भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
#RRR अभिनेता
#RamCharan की#AbhishekAgarwal के साथ बनाई जाने वाली तथा अखिल भारतीय प्रदर्शन के लिए निर्मित की जा
रही फिल्म #TheIndiaHouse
की शूटिंग #Hampi में विरूपाक्ष
मंदिर में पूजा के साथ प्रारंभ हो गई.
इस फिल्म में #NikhilSiddhartha
नायक है. यह फिल्म स्वतंत्र पूर्व के राजनीतिक रूप से उबाल पर भारत की पृष्ठभूमि
में एक प्रेम कहानी पर केन्द्रित है.
इस फिल्म में #SaieeManjrekar की रोमांटिक
भूमिका है. फिल्म में #AnupamKher की भूमिका महत्वपूर्ण है.
फिल्म का
निर्देशक #RamVamsiKrishna
की यह निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है.
ऐसा कभी #Bollywood
फिल्म अभिनेता अजय देवगन (#AjayDevgan)
या फिल्म निर्माता करण जोहर (#KaranJohar)
ने यह सोचा भी न होगा. बॉलीवुड के इन
दिग्गजों को यह आभास भी न हुआ होगा कि दक्षिण की किसी फिल्म का हिंदी संस्करण उनकी
फिल्मों पर संकट के बादल छा सकता है! किन्तु,
बॉलीवुड का दुर्भाग्य कि ऐसा होने जा
रहा है.
#Kalki2828AD
का तूफ़ान पूरे विश्व में सुनामी बन
चुका है.भारत
में प्रभास की फिल्म सप्ताहांत में कीर्तिमान बनाने के पश्चात् भी थमने का नाम
नहीं ले रही है. परिणामस्वरूप भारत के छविगृहों में फिल्म के लिए पर्दों की संख्या
बढाई जा रही है.
इससे आगामी ५ जुलाई को प्रदर्शित
होने जा रही बॉलीवुड की दो फिल्मों के सामने पर्दों का संकट आ खड़ा हुआ है. यदि
फिल्म प्रदर्शक उनकी फिल्मों को परदे देते हैं तो कल्कि के दर्शकों से हाथ
धोयेंगे. उस पर इन दोनों फिल्मों का शुक्रवार स्पष्ट नहीं है. यदि कुछ ऊँच-नीच हुआ
तो !
कल्कि की सुनामी का आखेट बन रही
बॉलीवुड की दो फ़िल्में हैं #AjayDevgn और
#Tabu की रोमांस
फिल्म #AuronMeinKahanDumTha तथा
करण जोहर की #DharmaProductions की
फिल्म #Kill . किल
से करण जोहर के चेले #Lakshya का
एक्शन अवतार होने जा रहा है. यह दोनों ही फ़िल्में बॉलीवुड की महत्वकांक्षी फ़िल्में
है. पर कल्कि इनकी महत्वाकांक्षाओं पर पानी फेर सकती है.
औरों में कहाँ दम था और किल की
कठिनाइयां यहीं समाप्त नहीं हो जाती। अगले ही शुक्रवार१२ जुलाई को #AkshayKumar
की फिल्म #Sarfira
और #KamalHaasan
की #Tamil
/#Hindi फिल्म #Indian2
/ #Hindustani2.
यह दोनों फ़िल्में भी कल्कि से संकट अनुभव कर रही होंगी। किन्तु,
औरों में कहाँ दम था और किल को तो
सांस लेने का अवसर तक नहीं मिल रहा.
ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है
कि औरों में कहाँ दम था को दो तीन सप्ताह के लिए टाल दिया जाए. संभवहै कि ऐसा हो भी जाए. किन्तु,
करण जोहर कहाँ जाए। उनकी निर्मित एक
दूसरी फिल्म #BadNews १९
जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होनी है. एक तो कल्कि की सुमानी किल को किल अर्थात मारे
डाल रही है. वही उनकी फिल्म बैड न्यूज़ के लिए कमल हासन की फिल्म हिंदुस्तानी २ बैड
न्यूज़ बन सकती है!
#EpicBlockbusterKalki बताई
जा रही फिल्म #Kalki2898AD ने
पूरे विश्व में बॉक्स ऑफिस (#BoxOffice) पर
दैत्याकार आंकड़े दर्ज करने प्रारंभ कर दिए है. यह फिल्म मात्र ४ दिनों अर्थात
विस्तारित सप्ताहांत में ५५५ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह फिल्म वर्ल्डवाइड
ग्रॉस की दृष्टि से बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे अधिक सप्ताहांत व्यवसाय करने वाली
फिल्म बन चुकी है
कल्कि २८९८ एडी से अधिक व्यवसाय
हॉलीवुड की #InsideOut2
और #AQuietPlace:DayOne ही
कर पाई है. यह उत्तर अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म
भी बन चुकी है.
#Kalki2898AD के
हिंदी संस्करण ने भारत में पहले सप्ताहांत में ₹115
करोड़+ NBOC का
आंकड़ा पार कर लिया।.भारत की हिंदी पेटी में प्रभास की फिल्म को विशेष प्यार मिल
रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को २२.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था.
दूसरा दिन पहले दिन से अच्छा गया. कल्कि ने कमाए २३.५० करोड़ . इसके पश्चात् शनिवार
को फिल्म ने छलांग सी मारते हुए २६.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया.
अब तक हिंदी पेटी के दर्शकों के
सिरों पर कल्कि २८९८ एडी का ज्वर ज्वार बन चुका था. परिणामस्वरूप बॉक्स ऑफिस पर
तूफ़ान बरपा गया. लम्बे समय बाद छविगृहों पर हाउसफुल के बोर्ड टंगे दिखाई दिए. यह
दशा छोटे केन्द्रों की भी थी. फिल्म ने रविवार को ४०.१५ करोड़ का व्यवसाय कर डाला.
इस प्रकार से कल्कि २८९८ एडी मात्र चार दिनों में शतक जमा कर ११२.१५ करोड़ का
विशुद्ध कारोबार कर चुकी थी.
तभी तो फिल्म कल्कि २८९८ एडी की
निर्माण कंपनी @Vyjayanthimovies ने
हाथ जोड़ कर कहा-धन्यवाद ! एक ऐतिहासिक मील का पत्थर ❤️🔥
इस फिल्म ने पहले चार दिनों में
बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ करोड़ से अधिक के दर्शक बटोर लिए है. इस प्रकार से फिल्म ने
दर्शक संख्या की दृष्टि से अब तक शीर्ष पर स्थापित हृथिक रोशन की फिल्म फाइटर को
पीछे धकेल दिया है.
किसी फिल्म के लिए सोमवार अर्थात
सामान्य दिनों वाला सप्ताह का प्रथम दिवस महत्वपूर्ण होता है. यदि कल्कि आज दोहरी
संख्या पार कर ले गई तो आशा की जा सकती है कि फिल्म सम्पूर्ण विश्व के बॉक्स ऑफिस
पर १००० करोड़ का ग्रॉस कर ले जाए.
#Telugu फिल्म #PushpaTheRise
से ऊ
ला ला गर्ल के रूप में प्रसिद्ध तेलुगु
फिल्म अभिनेत्री #Samantha को अपनी बीमारी के कारण रुपहले परदे से दूर रहना
पड़ा था. किन्तु, अब वह स्वस्थ हो कर वापस आ गई है.
समाचारों
से ऐसा लगता है कि सामंथा दक्षिण की तेलुगु- तमिल फिल्मों के स्थान पर बॉलीवुड
फिल्मों को प्राथमिकता दे रही है. क्योंकि, उन्होंने #PriyankaChopra
के
हॉलीवुड निर्मित शो #Citadel के #VarunDhawan
के
साथ हिंदी रूपांतरण सिटाडेल हनी बनी (#Citadel:HoneyBunny)
की
शूटिंगपूरी कर ली है. समाचार यह भी था कि वह #AdityaRoyKapoor
के
साथ भी एक वेब सीरीज कर रही है.
बीच
में यह समाचार भी आया कि #RajkumarHiran की आगामी फिल्म में #ShahrukhKhan
की
फिल्म भी उन्होंने अनुबंधित कर ली है. अब यह बात दूसरी है कि स्वयं हिरानी ने इस
प्रोजेक्ट का खंडन कर दिया.
किन्तु,
सामंथा
के लिए एक शुभ समाचार दक्षिण से आया है कि #ThalapathyVijay
की
६९वी फिल्म #Thalapathy69 की नायिका #Samantha होंगी. इस फिल्म का निर्देशन #HVinoth
कर
रहे है. इस फिल्म के निर्माता स्वयं विजय के अतिरिक्त #KVN
है.
केवीएन प्रोडक्शन #Yash के साथ अखिल भारतीय फिल्म #Toxic
का
निर्माण कर रहा है.
#Prabhas की
रामायण के मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म #Adipurushकी
असफलता के बाद भी, प्रभास की महाभारत #Kalki2898AD ने पूरे देश
में महाभारत मचा रखा है. गुरूवार २७ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित भगवान् विष्णु के
दसवे अवतार कल्कि परफिल्म #Kalki2898AD ने पूरे देश को
अपनी सम्मोहन से बाँध लिया है.
इस फिल्म ने पहले दिन, #Telugu दर्शकों के
संरक्षण में ९३,९३ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया
था. इसमें से तेलुगु कल्कि २८९८ एड़ी ने ६५.८ करोड़ का व्यवसाय किया था. इस फिल्म को
हिंदी दर्शकों ने २२.५ करोड़ ही दिए थे.
किन्तु, दूसरे दिन, हिंदी दर्शकों
ने सभी को चौंका दिया. कल्कि के कारोबार में रत्ती भर भी गिरावट नहीं हुई. बल्कि
इसमें ५० लाख के आसपास वृद्धि होते हुए २३ करोड़ का व्यवसाय कर लिया. इस प्रकार से
कल्कि ने दूसरे दिन सभी भाषाओँ में ५७.६ करोड़ का व्यवसाय करलिया था.
कल अर्थात शनिवार का दिन, पुरे देश को
चौंकाने वाला था. तेलुगु फिल्मों का सुपरस्टार हिंदी दर्शकों के मन मष्तिष्क पर छा
गया था. शनिवार हिंदी पेटी के दर्शक कल्कि के छविगृहों पर टूट पड़े. फिल्म को हिंदी
दर्शकों ने २७ करोड़ दे डाले. कुल व्यवसाय हुआ ६७.१ करोड़ रुपये.
कल्कि २८९८ एडी पूरे देश के बॉक्स
ऑफिस पर दोहरा शतक जमा चुकी है. आज इस फिल्म का हिंदी संस्करण शतक जमा लेगा. हिंदी
कल्कि २८९८ एडी अब तक ७२.५ करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है. आज जैसे ही यह फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर २७.५ करोड़ का आंकड़ा छुएगी, शतक पूरा हो चुका होगा।
@KanganaTeam
की कहानी पर #KanganaRanaut द्वारा
निर्देशित फिल्म #Emergency के प्रदर्शन की तिथि घोषित कर दी गई
है. यह फिल्म ६ सितम्बर २०२४ को छविगृहों में प्रदर्शित हो जायेगी. इस फिल्म में
कंगना ने इंदिरा गाँधी की भूमिका की है.
२५ जून को इंदिरा गाँधी द्वारा
देश में आपातकाल लगा दिया गया था. इस काले अध्याय के ५० साल के अवसर पर कंगना ने
अपनी फिल्म का पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में कंगना रानौत इंदिरा गाँधी के गेटअप
में दिखाई दे रही है.
इमरजेंसी का निर्माण कंगना रानौत के @ManikarnikaFP ने @ZeeStudios_ के साथ किया
है. देखने की बात होगी कि फिल्म के लेखक #RiteshShah भारतीय लोकतंत्र पर काले धब्बे के
समान इस काल को कितनी गंभीरता और गहराई से अपनी पटकथा में उतार पाए होंगे. फिल्म
की सफलता में उनकी पटकथा और कंगना के अभिनय का बहुत बड़ा कारक होगा.
जहाँ तक अभिनय की बात है फिल्म में कंगना
को जयप्रकाश नारायण की भूमिका में #AnupamPKherअटल
बिहारी वाजपेयी की भूमिका में @shreyastalpade1 जगजीवन राम की भूमिका में #SatishKaushik पुप्पुल जयकार
की भूमिका में #MahimaChaudhryसैम
मानेक शॉ की भूमिका में @milindrunning और संजय गाँधी की भूमिका में #VishakNair सक्षम सहयोग
देंगे.
बॉलीवुड के १२ साल के इतिहास में
पहली बार #VarunDhawan
और #AamirKhan की
अपनी फिल्मों के माध्यम से बॉक्स ऑफिस पर पहली बार भिडंत होगी. दिन # CHRISTMASDAY २५ दिसम्बर
२०२४. सामान्य रूप से आमिर खान की फिल्में क्रिसमस सप्ताहांत के दर्शक लूटती है.
कुछ इसी शैली में आमिर खान की फिल्म #SitareZameenPar का प्रदर्शन २५ दिसम्बर को होने जा
रहा था. आमिर के इस खुले मैदान पर कब्ज़ा करना का प्रयास किया #Hollywood की फिल्म #MufasaTheLionKing
ने,
जिसे २५ दिसम्बर को प्रदर्शित किये जान की घोषणा हुई.
किन्तु, अब फिल्म निर्माता #Atlee और @MuradKhetani ने वरुण धवन की
फिल्म #BabyJohn के
२५ दिसम्बर को प्रदर्शित करने की घोषणा कर इस टकराव को त्रिकोणात्मक बना दिया
है.
फिल्म #BabyJohn का निर्देशन#Kalees ने किया है. यह उनकी पहली निर्देशित
फिल्म होगी. बेबी जॉन, निर्माता एटली की २०१६ में प्रदर्शित उनकी निर्देशक के रूप
में एक्शन ड्रामा फिल्म #Theri (2016) की रीमेक है. तमिल सुपरस्टार #Vijay के लिए बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी.
From winning the National Award within a decade of her debut to venturing into production, actor Kriti Sanon has achieved remarkable milestones. Her journey is very like a Bollywood saga.
An engineering graduate from Delhi with three job offers in hand, she chose to pursue her cinematic dreams in Mumbai. Her breakthrough came with Heropanti, and she quickly established herself with a diverse array of roles in films such as Dilwale and Raabta.
Kriti’s commitment to her roles is most evident in her National Award-winning performance in Mimi, for which she gained 15 kilos to portray a woman from Rajasthan who becomes a surrogate mother to fund her dream of becoming a Bollywood heroine.
In the June 2024 edition of Femina, she opens up about her journey, achievements and future aspirations, sharing insights into her evolution as an artist and a multifaceted talent.
Reflecting on her career, Kriti reveals, “I remained dedicated to my craft, and, gradually, opportunities began to grow as success followed. Through all the highs and lows during the last decade, I’ve arrived at a point where my sole focus is to do work that really excites me.”
Talking about her National Award-winning film Mimi, she adds, “There are some films that kind of open you up. A sort of release happens and, suddenly, you discover a little more about yourself. I think that happened with Mimi.”
About the kind of stories she wants to be associated with, Kriti shares, “I love a genuine, heartfelt and deeply passionate love story – a genre that not many people are writing these days. I really want someone to give me a great love story! Comedy also holds a special place in my heart; it’s been integral to some of the most defining films of my career. I’d love to do an out-and-out comedy that also has some heart in it. Thrillers intrigue me as well, though they are really tricky to write. I’d love to play a complex, grey character – a departure from my own goody-two shoes persona.”
This Series Brings Audiences Face-to-Face with Extreme and Awe-Inspiring Moments of Mother Nature, Humankind and the Animal Kingdom in Action, Captured on Cameras.
Get ready for an adrenaline-pumping adventure with History TV18’s latest series, Nature Gone Wild, hosted by renowned guide, explorer and Emmy Award winner Greg Aiello, who has spent years exploring the world’s most breathtaking landscapes and documenting his adventures on camera. Premiering on 24th June, Monday - Friday at 6 PM, this twelve-part series features the most astonishing and viral videos of natural phenomena, from fierce animal encounters to extreme weather events, offering viewers a front-row seat to the wonders, and dangers, of the natural world.
Drawing from his own extreme experiences, Greg Aiello brings an expert’s eye to the series. Having recorded everything that nature has thrown his way over a lifetime, Aiello dissects each of the curated clips to uncover the causes behind these extraordinary natural events. Each 30-minute episode dives deep into the heart of nature’s fury, featuring footage from around the globe that captures the sheer unpredictability and power of the wild.
Premiering as part of History WILD - a band of shows focusing on natural history and adventure, this series is set to deliver edge-of-your-seat excitement and eye-opening revelations. From fishermen battling a massive crocodile to an elephant committing robbery on a highway, from kayakers almost getting swallowed by a whale to a jogger's close call with a cougar, Nature Gone Wild is packed with unforgettable moments that showcase extraordinary interactions between humans, animals, and the environment. Aiello’s seasoned insights and personal anecdotes provide a compelling narrative, making the show both educational and exhilarating. Featuring volcanoes, avalanches, windstorms and tornadoes, the show is sure to sweep audiences away, leaving no stone unturned in its exploration of Mother Nature’s most astonishing acts.
Nature Gone Wild promises an exhilarating experience that brings the dramatic forces of nature from around the globe right into your living room. Tune in to these unfiltered, outrageous occurrences starting 24th June, only on History TV18.
The much-awaited release trailer of the upcoming sci-fi epic ‘Kalki 2898 AD’ has finally been unveiled, following the massive response to the initial teaser. While the first glimpse introduced audiences to the extraordinary ‘Kalki 2898 AD’ cinematic universe rooted in Indian mythology, the latest trailer delves deeper, hinting at the epic narrative that awaits.
The trailer showcases larger-than-life heroes in their magnificent avatars: Megastar Amitabh Bachchan performs daring stunts as 'Ashwatthama', Ulaganayagan Kamal Haasan appears in an unrecognizable yet deadly avatar as 'Yaskin', and Prabhas commands the screen as 'Bhairava' alongside 'Bujji' on a perilous bounty hunt. Deepika Padukone portrays 'Sumati', facing intense challenges in her role while pregnant, and Disha Patani delivers a powerful presence as 'Roxie'.
The trailer introduces three distinct worlds of Kalki 2898 AD: Kashi, depicted as the last remaining city struggling for survival; the Complex, a paradise in the sky controlled by the elite; and Shambala, a mystical land serving as a refuge for those persecuted by the Complex.
With an outstanding background score, top-notch VFX, and breathtaking visuals, the film is set to be one of Indian cinema's most ambitious undertakings. The trailer is available in multiple languages including Telugu, Hindi, Tamil, Malayalam, Kannada, and English.
Director Nag Ashwin's visionary approach in 'Kalki 2898 AD' promises to redefine Indian cinema with its groundbreaking visuals and storytelling. The trailer’s reference to the Mahabharata is a standout moment, marking a pinnacle in cinematic storytelling.
‘Kalki 2898 AD’ is a true pan-Indian film, bringing together top talents from across the country. The ensemble cast features Amitabh Bachchan, Kamal Haasan, Prabhas, Deepika Padukone, and Disha Patani in pivotal roles. Directed by Nag Ashwin and produced by Vyjayanthi Movies, this multilingual, mythology-inspired sci-fi spectacle is set in the future and is slated to release on June 27, 2024.
आज @iamsunnydeol
की दक्षिण की पहली फिल्म का पूजा के
साथ प्रारंभ हुआ. कार्यकारी शीर्षक #SDGM से
बनाई जाने वाली इस फिल्म के निर्देशक@megopichand
हैं और निर्माण @MythriOfficial और
@peoplemediafcy ने
किया है.
फिल्म निर्माण संस्था ने यह दावा किया है कि यह फिल्म देश की सबसे बड़ी
एक्शन फिल्म है. इस अवसर पर @ReginaCassandra#SaiyamiKher@MusicThaman @RishiPunjabi5
@artkolla @NavinNooliउपस्थित रहे.