मार्वेल के एवेंजर्स - क्या एटरनल्स सचमुच सूर्यवंशी के कॉप को चुनौती बन सकती है? बिलकुल, एटरनल्स को हलके में लेने की आवश्यकता नहीं। वास्तविकता तो यह है कि एवेंजर्स को गंभीरता से लेना होगा। एटरनल्स, मार्वेल के एवेंजर्स की जगह लेने वाले बताये जा रहे हैं। मार्वेल सिनेमेटिक स्टूडियो से भारत सहित दुनिया के सभी देशों ने स्पाइडर-मैन और एक्स-मेन के बाद, सबसे पहले आयरन मैन, फिर द इनक्रेडिबल हल्क, आयरन मैन २ और थॉर जैसे सुपरहीरो वाली फ़िल्में देखी। अवेंजर्स से दर्शकों का पहला परिचय कैप्टेन अमेरिका द फर्स्ट एवेंजर के पहले एवेंजर कैप्टेन अमेरिका से हुआ। इसके बाद, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स से क्रॉसओवर फिल्म द एवेंजर्स आई। इसके साथ ही मार्वल के एवेंजर्स का दबदबा पूरी दुनिया में बन गया।
एवेंजर्स का बॉलीवुड को 'तेज़' झटका - एवेंजर्स का पहला ज़बरदस्त झटका बॉलीवुड के सुपर सितारों ने २०१२ में सहा। २७ अप्रैल २०१२ को मोहनलाल, अनिल कपूर, अजय देवगन, ज़ायेद खान, कंगना रनौत, बोमन ईरानी और समीरा रेड्डी अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म तेज़ प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म से इतने बड़े नाम जुड़े हुए थे, इसलिए तेज़ की बॉक्स ऑफिस पर सफलता सुनिश्चित मानी जा रही थी कि तभी हॉलीवुड की क्रॉसओवर एवेंजर फिल्म द एवेंजर्स सामने आ गई। इस फिल्म को भारत में एक हफ्ता पहले रिलीज़ किया गया था। द एवेंजर्स में आयरन मैन और कैप्टेन अमेरिका के साथ हल्क, थॉर, ब्लैक विडो, हॉकेये, आदि एवेंजर्स जुटे थे। हॉलीवुड के इन सुपरहीरो चरित्रों ने बॉलीवुड के सुपरहीरो की हवा निकाल दी। तेज़ को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत जरूर मिली जरूर । पर इसे जल्द ही एवेंजर्स ने निगल लिया। कुछ ऐसा ही खतरा सूर्यवंशी को एटरनल्स से भी हो सकता है। इस फिल्म में तो एक एवेंजर किन्गो बॉलीवुड हीरो जो है।
दूसरी फिल्मों को भी खतरा- जो खतरा सूर्यवंशी को एटरनल्स से हो सकता है, यदि वह बॉक्स ऑफिस पर सच साबित होता है तो आगामी सप्ताहों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को ऐसा खतरा हो सकता है। हालाँकि, अधिकतर फ़िल्में एकल रिलीज़ हो रही है। यानि उनके सामने कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं। पर इन तमाम फिल्मों को हॉलीवुड की फिल्मों से कड़ी चुनौती फिल्म रही है। इसे चुनौती नहीं, खतरा कहना ज़्यादा सही होगा।
घोस्टबस्टर बनाम बॉलीवुड के कॉन - सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की कॉन फिल्म बंटी और बबली २ को हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म घोस्टबस्टर आफ्टरलाइफ से चुनौती हो सकती है। यह दोनों फ़िल्में १२ नवंबर को प्रदर्शित होगी। घोस्ट बस्टर हिट फ्रैंचाइज़ी की फिल्म है। हालाँकि, बंटी और बबली २, यशराज फिल्म्स की २००५ में प्रदर्शित फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल फिल्म है। पर रानी मुख़र्जी में अब वह बात नहीं रही। सैफ अली खान में तो कभी वह बात नहीं थी। इसलिए सुपरनैचरल कॉमेडी फिल्म घोस्टबस्टर आफ्टरलाइफ का आगे निकल जाना नामुमकिन नहीं है।
बच्चन पांडेय और बैटमैन - आने वाले समय में अक्षय कुमार की कई फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी। उसी के अनुसार उनकी फिल्मों का हॉलीवुड से बड़ा टकराव भी होगा। अक्षय कुमार की फरहाद सामजी के निर्देशन में एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडेय को भी एक अन्य सुपरहीरो फिल्म द बैटमैन से टकराना होगा । बच्चन पांडेय, तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म जिगरठण्डा की रीमेक फिल्म है। जबकि, हॉलीवुड फिल्म भारत में हिट बैटमैन फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों में से है। इस फिल्म में ब्रूस वेन उर्फ़ बैटमैन गौटम शहर से भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रयास करेगा।
सत्यमेव जयते २ और अंतिम की रेजिडेंट ईविल- पहले ऐसा था कि जॉन अब्राहम की विजिलान्ते एक्शन फिल्म सत्यमेव जयते २ को २६ नवंबर को एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित होना था। टकराने आदत के चलते सलमान खान ने आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ मे अपनी भूमिका को लम्बी करने का शोशा छोड़ते हुए २६ नवंबर को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी । पर इन फिल्मों को खुद से तो खुद से टकराना ही है। इनके सामने हॉलीवुड से कॉमेडी एन्कांटो और एक्शन फिल्म रेजिडेंट ईविल टू रेकुन सिटी भी प्रदर्शित हो रही है। पिशाच हॉरर एक्शन फिल्म सीरीज रेजिडेंट ईविल को मिला जोवोविच के कारण काफी दर्शक पसंद करते हैं। इसलिए जॉन अब्राहम और सलमान खान, दोनों को चिंता करनी होगी। सोचिये ऐसे में ३ दिसंबर को हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म नाईटमेयर इन एले और ड्रामा फिल्म हाउस ऑफ़ गुची के सामने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली फिल्म तड़प का क्या हाल होगा?
थॉर झाड़ देगा टाइगर की हीरोपंथी ? - टाइगर श्रॉफ की २९ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म हीरोपंथी २, उनकी पहली फिल्म हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म है। हीरोपंथी के बाद से, टाइगर श्रॉफ इक्का दुक्का असफलताओं को छोड़ कर लगातार हिट फिल्मे देते रहे हैं। इस वॉर हीरो की सफलता पर सभी इत्मीनान से हो सकते है। लेकिन शायद इस बार वह इत्मीनान से नहीं होंगे । क्योंकि हीरोपंथी २ को हॉलीवुड का सुपरहीरो थॉर लव एंड थंडर से ज़बरदस्त चुनौती दे रहा है। थॉर सीरीज की सभी फ़िल्में हिंदी फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मे मानी जाती हैं।
पहला विश्वकप या मैट्रिक्स ४ - दिलचस्प तथ्य यह है कि १९८३ का एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने वाले भारत के सुपरहीरो को चुनौती देने का प्रयास हॉलीवुड की विज्ञानं फंतासी फिल्म मैट्रिक्स ४ रिसरेक्शन और किंग्स मैन दे रही है। बेशक यह चुनौती शुरुआत में आमने सामने की नहीं होगी। क्योंकि बायोपिक फिल्म '८३ जहाँ २४ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है. वही हॉलीवुड की फ़िल्में २२ दिसम्बर को प्रदर्शित हो जायेगी। परन्तु आगे चल कर, यह '८३ की पारी लम्बी नहीं जाने देगी।