Tuesday, 10 December 2024

#Pushpa2 के कीर्तिमान, शीर्ष पर #AlluArjun

 


अल्लू अर्जुन की की ५ दिसम्बर को प्रदर्शित फिल्म पुष्पा 2 - द रूल ने ५०० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर ऐतिहासिक शुरुआत कर दी है. इसमें हिंदी संस्करण के २८५ करोड़ सम्मिलित है.

 



पुष्पा २ ने, हिंदी भाषा की फिल्मों के द्वारा रचे गए सप्ताहांत के कीर्तिमान भंग कर दिए है. पुष्पा २ ने, किसी एक दिन में सबसे अधिक ८० करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया है. पुष्पा ने चार दिनों में, दो बार ७० करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया. इतना ही नहीं, इन प्रथम चार दिनों में प्रत्येक दिन, पुष्पा २ का व्यवसाय ही सबसे अधिक है.



 

सप्ताहांत में सभी संस्करणों में 500 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन किया है, और इसमें हिंदी में 285+ करोड़ का विशाल नेट कलेक्शन भी शामिल है। फिल्म ने हिंदी में वीकेंड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, चाहे वो एक दिन हो या वीकेंड लंबे अंतर से।



 

पुष्पा ने सप्ताहांत के सभी चार दिनों में ५० करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया. पुष्पा २ ने, जहाँ पहले दिन, ७०.३० करोड़ का व्यवसाय कर सप्ताहांत का प्रारंभ किया था. फिल्म ने दुसरे दिन, ५६.९० करोड़, तीसरे दिन ७३.५० करोड़ और चौथे दिन ८५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. 

 



इस प्रकार से पुष्पा २ ने विशुद्ध रूप से ५२९ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है. इसमें से, हिंदी दर्शकों ने सबसे अधिक २८५ करोड़ का योगदान किया है. इतना अधिक व्यवसाय अल्लू अर्जुन की मात्र भाषा में प्रदर्शित मूल संस्करण भी नहीं कर सका है. मूल तेलुगु पुष्पा २ ने १८७ करोड़ से अधिक का ही व्यवसाय किया है. तेलुगु में यह फिल्म केवल एक बार ही ५० करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर सकी है.

 


 

पुष्पा २, हिंदी फिल्मों में शीर्ष पर व्यवसाय करने वाली तमाम फिल्मों को पछाड़ का पहले स्थान पर है. इस फिल्म ने कल रविवार को ८५ करोड़ का व्यवसाय किया. पुष्पा २ ने यह सम्मान, अब तक शीर्ष पर रही शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को लगभग १४ करोड़ के अंतर से पछाड़ कर प्राप्त किया. जवान ने पहले रविवार ७१.६३ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया था.

 



सबसे अधिक शीघ्रता से २५० करोड़ की विशुद्ध व्यवसाय करने का श्रेय पुष्पा २ को है. इस फिल्म ने चार दिनों में २२८५.७ करोड़ का विशुद्ध कारोबार किया था. इससे पहले २५० करोड़ चार दिनों में ही कमाने वाली शाहरुख़ खान की फिल्म कावां २५२.०८ करोड़ ही कमाने के कारण पीछे चली गई. इस प्रकार से पुष्पा २ चार दिनों में सबसे अधिक २८५.७० की विशुद्ध कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी.

 

 

 

 

पुष्पा २ पहले चार दिनों में सबसे अधिक दर्शक जुटाने वाले फिल्म बन गई है. फिल्म ने प्रीव्यू के इन १.८३ लाख दर्शक जुटाए थे. इसके बाद पहले दिन ७५.०८ लाख, दूसरे दिन ४४.४ लाख, तीसरे दिन ५५.७८ लाख और चौथे दिन ६६ लाख दर्शक जुटा कर कुल २.४३ करोड़ दर्शकों का प्यार पा लिया.

 



पुष्पा २ ने सभी संस्करणों में चौथे दिन शतक जमाते हुए १४१.०५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया. इस प्रकार से यह फिल्म पहले चार दिनों में ही, अपने सभी संस्करणों में ५२९ करोड़ के विशुद्ध व्यवसाय के साथ कुल ६३२ करोड़ का व्यवसाय करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने पूरे विश्व के सिनेमाघरों में सभी भाषाओँ में ८०० करोड़ का ग्रॉस कर लिया है.

 



पुष्पा २ का दोहरा शतक मात्र तीन दिनों में लगा. जबकि शाहरुख़ खान की फिल्म जवान को दोहरा शतक जमाने में चार दिन और एनिमल को भी चार दिन लगे. अब यह फिल्म २०० करोड़ का व्यवसाय करने वाली शीर्ष की ५० फिल्मों में सम्मिलित हो गई है. यह तीन दिनों में दोहरा शतक जमाने वाली इकलौती फिल्म है.

Monday, 9 December 2024

#Baaghi4 के चौथे विलेन #SanjayDutt



निर्देशक शब्बीर खान की २०१६ में प्रदर्शित फिल्म बागी में रोंनी टाइगर श्रॉफ के प्रतिद्वंद्वी राघव शेट्टी की भूमिका दक्षिण के सुधीर बाबू कर रहे थे.




दूसरी बागी २ का निर्देशन अहमद खान ने किया था. किन्तु इस फिल्म में रोनी के विलेन राघव नहीं, शेखर साल गान्वकर था, जिसे परदे पर दर्शन कुमार कर रहे थे.





अहमद खान ही, बागी ३ के निर्देशक थे. किन्तु, फिल्म में आई एस आई एस का झोल था. अभिनेता जमील खौरी आई एस आई एस के आतंकवादी अबू जलाल गज़ा थे. लेकिन, तीसरी बागी के आते आते तक नायक टाइगर श्रॉफ के साथ इस सीरीज के तमाम विलेन और निर्देशक अहमद खान थक चुके थे. थके कथानक वाली फिल्म बागी ३ बॉक्स ऑफिस पर पनप नहीं सकी.





इसी का परिणाम है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला, जो शायद बागी से थके नहीं है. चौथी बागी लेकर आ रहे है. २०२५ में ५ सितम्बर को प्रदर्शन के लिए निश्चित बागी ४ के खलनायक और निर्देशक बदल गए हैं.




इस फिल्म को, कन्नड़ भाषा की सुपरहिट एक्शन फिल्म भजरंगी के निर्देशक ए हर्षा कर रहे है. इस फिल्म में मेघा आकाश और पलक लालवानी को लिए जाने का समाचार है. इस चौथी बागी में, रोनी के विरुद्ध संजय दत्त का खलनायक चुनौती दे रहा होगा.




आज बागी ४ के खलनायक संजय दत्त का दर्शकों से पहला परिचय एक पोस्टर के माध्यम से कराया गया. इस पोस्टर में रक्तरंजित संजय दत्त एक स्त्री का शव लिए हाथों में समेटे कुर्सी पर बैठे हुए है. यह बड़ी दाढ़ी और बालों वाला खलनायक दुःख और क्रोध से भरा चीख रहा है. पोस्टर पर लिखा हुआ है, प्रत्येक आशिक एक विलेन है. बागी ४ की यह टैग लाइन पुरानी हिट फिल्मों आशिक और विलेन की याद ताजा कर देती है.

Wednesday, 4 December 2024

#PushpaTheRule: बॉक्स ऑफिस पर २०० या ३०० रोड़ की ओपनिंग से रूल !



ट्रेड पंडित की भविष्यवाणी है कि अल्लू अर्जुन और सुकुमारन की अभिनेता निर्देशक जोड़ी की फिल्म पुष्पा द रूल पहले दिन शतक जमा लेगी।  यह शतक इकहरा होगा या दोहरा या फिर तिहरा, अलग अलग भविष्यवाणियाँ हैं। किन्तु, टिकट खिड़की पर अग्रिम बुकिंग से तो फिल्म के ३०० करोड़ तक का व्यवसाय करने की पूरी आशा है। 




अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने पहले दिन १० लाख टिकट बिक्री का कीर्तिमान बना लिया है। अब तक फिल्म के सभी भाषाओँ में २१ लाख ९५ हजार से अधिक टिकट बिक चुके है। अभी आज का पूरा दिन बाकी है। स्पष्ट है कि फिल्म आज ३० लाख टिकट बिक्री सुनिश्चित कर लेगी।  कल अर्थात ५ दिसम्बर को क्या होगा ?





पुष्पा का पहला भाग पुष्पा द राइज, २०२१ में १७ दिसम्बर को, जब प्रदर्शित की गई थी, तब दर्शक कोरोना की दहशत में था।  फिल्म पुष्पा १ को बहुत छोटे पैमाने पर, बिना किसी विशेष प्रचार के प्रदर्शित किया गया था। किन्तु, हिंदी दर्शक अल्लू अर्जुन से उनकी तेलुगु फिल्मो से परिचित था।  उसने टीवी और डिजिटल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की हिंदी में अनुवादित फिल्मों को देखा था।  हिंदी पेटी में दर्शकों का एक बड़ा वर्ग बन गया था। 





यही कारण था कि पुष्पा द राइज को दर्शक मिले। इसी का परिणाम था कि पहले दिन ३.३३ करोड़ का प्रारम्भ करने वाली फिल्म ने १२ हफ़्तों में १०८.२६ करोड़ का व्यवसाय कर लिया। 

 




स्पष्ट रूप से, पुष्पा द राइज ने, अपने सीक्वल को इतना राइज अर्थात उठा दिया था कि आज इस फिल्म के ३०० करोड़ की ओपनिंग लेने की आशा की जा रही है।





कल अर्थात, ५ दिसंबर २०२४ को प्रदर्शित हो रही फिल्म पूषा द रूल में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदना अपना श्रीवल्ली वाला चरित्र कर रही होंगी।  अभिनेता फहद फासिल के बार फिर क्रूर पुलिस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत को नई ऊंचाईयां दे रहे होंगे।  फिल्म के निर्देशक सुकुमार है तथा संगीतकार देवी श्रीप्रसाद है। 




पुष्पा द रूल को हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बांगला भाषाओं में  डब कर प्रदर्शित किया जायेगा । 

फिल्म मिशन ग्रे हाउस का मोशन पोस्टर जारी

 





रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, मिशन ग्रे हाउस कबीर राठौड़ की यात्रा को दर्शाता है, जो एक युवा पुलिस अधिकारी बनने के अपने सपने से प्रेरित है। हालाँकि, उसके अपरंपरागत तरीके उसे घातक परिणामों वाले मिशन पर ले जाते हैं। ज़ेबा के द्वारा लिखित, नौशाद सिद्दीकी और एएच सिद्दीकी द्वारा तैयार की गई पटकथा और संवादों के साथ, फिल्म सस्पेंस और रोमांच के तत्वों को एक अच्छी तरह से बुनी गई कहानी में मिलाती है।






इस फ़िल्म में कबीर राठौड़ की मुख्य भूमिका में अबीर खान हैं, जबकि पूजा शर्मा कियारा की भूमिका में हैं। फ़िल्म में राजेश शर्मा, किरण कुमार, निखत खान, कमलेश सावंत और रज़ा मुराद जैसे अनुभवी कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। प्रत्येक किरदार इस सस्पेंस से भरी कहानी में गहराई और रोमांच जोड़ता है, और उनके अभिनय से एक स्थायी छाप छोड़ने का वादा किया गया है।





कहानी कबीर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो औपचारिक पुलिस अधिकारी न होते हुए भी वर्दी पहनता है और अपराध से लड़ना शुरू कर देता है। उसका दृढ़ निश्चय कियारा के पिता, एक इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) की नज़र में आता है, जो शुरू में कबीर को उसके कार्यों के परिणामों के बारे में चेतावनी देता है। हालाँकि, कियारा अपने पिता को कबीर को एक मौका देने के लिए मना लेती है। आईजी उसे एक खतरनाक मिशन सौंपते हैं: ग्रे हाउस में रहस्यमयी हत्याओं के पीछे की सच्चाई को उजागर करना।





जैसे ही कबीर ग्रे हाउस में प्रवेश करता है, वह खुद को अस्तित्व और रहस्य के एक घातक खेल में उलझा हुआ पाता है। हत्यारा कौन है? घर में क्या रहस्य छिपे हैं? और कबीर इस खतरनाक मिशन को कैसे पूरा करेगा? इन सवालों के जवाब फिल्म के रोमांचक क्लाइमेक्स में छिपे हैं।



पुणे में बड़े पैमाने पर शूट की गई, मिशन ग्रे हाउस में शीर्ष तकनीकी विशेषज्ञता है। आमिर लाल की सिनेमैटोग्राफी कहानी के तनाव और भयावहता को पकड़ती है, जबकि अशफाक मकरानी का संपादन एक सहज और आकर्षक कथा सुनिश्चित करता है। एच रॉय ने फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है, जबकि गीत अमिताब रंजन और रवि यादव ने लिखे हैं। अब्बास अली मुगल द्वारा कोरियोग्राफ किए गए एक्शन सीक्वेंस और लॉलीपॉप के डांस नंबर फिल्म के मनोरंजन को और बढ़ाते हैं।






फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक नौशाद ने बताया कि मिशन ग्रे हाउस एक ऐसी कहानी है जो आम थ्रिलर से कहीं आगे जाती है। यह दुर्गम बाधाओं का सामना करने में मानवीय लचीलापन और दृढ़ संकल्प की खोज करती है। कबीर राठौड़ के किरदार में अबीर ने एक प्रामाणिकता और तीव्रता लाई है जिसकी इस किरदार को ज़रूरत थी। हमने एक ऐसा सिनेमाई अनुभव बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी है जो दर्शकों को बांधे रखेगा।





अपने सफ़र पर बात करते हुए मुख्य अभिनेता अबीर खान ने कहा कि मिशन ग्रे हाउस मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। कबीर राठौड़ का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों था। किरदार का दृढ़ संकल्प और सभी बाधाओं के खिलाफ़ उसकी लड़ाई ने मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया। मैं इस कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए रोमांचित हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वे इससे उतना ही जुड़ेंगे जितना मैंने इसे निभाते समय किया था।



मिशन ग्रे हाउस सिर्फ़ एक थ्रिलर नहीं, यह महत्वाकांक्षा, हिम्मत और दृढ़ संकल्प की कहानी है। अपनी आकर्षक कहानी, शानदार अभिनय और बेहतरीन प्रोडक्शन के साथ, यह फ़िल्म दर्शकों को अंत तक अनुमान लगाने पर मजबूर कर देगी। अपने कैलेंडर पर 17 जनवरी, 2025 को चिह्नित करें और मिशन ग्रे हाउस के रोमांच का अनुभव करने के लिए अपने नज़दीकी थिएटर में जाएँ।  

हिट फ्रेंचाइजी देने का अनुभव बेहद खास है: ताहिर राज भसीन

 


ये काली काली आंखें सीज़न 2 ने दर्शकों को क्राइम, प्यार, जुनून और हत्या के रोमांचक मिश्रण से बांधकर रखा है। ताहिर राज भसीन का दमदार अभिनय, जिसमें वह एक आम आदमी से खतरों और अपनी आंतरिक कमजोरियों के जाल में फंसते व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, शो की सफलता की मुख्य कड़ी है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, किरदार की जटिलताएं और रोमांच गहराते जाते हैं, दर्शकों को हर मोड़ पर चौंकाते हुए भावनात्मक और थ्रिलिंग सफर पर ले जाते हैं।




ताहिर ने कहा, “ये काली काली आंखें की इस अद्भुत यात्रा का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ही खास और गर्व की बात है। एक अभिनेता के रूप में, एक हिट फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनना वाकई अविश्वसनीय अनुभव है। पहले सीज़न ने दर्शकों को बांध लिया और उनकी सोच और दिलों पर कब्जा कर लिया। अब, दूसरे सीज़न की सफलता के साथ, यह एक बड़ी फ्रेंचाइजी बन चुकी है, जो दर्शकों को बार-बार लौटने पर मजबूर करती है।"

 




उन्होंने आगे कहा, “दूसरा सीज़न पहले सीजन के वहीं से शुरू होता है, जहां कहानी खत्म हुई थी। इसमें नए ट्विस्ट और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को जोड़ा गया है। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि दर्शकों ने इस किरदार के गहराई और खतरों में डूबने को सराहा है। कहानी की जटिलताओं, दमदार अभिनय और गहरी पटकथा ने दर्शकों को बांध रखा है। यह सब पूरी टीम की कड़ी मेहनत और दर्शकों के प्यार का नतीजा है।”





ये काली काली आंखें सीज़न 2 ने अपने किरदारों की जटिलताओं को और गहराई दी है। यह शो अपनी गहनता और डार्क थीम्स के अन्वेषण के कारण क्राइम थ्रिलर शैली में एक अलग पहचान बनाता है।

Monday, 2 December 2024

#Pushpa2 के बाद #FahadhFaasil की #Bougainvillea

 


मलयालम भाषा की फिल्म #Bougainvillea एक #PsychologyThrillerCrime फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन #AmalNeerad ने किया है और #LajoJose साथ लिखा है.





इस फिल्म में #Jyothirmayi की मुख्य भूमिका है । उनके साथ #KunchackoBoban, #FahadhFaasil, #VeenaNandakumar, #SharafUDheen और #Srinda की सह भूमिकाये है.





लाजो जोसे के २०१९ में लिखे उपन्यास #RuthinteLokam पर आधारित यह फिल्म अभिनेत्री #Jyothirmayi की ११ साल बाद वापसी फिल्म है.





कथानक के अनुसार एक दंपत्ति को कार दुर्घटना के बाद, जिन रहस्यपूर्ण घटनाओं और परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, उसकी सिहराने वाली दास्ताँ है फिल्म बोगनविलिया.





यह फिल्म #SonyLive पर १३ दिसम्बर से स्ट्रीम होने जा रही है. फहद फासिल की फिल्म #Pushpa2TheRuleOnDec5th रिलीज़ हो जायेगी.

#MahikaShah की पहली #AdhooriDaastan

 


हालिया रिलीज वीडियो 'अधूरी दास्तान' में महिका शाह अपने शानदार डेब्यू से इन दिनों चर्चा का विषय बन गई हैं। मुंबई के फिनिक्स पैलेडियम मॉल में इस गाने के प्रमोशन के लिए महिका शाह और शरद मल्होत्रा एक साथ नजर आयें। मोहसिन खान द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में महिका शाह और टेलीविजन दुनियाँ के चहेते सितारे शरद मल्होत्रा ने उत्तराखंड के हर्षिल घाटी की प्राकृतिक सुंदरता के बीच दो प्रेमियों के प्यार और चाहत को बेहद खूबसूरती से दर्शाया है। इस गाने को खास बनाता है इसका अंदाज जिसमें वर्तमान के साथ साथ अतीत को भी भावनात्मक तरीके से दिखाया गया है। दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ यह गाना दर्शकों के बीच अपनी जगह बना चुका है 




 

हाल ही में रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो में गाने के माध्यम से एक खूबसूरत प्रेम कहानी को दर्शाया गया है जिसमें एक लड़का कई वर्षों के बाद अपने गाँव वापिस लौटता है और एक लड़की के साथ अपने बचपन की यादों को ताज़ा करता है। गाने में दोनों को अपने बचपन में एक दूसरे के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को वर्तमान में फिर से जीवंत करते हुए दोनों के पुनर्मिलन को बेहद रोमांटिक अंदाज में दर्शाया गया है जो दिल को छू लेने वाला है। मोहसिन खान द्वारा निर्देशित, यह वीडियो उत्तराखंड के हर्षिल घाटी की खूबसूरत पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है।

 




अपने डैब्यू पर बात करते हुए महिका शाह ने कहा " अधूरी दास्तान की शूटिंग एक अविस्मरणीय अनुभव था। हर्षिल की शांत और सुंदर घाटी ने गाने को और भी अधिक आकर्षक बना दिया है। मोहसिन खान के दूरदर्शी निर्देशन में इस तरह के प्रोजेक्ट के साथ डेब्यू करना और शरद मल्होत्रा के साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने मुझे अपनी भूमिका में सहज होने में मदद की जिससे हम दोनों मिलकर इस दिल को छू लेने वाली कहानी को गाने के मध्यम से स्क्रीन पर जीवंत करने में सक्षम हुए हैं।

 




 

 निर्देशक मोहसिन खान अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे, उन्होंने कहा  “अधूरी दास्तान एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो मेरे दिल के काफी करीब है। हर्षिल घाटी की प्राकृतिक सुंदरता ने इस म्यूजिक विडिओ में चार चाँद लगा दिया है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। विडिओ देखकर दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे। महिका की एनर्जी और शरद के अनुभव ने गाने में जान डाल दी है।”

 




शरद मल्होत्रा ने भी इस प्रोजेक्ट पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "अधूरी दास्तान पर काम करना एक यादगार अनुभव था। इसकी कहानी, प्राकृतिक सुंदरता और इमोशन्स के मिश्रण ने गाने को वाकई खास बना दिया है। माहिका के साथ काम करना मेरे लिए एक अलग अनुभव था और हम दोनों ने पूरी शूटिंग के दौरान इन्जॉय किया।"





इस गाने में महिका ने पांच अलग-अलग लुक्स में अपने रूप का जलवा बिखेरा है। उनका शानदार प्रदर्शन और शरद मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री ने इस गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है।





 

'अधूरी दास्तान' अपनी खूबसूरत लाइनों, मधुर आवाज, आकर्षक और दिल को छू लेने वाली कहानी, संजीदा अभिनय और उत्तराखंड की हर्षिल घाटी के मनोरम दृश्यों के साथ दर्शकों के दिलों दिमाग पर एक स्थायी छाप छोड़ने का प्रयास करती है। यह एक ऐसा गाना है जिसे आप एक बार सुनेंगे तो बार-बार सुनने का मन करेगा। आप इस गाने को स्पॉटीफाई, जिओ सावन, यूट्यूब म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक, अमेजॉन म्यूजिक और गाना एप पर सुन सकते है। वीनस की म्यूजिक कंपनी वोइला डिजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा म्यूजिक विडिओ 'अधूरी दास्तान' को रिलीज किया गया हैं

#BoxOffice पर कितनी यात्रा कर पायेगी #TheSabarmatiReport ?



फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने, अपने प्रदर्शन के तीसरे सप्ताह के, तीसरे रविवार को २.१५ करोड़ का व्यवसाय कर लिया है।  अभी इस फिल्म को हिट या फ्लॉप नहीं कहा जा सकता।  किन्तु, द साबरमती रिपोर्ट दर्शकों को आकर्षित कर रही है, यह अवश्य कहा जा सकता है। इसे आंकड़ों के प्रकाश में समझा जा सकता है।





द साबरमती रिपोर्ट, १५ नवंबर २०२४ को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म के प्रदर्शन से पहले ही, २००२ का गोधरा काण्ड पुनः जीवित हो उठा था।  इस प्रोपेगंडा फिल्म या पोलिटिकल फिल्म कहा जाने लगा था।  कुछ समीक्षकों ने तो फिल्म को बकवास और गोधरा का सच न दिखाने वाली फिल्म बताया।  इसके बावजूद, लगभग ५० करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म प्रदर्शित हुई।





प्रदर्शन के पहले दिन, फिल्म को १.२५ करोड़ की विशुद्ध आय हुई। फिल्म की विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, बरखा सिंह, रिद्धि डोगरा जैसी साधारण स्टारकास्ट की फिल्म होने के कारण अच्छा प्रारम्भ माना गया। अगले दिन, अर्थात पहले शनिवार २.३ करोड़ और उसके बाद पहले रविवार ३ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर यह जता दिया कि फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर पा रही है।  फिल्म ने पहले सप्ताहांत में ६.३५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय किया। फिल्म का पहला सप्ताह ११,५ करोड़ का रहा।

 




साबरमती की कहानी का प्रभाव दुसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दिया. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार १.४ करोड़ से प्रारम्भ करते हुए २.६ करोड़, ३.१ करोड़, ९० लाख, ९० लाख, ८५ लाख, ७५ लाख का विशुद्ध व्यवसाय करते हुए १०.५ करोड़ का दूसरा सप्ताह समाप्त किया।  स्पष्ट रूप से दूसरे सप्ताह में कुल व्यवसाय पहले सप्ताह की तुलना में मात्रा १ करोड़ ही काम हुआ। 




 

अब कहानी प्रारम्भ होती है तीसरे शुक्रवार से।  फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार २.१ करोड़, तीसरे शनिवार १.९ करोड़ और तीसरे रविवार २. ५ करोड़ का विशुद्ध व्यवसाय कर लिया है। फिल्म दो सप्ताह और तीसरे सप्ताहांत में कुल २८.१५ करोड़ का विशुद्ध कारोबार कर चुकी है।




 

फिल्म के बजट को देखते हुए, अभी साबरमती रिपोर्ट की दिल्ली दूर है।  किन्तु, फिल्म से दर्शक दूर नहीं हुए है।  यह बड़ी बात है।