Sunday, 18 May 2025

#RanveerSingh तक # FarhanAkhtar का #Don3

     


  जिस डॉन को ११ मुल्कों की पुलिस ढूंढ रही है,  उस डॉन को फरहान                  अख्तर ने ढूंढ निकाला है। रणवीर सिंह होंगे तीसरे डॉन !!


अंततः, ग्यारह मुल्कों की पुलिस ने तो नहीं, निर्माता निर्देशक फरहान अख्तर ने, डॉन को ढूंढ ही लिया है।  यह तीसरा डॉन, अपने दर्शकों के समक्ष आने के लिए शीघ्र ही कैमरे और आर्क लाइट का सामना करने जा रहा है।  परदे पर डॉन का यह तीसरा रूप, अभिनेता रणवीर सिंह प्रस्तुत करेंगे।  वह भारतीय डॉन को परदे पर उतारने वाले तीसरे अभिनेता होंगे।

 

 


रणवीर सिंह और फरहान अख्तर का यह डॉन पूरे १४ साल बाद नींद से जागेगा।  यद्यपि इस डॉन की घोषणा अगस्त २०२३ में, सोशल मीडिया पर एक क्लिप  डाल कर, फरहान अख्तर ने की थी।  उस क्लिप में रणवीर सिंह अपने चरित्र के बारे में बताते हुए, सिगार का कश  मारते अवतरित होते थे।  किन्तु, पूरी क्लिप में रणवीर सिंह के डॉन की मैनेरिज्म शाहरुख़ खान से प्रेरित लगती थी। 

 

 


डॉन के इतिहास में जाय जाए तो डॉन शीर्षक के साथ पहली फिल्म १९७८ में निर्देशक चंद्रा  बरोट ने १९७८ में बनाई थी।  इस फिल्म के लेखक, फरहान अख्तर के पिता जावेद अपने मित्र सलीम के साथ थे। अपने गीतों और रहस्य रोमांच के कारण डॉन (१९७८) सुपरडुपर हिट हुई थी और कल्ट फिल्म मानी गई थी।  फिल्म के डॉन अमिताभ बच्चन थे तथा उनका सतह जीनत अमान दे रही थी।  फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉन के अतिरिक्त एक देहाती हमशक्ल की भूमिका भी की थी।  फिल्म में प्राण, इफ़्तेख़ार, पी जयराज, पिंचू कपूर, कमल कपूर और सत्येन कप्पू जैसे सशक्त कलाकार फिल्म को आकर्षक अभिनय वाली बना रहे थे।

 

 


कोई ३८ साल बाद डॉन  को जगाया गया।  इस बार डॉन को जगाने वाले जावेद के बेटे फरहान अख्तर थे।  उन्होंने ४१ साल के शाहरुख़ खान को अपना डॉन बनाया।  जबकि, सलीम जावेद के डॉन अमिताभ बच्चन ३७ साल के थे।  १९७८ में जीनत अमान की रोमा २००६ में प्रियंका चोपड़ा बन गई थी।  फिल्म में प्राण वाली भूमिका अर्जुन रामपाल कर रहे थे। सलीम जावेद की डॉन की हेलेन के ये मेरा दिल प्यार का दीवाना गीत को २००६ में करीना कपूर कर रहे थी।  यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई।  पांच साल बाद, डॉन प्रदर्शित हुई।  किन्तु, यह फिल्म पहली दो फिल्मों की तुलना में बड़ी हिट साबित नहीं हो सकी।

 

 


प्रश्न यह है कि रणवीर सिंह के लिए कोई रोमा होगी या नहीं? होगी तो कौन होगी? कई नाम बॉलीवुड के गलियारों में गूँज रहे है। कभी किआरा अडवाणी तो कभी शरवरी की चर्चा हो जाती है।  अब नवीनतम नाम कृति सेनन का उभर आकर आया है।  कृति सेनन इस समय बॉक्स ऑफिस पर शीर्ष की अभिनेत्री साबित हो रही है।

 


डॉन का कोई विलेन होगा या वह खुद ही विलेन होगा? क्योंकि, १९७८ की फिल्म में अमिताभ बच्चन के डॉन को कई रहस्यमय, खल चरित्रों का सामना करना पड़ा था।  हालाँकि, इनमे से कुछ बाद में पुलिस चरित्र निकलते थे।  इस दृष्टि से देखने वाली बात होगी कि फरहान ने अपने पिता के साथ डॉन की स्क्रिप्ट को कितना और कैसा परिवर्तित किया है? किन्तु, अब तक का समाचार यही है कि विक्रांत मैसी डॉन के विलेन होंगे। 

#MetGala में #KiaraAdvani का खास अंदाज़

 



दुनियाभर के फैशन स्टेज पर अपनी शानदार एंट्री के एक हफ्ते बाद भी कियारा आडवाणी सुर्खियों में बनी हुई हैं—न सिर्फ अपनी स्टाइल के लिए, बल्कि उस अपार प्यार के लिए भी जो उन्हें मिला। कियारा ने मेट गाला 2025 के लिए Lefty की "टॉप की वॉयसेज़" लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने सबसे ज़्यादा मीडिया इम्पैक्ट और सोशल मीडिया एंगेजमेंट पाया, जिससे उनका Earned Media Value (EMV) $15.3 मिलियन तक पहुंच गया—जो कि काइली जेनर, रिहाना और शाहरुख़ ख़ान जैसे सितारों से भी अधिक था।

 



इतिहास रचते हुए, कियारा मेट गाला के रेड कार्पेट पर बेबी बंप के साथ चलने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री भी बन गईं।

 



कियारा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो साझा किया और एक दिल से लिखा मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस खास पल को और उस प्यार को साझा किया जो उन्हें मिला। दुनिया की सबसे बड़ी फैशन नाइट पर, रिहाना, कार्ली क्लॉस और कई ग्लोबल आइकॉन्स के साथ अपना पहला कदम रखते हुए, कियारा ने इस पल को ‘सपने जैसा’ बताया और सभी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।

 



उन्होंने लिखा: अब भी सब कुछ महसूस कर रही हूं… आपके प्यार, अपनापन और जश्न के लिए दिल से आभार 💛 मेरी मेट गाला की पहली झलक को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। आपके मैसेजेस, चीयर और प्यार मेरे लिए सब कुछ हैं 💛🥹🫶

Saturday, 17 May 2025

#KamalHaasan की फिल्म #ThuglifeTrailer आज

 


फिल्म विक्रम (२०२२) के एजेंट विक्रम, कल्कि २८९८ एडी (२०२४) के विलेन सुप्रीम यास्कीन और इंडियन (२०२४) के भ्रष्ट्राचार को मिटाने के लिए सजग नागरिक सेनापति, अभिनेता कमल हासन अब ठग की जिंदगी जीने जा रहे है।  लेखक निर्देशक मणि रत्नम की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म #ThugLife  में वह एक गैंगस्टर रंगराया शक्तिवेल नायकर की भूमिका कर रहे है।

 

 

यहाँ स्पष्ट कर दें कि ठग लाइफ, निर्देशक मणि रत्नम की ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियन सेल्वन भाग और भाग के बाद एक बड़ी फिल्म है।  मणिरत्नम जिस महारत से ऐतिहासिक फिल्मने बनाते हैं, उसी महारत से वह गैंगस्टर फ़िल्में भी बनाते है।  उनकी फिल्म दलपति और नायकन  इसका प्रमाण है।

 

 

जहाँ फिल्म दलपति के गैंगस्टर रजनीकांत थे, वहीँ नायकन के गैंगस्टर नायक कमल हासन थे।  इस फिल्म को बॉलीवुड में अभिनेता निर्देशक फ़िरोज़ खान ने विनोद खन्ना को गैंगस्टर बना कर दयावान शीर्षक के साथ बनाया था। यह बात दूसरी है कि जहाँ नायकन को सफलता मिली थी, वहीँ दयावान बुरी तरह से फ्लॉप हुई  थी।

 

 

संयोग की बात यह है कि १९८७ में प्रदर्शित फिल्म नायकन में कमल हासन के गैंगस्टर का नाम शक्तिवेल नायकर ही था।  इस भी संयोग कहा जाएगा कि जून २०२५ को प्रदर्शित  फिल्म ठग लाइफ में भी कमल हासन के गैंगस्टर का नाम शक्तिवेल नायकर ही है।

 

 

इस गैंगस्टर एक्शन फिल्म की कहानी में नया क्या है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।  किन्तु, मणिरत्नम जैसे प्रतिष्ठित निर्देशक से किसी अच्छी फिल्म की अपेक्षा तो की ही जाती है।



फिल्म ठग लाइफ में अभिनेता सीलाम्बरासन ने कमल हासन के पुत्र तथा अभिनेत्री अभिरामि ने  भूमिका की है।   फिल्म में, मणिरत्नम के प्रिय कलाकार तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लेखी और अशोक सेलवन के साथ बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरे सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी और महेश मांजरेकर के चहरे बीच देखने को मिल सकते है। 



इस फिल्म का ट्रेलर आज शाम ५ बजे अनावृत किया जायेगा

Tuesday, 29 April 2025

#MouniRoy को भूतनी #TheBhootnii बनाने वाले #SanjayDutt !

 


#SanjayDutt के साथ  #MouniRoy की भूतनी की भूमिका वाली फिल्म  #TheBhootnii महाराष्ट्र और मजदूर दिवस के दिन १ मई २०२५ को  प्रदर्शित होने जा रही है.

 




फिल्म के निर्माताओं की योजना फिल्म को गुड फ्राइडे के अवकाश के दिन १८ अप्रैल को प्रदर्शित करने की थी . किन्तु, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के दूसरे अध्याय केसरी २ के प्रदर्शन के कारण फिल्म को प्रदर्शित होने से रोक दिया गया था.

 




किन्तु, अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, फिल्म अजय देवगन की रेड अर्थात #Raid2 चंगुल में आ फंसी है. ऐसे में यह सोचा जाना स्वभाविक है कि क्या यह फिल्म अजय देवगन की हिट फिल्म के सीक्वल के सामने बॉक्स ऑफिस पर टिकी रह पाएगी?





इस फिल्म से टेलीविज़न के हिट शो कसौटी ज़िंदगी की की प्रेरणा बासु श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का बॉलीवुड से परिचय होने जा रहा है. सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम से रोमांस की खबरों के बाद भी पलक तिवारी को देखने के लिये पलक पांवड़े नहीं बिछाए जा रहे. इस फिल्म की अन्य भूमिकाओं में #SunnySingh, #Beyounick  और #AasifKhan भी हैं.




फिल्म का लेखन और निर्देशन #SidhaantSachdev ने किया है और निर्माताओं में #DeepakMukut, #SanjayDutt, #MaanayataDutt, #HunarMukut और #zeestudios के नाम उल्लेखनीय है.