२०१८ से पहले तक, हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर, बॉलीवुड की फिल्मों और सितारों का दबदबा हुआ करता था. किसी खान या कुमार या देवगन की फ़िल्में टॉप टेन में हुआ करती थी. हालाँकि, इससे पहले भी, बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों ने पहले २०१५ और फिर २०१७ में बॉलीवुड की फिल्मों को चुनौती देनी शुरू कर दी थी. टॉप टेन ग्रॉसर फिल्मों में बाहुबली २ द कांक्लुजन और बाहुबली १ द बेगिनिंग का नाम शामिल हो गया था. परन्तु आज २०२२ में काफी हेरफेर हो चुका है. इसी साल दक्षिण की दो अखिल भारतीय फिल्में आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ ने दो बॉलीवुड फिल्मों संजू और पद्मावत को टॉप १० से नीचे धकेल दिया है.
यश का यश - आज हिंदी के बॉक्स ऑफिस पर जलवा कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का है. यह फिल्म दो हफ्ते पहले टॉप १० ग्रॉसर फिल्मों में शामिल हुई है. इस फिल्म ने १४ अप्रैल को प्रदर्शित होने के बाद, कई नए कीर्तिमान बनाए हैं, भविष्य में जिनकी चुनौती बॉलीवुड के सितारों के सामने होगी. इस फिल्म ने पहले दिन (गुरुवार १४ अप्रैल) को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ़्तार अर्ध शतक ५३.९५ करोड़ लगा दिया. इस प्रकार से, फिल्म ने गाँधी जयंती के अवकाश पर प्रदर्शित हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के ५३.३५ करोड़ की शुरुआत को झुलसा दिया. यश के इस यश का परिणाम था कि केजीएफ २ ने अगले १० दिनों में ४६.७९ करोड़, ४२.९० करोड़, ५०.३५ करोड़, २५.५७ करोड़. १९.१४ करोड़, १६,३५ करोड़, १३,५८ करोड़, ११.५८, १८.२५ करोड़ और २२.६८ करोड़ का विशुद्ध कारोबार करने के बाद, ११ वे दिन ३०० करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.
बॉलीवुड सितारों की फ़िल्में - केजीएफ़ २ के बाद, कुछ सप्ताहों तक, दक्षिण की कोई ऎसी फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल करे और हिंदी फिल्मों को चुनौती साबित हो. यह समय, बॉलीवुड सितारों के लिए खुद की सितारा चमक प्रमाणित करने का होगा. शुक्रवार से बॉलीवुड के सुपर सितारों की फ़िल्में प्रदर्शित होने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है. २४ अप्रैल को अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे ३४ और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म हीरोपंथी २ प्रदर्शित हो चुकी होगी. उसके बाद के सप्ताहों में रणवीर सिंह की जयेश भाई जोरदार और सर्कस, अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और रक्षाबंधन, रणबीर कपूर की शमशेरा और ब्रह्मास्त्र और आमिर खान की लाल सिंह चड्डा, हृथिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा की रीमेक, अक्षय कुमार की राम सेतु, वरुण धवन की भेड़िया और सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली रिलीज़ होंगी.
यश की चुनौती ! - इन फिल्मो में से एकाधिक बेहतरीन कारोबार कर सकती है. क्योंकि, अधिकांश फ़िल्में त्योहारों वाले उपजाऊ शुक्रवार या सप्ताहांत में प्रदर्शित हो रही है. चूंकि, यह फ़िल्में बड़ी स्टारकास्ट और बजट वाली फ़िल्में है. इसलिए इनके लिए बॉक्स ऑफिस पर १०० या २०० करोड़ का कारोबार कर पाना आसान होगा. यहाँ बताते चलें कि उपरोक्त सभी अभिनेताओं की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस टॉप टेन में रहा करती थी. यानि इनकी फ़िल्में घरेलु बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ तक का आंकड़ा खड़ा कर चुकी है. इसके बावजूद इन शीर्ष सितारों के लिए यश की चुनौती पार करना आसान न होगा.
केजीएफ़२ के कीर्तिमान ! - क्योंकि, इस बार चुनौती यश की होगी. केजीएफ़ के दुसरे चैप्टर की होगी. यह चुनौती इन फिल्मों के नायक अभिनेताओं के लिए काफी कड़ी साबित होगी. क्योंकि, अब यह चुनौती कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ्र२ की होगी. यह फिल्म दूसरे साप्ताहांत में ही ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है. अर्थात सिर्फ ११ दिनों में ३०० करोड़ पार. बॉलीवुड के तमाम सुपर सितारों का ३०० करोड़ का आंकड़ा छूना ही सपने के समान है. सिर्फ दो वीकेंड में ३०० करोड़ का आंकड़ा छूना तो किसी आमिर खान, सलमान खान के लिए दिवास्वप्न देखने जैसी बात होगी. केजीएफ़२ अपने प्रदर्शन के ९वे दिन ही २८० करोड़ से अधिक का विशुद्ध कारोबार कर चुकी थी. ऎसी उम्मीद की जा रही थी कि यह १०वे दिन ३०० करोड़ क्लब में पहुँच जाएगी. पर १ करोड़ कुछ लाख की कमी के कारण ऐसा नहीं हो सका. अलबत्ता, केजीएफ़ चैप्टर २ ने दूसरे साप्ताहांत के ख़त्म होने से पहले ही ३०० करोड़ क्लब का कारनामा कर लिया था.
बॉक्स ऑफिस पर खरा ! - धार्मिक मान्यताओं में १३ का अंक शुभ माना जाता है. बॉलीवुड की भी १३ ऐसी फ़िल्में है, जिनमे दम है. यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हंगामेदार कारोबार कर सकती हैं! पर क्या ऐसा कारोबार? केजीएफ२ ने पहले दो दिनों में १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था. यह फिल्म चौथे दिन २०० करोड़ क्लब के निकट थी. बॉलीवुड की किस फिल्म में है ऐसा दम!! टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंथी २ कर सकती है. लेकिन, कर नहीं पायेगी. रनवे ३४ इसे चाट सकती है. जयेशभाई जोरदार और सर्कस से उम्मीद करना ठीक न होगा. पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु के लिए भी ऐसा कहा जा सकता है. इन फिल्मों का २०० करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन ही काफी होगा. लाल सिंह चड्डा और शमशेरा के बारे में तो नहीं पर ब्रह्मास्त्र के बारे में कहा जा सकता है कि इसका प्रारंभ बहुत बढ़िया हो सकता है. कितना बढ़िया ! अभी यह कहना उचित नहीं. समय की प्रतीक्षा करना ठीक होगा.
हिंदी के बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ़ चैप्टर २
पहला दिन (गुरुवार १४ अप्रैल)
५३.९५ करोड़,
दूसरा दिन (शुक्रवार १५ अप्रैल)
४६.७९ करोड़,
तीसरा दिन (शनिवार १६ अप्रैल)
४२.९० करोड़
चौथा दिन (रविवार १७ अप्रैल) ५०.३५ करोड़
पांचवा दिन (सोमवार १८ अप्रैल)
२५.५७ करोड़
छठां दिन (मंगलवार १९
अप्रैल) १९.१४ करोड़
सातवाँ दिन (बुद्धवार २० अप्रैल)
१६,३५ करोड़
आठवा दिन (गुरुवार २१
अप्रैल) १३,५८ करोड़
नौवा दिन (शुक्रवार २२
अप्रैल) ११.५६ करोड़
दसवां दिन (शनिवार २३
अप्रैल) १८.२५ करोड़
ग्यारहवां दिन (रविवार २४ अप्रैल)
२२.६८ करोड़
महायोग (११ दिनों का)
३२१.१२ करोड़
टॉप टेन ग्रॉसर फ़िल्में
दंगल
बाहुबली २
आर आर आर
बजरंगी भाईजान
सीक्रेट सुपरस्टार
पीके
केजीएफ २
२.०
बाहुबली
सुल्तान