Wednesday, 3 July 2024

#RanveerSingh ने की #Kalki2898AS की तारीफ

 

साल की सबसे बड़ी फिल्म कल्कि 2898 एडी सभी सही कारणों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। यह महान रचना दर्शकों, आलोचकों और यहां तक कि मशहूर हस्तियों के बीच भी दिल जीतने में कामयाब रही है।

 




इससे पहले यश, अल्लू अर्जुन, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों ने फिल्म की प्रशंसा की। इस सूची में अब बॉलीवुड के दिल की धड़कन और जल्द ही पिता बनने वाले रणवीर सिंह भी शामिल हो गए हैं।





कल शाम रणवीर सिंह को उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण, जो फिल्म में सुमति का किरदार निभा रही हैं, के साथ पास के सिनेमा हॉल में कल्कि 2898 एडी देखने के लिए जाते हुए देखा गया। फिल्म देखने के बाद, रणवीर फिल्म देखकर बिल्कुल दंग रह गए और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के प्रति अपना प्यार दिखाया।





 

रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कल्कि  2898 एडी @kalki2898ad – एक भव्य सिनेमाई एक्सेपिरेंस! यही तो बड़े पर्दे का सिनेमा है! तकनीकी निष्पादन में अभूतपूर्व स्तर की कुशलता। भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ।”






बाद में, नाग अश्विन के निर्देशन के बारे में बात करते हुए, रणवीर ने लिखा, “नागी सर और टीम को बधाई! @nag_ashwin।” इसके बाद उन्होंने प्रभास के साथ-साथ कमल हासन की भी प्रशंसा की और कहा, “रिबेल स्टार कमाल है! @actirprabhas, उलगनायगन हमेशा के लिए सर्वोच्च हैं! @ikamalhaasan।”

 




इसके बाद रणवीर ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को चीयर किया। उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा, “जहां तक मेरी बेबी @DeepikaPadukone की बात है…आप अपनी कृपा और गरिमा से हर पल को ऊंचा उठाती हैं। ऐसी मार्मिकता, ऐसी कविता, ऐसी शक्ति। आप तुलना से परे हैं. मुझे तुमसे प्यार है।"





नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित, कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार शामिल हैं।

#VipulAmrutlalShah #ShefaliShah_ @JaideepAhlawat की #Hisaab

 

फिल्मकार #VipulAmrutlalShah, अब #Hisaab का एक नया अध्याय लिखने जा रहे है.




इस फिल्म का हिसाब किताब लिखने में विपुल की सहायता उनकी पत्नी ShefaliShah_ के अतिरिक्त @JaideepAhlawat कर रहे है. हिसाब #ThreeofUs (2022) के बाद दूसरी परियोजना है, जिसमे शेफाली और जयदीप साथ काम कर रहे है.




संवेदनाओं और उत्साह से भरे चरित्रों का चित्रण करने वाली इस फिल्म #HisaabShootBegins की शूटिंग प्रारंभ हो चुकी है.





इस फिल्म का निर्देशन #VipulAmrutlalShah कर रहे है. #JyotiDeshpande @Aashin_A_Shah @jiostudios की निर्मिती इस फिल्म में @nowitsabhi @jhallikahiki @RohitashvG @thegopaldatt जैसे सशक्त हस्ताक्षर भी है.

Tuesday, 2 July 2024

फ़िल्म #AccidentorConspiracyGodhra 19 जुलाई से



रणवीर शौरी स्टारर “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा" (Accident or Conspiracy: Godhra) के मेकर्स द्वारा फ़िल्म के रिलीज को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई हैं  फ़िल्म हिन्दी के साथ ही  तमिल, तेलुगु, कन्नड़,  मलयालम और इंग्लिश में 19 जुलाई को सिनेमागृहों रिलीज होगी। गुजरात के गोधरा में 22 साल पहले साबरमती ट्रेन दुर्घटना क्या एक हादसा थी या फिर एक सोची समझी साजिश इसकी सच्चाई इस फ़िल्म के माध्यम से बड़े पर पर देख पायेंगे ।




 

1 मिनट 32 सेकंड के  ट्रेलर की शुरुआत जलती ट्रेन के भीतर मौत का सामना कर रहे लोगों की चीख पुकार से होती है। जिसके बारे में सोचकर भी रूह कांप जाए। रणवीर शौरी लॉयर की भूमिका में दिख रहे है और इस घटना पर चल रही सुनवाई में वो कहते है 'साबरमती ट्रेन को जलाया नहीं गया, बल्कि उसे जलने दिया गया। ये प्रशासन कहानी बना रहा है अपनी गैर जिम्मेदारियों को कवर करने के लिए सर।' इसी कड़ी में बाहर एक महिला मीडिया को इंटरव्यू में सवाल खड़ी करती है " हजारों लोगों का मर्डर , गैंगरेप यह साजिश नहीं तो और क्या है।

 




ओम त्रिनेत्र फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म गोधरा का निर्देशन एमके शिवाक्ष ने किया है। बीजे पुरोहित निर्मित फिल्म में रणवीर शौरी  के अलावा अक्षिता नामदेव, मनोज जोशी, हितु कनौडिया, गुलशन पांडेय  और देनिशा घुमरा हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज हो रही है।

 





प्रोड्यूसर बी.जे. पुरोहित बताते हैं , "फ़िल्म के हमने फ़िल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए शोज़ रखा था डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फ़िल्म को अन्य भाषाओं में एक साथ रिलीज करने के लिए फ़ीडबैक दिया । इसलिए  अब  फ़िल्म “एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा" पूरे देश में एक साथ १९ जुलाई को रिलीज होगी ।

 





निर्देशक एम.के. शिवाक्ष का कहना है, "फ़िल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग में दर्शक रो पड़े । हम सब को लग रहा हैं यह फ़िल्म की सबसे बड़ी सफलता और अवार्ड हैं  गोधरा में  साबरमती ट्रेन के हुई  59 निर्दोष कार सेवकों की हत्या पर सिर्फ राजनीति की गई हैं । जनता इस फ़िल्म के माध्यम से सच्चाई से देखेगी ।





 

फ़िल्म "एक्सीडेंट ऑर कांस्पिरेसी गोधरा" एक ऐसी फिल्म है जो भयावह ट्रेन हमले की गहराई से जांच करती है,  यह फिल्म दर्शकों को उस दुखद अतीत पर सोचने के लिए मजबूर करती हैं जिन्हें आज तक न्याय नहीं मिला  इस फ़िल्म का टीज़र आते ही मीडिया में चर्चा शुरू हो गई थी। सेंसर को लेकर कई प्रकार की बाधाओं की वजह से भी  फ़िल्म सुर्खियों में रही है। सेंसर बोर्ड ने कई स्टेज पर परीक्षण करने के लिए निर्माताओं को लंबा इंतज़ार करना पड़ा ।  फ़िल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है और 19 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। हिन्दी के साथ ही फ़िल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ होगी।

फिल्म #Hindustani2 का #Calendar गीत जारी

क्या #Lakshya कर पायेंगे बॉक्स ऑफिस को #Kill ?

 

एक और टीवी अभिनेता बॉलीवुड फिल्म अभिनेता बनने जा रहा है. दिल्ली में जन्मा
#LakshLalwani अब #Laksh बन कर बॉक्स ऑफिस को #Kill करने के प्रयास में है. लम्बे समय तक टेलीविज़न श्रृंखलाओं में काम करने वाले लक्ष्य लालवानी को ऐतिहासिक शो #Porus की शीर्षक भूमिका से प्रसिद्धि मिली. फिल्मकार #KaranJohar ने उसे अपने संरक्षण में तीन फिल्मों के अनुबंध के साथ ले लिया. अब यह बात दूसरी है कि अनुबंध की पहली दो फ़िल्में #Dostana2 और #Bedhadak कुछ रीलें बनने के बाद डिब्बा बंद कर दी गई.





किन्तु, तीसरी फिल्म ने लगता है लक्ष्य को उसके लक्ष्य तक पहुंचा दिया है. करण जोहर के प्रोडक्शन हाउस #DharmaProduction की फिल्म #Kill ५ जुलाई के स्थान पर १२ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है.





निर्देशक NikhilNageshBhat की फिल्म किल में लक्ष्य ने कमांडो अमृत की भूमिका की है, किन्तु फिल्म में आतंकवाद को कोई कोण त्रिकोण नहीं है.





अमृत बॉलीवुड फिल्मों की परंपरा में तुलिका से प्रेम करता है. तुलिका की इच्छा के विरूद्ध की जा रही मंगनी को रोकने के लिए अमृत ट्रेन से जा रहा है कि वह ट्रेन कुछ लुटेरों की लूट का शिकार हो जाती है. इन लुटेरों का सरदार फानी #RaghavJuyal बना है. इन्ही छुरी काँटों वाले लुटेरे गैंग को रोकने के किये लक्ष्य भीषण रक्तपात प्रारंभ कर देता है.






करण जोहर ने, #Animal की परंपरा में किल के एक्शन दृश्यों को विशेष महत्त्व दिया है. फिल्म के प्रचार में WILD, BEAST और GORIEST फिल्म जैसे खतरनाक भारी-भरकम शब्द प्रयुक्त किये जा रहे है. कहने का तात्पर्य यह कि चाकलेटी चेहरा लक्ष्य लालवानी को रेम्बो का बाप बताया जा रहा है. किया भारतीय दर्शक इस रेम्बो के बाप को अपना समर्थन देंगे?

निर्माता #RamCharan की #TheIndiaHouse की शूटिंग प्रारम्भ !

 


#RRR अभिनेता #RamCharan की #AbhishekAgarwal के साथ बनाई जाने वाली तथा अखिल भारतीय प्रदर्शन के लिए निर्मित की जा रही फिल्म #TheIndiaHouse की शूटिंग #Hampi में विरूपाक्ष मंदिर में पूजा के साथ प्रारंभ हो गई.




इस फिल्म में #NikhilSiddhartha नायक है. यह फिल्म स्वतंत्र पूर्व के राजनीतिक रूप से उबाल पर भारत की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी पर केन्द्रित है.




इस फिल्म में #SaieeManjrekar की रोमांटिक भूमिका है. फिल्म में #AnupamKher की भूमिका महत्वपूर्ण है.




फिल्म का निर्देशक #RamVamsiKrishna की यह निर्देशक के रूप में पहली फिल्म है.




#NikhilSiddhartha, #SaieeManjrekar #AnupamKher #RamVamsiKrishna #AbhishekAgarwalArts #VMegaPictures #RamCharan #AbhishekAgarwal

Monday, 1 July 2024

#Bollywood को #Kill कर देगी #Kalki2828AD और #Indian2 / #Hindustani2 ?

ऐसा कभी #Bollywood फिल्म अभिनेता अजय देवगन (#AjayDevgan) या फिल्म निर्माता करण जोहर (#KaranJohar) ने यह सोचा भी न होगा. बॉलीवुड के इन दिग्गजों को यह आभास भी न हुआ होगा कि दक्षिण की किसी फिल्म का हिंदी संस्करण उनकी फिल्मों पर संकट के बादल छा सकता है! किन्तु, बॉलीवुड का दुर्भाग्य कि ऐसा होने जा रहा है.

 






#Kalki2828AD का तूफ़ान पूरे विश्व में सुनामी बन चुका है. भारत में प्रभास की फिल्म सप्ताहांत में कीर्तिमान बनाने के पश्चात् भी थमने का नाम नहीं ले रही है. परिणामस्वरूप भारत के छविगृहों में फिल्म के लिए पर्दों की संख्या बढाई जा रही है.






इससे आगामी ५ जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही बॉलीवुड की दो फिल्मों के सामने पर्दों का संकट आ खड़ा हुआ है. यदि फिल्म प्रदर्शक उनकी फिल्मों को परदे देते हैं तो कल्कि के दर्शकों से हाथ धोयेंगे. उस पर इन दोनों फिल्मों का शुक्रवार स्पष्ट नहीं है. यदि कुछ ऊँच-नीच हुआ तो !








कल्कि की सुनामी का आखेट बन रही बॉलीवुड की दो फ़िल्में हैं #AjayDevgn और #Tabu की रोमांस फिल्म #AuronMeinKahanDumTha तथा करण जोहर की #DharmaProductions की फिल्म #Kill . किल से करण जोहर के चेले #Lakshya का एक्शन अवतार होने जा रहा है. यह दोनों ही फ़िल्में बॉलीवुड की महत्वकांक्षी फ़िल्में है. पर कल्कि इनकी महत्वाकांक्षाओं पर पानी फेर सकती है.





औरों में कहाँ दम था और किल की कठिनाइयां यहीं समाप्त नहीं हो जाती। अगले ही शुक्रवार  १२ जुलाई को #AkshayKumar की फिल्म #Sarfira और #KamalHaasan की #Tamil /#Hindi फिल्म #Indian2 / #Hindustani2. यह दोनों फ़िल्में भी कल्कि से संकट अनुभव कर रही होंगी। किन्तु, औरों में कहाँ दम था और किल को तो सांस लेने का अवसर तक नहीं मिल रहा.






ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि औरों में कहाँ दम था को दो तीन सप्ताह के लिए टाल दिया जाए. संभव  है कि ऐसा हो भी जाए. किन्तु, करण जोहर कहाँ जाए। उनकी निर्मित एक दूसरी फिल्म #BadNews १९ जुलाई २०२४ को प्रदर्शित होनी है. एक तो कल्कि की सुमानी किल को किल अर्थात मारे डाल रही है. वही उनकी फिल्म बैड न्यूज़ के लिए कमल हासन की फिल्म हिंदुस्तानी २ बैड न्यूज़ बन सकती है!

#WWB पर ५५५ और #BoxOffice पर ११५ करोड़ अर्थात #Kalki2898AD

 

#EpicBlockbusterKalki बताई जा रही फिल्म #Kalki2898AD ने पूरे विश्व में बॉक्स ऑफिस (#BoxOffice) पर दैत्याकार आंकड़े दर्ज करने प्रारंभ कर दिए है. यह फिल्म मात्र ४ दिनों अर्थात विस्तारित सप्ताहांत में ५५५ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह फिल्म वर्ल्डवाइड ग्रॉस की दृष्टि से बॉक्स ऑफिस पर तीसरी सबसे अधिक सप्ताहांत व्यवसाय करने वाली फिल्म बन चुकी है

 







कल्कि २८९८ एडी से अधिक व्यवसाय हॉलीवुड की #InsideOut2 और #AQuietPlace:DayOne ही कर पाई है. यह उत्तर अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.

 




#Kalki2898AD के हिंदी संस्करण ने भारत में पहले सप्ताहांत में 115 करोड़+ NBOC का आंकड़ा पार कर लिया।.भारत की हिंदी पेटी में प्रभास की फिल्म को विशेष प्यार मिल रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को २२.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था. दूसरा दिन पहले दिन से अच्छा गया. कल्कि ने कमाए २३.५० करोड़ . इसके पश्चात् शनिवार को फिल्म ने छलांग सी मारते हुए २६.५० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया.





अब तक हिंदी पेटी के दर्शकों के सिरों पर कल्कि २८९८ एडी का ज्वर ज्वार बन चुका था. परिणामस्वरूप बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान बरपा गया. लम्बे समय बाद छविगृहों पर हाउसफुल के बोर्ड टंगे दिखाई दिए. यह दशा छोटे केन्द्रों की भी थी. फिल्म ने रविवार को ४०.१५ करोड़ का व्यवसाय कर डाला. इस प्रकार से कल्कि २८९८ एडी मात्र चार दिनों में शतक जमा कर ११२.१५ करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर चुकी थी.





तभी तो फिल्म कल्कि २८९८ एडी की निर्माण कंपनी @Vyjayanthimovies ने हाथ जोड़ कर कहा-धन्यवाद ! एक ऐतिहासिक मील का पत्थर ❤️‍🔥





इस फिल्म ने पहले चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ करोड़ से अधिक के दर्शक बटोर लिए है. इस प्रकार से फिल्म ने दर्शक संख्या की दृष्टि से अब तक शीर्ष पर स्थापित हृथिक रोशन की फिल्म फाइटर को पीछे धकेल दिया है.





किसी फिल्म के लिए सोमवार अर्थात सामान्य दिनों वाला सप्ताह का प्रथम दिवस महत्वपूर्ण होता है. यदि कल्कि आज दोहरी संख्या पार कर ले गई तो आशा की जा सकती है कि फिल्म सम्पूर्ण विश्व के बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का ग्रॉस कर ले जाए.

#Vijay की फिल्म की नायिका #Samantha

#Telugu फिल्म #PushpaTheRise से ऊ ला ला गर्ल के रूप में प्रसिद्ध  तेलुगु फिल्म अभिनेत्री #Samantha को अपनी बीमारी के कारण रुपहले परदे से दूर रहना पड़ा था. किन्तु, अब वह स्वस्थ हो कर वापस आ गई है.




समाचारों से ऐसा लगता है कि सामंथा दक्षिण की तेलुगु- तमिल फिल्मों के स्थान पर बॉलीवुड फिल्मों को प्राथमिकता दे रही है. क्योंकि, उन्होंने #PriyankaChopra के हॉलीवुड निर्मित शो #Citadel के #VarunDhawan के साथ हिंदी रूपांतरण सिटाडेल हनी बनी (#Citadel:HoneyBunny) की शूटिंगपूरी कर ली है. समाचार यह भी था कि वह #AdityaRoyKapoor के साथ भी एक वेब सीरीज कर रही है.





बीच में यह समाचार भी आया कि #RajkumarHiran की आगामी फिल्म में #ShahrukhKhan की फिल्म भी उन्होंने अनुबंधित कर ली है. अब यह बात दूसरी है कि स्वयं हिरानी ने इस प्रोजेक्ट का खंडन कर दिया.




किन्तु, सामंथा के लिए एक शुभ समाचार दक्षिण से आया है कि #ThalapathyVijay की ६९वी फिल्म #Thalapathy69 की नायिका #Samantha होंगी. इस फिल्म का निर्देशन #HVinoth कर रहे है. इस फिल्म के निर्माता स्वयं विजय के अतिरिक्त #KVN है. केवीएन प्रोडक्शन #Yash के साथ अखिल भारतीय फिल्म #Toxic का निर्माण कर रहा है.