हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सोफिया हयात का लंदन में कराया गया फोटोशूट चर्चा में है। दरअसल, सोफ़िया ने इस फोटोशूट के लिए जो ड्रेस पहनी है (देखिये तस्वीरें), उसकी कीमत एक करोड़ है। इस सफ़ेद ब्राइडल ड्रेस में हीरे जड़े हुए हैं। इन हीरों को हाथों से जड़ा गया है। इस ड्रेस को इटैलियन डिज़ाइनर अटेलिएर इटालिया ने खास इस फोटोशूट के लिए ही डिज़ाइन किया है। सोफ़िया ने अपने सर पर जो ताज पहना है, उसे लुइस मारिएटे ने डिज़ाइन किया है। इस ताज पर भी बेशक़ीमती हीरे जड़े हुए हैं । इस फोटोशूट के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किये गए थे। फोटोशूट के बाद ड्रेस और ताज को डिज़ाइनर को वापस भेज दिया गया ।ब्राइडल वियर के लिए इस फोटोशूट में सोफ़िया हयात बेहद खूसूरत लग रही हों। खुद सोफ़िया को सफ़ेद रंग बहुत पसंद है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 27 April 2015
सोफ़िया हयात की एक करोड़ की ड्रेस
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 26 April 2015
हेमा मालिनी ने शुरू किया 'श्री कृष्ण महोत्सव
कल से मथुरा की गलियां 'हरे रामा हरे कृष्णा ' के नारों से गूँज रही है। मथुरा की सांसद, प्रमुख नृत्यांगना और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के सौजन्य से मथुरा में वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर में भगवान कृष्ण जन्म के कार्यक्रम 'श्री कृष्णा महोत्सव २०१५' में शुरू हो चुके हैं। इस मेले में विदेशी भक्तों की मौजूदगी को देखते हुए भारतीय संस्कृति को ख़ास ध्यान में रखा गया है । इस महोत्सव में बीजेपी नेता एलके अडवाणी और राज्यसभा एमपी जया बच्चन के अलावा धर्मेन्द्र भी मौजूद थे। पहले दिन सोनू सूद ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। मयूर डांस ग्रुप, प्रिंस डांस ग्रुप, टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता और गया उदित नारायण ने प्रस्तुति दी। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हिट बॉलीवुड सांग्स पर डांस किया। अदिति राव हैदरी राधा बन कर नाची। पहले दिन की एक झलक-
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'फैंटास्टिक' हॉलीवुड के 'अवेंजर्स'
इस शुक्रवार (२४ अप्रैल) को रिलीज़ हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' बॉलीवुड पर हॉलीवुड फिल्मों की सर्वोच्चता पुख्ता करती है। 'अवेंजर्स २' ने पहले दिन १०.९५ करोड़ का बिज़नेस किया। शनिवार को इसमे बढ़ोतरी हुई और कलेक्शन ११.८५ तक पहुँच गया। इस प्रकार से 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' ने वीकेंड के पहले दो दिनों में २२.८० करोड़ का कलेक्शन कर लिया। संडे को इस कलेक्शन में कुछ ज़्यादा बढ़ोत्तरी होगी। इस प्रकार से 'अवेंजर्स २' का बिज़नेस किसी भी हिंदी फिल्म के कलेक्शन के लिहाज़ से बढ़िया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श इसे फैंटास्टिक बिज़नेस बताते हैं। लेकिन, इस फैंटास्टिक बिज़नेस के बावजूद 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कोई २२ दिन पहले रिलीज़ हॉलीवुड की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'फ्यूरियस ७' को पछाड़ पाने में नाकाम रही। 'फ्यूरियस ७' वीरवार (थर्सडे) २ अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने पहले दो दिनों में २४.३० करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि, 'फ्यूरियस ७' के सामने यशराज बैनर की दिबाकर बनर्जी निर्देशित डिटेक्टिव फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' रिलीज़ हुई थी । 'अवेंजर्स २' के मुकाबले 'फ्यूरियस ७' का बिज़नेस १.५० करोड़ ज़्यादा है। लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि 'फ्यूरियस ७' कुल २२०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई थी। जबकि, 'अवेंजर्स २' केवल १५०० प्रिंट्स में रिलीज़ हुई है। इस लिहाज़ से 'अवेंजर्स २' के सुपरहीरो बॉलीवुड के दर्शकों को मोहते लगते हैं। क्योंकि, इस बार 'अवेंजर्स २' के हिंदी संस्करण को ज़्यादा दर्शक मिल रहे हैं। निश्चित तौर पर यह बॉलीवुड के लिए बड़ी गहराई से विचार करने की ज़रुरत है कि वह किस प्रकार से बेकार के प्रयोगों से हटते हुए हिंदी दर्शकों को मोहित कर लेने वाली फिल्म बनायें।
Labels:
Hollywood,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एकता कपूर की फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' की फ्रंटल न्यूड नायिका कीरा दत्त
एकता कपूर की इरोटिका फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' के न्यूडिटी क्लॉज़ पर साइन करने वाली पहली एक्ट्रेस मॉडल कीरा दत्त बन गई हैं। कोलकात्ता की कीरा दत्त को शोहरत मिली किंगफ़िशर कैलेंडर गर्ल बन कर। उन्होंने थम्सअप, क्लोज अप, एचसीएल, वाइल्ड स्टोन डेव, आदि जैसे कुछ मुख्य ब्रांड की मॉडलिंग कर चुकी हैं। वह ट्रेन्ड बेली डांसर है। सबसे बड़ी बात ! उन्हें अंग प्रदर्शन से कोई परहेज नहीं। किंगफ़िशर कैलेंडर और अन्य ब्रांड्स की मॉडलिंग करते हुए उन्होंने इसे बार बार साबित किया है। इसीलिए, वह एकता कपूर के न्यूडिटी क्लॉज़ पर दस्तखत करने वाली पहली अभिनेत्री बन गई। 'एक्सएक्सएक्स' में उन्हें कम कपडे पहनने ही हैं, फ्रंटल न्यूडिटी के सीन भी देने होंगे। लेकिन, २४ साल की कीरा इससे बेपरवाह हैं। वह कहती हैं, "आई एम एक्सट्रेमेली कॉन्फिन्डेन्ट अबाउट माय बॉडी। मैं जानती हूँ कि न्यूड होने से कुछ गलत नहीं होगा। आपको डायरेक्टर पर भरोसा करना होगा।" फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' में कयरा का किरदार कई शेड्स वाला रहस्यमय है। बॉलीवुड की फिल्मों में बोल्ड एंड बोल्डेस्ट डेब्यू करने के अपने खतरे हैं। हेट स्टोरी की पाउली डैम तो उनके बंगाल की ही हैं, जो बॉलीवुड में इरोटिका डेब्यू का शिकार हो गई। लेकिन, कीरा इस खतरे से परिचित हैं। वह कहती हैं, "एक्सएक्सएक्स' मुझे या तो कम बजट की फिल्मों की स्टार बना देगी या स्लीजी स्टार बन जाऊँगी।"
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 25 April 2015
लम्बी टाँगे हैं ! तो हीरोइन फिट है बॉस !!
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों को अब साड़ी रास नहीं आती। लहंगा और सलवार सूट का ज़माना भी रील लाइफ करैक्टर तक सीमित हो गया है। हालाँकि, आजकल भी विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा जैसी अभिनेत्रियां साडी ताने नज़र आती हैं। लेकिन, ज़्यादातर अभिनेत्रयां अपनी सुडौल शरीर और लम्बी सुती टांगों का प्रदर्शन करना चाहती हैं। वह अंग प्रदर्शक, झीने और कटाव वाले परिधान पहनना पसंद करती है। मौके बे मौके सी-बीच पर टू पीस बिकनी डालना अपनी लम्बी टंगे और कटावदार बॉडी को दिखाने के लिए ही है। आइये आज जानते हैं ऐसी कुछ अभिनेत्रियों की बारे में या यो कहिये टांगों के बारे में, जिन्होंने उन्हें फेमस कर दिया -
दीपिका पादुकोण- बहुत दूर मत जाइये। फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की याद कीजिये। ख़ास तौर पर दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए 'मैं लवली हो गई यार' का गीत आँखों में बिजली जैसी चमक पैदा कर देता है। सचमुच, हवाई झूले पर लटक कर अपनी पूरे जिस्म का झटकेदार प्रदर्शन करती दीपिका की टाँगे लहरा लहर कर दर्शकों को दीवाना बना रही थी। दीपिका पादुकोण की टाँगे आज की तमाम मॉडल्स और अभिनेत्रियों में सबसे आकर्षक और सेक्सी मानी जाती हैं। निर्देशक रोहन सिप्पी ने फिल्म 'दम मारो दम' के प्रमोशन के लिए तैयार शीर्षक गीत के लिए दीपिका पादुकोण को ही चुना। कैमरा उनकी लम्बी टांगों से गुजरता हुआ कमर, पीठ और छाती से होता हुआ दर्शकों के दिलों तक पहुँच गया था।
बिपाशा बासु- यह कैसे संभव है कि कोई हसीना बॉलीवुड में हो, उसके पास एक जोड़ी आकर्षक टाँगे हो और वह उसे दिखाए नहीं। तब बिपाशा बासु कैसे परहेज बरत सकती है। बिपाशा बासु को अपनी आकर्षक टंगे दिखाने में कोई संकोच नहीं। वह आम तौर अपनी फिल्म में शॉर्ट्स पहनती हैं इनसे उनकी सुती हुई टाँगे झांकती रहती हैं और दर्शकों के दिलों पर बिजलियाँ बन कर गिरती हैं। बिपाशा बासु जिम में अपनी टांगों का ख़ास ख्याल रखती हैं।
कैटरीना कैफ- हिंदी फिल्मों में कैटरीना कैफ ऐसा चेहरा हैं, जिसमे सेक्स अपील भी है और ग्रेस भी है। वह हर प्रकार की भूमिकाओं में खप जाती हैं। क्योंकि, नैन-नक्श बढ़िया हैं। शरीर की खाल बेदाग़ है। उनकी टाँगे दूध की तरह सफ़ेद हैं। बॉलीवुड फिल्म दर्शकों की चाहत के ख्याल से वह इन्हे लहराने का कोई मौका नहीं चूकती।
प्रियंका चोपड़ा- पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को अपने शरीर की खासियतों का पता अच्छी तरह से है। इसीलिए वह उसका खूब ख्याल रखती हैं। उनके उभरे होंठ उन्हें सेक्सी बनाते हैं। उनकी लम्बी टाँगे इसमे इज़ाफ़ा करती हैं। प्रियंका चोपड़ा की खासियत है कि वह अपनी टांगों का प्रदर्शन करने के लिए हमेशा शॉर्ट्स या बिकनी का इस्तेमाल नहीं करती। कसी जीन्स और मिनी स्कर्ट्स उनकी टांगों की खूबसूरती और सेक्सीनेस में इज़ाफ़ा ही करती हैं।
करीना कपूर- पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर को आज भी अपनी टाँगे दिखने में कोई संकोच नहीं। बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियां करीना टांगों पर रश्क कर सकती हैं। करीना भी अपनी टांगो का ख़ास ख्याल रखती हैं। वह अपनी इन खूबसूरत जोड़ियों को ऑन स्क्रीन तो दिखाती ही है, किसी पार्टी शार्टी में और मीडिया के सामने इसे दिखाने में कोई उन्हें परहेज नहीं।
अनुष्का शर्मा- यो अनुष्का शर्मा विराट कोहली के नाम से पब्लिसिटी पाती हैं। उनके होंठ भी काफी सेक्सी माने जाते हैं। उन्हें सेक्स की देवी कहा जा सकता है। उनकी कमर पतली है। टाँगे लम्बी है। बिकनी के लिहाज़ से यह कॉम्बिनेशन ख़ास बन जाता है।
मलाइका अरोरा खान- आइटम नम्बरों के लिए सर्वश्रेष्ठ डांसर मानी जाती हों अभिनेत्री मलाइका अरोरा खान। वह जितनी सुन्दर पाश्चात्य परिधानों में लगती हैं, उतनी ही साड़ी आदि भारतीय परिधानों में ही। वह अपने आइटम नम्बरों में अपनी लम्बी-चिकनी टांगों को थिरकाती है। उनकी टाँगे बिकनी और स्कर्ट को ख़ास बना देती हैं।
सनी लियॉन- इस पोर्न फिल्म स्टार को बॉलीवुड में उनकी सेक्स अपील और पोर्न स्टार वाली शोहरत के कारण ही लिया गया। वह अभिनय से कमज़ोर हैं। लेकिन, वह इसकी भरपाई अपनी सेक्सी बॉडी से कर देती हैं। वह कोई ऐसा मौका नहीं जाने देती, जिसमे उन्हें अपनी सुडौल और पतली टाँगे दिखानी होती हैं।
नर्गिस फाखरी- 'रॉकस्टार' से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली नर्गिस फाखरी के पास फिलहाल बहुत फ़िल्में नहीं। लेकिन, उनकी लम्बी पतली टाँगे दर्शकों के आकर्षण का केंद्र हैं। वह अपने आइटम नम्बरों में इनका प्रदर्शन ख़ास तौर पर करती हैं।
जैक्विलिन फर्नांडीज़ - 'किक' के बाद जैक्विलिन के करियर को किक मिल गई है। लेकिन, उन्हें यह किक दिलाने में उनकी लम्बी टांगो की भी भागीदारी है। वह ज़्यादातर शॉर्ट्स पहन कर इनका प्रदर्शन करती हैं। लेकिन, उन पर साड़ी ही काफी फबती है।
कभी लम्बी टाँगे हिंदी फिल्म हीरोइन के लिहाज़ से नुकसानदेह हुआ करती थी। सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, गुल पनाग, सेलिना जेटली, आदि अभिनेत्रियों को ठिंगने कद के बॉलीवुड सुपर स्टार रिजेक्ट कर दिया करते थे। लेकिन, अब वह बात नहीं रही। माचो हीरो के साथ लेग्गी हीरोइन का जोड़ा बॉलीवुड को रास आता है।
दीपिका पादुकोण- बहुत दूर मत जाइये। फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की याद कीजिये। ख़ास तौर पर दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए 'मैं लवली हो गई यार' का गीत आँखों में बिजली जैसी चमक पैदा कर देता है। सचमुच, हवाई झूले पर लटक कर अपनी पूरे जिस्म का झटकेदार प्रदर्शन करती दीपिका की टाँगे लहरा लहर कर दर्शकों को दीवाना बना रही थी। दीपिका पादुकोण की टाँगे आज की तमाम मॉडल्स और अभिनेत्रियों में सबसे आकर्षक और सेक्सी मानी जाती हैं। निर्देशक रोहन सिप्पी ने फिल्म 'दम मारो दम' के प्रमोशन के लिए तैयार शीर्षक गीत के लिए दीपिका पादुकोण को ही चुना। कैमरा उनकी लम्बी टांगों से गुजरता हुआ कमर, पीठ और छाती से होता हुआ दर्शकों के दिलों तक पहुँच गया था।
बिपाशा बासु- यह कैसे संभव है कि कोई हसीना बॉलीवुड में हो, उसके पास एक जोड़ी आकर्षक टाँगे हो और वह उसे दिखाए नहीं। तब बिपाशा बासु कैसे परहेज बरत सकती है। बिपाशा बासु को अपनी आकर्षक टंगे दिखाने में कोई संकोच नहीं। वह आम तौर अपनी फिल्म में शॉर्ट्स पहनती हैं इनसे उनकी सुती हुई टाँगे झांकती रहती हैं और दर्शकों के दिलों पर बिजलियाँ बन कर गिरती हैं। बिपाशा बासु जिम में अपनी टांगों का ख़ास ख्याल रखती हैं।
कैटरीना कैफ- हिंदी फिल्मों में कैटरीना कैफ ऐसा चेहरा हैं, जिसमे सेक्स अपील भी है और ग्रेस भी है। वह हर प्रकार की भूमिकाओं में खप जाती हैं। क्योंकि, नैन-नक्श बढ़िया हैं। शरीर की खाल बेदाग़ है। उनकी टाँगे दूध की तरह सफ़ेद हैं। बॉलीवुड फिल्म दर्शकों की चाहत के ख्याल से वह इन्हे लहराने का कोई मौका नहीं चूकती।
प्रियंका चोपड़ा- पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को अपने शरीर की खासियतों का पता अच्छी तरह से है। इसीलिए वह उसका खूब ख्याल रखती हैं। उनके उभरे होंठ उन्हें सेक्सी बनाते हैं। उनकी लम्बी टाँगे इसमे इज़ाफ़ा करती हैं। प्रियंका चोपड़ा की खासियत है कि वह अपनी टांगों का प्रदर्शन करने के लिए हमेशा शॉर्ट्स या बिकनी का इस्तेमाल नहीं करती। कसी जीन्स और मिनी स्कर्ट्स उनकी टांगों की खूबसूरती और सेक्सीनेस में इज़ाफ़ा ही करती हैं।
करीना कपूर- पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर को आज भी अपनी टाँगे दिखने में कोई संकोच नहीं। बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियां करीना टांगों पर रश्क कर सकती हैं। करीना भी अपनी टांगो का ख़ास ख्याल रखती हैं। वह अपनी इन खूबसूरत जोड़ियों को ऑन स्क्रीन तो दिखाती ही है, किसी पार्टी शार्टी में और मीडिया के सामने इसे दिखाने में कोई उन्हें परहेज नहीं।
अनुष्का शर्मा- यो अनुष्का शर्मा विराट कोहली के नाम से पब्लिसिटी पाती हैं। उनके होंठ भी काफी सेक्सी माने जाते हैं। उन्हें सेक्स की देवी कहा जा सकता है। उनकी कमर पतली है। टाँगे लम्बी है। बिकनी के लिहाज़ से यह कॉम्बिनेशन ख़ास बन जाता है।
मलाइका अरोरा खान- आइटम नम्बरों के लिए सर्वश्रेष्ठ डांसर मानी जाती हों अभिनेत्री मलाइका अरोरा खान। वह जितनी सुन्दर पाश्चात्य परिधानों में लगती हैं, उतनी ही साड़ी आदि भारतीय परिधानों में ही। वह अपने आइटम नम्बरों में अपनी लम्बी-चिकनी टांगों को थिरकाती है। उनकी टाँगे बिकनी और स्कर्ट को ख़ास बना देती हैं।
सनी लियॉन- इस पोर्न फिल्म स्टार को बॉलीवुड में उनकी सेक्स अपील और पोर्न स्टार वाली शोहरत के कारण ही लिया गया। वह अभिनय से कमज़ोर हैं। लेकिन, वह इसकी भरपाई अपनी सेक्सी बॉडी से कर देती हैं। वह कोई ऐसा मौका नहीं जाने देती, जिसमे उन्हें अपनी सुडौल और पतली टाँगे दिखानी होती हैं।
नर्गिस फाखरी- 'रॉकस्टार' से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली नर्गिस फाखरी के पास फिलहाल बहुत फ़िल्में नहीं। लेकिन, उनकी लम्बी पतली टाँगे दर्शकों के आकर्षण का केंद्र हैं। वह अपने आइटम नम्बरों में इनका प्रदर्शन ख़ास तौर पर करती हैं।
जैक्विलिन फर्नांडीज़ - 'किक' के बाद जैक्विलिन के करियर को किक मिल गई है। लेकिन, उन्हें यह किक दिलाने में उनकी लम्बी टांगो की भी भागीदारी है। वह ज़्यादातर शॉर्ट्स पहन कर इनका प्रदर्शन करती हैं। लेकिन, उन पर साड़ी ही काफी फबती है।
कभी लम्बी टाँगे हिंदी फिल्म हीरोइन के लिहाज़ से नुकसानदेह हुआ करती थी। सुष्मिता सेन, शिल्पा शेट्टी, गुल पनाग, सेलिना जेटली, आदि अभिनेत्रियों को ठिंगने कद के बॉलीवुड सुपर स्टार रिजेक्ट कर दिया करते थे। लेकिन, अब वह बात नहीं रही। माचो हीरो के साथ लेग्गी हीरोइन का जोड़ा बॉलीवुड को रास आता है।
Labels:
ये ल्लों !!!,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मैड मैक्स : फ्यूरी रोड में टॉम हार्डी ने भी पहनी चमड़े की काली जैकेट
यह वाक़या १९७९ का है। मैड मैक्स फिल्म में चमड़े की काली जैकेट में धजे मेल गिब्सन अपनी फोर्ड फाल्कन से नमूदार होते थे। यह समाज और कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने से मची तबाही से ऑस्ट्रेलिया को बचाने वाला मैक्स रॉकटान्सकी था, जिसे लोग मैड मैक्स कहने लगे थे। इस किरदार को १२ अप्रैल १९७९ में रिलीज़ फिल्म 'मैड मैक्स' में ऑस्ट्रेलियाई एक्टर मेल गिब्सन ने किया था। इस फिल्म से गिब्सन रातों रात हॉलीवुड में पहचाने जाने लगे। मैड मैक्स सुपरहीरो बन गया था। इस किरदार को मेल गिब्सन ने १९८१ में रिलीज़ सीक्वल फिल्म मैड मैक्स २/द रोड वारियर और १९८५ में रिलीज़ तीसरी फिल्म मैड मैक्स बियॉन्ड थंडरडोम में भी किया। तीनो ही फिल्मों को ज़बरदस्त सफलता मिली। अब इस फिल्म की चौथी क़िस्त मैड मैक्स: फ्यूरी रोड अगले महीने रिलीज़ होने जा रही हैं। अब मैक्स रॉकटान्सकी को मेल गिब्सन नहीं, ब्रितानी एक्टर टॉम हार्डी कर रहे हैं। फिल्म में टॉम हार्डी ने भी मेल गिब्सन की चमड़े की काली जैकेट पहनी है। ख़ास बात यह है कि मैड मैक्स टॉम हार्डी का बचपन का पसंदीदा किरदार है। वह इस सुपरहीरो के सूट को हमेशा से पहनना चाहते थे। इसीलिए, जब उन्हें मैड मैक्स की चौथी क़िस्त में अभिनय करने का मौका मिला तो उन्होंने मेल गिब्सन से लंच पर मिल कर शुभकामनायें देने का अनुरोध किया। टॉम से मिलने के बाद मेल गिब्सन ने टॉम हार्डी के एजेंट को फ़ोन कर कहा, "मुझे लगता है तुमने कोई मुझसे ज़्यादा पागल ढून्ढ लिया है।" टॉम हार्डी के लिए यह किसी तमगे से कम नहीं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 24 April 2015
यह बताते हैं कि साठ के दशक में भी स्मूचिंग थी !
मुंबई के अख़बारों की रिपोर्ट पर भरोसा करें तो अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' साठ के दशक के बॉम्बे, बॉलीवुड और अपराध की कहानी है। फिल्म में रणबीर कपूर एक स्ट्रीट बॉक्सर और अनुष्का शर्मा जैज़ सिंगर बनी हैं। साथ के दशक के बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्री के रोमांस की खबरे चुम्बनों की सुर्खियां नहीं पाती थी। लेकिन, 'बॉम्बे वेल्वेट' में चुम्बन जोरदार हैं। इससे फिल्म के ट्रेलर भी नहीं बचे। बताते हैं कि बॉम्बे वेलवेट में एक या दो नहीं, पूरे सात चुम्बन है। वह भी 'वाइल्ड किस' यानि ज़ोरदार उठापटक वाला भी है ।
ज़ाहिर है कि बॉम्बे वेल्वेट' के वाइल्ड किस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर और हीरोइन अनुष्का शर्मा के बीच हैं। यह दोनों ही बॉलीवुड के सीरियल किसर एक्टर्स में शुमार होते हैं।
पहली 'सीरियल किसर' एक्ट्रेस
'बॉम्बे वेल्वेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के चुम्बन, इन दोनों को सीरियल किसर का खिताब दिलवा सकते हैं। हालाँकि, रणबीर कपूर के साथ अनुष्का शर्मा की यह पहली फिल्म है। लेकिन, अलग अलग, यह दोनों ही अपने स्क्रीन लवर को चूमते रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बरात' से चुम्बन या यो कहिये स्मूचिंग का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज तक कायम है। 'बैंड बाजा बरात' में रात के एकांत में रणवीर सिंह के साथ स्मूचिंग में लग जाने वाली अनुष्का शर्मा, अपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'एनएच १०' में अपने को-स्टार नील भूपलम के साथ मौका मिलते ही लिफ्ट के एकांत में स्मूचिंग करने लगती हैं। अनुष्का ने बैंड बाजा बारात के बाद कमोबेश हर फिल्म में अपने को-स्टार के साथ स्मूचिंग कर सीरियल किसर होने का तमगा हासिल कर लिया है।
'मैं भी.....! अलिया भट्ट
अलिया भट्ट के फिल्म '२ स्टेट्स' में स्मूचिंग के दृश्य है। जब पत्रकारों ने इन दृश्यों के बारे में अलिया भट्ट से पूछा तो अलिया का जवाब था, "मैं अच्छी तरह से किस कर पाती हूँ। अर्जुन (कपूर) का भी यहीं सोचना है।" ज़ाहिर है कि अलिया भट्ट अपने अच्छी किसर होना का ढोल पीट रही हैं।
मैं अच्छा किसर हूँ !
कुछ ऐसा ही हाल रणबीर कपूर का है। वह अपनी फिल्मों की नायिका के चुम्बन लेने के लिहाज़ से सुर्ख़ियों में आये फिल्म 'यह जवानी हैं दीवानी' में दीपिका पादुकोण के चुम्बन से। उस समय इन दोनों को रोमांस सुर्ख हो रहा था, इसलिए फिल्म में इन दोनों के चुम्बनों को उछाला गया। लेकिन, रणबीर कपूर तब सीरियल किसर साबित हो गए, जब उन्होंने काफी गंभीर फिल्म 'बरफी ' में अपनी एक अन्य नायिका इलेअना डिक्रूज का चुम्बन लिया। वह अपने चुम्बनों पर कहते हैं, "मुझे रिटेक की ज़रुरत नहीं। मैं अच्छा किसर हूँ।"
रिकॉर्ड तोड़ चुम्बन
'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की रिलीज़ के दौरान यह खबर फैली की फिल्म की नायिका स्वाति मुख़र्जी ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के निर्देश पर सुशांत सिंह राजपूत को यकायक चूम लिया। बताते हैं कि दिबाकर ने सुशांत को केवल गाल पर चुम्बन की बात कही थी, जबकि स्वाति ने सुशांत के होंठों का चुम्बन किया था। इससे सुशांत चुम्बन के मामले में शाकाहारी लगते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि 'काई पो चे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पवित्र रिश्ता टीवी स्टार सुशांत सिंह ने अपनी दूसरी ही फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में परिणीति चोपड़ा के २७ चुम्बन ले कर सीरियल किसर का खताब सुरक्षित कर लिया था। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'पीके' में अनुष्का शर्मा का चुम्बन भी लिया था। हालाँकि, उनका रोल आमिर खान के मुकाबले काफी छोटा था।
सनम रे का सबसे ठंडा किस-
'यारियां' के बाद निर्देशक दिव्या कुमार खोसला की फिल्म 'सनम रे' में पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच हिमाचल प्रदेश में शूट के दौरान सबसे ठंडा किस फिल्माया गया। इस फिल्म की शूटिंग शिमला में कल्पा में हो रही थी। जिस दौरान यह तापमान -१० डिग्री सेल्सियस था, उस समय यह किस पुलकित और यामी पर पिक्चराइज हुआ। इतनी ठण्ड में कल्पा के निवासी घर से निकलते नहीं हैं, इसके बावजूद इस किस की शूटिंग देखने के लिए उनका मज़मा जुट गया। इसमे गाँव के स्त्री, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे।
सनसनीखेज चुम्बन
हालाँकि, हिंदी फिल्मों में चुम्बन की शुरुआत खोसला समिति की रिपोर्ट के बाद हो गई थी। इस कड़ी में पहला सनसनीखेज चुम्बन डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर के बीच फिल्म 'सागर' में हुआ था। ऋषि कपूर यकायक ही डिंपल के होंठों को चूम ले लेते हैं। कुछ सेकंड का यह चुम्बन पहला सनसनीखेज चुम्बन था। इसके बाद आमिर खान और करीना कपूर का फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में चुम्बन सनसनीखेज माना गया था। यशराज बैनर की फिल्म 'धूम २' में ह्रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच की स्मूचिंग अमिताभ बच्चन द्वारा ऐतराज किये जाने के कारण ज़बरदस्त सनसनीखेज साबित हुई थी। बच्चनों की आपत्ति के बाद यश चोपड़ा ने फिल्म से यह चुम्बन हटा दिया। ह्रितिक रोशन का दूसरा चुम्बन, फिल्म 'द काइट्स' में बारबरा मोरी के साथ भी विवादित हुआ था, क्योंकि इसके साथ इन दोनों का रियल रोमांस और रोशन के वैवाहिक संबंधों में दरार के समाचार भी फ़ैलने लगे थे। 'जब तक है जान' से पहले तक शाहरुख़ खान अपनी नायिकाओं का चुम्बन करने से परहेज करते थे। लेकिन, बकौल शाहरुख़ खान उन्हें कैटरीना कैफ का चुम्बन लेने के लिए मज़बूर किया गया।
सभी चुम्बनबाज़
अर्जुन कपूर की पहली फिल्म 'इशकज़ादे' में परिणीति चोपड़ा उनकी नायिका थी। अपनी पहली ही फिल्म में दोनों ने खूब चुम्बनबाज़ी की। अर्जुन कपूर ने इसके बाद फिल्म 'औरंगज़ेब' में साशा आगा का भी चुम्बन लिया। अलिया भट्ट के साथ फिल्म '२ स्टेट्स' में भी चुम्बन दृश्य थे। इनकी शुरुआत खुद आलिया कर रही थी।
कब कब कैसे कैसे किस ! रणवीर सिंह भी सीरियल किसर की श्रेणी में आते जा रहे हैं। उन्होंने 'बैंड बाजा बरात' में अनुष्का शर्मा की स्मूचिंग करने के बाद अपनी सभी फिल्मों में, 'गोलियों की रासलीला :राम-लीला' में दीपिका पादुकोण तक अपनी सभी फिल्मों की नायिकाओं के साथ स्मूचिंग की है।
पहला किस - 'अ थ्रो ऑफ़ डाइस' (१९२९) में सीता देवी ने चारु रॉय को दिया था।
पहली स्मूचिंग - देविका रानी और उनके पति हिमांशु राय के बीच फिल्म 'कर्मा' (१९३२) में लिया गया। यह चार मिनट लम्बा था।
लम्बा किस- आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में १० मिनट लम्बा किस ।
सेंसुअस किस- इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत के बीच फिल्म 'मर्डर' में।
इंटिमेट किस- रणदीप हुडा और सुष्मिता सेन के बीच फिल्म
प्रेम के इज़हार के लिए किस- शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच फिल्म 'जब वे मेट' के क्लाइमेक्स में करीना कपूर ने किया।
कोल्डेस्ट किस- पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच फिल्म 'सनम रे' में -१० डिग्री सेल्सियस पर फिल्माया गया।
१५ रिटेक वाला चुम्बन- एमटीवी का सुपर नेचुरल शो 'फना : अ इम्पॉसिबल लव स्टोरी' में करण कुंद्रा और चेतना पाण्डेय के बीच चुम्बन फिल्माने के लिए करण की नर्वसनेस के कारण १५ रिटेक करने पड़े।
किस की 'ख्वाहिश'- मल्लिका शेरावत की फिल्म 'ख्वाहिश' मल्लिका द्वारा अपने १७ चुम्बनों की गिनती किये जाने के कारण चर्चा में आ गई थी।
लव स्टोरी में चुम्बन- १९२१ में रिलीज़ फिल्म 'बिलाट फेराट' यानि 'विलायत पलट' पहली लव स्टोरी फिल्म थी। इस फिल्म में ढेरों इंटिमेट सींस और चुम्बनों की भरमार थी।
पहला गे-किस- फिल्म 'डन्नो वाई.……न जाने क्यों' में पहला गे-किस (समलैंगिक चुम्बन) आर्यन वैद और कपिल शर्मा के बीच फिल्माया गया था।
अल्पना कांडपाल
ज़ाहिर है कि बॉम्बे वेल्वेट' के वाइल्ड किस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर और हीरोइन अनुष्का शर्मा के बीच हैं। यह दोनों ही बॉलीवुड के सीरियल किसर एक्टर्स में शुमार होते हैं।
पहली 'सीरियल किसर' एक्ट्रेस
'बॉम्बे वेल्वेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के चुम्बन, इन दोनों को सीरियल किसर का खिताब दिलवा सकते हैं। हालाँकि, रणबीर कपूर के साथ अनुष्का शर्मा की यह पहली फिल्म है। लेकिन, अलग अलग, यह दोनों ही अपने स्क्रीन लवर को चूमते रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बरात' से चुम्बन या यो कहिये स्मूचिंग का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज तक कायम है। 'बैंड बाजा बरात' में रात के एकांत में रणवीर सिंह के साथ स्मूचिंग में लग जाने वाली अनुष्का शर्मा, अपनी प्रोडक्शन की फिल्म 'एनएच १०' में अपने को-स्टार नील भूपलम के साथ मौका मिलते ही लिफ्ट के एकांत में स्मूचिंग करने लगती हैं। अनुष्का ने बैंड बाजा बारात के बाद कमोबेश हर फिल्म में अपने को-स्टार के साथ स्मूचिंग कर सीरियल किसर होने का तमगा हासिल कर लिया है।
'मैं भी.....! अलिया भट्ट
अलिया भट्ट के फिल्म '२ स्टेट्स' में स्मूचिंग के दृश्य है। जब पत्रकारों ने इन दृश्यों के बारे में अलिया भट्ट से पूछा तो अलिया का जवाब था, "मैं अच्छी तरह से किस कर पाती हूँ। अर्जुन (कपूर) का भी यहीं सोचना है।" ज़ाहिर है कि अलिया भट्ट अपने अच्छी किसर होना का ढोल पीट रही हैं।
मैं अच्छा किसर हूँ !
कुछ ऐसा ही हाल रणबीर कपूर का है। वह अपनी फिल्मों की नायिका के चुम्बन लेने के लिहाज़ से सुर्ख़ियों में आये फिल्म 'यह जवानी हैं दीवानी' में दीपिका पादुकोण के चुम्बन से। उस समय इन दोनों को रोमांस सुर्ख हो रहा था, इसलिए फिल्म में इन दोनों के चुम्बनों को उछाला गया। लेकिन, रणबीर कपूर तब सीरियल किसर साबित हो गए, जब उन्होंने काफी गंभीर फिल्म 'बरफी ' में अपनी एक अन्य नायिका इलेअना डिक्रूज का चुम्बन लिया। वह अपने चुम्बनों पर कहते हैं, "मुझे रिटेक की ज़रुरत नहीं। मैं अच्छा किसर हूँ।"
रिकॉर्ड तोड़ चुम्बन
'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की रिलीज़ के दौरान यह खबर फैली की फिल्म की नायिका स्वाति मुख़र्जी ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के निर्देश पर सुशांत सिंह राजपूत को यकायक चूम लिया। बताते हैं कि दिबाकर ने सुशांत को केवल गाल पर चुम्बन की बात कही थी, जबकि स्वाति ने सुशांत के होंठों का चुम्बन किया था। इससे सुशांत चुम्बन के मामले में शाकाहारी लगते हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि 'काई पो चे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पवित्र रिश्ता टीवी स्टार सुशांत सिंह ने अपनी दूसरी ही फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में परिणीति चोपड़ा के २७ चुम्बन ले कर सीरियल किसर का खताब सुरक्षित कर लिया था। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'पीके' में अनुष्का शर्मा का चुम्बन भी लिया था। हालाँकि, उनका रोल आमिर खान के मुकाबले काफी छोटा था।
सनम रे का सबसे ठंडा किस-
'यारियां' के बाद निर्देशक दिव्या कुमार खोसला की फिल्म 'सनम रे' में पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच हिमाचल प्रदेश में शूट के दौरान सबसे ठंडा किस फिल्माया गया। इस फिल्म की शूटिंग शिमला में कल्पा में हो रही थी। जिस दौरान यह तापमान -१० डिग्री सेल्सियस था, उस समय यह किस पुलकित और यामी पर पिक्चराइज हुआ। इतनी ठण्ड में कल्पा के निवासी घर से निकलते नहीं हैं, इसके बावजूद इस किस की शूटिंग देखने के लिए उनका मज़मा जुट गया। इसमे गाँव के स्त्री, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे।
सनसनीखेज चुम्बन
हालाँकि, हिंदी फिल्मों में चुम्बन की शुरुआत खोसला समिति की रिपोर्ट के बाद हो गई थी। इस कड़ी में पहला सनसनीखेज चुम्बन डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर के बीच फिल्म 'सागर' में हुआ था। ऋषि कपूर यकायक ही डिंपल के होंठों को चूम ले लेते हैं। कुछ सेकंड का यह चुम्बन पहला सनसनीखेज चुम्बन था। इसके बाद आमिर खान और करीना कपूर का फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में चुम्बन सनसनीखेज माना गया था। यशराज बैनर की फिल्म 'धूम २' में ह्रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच की स्मूचिंग अमिताभ बच्चन द्वारा ऐतराज किये जाने के कारण ज़बरदस्त सनसनीखेज साबित हुई थी। बच्चनों की आपत्ति के बाद यश चोपड़ा ने फिल्म से यह चुम्बन हटा दिया। ह्रितिक रोशन का दूसरा चुम्बन, फिल्म 'द काइट्स' में बारबरा मोरी के साथ भी विवादित हुआ था, क्योंकि इसके साथ इन दोनों का रियल रोमांस और रोशन के वैवाहिक संबंधों में दरार के समाचार भी फ़ैलने लगे थे। 'जब तक है जान' से पहले तक शाहरुख़ खान अपनी नायिकाओं का चुम्बन करने से परहेज करते थे। लेकिन, बकौल शाहरुख़ खान उन्हें कैटरीना कैफ का चुम्बन लेने के लिए मज़बूर किया गया।
सभी चुम्बनबाज़
अर्जुन कपूर की पहली फिल्म 'इशकज़ादे' में परिणीति चोपड़ा उनकी नायिका थी। अपनी पहली ही फिल्म में दोनों ने खूब चुम्बनबाज़ी की। अर्जुन कपूर ने इसके बाद फिल्म 'औरंगज़ेब' में साशा आगा का भी चुम्बन लिया। अलिया भट्ट के साथ फिल्म '२ स्टेट्स' में भी चुम्बन दृश्य थे। इनकी शुरुआत खुद आलिया कर रही थी।
कब कब कैसे कैसे किस ! रणवीर सिंह भी सीरियल किसर की श्रेणी में आते जा रहे हैं। उन्होंने 'बैंड बाजा बरात' में अनुष्का शर्मा की स्मूचिंग करने के बाद अपनी सभी फिल्मों में, 'गोलियों की रासलीला :राम-लीला' में दीपिका पादुकोण तक अपनी सभी फिल्मों की नायिकाओं के साथ स्मूचिंग की है।
पहला किस - 'अ थ्रो ऑफ़ डाइस' (१९२९) में सीता देवी ने चारु रॉय को दिया था।
पहली स्मूचिंग - देविका रानी और उनके पति हिमांशु राय के बीच फिल्म 'कर्मा' (१९३२) में लिया गया। यह चार मिनट लम्बा था।
लम्बा किस- आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में १० मिनट लम्बा किस ।
सेंसुअस किस- इमरान हाश्मी और मल्लिका शेरावत के बीच फिल्म 'मर्डर' में।
इंटिमेट किस- रणदीप हुडा और सुष्मिता सेन के बीच फिल्म
प्रेम के इज़हार के लिए किस- शाहिद कपूर और करीना कपूर के बीच फिल्म 'जब वे मेट' के क्लाइमेक्स में करीना कपूर ने किया।
कोल्डेस्ट किस- पुलकित सम्राट और यामी गौतम के बीच फिल्म 'सनम रे' में -१० डिग्री सेल्सियस पर फिल्माया गया।
१५ रिटेक वाला चुम्बन- एमटीवी का सुपर नेचुरल शो 'फना : अ इम्पॉसिबल लव स्टोरी' में करण कुंद्रा और चेतना पाण्डेय के बीच चुम्बन फिल्माने के लिए करण की नर्वसनेस के कारण १५ रिटेक करने पड़े।
किस की 'ख्वाहिश'- मल्लिका शेरावत की फिल्म 'ख्वाहिश' मल्लिका द्वारा अपने १७ चुम्बनों की गिनती किये जाने के कारण चर्चा में आ गई थी।
लव स्टोरी में चुम्बन- १९२१ में रिलीज़ फिल्म 'बिलाट फेराट' यानि 'विलायत पलट' पहली लव स्टोरी फिल्म थी। इस फिल्म में ढेरों इंटिमेट सींस और चुम्बनों की भरमार थी।
पहला गे-किस- फिल्म 'डन्नो वाई.……न जाने क्यों' में पहला गे-किस (समलैंगिक चुम्बन) आर्यन वैद और कपिल शर्मा के बीच फिल्माया गया था।
अल्पना कांडपाल
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कांचना 2 के लिए मुश्किल तैयारियों से गुज़री तापसी पन्नू
स्मोकिंग से कोसों दूर रहने वाली तापसी पन्नू के लिए यह पहला मौक़ा है जब उन्हें किसी फ़िल्म के लिए स्मोकिंग सीन शूट करने पड़ रहे हैं। उन्हें कुछ दिनों के लिए धुंए से घिरे रहना होगा। लेकिन स्मोकिंग से कोसों दूर तापसी पन्नू फिल्म 'कंचना २' में अपने इस सीन के लिए अपनी बॉडी लैंग्वेज दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं । सूत्र बताते हैं कि इस सीन की तैयारियों में जुटी तापसी के साथ घाटी कई मज़ेदार घटनों में से एक उनके बालों का जलना भी है । दरअसल हुआ यूं की माचिस की तीली से सिगरेट जलाने की कोशिश में जुटी तापसी ने गलती से वह तीली अपने बालों पर गिरा ली जिससे उनके बाल जल गए । इसका परिणाम यह हुआ की तापसी को सिगरेट जलाने के लिए तीली की बजाय लाइटर दिया गया । सिर्फ यही नहीं इस फ़िल्म में तापसी एक हॉरर लुक के साथ नज़र आनेवाली हैं जिसमें उनके किरदार को कंविंसिंग बनाने के लिए उन्हें अपाहिजों की तरह चाल ढाल दी गयी है । गौरतलब है की इसकी प्रैक्टिस तापसी के लिए काफी मुश्किल रही क्योंकि इस दौरान उनके पैरों में कई बार अकड़न भी आए । अब जब तापसी के इस किरदार को इतना सराहा जा रहा है तो तापसी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उन्हें इसके लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 23 April 2015
हॉलीवुड मूवी 'अवेंजर्स : एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' देखने पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स (फोटोज)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी : इन एंड एज 'लतीफ़'
स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की फिल्म 'अन अनफोल्ड फैक्ट लतीफ़' के शीर्षक में लिखा होगा - इन एंड एज लतीफ़। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' से बहुचर्चित नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को 'लंचबॉक्स' से प्रशंसा मिली और सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' से कमर्शियल सक्सेस। इसीलिए, निर्देशक इसरार अहमद की फिल्म 'अन अनफोल्ड फैक्ट लतीफ़' में लतीफ़ का केंद्रीय करैक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कर रहे हैं। लतीफ़ कहानी है एक ऐसे नौजवान
की जो डाक्टर बनना चाहता है, पर उसका भाग्य उसे भ्रष्टराजनीति और ड्रग
माफिया के चक्रव्यूह में फसा देती है। ड्रग ट्रैफिकिंग और टेररिज्म पर केंद्रित इस फिल्म की निर्मात्री श्रीमती अमीना अहमद अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के लेखक सचिंदर शर्मा और बादशाह खान, डी ओ पी मंसूर शेख, संगीतकार यासीन दरबार व गीत शब्बीर अहमद ने लिखे है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म के अन्य कलाकारों में मुरली शर्मा, मुकेश तिवारी, प्रतिमा काज़मी, अखिलेन्द्र मिश्रा, इन्द्राणी तालुकदार, नागेश सालवन, सुशील योगी, व विख्यात अदाकार कादर खान के नाम उल्लेखनीय हैं ।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ऐश्वर्या ने नहीं किया यह 'कल्याण'
आभूषण के ब्रांड कल्याण जूलर्स के एक एड से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन विवादों में घिर गई। इस एड में ऐश्वर्या राय के पीछे एक काला बच्चा छतरी लगाए खड़ा है। इसे रंग-भेद और बच्चों के शोषण का प्रतीक माना गया। चूंकि, ऐश्वर्या एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए इस एड में उनका नाम लिया जाना ही था । जबकि, कोई एड किस प्रकार से बनाया जाये, यह विज्ञापनदाता का विशेषाधिकार होता है। इसे साफ करने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर से एक बयान जारी किया गया। इस बयान के साथ उस फोटो शूट की तस्वीर भी है, जिसे ऐश्वर्या ने शूट किया। इससे साफ़ है कि ऐश्वर्या ने जब फोटो शूट किया, तब उनके कोई बच्चा छतरी लेकर नहीं खड़ा था। यह इंडोर शूट था। इस बयान में कहा गया, "विज्ञापन का फाइनल लेआउट ब्रांड की क्रिएटिव टीम का विशेषाधिकार है।"
Labels:
ये ल्लों !!!,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 22 April 2015
रुसो ब्रदर्स के हाथों में अवेंजर्स की लगाम
२०१२ की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'द अवेंजर्स' के सीक्वल 'अवेंजर्स: एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' के निर्देशन की कमान जॉस व्हेडों को ही सौंपी गई थी। अवेंजर्स :एज ऑफ़ अल्ट्रान इस शुक्रवार रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म ने पहले दो दिनों में २२.८० करोड़ का बढ़िया कलेक्शन कर यह पुख्ता कर दिया कि एक और हॉलीवुड फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का बिज़नेस करने जा रही है। लेकिन, मार्वेल स्टूडियो के बॉस तीसरे अवेंजर्स की कमान जॉस को सौंपने के मूड में नहीं। उन्हें कप्तान अमेरिका: द विंटर सोल्जर' की दो भाइयों की निर्देशक जोड़ी जोए रुसो और अन्थोनी रुसो ने काफी प्रभावित किया है। इसीलिए इन दोनों भाइयों को 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' के निर्देशन का भार भी सौंप दिया गया था। 'अवेंजर्स सीरीज' की फिल्मों के निर्माता केविन फाइज 'अवेंजर्स' की तीसरी कड़ी 'इंफिनिटी वॉर' को दो हिस्सों में बनाने वाले हैं। उन्होंने इन दोनों भागों यानि 'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर १' और '२' के निर्देशन हेतु रुसो भाइयों को साइन कर लिया है। रुसो भाई 'सिविल वॉर' के अलावा सोनी और घोस्टबस्टर्स फिल्मों के लिए अनुबंधित हैं। रुसो भाई व्हेडों की तरह अपनी फिल्मों को खुद नहीं लिखते। इसलिए 'अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर' को रुसो भाइयों के बजाय कैप्टेन अमेरिका 'विंटर सोल्जर और सिविल वॉर के लेखक क्रिस्टोफर मार्कस और स्टेफेन मकफीली की जोड़ी लिखेगी। 'अवेंजर्स: एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' भारत में यूके रिलीज़ के एक दिन बाद २४ अप्रैल को रिलीज़ हो रहे है, अमेरिकी ऑडियंस इस फिल्म को १ मई को देख सकेंगे। 'अवेंजर्स के अगले दो हिस्से 'अवेंजर्स : इंफिनिटी वॉर पार्ट १' पूरी दुनिया में २७ अप्रैल २०१८ को तथा अमेरिका में ४ मई २०१८ को रिलीज़ होगी। पार्ट २ के अमेरिका में ३ मई २०१९ तथा शेष दुनिया में २६ अप्रैल को रिलीज़ होने की संभावना है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडिपेंडेंस डे के सीक्वल में अमेरिकी प्रेजिडेंट भी
डायरेक्टर रोलाँ एमरिच की १९९६ में प्रदर्शित विज्ञानं फंतासी विनाश फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' का सीक्वल बनाये जाने की तैयारी जोरों पर है। विल स्मिथ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' के निर्माण में ७५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ८१७.४ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर लिया था। इतनी बड़ी सफलता के बावजूद फिल्म के निर्माता और लेखक डीन डेवलिन ने 'इंडिपेंडेंस डे' का सीक्वल बनाने की नहीं सोची। अब लगभग बीस साल बाद फिल्म का सीक्वल 'इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर' बनाया जा रहा है। इस फिल्म के करैक्टर कैप्टेन स्टीवन हिलर की भूमिका करने के लिए विल स्मिथ उपलब्ध नहीं हुए हैं। उनके बेटे का रोल करने के लिए जेसी अशर को लिया गया है। लेकिन, बिल पूलमैन और जूड्ड हर्ष अपने अपने करैक्टर करने के लिए शामिल किया गए हैं। 'इंडिपेंडेंस डे' में बिल पूलमैन ने अमेरिकी प्रेजिडेंट थॉमस जे व्हिटमोर और जूड्ड हर्श ने जूलियस लेविंसन की भूमिका की थी। 'इंडिपेंडेंस डे' के कुछ अन्य कलाकारों में जोए किंग और ब्रेंट स्पिनर को भी 'इंडेपनेडेन्स डे फॉरएवर' में शामिल कर लिया गया है। 'इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर' २४ जून २०१६ को रिलीज़ होनी है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जैज़ सिंगर रवीना टंडन और अनुष्का शर्मा (फोटोज)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)