Wednesday, 29 June 2022

जी हुजूर - फिल्म शमशेरा- गायक आदित्य नारायण- संगीतकार मिथून


फिल्म शमशेरा का जी हुजूर गीत का video आज जारी हुआ. इस गीत मे, अभिनेता रणबीर कपूर ने काफी तेज रफ़्तार नृत्य किया है. लेकिन, इस गीत से फिल्म में पुरानापन और सुस्ती आ जाती है. यह फिल्म को भारी पड़ सकता है. इस गीत में काफी उर्दू शब्द है. इनसे गीत को समझने में कठिनाई होती है. मिथुन के संगीत वाले इस गीत को आदित्य नारायण ने काफी चीख चीख कर गाया है. लगता है संगीतकार एनर्जी का प्रदर्शन करना चाहता है. यह फिल्म २२ जुलाई २०२२ को हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित होगी.

Tuesday, 28 June 2022

“MORE” FROM ALBUM JACK IN THE BOX

 


j-hope of 21st century pop icons BTS just revealed the first teaser photos for “MORE” from his upcoming solo album Jack In the Box. “MORE” is set to be available on digital music services on July 1 ahead of the other tracks.

 

 

Teaser photos for “MORE” reflect the song’s message visually highlighted with j-hope’s unique personality and colors. In the photos, j-hope is shown wearing black outfits with a headpiece and shoes with a pierrot motif.

 

 

The 1st single “MORE” is one of the key tracks from Jack In The Box. The song sends an important message that the artist wants to ‘show the world how much he’s grown.’

 

 

Jack In The Box lends voice to j-hope’s aspirations to break the mold and grow further. The remaining tracks of the album will also be available on digital music services on July 15.

 

 

As part of his new attempts, j-hope will release his solo album via “Weverse Albums” on July 29. The “Weverse Albums” app allows users to download the album, photos and more via QR code.


‘Don’t take success to your head and failure to your heart’ Rishi Kapoor’s advice to Ranbir Kapoor


  

 

Superstar Ranbir Kapoor, is playing a larger than life quintessential Hindi film hero with the action entertainer Shamshera. Ranbir, who is coming to the big screen four years after he delivered the blockbuster Sanju, reveals his father Rishi Kapoor’s advice when he chose acting as his profession in a candid social media Q&A in which he revealed many secrets about his life. 

 

 

 

Ranbir reveals what the iconic Rishi Kapoor told him, “Don’t take success to your head and failure to your heart. What I’ve really understood now after so many years in the industry is do films that appeal to a larger audience.”

 

 

 

In this endearing video, Ranbir also admits that he is a complete Mama’s Boy, his favourite films are Shree 420 & DDLJ, how he feels Ajab Prem Ki Ghazab Kahani is his most underrated movie, reveals his biggest pet peeve and what makes him smile the most, among other unknown facts.

 

 

The story of Shamshera is set in the fictitious city of Kaza, where a warrior tribe is imprisoned, enslaved and tortured by a ruthless authoritarian general Shudh Singh. This is the story of a man who became a slave, a slave who became a leader and then a legend for his tribe. He relentlessly fights for his tribe's freedom and dignity. His name is Shamshera.

 

The high-octane, adrenaline-pumping entertainer is set in the 1800s in the heartland of India. It has the big promise of a never seen before Ranbir Kapoor, who plays Shamshera in the film! Sanjay Dutt plays Ranbir’s arch-enemy in this huge casting coup and his showdown with Ranbir will be something to watch out for as they will ferociously go after each other with no mercy.

 

Directed by Karan Malhotra, this action extravaganza has been produced by Aditya Chopra and is set to release in Hindi, Tamil and Telugu on July 22, 2022.

Singer Hassrat releases his new song 'Humdum Humnava'


 

 

The Voice’ fame Hassrat, who so far has composed songs for several big banners including Zee Music, T Series, and Saaznawaz, treated his fans to yet another soulful melody, ‘Humdum Humnava’.

 




In the words of Hassrat, ‘Humdum Humnava’ is a love track through which the whole team has tried to convey the actual meaning of love. "It’s a love story between a rich, beautiful girl and a labourer who works at her farmhouse. The lyrics, written by Mani Manjot are meaningful, poetic and define love as a journey more than a destination. In other words, you never know what is around the corner, but you still enjoy this ride of love. This journey is about always being in agreement with your soulmate regardless of life’s ups and downs and celebrating every season, whether it’s good or bad. It’s about accepting your soulmate’s thought processes and dreams and seeing your life through them. It’s also about making efforts as you grow to keep the relationship with your soulmate alive and fresh till your last breath, "said Hassart, who hails from Hoshiarpur, Punjab. Hassrat has been trained by stalwarts like PT. Chandan Dwivedi, Padmabhushan PT Arvind Parikh and Purvi Parikh. He was also on a music reality show, where Kanika Kapoor and AR Rahman were mentors.

 




According to Hassrat, the costumes used in the video may give the impression that the story is set in a time period 100 years in the future, but the essence of the song is truly timeless.

 




While shedding some light on the composition, the talented singer says, "Me and Navneet Jaura wanted to compose a very classic and soothing melody that has a Bollywood touch to it, and I am glad we managed to do it well. I am very happy with the outcome. The audio of this song was recorded at THE AUDIO GUYS (TAG) Institute, Mumbai, known for catering to the biggest names in the industry. Also, we made sure that all the instruments used in the song were recorded live by experts from the field, like guitars by Sanjoy Das (Bapi Da), flute by Ajay Prasanna, and others," he concludes.

 




The music video stars Therese Hansen, a very popular Norwegian model, and Niro Ahuja, an Indian model and theatre artist based in Sydney, Australia. Conceptualised and directed by Harjinder Johal, it was shot in Mudgee, a small town nestled in the picturesque Cudgegong River Valley, Australia. The filming was done by Amarjeet Dhillon and Bishal Lingden from Elegance Film Studio.

नेहा करोडे का कोयलिया बोले

 



'अनेक' और 'निकम्मा' जैसी बैक टू बैक बॉलीवुड रिलीज़ के बाद, युवा इंडी सिंगिंग सेंसेशन नेहा करोडे अपना नया सिंगल 'कोयलिया बोले' लेकर आ गयी हैं.




सोनू निगम, विशाल मिश्रा, पवनदीप राजन और ऐश किंग जैसे प्रसिद्ध गायकों के साथ अलग अलग गानों के लिए कोलैबोरेशन कर चुकी युवा संगीतकार-गायक नेहा ने इस बार प्रतिभाशाली पार्श्व गायक अभय जोधपुरकर के साथ अपना नया गाना रिलीज किया हैं.




नेहा की 'बंदिश बेस्ड ओरिजिनल' सीरीज का ‘कोयलिया बोले’ यह पांचवां ट्रैक है. नेहा ने हाल ही में फिल्म निकम्मा के लिए ‘नशा इश्क का’ और आयुष्मान खुराना की अनेक के लिए ‘ओह मामा’ और ‘रैबिट’ गाया है.




नेहा ने इस अनोखे कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से बताया. “हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का मैने प्रशिक्षण लिया है. इसिलिए मैं हमेशा से इसे अपने सिंगल्स में शामिल करना चाहती थी. इसी सोच के साथ मैंने अपने पसंदीदा राग और बंदिशों को समकालीन और व्यक्तिगत संस्करणों में बदलने का फैसला किया. मैंने अलग-अलग बंदिशों के लिए नए गीत और नोटेशन लिखना शुरू किया और उन्हें रूपजीत दास के साथ फिर से उन्हें संगीतबध्द कर पिछले एक साल से इस श्रृंखला का निर्माण किया है”




अभय के साथ अपने कोलैबोरेशन के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “अभय जोधपुरकर प्रतिभाशाली गायक हैं, और उनके साथ हमेशा से ही मैं काम करना चाहती थी जब मैंने उन्हें कोयलिया बोले का पहला ड्राफ्ट सुनाया, तो वे तुरंत इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए। एक गीतकार और संगीतकार के रूप में, मैं हमेशा पारंपरिक और समकालीनता का मिश्रण करने की कोशिश करती हूं और अभय की दोनों तरह के संगीत पर बेहतरीन पकड हैं."




नेहा के साथ गाना गाने के अनुभव के बारे में अभय जोधपुरकर बताते हैं, “नेहा ने बहुत खूबसूरती से गाने को नया रूप दिया है। उसके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। यह गीत बहुत ही भावपूर्ण है और इसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत का बेहतरीन मिश्रण है”


Sunday, 26 June 2022

राष्ट्रीय सहारा २६ जून २०२२

 



बॉलीवुड फिल्मों के बदले हुए शीर्षक

झुण्ड, बच्चन पाण्डेय, अटैक पार्ट १, जर्सी, रनवे ३४, हीरो पंथी २, जयेश भाई जोरदार, धाकड़, सम्राट पृथ्वीराज, आदि बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क जाने के बाद, बॉलीवुड सदमे में है. उसका दम घुट जाता यदि भूल भुलैया २ की हॉरर कॉमेडी में दर्शक सिनेमाघरों के चक्कर लगता नज़र न आता. हिंदी फिल्मों की यह असफलता, बॉलीवुड के बड़े सितारों और फिल्म निर्माता-निर्देशकों का घमंड और अपने दर्शकों के प्रति अवमानना की असफलता है.




भारी पड़ा मजाक - बॉलीवुड को ऐसा लगता था कि वह जैसा भी कचरा परोसेगा, उसे देखने दर्शक. सितारों के नाम पर सिनेमाघर तक जरूर पहुंचेगा. यह वही सितारे थे, जिन्होंने कभी न कभी हिन्दू धर्म, हिन्दुओं और राष्ट्रवाद का तिरस्कार किया था. इनकी फिल्मों के हिन्दुओं के विरुद्ध संवादों और दृश्यों की भरमार हुआ करती थी. एक धर्म विशेष उनका पसंदीदा हुआ करता था. यह सितारे हिन्दू धर्म, हिन्दुओं और राष्ट्रवाद का मजाक उड़ाते, दूसरे धर्म विशेष के साथ खड़े दिखाई देते थे. यही कारण था कि हिंदी फिल्मों का दर्शक बॉलीवुड की फिल्मो के बजाय दक्षिण या हॉलीवुड की फिल्मों की ओर मुड़ गया.




धर्म का मजाक उड़ाते अक्षय कुमार - इसी का नतीजा है अक्षय कुमार की बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज की असफलता के रूप में सामने आया. ढाई महीने के अंतराल में अक्षय कुमार की दो फिल्में धडाम हो गई. दरअसल, अक्षय कुमार पर बुरी बीती. वह अपनी फिल्मों लक्ष्मी और अतरंगी रे में अनावश्यक रूप से मुसलमान बने लव जेहाद के प्रतीक बन गए थे. लक्ष्मी में तो वह मंदिर के परिसर में घुसते दिखाई दिए थे. उन्होंने समय समय पर अपने साक्षात्कारों में हिन्दुओं के पूजा पाठ और अनुष्ठान का मजाक उड़ाया. शंकर भगवन पर दूध चढाने को दूध की बर्बादी बताया. ऐसा करते समय शायद वह यह भूल गए थे कि वह बॉलीवुड में सबसे अधिक संख्या में फिल्में कर रहे हैं. दर्शकों ने समय आते ही, उन्हें सबक सिखा दिया.




बदनाम कॉमेडियन का साथ - कंगना रानौत की असफलता थोड़ी भिन्न है. एक समय वह हिन्दुओं का भरपूर समर्थन पा रही थी. उन्होंने खुद को राष्ट्रवादी जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यही कारण था कि जब उनका टकराव उद्धव ठाकरे सरकार से हुआ तो उन्हें पूरे भारत में समर्थन मिला. इससे कंगना को ऐसा लगा कि अब वह कुछ भी करेंगी तो लोग स्वीकार कर लेंगे. इसी भ्रम में कंगना रानौत ने अपने रियलिटी शो लॉकअप में, भगवान के देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वाले मुस्लिम स्टैंड-अप की छवि सुधारने का बीड़ा उठा लिया. इस शो को मुनव्वर फारुकी ने जीता. यह साफ़ तौर पर हिन्दुओं को अच्छा सन्देश नहीं दे सका. यही कारण था कि इतनी खराब इमेज के साथ जब कंगना रानौत की एक एजेंट फिल्म धाकड़ प्रदर्शित हुई तो उसे दर्शकों के लाले लग गए. फिल्म के शो पर शो कैंसिल होने लगे. सबसे महंगे बजट ८५ करोड़ में बनी इस फिल्म ने अपने निर्माता को ७८ करोड़ का विशुद्ध घाटा दिया.




विरोधी छवि - कुछ ऎसी ही विरोधी छवि, दीपिका पादुकोण के कारण रणवीर सिंह की, अमिताभ बच्चन द्वारा ईद पर बधाई देने और हिन्दू त्यौहार पर चुप लगा जाने के कारण बनी. टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरो पंथी २ अपने निर्माता साजिद नाडियाडवाला के पूर्वाग्रह से ग्रसित स्क्रिप्ट और कथानक के कारण हुई. साजिद की फिल्मों में खुलेआम हिन्दुओं और हिन्दू धर्म को कमतर बताया जाता है और यह धर्म मजाक का केंद्र होता है. यही कारण था कि हीरोपंथी २ के मुस्लिमपरस्त किरदार फिल्म को ले डूबे. अपनी इसी आदत के कारण निर्माता निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपनी फिल्म अनेक का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा गर्क करवा लिया.




सहम गया बॉलीवुड - दर्शकों का यह रौद्र रूप देखा कर बॉलीवुड सहमा हुआ है. क्योंकि जहाँ बॉलीवुड की फ़िल्में असफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही थी. वह दक्षिण की आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ जैसी फिल्मों के डब संस्करण बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे थे. शायद यही कारण है कि बॉलीवुड खुद को बदला हुआ दिखाना चाहता है. शायद इसी कारण से आदित्य रॉय कपूर की हिन्दुओं के धार्मिक प्रतीक ओम का अंग्रेजी टैग लाइन से परिचय करवाने वाली एक्शन फिल्म ओम द बैटल का शीर्षक बदल कर राष्ट्रवाद की भावना दिखाने वाला राष्ट्र कवच ओम कर दिया गया है. विद्युत् जामवाल की २०२० में एक खास धर्म के लोगों को खुश करने वाली फिल्म खुदा हाफिज के टाइटल में अग्नि परीक्षा की टैग लाइन जोड़ दी गई है. यह फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर २ : अग्नि परीक्षा शीर्षक के साथ प्रदर्शित होगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन फिल्म का नाम विशुद्ध हिंदी में योद्धा रखा गया है. टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म गनपत का शीर्षक भी आकर्षित करने के लिए है.




बदले शीर्षकों का लाभ ! -सवाल बड़ा यह है कि क्या अपने शीर्षकों के बल पर बॉलीवुड दर्शकों को आकर्षित कर पायेगा? क्या शीर्षक के कारण महेश भट्ट की बेटी अलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर की महँगी एक्शन फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा ऑफिस पर नये कीर्तिमान स्थापित कर पायेगी? विक्रम वेधा नाम वाली हृथिक रोशन की, भारत देश को अंग्रजो की देन बताने वाली सैफ अली खान के साथ फिल्म विक्रम वेधा हिट होगी? क्या सैफ अली खान के कारण प्रभास की राम भूमिका वाली फिल्म आदिपुरुष मेगा हिट हो पायेगी? क्या कंगना रानौत अपनी फिल्म के शीर्षक तेजस के बल बूते अपने चेहरे पर लगी कालिख पोंछ पाएंगी? क्या अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और राम सेतु अपने हिन्दू शीर्षकों के कारण दर्शकों से बॉक्स ऑफिस गुलज़ार कर पाएंगी? क्या सलमान खान अपने सेक्युलर नाम वाले फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से दर्शकों को लुभा पाएंगे ? सवाल बहुत से हैं. जवाब भविष्य के गर्भ में है. प्रतीक्षा कीजिये इनके बाहर आने की.

कुछ बॉलीवुड की २६ जून २०२२

होली काउ २६ अगस्त को- साई कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म होली काऊ डार्क कॉमेडी फिल्म है।  यह एक रात की कहानी है जहाँ सलीम अंसारी अपनी लापता गाय रुक्सार को खोजने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में संजय मिश्र, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया, सादिया सिद्दीकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं । साई कबीर ने रिवॉल्वर रानी', 'द शौकीन्स' और 'किस्मत कनेक्शन' जैसी फिल्में निर्देशित की हैं। फिल्म के प्रमुख चरित्र करने वाले अभिनेता संजय मिश्रा कार्तिक आर्यन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया २' में नज़र आये थे, वहीँ नवाजुद्दीन सिद्दीकी फ़िल्म 'हीरोपंती २  के खलनायक थे। 'होली काउ' वाई एस एंटरटेनमेंट ने बनाई है जिसे के सेरा सेरा प्रेजेंट कर रहे हैं। आलिया सिद्दीकी और बलजिंदर खन्ना इस फ़िल्म के निर्माता हैं । फिल्म प्रशांत गुप्ता द्वारा सह-निर्मित है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी की ये पहली फ़िल्म है।



सीधे डिजिटल गुड लक जेरी - निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय की लगातार दूसरी फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है. संयोगवश कॉमेडी थ्रिलर फिल्म गुड लक जेरी की नायिका यानि जेरी भी जाह्नवी कपूर है. इससे पहले, जाह्नवी कपूर के आनंद एल राय के निर्देशन में फिल्म अतरंगी रे भी डिजिटल प्लेटफार्म से सीधे स्ट्रीम हुई थी. अंतर केवल इतना है कि गुड लक जेरी के निर्देशक सिद्धार्थ सेन है. गुड लक जेरी को लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही फिल्म कहा जा सकता है. क्योंकि, इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में पंजाब में पूरी हो गई थी. गुड लक जेरी दक्षिण की ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म कोलामावु कोकिला की रीमेक है. जाह्नवी कपूर फिल्म में नयनतारा की कोकिला की भूमिका कर रही है. कोकिला में तत्काल अच्छा पैसा कमा लेने की इच्छा है. इसलिए वह नशीली दवाओ को इधर से उधर पहुंचाने लगती है. अब यह बात दूसरी है कि वह ऐसा करते समय अपराध के ऐसे जाल में फंस जाती है, जिसमे उसका परिवार भी उलझ जाता है. तमिल कोलामावु कोकिला बीस्ट/रॉ के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की पहली फिल्म थी. दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह, मीता वशिष्ट, सोनम शर्मा और नीरज सूद की सह भूमिका वाली यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर २९ जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी.




क्या सारा- आर्यन रीयूनियन ? - १६  जून की रात, अनुमानों और अफवाहों की रात थी. अवसर था, जेडब्ल्यू मेरियट में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ की सफलता के जश्न का. इस जश्न में बॉलीवुड के सभी युवा सितारे कार्तिक आर्यन को बधाई देने आये. इस पार्टी मे सारा अली खान भी काफी बदन उघाडू पोशाक में आई थी. स्टेज पर तमाम सितारे आ आ कर फोटो खिंचवा रहे थे. एक समय स्टेज पर आयुष्मान खुराना और कृति सेनन खड़े हुए थे. उसी समय सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी खड़े हुए दिखाई दिए. निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के दौरान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रोमांस की खबरें गर्म होती रहती थी. अब यह बात दीगर है कि यह खबरें फिल्म पूरी होने के साथ ख़त्म भी हो गई. अब फोटोग्राफरो का क्या. उन्हें तो मसालेदार फोटो चाहिए. इसीलिए सब सारा अली खान और कार्तिक आर्यन से पास आइये पास आइये कहने लगे. कोई दूसरा रास्ता न देख कर इन दोनों ने साथ फोटो खिंचवा भी ली. पर यह बिछुड़े परिंदों का मिलन नहीं था. लव आजकल का रोमांस फिल्म के प्रचार के लिए माना जाना चाहिए. पर क्या किया जाए इन दोनों के हाव भावों का जो काफी असहज थे.




अक्षय कुमार की बहन का प्यार रक्षाबंधन - कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार ने जुआ खेल दिया है. तीन असफलताओं के बाद भी अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की हिम्मत जुटाना जिगर गुर्दे का काम है. पिछले साल, सूर्यवंशी की बड़ी सफलता के बाद, इस साल अक्षय कुमार की दो फिल्में बच्चन पाण्डेय और पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई थी तथा अतरंगी रे को ओटीटी पर घोर असफलता का सामना करना पडा था. इन तीन असफलताओं के बाद, ऐसा समझा जा रहा था कि अक्षय कुमार की शेष अधिकतर फिल्में ओटीटी पर ही प्रदर्शित होंगी. मिशन सिन्ड्रेला के ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने की घोषणा भी हो चुकी थी. इसीलिए जब रक्षा बंधन के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने, वह भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरूद्ध, की घोषणा हुई तो सभी का चौंकाना स्वाभाविक था. पर अक्षय कुमार यों ही एक्शन कुमार नहीं कहलाते. वह एक खान से वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के दौर में धोखा खा चुके थे. इसलिए वह आमिर खान को भी टक्कर देने के लिए कमर कस चुके हैं. रक्षाबंधन, शीर्षक के अनुरूप चार बहनों से उनके भाई के स्नेह की पारिवारिक गाथा है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. आनंद भी पहले शाहरुख़ खान के साथ जीरो और अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे जैसी असफल फ़िल्में दे चुके हैं. दर्शक आशा करते हैं कि वह इस बार निराश नहीं करेंगे.




हिंदी में नहीं शमशेरा के पोस्टर - यशराज फिल्म्स ने सोमवार २० जून को अपनी फिल्म शमशेरा के तीन पोस्टर जारी किये. इस हिंदी फिल्म के पोस्टर अंग्रेजी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी हैं. तेलुगु और तमिल में इसलिए कि यह फिल्म इन दोनों भाषाओं में भी प्रदर्शित की जा रही है. पर सवाल यह है कि शमशेरा तो हिंदी फिल्म है. जब तेलुगु और तमिल में पोस्टर जारी किये जा सकते हैं तो हिंदी में क्यों नहीं ? क्या हिंदी वालों को अंग्रेजी में शीर्षक समझाया जाएगा ? या कोई दूसरी बात है. बहरहाल, निर्माता आदित्य चोपड़ा की इस डाकू परिवेश वाली फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. इस फिल्म से पहली बार, रोमांस के  चॉकलेटी चेहरे रणबीर कपूर की यह पहली डकैत फिल्म है, जिसमे वह धुंआधार एक्शन करते दिखाई देंते. उनकी विरोधी डाकू की भूमिका में केजीएफ़ २ के अधीर संजय दत्त है. पर इन दो काँटों के बीच एक महकता फूल वाणी कपूर है. इस फिल्म की विशेषता मात्र यह ही नहीं. इस फिल्म को आईमैक्स प्रभाव में भी देखा जा सकेगा. यशराज फिल्म्स इस साल अपनी ५०वी वर्षगांठ मना रहा है. पर इस साल प्रदर्शित यशराज बैनर की अधिकतर फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई है. क्या २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही एक्शन फिल्म शमशेरा इस बैनर को बड़ी हिट फिल्म का तोहफा दे पायेगी?




पांच भाषाओँ में बड़े मिया छोटे मिया - पिछले दिनों बॉलीवुड के गपोड़ियों ने, अली अब्बास जफ़र की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को बंद किये जाने की गप छोड़ दी थी. गपोड़ियों को यह अवसर अक्षय कुमार की बच्चन पाण्डेय के बाद, सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप हो जाने के बाद फैली थी. अक्षय कुमार के लिए यह सनसनीखेज था कि पृथ्वीराज की असफलता के बाद बड़े मिया छोटे मिया बंद हो जाने वाली चौथी फिल्म बन जाती. परन्तु, अब फिल्म के निर्माता और निर्देशक अली अब्बास जफ़र इन सभी समाचारों को गप करार देते हुए, इन्हें नकार दिया है. उनका कहना है कि बड़े मिया छोटे मिया बनेगी और इसके बड़े मिया अक्षय कुमार और छोटे मिया टाइगर श्रॉफ ही होंगे. अलबत्ता इस फिल्म का अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया से कोई रिश्ता नहीं होगा. जहाँ पुरानी बड़े मिया छोटे मिया एक कॉमेडी फिल्म थी, नई बड़े मिया स्टाइलिस्ट एक्शन वाली धुआधार एक्शन फिल्म है. इतना नहीं बड़े मिया छोटे मिया का प्रदर्शन अखिल भारतीय स्तर पर किया जाएगा. मतलब यह कि बड़े मिया छोटे मिया क्रिसमस २०२३ को पांच भाषाओँ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देखी जा सकेगी. 

Saturday, 25 June 2022

I would love to work with Rajkumar Hirani, Sanjay Leela Bansali and Rohit Shetty in Bollywood, says actor Arun Vijay




Arun Vijay has always excited his fans with something unique and original. Recently, he pushed the release of his film Yaanai from 17th June to 1st July as his way of paying respect to Kamal Haasan and his film, Vikram: Hitlist. The actor received a lot of love from fans all over the world for his sweet gesture. Arun Vijay is truly a person adored by many people around the globe. 


Recently the actor, who is known for his character Vishwank Roy in Saaho expressed how we would love to do more projects in Bollywood. He added, “I had a great time shooting for Saaho, Bollywood fans loved my character. I cannot wait to do another project here. I would love to work with Rajkumar Hirani, Sanjay Leela Bansali and Rohit Shetty in Bollywood. I have seen all of their films. They have an eye for amazing content and together we can surely bring something entertaining and huge for the Indian audiences.”


Arun Vijay is surely on a roll this year as he will be seen in Yaanai, Borrderr, Agni Siragugal 

and Sinam. His film Yaanai will now hit the theatres on the 1st of July, 2022.ited his fans with something unique and original. Recently, he pushed the release of his film Yaanai from 17th June to 1st July as his way of paying respect to Kamal Haasan and his film, Vikram: Hitlist. The actor received a lot of love from fans all over the world for his sweet gesture. Arun Vijay is truly a person adored by many people around the globe. 


Recently the actor, who is known for his character Vishwank Roy in Saaho expressed how we would love to do more projects in Bollywood. He added, “I had a great time shooting for Saaho, Bollywood fans loved my character. I cannot wait to do another project here. I would love to work with Rajkumar Hirani, Sanjay Leela Bansali and Rohit Shetty in Bollywood. I have seen all of their films. They have an eye for amazing content and together we can surely bring something entertaining and huge for the Indian audiences.”


Arun Vijay is surely on a roll this year as he will be seen in Yaanai, Borrderr, Agni Siragugal 

and Sinam. His film Yaanai will now hit the theatres on the 1st of July, 2022.

Friday, 24 June 2022

मिड-ड़े इंटरनेशनल शोबिज़ अवार्ड में मनोरंजन जगत की हस्तियां सम्मानित




 मुंबई के अग्रणी अंग्रेजी समाचार पत्र मिड-ड़े द्वारा आयोजित मिड-ड़े इंटरनेशनल शोबिज़ अवार्ड २०२२ का शानदार आयोजन फ़ेस्टिवल सिटी दुबई में किया गया। रंगारंग अवार्ड नाईट में मनोरंजन जगत के शीर्ष हस्तियों को सम्मानित किया गया। बॉलीवुड के कलाकार वाणी कपूर, परिणीति चोपड़ा, ईशा कोपिकर, पूजा चोपड़ा, ईशा गुप्ता, निहारिका रायजादा, राखी सावंत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय, अमृता फडणवीस, राहुल शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर अतरंगी टीवी चैनल को आयकोनिक चैनेल के लिए  विभु अग्रवाल और अंजलि रैना, आयकोनिक सीईओ आफ़ द ईयर अजय हरिनाथ सिंह , पीयूष सिंह को गोल्डन रेशियो फ़िल्मस, जगदीश चंद्रा, फर्स्ट न्यूज़ इंडिया को न्यूज़ मैन ऑफ द ईयर, रवि पंगा को कोकाइसिस मोबिलिटी के लिए पुरस्कृत किया गया। 

हिंदी में शमशेरा का पोस्टर



अंततः, @yrf ने २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म शमशेरा का हिंदी पोस्टर भी जारी कर ही दिया. तेलुगु और तमिल में प्रदर्शित होने जा रही हिंदी फिल्म शमशेरा के संजय दत्त के दरोगा शुद्ध सिंह और वाणी कपूर के सोना पोस्टर तेलुगु और तमिल में जारी किये गए. परन्तु, हिंदी फिल्म का हिंदी पोस्टर जारी करने के स्थान पर अंग्रेजी में पोस्टर जारी किये गए. लेकिन, अब बैनर ने अपनी भूल सुधार ली है. शमशेरा का हिंदी पोस्टर जारी हो गया है. इस पोस्टर से कई बातें साफ़ हो जाती है. जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है फिल्म में #RanbirKapoor की दोहरी भूमिका है. फिल्म में #VaaniKapoor नर्तकी सोना बनी है. पोस्टर में युवा रणबीर कपूर के पीछे वाणी कपूर दिखाई देती है. ऊपर की तरफ #SanjayDutt का शुद्ध सिंह हाथ में तलवार थामे दिखाई दे रहा है. सबसे नीचे घोड़े पर सवार डाकुओं का गिरोह भागा चला जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन #KaranMalhotra ने किया है. सिर्फ एक बात समझ में नहीं आती कि फिल्म की टैग लाइन करम से डकैत धर्म से आजाद क्यों है?

Rocketry का हिंदी ट्रेलर

रणबीर कपूर की दोहरी भूमिका का शमशेरा !


थोड़ी देर पहले, बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो यशराज फिल्म्स की नई फिल्म शमशेरा का ट्रेलर जारी किया गया. फिल्म के टीज़र ने ट्रेलर और फिल्म के प्रति जो उत्सुकता जगाई थी, उसमे वृद्धि होती दिखाई नहीं देती. फिल्म १९६० और १९७० की सामान्य डाकू फिल्म जैसी लगती है. फिल्म में डाकू और उसका हमशक्ल बेटा है. अत्याचारी दरोगा है. एक सुन्दर नर्तकी है, जो शमशेरा को दिल दे बैठती है ठीक मुझे जीने दो की तरह. इस डाकू फिल्म में कोई नया एंगल लिया गया लगता है तो वह यह कि फिल्म का कथानक १८०० के ब्रिटिशकालीन हिंदुस्तान (क्या याद आ रही है इसी बैनर की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की) की और एक डाकू द्वारा आजादी का जयकारा लगाने की. दूसरी नई बात यह है कि फिल्म में रणबीर कपूर एक डाकू की एक्शन भूमिका कर रहे है. ऐसी भूमिका कभी उनके पिता ऋषि कपूर ने भी नहीं की. शायद इसी लिए वह इस फिल्म को अपने पिता को दिखाना चाहते थे. चूंकि, फिल्म का ट्रेलर बहुत उत्साहित नहीं करता, इसलिए फिल्म को यशराज बैनर की दूसरी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान बनने देने से रोकने के लिए फिल्म के गीतों का कर्णप्रिय होना बहुत आवश्यक है. फिल्म का संगीत मिथुन ने दिया है. मिथून ने पिछले दिनों फ्लॉप हुई प्रभास की फिल्म राधे श्याम का संगीत दिया था. अब देखने वाली बात होगी कि निर्देशक करण मल्होत्रा और निर्माता आदित्य चोपड़ा मिथून से किस प्रकार का संगीत बनवा पाए होंगे! यह फिल्म २२ जुलाई २०२२ को हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित की जाएगी. 

Shamshera का ट्रेलर

बाईस साल बाद तीसरी हेरा फेरी


बाईस साल पहले, प्रियदर्शन निर्देशित कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म के राजू, श्याम और बाबुराव क्रमशः अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल थे. हेरा फेरी को सफलता मिली ही, यह तिकड़ी भी रुपहले परदे की हिट तिकड़ी बन गई. इस तिकड़ी ने हेरा फेरी २ के अतिरितिक आन मेन एट द वर्क, आवारा पगला दीवाना, भागम भाग, दीवाने हुए पागल, वेलकम, दे दना दन और मोहरा जैसी फ़िल्में दी. अब यह तिकड़ी तीसरी बार हेरा फेरी के तीसरे संस्करण से बनने जा रही है. हालाँकि, फिल्म के निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला ने फिल्म के निर्देशक का नाम नहीं बताया है. लेकिन, यह जरूर कहा कि कहानी, पटकथा तथा दूसरी अन्य बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह भी बताया कि फिल्म की मूल तिकड़ी ही तीसरी फिल्म में बनी रहेगी. तो तैयार हो जाइए राजू श्याम और बाबूराव की नोकझोंक देखने के लिए!

Thursday, 23 June 2022

‘Really wish my father was alive to see Shamshera!’ Ranbir Kapoor

 


Superstar Ranbir Kapoor is playing a larger than life quintessential Hindi film hero for the first time in his career with the action entertainer Shamshera. Ranbir, who is coming to the big screen four years after he delivered the blockbuster Sanju, feels his father, legendary Rishi Kapoor, would have loved to see him in and as Shamshera! Rishi always wanted his son to attempt playing a hero who could connect to audiences across the country and Ranbir is overwhelmed that his father couldn’t see this front-footed revenge spectacle.

 

 

 

Ranbir says, “I really wish my father was alive to see this film. He has always been blatantly honest about his criticism if he has liked something or not liked something, especially with my work. So, it’s sad that he’s not going to see it. But I am really excited that I got to do a film like this and I hope that somewhere up there he is looking out for me and he is proud of me.”

 

 

 

Ranbir says Shamshera is his attempt to speak to a pan Indian audience. He says, “I definitely want to grow as an actor and a star and Shamshera definitely is a positive step towards that. You want to make films for a larger audience. You want to tell stories that different generations of audience can connect to and can get entertained.”

 

 

 

He adds, “Shamshera is a step towards that but the film hasn’t released yet. I am very anxious to know how people will accept me in this part but I am very excited that I got to play a part like this too.”

 

 

 

In the fictitious city of Kaza, a warrior tribe is imprisoned, enslaved and tortured by a ruthless authoritarian general Shudh Singh. This is the story of a man who became a slave, a slave who became a leader and then a legend for his tribe. He relentlessly fights for his tribe's freedom and dignity. His name is Shamshera.

 

 

 

The high-octane, adrenaline-pumping entertainer is set in the 1800s in the heartland of India. It has the big promise of a never seen before Ranbir Kapoor, who plays Shamshera in the film! Sanjay Dutt plays Ranbir’s arch-enemy in this huge casting coup and his showdown with Ranbir will be something to watch out for as they will ferociously go after each other with no mercy.

 

 

 

Directed by Karan Malhotra, this action extravaganza has been produced by Aditya Chopra and is set to release in Hindi, Tamil and Telugu on July 22, 2022. #Shamshera22ndJuly


सलमान खान ने प्रस्तुत किया कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा का हिंदी ट्रेलर


सलमान खान ने प्रस्तुत किया #VikrantRonaTrailer . इस कई भाषाओं में प्रदर्शित की जाने वाली कन्नड़ फिल्म का हिंदी संस्करण सलामन खान प्रस्तुत कर रहे हैं. इसलिए, स्वाभाविक रूप से सलमान खान के प्रशंसकों का ध्यान भी किच्चा सुदीप की एडवेंचर, फंतासी एक्शन फिल्म विक्रांत रोणा की ओर जाएगा. यह फिल्म २८ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है.