Thursday 2 June 2022

राजश्री की ऊँचाई में सहयोगी महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया



अक्टूबर २०२१ में शूटिंग शुरू होने के बाद से, फिल्म उंचाई अपनी अनुभवी स्टार कास्ट के लिए मनोरंजन की खबरों में बना हुआ है। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और अन्य उल्लेखनीय नामों से सुर्खियों में बनी उंचाई अनुभवी निर्देशक सूरज आर. बड़जात्या की अगली पेशकश है।

 

उंचाई राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड के बैनर तले निर्मित 60वीं फिल्म होगी। इसे नेपाल, दिल्ली, मुंबई, आगरा, लखनऊ और कानपुर में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है।

 

फिल्म एक ऐसी यात्रा का वादा करती है जो दोस्ती की बारीकियों की पड़ताल करती है। सूरज आर. बड़जात्या कहते हैं, "फिल्म निर्माण महान टीम वर्क और मजबूत ताकतों के साथ आने के बारे में है जो समान सोचते हैं और समान दृष्टि साझा करते हैं।"

 

राजश्री ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए निर्माता के रूप में महावीर जैन फिल्म्स के महावीर जैन और बाउंडलेस मीडिया की नताशा मालपानी ओसवाल का स्वागत किया है. महावीर जैन इंडस्ट्री के दिग्गज हैं और राजश्री परिवार के साथ लंबे समय से संबंध रखते हैं।

 

राजश्री में उत्साह को प्रतिबिंबित करते हुए, महावीर जैन ने कहा, "ऊंचाई एक फिल्म से ज्यादा है, यह एक अनुभव है! सूरजजी के साथ उनकी फिल्म से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह जीवन भर की इच्छा पूरी होने जैसा है! मुझे फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है।"

 

उंचाई के लिए निर्माताओं के पैनल को पूरा कर रही हैं, नताशा मालपानी ओसवाल, बाउंडलेस मीडिया की संस्थापक, एक रचनात्मक व्यक्ति जो दुनिया भर के दर्शकों के लिए नए जमाने की कंटेंट बनाती है।

 

नताशा ने कहा “ऊंचाई के सेट पर मेरा अनुभव कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी। सूरजजी हमेशा प्रेरणा के स्रोत हैं। बाउंडलेस मीडिया के बॉलीवुड डेब्यू के लिए इतनी वरिष्ठ प्रतिभाओं के साथ काम करने में सक्षम होने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है!”

 

उंचाई निर्देशक सूरज आर. बड़जात्या की 7वीं निर्देशित फिल्म है। सभी राजश्री फिल्मों की तरह, इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए, ऊंचाई एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है।

Lucknow’s Riddhi Tiwari to be seen on Zee TV's DID Super Moms



 

Over the last three decades, Zee TV has been a pioneer in shaping the contours of reality television in India, introducing audiences to homegrown non-fiction formats like Antakshari, Sa Re Ga Ma Pa, Dance India Dance, and India’s Best Dramebaaz. These properties have not only emerged as immensely popular talent-based reality TV franchises but also continue to rule audience hearts as cult phenomena, enjoying a robust following even in the current context. In fact, earlier this year, DID L’il Masters was launched amidst much fanfare and became the audiences favourite immediately. And now, after receiving an overwhelming response to the previous two seasons that introduced the country to some truly exceptional talent and gave a chance to all the Mom to become a Super Mom, Zee TV is all set to launch the 3rd edition of its popular non-fiction property – DID Super Moms. 

 

   

 

They say behind the success of every person lies the dreams of their supporters. This season of DID Super Moms is all set to give women across India the golden opportunity to showcase their talent. With the core thought of Apno Ka Haath Jin Bhi Kandon Par Hai, Woh Har Mom Super Hai, these ladies, with their family’s support, are all set to win your hearts and achieve their dreams. And looks like a talented contestant from Lucknow - Riddhi Tiwari - has got her chance of displaying her exquisite skills on the stage of DID Super Moms. The mother of two young boys has been fond of dancing since she was in the 2nd grade and used to perform at her school’s annual functions every year. While her financial issues didn’t allow her to achieve her dreams of becoming a professional dancer, with the support of her husband, father-in-law, and sons, she has now got a chance to showcase her talent on DID Super Moms season 3. 

 

  

 

As Riddhi mentions, “Dancing has always been my passion and I have been very confident about it. I don’t worry about what people think when I am dancing, because I perform from my heart. My husband, kids, and father-in-law have been incredibly supportive of my decision and have been pushing me towards my dream. I am truly very happy and grateful that DID Super Moms has finally given me this opportunity to achieve my biggest dream in life and I hope I can showcase my talent to one and all.” 

 

 

 

While this Super Mom from Lucknow is kicked about performing in front of the judges and winning the hearts of people across India, wait till you watch the other contestants showcasing their talent on DID Super Moms. 

 

  

 

DID Super Mom’s latest season is all set to premiere soon on Zee TV!   

‘Hansgrohe presents The D List’

 


~Celebrating the creative forces of Indian design and their exceptional body of work. The grand evening, held at Estella, Mumbai honours talent from the architectural and design fraternity, who have made a name for themselves in the industry ~

 

 

 

From a blueprint to the end product, design undergoes a magical journey of creativity, and 2022 has seen the industry achieve new benchmarks in design excellence across the country. Raising a toast to these doyens of design, ‘Hansgrohe presents The D List’ saw its inaugural edition celebrate India’s leading design practices in May at ESTELLA in Mumbai.

 

This initiative by the Times Group highlighted an array of 132 design practices from urban planning, and residential design to commercial executions and hospitality. Selected brands, that have made significant contributions to India's design scape and achieved laurels, made it to the list of special mentions at the night. Through such an impactful display of talent, the show presented an innovative approach to fostering dialogues and strengthening relationships within the heterogeneous design community of India.

 

Some of the D-listers who attended the ceremony included Venkataraman Associates, an architecture and urban design firm from Bangalore and Pune; ADND, an architecture and interior firm operating in residential, hospitality and corporate space; 42MM, a multi-disciplinary firm specializing in architecture, interior design, urban design and master planning; AANDH, an award-winning company working on residential, corporate, retail and hospitality categories; Untitled Design, a firm that specialises in the environmental aesthetics of multiple categories; boutique firm Rooshad Shroff that works in architecture, interior and bespoke furniture; Iram Sultan Design Studio, a design brand with over two decades of operation; architectural firm Abha Narain Lambah Associates; architecture and interior design firm Khosla Associates; multidisciplinary design firm _Opolis Architects, and more…. 

 

Speaking about the ceremony, Gaurav Malhotra, MD, Hansgrohe, said, “Hansgrohe presents The D List unveils a new chapter in Indian design by fostering, enabling and initiating creative dialogues with illustrious members of the design fraternity. The association has honored and recognized veteran and contemporary design virtuosos in India. Having initiated the conversation successfully, we look forward to commemorating these leaders of design in the most alluring manner in times to come.”

 

Ronitaa Italia, Editor in Chief, GoodHomes and Home & Design Trends, said, “Good design changes everything, especially the way we live. How can we not acknowledge and appreciate the work that our architects and designers do! The D List, for me, stands for that recognition…of lives that change lives every day. I feel so proud of these incredible people doing incredible things. Recognition is due…it’s high time!”

 

Deepak Lamba, CEO, Worldwide Media commented, “The unique initiative has shed light on the evolution and rapid transformation of the Indian design ecosystem. Through this platform, we aim to bring together like-minded people driven by creativity, spark conversations that lead to better design, better collaborations and engaging formats. It brings me great pleasure to see that the initiative is already signaling a new era of Indian design.”

 

 

 

Having brought the stalwarts of Indian design and architecture to spark new dialogues of collaboration and excellence, Hansgrohe presents The D List looks to facilitate more collaborative and creative editions in the near future.

 

The complete list is available on GoodHomes.co.in

कान्स के बाद, आर माधवन की रॉकेट्री :द नांबी इफेक्ट का अगला पड़ाव यूएस

 


कान्स फिल्म फेस्टिवल का फीवर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट के वर्ल्ड प्रीमियर का हर कोई गवाह है! प्रतिष्ठित पालिस डेस फेस्टिवल में विश्व प्रीमियर के साथ, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट सिनेमा के विश्व मंच पर चर्चा का विषय रहा। और अब,आर माधवन ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म के लिए फिल्म प्रचार शुरू कर दिया है!




अमेरिका से शुरू होकर, रॉकेट्री टीम के लिए पहला प्रचार पड़ाव वाशिंगटन डीसी में है। अमेरिका के 12 दिवसीय दौरे में आर माधवन इसरो अंतरिक्ष वैज्ञानिक और प्रतिभाशाली नंबी नारायणन के साथ न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, एरिजोना, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल जैसे स्थानों की यात्रा करेंगे।



1 जुलाई को दुनिया भर में स्क्रीन पर हिट करने के लिए तैयार, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट जासूसी कांड के इर्दगिर्द है जिसने नंबी नारायणन के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया और अब इसके पीछे की सच्चाई उजागर होगी। आर माधवन अभिनीत फिल्म में एक शक्तिशाली कलाकारों की टुकड़ी है, जिसमें फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची जैसे प्रशंसित अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल हैं और सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में है । विशाल पैमाने पर मंचित, फिल्म की शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में की गई है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में छह भाषाओं में रिलीज होगी।

 



रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ट्राय कलर फिल्म्स वर्गीज मूलन पिक्चर्स और 27 इन्वेस्टमेंट द्वारा निर्मित है। फिल्म भारत में यूएफओ मूवीज़ और रेड जाइंट मूवीज द्वारा वितरित की जा रही है और यशराज फिल्म्स और फार्स फिल्म कंपनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरित की जाएगी।

PLANET MARATHI OTT FOUNDER, AKSHAY BARDAPURKAR DISCUSSES THE FUTURE OF GOAN CINEMA WITH CHIEF MINISTER OF GOA DR PRAMOD SAWANT




Akshay Bardapurkar, Producer and Founder of the World’s only Marathi OTT, Planet Marathi recently met up with the Chief Minister of Goa, Dr Pramod Sawant and Chairman-GTDC & MLA, Dr Ganesh Gaonkar. The main objective of this meeting was to discuss the future of Goan entertainment and how OTT  can play a role to take it to the next level.                                    

 

 

 

Planet Marathi OTT has raised the bar for Marathi Entertainment, having introduced it to a larger audience base and given it a global stage. With proven mettle to scale up and catapult an industry, this meeting with Goa’s dignitaries was to discuss the potential of stories, talent and technicians from Goan entertainment and its significant future prospects in the OTT space.

 

 

 

Chief Minister of Goa, Dr Pramod Sawant tweeted on Twitter:

 

 

 

Glad to meet @askayent the founder of Planet Marathi in presence of GDTC chairman Shri @DrGaneshGaonkar.  We discussed the future of Goan cinema and how OTT can help the talent of Goa  to excel in their careers”

 

 

 

Link to the tweet: https://twitter.com/DrGaneshGaonkar/status/1531308756801585152?s=20&t=MYBvYjeoi85A30xknJ1w0w

 

 

 

Commenting on the meeting, Akshay Bardapurkar said “It was an immense honour to meet Dr Pramod Sawant and Dr Ganesh Gaonkar.  We got the opportunity to discuss the capabilities of both the Marathi and Goan film industries. It was heartwarming to see the keen interest they had in exploring the power of  Goan content in the OTT space. Goan and Marathi languages have a rich history of connection and neighbourhood. With the prospect of OTT coming into the picture for Goa, it can help expand the industry’s horizons and audience and take it to great heights. My heartfelt thank you to both Dr Sawant and Dr Gaonkar for having an insightful discussion with me”

 

 

 

The meeting took place on Bardapurkar’s recent visit to Goa. A Vistas Media Capital Company, Planet Marathi OTT is the only one-stop OTT destination for Marathi content and houses a rich library of the best OTT and cinema, be it movies, music, web films and series and more.

चिंग के लिए रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर जोड़ी


 

भारत के एक्शन फिल्म किंग रोहित शेट्टी ने अपनी तरह की पहली एक्शन से भरपूर कॉमर्शियल थ्रिलर ‘मेड इन इंडिया’ टाइटल से पेश की है। इस फैमिली ड्रामा में रोहित शेट्टी की फिल्मों के- लेन, कारें, कॉमेडी, फाइट्स, ढेर सारा मसाला और लार्जर दैन लाइफ हीरो (देसी चाइनीज सुपरस्टार रणवीर चिंग के अलावा भला और कौन हो सकता है!) वाली सभी खासियत मौजूद हैं। इस डाइनैमिक जोड़ी द्वारा गुरुवार को शेयर की गई पहली झलक ने ही भारी चर्चा छेड़ दी और ऑडियंस इस भव्य एसोसिएशन को देखने के लिए गहरी उम्मीद के साथ इंतजार कर रही हैं।




 

इस धमाकेदार कॉमर्शियल के लिए एक दिलचस्प बॉलीवुड स्टोरीटेलिंग का रास्ता अपनाते हुए प्लॉट को ट्विस्ट और टर्न से भरा गया है। फिल्म में मौजूद विलेन एक गुप्त हक्का नूडल्स फॉर्मूले के पीछे पड़े हुए हैं, जो सिर्फ रणवीर चिंग को ही मालूम है। जबकि ये बुरे लोग फॉर्मूला खोजने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, हमारा देसी चाइनीज हीरो इसे सुरक्षित रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

 




रोहित शेट्टी के पैसा वसूल विजन और अपनी स्क्रीन पर आम रुतबे और सुपर एनर्जी वाली रणवीर चिंग की क्रैशलैंडिंग देखें - और उस देसी चाइनीज रहस्य की खोज करें, जिसके पीछे हर कोई पड़ा हुआ है!

#KamalHaasan की फिल्म #Vikram Hit list के चित्र




 

बड़े बेवफा हैं बॉलीवुड वाले !



जो लोग हिंदी फिल्मों में रूचि रखते हैं, उन्होंने विशाखापत्तनम में अयान मुख़र्जी द्वारा रणबीर कपूर के साथ अपनी फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा के प्रचार के बारे में सुना, पढ़ा और देखा होगा.




इस फिल्म के प्रचार के चित्रों से स्पष्ट है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट १ के निर्देशक अयान मुख़र्जी के  बाहुबली सीरीज और आर आर आर जैसी कीतिमान हिट फ़िल्में बनाने वाले एस एस राजामौली उनके साथ साथ  थे.




परन्तु, बॉलीवुड की बेवफाई यहाँ दिखाई देती है. राजामौली जैसे श्रेष्ठतम निर्देशक को दुःख है कि वह कई बार आर आर आर के प्रचार में मुंबई गए है, लेकिन उन्हें अयान मुख़र्जी ने कभी भी अपनी विशेष प्रभाव से भरपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र नहीं दिखाई.




अपनी फिल्मों में वीएफएक्स विशिष्ट तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग कर चुके एस एस राजामौली का दर्द समझा जा सकता है. पर अयान मुख़र्जी है भी तो घमंडी बॉलीवुड के निर्देशक !

क्या बनेगा हिन्दू ह्रदय ‘सम्राट’ पृथ्वीराज’ ?



बच्चन पाण्डेय के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद, अभिनेता अक्षय कुमार अपनी लक्ष्मी से बनी हिन्दू विरोधी छवि को निखारना चाहते है. इसके लिए अब वह हिन्दुओं को लुभाना चाहते हैं. वह हर जतन कर रहे हैं कि उनकी आगामी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सुपरहिट हो जाए.



करणी सेना के कहने पर उन्होने पृथ्वीराज को सम्राट पृथ्वीराज बना दिया. फिल्म के प्रचार में वह मंदिर मंदिर जा रहे है. पृथ्वीराज चौहान के स्मारकों पर सर नवा रहे है.



उन्होने अपनी फिल्म को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिखा कर उनकी प्रशंसा बटोर ली है. इसका वह प्रचार भी कर रहे है.



इसकी अगली कड़ी है उनका यह वक्तव्य कि पृथ्वीराज और हिन्दू राजाओं पर चार लाइन और मुगलों पर पूरी किताब लिखी गई. यह कथन स्पष्ट रूप से हिन्दुओं को प्रसन्न करने का प्रयास भर ही था.




क्योंकि, अक्षय कुमार ने हिन्दू राजाओं का इतिहास कब पढ़ा! अगर पढ़ा तो इसे अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को क्यों नहीं पढ़ाया, जो बात बे बात हिन्दुओ और मोदी सरकार पर हमला करती रहती है.




चलिए मान लेते हैं कि आपको अक्ल आ गई. अब फिल्म ३ जून को प्रदर्शित भी होने जा रही है. देखते हैं कि अक्षय कुमार का पृथ्वीराज हिन्दू ह्रदय सम्राट बन पाता है या नहीं?

Tuesday 31 May 2022

Akshay Kumar and Manushi Chhillar pay tribute to Samrat Prithviraj at Somnath Temple!




Akshay Kumar, Manushi Chhillar and filmmaker Dr Chandraprakash Dwivedi paid their respects at the historic Somnath temple today as a sign of salute to Samrat Prithviraj Chauhan’s spirit, bravery and sacrifice to protect India’s freedom. Carrying Samrat Prithviraj Chauhan’s flag, they honoured the brave warrior who happens to be the last Hindu samrat of India.

 

Samrat Prithviraj, is based on the glorious life of the brave king Prithviraj Chauhan and features Akshay Kumar in the titular role. He plays the legendary warrior who fought valiantly to protect India from the merciless invader Muhammad of Ghor in this visual spectacle. As a part of a run up to the film’s release, director Dr Chandraprakash Dwivedi is honouring his life and self-less contribution by carrying his flag to historic spots of India.

 

Dr Chandraprakash Dwivedi said, “Somnath Temple is embedded in the microcosm of Hinduism in India and is of remarkable significance as it was plundered for generations by merciless invaders of our country. We brought Samrat Prithviraj’s flag to the temple and sought blessings at this holy and pure place. Samrat Prithviraj Chauhan was the last Hindu Samrat who stood up to protect Bharatmata’s freedom and dignity from invaders and plunderers. We have made this film to salute his glorious spirit. After doing the Ganga puja with the flag at Varanasi, we are now paying a tribute to the brave warrior at Somnath Temple. It is an incredible moment for us as a team that wanted to bring the samrat’s life come alive on the big screen.”

 

The Somnath temple is one of the most sacred pilgrimage sites for Hindus and is believed to be first among the twelve Jyotirlinga shrines of Lord Shiva. The temple was reconstructed several times in the past after repeated destruction by multiple Muslim invaders and rulers, including Mahmud of Ghazni, who reportedly attacked the temple 17 times. Incidentally, Prithviraj’s arch enemy Mohammad of Ghor also ruled over Ghazni. He laid the foundation of Muslim rule in the Indian subcontinent which lasted for several centuries.

 

The ethereally gorgeous Manushi Chhillar plays the role of King Prithviraj’s beloved princess Sanyogita in Samrat Prithviraj and her launch is definitely one of the most awaited debuts of 2022. The film is set to release on June 3 in Hindi, Tamil and Telugu.

#BrahmasraPart1 Shiva की भयावनी खलनायिका मौनी रॉय (@MouniRoy)



यह पहला अवसर था, जब किसी बॉलीवुड फिल्म का प्रचार इतने बड़े पैमाने पर दक्षिण के किसी शहर में किया गया.




यह सेहरा बंधा, निर्माता करण जोहर की, अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी एक्शन फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा के सर.




इस फिल्म का प्रमोशन करने फिल्म के नायक शिव यानि रणबीर कपूर फिल्म के प्रस्तुतकर्ता एस एस राजामौली और निर्देशक अयान मुख़र्जी के साथ विशाखापत्तनम पहुंचे.




उनका एअरपोर्ट से ही तेलुगु जनता ने जम कर स्वागत किया. यह प्रमाण था कि रणबीर कपूर आंध्र प्रदेश की जनता के भी प्रिय. यही कारण है कि ब्रम्हास्त्र पार्ट १ को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित किया जाएगा.




फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने आंध्र की जनता को चौंकाने वाला तोहफा दिया फिल्म का तेलुगु टीज़र जारी कर. इस टीज़र में मौनी रॉय के चरित्र का फर्स्ट लुक देखते ही देखते वायरल हो गया.




ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा ठीक १०० दिन बाद ९/९ यानि ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है.

चौंकाने वाला BRAHMĀSTRA Part One: Shiva का टीज़र

Monday 30 May 2022

"This is the first time, I am playing a fictitious role,” reveals Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan’s Kirti Nagpure

 

Zee TV’s latest fiction offering, Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan, has started off with a bang. The mature romance based in modern-day Vrindavan captures the story of Mohan (Shabir Ahluwalia), who was once an effortless and easygoing charmer with women swooning around him. However, he has somehow lost that smile along the way and is, today, an intense, brooding man. On the other side, Radha (Neeharika Roy) is a spiritual and optimistic girl, who is on a mission to help Mohan smile once again.  

 

 

 

While the intriguing plot of the show has kept the audience hooked, it is the new and interesting track of the show which has been winning the hearts of the viewers where Mohan’s late wife Tulsi's spirit (Kirti Nagpure) is still present in the house to help her daughter and trying to bring out the reality of her death.

 

 

 

Talking about her character, Kirti mentions, “I am excited to play the role of Tulsi in Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan. This role is very different from other roles which I have signed up for earlier in my career. This is the first time that I am playing a fictitious role. Also, I believe that every role has a different journey, and their motives are also different. After listening to my character in the show, I immediately accepted the role as this was a unique character. I hope my character of Tulsi would be loved and accepted by the people.”  

 

 

 

While the audience will be thrilled to see this different track and role played by Kirti Nagpure in the show, it will be even more interesting to see how Radha helps Mohan rediscover himself and whether she will be able to bring a smile to his face once again or not!  

 

 

 

To witness this intriguing story of Radha and Mohan, tune in to Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan every Monday to Saturday at 8:00 PM, only on Zee TV! 

पृथ्वीराज : बड़ा टकराव परीक्षा की घड़ी !

छविग्रहों में प्रदर्शित होने जा रही कुछ फ़िल्में बजट की दृष्टि से बहुत महँगी है. इनमे से कुछ
  फिल्मों का बजट २०० करोड़ से अधिक ही है. इनमे से कुछ फिल्में प्रदर्शित हो चुकी है. यह फिल्में फ्लॉप भी हुई और बड़ी हिट भी. ऐसी ही दो फिल्में इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है. इन फिल्मों के कारण बॉक्स ऑफिस पर ३ जून को बड़ा टकराव होना सुनिश्चित है. यह टकराव अक्षय कुमार के स्टारडम की कड़ी परीक्षा लेगा. बाकी को हिंदी बेल्ट में अपनी पहचान बना पाने का अवसर मिलेगा.




बड़ा बजट बड़ी फ़िल्में - इस साल प्रदर्शित बड़े बजट की फिल्म राधे श्याम अभिनेता प्रभास और पूजा हेगड़े की पहली अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म थी. इस फिल्म का बजट ३५० करोड़ के लगभग था. पर परदे पर प्रभास और पूजा हेगड़े का रोमांस तथा आकर्षक विदेशी लोकेशन दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित नहीं कर सकी. फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसके विपरीत, एस एस राजामौली निर्देशित तथा रामचरण, जूनियर एनटीआर, अलिया भट्ट और अजय देवगन की पीरियड फिल्म आर आर आर बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने ही ४०० करोड़ से ऊपर का कारोबार किया. जबकि इस फिल्म का बजट ४०० करोड़ से कम था. परन्तु, बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ के आसपास के बजट में बनी प्रशांत नील निर्देशित और यश अभिनीत फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने आर आर आर को भी बॉक्स ऑफिस पर परास्त कर दिया. इससे स्पष्ट है कि दक्षिण की फिल्में डब हो कर हिंदी बेल्ट में भी धमाल मचा रही है. यह फिल्में अपनी इंडस्ट्री का कीर्तिमान तोड़ ही रही है, बॉलीवुड की फिल्मों को भी बड़ी चुनौती साबित हो रही है.




किसमें कितना है दम ! - जून २०२२ के पहला शुक्रवार प्रमाण होगा कि किसमे कितना है दम ! यह फिल्में करोडो के बजट की है. इनके विषय दर्शकों को आकर्षित करने वाले है, उन्हें फिल्म देखने के लिए प्रेरित करने वाले है. बजट की दृष्टि से भी यह महँगी फिल्में है. सबसे बड़ी बात, इन फिल्मों से बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की परीक्षा भी होगी. इसे समझने के लिए कि बॉक्स ऑफिस का यह टकराव कितना कांटेदार है, इन तीन फिल्मों के बारे में जानना आवश्यक है.




क्या हैं फ़िल्में  ! - शुक्रवार ३ जून २०२२ को, तीन फिल्में पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है. इन फिल्मों में सैन्य पृष्ठभूमि की मेजर, एक्शन फंतासी रहस्य फिल्म विक्रांत रोणा और ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज के नाम शामिल है. आइये इन फिल्मों के बारे में एक एक कर जानकारी लेते है.




मेजर- कभी हिंदी फिल्मों में काम न करने की कसम खाने वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता महेश बाबु की निर्माता के रूप में पहली हिंदी फिल्म है. यह फिल्म २००८ में पाकिस्तानी आतंकवादियों के मुंबई में आक्रमण के समय अपनी जान की बाजी लगाने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर एक्शन फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है. फिल्म में मेजर उन्निक्र्ष्णन की भूमिका तेलुगु फिल्म अभिनेता अदिवी शेष ने की है. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर और शोभिता धुलिपला के महत्वपूर्ण भूमिका की है. प्रकाश राज और रेवती की भूमिका मेजर के माता पिता की है. इस फिल्म को ५० करोड़ से कुछ अधिक के बजट में बनाया गया है. बजट के हिसाब से ५० करोड़ कुछ ख़ास नहीं लगता. परन्तु, किसी फिल्म का बजट उसके अभिनेता के बाजार में पकड़ का पैमाना है. अभी अदिवी शेष का ऐसा बाजार नहीं कि उन्हें लेकर बहुत महंगी फिल्म बनाई जाए. हिंदी, मलयालम और तेलुगु में प्रदर्शित होने वाली फिल्म मेजर बजट के हिसाब से ३ जून को प्रदर्शित होने जा रही फिल्मों में सबसे कम कीमत वाली फिल्म है.




विक्रांत रोणा - ३ जून को प्रदर्शित होने जा रही दूसरी फिल्म भी दक्षिण से है. यह फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई जाने वाली रहस्य फंतासी और एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म का बजट १५० करोड़ बताया जा रहा है. हिंदी फिल्में सामान्य रूप से इतने बजट में बनती रहती है. पर ध्यान रखना होगा कि कन्नड़ फिल्मों का बाजार सीमित है. यह फिल्म कन्नड़ फिल्म उद्योग की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में विक्रांत रोणा की भूमिका कन्नड़ सितारे किच्चा सुदीप कर रहे हैं. अनूप भंडारी निर्देशित विक्रांत रोणा में जेक्वेलिन फर्नांडेज़ हिंदी दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण साबित हो सकती है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान प्रस्तुत कर रहे है. इस लिहाज से यह फिल्म हिंदी दर्शकों को आकर्षित कर रही है.




पृथ्वीराज- बजट और स्टारकास्ट के विचार से सबसे बड़ी फिल्म यशराज फिल्म्स की डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर है. इस फिल्म में अक्षय कुमार शीर्षक भूमिका कर रहे है. पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की संयोगिता की भूमिका वाली फिल्म पृथ्वीराज का बजट ३०० करोड़ के आसपास है. फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज की भूमिकाये क्रमशः काका  कान्हा, चंदबरदाई और मुहम्मद गजनवी की है. पृथ्वीराज, यशराज फिल्म्स की महँगी फिल्मों में से है.




सबसे बड़ी पृथ्वीराज - उपरोक्त तीन फिल्मों की स्टारकास्ट, बजट और सितारा चमक को देखते हुए, पाठकों को कौन सी फिल्म बड़ी और विशेष लगती है. निःसंदेह, यशराज फिल्म्स की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज सबसे बड़ी फिल्म है. परन्तु, इसके बावजूद सबसे ज्यादा खतरे में यही फिल्म लगती है. मेजर के अदिवी शेष और विक्रांत रोणा के किच्चा सुदीप. हिंदी दर्शकों में कोई प्रभाव नहीं रखते. अदिवी को तो जानने वाले दर्शक भी बहुत कम होंगे. किच्चा सुदीप ने कुछ हिंदी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाये की है. परन्तु, वह कन्नड़ दर्शकों के बीच ही अधिक पकड़ रखते है. इस लिहाज़ से अक्षय कुमार की बॉलीवुड में पकड़ सबसे ज्यादा और उतना ही अधिक खतरा भी है. उनकी पिछली कुछ फ़िल्में, सूर्यवंशी के अतिरिक्त या तो ओटीटी पर प्रदर्शित हुई है या बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई हैं. पिछली फिल्म लल्लन पाण्डेय की तो बॉक्स ऑफिस पर दुर्दशा हो गई थी. लल्लन पाण्डेय की असफलता के बाद, अगर पृथ्वीराज भी असफल हो जाती है, तो अक्षय कुमार के सितारे अस्त होते समझिये. इसलिए अक्षय कुमार को पृथ्वीराज की सफलता की बहुत जरूरत है.