिवराजकुमार ने की है. पिछले दिनों, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का आरका दैत्य के लुक्स वाला पोस्टर जारी किया इस पोस्टर ने दर्शको के दिलों में फिल्म के प्रति दिलचस्पी पैदा कर दी है.


यह फिल्म २९ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है.


जेम्स गन (James Gunn) बनायेंगे स्कूबी डू (Scooby-Doo) का स्पिन-ऑफ



हॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक जेम्स गन ने स्कूबी- फिल्म का स्पिन-ऑफ ओल्ड मैन शैगी पर काम किये जाने की बात कही है. यह लाइव एक्शन फिल्म २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी.


स्कूबी डू, २००२ में प्रदर्शित जेम्स गन की पटकथा पर राजा गोसनेल द्वारा निर्देशित लाइव एक्शन कंप्यूटर एनिमेटेड फंतासी एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म की सीक्वल स्कूबी डू २- मॉन्स्टर्स अनलीशड २००४ में प्रदर्शित हुई थी.


स्कूबी डू चार लोगों और उनके बोलते कुत्ते स्कूबी डू की रहस्यमय घटनाओं को सुलझाने की है. यह रहस्यमय घटनाए एक भयावने ट्रॉपिकल आइलैंड रिसोर्ट में घटती है. यह पांचो इनकी थाह में जाने के लिए रिसोर्ट में आते हैं.


स्कूबी डू के स्पिन ऑफ में भी यह लोग भयावने रहस्य सुलझाते नज़र आयेंगे. अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट तथा दूसरे विवरण प्राप्त नहीं है. जेम्स गन भी इस समय गार्डियन ऑफ़ गैलेक्सी वॉल्यूम ३ में व्यस्त हैं.

Tuesday, 19 October 2021

Silambarasan's Vendhu Thanindhathu Kaadu ready to roll in Mumbai

 


Creating excitement among his fans, Silambarasan posted about his take off from Chennai to Mumbai.  Along with the picture, the multitalented superstar tweeted, “Off to #Mumbai for the next schedule of #VTK ” His trip to the city of dreams accommodates a 10-day schedule of the shoot of his highly anticipated next, Vendhu Thanindhathu Kaadu (STR 47). The upcoming film will witness him a never-seen-before avatar.

 

After stirring a thrill among viewers with his incredible transformation for the film, the multitalented star has furthered its intrigue with the announcement of his trip. He had earlier completed two schedules in Thiruchendur and Chennai respectively. STR 47 is now set to dive into its next schedule in Mumbai.

 

 

 'Vendhu Thanindhathu Kaadu' is going to explore a novel subject and it marks the third collaboration of the cinematic trio of Simbu, film director Gautham Menon & Oscar-winner A. R. Rahman. A raw, realistic and hard-hitting action drama, the upcoming Tamil film will be dubbed in various other languages.

 

 

 Simbu's other upcoming projects include political thriller Maanadu slated to release in Theaters on November 25th, Pathu Thala directed by Obelli Krishna and Corona Kumar directed by Gokul.

Ghostbusters: Afterlife - Official International Trailer - In Cinemas No...




A surprise prolific sneak peek by Producer Ivan Reitman and director Jason Reitman at the New York Comic-Con last week, left the exhibitors as well as fans excited for the film to come on the big screen.

 

From director Jason Reitman and producer Ivan Reitman, comes the next chapter in the original Ghostbusters universe. In Ghostbusters: Afterlife, when a single mom and her two kids arrive in a small town, they begin to discover their connection to the original ghostbusters and the secret legacy their grandfather left behind. The film is written by Gil Kenan & Jason Reitman.

 

Sony Pictures Entertainment India releases Ghostbusters: Afterlife exclusively in Indian cinemas on 19th November 2021!


हिम्मत सिंह के स्पाई बनने की कहानी Special Ops 1.5 @DisneyPlusHS से

 

जासूसी थ्रिलर स्पेशल ऑप्स की अपार सफलता के बाद, डिज़्नी+ हॉटस्टार और फ्राईडे स्टोरीटेलर्स इस शो के यूनिवर्स में स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी के साथ एक नया रोमांचक एक्सटेंशन प्रस्तुत करते हैं। शिवम नायर के साथ फ्राईडे स्टोरीटेलर्स के मास्टर स्टोरीटेलर एवं डायरेक्टर, नीरज पांडे की यह आकर्षक कहानी अपनी तरह की पहली प्रीक्वेल सीरीज़ है, जो दर्शकों को अतीत में ले जाकर दिखाएगी कि एजेंट हिम्मत सिंह का निर्माण कैसे हुआ। एक्शन से भरपूर इस कड़ी में दिखाया जाएगा कि उन्होंने किस प्रकार राजनीति, अफसरशाही और हनी ट्रैपिंग के बीच से अपना रास्ता तैयार किया। अत्यधिक प्रतिभाशाली एवं सराहनीय अभिनेता, के के मेनन इस सीरीज़ में पुनः हिम्मत सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इस मिनी सीरीज़ में आफताब शिवदासानी, गौतमी कपूर, विनय पाठक, परमीत सेठी, केपी मुखर्जी, ऐश्वर्य सुश्मिता, मारिया रयाबोशप्का, शिव ज्योति राजपूत, विनय विक्रम सिंह, सांतनु घटक आदि भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

 

 

 

अपने काम में दृढ़ विश्वास और देश की रक्षा के लिए हर सीमा तक प्रयास करने के लिए हिम्मत सिंह के किरदार को दर्शकों का स्नेह व प्यार मिला है। हिम्मत सिंह का यह आगामी चैप्टर एक्शनप्रेमी दर्शकों के लिए एक उपहार है। इसमें दिखाया जाएगा कि वह भारतीय खुफिया तंत्र में बेदाग स्पाई कैसे बना। इससे पहले हिम्मत सिंह को 2020 में रिलीज़ हुए हॉटस्टार स्पेशल्स स्पेशल ऑप्स में दिखाया गया था। मुंबई, दिल्ली, और मलेशिया, उक्रेन, और मॉरिशस के विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया, स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी देश के सबसे बड़े खतरे की कहानी दिखाता है, जो जल्द ही देश का सबसे बड़ा स्पाई बन जाता है और सिस्टम में मौजूद भ्रष्टाचार व राजनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स की अत्यधिक अपेक्षित प्रीक्वेल स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी 12 नवंबर से केवल डिज़्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी।

 

 

 

आगामी सीज़न के बारे में क्रिएटर एवं डायरेक्टर, नीरज पांडे ने कहा, ‘‘स्पेशल ऑप्स ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है कयेंकि हर किरदार की कहानी सीरीज़ में काफी दिलचस्प मोड़ लेकर आती है। लेकिन हिम्मत सिंह के किरदार ने दर्शकों के बीच अलग जगह बनाई। स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी के साथ हम स्पेशल ऑप्स का एक यूनिवर्स बनाना चाहते हैं, जो हमारे शो के फैंस को उनके चहेते रॉ एजेंट के बनने की कहानी दिखाएगा। दर्शकों को देखने को मिलेगा कि पहली कड़ी में उन्होंने जिस हिम्मत सिंह को इतना प्यार दिया था, वह हिम्मत सिंह कैसे बना।’’

 

 

 

अभिनेता के के मेनन ने बताया, ‘‘स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी द्वारा हमने हिम्मत सिंह के जीवन में गहराई से उतरकर उसके रॉ एजेंट बनने की अद्वितीय कहानी दर्शकों के सामने प्रस्तुत की है। अब तक दर्शकों को उसकी कमियां और बुद्धिमानी देखने को मिले हैं, लेकिन इस कड़ी में, वो देखेंगे कि हिम्मत सिंह आज जो है, वह कैसे बना। इसमें अपने मिशन के लिए उसकी तत्परता और दृढ़ एजेंट बनने की कहानी दिखाई जाएगी। स्पेशल ऑप्स 1 में हिम्मत सिंह का किरदार निभाना एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए बहुत समृद्ध अनुभव था। इसके लिए मन के अंदर उबल रही विस्फोटक भावनाओं को समझना जरूरी था। किस प्रकार अपना ध्यान उद्देश्य को प्राप्त करने पर केंद्रित रखना है और भावनात्मक उतार-चढ़ावों को किस प्रकार अपने उद्देश्य के बीच आने से रोकना है, यह सीखने को मिला। स्पेशल ऑप्स 1.5 में हिम्मत को युवा रूप में दिखाया जाएगा, जो अपने आवेग से प्रेरित होकर काम करता है। इसके लिए एक अभिनेता के रूप में मुझे हिम्मत की मौलिकता व सार को खोए बिना  उसके युवा रूप में ढलना था। मुझे इसे इतनी श्रेष्ठता के साथ करना था, कि युवा रूप में बिल्कुल अलग होने के बाद भी दर्शक उसे देखकर यह कह सकें कि हां यही व्यक्ति आगे जाकर हिम्मत सिंह बनेगा, जिसे हमने स्पेशल ऑप्स 1 में देखा था। मैं दर्शकों द्वारा डिज़्नी+ हॉटस्टार पर हिम्मत सिंह के बनने की अद्वितीय कहानी देखे जाने के लिए उत्साहित हूँ।’’

 

 

 

शो की प्रोड्यूसर, फ्राईडे स्टोरीटेलर्स की शीतल भाटिया इस फ्रेंचाईज़ी के लिए बहुत बड़े विचार रखती हैं। उन्होंने बताया, ‘‘हमने स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स के इस सीज़न को स्केल अप किया है और हम अपनी फ्रेंचाईज़ी को आगे बढ़ाते रहेंगे तथा इसे और ज्यादा बड़ा, बेहतर एवं बोल्ड बनाते जाएंगे।’’

 

 

 

कथानक: ‘हिम्मत सिंह’ के चैप्टर की शुरूआत 2001 में संसद पर हमले के साथ हुई। खुफिया तंत्र की इस विफलता से युवा हिम्मत सिंह पर बर्खास्त किए जाने की तलवार लटकने लगी और वह धोखाधड़ी के जाल में फंसकर वह राजनीति, अफसरशाही, हनी ट्रैपिंग एवं धमाकेदार कार्यवाही की अंधेरी गलियों में उलझ जाता है। हिम्मत सिंह अपने शैक्षणिक दिनों के पुराने दोस्त (विजय) के साथ मिलकर एक भारतीय अधिकारी का पीछा करता है, जो लापता है। हिम्मत सिंह को पता चलता है कि यह लापता अधिकारी रॉ की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उसे तत्काल खोजे जाने की जरूरत है। हिम्मत मॉरिशस में अपने स्थानीय स्रोतों को सक्रिय करता है और उस अधिकारी को तलाशने एवं बचाने के सफर पर निकल पड़ता है। जल्द ही हिम्मत और विजय को ऐसी बहुत सारी चीजों के बारे में पता चलता है, जो आंखों को दिखाई नहीं दे रहीं। सन 2000 के शुरुआती समय में स्थित यह सीरीज़ एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा है, जो मुंबई, दिल्ली, मॉरिशस, और उक्रेन आदि जगहों पर घटित हुआ।

World Premier of film Eternals


१८ अक्टूबर को हुआ मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एटरनल्स का वर्ल्ड प्रीमियर 



Lia McHugh



Lauren Ridloff



Kumail Nanjiani



Gemma Chan



Kit Harrington



Chloé Zhao



Eternals producer Kevin Feige and director Chloé Zhao



Don Lee



Angelina Jolie



Richard Madden



Salma Hayek



Brian Tyree Henry









 

Sunday, 17 October 2021

राष्ट्रीय सहारा १७ अक्टूबर २०२१