Sunday, 6 March 2022

कुछ बॉलीवुड की ०६ मार्च २०२२

रवीना टंडन के साथ संजय दत्त की घुड़चढ़ी - संजय दत्त चाहते थे कि उनका कम से कम एक सीन रवीना टंडन के साथ हो. इन दोनों ने एक साथ आतिश, जीना मरना तेरे संग, जंग, खौफ, जमाने से क्या डरना, क्षत्रिय, विजेता, आदि ढेरों फिल्म की है. इन दोनों की एक साथ पिछली एलओसी कारगिल २००३ में प्रदर्शित हुई थी. संजय दत्त की अप्रैल में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ में संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका कर रहे है. इसी फिल्म में रवीना टंडन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की भूमिका कर रही है. संजय दत्त चाहते थे कि उन्हें फिल्म में रवीना टंडन के साथ पर्दा शेयर करने का मौका मिले. पर ऐसा नहीं हो सका. अब इसकी भरपाई घुड़चढी के द्वारा हो रही है. पहली बार निर्देशक की कमान सम्हाल रहे बिनॉय गाँधी निर्देशित घुड़चढ़ी कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन की परिपक्व जोड़ी के साथ, खुशाली कुमार और पार्थ समथन की जोड़ी पहली बार बन रही है. यह फिल्म पर्थ की पहली हिंदी फिल्म है.



तापसी पन्नू की वह लड़की है कहाँतपसी पन्नू एक ऐसी अभिनेत्री है, जिनकी अधिकतर फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो पाती हैं. इन फिल्मों के निर्माता डिजिटल प्लेटफार्म की शरण लेते हैं. अब यह बात दूसरी है कि इन फिल्मों को डिजिटल पर भी दर्शक नहीं मिलते. हालिया प्रदर्शित फिल्म लूप लपेटा इसका प्रमाण है. इसके बावजूद तपसी पन्नू की नई फिल्मों की घोषणा होती रहती है. पिछले दिनों, जंगली पिक्चरस और रॉय कपूर फिल्म्स की निर्माणाधीन फिल्म वह लड़की हैं कहाँ के पूरा होने के समाचार पत्र पत्रिकाओं की सुर्खियाँ बने. इस रहस्य रोमांच से भरपूर फिल्म में तपसी पन्नू के साथ प्रतिभाशाली अभिनेता प्रतिक गाँधी प्रमुख भूमिका में है. अरशद सईद निर्देशित फिल्म वह लड़की है कहाँ में प्रतीक बब्बर और हरलीन सेठी महत्त्वपूर्ण भूमिकाये हैं. देखने की बात होगी कि तपसी पन्नू की यह लड़की कहाँ प्रदर्शित हो पाती है!



अब चार भाषाओं में ‘धाकड़’ - कंगना रानौत की ८ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म धाकड़ की प्रदर्शन की तिथि बदल दी गई है. एजेंट अग्नि की भूमिका में धाकड़ एक्शन अवतार में दिखाई देने वाली कंगना रानौत की यह एक्शन फ्रैंचाइज़ी फिल्म धाकड़ अब २७ मई २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म में कंगना का एजेंट अग्नि देश के दुश्मनों को जमीन चाटता नजर आयेगा. फिल्म में, जहाँ कंगना का साथ दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी दे रहे होंगे, वहीँ उनके विरुद्ध षडयंत्र रच रहे होंगे अर्जुन रामपाल. निर्देशक रजनीश रेजी घई की धाकड़ उनकी पहली फिल्म है. दीपक मुकुट और सोहेल मकलाई निर्मित धाकड़ को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा. कंगना की पिछली फिल्म थालैवी हिंदी के अलावा तमिल में भी प्रदर्शित हुई थी. थालैवी मे कंगना रानौत ने अपनी जयललिता की भूमिका के जान दाल दी थी. क्या कंगना एजेंट अग्नि को भी उतना ही स्वभाविक कर पाएंगी?



सज गई भंसाली की हीरामंडी - संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी इस शुक्रवार प्रदर्शित होने वाली है. पर भंसाली ने इससे पहले ही नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज हीरामंडी की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. इस सीरीज की शूटिंग पिछले साल अगस्त में भी शुरू की गई थी, लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण शूटिंग रोक दी गई थी. अब इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है तो संजय लीला भंसाली को ही पहले छः एपिसोड शूट करने है. बाकी के एपिसोड उनके सहायक करेंगे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की हीरामंडी की तवायफों पर आधारित इस सीरीज में बॉलीवुड और टेलीविज़न की १८ अभिनेत्रियों को शामिल किया जाएगा. इस १८ चरित्रों में से पांच के लिए सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, मनीषा कोइराला, निमृत कौर और सयानी गुप्ता का चयन कर लिया गया है.



रामगोपाल वर्मा की लेस्बियन फिल्म डैंजरर्स - राम गोपाल वर्मा पहली बार समलैंगिक प्रेम कहानी पर हाथ साफ़ कर रहे हैं. यह फिल्म दो लड़कियों के समलैंगिक संबंधों का गंभीर परिणाम है. यह फिल्म लम्बे समय से अपनी विवादित कहानी और सामग्री के कारण सेंसर द्वारा रोक रखी गई थी. परन्तु अब इसे सेंसर द्वारा पारित कर दिया गया है. यह फिल्म ८ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होनी है. फिल्म की कहानी दो औरतों के बीच प्यार और उनके समलैंगिक रिश्तों पर आधारित हैं. जो इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट होकर एक दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं. इस क्राइम थ्रिलर –ड्रामा फिल्म में काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन शूट हुए हैं. फिल्म में साउथ फिल्मों की हॉट अभिनेत्री अप्सरा रानी और नैना गांगुली प्रमुख चरित्र कर रही हैं.

बॉलीवुड के कितने बैजू बावरा

कोई तीन चार साल पहले की बात है. पद्मावत निर्देशक संजय लीला भंसाली १९५२ की क्लासिक म्यूजिकल फिल्म बैजू बावरा को रंगबिरंगे कैनवास पर फिर उतारना चाहते थे. १९५२ की फिल्म बैजू बावरा का निर्माण और निर्देशन विजय भट्ट ने किया था. बैजू बावरा और तानसेन की संगीतमय प्रतिस्पर्द्धा दर्शाने वाले विषय को विजय भट्ट ने प्रेम कहानी में बुना था- बैजू और गौरी की प्रेम कथा. यह फिल्म नौशाद के कर्णप्रिय हिट संगीत के कारण मेगा हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद, भारत भूषण और मीना कुमारी स्थापित हो गए थे. मीना कुमारी को गौरी की भूमिका के कारण श्रेष्ठ अभिनेत्री का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.



सात दशक तक रीमेक नहीं - इसके बावजूद कि बैजू बावरा (१९५२) म्यूजिकल हिट फिल्म थी. इस फिल्म का रीमेक करने का खेल सात दशकों तक किसी के दिल में नहीं आया. २०१० में फिल्म निर्माता निर्देशक कृष्णा शाह ने बैजू द जिप्सी शीर्षक के साथ बैजू बावरा का रीमेक शुरू किया. इस फिल्म में आमिर खान को बैजू की भूमिका के लिए लिया गया था. फिल्म के लिए एआर रहमान संगीत देने वाले थे. पर यह फिल्म जल्द ही ठन्डे बस्ते में डाल दी गई.



दिलीप कुमार नर्गिस होते बैजू-गौरी - इसके बाद, दस साल तक बैजू बावरा की दास्ताँ पर कोई खबर नहीं सुनाई दी. दरअसल, बैजू बावरा का नया संस्करण कास्टिंग बदलने का शिकार होता चला गया. कास्टिंग बदलने की घटना तो १९५२ के बैजू के साथ भी हुई थी. विजय भट्ट अपनी फिल्म का बैजू दिलीप कुमार और गौरी नर्गिस को बनाना चाहते थे. उस समय यह जोड़ी काफी प्रसिद्ध भी थी. पर विजय भट्ट के बजट ने सब चौपट कर दिया; काफी विचार विमर्श के बाद, बैजू और उसके साथ गौरी को भी बदल दिया गया. अब विजय भट्ट के बैजू भारत भूषण और गौरी मीना कुमारी थी; अब यह बात दूसरी है कि दिलीप कुमार और नर्गिस की हिट जोड़ी न होने का बावजूद बैजू बावरा मेगा हिट हुई और भारत भूषण और मीना कुमारी नए सितारे बन कर उभरे.



बदलते रहे बैजू- गौरी - १९५२ की फिल्म की तरह, संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा भी सितारे बदलने का शिकार होती चली गई. अब यह तो नहीं मालूम कि उस समय संजय लीला भंसाली के दिमाग में क्या चल रहा था. परन्तु, ऐसा लगता था कि वह सितारों के बलबूते अपनी बैजू बावरा को हिट बनाना कहते थे. तभी तो वह शाहरुख़ खान को बैजू और सलमान खान को तानसेन बना कर पेश करना चाहते थे. निश्चित रूप से उस समय भंसाली म्यूजिकल क्लासिक नहीं बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म बनना चाह रहे थे. पर यह कवायद परवान नहीं चढ़ सकी.




हिट जोड़ियाँ बना कर - इसमें कोई शक नहीं कि संजय लीला भंसाली की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर ही टिकी हुई थी. तभी तो वह जोड़ियों के सहारे फिल्म का निर्माण शुरू करना चाहते थे. जबकि मूल बैजू बावरा हिट जोड़ी के साथ नहीं, हिट जोड़ी देने वाली फिल्म थी. यही कारण था कि संजय लीला भंसाली के दिल में रणबीर कपूर को बैजू और दीपिका पादुकोण को गौरी बनाने का विचार आया. उस समय तक रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रोमांस दर्शकों के दिलो में ताजा था. पर यह जोड़ी भी नहीं बन सकी. फिर खबर आई कि संजय के मन में कार्तिक आर्यन को बैजू बनाने का विचार आया है. पर यह समाचार भी हवा में उड़ गया.



पहले गंगुबाई - पिछले साल से, संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा पर गंभीर विचार शुरू हो गया था. हालाँकि, उस समय भी संजय लीला भंसाली, कभी इंशाल्लाह और कभी गंगुबाई काठियावाड़ी के इर्दगिर्द घूम रहे थे. इंशाल्लाह ठन्डे बस्ते में डालने के बाद भंसाली ने गंगुबाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया. अब यह फिल्म प्रदर्शित हो कर हिट फिल्मों की श्रेणी में बताई जा रही है.



नाटकीयता का शिखर - संजय लीला भंसाली की फिल्मों में नाटकीयता शिखर पर होती है. बैजू बावरा में कितनी नाटकीयता है, इसका पता तो फिल्म प्रदर्शित होने के बाद ही चल सकेगा. लेकिन कास्ट के चुनाव में नाटकीयता हर कदम पर होती रही है. अब फिल्म में रणवीर सिंह के बैजू और दीपिका पादुकोण के गौरी होने का अंतिम निर्णय हो चुका है. लेकिन, कुछ समय पहले यह समाचार चर्चा में था कि पत्नी दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के बैजू से अधिक पारिश्रमिक न दिए जाने के कारण, संजय लीला भंसाली की गौरी बनने से इंकार कर दिया है.



अलिया भट्ट भी गौरी - दीपिका पादुकोण के कथित रूप से फिल्म से बाहर निकल जाने के समाचार के बीच एक समाचार यह भी उछाला गया कि अब रणवीर सिंह के बैजू की गौरी भंसाली की गंगुबाई यानि अलिया भट्ट होंगी. पर नाटकीयता की हद तो तब हो गई, जब यह सुनाई देने लगा कि संजय ने रणवीर सिंह को भी बाहर कर दिया है और नए बैजू अजय देवगन होंगे. अजय देवगन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सह भूमिका के अलावा हालिया रिलीज़ फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में गंगू के करीम लाला की मेहमान भूमिका की है.



दीपिका ने छोडी फिल्म - फिर २०२२ शुरू होते होते रणवीर सिंह आ गए. पर दीपिका ने रणवीर के बराबर पैसे न दिए जाने के कारण फिल्म छोड़ देने, उनकी जगह अलिया भट्ट एक समय ऐसा आया कि अफवाह उड़ने लगी कि संजय लीला भंसाली के बैजू अजय देवगन होंगे.



बैजनाथ, बैजू और बैजू बावरा - संजय लीला भंसाली के बैजू की संगीतमय यात्रा प्रारंभ होने जा रही है. बैजू बावरा की यह सगीतमय यात्रा बदलाव की यात्रा है. संजय ने कास्टिंग तो बदली ही. टाइटल में भी स्थिर नहीं रहे. सावधानीवश उन्होंने फिल्म के रीमेक के लिए बैजनाथ, बैजू और बैजू तानसेन टाइटल रजिस्टर करवाये थे। शाहरुख़ खान बैजनाथ नहीं बन सके. रणबीर कपूर भी बैजू नहीं बने. इसी गड़बड़झाले में बैजू तानसेन भी बिला गए. अब जबकि रणवीर सिंह बैजू बन रहे हैं तो संजय लीला भंसाली की फिल्म का शीर्षक १९५२ की फिल्म बैजू बावरा वाला ही है. क्या संजय की बैजू बावरा, विजय भट्ट की बैजू बावरा के समकक्ष आ पाएगी. प्रतीक्षा कीजिये २०२३ तक.

Thursday, 3 March 2022

#YRF का नया हीरो #JayeshbhaiJordaar

 



यशराज फिल्म्स का अपनी नई कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रदर्शन की तिथि को बदले जाने की सूचना बड़े दिलचस्प तरीके से की. इसे स्वयं अभिनेता रणवीर सिंह ने एक video में भिन्न प्रकार के बॉलीवुड नायक का उल्लेख करते हुए बताया.



इस फिल्म से दक्षिण की अभिनेत्री शालिनी पाण्डेय का बॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने जा रहा है. फिल्म १३ मई को प्रदर्शित की जायेगी. 

'लॉस्ट' डिनो जेम्स का डेफ जैम इंडिया डेब्यू


लीडिंग  रैपर, गायक-गीतकार, संगीत निर्माता और संगीतकार डिनो जेम्स ने दुनिया के प्रतिष्ठित रिकॉर्ड लेबल, डेफ जैम रिकॉर्डिंग्स के साथ अपने कोलैबोरेशन से पहले डेफ जैम इंडिया के सहयोग से 'लॉस्ट' नामक एक नया सिंगल जारी किया, जो कुछ हिप-हॉप और शहरी प्रतिबाओं के लिए 35 से अधिक वर्षों से एक घर जैसा रहा है।

 

एक कड़वे-मीठे ब्रेकअप गीत के रूप में पेश किया गया, 'लॉस्ट' लिस्टनर्स को एक समानांतर विश्व में स्वागत करता है, जहां प्यार में अंदर और बाहर होने की यादों को सौंदर्य की दृष्टि से देखा जाता है। इस ग्रोवी म्यूजिक वीडियो में डिनो जेम्स के साथ ओडिशा की सुपरमॉडल नैशा भार्गबी को दिखाया गया है, और यह वीडियो कैस्केडिंग भावनात्मक परिदृश्य को एंकरिंग करता है जो उष्णकटिबंधीय ताल और ठंडी धड़कनों द्वारा पंक्तिबद्ध मधुर प्रस्तुति के लोकाचार का निर्माण करती है।

 

डिनो जेम्स कहते हैं, "लॉस्ट एक ऐसी रचना है जो बहुत ही व्यक्तिगत है और मेरे जीवन के सबसे अंतरंग क्षणों में से एक को दर्शाती है। मैंने ट्रैक के वाइब को काफी तरल रखा है, जिसमें मुख्य फोकस कड़वी-मीठी यादों का उत्सव है, और 'क्या, कैसे, कौन और कब' गतिशील को ओवरराइड किया जो आम तौर पर एक रोमांटिक विघटन के बाद होता है। मैं नाइशा का आभारी हूं कि उन्होंने अपने ए-गेम को इस म्यूजिक वीडियो में लाया, और पुरे क्रू को जिन्होंने इस शानदार प्रोडक्शन को एक साथ लाने के लिए समय निकाला। मैं बहुत उत्साहित हूँ की मैं डेफ जैम इंडिया  के साथ यह सब कर रहा हुँ, और मुझे उम्मीद है कि मेरे प्रशंसक इस ट्रैक का आनंद लेंगे।

Sunday, 27 February 2022

सिनेमाघरों में राम गोपाल वर्मा की पहली लेस्बियन फिल्म डैंजरर्स: खतरा




भारत में पहली बार लेस्बियन लव स्टोरी पर बनी राम गोपाल वर्मा की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म डेंजरस :खतरा आखिरकार ८ अप्रैल २०२२ को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।



अपने बोल्ड सब्जेक्ट और महिला समलैंगिक प्रेम कहानी को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के इंतजार में थी और फिर ’ A’ सर्टिफिकेट के साथ इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया ।



राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के जरिए फिल्म की पोस्टर पर रिलीज डेट सांझा कर खुशी जताई हैं। हाल ही में अपने इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि  "हमने बहुत ज्यादा 'खतरा: डेंजरस' के सेंसर से गुजरने की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि यह दो महिलाओं के बीच एक प्रेम कहानी है, लेकिन धारा 377 के निरस्त होने पर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया है।डेंजरस :खतरा पहली भारतीय लेस्बियन फिल्म को  A सर्टिफिकेट मिलने पर मैं काफी खुश हु , अगर इसे A सर्टिफिकेट नही मिलता तो मैं बहुत निराश होता ।“



फिल्म की कहानी दो औरतों के बीच प्यार और उनके समलैंगिक रिश्तों पर आधारित हैं। जो इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट होकर एक दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं। इस क्राइम थ्रिलर –ड्रामा फिल्म में काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन शूट हुए हैं । फिल्म में साउथ फिल्मों की हॉट सायरन अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड किरदार में हैं। 

जी टीवी के रियलिटी शो में रेमो डिसूजा का कॉर्नरोस हेयरस्टाइल



ज़ी टीवी भारत में रियलिटी टेलीविजन पर राज कर रहा है और इसे नए-नए रंग-रूप देने मे सबसे आगे रहा है। इस चैनल ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे घरेलू नॉन-फिक्शन फॉर्मेट दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बन गए, बल्कि आज भी चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों में समाए हुए हैं।




डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पिछले चार सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद अब यह चैनल डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न ५ के साथ इस शो को भी नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है, जिसने दर्शकों को कुछ असाधारण नन्हें डांसर्स दिए हैं।




हाल ही में इस शो के तीन सुपर जजेस - रेमो डिसूज़ा, सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय के नाम की घोषणा की गई थी। यह शो मौनी का शादी के बाद का पहला रियलिटी शो होगा. इससे डीआईडी लिटिल मास्टर्स के आगामी सीजन को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।




रेमो डिसूज़ा डीआईडी में ११ साल बाद वापसी कर रहे हैं और इस सीज़न में वो एक अनोखे हेयर स्टाइल में नजर आएंगे, जिसे ‘कॉर्नरोस‘ कहा जाता है। वैसे ये हेयर स्टाइल लंबे समय से रेमो की ख्वाहिशों की सूची में शामिल थी।

बिग बॉस (तमिल) अल्टीमेट के होस्ट अभिनेता सिलाम्बरासन


 


यह सुपर स्टार सिलाम्बरासन उर्फ सिम्बु का स्टारडम ही है जिनकी फिल्में बड़े पर्दे धमाल मचाने के अलावा उनकी सुपरहिट फिल्में टेलीविजन के माध्यम से भी भारतीय परिवारों को मंत्रमुग्ध कर देती है। मानाडू स्टार का देश भर के दर्शकों के साथ एक अद्वितीय संबंध है और इसका श्रेय उनके स्टारडम और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को जाता है | जी हाँ,  बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस (तमिल) अल्टीमेट के माध्यम से स्टार सिम्बु पहलीबार छोटे पर्दे यानि टीवी पर बतौर होस्ट अपना पहला कदम रखने जा रहे है।



इसके पहले इस टीवी शो को उलगनायगन कमल हासन ने होस्ट किया था, जिन्होंने काम की प्रतिबद्धताओं के कारण सीजन छोड़ दिया था। इसके बहुप्रतीक्षित प्रोमो से शो के प्रशंसकों और सिम्बु की खुशी में चार चाँद लग गए है |




इस पर स्टार सिलाम्बरासन कहते है, “सबसे पसंदीदा और मजे से देखे जाने वाले टीवी शो में से एक की मेजबानी करना सम्मान की बात है, जिसे पहले उलगनायगन कमल हासन ने होस्ट किया था। मैं हर सप्ताह के अंत में शो के माध्यम से दर्शकों से मिलने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ | उम्मीद है यह शानदार होगा."


 

सिलाम्बरासन की आने वाले प्रोजेक्ट में दर्शकों को ड्रामा, रोमांस, एक्शन और कॉमेडी सहित विभिन्न शैलियाँ देखने को मिलेंगी | जिसमें गौतम मेनन की वेंधु थानिनधाथु काडू, पाथु थाला जो कि ओबेली कृष्णा द्वारा निर्देशित है और गोकुल द्वारा निर्देशित कोरोना कुमार शामिल है। 

करण कुंद्रा को क्यों 'रूला देती है' तेजस्वी प्रकाश?



तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी मनोरंजन जगत की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक है और अब यह कपल 'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के आगामी गीत 'रूला देती है' के साथ अपने प्रशंसकों का दिल जितने के लिए तैयार है। संगीत बैनर ने इस गाने का पोस्टर रिलीज किया है जिसमें तेजस्वी और करण के मुस्कुराट से रहित चेहरे उनके बीच के अनबन को व्यक्त करते है। बिग बॉस सीजन 15 के बाद 'रूला देती है' उनका पहला प्रोजेक्ट है जिसमें वे एक साथ नज़र आएंगे | इस जोड़ी ने बिग बॉस सीजन 15 के दौरान दर्शकों का दिल जीत लिया और अब उम्मीद है कि दर्शक इस गाने में भी उन्हें अपना भरपूर प्यार देंगे |

 

रियलिटी शो के दौरान इस जोड़ी के बीच कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गाने में वे किस तरह की केमिस्ट्री बिखेरते है। 'रुला देती है' गीत को राणा सोतल ने लिखा है और यासर देसाई ने गाया है तथा रजत नागपाल ने संगीत सजाया है | यह एक दर्द से भरा हुआ रोमांटिक गीत है, जिसकी शूटिंग गोवा में हुई है।

 

इस गाने के पोस्टर रिलीज के बारे में तेजस्वी प्रकाश का कहना है कि  "करण और मैं एक-दूसरे के साथ काम करने के मौके का इंतजार कर रहे थे और जिन लोगों ने हमें इतना प्यार दिया है, वे भी इन्तजार कर रहे कि हम एक साथ कब काम करेंगे। मुझे बहुत खुशी है कि 'रूला देती है' के माध्यम से हम आ रहे है। यह एक दिल को छू लेने वाला गाना है जिसकी शूटिंग गोवा में हुई है| मुझे अपनी कंपनी और गाना दोनों ही बहुत पसंद आया। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूँ कि श्रोता इसे कितना प्यार देते है|"

 

इस पर करण कुंद्रा कहते है कि  " 'रूला देती है' कई मायने में एक विशेष गीत है। यह तेजस्वी के साथ मेरा पहला गीत है, जिसे रजत द्वारा बहुत ही खूबसूरती से संगीतबद्ध किया गया है और यासर ने अपनी मधुर आवाज़ से गाने में अपना दिल निकाल के रख दिए है| गोवा में गाने की शूटिंग करने का अनुभव कमाल का रहा और मुझे खुशी है कि इसका पोस्टर रिलीज हो गया है |"

 

देसी म्यूजिक फैक्ट्री के फाउंडर और सीईओ अंशुल गर्ग कहते है कि " 'रूला देती है' के लिए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के साथ काम करना अद्भुत रहा है। बिग बॉस सीजन 15 के बाद यह उनका एक साथ किया हुआ पहला प्रोजेक्ट है, जिसे अपने लेबल के तहत श्रोताओं के लिए पेश करते हुए हमें बेहद ख़ुशी हो रही है| श्रोताओं के लिए गाने का पोस्टर रिलीज करके बेहद खुश हूँ |"

 

'रुला देती है' जल्द ही देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।

मोहसिन खान जन्नत जुबैर का रोमांटिक 'चांद नाराज है'




लोकप्रिय टीवी अभिनेता मोहसिन खान और अभिनेत्री जन्नत जुबैर अभि दत्त द्वारा गाए गए संगीत वीडियो 'चांद नाराज है' के लिए साथ काम करेंगे। इस गाने का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए, मोहसिन कहते हैं, "मैं बहुत लंबे समय से एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनना चाहता था और मुझे खुशी है कि 'चांद नाराज है' मेरे पास आया।"




उन्होंने आगे कहा कि संगीत वीडियो के माध्यम सेहमने एक दिल को छू लेने वाली कहानी बताने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी।




गीत का निर्माण वर्षा कुकरेजा ने किया हैइसे संजय कुकरेजा और रेमो डिसूजा ने प्रस्तुत किया है।





जन्नत कहती हैंहमने गाने पर बहुत मेहनत की है और इसलिए मैं इसकी रिलीज को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का उत्सुकता से इंतजार कर रही हूं




बीलाइव म्यूजिक द्वारा रिलीज 'चांद नाराज हैसभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।