Friday, 16 August 2024

#SanjayDutt नहीं साबित हुए #DoubleISMART

 


बॉलीवुड फिल्म अभिनेता  #SanjayDutt भी #RamPothineni और #KavyaThapar की प्रमुख भूमिकाओं वाली तेलुगु फिल्म डबल आईस्मार्ट के हिंदी संस्करण को एक करोड़ नहीं दिला पाए. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित इस फिल्म ने Sancnilk की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने मात्र ४५ लाख के आसपास का व्यवसाय किया. फिल्म में संजय दत्त ने मुख्य खलनायक बिग बुल की भूमिका की है.





#RaviTeja, #BhagyashriBorse, #JagapathiBabu, और #SachinKhedekar की भूमिका वाली एक्शन ड्रामा थ्रिलर तेलुगु फिल्म #MrBachchanTheOnlyHope को बॉक्स ऑफिस पर केवल ५.२५ करोड़ की होप ही मिली.





#VikramKennedy, #MalavikaMohanan, #ParvathyThiruvothu, और #Pasupathy की प्रमुख भूमिका वाली तमिल ऐतिहासिक एक्शन-एडवेंचर फिल्म #Thangalaan ने बॉक्स ऑफिस पर दोहरी संख्या अर्थात १३.४ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया.





#SijuSunny और #JoemonJyothir की भूमिका वाली युवा कॉमेडी मलयालम फिल्म  #Vaazha ने बॉक्स ऑफिस पर १.१ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. वही एक अन्य मलयालम फिल्म #Nunakkuzhi ने बॉक्स ऑफिस पर १.७ करोड़ का कारोबार किया.





तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म #DemonteColony2VengeanceOfTheUnholy ने ३.३० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया.

 

 


Friday, 9 August 2024

#KoratalaSiva #AyanMukherjee #PrashanthNeel के निर्देशन में #NTRJr




एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर के प्रदर्शन से पहले तक, अपने टेलीविज़न सेट्स पर दक्षिण की डब फिल्मों के माध्यम से पहचानने वाले दर्शकों तक सीमति  तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर को बड़े परदे पर भी पहचाना जानने लगा। वह प्रभास के बाद, हिंदी दर्शकों के मध्य लोकप्रिय अभिनेताओं में संम्मिलित किये जाने लगे।

 

आर आर आर के बाद, एनटीआर जूनियर की दूसरी फिल्म अभी तक प्रदर्शित नहीं हुई है। किन्तु, बिना दूसरी फिल्म प्रदर्शित हुए भी जूनियर रामाराव अखिल भारतीय स्तर पर लोकप्रिय बने हुए है। उनकी प्रत्येक निर्माणाधीन और घोषित फिल्म चर्चा में आ जाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी बॉलीवुड एक्टर की फिल्म की चर्चा हो रही हो।

 

वर्तमान में, जूनियर एनटीआर की चर्चा उनकी तीन फिल्मों के लिए हो रही है। रोचक तथ्य यह है कि उनकी तीनों फ़िल्में दक्षिण के बैनरों से नहीं है। उनकी एक फिल्म बॉलीवुड के एक बड़े बैनर की, बॉलीवुड के एक बड़े सितारे के साथ फिल्म है।

 

पहले चर्चा करते है आगामी माह २७ सितम्बर २०२४ को प्रदर्शित होने जा रही अखिल भारतीय फिल्म देवारा की। इस फिल्म की शीर्षक भूमिका में जूनियर एनटीआर अपनी एक्शन प्रतिभा का चमत्कार दिखाएंगे ही, अपनी अभिनय प्रतिभा से भी हिंदी दर्शकों को परिचित कराएँगे।

 

इस फिल्म में, जूनियर एनटीआर की नायिका बन कर  बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू भी हो रहा है। यह फिल्म बताती है कि देवारा की परिभाषा उसके अस्त्र और भयावनी कहानी कराती है। फिल्म के निर्देशक कोरताला शिवा हैं और देवारा के शत्रुओं के रूप में सैफ अली खान और प्रकाश राज दिखाई देंगे।

 

देवारा के पश्चात्, जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म २०२५ में प्रदर्शित होगी। यह फिल्म यशराज फिल्म्स की अयान मुख़र्जी के निर्देशन में एक्शन फिल्म वॉर २ है। यह फिल्म २०१९ में प्रदर्शित और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म वॉर की सीक्वल फिल्म है। वॉर के नायक हृथिक रोशन ही वॉर २ के नायक है। जूनियर एनटीआर उनके धुर विरोधी की भूमिका में है। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है। यह फिल्म एक साल पश्चात १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित की जाएगी।

 

जूनियर एनटीआर की तीसरी फिल्म की घोषणा हाल ही में हुई है। #NTRNeel शीर्षक के साथ बनाई  जा रही यह फिल्म विशुद्ध एक्शन फिल्म है।  इस फिल्म में वह पहली बार केजीएफ, केजीएफ २ और सालार द सीजफायर फिल्मों के निर्देशक प्रशांत नील के  फिल्म कर रहे है। प्रशांत की अब तक की फिल्मों को हिंदी पेटी के दर्शकों ने जिस उत्साह से स्वागत किया है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि नील के साथ एनटीआर की फिल्म बड़ी हिट होने जा रही है। यह फिल्म ९ जनवरी २०२६ को प्रदर्शित होगी

 

Thursday, 8 August 2024

#Pushpa2TheRule के #FahadhFaasil को #HappyBirthday

 


भंवर सिंह शेखावत, आईपीएस अधिकारी होते हुए भी क्रूरतम है. वह बेईमान भी है और ईमानदार भी. अपराधियों से या तो समझौता कर सकता है या उन्हें ख़त्म कर सकता है. इसके लिए वह एक हाथ में गन और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी थामे रहता है.





भंवर सिंह शेखावत का यह रूप फिल्म  #Pushpa2TheRule में मलयालम फिल्म अभिनेता  #FahadhFaasil कर रहे है. आज फहद का जन्मदिन है.





इस अवसर पर फिल्म के निर्माता @MythriOfficial @TSeries द्वारा जारी पोस्टर को देख कर पूरे देश के दर्शक फहद फाजिल के लिए एक बार फिल्म तो जरुर देखना चाहेंगे.




लेखक निर्देशक सुकुमार @aryasukku की फिल्म पुष्पा द रूल में पुष्पा की भूमिका में @alluarjun और उनकी श्रीवल्ली @iamRashmika ने पहले ही पुष्पा की धूम मचा रखी है.





ढेरों विवादों के बाद भी पुष्पा द रूल की ६ दिसम्बर २०२४ को प्रदर्शन की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. फिल्म के संगीतकार @ThisIsDSP ही है.

Wednesday, 7 August 2024

कल ८-८-८ को प्रारंभ होगी #Yash की #ToxicTheMovie की शूटिंग !

 


कन्नड़ फिल्म #KGF और #KGF2 की अखिल भारतीय सफलता के बाद अभिनेता #Yash पूरे देश में लोकप्रिय हो चुके है. हिंदी पेटी के दर्शकों को भी  #KGF2 के बाद उनकी अगली फिल्म की प्रतीक्षा है. यह प्रतीक्षा अब समाप्त हुई लगती है.






यश की फिल्म #Toxic: A Fairy Tale for Grown Ups की शूटिंग कल अर्थात ८ अगस्त २०२४ (८-८-८) से प्रारंभ हो रही है. इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ होने का संकेत कल यश के अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा करने से मिला. दक्षिण के सितारे, अपनी फिल्मों की शूटिंग मंदिर में पूजा के बाद ही करते है.





यहाँ पर ८-८-८ का तात्पर्य बता दे. फिल्म ८ अगस्त अर्थात साल के आठवे महीने की आठवी तिथि में प्रारंभ हो रही है. इस साल के चारों  अंकों का योग ८ होता है. यश की जन्म तिथि भी ८ जनवरी है. फिल्म टॉक्सिक की घोषणा भी ८ तिथि में ही हुई थी.





#ToxicTheMovie में #Yash को निर्देशन का भार #GeethumohanDas को सौंपा गया है. वह इस फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में प्रारंभ करेंगी.





अभी फिल्म के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा नहीं हुई है. किन्तु, कोई आश्चर्य नहीं यदि इसमें भी ८ का कोई जादू छिपा हो.

Tuesday, 6 August 2024

#PrashanthNeel के लिए #Prabhas या #NTRJr !



#KGF #KGFChapter 2 तथा #SalaarCeaseFire की सफल तिकड़ी के पश्चात् फिल्म के निर्देशक #PrashanthNeel अखिल भारतीय फिल्मों के दृष्टिगत सबसे अधिक मांग में रहने वाले निर्देशक बन गए है। बॉक्स ऑफिस को उनकी आवश्यकता अनुभव होती रहती है।





ऐसे समय, यह प्रश्न किया जाना स्वाभाविक है कि प्रशांत नील की अगली निर्देशित फिल्म कौन सी होगी। चर्चा यह थी कि प्रशांत, #Prabhas के साथ ही सालार का दूसरा अध्याय अर्थात #SalaarPart2ShouryaangaParvam का निर्माण करेंगे। किन्तु, उस समय प्रभास फिल्म #Kalki2898AD तथा #RajaSaab जैसी फिल्मो में व्यस्त दिखाई दे रहे थे






इसी समय, इस समाचार ने जोर पकड़ा कि प्रशांत नील और #NTRJr की जोड़ी बनने जा रही है। इन दोनों के एक फिल्म साथ करने का समाचार चर्चाओं में आया। उस समय तक जूनियर एनटीआर #RRR के कोमराम भीम की भूमिका से अखिल भारतीय स्तर पर चर्चित हो चुके थे। इसलिए, यह बात उभरी कि प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की टीम बनने जा रही है। पर इस बात को भी एक साल बीत गया।






सिक्का तो नहीं उछाला गया, किन्तु चर्चा होती रही कि प्रशांत नील की फिल्म किस अभिनेता के साथ होगी - एनटीआर जूनियर या प्रभास के साथ। उस समय, जूनियर की प्रशांत के साथ फिल्म का शीर्षक #Dragon निर्धारित हो गया। ऐसा लगा कि फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ हो जाएगी, पुनः यह समाचार आ गया कि अभी ड्रैगन की स्क्रप्ट तैयार नहीं है। इसलिए, प्रशांत नील प्रभास की फिल्म की पहले प्रारम्भ करेंगे। किन्तु, यथा स्थिति बनी रही।






अब एक बार पुनः ड्रैगन चर्चा में है। चर्चा है कि नील अपनी एनटीआर जूनियर के साथ फिल्म ड्रैगन की शूटिंग ९ अगस्त से पूजा समारोह के साथ प्रारम्भ कर देंगे। यह भी बताया गया है कि ड्रैगन की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस फिल्म के निर्माता #MythriMovieMakers होंगे।  फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट के विषय में बाद में बताया जायेगा।






वर्तमान की बात की जाए तो इस समय जूनियर एनटीआर की #JanhviKapoor के साथ #KortalaSiva निर्देशित फिल्म #Devara अगले महीने ६ सितम्बर को प्रदर्शित होगी। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म #War2 भी प्रदर्शन की दिशा में गति के साथ बढ़ रही है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर #HrithikRoshan के प्रतिद्वंद्वी बने है। यह फिल्म १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित की जाएगी।

#Alien:Romulus अब २३ अगस्त को






@20thCenturyStudios की #science #fiction #horror फिल्म #Alien:Romulus बस प्रदर्शित होने ही वाली है.






एलियन सीरीज की दो फिल्मों #Alien (1979) और #Aliens (1986) के मध्य के घटनाक्रम पर फिल्म एलियन रोम्यूलस ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त २०२४ को, बॉक्स ऑफिस पर टकराव को समझदारी के साथ टाल दिया है.






अब यह फिल्म #English, #Hindi, #Telugu, और #Tamil भाषाओँ में २३ अगस्त २०२४ को प्रदर्शित होगी. यद्यपि, उत्तर अमेरिका में प्रमुख बाजार में रोम्यूलस की प्रदर्शन तिथि १५ अगस्त ही है.






अंतरिक्ष में एक वीरान अंतरिक्ष स्टेशन की सफाई करते समय कुछ युवाओं को अंतरिक्ष के एक सबसे भयावनी जीव का सामना करना पड़ता है. इस रोंगटे खडी कर देने वाले कथानक पर फिल्म का निर्देशन # FedeÁlvarez ने किया है. 

Sunday, 4 August 2024

#IndependanceDay #BoxOffice पर #Stree2, #KhelKhelMein और #Vedaa



इस बार स्वतंत्रता दिवस पर, बॉलीवुड से जॉन अब्राहम (John Abraham) की विजिलान्ते फिल्म वेदा (Veda) और श्रद्धा कपूर (ShraddhaKapoor) की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री २ (Stree २) के अतिरिक्त दक्षिण से तेलुगु फिल्म डबल इस्मार्ट (DoubleiSmart), तमिल फिल्म डेमोंटे कॉलोनी २ (DemonteColony२) और कन्नड़ फिल्म तंगलान (Thangalaan) भी हिंदी में डब हो कर प्रदर्शित हो रही है। 




दक्षिण की दो प्रदर्शित हो रही  हो रही फिल्मों के सन्दर्भ में बता दें कि कन्नड़ फिल्म तंगलान में कन्नड़ सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) शीर्षक भूमिका कर रहे है। पा रंजीत (PA Ranjith) फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है।  चियान विक्रम हिंदी दर्शकों के परिचित अभिनेता है। वहीँ डबल इस्मार्ट में, नायक राम पोथीनेनी (Ram Pothineni) का हिंदी दर्शकों से प्रभावशाली परिचय करने के लिए निर्देशक पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) को साथ लिया है। हॉरर कॉमेडी फिल्म डेमोंटे कॉलोनी २ के नायक श्रीनिवासन (Srinivasan) है, जिन्हे हिंदी दर्शक बिलकुल नहीं पहचानता। 




दक्षिण की तीन भिन्न भाषाओं वाली फिल्मों के हिंदी संस्करण हिंदी पेटी में कितने दर्शक आकर्षित कर पाते है, इसमें बहस की आवश्यकता नहीं है. बहस इस पर होनी चाहिए कि हिंदी की किस फिल्म को दर्शक मिलेंगे भी या नहीं? मिलेंगे तो किस प्रकार से!




एक दृष्टि में देखा जाए तो सती २ की हॉरर कॉमेडी, खेल खेल में की कॉमेडी और वेदा का एक्शन थ्रिलर हिंदी दर्शकों में लोकप्रिय शैली है। इस दृष्टि से तीनों हिंदी फिल्मों को पर्याप्त दर्शक मिलने की संभावना है।





२०१८ में प्रदर्शित हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के निर्माता दिनेश विजन की सीक्वल फिल्म स्त्री २ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पुनः एक साथ है। जिओ स्टूडियोज की इस फिल्म का वितरण PVR Inox Pictures और Pen Marudhar कर रहे है। इनका वितरण का बड़ा क्षेत्र है। इनकी फिल्म को बड़ी संख्या में परदे मिलने स्वाभाविक है।





मदस्सर अज़ीज़ निर्देशित कॉमेडी फिल्म खेल खेल में में अक्षय कुमार का साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, प्रज्ञा जैसवाल,फरदीन खान और आदित्य सील जैसे सितारों को जुटाया गया है। किन्तु, बहुत कुछ भरोसा अक्षय कुमार पर ही किया जाएगा। यद्यपि उनकी विगत दिनों प्रदर्शित फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट गई थी।




स्त्री २ और खेल खेल में सभी वर्ग के दर्शको को पसंद आने वाले फिल्म है। किन्तु, जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का दर्शक छोटे और मझोले शहरों का है।  जॉन अब्राहम की यहाँ के दर्शक सहायता कर सकते है।

तेलुगु की #Baby हिंदी में ?

 


तेलुगु फिल्म #Baby ने #FilmfareAwards की आठ श्रेणियों में नामांकन प्राप्त किये थे. इनमे से पांच श्रेणियों में फिल्म ने पुरस्कार जीत लिए. फिल्मफेयर में क्रिटिक्स चॉइस पुरस्कार जीतने वालों में श्रेष्ठ फिल्म के अतिरिक्त श्रेष्ठ अभिनेत्री #VaishnaviChaitanya श्रेष्ठ संगीत #VijayBulganin, श्रेष्ठ गीतकार #AnanthaSriram और श्रेष्ठ गायक #SreeramaChandra की श्रेणी के पुरस्कार है.





सई राजेश निर्देशित फिल्म बेबी के हिंदी रीमेक की चर्चा है. इस फिल्म का हिंदी रीमेक कौन बनेगा, कौन अभिनय करेगा, इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. पर तेलुगु फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व फिल्म के निर्माता ने इसके हिंदी और तमिल रीमेक बनाए जाने की घोषणा की थी.  उड़ान भरी जा रही है कि सारा अली खान फिल्म की मुख्य महिला चरित्र को करना चाहती है. बताया जा रहा है कि हिंदी रीमेक का निर्देशन सई राजेश ही करेंगे.




सई राजेश निर्देशित फिल्म बेबी की कहानी हैदराबाद की झुग्गी में रहने वाले वैष्णवी और आनंद के बचपन के प्रेम की कहानी है, जो कॉलेज की पढ़ाई करने गई वैष्णवी के नए शहरी माहौल में बिलकुल बदल जाने पर मोड़ लाती है.




इस कहानी में उस समय मोड़ आता है, जब लड़की अपने बचपन के प्यार से मिलती है. वह द्विविधा में है कि अपने बचपन के प्यार को अपनाए या अपनी नई जिंदगी में लौट जाए ? फिल्म में इन भूमिकाओं को अभिनेत्री वैष्णवी चैतन्य और आनंद देवाराकोंडा ने किया है. दूसरा पुरुष चरित्र विराज को विराज आश्विन ने किया था.




स्पष्ट रूप से भावनाओं के उतारचढ़ाव और टकराव के इस कथानक को बॉलीवुड के सक्षम अभिनेताओं और अभिनेत्री की आवश्यकता है. इस आवश्यकता को कौन पूरा कर पाता है? प्रतीक्षा कीजिये.