Tuesday 6 August 2024

#PrashanthNeel के लिए #Prabhas या #NTRJr !



#KGF #KGFChapter 2 तथा #SalaarCeaseFire की सफल तिकड़ी के पश्चात् फिल्म के निर्देशक #PrashanthNeel अखिल भारतीय फिल्मों के दृष्टिगत सबसे अधिक मांग में रहने वाले निर्देशक बन गए है। बॉक्स ऑफिस को उनकी आवश्यकता अनुभव होती रहती है।





ऐसे समय, यह प्रश्न किया जाना स्वाभाविक है कि प्रशांत नील की अगली निर्देशित फिल्म कौन सी होगी। चर्चा यह थी कि प्रशांत, #Prabhas के साथ ही सालार का दूसरा अध्याय अर्थात #SalaarPart2ShouryaangaParvam का निर्माण करेंगे। किन्तु, उस समय प्रभास फिल्म #Kalki2898AD तथा #RajaSaab जैसी फिल्मो में व्यस्त दिखाई दे रहे थे






इसी समय, इस समाचार ने जोर पकड़ा कि प्रशांत नील और #NTRJr की जोड़ी बनने जा रही है। इन दोनों के एक फिल्म साथ करने का समाचार चर्चाओं में आया। उस समय तक जूनियर एनटीआर #RRR के कोमराम भीम की भूमिका से अखिल भारतीय स्तर पर चर्चित हो चुके थे। इसलिए, यह बात उभरी कि प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की टीम बनने जा रही है। पर इस बात को भी एक साल बीत गया।






सिक्का तो नहीं उछाला गया, किन्तु चर्चा होती रही कि प्रशांत नील की फिल्म किस अभिनेता के साथ होगी - एनटीआर जूनियर या प्रभास के साथ। उस समय, जूनियर की प्रशांत के साथ फिल्म का शीर्षक #Dragon निर्धारित हो गया। ऐसा लगा कि फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ हो जाएगी, पुनः यह समाचार आ गया कि अभी ड्रैगन की स्क्रप्ट तैयार नहीं है। इसलिए, प्रशांत नील प्रभास की फिल्म की पहले प्रारम्भ करेंगे। किन्तु, यथा स्थिति बनी रही।






अब एक बार पुनः ड्रैगन चर्चा में है। चर्चा है कि नील अपनी एनटीआर जूनियर के साथ फिल्म ड्रैगन की शूटिंग ९ अगस्त से पूजा समारोह के साथ प्रारम्भ कर देंगे। यह भी बताया गया है कि ड्रैगन की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस फिल्म के निर्माता #MythriMovieMakers होंगे।  फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट के विषय में बाद में बताया जायेगा।






वर्तमान की बात की जाए तो इस समय जूनियर एनटीआर की #JanhviKapoor के साथ #KortalaSiva निर्देशित फिल्म #Devara अगले महीने ६ सितम्बर को प्रदर्शित होगी। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म #War2 भी प्रदर्शन की दिशा में गति के साथ बढ़ रही है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर #HrithikRoshan के प्रतिद्वंद्वी बने है। यह फिल्म १४ अगस्त २०२५ को प्रदर्शित की जाएगी।

#Alien:Romulus अब २३ अगस्त को






@20thCenturyStudios की #science #fiction #horror फिल्म #Alien:Romulus बस प्रदर्शित होने ही वाली है.






एलियन सीरीज की दो फिल्मों #Alien (1979) और #Aliens (1986) के मध्य के घटनाक्रम पर फिल्म एलियन रोम्यूलस ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त २०२४ को, बॉक्स ऑफिस पर टकराव को समझदारी के साथ टाल दिया है.






अब यह फिल्म #English, #Hindi, #Telugu, और #Tamil भाषाओँ में २३ अगस्त २०२४ को प्रदर्शित होगी. यद्यपि, उत्तर अमेरिका में प्रमुख बाजार में रोम्यूलस की प्रदर्शन तिथि १५ अगस्त ही है.






अंतरिक्ष में एक वीरान अंतरिक्ष स्टेशन की सफाई करते समय कुछ युवाओं को अंतरिक्ष के एक सबसे भयावनी जीव का सामना करना पड़ता है. इस रोंगटे खडी कर देने वाले कथानक पर फिल्म का निर्देशन # FedeÁlvarez ने किया है. 

Sunday 4 August 2024

#IndependanceDay #BoxOffice पर #Stree2, #KhelKhelMein और #Vedaa



इस बार स्वतंत्रता दिवस पर, बॉलीवुड से जॉन अब्राहम (John Abraham) की विजिलान्ते फिल्म वेदा (Veda) और श्रद्धा कपूर (ShraddhaKapoor) की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री २ (Stree २) के अतिरिक्त दक्षिण से तेलुगु फिल्म डबल इस्मार्ट (DoubleiSmart), तमिल फिल्म डेमोंटे कॉलोनी २ (DemonteColony२) और कन्नड़ फिल्म तंगलान (Thangalaan) भी हिंदी में डब हो कर प्रदर्शित हो रही है। 




दक्षिण की दो प्रदर्शित हो रही  हो रही फिल्मों के सन्दर्भ में बता दें कि कन्नड़ फिल्म तंगलान में कन्नड़ सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) शीर्षक भूमिका कर रहे है। पा रंजीत (PA Ranjith) फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म है।  चियान विक्रम हिंदी दर्शकों के परिचित अभिनेता है। वहीँ डबल इस्मार्ट में, नायक राम पोथीनेनी (Ram Pothineni) का हिंदी दर्शकों से प्रभावशाली परिचय करने के लिए निर्देशक पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) को साथ लिया है। हॉरर कॉमेडी फिल्म डेमोंटे कॉलोनी २ के नायक श्रीनिवासन (Srinivasan) है, जिन्हे हिंदी दर्शक बिलकुल नहीं पहचानता। 




दक्षिण की तीन भिन्न भाषाओं वाली फिल्मों के हिंदी संस्करण हिंदी पेटी में कितने दर्शक आकर्षित कर पाते है, इसमें बहस की आवश्यकता नहीं है. बहस इस पर होनी चाहिए कि हिंदी की किस फिल्म को दर्शक मिलेंगे भी या नहीं? मिलेंगे तो किस प्रकार से!




एक दृष्टि में देखा जाए तो सती २ की हॉरर कॉमेडी, खेल खेल में की कॉमेडी और वेदा का एक्शन थ्रिलर हिंदी दर्शकों में लोकप्रिय शैली है। इस दृष्टि से तीनों हिंदी फिल्मों को पर्याप्त दर्शक मिलने की संभावना है।





२०१८ में प्रदर्शित हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के निर्माता दिनेश विजन की सीक्वल फिल्म स्त्री २ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पुनः एक साथ है। जिओ स्टूडियोज की इस फिल्म का वितरण PVR Inox Pictures और Pen Marudhar कर रहे है। इनका वितरण का बड़ा क्षेत्र है। इनकी फिल्म को बड़ी संख्या में परदे मिलने स्वाभाविक है।





मदस्सर अज़ीज़ निर्देशित कॉमेडी फिल्म खेल खेल में में अक्षय कुमार का साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, प्रज्ञा जैसवाल,फरदीन खान और आदित्य सील जैसे सितारों को जुटाया गया है। किन्तु, बहुत कुछ भरोसा अक्षय कुमार पर ही किया जाएगा। यद्यपि उनकी विगत दिनों प्रदर्शित फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट गई थी।




स्त्री २ और खेल खेल में सभी वर्ग के दर्शको को पसंद आने वाले फिल्म है। किन्तु, जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा का दर्शक छोटे और मझोले शहरों का है।  जॉन अब्राहम की यहाँ के दर्शक सहायता कर सकते है।

तेलुगु की #Baby हिंदी में ?

 


तेलुगु फिल्म #Baby ने #FilmfareAwards की आठ श्रेणियों में नामांकन प्राप्त किये थे. इनमे से पांच श्रेणियों में फिल्म ने पुरस्कार जीत लिए. फिल्मफेयर में क्रिटिक्स चॉइस पुरस्कार जीतने वालों में श्रेष्ठ फिल्म के अतिरिक्त श्रेष्ठ अभिनेत्री #VaishnaviChaitanya श्रेष्ठ संगीत #VijayBulganin, श्रेष्ठ गीतकार #AnanthaSriram और श्रेष्ठ गायक #SreeramaChandra की श्रेणी के पुरस्कार है.





सई राजेश निर्देशित फिल्म बेबी के हिंदी रीमेक की चर्चा है. इस फिल्म का हिंदी रीमेक कौन बनेगा, कौन अभिनय करेगा, इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. पर तेलुगु फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व फिल्म के निर्माता ने इसके हिंदी और तमिल रीमेक बनाए जाने की घोषणा की थी.  उड़ान भरी जा रही है कि सारा अली खान फिल्म की मुख्य महिला चरित्र को करना चाहती है. बताया जा रहा है कि हिंदी रीमेक का निर्देशन सई राजेश ही करेंगे.




सई राजेश निर्देशित फिल्म बेबी की कहानी हैदराबाद की झुग्गी में रहने वाले वैष्णवी और आनंद के बचपन के प्रेम की कहानी है, जो कॉलेज की पढ़ाई करने गई वैष्णवी के नए शहरी माहौल में बिलकुल बदल जाने पर मोड़ लाती है.




इस कहानी में उस समय मोड़ आता है, जब लड़की अपने बचपन के प्यार से मिलती है. वह द्विविधा में है कि अपने बचपन के प्यार को अपनाए या अपनी नई जिंदगी में लौट जाए ? फिल्म में इन भूमिकाओं को अभिनेत्री वैष्णवी चैतन्य और आनंद देवाराकोंडा ने किया है. दूसरा पुरुष चरित्र विराज को विराज आश्विन ने किया था.




स्पष्ट रूप से भावनाओं के उतारचढ़ाव और टकराव के इस कथानक को बॉलीवुड के सक्षम अभिनेताओं और अभिनेत्री की आवश्यकता है. इस आवश्यकता को कौन पूरा कर पाता है? प्रतीक्षा कीजिये.

Friday 2 August 2024

##Prabhas की फिल्म #Kalki2898AD अब १०० रुपये मे !

 


अंततः, #Kalki2898AD के निर्माताओं ने, पांच सप्ताह पश्चात, भारतीय दर्शकों के प्रति अपना आभार जताया. पांच सप्ताह और वर्ल्डवाइड १०३० का ग्रॉस करने के बाद, निर्माता #VyjayanthiMovies  ने फिल्म कल्कि २८९८ एडी के प्रति प्यार बरसाने के लिए भारत के दर्शकों की सराहना करते हुए. फिल्म की टिकट दरें पूरे भारत में १०० रुपया कर दी है. प्रवेश दरों में यह कमी सिर्फ एक सप्ताह के लिए है, जो आज से प्रारंभ भी हो गया है.





निर्माताओं ने लिखा -

धन्यवाद एक छोटा सा शब्द है... यह सप्ताह आपके उत्साह के प्रति हमारी सराहना का प्रतीक है अब आप महा-ब्लॉकबस्टर #Kalki2898AD का आनंद मात्र 100/- रुपये में पूरे भारत के सिनेमाघरों में लें सकते है. यह 2 अगस्त से एक सप्ताह के लिए उपलब्ध!

#VijayDevarakonda की फिल्म #VD12 २८ मार्च २०२५ को

 



#SitharaEntertainments #FortuneFourCinemas और SrikaraStudios की  # VijayDeverakonda की फिल्म का शीर्षक अभी निश्चित नहीं हुआ है, किन्तु फिल्म के प्रदर्शन की तिथि अवश्य निश्चित हो गई है.




इस फिल्म के शीर्षक की घोषणा अगस्त में किये जाने के समाचार है. इस फिल्म में विजय की दो सुन्दर नायिकाएं #BhagyashriBorse और #RukminiVasanth होंगी.





सूत्र बताते हैं कि वीडी १२ की ५० प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. शीघ्र ही इस फिल्म की शेष शूटिंग पूरी हो जायेगी. इस फिल्म को तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित होगी.




बताया जा रहा है कि विजय देवेराकोंडा की यह पहली एक्शन फिल्म है. विजय के चरित्र के विषय में निर्माता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा-

भाग्य पुकार रहा है,

रक्तपात प्रतीक्षा कर रहा है,

एक नए राजा का उदय होगा।





फिल्म में अपने पात्र के विषय में विजय बताते हैं-

उसकी नियति उसकी प्रतीक्षा कर रही है।

गलतियाँ

रक्तपात

प्रश्न

पुनर्जन्म।

विजय की इस टिप्पणी से वीडी १२ में विजय के पत्र पर रहस्य गहरा हो जाता है.

Thursday 1 August 2024

पहली #Indianspy सीरीज #CitadelHoneyBunnyOnPrime


#AmazonPrimeVideo (@PrimeVideoIN) ने प्रशंसकों के शोरशराबे के मध्य #CitadelHoneyBunny के एक्शन से भरपूर टीज़र का अनावरण किया.




#VarunDhawan और #Samantha अभिनीत यह सीरीज ##PriyankaChopra और  #RichardMadden की हॉलीवुड स्पाई थ्रिलर सीरीज #Citadel की दुनिया से जन्मी #IndiaSpySeries है, जिसका निर्देशन @rajndk की जोड़ी कर रही है.




भव्य समारोह में, यह घोषणा की गई कि इस सीरीज का प्रीमियर नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. #TheRussoBrothers #NikhilMadhok #SitaMenon है. रूसो बंधू हॉलीवुड की सिटाडेल के कार्यकारी निर्माता भी थे.




क्या ७ नवम्बर को #CitadelHoneyBunnyOnPrime पर भारतीय दर्शक इस सीरीज को देखने में इतना अधिक व्यस्त हो जायेगा कि प्लेटफार्म ही चोक कर जायेगा ?


#AuronMeinKahanDumTha , वह तो बॉक्स ऑफिस पर #Ulajh गई !

 


औरों में कहाँ दम था, वह तो बॉक्स ऑफिस पर उलझ गई दो फ़िल्में !



जी हाँ, कल २ अगस्त २०२४ को कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत से १३ दिन पहले अजय देवगन और तब्बू की मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म औरों में कहाँ दम था प्रदर्शित होने जा रही है. कोई दूसरा समय होता तो अजय देवगन का डंका बज रहा होता बॉक्स ऑफिस पर कि दूसरी कोई फिल्म उन्हें चुनौती देने के लिए नहीं.




किन्तु, कल कुछ उल्टा हो रहा है. जान्हवी कपूर के नाजुक कन्धों पर टिकी थ्रिलर फिल्म उलझ, अजय की फिल्म से उलझ गई है.




दोनों में होड़ मची है. क्या आप समझे की क्या होड़ मची है ? जी हाँ, बॉक्स ऑफिस पर आगे निकलने की होड़ तो लगी हुई है कि कौन सबसे कम टिकट बुक करवा पाता है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस की छोटी खिड़की पर उलझ गई है.







अग्रिम बुकिंग पर दोनों ही फ़िल्में दर्शकों का इंतज़ार कर रही है. किन्तु, १४० करोड़ देश में इक्का दुक्का हजार दर्शक ही इन दिनों फिल्मों को देखने ,में रूचि दिखा रहे है. इन दोनों ही फिल्मों की कोई चर्चा तक नहीं है. यद्यपि थ्रिलर रोमांस हिंदी दर्शकों का प्रिय है.






इसका साफ अर्थ हुआ कि औरों में कहाँ दम था और उलझ, दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. यह पहली ऎसी फिल्में हो सकती है, जो बड़ी स्टार कास्ट के बाद भी सबसे कम अग्रिम टिकट बुक कराये जाने का कीर्तिमान स्थापित करेंगी.






क्या इन फिल्मो के निर्माताओं को निराश हों जाना चाहिये? नहीं, अभी वह धैर्य रखें. फिल्म को कैसा लिखा गया है और निर्देशकों ने इन्हें किस प्रकार की दृष्टि से प्रस्तुत किया है, इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा. इन दोनों फिल्मों के कलाकार इतने प्रतिभाशाली है कि इस पर प्रश्नचिन्ह नहीं लगाया जा सकता. बस देखने वाले बात होगी कि क्या दोनों ही फिल्मे पहले दिन क्या, पहले शो के दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती हैं, कि इन फिल्मों को प्रभावशाली दर्शक प्रशंसा मिले?