Friday 29 November 2013

गैंगस्टर, नेता और पुलिस की आड़ में दर्शकों को मूर्ख बनाने का तिग्मांशु धुलिया का नेक्सस

  Displaying Saif Ali Khan at Kakori Railway track.JPG


                   तड़ातड़  तड़ातड़ गोलियां चल रही हैं. लोग चीखते चिल्लाते इधर उधर भाग रहे हैं. पुलिस का नामोनिशान नहीं है. सैफ अली खान लखनऊ के सबसे फैशनेबुल बाज़ार हज़रतगंज से कारों के बीच दौड़ते हुए गुलशन ग्रोवर का पीछा कर रहे हैं और अंततः उन्हें कैसरबाग़ बारादरी हैं.
                   आम तौर पर निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की फिल्मों से किसी नयेपन की उम्मीद की जाती है. डाकू पान सिंह तोमर को हीरो बनाने वाले, साहब बीवी और गैंगस्टर तथा साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में महिला चरित्र को बोल्ड और बन्दूक पसंद  दिखाने वाले तिग्मांशु धुलिया की आज रिलीज़ फ़िल्म बुलेट राजा की कुछ ऎसी ही शुरुआत होती है और ऐसे ही ख़त्म भी होती है. फ़िल्म में सैफ अली खान का बोला डायलाग कि जब हम आते है तो गरमी बढ़ जाती है ठंडक का एहसास ख़त्म नहीं करता। तिग्मांशु धुलिया नेता, गैंगस्टर और पुलिस का कथित नेटवर्क पेश करने की कोशिश करने में बिलकुल असफल रहते है. वह एक गैंगस्टर की गैर मामूली कहानी को उतने ही ज़यादा मामूली ढंग से दर्शकों के सामने परोसते हैं. सैफ अली खान और जिम्मी शेरगिल लखनऊ में अपनी बेकारी दूर करने आते हैं और नेताओं के चक्कर में जेल  जाने को मज़बूर होते हैं. वहाँ उनकी मुलाक़ात एक क़ैदी से होती है, जो उन्हें एक नेता के लिए काम करने के लिए कहता है. प्रोफेशनल गुंडों से काम करवाने वाला वह नेता, क्यों  दो लौंडों को अपना काम सौंपता हैं, इसे धुलिया ही अच्छी तरह से बता सकते हैं. बहरहाल, इसके बाद पूरी फ़िल्म में अनियंत्रित गोलीबारी, भाग दौड़ और सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा का ठंडा रोमांस देखने को मिलाता है. यहाँ तक कि सेक्स बम माही गिल भी कोई गरमी पैदा नहीं कर पाती।
 Embedded image permalinkEmbedded image permalink
                            पूरी फ़िल्म अविश्वसनीय कारनामों से भरी हुई है. दो मामूली लड़कों का बरसती गोलियों के बीच बच निकलना, बिल्डिंग में काम कर रहे मज़दूरों का भागने के बजाय उनके लिए तालियां बजाना, बीच हज़रतगंज में गैंगवॉर  के बावज़ूद पुलिस का नज़र न आना, सोनाक्षी सिन्हा का चालू पीस न होने के बावज़ूद दो गुंडों के साथ एक कमरा शेयर करना, जैसे प्रसंग काफी नकली लगते हैं. राज बब्बर का लखनऊ के आईजी पुलिस से इटावा के इंस्पेक्टर का लखनऊ ट्रान्सफर करवाना जैसे प्रसंग धुलिया की समझदारी का नमूना हैं. ऎसी बहुत सी नासमझदारी वाली खामियां हैं, जिन्हे धुलिया को अवॉइड करना चाहिए था. 
 Displaying Mahie Gill in the song 'Dont Touch my Body' from Bullett Raja.JPG
                           फ़िल्म की कमज़ोर कड़ी खुद तिग्मांशु धुिलया है. वह सैफ अली खान के स्टारडम में फंस  हैं. उनका पूरा ध्यान सैफ के करैक्टर के बूते पर फ़िल्म को सफल बनाने की और लगा रहा. इस फेर में उन्होंने राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर, विद्युत् जम्वाल और चंकी पाण्डेय के चरित्र अधूरे लिखे। अब यह बात दीगर है कि बिलकुल निष्प्रभावी सैफ अली खान पर जिमी शेरगिल भरी पड़ते हैं. सोनाक्षी सिन्हा फ़िल्म की जान बन सकती थीं, लेकिन तिग्मांशु ने उन्हें बिलकुल बेजान भूमिका दी. वह किसी भी प्रकार से न तो फ़िल्म अभिनेत्री लगती हैं, न ही बंगालिन सुंदरी। जिमी शेरगिल ज़रूर प्रभावित करते हैं. रवि किशन का धंधा भोजपुरी फिल्मों में मंदा लगता है. अन्यथा, वह इस प्रकार का रोल नहीं चुनते। 



 Embedded image permalink
                          हिंसा से भरपूर इस फ़िल्म में संगीत रिलीफ दे सकता था. फ़िल्म की रिलीज़ से पहले यह कहा गया था कि साजिद वाजिद ने तिग्मांशु धुलिया के लिए डोंट टच माय बॉडी कई सालों से सुरक्षित राखी थी. समझ में नहीं आ रहा कि माही गिल पर फिल्मांकित इस गीत को कौन फ़िल्म मेकर पसंद करता। इतना बेकार गीत है यह. ऐसे में बाकी गीतों पर कुछ कहना बेकार है. फ़िल्म के संवाद तिग्मांशु धुलिया के साथ अमरेश मिश्रा ने ऐंवें ही लिखे हैं. आर एस विनोद ने अपना कैमरा जहाँ तिग्मांशु ने चाहा रख दिया है।  बाकी कुछ भी ख़ास नहीं।
                          कुछ बातें फ़िल्म के निर्देशक, नायक और नायिका से.
                          सोनाक्षी सिन्हा सावधान हो जाओ. ऐसे ही रोल करती रही तो बॉलीवुड से बाहर होने में देर नहीं लगेगी। लुटेरा जैसे रोल ढूंढो।
                         सैफ अली खान अब तुम्हे मालूम हो गया होगा कि एसआरके डॉन क्यों है!
                         तिग्मांशु धुलिया, गैंगस्टर मूवीज के उस्ताद रामगोपाल वर्मा ने गैंगस्टर फिल्मों से तौबा कर ली है। अब आप भी तौबा कर लो. पान सिंह तोमर जैसे कुछ करैक्टर देखो।
                          अब दर्शकों से. सैफ अली खान के प्रशंसक हो फ़िल्म देख अ पछतावा कम होगा। अन्यथा---!

Thursday 28 November 2013

सैफ 'राजा' की 'बुलेट' में कितनी गरमी है !

Embedded image permalink
तिग्मांशु धुलिया की फिल्म बुलेट राजा में अभिनेता सैफ अली खान के संवाद कुछ यों है- ''आग की गरमी भी हमारे सामने ठंडी लगेगी''. ''जब हम आते हैं तो गरमी बढ़ ही जाती है''. सैफ के परदे पर आने पर बुलेट राजा में कितनी गरमी आती है, इसका पता तो कल चलेगा, जब सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म बुलेट राजा रिलीज़ होगी. लेकिन, पटौदी के नवाब दिल्ली की सर्दी में गरमी ज़रूर बाधा आये हैं. बीते हुए कल चुनाव आयोग के बुलावे पर वोटर जागरण के लिए गए सैफ आप खो बैठे. उन्होंने प्रण  लिया कि वह अब कभी
दिल्ली नहीं आयेंगे.


 दिल्ली नहीं आएगा.
Embedded image permalink
सैफ ने पत्रकारों की मौजूदगी में पत्रकारों के लिए इतनी गर्मागर्म डायलागबाजी फिल्म के प्रमोशन के लिए की या वह देर से पत्रकार वार्ता में पहुँचने पर माफ़ी माँगने की पत्रकारों की सर्वाधिक उचित मांग पर अपना आपा खो बैठे, अब यह कोई भी साबित नहीं कर पायेगा. लेकिन, इसमे कोई शक नहीं की सैफ की बुलेट राजा में अजीबो गरीब संवादों की भरमार है. राजा  मिश्र एक छोटा मोटा हूँगा है. उसके आदमी धोखे से सोनाक्षी सिन्हा का अपहरण कर लेते हैं, जो कि फिल्म अभिनेत्री बनने के लिए कोलकाता से मुंबई जा रही हैं. सैफ अपने आदमियों की गलती जान कर सोनाक्षी को मुंबई छोड़ने जाते हैं. फिल्म का अंत होते होते सोनाक्षी सिन्हा फिल्म अभिनेत्री बन पाती हैं या वह सैफ के प्रेम प्रपंच में फंस कर श्रीमती राजा मिश्र बन जाती हैं ? इस सब का खुलासा कल होगा. लेकिन, फिल्म के अजीबो गरीब, 'अगर बौरा गए तो पहले मार मार के बदन को दर्द देंगे फिर मार
Embedded image permalink
देंगे' 'अगर इसने कोई भी गड़बड़ की तो इसे पहली गोली मैं मारूंगा' 'ब्राह्मण भूखा तो सुदामा समझा तो चाणक्य और रूठा तो रावण' 'इनके सामने गूंगे भी बोलना चालू कर देते हैं' 'हमारी हंसी भी हमारे दुश्मनों में खौफ भर देती है ' जैसे डायलाग चवन्नी छाप दर्शकों की  तालियाँ बटोर सकते हैं.  तिग्मांशु की फिल्म में तालियाँ बटोरू डायलाग ही नहीं. फिल्मे में सेक्स का मसाला भी है. फिल्म में माही गिल पर फिल्मांकित गीत में 'डोंट टच माय बॉडी' जैसे गीत में माही गिल के सेक्सी  मूवमेंट  हैं. आइटम टाइप दो तीन गीत हैं. फिल्म में इमरान हाशमी के हमशक्ल को इमरान हाशमी की भूमिका में रखा गया है. क्योंकि, फिल्म की सिचुएशन के अनुसार बुलेट राजा सैफअली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जो फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, एक फिल्म के सेट पर ले जाते हैं, जहाँ इमरान हाशमी शूटिंग कर रहे हैं.
ज़ाहिर है कि तिग्मांशु धुलिया ने सैफ अली खान की फिल्म में मनोरंजन के सारे मसाले भरे हैं. वैसे सैफअली खान यह दावा तो करते हैं कि उनकी फिल्म बुलेट राजा सलमान खान की फिल्म दबंग की तरह मनोरंजक नहीं है. एक छोटे मोटे गुंडे से नेता बनाए वाले राजा मिश्र के लिए सैफ अली खान तिग्मांशु की पहली पसंद थे. सैफ के किरदार के सम्बन्ध में तिग्मांशु धुलिया कहते हैं- सैफ अली खान बुलेट राजा में उत्तर प्रदेश के रंगीला की तरह नज़र आयेंगे. वह इस रोल में बिलकुल फिट हैं. इस फिल्म में जिमी शेरगिल, गुलशन ग्रोवर, चंकी पाण्डेय, विद्युत् जामवाल, माही गिल, आदि महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
यहाँ बताते चलें कि भारतीय दर्शक जब तक बुलेट राजा को देखेंगे, उससे पहले ही अमेरिकी दर्शक इस फिल्म को देख चुके होंगे. यह भी कि फिल्म में जो लखनऊ दिखाया जाएगा, वह वास्तव में नासिक होगा. इस फिल्म की ज्यादा शूटिंग  नासिक  में ही हुई है. फिल्म के सेट पर शूटिंग करते हुए अभिनेता रवि किशन चोटिल हो गए थे.
सैफ अली खान फिल्म में हमेशा क्रुद्ध से नज़र आते हैं. बात बात पर गोली चलाना उनका शगल है. पर वह रोमांटिक भी हैं, क्योंकि वह मिताली यानि सोनाक्षी सिन्हा से प्रेम करने लगते हैं. इस वह फिल्म में इन संवादों से व्यक्त भी करते हैं कि सिर्फ मिताली को  आता है राजा  के चहरे पर मुस्कान लाना. हालांकि, सोनाक्षी सैफ को हड़काती भी हैं- अगर गुस्सा नापने  मशीन होती तो हम दोनों का टेम्परेचर एक होता।
 

कृष ने उठाई कलम

Displaying Hrithik Roshan and Mohit Rathod of Flair Pens_002.jpg
वास्तव में बुराई से निपटने के लिए रितिक रोशन बतौर कृष हथियार के रूप में फ्लेयर कलम उठाकर लाखों बच्चों के दूत बनकर सामने आये हैं। उन्होंने बच्चों की शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम उन्मूलन के लिए जरूरत, इत्यादि बातों पर रौशनी डाली है। पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ अंश
Ø  इस देश में हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार होना चाहिए। उन्हें कलम पकड़ने और अध्ययन लेने का अधिकार है। मेरे पिताजी हमेशा से यही मानते हैं कि शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और मैं जो कुछ भी करूँ, मुझे सबसे पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इससे मुझे एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद मिली है और मैं भारत में प्रत्येक बच्चे को कलम उठाने के लिए  कहना  चाहता हूँ। यह वास्तविक अर्थों में सबसे ताकतवर हथियार है। यह आपको हर तरह से अपने पैरों पर खड़े होकर दुनिया की सारी परेशानियों से लडने को सिखाता है।
Ø  यह समय है  जब हम हर बच्चे को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो जाएँ। यह सरकार के हित में नहीं है बल्कि हमारे हित में है और यह महान सोच हमारे साथ शुरू होनी चाहिए।
Ø  मैं फ्लेयर -क्रिश 3 एसोसिएशन से बेहद खुश हूँ। पिताजी, मैं और फ्लेयर शिक्षा को एक प्रगतिशील राष्ट्र की कुंजी होने के एक ही मूल्यों में विश्वास करते हैं और मुझे लगता है हम इस फिल्म के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं।

बॉलीवुड खबर (२८ नवम्बर) वाया ट्विटर

१- इरोस इंटरनेशनल, सलमान खान की फिल्म जय हो को अगले साल २४ जनवरी को रिलीज़ करेगा. इरोस फिल्म की को-प्रोडूसर भी है.
२- विद्या बालन की स्पाई फिल्म बॉबी जासूस में अभिनेता अर्जन बाजवा विलेन की भूमिका में होंगे.
३- सोनाक्षी सिन्हा के साथ ओक्कादु की हिंदी रीमेक फिल्म में अर्जुन कपूर कबड्डी चैंपियन का रोल करेंगे.
४- सनी देओल को तलाश है अच्छी स्क्रिप्ट की, अपने बेटे की लौंचिंग के लिए.
५- कोफ्फी विथ करण के सेट पर पड़े couch पर ही सो गए सलमान खान.


Embedded image permalink
६- डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर और अभिनेता अर्जुन कपूर ने मूड दी रणवीर सिंह की मूछें.




Embedded image permalink
७- १९८२ की फिल्म शौक़ीन के रीमेक का निर्देशन तेरे बिन लादेन के अभिषेक शर्मा करेंगे.
८- इमोशनल थ्रिलर फिल्म ट्रैफिक का निर्माण फॉक्स स्टार इंडिया और एंडेमोल मिल कर करेंगे. यह एंडेमोल का बॉलीवुड में डेब्यू होगा.
९- ''मेरी फिल्म का नाम बड़े भैया नहीं है- सूरज बडजात्या .
१०- आदित्य रॉय कपूर और परिणीती चोपड़ा ने फिल्म दावत इ इश्क के लिए लखनऊ में होली मनायी.
११- दिव्या खोसला कुमार की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म यारियां अब १० जनवरी को रिलीज़ होगी.
१२- आज रिलीज़ हुई थी कल हो न हो.
१३- नहीं होगी ऋतिक रोशन की सर्जरी.


Embedded image permalink
१४- हैप्पी बर्थडे यमी गौतम और बप्पी लहरी.

क्या सलमान खान करण के कान में बयान करेंगे अपना प्यार, सम्बन्ध और शादी का सच !

Displaying DSC_9816.jpg
सलमान खान को बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल  बैचलर्स में शुमार किया जाता है।  उनका नाम हर उस अभिनेत्री के साथ जुड़ा, जिनके साथ सलमान खान ने फ़िल्में कीं. इसमे सबसे ज़यादा सीरियस रोमांस ऐश्वर्य राय से चला. इसके बाद भी सलमान खान के इश्क़ के किस्से उड़े, लेकिन वह नक़ली ज़यादा साबित हुए. शाहरुख़ खान से लेकर आमिर खान तक, सभी खान सलमान खान की शादी की खबर सुनाने को बेताब रहते हैं. लेकिन, सलमान हैं कि मानते नहीं।
  Displaying DSC_9867.jpg
बहरहाल, अब १ दिसंबर से करण जौहर का शो 'कॉफी विथ करण ' स्टार वर्ल्ड पर टेलीकास्ट होने जा रहा है तो यह उम्मीद किया जाना स्वाभाविक है कि सलमान खान इस शो में करण  जौहर के सामने कुछ बेबाक बयान करेंगे। इस शो को लेकर जो खबरें हैं उनसे साफ़ होता है कि पहला एपिसोड सलमान खान के साथ होगा।  बताते हैं कि कॉफी विथ करण  में सलमान खान ने करण  के साथ सब कुछ शेयर किया है, प्यार शादी और अकेले सोने का दर्द भी।  करण  जब सलमान खान से पूछेंगे कि क्या वह रिलेशनशिप में हैं, तो सलमान खान जवाब देंगे ''मैं रिलेशनशिप बनाना चाहता हूँ, लेकिन----! यह लेकिन क्या है इसे जानने के लिए कॉफी विथ करण  को देखना तो बनता ही  है. यह शो रात ९ बजे देखा जा सकता है.
Displaying DSC_9806 (2).JPG
 

Tuesday 26 November 2013

जनवरी में टोटल सियापा करेगी डेढ़ इश्किया !

          २५ नवम्बर को मुंबई की दो भिन्न लोकेशन पर दो फिल्मों के फर्स्ट लुक जारी किये गए. अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म डेढ़ इश्किया और ई निवास निर्देशित फिल्म टोटल सियापा रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्में हैं. डेढ़ इश्किया में थ्रिल भी है .इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ पर फिल्मों की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी.
Embedded image permalinkडेढ़ इश्किया के निर्माता रमन मारू और विशाल भारद्वाज हैं. यह फिल्म २०१० की हिट फिल्म इश्किया का सीक्वल इसके खालूजान और बब्बन के  दो चरित्रों के कारण है. यह दोनों चरित्र डेढ़ इश्किया में भी हैं. अलबत्ता, फिल्म की लोकेशन एक छोटे से कसबे से उठ कर लखनऊ हो गयी है. इश्किया की कृष्णा विद्या बालन की जगह शाही बेगम माधुरी दीक्षित ने ले ली है. हुमा कुरैशी का नया चरित्र प्रवेश पाया है. अब दर्शक खालूजान और शाही बेगम तथा बब्बन और मुनिरा के बीच कॉन रोमांस का चौकोण देखेंगे. क्या यह फिल्म इश्किया की तरह क्राइम कॉमेडी फिल्म है? पूछने पर  हम कुरैशी ने जवाब दिया, ''डेढ़ इश्किया, इश्किया से बिलकुल  अलग है. मैं कॉंफिडेंट हूँ कि दर्शक इस कॉमेडी थ्रिलर फिल्म को एन्जॉय करेंगे''. माधुरी दीक्षित और नसीरुद्दीन शाह के बीच रोमांस को लेकर माधुरी दीक्षित ने कहा, ''मैं नसीर से रोमांस करते समय झिझक महसूस कर रही थी. ''


टोटल सियापा के निर्माता नीरज पाण्डेय हैं, जिन्हें दर्शक अ  वेडनेसडे और स्पेशल २६ से पहचानते हैं.उन्होंने  टोटल  सियापा  की कमान  ई निवास को सौंपी है, जो शूल जैसी फिल्म के निर्देशक हैं. ई निवास शूल और दम जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. टोटल सियापा रोमांटिक कॉमेडी है. यह कहानी है एक पाकिस्तानी रॉकस्टार और लन्दन में रहने वाली पजाबी लड़की के बीच रोमांस की. दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन लड़की के दादा यह शर्त रख देते हैं कि पहले पाकिस्तान की जेल में बंद उनके संबंधी को छुडाया जाये. फिल्म में मुख्य भूमिका पाकिस्तान के रॉकस्टार अली ज़फर और यमी गौतम ने की है. इस लिहाज़ से अली ज़फर के लिए यह टेलर मेड रोल है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद बात करते हुए अली ज़फर ने कहा, ''इस फिल्म को भारत और पाकिस्तान के दर्शक ज़रूर पसंद करेंगे. मुझे उम्मीद है कि टोटल सियापा दोनों दोस्तों के बीच दोस्ती बढ़ाएगी''.
यह दोनों फिल्मे अगले साल जनवरी में रिलीज़ होंगी. जहाँ डेढ़ इश्किया १० जनवरी को रिलीज़ होगी, वहीँ टोटल सियापा ३१ जनवरी को रिलीज़ होगी.


Embedded image permalinkEmbedded image permalink

राजा की बुलेट राजकुमार की चंदा सोनाक्षी सिन्हा

 Displaying Sonakshi Sinha as a Bengali in Bullett Raja.jpg


सोनाक्षी सिन्हा २९ नवंबर २०१३ को, जब सैफ अली खान के  साथ फ़िल्म बुलेट राजा रिलीज़ होगी, वह बॉलीवुड में ३ साल २ महीना १९ दिन की हो चुकी  होंगी। इस समय तक वह ११ फिल्मों  की पायदान भी चढ़ चुकी होंगी। बुलेट राजा उनकी बतौर नायिका ९ वीं फ़िल्म होगी। उन्होंने दो फिल्मों  ओह माय गॉड  और बॉस में कैमिया किया है. नौ फिल्मों में, केवल दो फ़िल्में ही फ्लॉप हुई हैं. उनकी  बाकी सात फ़िल्में सुपर हिट  हुई हैं।   इन तमाम फिल्मों में सोनाक्षी सिन्हा का ग्लैमरस रूप ही नज़र आया है. इस बीच उन्होंने लुटेरा फ़िल्म में अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय भी दिया।  इसके बावज़ूद की उन्होंने अपने ग्लैमर को ज्यादा भुनाया है, वह हिंदी फ़िल्म दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई हैं. उनको देखते समय पुराने समय की शोख और गदराये हुस्न वाली नायिकाएं हैं, जिनकी आँखों से शराब बरसा करती थी. वह आधुनिक आशा पारेख, साधना और सायरा बानो को रिप्रेजेंट करती हैं.

 Embedded image permalinkDisplaying IMG_9361.jpg
तीन साल के कैरियर में सोनाक्षी सिन्हा ने लम्बी दूरी तय कर ली लगती है. वह सभी बड़े सितारों के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं. सलमान खान और अक्षय कुमार उनके पसंदीदा अभिनेता हैं. वह अजय देवगन के अलावा आज के युवा दिलों की धड़कन अभिनेता रणवीर सिंह के साथ भी फ़िल्म चुकी हैं. अब वह सैफ अली खान के साथ बुलेट राजा में आ रही  हैं. अगर फ़िल्म टली नहीं होती तो सोनाक्षी सिन्हा अपनी बुलेट राजा का मुक़ाबला आर राजकुमार से कर रही होती। आर राजकुमार में उनके नायक शाहिद कपूर हैं. शाहिद कपूर अच्छे डांसर
हैं।  सोनाक्षी को भी डांस से ख़ास लगाव है. प्रभुदेवा की फ़िल्म आर राजकुमार में वह शाहिद के साथ तेज़ बीत पर डांस करती नज़र आ रही हैं. बुलेट राजा जहाँ एक क्राइम एक्शन फ़िल्म है, वही आर राजकुमार एक कॉमेडी एक्शन फ़िल्म है. बुलेट राजा में सोनाक्षी सिन्हा फ़िल्म अभिनेत्री बनाने की इच्छुक बंगाली लड़की की भूमिका कर रही हैं. आर राजकुमार में वह एक तेज़ तर्रार देहाती लड़की के किरदार में  है. एक हफ्ते के अंतराल में रिलीज़ हो रही यह दोनों फिल्मे सोनाक्षी सिन्हा के कैरियर को मज़बूती देंगी। सोनाक्षी सिन्हा अगले साल थुपक्की के रीमेक में अक्षय कुमार और एक्शन जैक्सन में अजय देवगन के साथ हैं. थुपक्की का रीमेक ए आर 'गजिनी' मुरुगदॉस बना रहे हैं, जबकि एक्शन जैक्सन सोनाक्षी के पसंदीदा प्रभुदेवा की फ़िल्म है।